पुलिस फाइलें, पंचकूला – 29 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 मई 2021:

पंचकूला पुलिस नें  इनफिलटरो मीटर चोरी करनें वालें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना मन्सादेवी की टीम नें मीटर चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरिश कुमार पुत्र रामकुमार वासी भैसा टिब्बा पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्ती जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मन्सादेवी पंचकूला में शिकायतकर्ता डा0नियोनन्द  वासी गाँव गनियार जिला जिला महेन्द्रगढ जो कि ICAR-IISWC मनसादेवी काम्पलैक्स मे बतौर फार्मा मैनेजर पद पर तैनात है जो दिनाक 28 मई 2021 को जब वह अपनें कार्यालय में मौजूद था उसके स्टाफ के अशीष पुत्र पुत्ती लाल ने एक व्यक्ति को लोहे के पुराने इनफिलटरो मिटर अपने आटो मे लोडक करके बाहर निकलते देखा । जिस पर मैने उस आटो का पीछा किया और उस व्यक्ति को हमने गांव भैंसा टिब्बा मे PNB बैंक के पास जाकर पकड लिया । जिसके आटो मे 3 पुराने इनफिलटरो मिटर लोड थे । इसके अलावा आफिश से पहलें भी 7 पुराने इनफिलटरो मिटर चोरी किये जा चुके है जो पुलिस थाना मन्सादेवी पंचकूला में प्राप्त् शिकायत पर धारा 379, 411 IPC केतहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगमी तफतीश करते हुए उपरोक्त व्यकित जिसनें यह इन फिल्टर मीटर खरीदनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 मई 2021:

ठेका शराब के करीन्दे को पंचकूला पुलिस नें किया गिरफ्तार  ।

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन के दौरान अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो कल दिनाक 28 मई 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें ठेका शराब करीन्दे के द्वारा लाकडाऊन की उल्ळंघना करनें वालें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान रामपाल पुत्र हरि सिह वासी सीता माई करनाल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 व विरेन्द्र पुनिया लाकडाउन के आदेशो की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही के सम्बन्ध में दिनाक 24 मई 2021 को अपनी टीम के साथ सैक्टर 17 पंचकूला में डयुटी पर तैनात थें । जो तभी एक विडियो के माध्यम से पता चला कि सैक्टर 17 पंचकूला में ठेका शराब पर चोरी चुपके से अवैध तरीके सें लाकडाऊन के नियमों की उल्लंघना करके शराब बेची जा रही है तभी पुलिस नें सुचना पाकर मौका पर घटनास्थल का निरिक्षण करते हुए देखा कि करीन्दे के द्वारा शराब बेची जा रही है जो इन्सीडैण्ट कमाण्डर नें ठेका शराब के कर्मचारियो के द्वारा लाकडाऊन की उल्लंघना करनें पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 188,269,270 भा.द.स. वा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके किया गया । जो मामलें के दौरान आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 मई 2021:

नाकाबंन्दी करते हुए डिटैक्टव स्टाफ पंचकूला नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार । 

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन के दौरान अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो कल दिनाक 28 मई 2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम ने गस्त पड़ताल करते हुए अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नवरतन उर्फ गोल्डा पुत्र बृजेश वासी इन्दिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए लैबर चौक सैक्टर 16 पंचकूला में मौजूद थी । तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि नवरतन उर्फ गोल्डा पुत्र बृजेश वासी इन्दिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला में अवैध शराब बेचनें का कार्य करता है । तभी अचानक इन्दिरा कालौनी सैक्टर 17 की तरफ से एक नौजवान लडका दिखाई दिया जो लैबर चौकं की तरफ आ रहा था । जिसके हाथ में एक प्लास्टिक कट्टा भी था । जिसको पुलिस नें शक की बुनाह पर रोककर उस व्यकित से पुछताछ की गई । जिसने अपना नाम पता नवरतन उर्फ गोल्डा पुत्र बृजेश वासी इन्दिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला बताया  । जिसके हाथ मे पकडे प्लास्टिक कट्टे को चैक करने पर 34 पव्वे ( कुल 8 बोतल) शराब मार्का दमदार संतरा देशी शराब जिस पर फार सेल इन चण्डीगढ ओनली लिखा हुआ था । जो व्यकित इस बारें कोई परमिट या लाईसेंस पेश नही कर सका । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 61(1)(A)(4)-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 मई 2021:

पंचकूला पुलिस ने अवैध शराब के मामलें में 11 बोतलों सहित आरोपी को किया गिरफ्तार ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में लाकडाऊन के दौरान अवैध शराबी की तस्करी कनरें वालों पर कडी कार्यवाई  कि जा रही है जो कल दिनाक 28 मई को पुलिस थाना कालका की टीम नें अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र कृष्ण वासी परेड मौहल्ला कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 28 मई 2021 को पुलिस थाना कालका की टीम लाकडाऊन के सम्बन्ध में गस्त पडताल करते हुए मील चुंगी कालका के पास मौजूद थें । तभी पुलिस को सुचना प्राप्त हुई  कि एक व्यकित जो कि हिमाचल आई हस्पताल के पास कबाडी की दुकान के पास अवैध शराब बेच रहा है जो पुलिस नें सुचना पकाकर कबाडी के दुकान के अन्दर एक व्यकित हाजिर मिला जिसनें अपना नाम पता सुनिल कुमार पुत्र कृष्ण बताया जिसके पास खाकी रंग का कट्टा मिला । जिसको चैक करने पर उसमें 11 बोतल शराब मार्का चार्ली संतरा बरामद हुई । आरोपी के पास से अवैध शराब की बोतल बरामद करके आऱोपी के खिलाफ धारा 188,269,270भा0द0स0 एवं डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 तथा आबकारी अधिनियम 2020  के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 मई 2021:

ड्राईव थू्र वेक्सिनेशन आन व्हील के सम्बन्ध में डी.सी.पंचकूला एवं डी.सी.पी. पंचकूला नें ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम का जायजा लेते हुए जारी की ट्रैफिक एडवाईजारी की है

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा नागरिको के लिए कल दिनाक 30 मई दुसरा ड्राईव थू्र वेक्सिनेशन आन व्हील अभियान आन व्हील श्री मुकेश कुमार आहुजा के निर्देशानुसार सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा । जो इस सम्बन्ध में आज दिनाक 29 मई को ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम का जायजा लेते हुए डी.सी.पी. पंचकूला श्री मोहित हांडा नें कहा कि कल दिनाक 30 मई को ड्राईव वेक्सिनेशन आन व्हील पर ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलानें के लिए पंचकूला पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है ।। तथा इस सम्बन्ध में ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलानें के लिए इन्सपैक्टर ट्रैफिक सुखदेव सिह को निर्देश दिए गये कि ड्राईव थू्र वेक्सिनेशन आन व्हील के दौरान ट्रैफिक के सम्बन्ध में आम नागरिको को ट्रैफिक में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें ड्राईव थू्र वेक्सिनेशन के लिए टीम को तैनात कर दिया जायेगा ताकि इस दुसरे ड्राईव थू्र वेक्सिनेशन आन व्हीकल को सफल बनाया जा सकें ।

इस दौरान श्री उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, श्री सतीश कुमार (HPS), तथा सीएमओ डॉ. जसजीत कौर व अन्य अधिकारी मौजूद रहें ।  

ड्राईव थू्र वेक्सिनेशन के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम में प्रेवश स्टेडियम के पिछले गेट से होगी व बाहर जानें के लिए स्टेडियम के मैन गेट से वाहनों को बाहर जानें दिया जायेगा ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 मई 2021:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नकली सोनें की ज्वैलरी रखकर गोल्ड लोन लेनें के मामलें में महिला सहित दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नकली ज्वैलरी ऱखकर गोल्ड लेनें वालें मामलें में कल दिनाक 28 मई 2021 को महिला सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सीमा बन्सल पत्नि पुरुशोतम बन्सल तथा विशाल पुत्र पुरुषोतम वाली वासीयान गाँव सुखोमाजरी पिन्जौर के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ जैन बतौर मैनेजर फैडरल बैंक नें दिनांक 19 मई 2021 को पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि कालका ब्रांच से मनजीत कौर नामक महिला एक गोल्ड लोन लेने आई गोल्ड को देखने पर हमे कुछ शक हुआ तो हमने अपनी प्रोसेस के मुताबिक अपने पैनल वैल्यूअर साई ज्वैलर्स कालका को गोल्ड की चैकिंग के लिये बुलाया । जिसमे वैल्यूअर ने गोल्ड ज्वैलरी को नकली पाया । जिसमे एक चुडी और दो चैन थी । तथा ज्यादा शक होनें पर उसके द्वारा पहले से रखी गोल्ड ज्वैलरी भी चैक करवाई जो यह इसने यह गोल्ड दिनांक 17 मार्च 2021 को बैंक मे रखकर 1,58,000/- रूपये का लोन लिया था और उसकी चैकिग पर वह भी नकली पाया गया । जिसका वजन 53.3 ग्राम था । जिसमे दो चुडिया थी है । तथा  महिला से पूछताछ पर हमने पाया कि इसने यह सोना से बनी ज्वैलरी सीमा बंसल व उसका पति व उसका लडका विशाल बंसल का है और इन्होने ही हमसे कहकर हमारे नाम पर हमारे बैंक मे रखवाया है । ज्यादा सख्ताई से पूछने पर मंजीत कौर ने बतलाया कि इन तींनो ने और लोगो के नाम से भी नकली सोना से बनी ज्वैलरी बैंक मे रखवाई है । विशाल बंसल के नाम से इस ब्रांच कालका मे तींन गोल्ड लोन लिये है जो थाना कालका में में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 420, 468, 511, 120 B IPC के तहत मामला दर्ज किया गया ।

ब्लैक फंगस कोई नई बीमारी नहीं है: डा. खन्ना

ब्लैक फंगस कोई नई बीमारी नहीं है: डा. खन्ना
मुंह, नाक और आंखों को साफ रखकर काले फंगस से बच सकते हैं कोविड मरीज: डा. खन्ना
कोविड की नई लहर से हो सकता है ब्लैक फंगस का संक्रमण: डॉ. वरिंदा

पंचकूला, 29 मई :

ब्लैक फंगस (काली फफूंदी), नाक, आंख, नासिका, मस्तिष्क और फेफड़ों की एक अवसरवादी  इन्फेक्शन (संक्रमण) है जो की अकसर उन्ही मरीजों को अटैक करती है जिनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति धीमी पड़ चुकी होती है यां फिर मधुमेह, कैंसर या अन्य असाध्य रोगों के मरीज हों यां रोग प्रतिरोधक शक्ति को काम करने वाली दवाई ले रहे हों । यह जानकारी ईएनटी (कान, नाक और गले) विभाग, पारस अस्पताल पंचकूला के प्रमुख डॉ. संजय खन्ना ने एक प्रेस बयान में दी। डॉ. खन्ना अब तक कई ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज कर चुके हैं।
डा. खन्ना ने कहा कि जब कोविड के मरीज ब्लैक फंगस से संक्रमित हो जाते हैं तो यह अधिक खतरनाक साबित होता है क्योंकि यह रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करता है, जिससे थरोमबोसिस हो जाता हैं, जो हृदय, मस्तिष्क फेफड़ों के लिए खतरनाक है।
ईएनटी के असोशीएट कन्सल्टन्ट डॉ. वरिंदा नरूला ने कहा कि कोविड के मरीज अपने मुंह, नाक और आंखों को साफ रखकर ब्लैक फंगस के संक्रमण को रोक सकते हैं, क्योंकि इन अंगों के जरिए बीमारी का संक्रमण शरीर में प्रवेश करता है, उन्होंने कहा कि जिन मरीजों में ब्लैक फंगस का जल्दी पता चला था, वे पारस अस्पताल में सर्जरी के जरिए ठीक हो गए।
डॉ. संजय खन्ना ने कहा कि ब्लैक फंगस अक्सर उन मरीजों पर हमला करता है जिनका मधुमेह नियंत्रण से बाहर है और जो डॉक्टर की सलाह के बिना स्टेरॉयड ले रहे हैं। पारस अस्पताल के जीएम (ऑपरेशन) डॉ. अमरप्रीत सिंह ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चुनोती भरा है क्यूंकी अक्सर इन  मरीजों को कोई न कोई पुरानी बीमारी होती है ।

कोविड से संबंधित काले फंगस के लक्षण और संकेत

  • नाक से दुर्गंध आना
  • सांसों की बदबू
  • नाक, मुंह के अंदर या तालू का बदरंग
  • दर्द के साथ या बिना दर्द दांत कांपना
  • नाक में खून सहित मोटे रेशों का बनना
  • आंखों का लाल होना और पलकों का गिरना
  • दृष्टि में कमी
  • भारीपन या सिरदर्द
  • लगातार खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ

An Online National conference on COVID-19 associated Mucormycosis

Chandigarh May 29, 2021

The Department of Microbiology, Panjab University, Chandigarh organized a national online conference on “COVID-19 associated Mucormycosis (CAM)-Are We Doorstep Away From Next Pandemic: Facts and Myths” today to spread awareness amongst general public about the COVID-19 associated mucormycosis.  

The webinar was  coordinated by Mr. Khem Raj Thakur, Assistant Professor, Department of Microbiology, PU. Dr. Deepak K. Rahi, Chairman and the organizing secretary of the webinar gave a brief overview of the program and discussed how COVID-19 has become an unsolved puzzle which is getting more and more complex with the advent of mucormycosis. He emphasized that there are many myths and misconceptions about mucormycosis circulating among the general public which need to be addressed and clarified.

Prof. V.R. Sinha, Dean University Instructions gave a brief overview of the post-COVID complications, how they can be treated and emphasized that it is the role of the experts to spread awareness among people and put an end to various myths and misconceptions being spread.

The conference was divided into three technical sessions. In the first technical session, Chaired by Prof. Vijay Prabha, Department of Microbiology, PU a talk on “Mucor and Its Biology” was delivered by Dr. Nipun Silawat, Principal Scientist, M.P. Council of Science and Technology, Bhopal. Dr. Silawat highlighted that mucormycosis is not a new disease but it is a very rare fungal infection which for the first time has been declared as an epidemic. It existed even before the pandemic however the present conditions have favored the proliferation of this organism resulting in infection.  He also discussed the predisposing factors such as which are responsible for the outbreak of mucormycosis. He highlighted that Mucormycosis is more lethal than COVID-19 with a lethal rate of 30-50 % and that there is a need to inform people about the present situation. He urged the audience to not become one’s own doctor and to see a specialist immediately if any symptoms appear.

In the second technical session chaired by Prof. Praveen Rishi, Department of Microbiology a talk on “Epidemiology, Diagnosis and Management of Mucormycosis in light of COVID-19 Pandemic” was delivered by Dr. Shivaprakash M. Rudramurthy, Senior Professor, Department of Medical Microbiology, PGIMER. He explained the complications associated with COVID-19 and discussed the epidemiology of COVID associated mucormycosis. Dr. Shivaprakash highlighted that 95-98 percent of the present mucormycosis are caused by the Rhizophus sp. and mainly by Rhizophus arrhizus. He discussed that the sudden increase in the occurrence of CAM, could be possibly due to increased use of steroids, presence of comorbidities and immunosuppression.He discussed in detail about the treatment effective against the mucorales and the preventive measures which should be followed to limit the occurrence of this disease. He emphasized that control on diabetes and controlled use of steroids can to very extent prevent the increased incidences of the infection.

In the third technical sessions Chaired by Prof. Kusum Harjai, Department of Microbiology,  a talk on “Host-pathogen interplay in Mucormycosis” was delivered by Dr. Manpreet Dhaliwal, DHR Women Scientist, Advanced Pediatrics Center, PGIMER. She discussed how closely mucormycosis is related to diabetes in India and how invasive mucormycosis is a life-threatening, angioinvasive infection which can result into death unless prompt therapy is constituted. She also discussed the pathogenic strategy of Mucorales with special emphasis on fungal recognition by the host immune system and comment on the long-standing association of increased mucormycosis incidence in uncontrolled diabetics.

The three technical sessions were followed by concluding remarks by Dr. Deepak K. Rahi, Chairman and Organizing secretary who highlighted all the major points regarding mucormucosis from the delivered talks. The conference ended with a vote of thanks which was delivered by Dr. Seema Kumari, Assistant Professor, Department of Microbiology, Panjab University.

UIPS, Panjab University held an expert Talk series

Chandigarh May 29, 2021

Indian Pharmaceutical Association (IPA), Panjab Branch in association with University Institute of Pharmaceutical Sciences & DST funded Technology Enabling Centre (TEC) Panjab University, Chandigarh organized a webinar on “Pharmaceutical Production Excellence in Regulatory Scenario” by Mr. Sanjay Kumar Sinha, President-Formulations, IPCA Laboratories Ltd. under the aegis of UIPS Expert Talk Series,today.

 

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson,UIPS; Secretary, IPA Panjab Branch and President IIC-IPS extended a cordial welcome to the audience and introduced the distinguished speaker.

Professor O. P. Katare, President, IPA, Punjab Branch emphasized upon the need for quality production of drugs under high pressure global regulations. 

Professor V R Sinha, Dean of University Instruction,  Panjab University,  highlighted the  India’s  contribution by value (20 %)  to the global generics, with Indian products contributing to 40 % by volume of US drugs. He stressed upon the immense opportunity for India to take a leapfrog using the impetus provided by Covid-19 and to truly play the role of “pharmacy of the world”. 

Mr. Sanjay Kumar Sinha shared his expert knowledge and views on how process understanding and streamlining; risk based thinking; decision making and establishment of a continuous improvement culture can enhance production excellence. Further it encompasses the need to serve patients by providing safe and effective medicines without an interruption in supply. He emphasized upon the fact that digital transformation, focused equipment and process improvement is going to provide a huge boost to process excellence in pharmaceutical industry. At the end he sensitized that it is high time to revisit the role of Pharmacists in healthcare.  

Dr Vandana Patrawale, Professor ICT Mumbai; Professor Sanjay Jain, Head of the Department, Sagar University, M.P. and Dr Rajinder Harna Ex Assistant Drug Controller were among the distinguished guests, who steered the discussion to several relevant points of future scope of pharmacy professionals and environment control in pharma industry. 

Professor Bhupinder Singh Bhoop, Ex President, IPA, Punjab Branch  concluded the session by sharing his prudent thoughts. 

Over 100 participants attended the webinar. The session evoked excellent response among participants witnessed by an interactive Q/A session.

Police Files, Chandigarh – 29 May

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 29.05.2021

Two person arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 101, U/S 188 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Ranjit singh R/o # 675, Village-Burail, Chandigarh who was arrested while roaming without having pass/permit near Entry Gate, ISBT Sector-43, Chandigarh and thus violated the curfew orders on 27.05.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 102, U/S 188 IPC and 51(A) Disaster Management Act has been registered in PS-36, Chandigarh against Jagsher Chopal R/o # 401, Village-Kajehri, Sector-52, Chandigarh who was arrested while roaming without having pass/permit near K.K. Hotel-2, Village-Kajehri, Chandigarh and thus violated the curfew orders on 28.05.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.        

One arrested with illicit liquor

          A case FIR No. 61, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against driver of Honda city Car No. CH-04B4565 left his vehicle near Zirakpur Barrier, Raipur Khurd, Chandigarh and during search 20 boxes containing 240 bottles of Whisky marka UK was recovered from said vehicle on 28.05.2021. Later accused person namely Paryanshu R/o # 1579, Deep Comlex, Hallo Majra, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector 29, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s I-card, Voter card, ATM card,  cash Rs 2400/- and one mobile phone from her Activa Scooter No. CH-01AQ-7681 while parked near Police Hospital, Sector-26 Chandigarh on 04.05.2021. A case FIR No. 128, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Munish Sharma R/o # 18, H-Block, Shivalik Vihar, Nayagaon (PB) reported that unknown person stole away AC copper pipes & material from his office i.e. Plot No. 151, Phase-2, Ind. Area, Chandigarh between 22-05-2021 to 24-05-2021. A case FIR No. 73, U/S 380 IPC has been registered in PS- 31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant from govt. duty

          A case FIR No. 62, U/S 186, 353, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Balraj Chhikara R/o SDE, Building Branch, MC, Chandigarh against Surender Singh and Shiv Karan who threatened public servants of road wing, Manimajra and obstructed their duty near Nala, Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राशिफल, 27 मई

Aries

27 मई, 2021:  इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। आपके घर का कोई सदस्य आज आपसे प्यार से जुड़ी कोई समस्या शेयर कर सकता है। आपको उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

27 मई, 2021:   आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

27 मई, 2021:  आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा। ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है। इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

27 मई, 2021:   शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

27 मई, 2021:   दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

27 मई, 2021:  धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं। अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है। घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

27 मई, 2021:    ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। इस सप्ताहांत परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

27 मई, 2021:    बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। स्कूूल में आज आप किसी सीनियर के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए ठीक नहीं है। अपने गुस्से को काबू में रखें।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

27 मई, 2021:   ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें। वाहन चलाते हैं तो आज थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है किसी व्यक्ति की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

27 मई, 2021:  अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

27 मई, 2021:  अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं। आज आपका व्यक्तित्व लोगों को निराश कर सकता है इसलिए आपको अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव करने की जरुरत है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

27 मई, 2021:  आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग 29 मई 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः 06.34 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा सांय 06.04 तक हैं, 

योगः शुभ प्रातः 11.29 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.28, 

सूर्यास्तः 07.09 बजे।

नोटः चतुर्थी तिथि का क्षय है। आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।