आखिर सरकार ने वैक्सीनेशन सेंटरों पर गाइडलाइन लागू कराने की मांग मानी-निर्देश दिए
कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर प्रोटोकाॅल की पालना करनी होगीः जिला कलक्टर जाकिर हुसैन
कोविड 19 बचाव के वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़,पंक्तियों में सट कर खड़े होने से सोशल डिस्टेंस 2 गज की दूरी का पालन नहीं हो रहा था। इससे तो संक्रमण फैलने का ही खतरा था।
वैक्सीनेशन सेंटरों पर गाइडलाइन की पालना और सुझावों सहित कई पत्र मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा को मेल और वाट्सएप से भेजे गए। पत्रकारों को,अखबारों को और सोशल साइटों के विभिन्न समाचार ग्रुपों में भी डालता रहा ताकि जनता भी जागे।
आखिर जो मांग मैं करता रहा वह किसी तरह से अब लागू होगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ने अब निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन सेंटरों पर प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। शुरू में ही प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए था। श्री गंगानगर जिले में वैक्सीनेशन सेंटरो पर प्रोटोकॉल लागू करने की कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने 27 मई 2021 को निर्देश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जिला पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला परिषद, समस्त एसडीएम, समस्त बीडीओ, आयुक्त नगरपरिषद, सीएमएचओ, पीएमओ, आरसीएचओ तथा समस्त तहसीलदार एवं जिले की समस्त नगरपालिकाओं के अधीशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण के दौरान निर्धारित प्रोटोकाॅल की पालना सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार टीकाकरण केन्द्रों पर प्रोटोकाॅल की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये।
श्रीगंगानगर जिले में कोविड टीकाकरण के दौरान किसी कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर लाभार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण लाभार्थियों के द्वारा सामाजिक दूरी रखने, मास्क पहनने, अन्य प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालना करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। ०0०
**