आखिर सरकार ने वैक्सीनेशन सेंटरों पर गाइडलाइन लागू कराने की मांग मानी-निर्देश दिए

 करणीदानसिंह राजपूत

कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर प्रोटोकाॅल की पालना करनी होगीः जिला कलक्टर जाकिर हुसैन

कोविड 19 बचाव के वैक्सीनेशन सेंटरों पर  भीड़,पंक्तियों में सट कर खड़े होने से सोशल डिस्टेंस 2 गज की दूरी का पालन नहीं हो रहा था। इससे तो संक्रमण फैलने का ही खतरा था।

वैक्सीनेशन सेंटरों पर गाइडलाइन की पालना और सुझावों सहित कई  पत्र मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा को मेल और वाट्सएप से भेजे गए। पत्रकारों को,अखबारों को और सोशल साइटों के विभिन्न समाचार ग्रुपों में भी डालता रहा ताकि जनता भी जागे।

आखिर जो मांग मैं करता रहा वह किसी तरह से अब लागू होगी।  

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ने अब निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन सेंटरों पर प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। शुरू में ही  प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए था। श्री गंगानगर जिले में वैक्सीनेशन सेंटरो पर प्रोटोकॉल लागू करने की कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने 27 मई 2021 को निर्देश जारी किए हैं।

जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जिला पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला परिषद, समस्त एसडीएम, समस्त बीडीओ, आयुक्त नगरपरिषद, सीएमएचओ, पीएमओ, आरसीएचओ तथा समस्त तहसीलदार एवं जिले की समस्त नगरपालिकाओं के अधीशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण के दौरान निर्धारित प्रोटोकाॅल की पालना सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार टीकाकरण केन्द्रों पर प्रोटोकाॅल की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये।
श्रीगंगानगर जिले में कोविड टीकाकरण के दौरान किसी कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर लाभार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण लाभार्थियों के द्वारा सामाजिक दूरी रखने, मास्क पहनने, अन्य प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालना करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। ०0०
**

अब तक 1080 टैंकरों के साथ 272 आॅक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियों ने 15 राज्यों को सहायता पहुंचाई

 करणीदानसिंह राजपूत, 27 मई :

भारतीय रेलवे सभी बाधाओं को पार करते हुए तथा नए समाधान निकाल कर देश के विभिन्न राज्यों में तरल मेडिकल आॅक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाना जारी रखे हुए है। भारतीय रेलवे द्वारा अभी तक देश के विभिन्न राज्यों में 1080 से अधिक टैंकरों में 17,945 मीट्रिक टन तरल मेडिकल आॅक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाई गई है।

लगभग 272 आॅक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियों ने अब तक अपनी यात्राएं पूरी करली हैं और विभिन्न राज्यों को सहायता पहुंचाई है। सहायता पहुंचाने का काम कल देर तक जारी रहा और 969 एमटी तरल मेडिकल आॅक्सीजन के साथ 12 आॅक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियां पूर्वी राज्यों से खराब मौसम और चक्रवात का सामना करती हुई चलीं। इन 12 आॅक्सीजन एक्सप्रेस में तमिलनाडु के लिए 3 ट्रेनें, आंध्रप्रदेश के लिए 4 और दिल्ली क्षेत्र, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, असम और केरल के लिए 1-1 ट्रेन शामिल हैं। दक्षिणी राज्यों में तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना प्रत्येक में एलएमओ की डिलीवरी 1000 एमटी को पार गई। झारखंड ने पहली आॅक्सीजन एक्सप्रेस की अगवानी की और यह रेल से आॅक्सीजन प्राप्त करने वाला देश का 15वां राज्य बन गया।  

भारतीय रेलवे का यह प्रयास रहा है कि आॅक्सीजन का अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम संभव समय में अधिक से अधिक संभव आॅक्सीजन पहुंचाई जा सके। आॅक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा 15 राज्यों जिनमें उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, झारखंड और असम को आॅक्सीजन सहायता पहुंचाई गई है। रेलवे ने आॅक्सीजन सप्लाई स्थानों के साथ विभिन्न मार्गों की मैपिंग की है और राज्यों की बढ़ती हुई आवश्यकता के अनुसार अपने को तैयार कर रखा है। भारतीय रेलवे को एलएमओ लाने के लिए टैंकर राज्य प्रदान करते हैं। आॅक्सीजन एक्सप्रेस ने 32 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 एमटी तरल मेडिकल आॅक्सीजन डिलीवर करने के साथ अपना काम शुरू किया था।

पूरे देश से जटिल परिचालन मार्ग नियोजन परिदृश्य में भारतीय रेलवे ने पश्चिम में हापा, बड़ौदा, मुंद्रा, पूर्व में राउरकेला, दुर्गापुर, टाटानगर, अंगुल से आॅक्सीजन लेकर उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश तथा असम को आॅक्सीजन की डिलीवरी की है। आॅक्सीजन सहायता तेज गति से पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए रेलवे आॅक्सीजन एक्सप्रेस मालगाड़ी चलाने में नए और बेमिसाल मानक स्थापित कर रहा है। लंबी दूरी के अधिकतर मामलों में मालगाड़ी की औसत गति 55 किलोमीटर से अधिक रही है। उच्च प्रथमिकता के ग्रीन काॅरिडोर में आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मंडलों के परिचालन दल अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, ताकि तेज गति संभव समय में आॅक्सीजन पहुंचाई जा सके। विभिन्न सेक्शनों में कर्मियों के बदलाव के लिए तकनीकी ठहराव को घटाकर 1 मिनट कर दिया गया है। रेलमार्गों को खुला रखा गया है और उच्च सतर्कता बरती जा रही है ताकि आॅक्सीजन एक्सप्रेस समय पर पहुंच सकें। यह सभी काम इस तरह किया जा रहा है कि अन्य माल ढ़ुलाई परिचालन में कमी नहीं आए। नई आॅक्सीजन लेकर जाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है और आंकड़े हर समय बदलते रहते हैं। देर रात आॅक्सीजन से भरी और अधिक आॅक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियां यात्रा प्रारंभ करेंगी।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए करवाएं पंजीकरण

सतीश बंसल सिरसा, 27 मई।
हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत नए लाभार्थियों के लिए पुन: पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है। पंजीकरण के लिए लाभार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सैंटर पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला कोषाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि लाभार्थी पंजीकरण से पहले यह सुनिश्चित करें लें कि उनके बैंक खातों में से प्रधानमंत्री जीवन ज्याति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना की राशि 330 रुपये व 12 रुपये बैंक द्वारा कटौती की जा रही है या नहीं। अगर यह राशि नहीं कट रही है तो लाभार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। इसके अलावा लाभार्थी अपनी बैंक पासबुक को भी चैक कर लें। यदि किसी लाभार्थी के खाते से यह कटौती बैंक द्वारा नहीं की जा रही है तो वे तुरंत अपनी संबंधित बैंक शाखा से संपर्क करके बैंक को डेबिट फार्म भरकर दें। इस कटौती की भरपाई हरियाणा सरकार करेगी, इसलिए लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाएं।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन कारगर उपाय, नागरिक स्वच्छता बनाए रखने में करें सहयोग : जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल

– शहर के वार्डों, सार्वजनिक स्थलों, कंटेनमेंट जोन, बाजारों को लगातार किया जा रहा है सैनिटाइज

सतीश बंसल सिरसा, 27 मई :

जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद / नगर पालिका द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए शहर के रिहायशी इलाकों, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, चौक-चौराहों और कंटेनमेंट जोन में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में वीरवार को नगर परिषद सिरसा की टीमों द्वारा शहर में नागरिक अस्पताल, बस स्टैंड, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, वार्ड नंबर पांच, अग्रसेन कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, न्यू हाउसिंग बोर्ड, ज्वाला ऑक्सीजन प्लांट, पुलिस चौकी, बैरिगेट्स सहित बाजार एरिया आदि क्षेत्रों को सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में स्वच्छता का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है, इसलिए जिलावासी स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ शहर की स्वच्छता बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग करें। आमजन गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करे और नगर परिषद के डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों में डालें। अपने आसपास गंदगी न जमा होने दें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन की हिदायतों व बचाव नियमों की स्वेच्छा से पालना करें।
उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन एक अहम उपाय है, इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद द्वारा शहर में वार्ड अनुसार जहां गली मोहल्लों में सैनिटाइज किया जा रहा है वहीं कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता बनाए रखने व कोविड नियमों की पालना के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक योगदान से ही कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी लाई जा सकती है। हर नागरिक जिम्मेवारी से संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटे जा रहे हैं वकोलाइजर स्टीमर

सतीश बंसल सिरसा, 27 मई :

                    जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 25 जरूरतमंद लोगों को वकोलाइजर स्टीमर बांटे।
                जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि पैरा लीगल वालंटीयर द्वारा गांवों में भी जरूरतमंद लोगों को वकोलाइजर स्टीमर बांटे जाएंगे। श्रीमती अनुराधा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दवाइयों के साथ-साथ घरेलू नुस्खे भी बेहद उपयोगी है। सादा आहार, फल, दिन में दो-तीन बार गुनगुने पानी से गरारे करना और भाप लेने से भी हम अपना बचाव कर सकते हैं। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंदों को भाप लेने के लिए स्टीमर वितरित किए जा रहे हैं।
आमजन से आह्वïान किया कि संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। अपने हाथों को दिन में कई बार अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें। नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं, यह बहुत ही सुरक्षित व प्रभावी है। सावधानी व संयम बरतकर हम कोविड संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी नागरिक कोविड नियमों की पालना करें, मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें, साबुन से अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साफ करें या सैनिटाइज करें। नियमों की गंभीरता से पालना करके हम संक्रमण पर अंकुश लगा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तरह के बुखार, जुखाम, खांसी आदि को हल्के में न लें और तुरंत अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करके हम स्वयं की, अपनो की व दूसरों की सुरक्षा कर सकते हैं।

रेडक्रॉस सोसायटी ने जेजे कॉलोनी में मास्क व साबुन किए वितरित

सतीश बंसल सिरसा, 27 मई :

            उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सोसायटी द्वारा सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवकों के माध्यम से वीरवार को स्थानीय जेजे कॉलोनी सिरसा में मास्क व साबुन का वितरण किए।
            जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए संस्था के स्वयंसेवकों, जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता राजेंद्र कुमार तथा सहायक पवन राणा ने जेजे कालोनी सिरसा में मास्क व साबुन का वितरण किया और कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते हुए नियमित रुप से मास्क पहने। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहे और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। वहीं भीड़ वाले जगह पर जाने से जितना हो सके उतना बचे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अतिआवश्यक होने पर अगर बाहर जाना पड़े तो मास्क अवश्य लगाएं तथा मास्क सही ढंग से लगाएं। बुखार, सूखी खांसी, जुखाम, गला खराब होने की स्थिति में तुरंत अपनी टैस्टिंग करवाएं और उपचार लें। समय पर टेस्टिंग करवा कर व उपचार प्राप्त करके कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित, 283 ने लगवाई वैक्सीन

सतीश बंसल सिरसा, 27 मई
जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार कोरोना महामारी के मद्देनजर वीरवार को स्थानीय जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस वैक्सीनेशन कैंप में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में कुल 283 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अब तक तीन वैक्सीनेशन कैंप लगाये जा चुके हैं जिसमें 506 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कैंप में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो टीमों की ड्यूटी लगाई गई थी। वैक्सीनेशन कैंप में कोविड-19 नियमों व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कैंप में आए लोगों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण को लेकर वे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। नागरिक घर से बाहर जाते समय मास्क लगाए व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ-साथ अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइजर करें तथा अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

WHATSAPP-BASED CHATBOT LAUNCHED TO EASE THE PLIGHT IN THE UT

With this chatbot, Haqdarshak aims to ease information access about COVID-19 vaccines, relief schemes for individuals and MSMEs, health insurance, and settlement of claims.

Medhavi Sharma,27May, 2021:

Haqdarshak, a rural India-focused social tech enterprise, has launched a vernacular-focused WhatsApp-based chatbot in Hindi and English. With this chatbot, Haqdarshak aims to ease information access about COVID-19 vaccines, relief schemes for individuals and MSMEs, health insurance, and the settlement of claims.

In the last few years, India has seen a rise in smartphone usage among small business owners, migrants, daily wage earners, the urban poor and rural citizens. However, according to a 2017 World Bank study, only 40 percent of Indians are able to apply for the government services and goods they need. 

Moreover, access to information regarding the pandemic and its related schemes has seen multiple gaps as even those with access to sophisticated social media channels are still excluded.

With WhatsApp’s reach of 390 million in India alone, the Haqdarshak chatbot will serve as a first step to solve this information asymmetry.

Over the next six months, the chatbot will support new languages. To access the chatbot, one can either send a message to +91 93073 05995 

Further, users are also redirected to Haqdarshak’s multilingual support helpline for vaccine registrations and scheme applications. Currently, the helpline provides support in Marathi, Hindi, and Kannada.

According toFounder and CEO Aniket Doegar, the team is looking to reach out to one crore families in the next 12 months through the chatbot and helpline service. 

“Haqdarshak will be partnering with private organisations and government departments entrusted with the responsibility of the most vulnerable communities. Simply put, our product and tech team is focused on building ‘tech for good’ products,” he added.

Founded in 2016, Haqdarshak uses technology to ensure that citizens at the last mile get access to government and private welfare, schemes, and services. This is done through a mobile and web-SaaS platform for corporate partners, along with a training platform used by community women entrepreneurs.

Over the last five years, with a field presence in 22 Indian states, Haqdarshak has reached out to more than one million families and supported over 7,00,000 beneficiaries with welfare schemes, bringing in Rs 500 crore worth of benefits. Plus, the Haqdarshak tech platform has helped digitise 7,000 welfare schemes.

Only two months ago, the startup closed its Pre-Series A round at Rs 6.65 crore in March 2021. At the time,  Haqdarshak said it will use the funding to launch and expand ‘vaccination plus health insurance’ coverage-focused services at the last mile with a digital push, and also invest in plug-and-play tech tools.

अफसरो की निगरानी में नशीले पदार्थो को किया भट्टी के हवालें

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 27 मई 2021 :

                       पचंकूला पुलिस की ओर से पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, श्री मोहित हांडा भा.पु.से पुलिस उपायुक्त पचंकूला, श्री हामिद अख्तर भा.पु.से. पुलिस अधिक्षक अम्बाला, श्री राजकुमार ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला, की देखरेख में तथा समाज व ग्राम पचांयत के गणमान्य व्यकितियो की उपस्थिति में नष्ट किया गया । जो नशीले पदार्थो को नियमानुसार जाँच उपरान्त गाँव बागवाला पचंकूला की Ess kay Hygienic गांव बागवाला पचंकूला (फैक्टरी) की भट्ठी में डाल कर नष्ट किया गया । जो कुल 22 अभियोगो मे बरामद नशीला पदार्थ जिसमें 84 ग्राम 45 मिली ग्राम हिरोईन, 75 किलो 487 ग्राम गान्जा, 1  किलो 800 ग्राम चुरा पोस्त, 2 ग्राम चरस, 100 ग्राम अफीम को नष्ट किया गया । इस अवसह पर पचंकूला पुलिस कमिस्नरेट की से श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला सदेंश दिया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है और युवा पीढी को नशे से दुर रहकर समाज व देश निर्माण मे लगना होगा ।

लाकडाऊन की उल्लंघना करनें वालें शराब ठेके के करीन्दे को किया गिरफ्तार

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 27 मई 2021 :

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया जिला पंचकलूा में लगे लाकडाऊन के दौरान ठेका शराब के करीन्दो के द्वारा शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जो कल दिनाक 26 मई 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला के इन्चार्ज स0उप0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें ठेका शराब से करीन्दे को शराब बेचनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रामपाल पुत्र हरिसिह वासी सीतामाई करनाल के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक इन्सीडैण्ट कमाण्डर विरेन्द्र पुनिया तथा पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम  कोविड -19महामारी के सम्बन्ध में सैक्टर 9,10,11,12,12A,16,17,18 व गांव बुडनपुर, इन्दिरा कालोनी व राजीव कालोनी में  दिनांक 26.5.2021 ईलाका चैकिंग डयुटी पर था । जो इसी दौरान मुझे इन्सीडैण्ट कमाण्डर को एक विडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हूई । जिस प्राप्त विडियो में देखा कि ठेका शराब अग्रेजी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचंकुला के अन्दर से ठेके का करीदां शटर के छोटे सुराख में से ग्राहकों को शराब बेच रहा है । जैसा कि विडियों में दिखाई दे रहा है । जो चैकिग के लिए मौका घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुँचकर घटनास्थल का निरिक्षण किया तो जो इसी दौरान ठेका के उपर बना कमरे से एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा । जिसको साथी पुलिस वालों ने काबु करके नाम पता पुछा । जिसने अपना नाम रामपाल पुत्र हरि सिंह वासी गांव सीतामाई थाना निंसंग जिला करनाल बताया । जो लाकडाऊन के आदेशों के मुताबिक पचंकुला में ठेका शराब दिन 12.00 पी.एम. तक ही खुले रह सकते है । जो मैसर्ज बिजेन्द्र एण्ड कम्पनी ठेका शराब अग्रेंजी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचंकुला में ठेका के करिंदा रामपाल पुत्र हरि सिंह वासी गांव सीतामाई थाना निंसंग जिला करनाल व ठेका के मालिक मैसर्ज बिजेन्द्र एंड कम्पनी ने लोकडाउन के आदेशों की उल्लघनां की है । जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 188,269,270 IPC, 51B डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरप्तार करके कार्यवाई अमल में लाई गई ।