मिलखा सिंह कोरोना पोसिटिव, होम इसोलेशन के बाद ‘फोर्टिस’ में दाखिल

फ्लाइंग सिख पदमश्री मिल्खा सिंह ने बताया कि उन्हें हल्का बुखार था, जिसके बाद उन्होंने एतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। फिलहाल उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बता दें मिल्खा सिंह ऐसे खिलाडिय़ों में से एक हैं, जोकि सालों से देश-दुनिया के खिलाडिय़ों के लिए प्ररेणा स्त्रोत बने हुए हैं। वक्त के साथ मिल्खा सिंह शरीरिक तौर पर जरूर कमजोर हुए हैं, लेकिन उनके मजबूत इरादे और हौसले आज भी वैसे ही जैसे 60 के दशक में थे। मिल्खा सिंह आज भी मौजूद खेल व्यवस्था पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। उन्होंने बताया कि अब मैं कोरोना से भी जीतूंगा। मिल्खा सिंह ने 1958 के एशियाई खेलों में 200 व 400 मीटर में स्वर्ण पदक, 1958 के कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक, 1962 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। साल 1960 में जब मिल्खा ने पाकिस्तान प्रसिद्ध धावक अब्दुल बासित को पाकिस्तान में हराया तो जनरल अयूब खान ने उन्हें फ्लाइंग सिख का नाम दिया था। रोम ओलंपिक में मिल्खा सिंह चौथे स्थान पर रहे थे।

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़ – 24 मई :

‘मिल्खा सिंह की हालत स्थिर’

मिल्खा सिंह के बेटे और टॉप गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने बताया कि एहतियात के तौर पर उन्हें मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. 91 साल के मिल्खा सिंह को बीते बुधवार के दिन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि मिल्खा की हालत स्थिर है.

‘कुछ नहीं खा रहे थे मिल्खा’

जीव मिल्खा सिंह  ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, वह कमजोरी महसूस कर रहे थे और कल से कुछ नहीं खा रहे थे, इसलिए हमें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि उनके पैरामीटर ठीक दिख रहे हैं, लेकिन हमने सोचा कि उन्हें भर्ती करना ही सुरक्षित होगा क्योंकि अस्पताल में वह सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.’

‘दुबई से भारत आए जीव मिल्खा सिंह’

जीव अपने पिता के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को दुबई से चंडीगढ़ पहुंचे. मिल्खा सिंह ने रिपोर्ट आने के बाद बताया था कि दो घरेलू सहायकों के वायरस से संक्रमित होने के बाद उनके परिवार ने जांच कराई उन्होंने कहा था, ‘बुधवार को सिर्फ  मैं पॉजिटिव आया जिससे मैं हैरान हूं.’ मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर सहित परिवार के अन्य सदस्यों में कोई भी पॉजिटिव नहीं आया.

पंजाब सीएम ने की दुआ

पंजाब (Punjab) के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने ट्वीट किया, ‘फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं जिन्हें कोविड-19 के इलाज के लिए मोहाली में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जल्दी सेहतमंद हो जाइए सर.’

हनुमानगढ़- श्री गंगानगर रेल खंड में विद्युतीकरण कार्य जून महीने में शुरू होने की संभावना

 करणीदानसिंह राजपूत – श्रीगंगानगर, 24 मई 2021 :

इलाके में रेल विद्युतीकरण का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के प्रयास जारी हैं। जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस सम्बंध में इरकाॅन के संयुक महाप्रबंधक श्री गुरनाम सिंह से फोन पर बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि जून माह में किसी भी दिन हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर रेलखंड को विद्युतीकरण किये जाने का कार्य शुरू किया जा सकता हैं। कार्य शुरू करने की जो भी तिथि निर्धारित की जायेगी, उस दिन सांसद श्री निहालचंद पूजा अर्चना कर इस कार्य शुभारम्भ करेंगे। 

वर्ष 2023 तक इस रेलखंड पर कमिश्नर आॅफ रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण करवाकर इस पर इलेक्क्ट्रिक इंजन से ट्रेन भी संचालित करने का लक्ष्य हैं। गौरतलब है कि इस इलाके में विधुतीकरण का कार्य इरकाॅन (इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कम्पनी) की देखरेख में होगा। इरकाॅन के अधिकारियों की टीम जल्द ही पहुंचेगी। गौरतलब हैं कि इसके लिये आईआरएसईई (इंडियन रेलवे सर्विस आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) के अधिकारी श्री गुरनाम सिंह को इरकाॅन में संयुक्त महाप्रबंधक इलेक्क्ट्रिक के पद पर पदस्थापित किया गया हैं। श्री गुरनाम सिंह की टीम को हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-सरूपसर-सूरतगढ़, सरूपसर-अनूपगढ़, मदार-पुष्कर, डेगाना-रतनगढ़ व हिसार-सूरतपुरा रेलखंड को विद्युतीकरण करने का जिम्मा सौंपा गया हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किये जा रहे है। इस रेलवे पर विद्युतीकरण के कार्य को विगत वर्षों के बजट में प्राथमिकता प्रदान की गई है तथा सम्पूर्ण उत्तर पश्चिम रेलवे पर विद्युतीकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है। अब तक 2190 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2020-21 में 566 किलोमीटर रेलखण्ड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के महत्वपूर्ण रेलखण्ड रेवाडी-अजमेर वाया फुलेरा तथा रेवाडी-अजमेर वाया जयपुर रेलखण्डों पर इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर यात्राी रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही अजमेर से उदयपुर मार्ग का भी विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है तथा राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थल उदयपुर का जुडाव अजमेर, जयपुर तथा दिल्ली से इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन से सम्पर्क स्थापित हो गया है।

  उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2021-22 में 980 किलोमीटर ब्राॅडगेज लाइनों को विद्युतीकृत किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष रींगस-सीकर-चूरू, सीकर-लोहारू, चूरू-रतनगढ-लालगढ, सूरतगढ-लालगढ, मारवाड-लूनी-जोधपुर, ब्यावर-गुडिया, मदार-पुष्कर रेलमार्ग के विद्युतीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त फुलेरा-जोधपुर व हनुमानगढ-श्रीगंगानगर रेलमार्ग के विद्युतीकरण का कार्य प्रारम्भ कर वर्ष 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

 जयपुर-सवाई माधोपुर मार्ग पर, अजमेर पुलिया पर विद्युतीकरण से सम्बंधित विशेष कार्य पूर्ण हो जाने पर जयपुर से मुम्बई की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर किया जा सकेगा साथ ही ब्यावर से गुडिया मार्ग का विद्युतीकरण होने से दिल्ली से अहमदाबाद मार्ग वाया जयपुर, अजमेर भी पूर्णतया विद्युतीकृत हो जायेगा। 

पत्नी का आरोप: पति ने न केवल दहेज के लिए पत्नी का पीटा बल्किउसकी नग्न तस्वीरें तक वायरल कर दी

नरेश शर्मा भारद्वाज – 24 मई :

जालंधर में लव मैरिज के बाद पति ने न केवल दहेज के लिए पत्नी का पीटा बल्कि उसकी नग्न तस्वीरें तक वायरल कर दी। पत्नी को इसका पता चला तो उसने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी। जिसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने कपूरथला के रहने वाले आरोपी पति पर संगीन धाराओं के साथ IT एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।

बस्ती शेख इलाके की रहने वाली युवती ने बताया कि उसने कपूरथला के रहने वाले बिन्नी नाम के युवक के साथ लव मैरिज की थी। मैरिज के बाद उसके पति ने उसकी कुछ नग्न फोटो खींच ली। युवती के मुताबिक विवाह के बाद उसके पति ने दहेज के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसके साथ मारपीट की जाने लगी तो उसने अपने मां-बाप को इसके बारे में बताया।

इसके बाद उसके माता-पिता एसी, फ्रिज, बैड व घर के दूसरे सामान के साथ ससुराल वालों को गहने व पति को डेढ़ लाख का चैक भी दे गए। इसके बावजूद उसका लालची पति उसके साथ मारपीट करता रहा। परेशान होकर वह मायके आ गई। यहां आकर उसने पुलिस कमिश्नर को पति के खिलाफ शिकायत दे दी।

पुलिस कमिश्नर ने इसे जांच के लिए वुमेन सैल को भेज दिया। वहां पर दोनों पक्षों में इस बात पर राजीनामा हो गया कि पति बिन्नी उसे 3 लाख रुपए लौटाएगा। इसके बावजूद पति ने रुपए नहीं दिए।

दो दिन पहले उनकी वुमैन सैल में हाजिर होने की तारीख थी। उससे पहले ही पति कार में घर आ धमका। वह उसे पकड़कर पीटने लगा और धमकाने लगा कि वह कोई रुपया नहीं लौटाएगा। उसने कहा कि उसके पास युवती की नग्न तस्वीरें हैं, जिन्हें वो वायरल कर देगा और उनके पोस्टर लगा देगा। युवती के मुताबिक उसके पति ने वह नग्न तस्वीरें वायरल कर दी हैं।

श्रीगंगानगर जिला-80 गौशालाओं के लिए 3 माह की 14 करोड़ से अधिक राशि पारित

 करणीदानसिंह राजपूत – श्रीगंगानगर, 24 मई 2021:

जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में जिला गौपालन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में संचालित समस्त गौशालाओं में संधारित सभी गौवंश को टैग लगाया जाना अनिवार्य है। 

उन्होंने कहा कि गौशालाओं में टैग शुदा गौवंश का रिकाॅर्ड संधारण करने एवं जिला गौपालन समिति के निर्देशन में गठित प्रशासनिक अधिकारी, पशुपालन विभाग के अधिकारी, गौशााला के प्रतिनिधियों की समिति द्वारा भौतिक सत्यापन करवाये जाने पर गौसंरक्षण एवं संवर्द्धन निधि नियम 2016 के अनुसार पात्र गौशालाओं, नंदीशाला, कांजी हाउस को सहायता राशि वितरित की जाती है। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से गौशालाओं का दौरा करे तथा चिकित्सक पशुओं में लगने वाले रोग इत्यादि के टीकाकरण पर भी ध्यान दें। 

जिला कलक्टर ने बताया कि गौसंरक्षण एवं संवर्द्धन निधि नियम 2016 के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के द्वितीय चरण माह जनवरी, फरवरी, मार्च 2021 के लिये गौशालाओं, नंदीशालाओं में संधारित गौवंश के भरण-पोषण हेतु सहायता राशि वितरण के लिये प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में जिले में संचालित 80 गौशालाओं में संधारित 47000 के लगभग गौवंश के लिये 90 दिन की अवधि हेतु राशि 147790000 पारित की गई। 

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार मीणा, जिला कोषाधिकारी नरेश अग्रवाल, संयुक्त निदेशक कृषि श्री जी.आर.मटोरिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. असलम अली तथा डाॅ. नरेश गुप्ता उपस्थित थे।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 24 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें होण्डा सिटी कार को जलाकर ऱाख करनें वालें सलिप्त आरोपियो को किया काबू  

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कल दिनाक 23 मई 2021 प्रबंधक निरिक्षक महाबीर सिह व उसकी टीम नें कार में आग लगाकर कार को खत्म करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गय़े आरोपियो की पहचान मुकेश पुत्र नाथु राम वासी टिपरा कालका तथा विकाश पुत्र विनोद कुमार वासी खटीक मौहाल्ला कालका पंचकूला के रुप में हुई

जानकारी के मुताबिक दिनाक विशाल उर्फ पुरण चंद पुत्र श्री विनोद कुमार वासी हाऊसिग बोर्ड कालका नें पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 11 मई 2021 को जब वह सुबह 4 बजे के करीब उठकर देखा बाहर निकलकर देखा तो शिकायतकर्ता की कार में आग लगी हुई थी । जो आग लगने के कारण पुरी तरह से खत्म हो गई थी । शिकायतकर्ता नें बताया कि शिकायतकर्ता की कार में 2.50 लाख रुपये भी रखे हुए थें । जो कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिस बारें पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त करनें के उपरान्त प्राप्त शिकायत पर धारा 435/427 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की छानबीन व तफतीश करते हुए कल दिनाक 23 मई को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें गेट चोरी के मामलें में गिरफ्तार करके भेजा जेल :

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि पुलिस चौकी मौली पंचकूला की टीम नें लॉकडाउन के दौरान पोलट्री फार्म से लोहे के गेट चारी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र सुखबीर सिह वासी गाँव टब्बर रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 23 मई को शिकायतकर्त किशोली लाल वासी गढी मयचक श्याम पुर दहेदरारुन उतराखण्ड हाल लोगोवाल पोल्ट्री फारम गाँव मौली नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह लोगोवाल पोल्ट्री फार्म गाँव मौली में सेवादार के तौर पर काम करता हूँ । यह फर्म करीब एक साल से बन्द पडा है । फार्म मे शैडो के पिछले तरफ से लेबर के कमरे बने हुए है । दिनांक 23 मई को समय करीब 6:30-7 बजे शाम को शिकायतकर्ता व उसके साथी ओमपाल दोनो चक्कर लगाने के लिए फार्म के पिछली तरफ गये तो वहां पर दो लेबर के कमरो के लोहे के गेट गायब मिलें । जिस बारें पुलिस चौकी मौली में शिकायत प्राप्त हुई जिस शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला 454,380,188,269,270,34 भा0द0स0 व डिजास्ट मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश करते गेट चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । तथा गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी किया गया गेट बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें सी.एम प्लाईंग टीम के साथ शराब की फैक्टरी का किया भांडाफोड ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि कि लाकडाउन के दौरान शराब पर पुर्ण रुप से प्रतिबन्द लगाया हुआ है जो कल दिनाक 23.05.2021 को पुलिस चौकी बरवाला की टीम व सी.एम प्लाईंग की टीम नें भरैली रोड पर बनें मकान में रोड पर अवैध शराब बनाने वाली फैक्टरी को पर्दाफाश किया ।

कल दिनाक 23.05.2021 को पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि बरवाला रोड से भरेली रोड के पास बनें मकान में अवैध शराब का काम चल रहा है जो सुचना पाकर इन्चार्ज बरवाला स0उप0नि0 राजबीर सिह व सी.एम. प्लाईंग की टीम नें बताई सुचना के आधार पर रेड कि गई । बनें मकान का पता करके मकान मालिक को अपने भरेली रोङ बरवाला पर बने मकान पर आने बारे कहा जो थोङी देर बाद मकान मालिक दलजीत सिहं अपने बेटे लवप्रित को साथ लेकर भरली रोङ पर बने अपने मकान पर पहुचां । जो मकान मालिक दवारा मकान के बाहर लगे कुन्ङा को खोलकर अवाज लगाई लेकिन अन्दर से कोई व्यकित बाहर नही आया मकान की चार दिवारी के अन्दर एक टेम्पु (छोटा हाथी) खङा मिला जिस पर तिरपाल ङकी हुई थी तथा टेम्पु की बाङी मे पिछे की ओर दो ङ्रम प्लास्टिक बा रगं निले जिस मे कुछ तरल प्रदार्थ भरा हुआ था जो इसी समय निरीक्षक बाल कृष्ण आबकारी विभाग पचंकुला अपनी गाङी सरकारी सहित मौका पर आया जो निरीक्षक बाल कृष्ण दवारा टेम्पु मे रखे ङ्रम व तरल प्रदार्थ को सुधंकर व चैक कर बताया कि यह तरल प्रदार्थ E.N.A है जो अवैध शराब तैयार करने मे प्रयोग होता है । जो मकान मालिक को साथ लेकर मकान का दरवाजा खोल कर अन्दर जा कर देखा तो रसोई वाले कमरे के साथ कमरा मे एक मशीन लोहा देगचुन मिली जिस पर PAJENDR लिखा है जो शराब की बोतलो पर ढक्कन लगाने व सील करने के काम आती है व एक टन्की 300 LTR. बा रगं सफेद जिसमे टकीं के चारो ओर 4 टुटीया लगी हुई थी । व एक केनी बा रगं सफेद जिसमे करीब 35 लिटर सीरा प्रदार्थ व खाली ढक्कन करीब 550 पीस एक कट्टा मे मिले व नकली HOLOGRAM मार्का CL (Country liqers) के 51 पेज मिले व खाली बोतले मार्का 777 OAKVAT FOR SALE IN HARYANA CHANDIGARH (UT) ONLY WHISKY की (72*5) कुल 360 पीस खाली बोतले मार्का लगी हई मिली व खाली बोतले मार्का FIRST CHOICE मसालेदार FOR SALE IN HARYANA ONLY (10 बोतले खाली ) खाली बोतले मार्का OLDFOX FOR SALE IN PUNJAB ONLY की 22 बोतले व बोतलो पर लगाने वाला मार्का 777 OAKVAT 320 पीस व FIRST CHOICE की मार्का 10*4 40 पीस व OLDFOX खाली मार्का 72*3 216 पीस बरामद हुये व 2 नम्बर प्लेट टुटी हई टेम्पु बरामद किए गयें । तथा खाली बोतले करीब 1800 बिना मार्का के मौका से बरामद हई जो मकान मालिक ने पुछने पर बताया की यह मकान मेरे लङके लवप्रित ने अपने जानकार दीपी पुत्र सोना वासी गावं भरेली के कहने पर दीपी के जानकर सजंय शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी म0न0 2691 राधा विहार कलोनी नुमाईश कैम्प सहारनपुर उतर प्रदेश को 10.04.21 को किराये पर दिया था जो सजंय शर्मा के साथी मोहित शर्मा ठेकेदार ने अपनी लेबर को रखने के लिये हमारा मकान किराये पर लिया था जो उपरोक्त समान को देखकर निरीक्षक बालकृष्ण ने बताया की यह सारा समान अवैध शराब तैयार करने के लिये इकठा किया हुआ है जो कोविङ महामारी के दौरान उपरोक्त व्यकियो व उनके साथीयो दवारा मिलीभगत करके अवैध शराब की मशीन से अवैध शराब तैयार करने का उपरोक्त मेटरियल इकठा करके जाली मार्का तैयार करके व टेम्पु पर शराब बनाने का समान लाने व लिजाने के लिये प्रयोग करने व जाली नम्बर प्लेट टेम्पु से बरामद हई जो उरोक्त बरामदा माल से व सामान से अवैध शराब बनाने की फेक्ट्री सरकार की बिना अनुमति के चला कर उपरोक्त दवारा अपराध जैर धारा 61(1) 4-20 Exice Act, 188,269,270,51 B DM ACT , 420,467,468,471 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया जाकर मौका से निम्लिखित शराब बनानें वालें सामान बरामद किया गया ।

  1. तरल प्रदार्थ E.N.A 2 ड्रम
  2. ड्रम 150 लीटर
  3. ड्रम 100 लीटर       
  4. सीरा पदार्थ कैनी 35 लीटर
  5. 550 पीस खाली ढक्कन (बोतलों के )
  6. 4020 पीस होलोग्राम लेबर (मार्का CL County Linker).
  7. 360 पीस खाली बोतल (जिनमें शराब भरी जाती है ) मार्का 777 OAKVAT
  8.   10 खाली बोतल (जिनमें शराब भरी जाती है ) मार्का First Choice
  9. 22 खाली बोतल (जिनमें शराब भरी जाती है ) मार्का OLD Focus.
  10. मार्का 777 OAKVAT (320 पीस) ।
  11. मार्का First Choice (40 पीस) ।
  12. मार्का OLD Focus. (216 पीस) ।
  13.   एक टैम्पु (HR61-A) जिसमें दो ड्रम व एक मशीन (तथा दो टुटी हुई नम्बर प्लेट जो किसी अन्य गाडी की है)
  14.   एक मशीन ढक्कन सील करनें वालें मिली है ।
  15.   एक टंकी 300 लीटर की खाली बरामद की गई है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें सब्जी मण्डी में तोडफोड व हमला करनें वालें सलिप्त आरोपी को काबू करके भेजा जेल

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि प्रबंधक पुलिस थाना सैक्टर 20 निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम नें सेब मण्डी सैक्टर 20 पंचकूला में हमला करनें व तोडफोड करनें वालें कल दिनाक 23 मई को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रिजवान पुत्र स्व. सकुर अहमद वासी इण्डीस्ट्रीयिल एरिया राम दरबार फेस-2 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आरती एसोशियसन सेब मण्डी सैक्टर 20 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि 21.08.2021 की सुबह मण्डी मे 5 लोगो को जुआ खिलाने वालो को मैने मना किया था उसके बाद यह पांच लोग अपनी सफेद जैन कार से भाग गये उसी दिन शाम को करीब 6.30 बजे शाम को ये लोग 25-30 लडके लेकर हमारे दफ्तरो के शीशे तोडकर व ईंटो से हमला किया व राड चाकु लेकर सरेआम बोलते गये कि हम आज मण्डी के प्रधान को जान से मार देंगे तथा आडतीयों के दफ्तर के सारे शीशे तोड दिये पखें व फर्नीचर तोड दिया । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवानें पर प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 148/149/427/506 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच तफतीश करके हुए मामलें में पहलें 6 आरोपी गिरप्तार किये जा चुके है । तथा इस मामलें में आखिरी आरोपी को कल दिनाक 23.05.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें सरकारी डयुटी में बाधा पहुँचानें व कर्मचारियो के साथ मारपिटाई करनें वालें आरोपियो को भेजा जेल

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कल दिनाक 23 मई 2021 इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21स0उप0नि0 गुरमेज सिह व उसकी टीम नें लाकडाऊन के दौरान गाडी में बैठकर शराब पीकर पुलिस के साथ मारपीट व डयूटी में बाधा पहुँचानें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मोहित पुत्र भीम वासी ढकौली पंजाब, रितवीक राठौर पुत्र राम प्रशाद वासी मोना ग्रीन वी.आई.पी. रोड जीरकपुर पजाबं तथा अकुंश पुत्र रमेंश वासी गाँव टयौथा जिला कैथल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 23 मई को पी.सी.आर की टीम लाक़डाऊन के सम्बन्ध में गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 03 पंचकला स्टेडियम के पास मौजूद थे । स्टेडियम के पीछे एक इनोवा गाडी में सवार तीन व्यकित बैठकर शराब पी रहें थें । पी.सी.आर इन्चार्ज नें शराब पी रहे व्यक्तियो से पुछताछ की जिला पंचकूला में लगें लाकडाऊन में घुमनें का कारण पुछा तो कुछ जवाब नही दे सकें तभी उन व्यकियो नें गाडी से नीचे उतरकर पी.सी.आर को लात मारी और गाली गलोच करते हुये मारपीट करने लग गये और पी0सी0आर0 चालक के सिर मे डण्डे से वार किया जिससे पी0सी0आर0 चालक घायल हो गया । सुचना पाकर इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21 मौका पर पहुचकर उपरोक्त लडको को साथी मुलाजमान की ईमदाद से काबु किया गया । उपरोक्त आरोपियो के द्वारा पुलिस की डयुटी के दौरान बाधा पहुँचाकर व लडाई- झगडा लाकडाऊन के नियमों की पालना करने पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 186,333,353,188,269,270 भा0द0स0 व 51 बी0 डी0एम0 एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें पोल्ट्री फार्म की आड में चुरा पोस्त का धन्धा करनें वालें आरोपी को 1 क्विंटल चुरा पोस्त सहित आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के दिशा निर्दशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की सप्लाई करनें या अवैध तरीके सें धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत क्रांईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें दिनाक 23 मई को पोपी हस्क के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये  आरोपी की पहचान  मोहित उर्फ जोनी पुत्र जय सिह वासी बहबालपुर रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी से 1 क्विटंल चुरा पोस्त भी बरामद किया गया ।

जानकारी के मुताबिक कल दिंनाक 23 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज को किसी मुखबर नें सुचना दी कि मोहित उर्फ जोनी पोल्ट्री फार्म व अन्य साथी गाँव बहबलपुर में मुन्शी का काम करता है । जो मोहित उर्फ जोनी अपने साथी के साथ मिलकर डोडा कचरा पोस्त (नशीला पदार्थ) मध्यप्रदेश व राजस्थान से लाकर रायपुररानी, मौली व बरवाला के एरिया में बेचने का काम करते हैं । जो कुछ दिन पहले यह दोनों मध्यप्रदेश व राजस्थान से काफी मात्रा में डोडा कचरा पोस्त (नशीला पदार्थ) खरीद करके लेकर आये थे, जिन्होंने यह डोडा कचरा पोस्त बेचने के लिये गाँव बहबलपुर में बने राजेश पोल्ट्री फार्म लोहा पेटी में छुपाकर रखा हुआ है, जो क्राईम ब्रांच इन्सपैक्टर नें सूचना पाकर अपनी टीम को लेकर पोल्ट्री फार्म में टीम सहित पहुँचे जैसे ही पोल्ट्री फार्म के मेन गेट पर पहुँचा तो एक नौजवान लड़का जो मेन गेट के पास खड़ा था पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से पोल्ट्री फार्म के अन्दर जाने लगा , उस नौजवान लडके को गेट के पास ही काबु किया और नामपता पूछा जिसने पूछने पर अपना नामपता मोहित उर्फ जोनी पुत्र जय सिहँ वासी गाँव बहबल पुर जिला पंचकुला उम्र 30 साल बताया जिसनें कहा कि इस पोल्ट्री फार्म की भी देखरेख करता रहता हुँ शक की बुनाह पर मोहित उर्फ जोनी की तलाशी ली गई जो तालाशी के दौरान व्यकित के पास सें मोबाईल व कुछ पैस बरामद किये गये तभी मुस्मी मोहित उर्फ जोनी को हिदायत हुई कि साथ चलकर मेन गेट के बांई साईड में बने कमरा की तलाशी करवाये कमरे में रखी एक लोहा की पेटी को खोलकर पेटी के अन्दर से 5 कट्टे प्लास्टिक बारंग काले निकालकर पेश किये । जो पाँचों कट्टों को बारी-2 से खोलकर चैक करने पर प्रत्येक कट्टा के अन्दर से कचरा नुमा भुरे रंग का पदार्थ मिला जिसको सुंघने से वा अनुभव से डोडा कचरा पोस्त (नशीला पदार्थ) मालुम हुआ । जो प्रत्येक प्लास्टिक कट्टा का अलग-2 वजन किया गया, जो प्रत्येक कट्टे में डोडा कचरा पोस्त का वजन प्लास्टिक कट्टा सहित 20/20 किलोग्राम, कुल 100 किलोग्राम हुआ, जो व्यकित के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में 15-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को जिला अदालत पेश करके तीन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है

इन्पैक्टर अमन कुमार क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला नें बताया कि आरोपी मोहित उर्फ जोनी मध्यप्रदेश व राजस्थान से चुरा पोस्त लाकर पंचकूला क्षेत्र में लाकर सप्लाई करता था । उन्होंने बताया कि बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 15 लाख रुपये से अधिक है ।

रैडक्रॉस सोसायटी को लॉयंस क्लब सिरसा सेंट्रल ने भेंट किए 2 हजार मास्क

सतीश बंसल सिरसा:

लॉयंस क्लब सिरसा सेंट्रल द्वारा गर्वनर हरदीप सरकारिया के नेतृत्व में रैडक्रॉस सोसायटी को 2 हजार मास्क वितरित किए गए। इस सिलसिले में प्रधान उदयबीर ग्रेवाल, सचिव अनिल गाबा व कोषाध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि कोविड महामारी के दौर में जरूरी है कि हम स्वयं को सुरक्षित रखें। रैडक्रास सोसायटी के सदस्य इस महामारी के दौर में जान-जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी कर रहे है, ऐसे में लॉयंस क्लब ने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए सोसायटी को 2 हजार मास्क वितरित किए है। दि आढ़तियान एसोसिएशन अनाज मंडी के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी से डॉ. अश्वनी शर्मा की टीम को मास्क भेंट किए गए। इस पर डॉ. अश्वनी शर्मा ने क्लब के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया।

लॉयंस क्लब ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज

सतीश बंसल सिरसा:

लॉयंस क्लब सिरसा उमंग की ओर से जनता भवन में कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमें कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। क्लब प्रधान रवि अरोड़ा ने बताया कि लॉयंंस क्लब सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है और कोविड के इस दौर में कोविड की वैक्सीन लगानी अत्यंत जरूरी है। इसी कड़ी में कोविड का वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमें कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। इसी के साथ यह संकल्प लिया गया कि स्वयं भी शासन प्रशासन की हिदायतों की पालना करेंगे व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। 135 लोगों को पहली डोज व 65 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। डिस्ट्रिक गर्वनर हरदीप सरकारिया, पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर चंद्रशेखर, कैबिनेट सचिव संजय गांधी ने सभी सदस्यों व हेल्थ स्टॉफ सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित किया। नागरिक अस्पताल से डॉ. मरुदिल का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर राजन बजाज, हंस मेहता, अंकित अरोडा, मोहित मोंगा, विजय धींगड़ा, संदीप कुमार, नीरज मेहता, संदीप मेहता, सरबजीत भी मौजूद थे।

पुलिस कर्मियों में मास्क, सेनिटाइजर व जूस की बोतलें वितरित

सतीश बंसल सिरसा:

मिसेज इंडिया कंचन कटारिया ने बीती सांय पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में मास्क, सेनिटाइजर व जूस की बोतलें वितरित की। इस अभियान की शुरूआत शहर के परशुराम चैक से हुई, जहां वितरण के बाद सांगवान चैक, डबवाली रोड, बाबा भूमणशाह चैक, बस स्टेंड सहित अन्य क्षेत्रों में मास्क, सेनिटाइजर व जूस वितरित किया गया। कंचन कटारिया ने इस मौके पर संदेश दिया कि पुलिस के जवान इस कोविड के दौर में जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे है। ऐसे कोरोना यौद्धाओं का सम्मान अवश्य  करना चाहिए। इस मौके पर कंचन कटारिया ने कहा कि पुलिस के जवान जी-जान से ड्यूटी में जुटे है, इसलिए आज उनके सम्मान में यह मुहिम चलाई गई है। अब अन्य कोरोना यौद्धाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। लॉकडाउन में लोग घरों में रहे, इसके लिए ऑनलाइन शो भी चलाया जा रहा है। संदेश देना चाहूंगी कि कोविड के इस दौर में घरों पर रहें सुरक्षित रहें। बेवजह न निकले। वहीं कीर्तिनगर पुलिस चौकी में भी किट वितरित की गई। एएसआई सतीश कुमार व राजेश कुमार ने कंचन कटारिया के इस प्रयास की सराहना की। इस नेक कार्य में स्मृति सिन्हा का भी महत्त्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके लिए कंचन कटारिया ने उनका आभार व्यक्त किया है।

Chandigarh Police is fully committed to extend full cooperation and to remain on toe 24X7

Korel, Chandigarh – 24 May:

In wake of outbreak of COVID-19 and to counter any emergency situation in the City, the Chandigarh Police is fully committed to extend full cooperation and to remain on toe 24X7. 

          Today, City residents Mr S. Paul, Chairman & Managing Director, Paul Merchants Limited and Karan Gilhotra from Karan Gilhotra Foundation, handed over 10 Oxygen Concentrators to Sh. Kuldeep Chahal, IPS, SSP Chandigarh, in presence of Doctors and paramedic staff from the Police Hospital. “Chandigarh Police have performed their duties as frontline workers with utmost grit and devotion during the ongoing Pandemic, said S Paul and Karan Gilhotra”. This is a small contribution to ensure the Chandigarh Police and their family members are well taken care of should there be any emergency at any time. Mr Kuldeep Chahal SSP also thanked these philanthropists for their gesture and coming out in support of police forces.

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने पार्षद अक्षदीप चोधरी का किया आभार व्यक्त

  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा व पूर्व डिप्टी सीएम भाई चंद्रमोहन के मार्गदर्शन मैं कोविड-19 के चलते वार्ड न: 17 के पार्षद अक्षदीप चोधरी ने 20 बड़ी खाद्य पदार्थ की  किटे  दी पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी भी वहाँ मोजूद थे
  • पचंकुला कांग्रेस कोविड-19 केन्द्र पचकुलां मैं केन्द्र की संचालन प्रियंका हुड्डा जी कोविड केन्द्र को देख रहै है साथ मै सुषमा खन्ना जी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कर रहै है यह समान उनको सोपां यह सब खाद्य पदार्थ उन जरुरतमंद लोगों को दिया जाएगा जिनको इन की जरुरत है

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा वार्ड न: 17 के लोगों ने मुझे बताया के अकक्षदीप की कार्यप्रणाली से हम बेहद खुश है इसका  मिलनसार स्वभाव  ओर सेवा करने को जो जज़्बा है उसे देखते हुए मैं निश्चित रुप से कह सकता हुँ इसका  भविष्य उज्जवल है वार्ड ने 17 के लोगों की यह ख़ुशक़िस्मती है वहाँ पर अकक्षदीप का भाई रबदीप चोधरी भी वार्ड वासीओं की सेवा कर रहा है

उधर वार्ड न: 17 की सुषमा खन्ना ने कहा हमारे वार्ड के लोग अकक्षदीप से इतने  ख़ुश है वो कहते है यह हमारे लिये पार्षद नहीं यह हमारे परिवार का सदस्य है

उधर हेमन्त किगंर का क्या कहना है शायद अकशदीप को भी नही मालुम होगा मेरी कोठी इनके घर के बिलकुल पास थी मेरे इनके के परीवार से 25 साल पुराने पारिवारिक सम्बन्ध है
इनकी  लकड़ी की टाल पर मैं रोज़ शकर  के साथ रोटी खाता था ईनके पिता जगदीप चोधरी बहुत मिलनसार व लोगों की सेवा करते थे इनका  लड़का अक्षदीप भी अपने पिता के नक़्शे पर चलकर लोगों की सेवा कर रहा है