हर रोज खतरनाक रूप में फैलने वाले कोरोना को अणु परमाणु बम से किसी मिजाइल से मार नहीं सकते लेकिन मास्क लगाकर और 2 गज की दूरी रखकर खुद बच सकते हैं।
कोरोना अदृश्य है। घर से बाहर निकलते ही दरवाजे के आगे भी झपट सकता है। व्यक्ति की लापरवाही आत्महत्या करने के बराबर है।
यह आत्महत्या उसके अकेले के लिए नहीं बल्कि अन्य लोगों के लिए भी मारक है।
कोरोना को मारना आसान होता तो हमारे भारत देश से पहले बड़े विकसित देश अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस आस्ट्रेलिया जैसे उसे खत्म कर देते और नया पैदा भी नहीं होने देते। आज बड़े देश भी कोरोना से बचाव में लगे हुए हैं।
मैं जब लेखन में आया था। यह बात हो गई 55 साल पहले की। उस समय आंधी के लिए व्याख्या बनाई के आंधी किसी को देखती नहीं। राजा हो या साधारण आदमी हो। शहर में हो चाहे गांव में हो। राज महल में हो या झोपड़ी में हो। सबको धूल से भर देती है। आंधी मतलब अंधी जो सबको भर देती है। आंधी का तेज हवा चलना रेत का उड़ना पेड़ पौधों का तेज गति से हिलना पहचान में आ जाता था। आज भी आ जाता है। आंधी से बचने के लिए भी लोग कुछ न कुछ सुरक्षा उपाय अपनाते हैं। दिखाई देती हुई रेत मिट्टी उड़ाती आंधी के भी सामने जाकर कोई नहीं लड़ता क्योंकि आंखें ही नहीं खोल सकते।
अब कोरोना वायरस जो फैला है लगातार फैल रहा है रूप बदल रहा है वह तो दिखाई भी नहीं देता। आदमी को वह बाजार में मिलेगा।बस अड्डे पर मिलेगा। रेल पर मिलेगा।घर के आगे या सड़क पर मिलेगा। कोई पता नहीं। इस अदृश्य शत्रु जो दिखाई नहीं देता उससे कैसे लड़ा जाएगा? एक अदृश्य है उसके आगे कितने ही तलवार चलाएं तीर चलाए मार तो नहीं सकते। और सबसे बड़ी बात है कि यह अदृश्य शत्रु सुई की नोक से भी हजारों गुणा छोटा बताया गया है जो साधारण माइक्रोस्कोप से भी दिखाई नहीं देता। ऐसे शत्रु को मारना आसान नहीं। करोड़ों रुपए के हथियारों से जिसे मारा नहीं जा सकता। उससे ₹10- 20 में बचा जा सकता है। इस बचाव के लिए फेस मास्क मुंह और नाक पर लगाकर व्यक्ति से व्यक्ति की कम से कम 2 गज की दूरी,हाथों को बार-बार धोना ,जहां काम करते हैं चाहे वह कारखाना है चाहे सरकारी दफ्तर है चाहे दुकान आदि है उसे सैनिटाइजेशन करते रहना। शत्रु को मार नहीं सकते लेकिन उससे बच सकते हैं। इस बचाव के लिए सरकारों ने चाहे भारत सरकार हो चाहे विदेशी सरकारों ने सामाजिक संगठनों ने बहुत जानकारी दी है और लोगों को सावधान किया है।
साधारण उपायों का इस्तेमाल करें तो खुद और परिवार समाज राज्य देश को बचाया जा सकता है। सारी दुनिया बच सकती है।
लेकिन जहां समझदार लोग हैं। वहां लापरवाह लोगों की संख्या भी है। पिछले करीब 14- 15 महीनों से सचेत किया जा रहा है। अब कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो कोरोना के बारे में और मास्क के बारे में जानता नहीं हो। फिर भी आम जनता के बीच कुछ लोगों का भी लापरवाही से ” कुछ नहीं होगा”कहते हुए घर से बाहर निकलना,सड़कों पर बिना काम के घूमना,चल रहा है। आखिर इसे कौन रोकेगा। विनम्रता से कहते हुए सरकारों ने सामाजिक संगठनों ने चिकित्सा और पुलिस दलों ने अर्ध सरकारी संस्थानों ने बहुत कुछ किया है। अब इसके बाद कुछ सख्ती भी जरूरी है जैसे मलेरिया के लिए कुनैन जरूरी है और जबरदस्ती से खिलानी भी पड़ती है।
यह तो निश्चित है संसार से जानलेवा महामारी के रूप में जानी जाने वाली चेचक हमेशा के लिए खत्म हो गई। चेचक को खत्म करने के लिए भी एक टीके का आविष्कार हुआ था और वह हरेक के लगाया गया था। उसके बाद पोलियो संसार भर में फैला जिससे लड़ते-लड़ते आखिर उस पर भी विजय हासिल की गई। संसार में पोलियो मुक्त होने की घोषणा की गई।
अभी भी कुछ रोग हैं जिनके लिए संसार भर में युद्ध जैसा चल रहा है लेकिन कोरोना से युद्ध बिल्कुल अलग तरह का है।
कोरोना भी एक दिन निश्चित रूप से खत्म होगा। मानव की जीत होगी लेकिन इसके लिए युद्ध नहीं बचाव की जरूरत है।
आज यही स्थिति है और स्थिति के अनुसार ही काम करना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/2019-coronavirus-manhattan.jpg600964Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-04 15:53:512021-05-04 15:54:09कोरोना को अणु परमाणु बम से किसी मिजाइल से मार नहीं सकते लेकिन मास्क लगाकर …
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें घर से मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें घर से एक मोबाईल फोन चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र सुरेश कुमार वासी महादेव कालौनी रामपुर सियुडी पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार गर्ग पुत्र श्री कृष्ण चन्द गर्ग वासी सैक्टर-17 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 26.02.2020 को अपनें परिवार सहित घर पर सोया हुआ था । जो रात को 5.15 ए.एंम के आस पास अपनें घर की लोबी में देखा कि कुछ आवाज सुनाई दे रही थी । जो शिकायतकर्ता ने अपनें बेटे के मोबाईल से अपनें घर में लगे सिक्युरिटी कैमरा को देखा तो वह आरोपी घर की रसोई में घुसा हुआ है CCTV कैमरा के साथ छेडखानी कर रहा है । शिकायतकर्ता नें घर की सिक्योरटी के लिये एक कम्पनी को नीजी तौर पर रखा हुआ है । जो कम्पनी ग्लोबल सिक्योरटी वालो के फोन पर काल की तो वह कुछ समय के बाद आ गयें । जो आरोपी वहां से निकल कर भाग गया । तथा वह 25.02.2020 की रात को समय करीब 10.40 पी.एम पर एक अन्य व्यक्ति के साथ घर के बाहर कई चक्कर लगा कर गया और उसी रात को समय करीब 3.15 ए.एम. पर एक मोटर साईकल पर लाईट बन्द करके आया तथा शिकायतकर्ता नें घर का सामान चैक किया तो मेरे घर से एक मोबाईल फोन OPPO चोरी करके ले गया है। जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 भा0द0स0 थाना सैक्टर 14 पंचकुला में मामला दर्ज किया गया । तथा मामलें की आगमी जाँच पडताल क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 03.05.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 04 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन की उल्लघंना करनें वाले एक्टिवा सवार को अवैध शराब सहित किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सलीम उर्फ जगदीश पुत्र सिकन्दर सिह वाँसी बुढनपुर सैक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 03 मई 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम लाकडाउन के सम्बन्ध में डयुटी के लिये गाँव बुडनपुर की तरफ से गस्त पडताल करते हुए जा रहें थें तभी वहा एक एक्टिवा सवार पुलिस की गाडी को देखकर एक्टिवा को बीच रास्ते सें एक्टिवा को वापिस लें जानें लगा । तभी पुलिस की टीम नें एक्टिवा सवार को काबू किया गया । जो देखा कि एक्टिवा सवार नें अपनी एक्टिवा के पायदान में एक पेटी शराब मार्का रोयल चैंलेज,गोल्ड विस्की रखी हुई थी । जिसनें पुछताछ पर अपना नाम पता सलीम उर्फ जगदीश पुत्र स्व. सिकन्दर वासी गाँव बुडनपुर पंचकूला बतलाया । जिससे शराब बारे लाईसैन्स प्रमिट बारे पुछा गया । जो कोई लाईसैन्स व प्रमिट पेश ना कर सका । जो आरोप के पास इस लगे लाकडाऊन के दौरान एक्टिवा में एक पेटी (कुल 12 बोतल) शराब अग्रेजीं मार्का रोयल चैलेंज अवैध रुप से रखनें के मामलें में तथा जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लघना करनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 61-1(a)-4-2020 आबकारी अधिनियम, डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व भा0द0स0 की अन्य धाराओं के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । व आरोपी उपरोक्त को अवैध 12 बोतलों शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 04 मई 2021 :
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें ओलेक्श पर एक्टिवा बेचनें के नाम पर फर्जी आर्मी बनकर ठगी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें OLX पर Activa खरीदने से संबंधित हुए धोखे करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किये गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अजीत सिह पुत्र हरपाल सिह वासी गाँव मलब सदर जिला नूह के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शालू वासी बरवाला पंचकूला नें पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05.10.2020 को OLX पर एक एक्टिवा देख कर उस पर लिखे मोबाइल नम्बर पर बात करने उपरांत पता चला कि उसका मालिक Col. Parveen Kumar, Army Officer, Gurugram, जिसका मोबाइल नम्बर- 8864510321, है जोकि की पहले पंचकूला में कार्यरत थे उन्होनें कहा की यह 24000/-रु0 में बेच रहा हूँ और यह कुल 7000 कि0मी0 चली हुई है और इस एक्टिवा का नम्बर पंचकूला जिले से रजिस्ट्रड था । उसने बोला की वह एक्टिवा मेरे स्थाई पते पर दिनांक 06.10.2020 को सुबह 8:30 बजे तक आर्मी ट्रक के माध्यम से पहुंचा देगा । उसने कहा की आप इसका भुगतान मुझे मेरे दिनांक 08.10. 2020 को पंचकूला में आने उपरांत व एक्टिवा अपने नाम होने उपरांत कर देना । फिर सांय करीब 8 बजे उसका फोन आया कि आप मेरे Headquarter के खाते में परिवहन फीस जमा करवा दें । फिर दिनांक 06.10.2020 को सुबह के समय उसका दोबारा फोन आया कि आपकी एक्टिवा अर्मी ट्रक द्वारा अम्बाला पहुंच चुका है व कुछ अन्य Army Headquarter charges का भुगतान करने को बोला गया मेरे द्वारा मना करने पर उसने कहा की हम एक्टिवा को वापिस ले जाएगें । मेरे द्वारा उसके बताए खाता नम्बर 919568430705, IFSC Code- PYTM0123456 में दिनांक 5.10.2020 व दिनांक 06.10.2020 को कुल 85,385/-रु0 का भुगतान किया गया । मेरे द्वारा बार बार फोन करने उपरांत फोन बंद आ रहा हैं।जिस बारे पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त व्यक्तितो के द्वारा फर्जी आर्मी मैन बनकर एक्टिवा बेचने के नाम पर धोखाधडी के मामलें में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 420,467,468,471,120-बी भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगमी जाँच तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 03.05.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत चार दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 04 मई 2021 :
पुलिस उपायुक्त पचंकूला द्वारा कोविड-19 से ग्रसित नागरिकों हेतु आपातकालिन यातायात सेवा के लिए 10 इनोवा कारें प्रयोग करनें के लिए सिविल सर्जन, पंचकूला को दी गई ।
कोरोना महामारी के चलतें आम जन की सुविधा के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव भा0पु0से0 नें (COV-HOTS) Covid-19 Hospital Transport Service प्रदान करनें के निर्देश तमाम पुलिस कमीश्नरज व पुलिस अधिक्षको को दियें है । ऐसे हालातो में जब किसी को एम्बुलैन्स नही मिल रही है तथा बीमार को घर से हस्पताल व नर्सिंग होम तक जानें के लिए भी कोई साधन उपलब्ध नही है तो पुलिस प्रशासन सहयोग करेगा । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) द्वारा दस नई गाडी इनोवा कारें प्रयोग करनें हेतु सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला के हवालें की गई । कोई भी व्यकित कोविड-19 के मामलें में 108 नम्बर डायल कर सकता है तथा सिविल सर्जन पचंकूला या उसका प्रतिनिधि डॉक्टर उस व्यकित तक COV-HOTS सेवा पहुँचाऐगा, तमाम पुलिस कर्मी कोरोना महामारी में फ्रंट लाईन में रहकर दिन रात कार्य कर रहे है । तथा मैडिकल स्टाफ व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है ।
–इनोवा कारों पर तैनात कर्मी पहनेंगें पी.पी.ई. किट :- इन इनोवा कारों पर तैनात कर्मी पी.पी.ई. किट पहनकर रखेंगें । जिससें वह खुद भी संक्रमण से बच सकें । इसके साथ ही कारों को समय समय पर सैनिटाईज किया जाएगा । इसके लिए भी पुलिस की ओर से व्यव्स्था की गई है । कारों पर तैनात पुलिस कर्मियो को सभी जरुरी सामान जैसें पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क तथा सैनेटाईजर उपलब्ध कराया गया है ।
-हैल्पलाईन नंबर जारी :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें कहा कि कोई भी पीडित व्यकित या मरीज घर से अस्पताल में या वापसी हेतु COV-HOTS की सेवा के लिए कोविड-19 कन्ट्रोल रुम के लैण्डलाईन न. 0172-2590000 पर काल करके तथा नम्बर 108 डायल करके यह प्राप्त कर सकता है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-04 15:11:402021-05-04 15:21:41Police Files, Panchkula – 04 May
Nine persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh
Nine different cases U/S 188 IPC has been registered in different Police Stations i.e. PS-26=03, PS-IT-Park=01, PS-Manimajra=03, PS-Mouli jagran=01 and PS-36=01, Chandigarh against 09 persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 03.05.2021. Later, they were bailed out.
MV Theft
Bhagwati Prasad R/o # 3390/2, Sector-40D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01-BG-1311 from infront of parking his house on the night intervening 2/3.05.2021. A case FIR No. 114, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Avtar Singh R/o # 2086, Pipli wala town, Manimajra Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Black Pulsar Motor Cycle No. CH01-BG-1311 from parked near his house on the night intervening 27/28.04.2021. A case FIR No. 73, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Anirudh Windlas R/o 69, Mall Road, Ambala Cantt (HR) reported that unknown person who stole away one gold kada from his SCO No. 828, NAC, MM Chandigarh on 07-04-2021. A case FIR No. 69, U/S 380, 34 IPC has been registered in PS- Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Missing /Abduction
A Lady resident of Hallo Majra, Chandigarh reported that his son aged about 16 years has been missing from his house since 2.05.2021. A case FIR No. 56, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
A person resident of Mouli jagran, Chandigarh reported that his daughter aged about 17 years has been missing from his residence since 02.05.2021. A case FIR No. 44, U/S 363 IPC has been registered in PS-Mouli jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Action against Gambling
Chandigarh Police arrested Joginder lal(age 55 years) R/o #259, Dashmesh colony Zirakpur Distt. Mohali (PB), Manoj kumar (age 55 years) R/o #32 Ram vihar, Baltana, Distt mohali (PB) and Prem chand (age 60 years) R/o #46-A, victoria street-2, Dhakoli Zirakpur Distt.mohali (PB) while they were gambling on public place near Dispensary, Maulijagran, Chandigarh on 03.05.2021. Total cash Rs. 4550/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 45, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-04 13:51:232021-05-04 13:51:25Police Files, Chandigarh – 04 May
04 मई, 2021: आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 मई, 2021: आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 मई, 2021: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आप पाएंगे कि आज लंबे वक़्त से अटके कई सारे छोटे-छोटे, लेकिन अहम काम आप निबटाने में क़ामयाब हो रहे हैं। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 मई, 2021: घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 मई, 2021: दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 मई, 2021: आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 मई, 2021: ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 मई, 2021: अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
04 मई, 2021: धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 मई, 2021: भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 मई, 2021: आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 मई, 2021: इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/773907-rashifal-8644.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-04 02:55:212021-05-04 02:56:48राशिफल, 04 मई
आज 4 मई को हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार है. ये दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना जाता है. इस दिन सुबह उठकर आप भगवान हनुमान के दर्शन करें. उनका पूजन करें.
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः वैशाख,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः अष्टमी दोपहर 01.11 तक है,
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः श्रावण प्रातः 08.26 तक हैं,
योगः शुक्ल रात्रि 08.21 तक,
करणः कौलव,
सूर्य राशिः मेष,
चंद्र राशिः मकर,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.42,
सूर्यास्तः 06.54 बजे।
नोटः आज रात्रिः 8.44 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाॅच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/aaj_ka_panchang-1200_0-sixteen_nine.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-04 02:24:392021-05-04 02:25:29पंचांग 04 मई 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.