Police Files, Panchkula – 04 May

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 04 मई 2021 :

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें घर से मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें घर से एक मोबाईल फोन चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र सुरेश कुमार वासी महादेव कालौनी रामपुर सियुडी पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार गर्ग पुत्र श्री कृष्ण चन्द गर्ग वासी सैक्टर-17 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 26.02.2020 को अपनें परिवार सहित घर पर सोया हुआ था । जो रात को 5.15 ए.एंम के आस पास अपनें घर की लोबी में देखा कि कुछ आवाज सुनाई दे रही थी । जो शिकायतकर्ता ने अपनें बेटे के मोबाईल से अपनें घर में लगे सिक्युरिटी कैमरा को देखा तो वह आरोपी घर की रसोई में घुसा हुआ है CCTV कैमरा के साथ छेडखानी कर रहा है । शिकायतकर्ता नें घर की सिक्योरटी के लिये एक कम्पनी को नीजी तौर पर रखा हुआ है । जो कम्पनी ग्लोबल सिक्योरटी वालो के फोन पर काल की तो वह कुछ समय के बाद आ गयें । जो आरोपी वहां से निकल कर भाग गया । तथा वह 25.02.2020 की रात को समय करीब 10.40 पी.एम पर एक अन्य व्यक्ति के साथ घर के बाहर कई चक्कर लगा कर गया और उसी रात को समय करीब 3.15 ए.एम. पर एक मोटर साईकल पर लाईट बन्द करके आया तथा शिकायतकर्ता नें घर का सामान चैक किया तो मेरे घर से एक मोबाईल फोन OPPO चोरी करके ले गया है। जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 भा0द0स0 थाना सैक्टर 14 पंचकुला में मामला दर्ज किया गया । तथा मामलें की आगमी जाँच पडताल क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 03.05.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 04 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन की उल्लघंना करनें वाले एक्टिवा सवार को अवैध शराब सहित किया काबू

                                          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सलीम उर्फ जगदीश पुत्र सिकन्दर सिह वाँसी बुढनपुर सैक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 03 मई 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम लाकडाउन के सम्बन्ध में डयुटी के लिये गाँव बुडनपुर की तरफ से गस्त पडताल करते हुए जा रहें थें तभी वहा एक एक्टिवा सवार पुलिस की गाडी को देखकर एक्टिवा को बीच रास्ते सें एक्टिवा को वापिस लें जानें लगा । तभी पुलिस की टीम नें एक्टिवा सवार को काबू किया गया । जो देखा कि एक्टिवा सवार नें अपनी एक्टिवा के पायदान में एक पेटी शराब मार्का रोयल चैंलेज,गोल्ड विस्की रखी हुई थी । जिसनें पुछताछ पर अपना नाम पता सलीम उर्फ जगदीश पुत्र स्व. सिकन्दर वासी गाँव बुडनपुर पंचकूला बतलाया । जिससे शराब बारे लाईसैन्स प्रमिट बारे पुछा गया । जो कोई लाईसैन्स व प्रमिट पेश ना कर सका । जो आरोप के पास इस लगे लाकडाऊन के दौरान एक्टिवा में एक पेटी (कुल 12 बोतल) शराब अग्रेजीं मार्का रोयल चैलेंज अवैध रुप से रखनें के मामलें में तथा जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लघना करनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 61-1(a)-4-2020 आबकारी अधिनियम, डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व भा0द0स0 की अन्य धाराओं के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । व आरोपी उपरोक्त को अवैध 12 बोतलों शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 04 मई 2021 :

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें ओलेक्श पर एक्टिवा बेचनें के नाम पर फर्जी आर्मी बनकर ठगी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें OLX पर Activa खरीदने से संबंधित हुए धोखे करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किये गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अजीत सिह पुत्र हरपाल सिह वासी गाँव मलब सदर जिला नूह के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शालू वासी बरवाला पंचकूला नें पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05.10.2020 को OLX पर एक एक्टिवा देख कर उस पर लिखे मोबाइल नम्बर पर बात करने उपरांत पता चला कि उसका मालिक Col. Parveen Kumar, Army Officer, Gurugram, जिसका मोबाइल नम्बर- 8864510321, है जोकि की पहले पंचकूला में कार्यरत थे उन्होनें कहा की यह 24000/-रु0 में बेच रहा हूँ और यह कुल 7000 कि0मी0 चली हुई है और इस एक्टिवा का नम्बर पंचकूला जिले से रजिस्ट्रड था । उसने बोला की वह एक्टिवा मेरे स्थाई पते पर दिनांक 06.10.2020 को सुबह 8:30 बजे तक आर्मी ट्रक के माध्यम से पहुंचा देगा । उसने कहा की आप इसका भुगतान मुझे मेरे दिनांक 08.10. 2020 को पंचकूला में आने उपरांत व एक्टिवा अपने नाम होने उपरांत कर देना । फिर सांय करीब 8 बजे उसका फोन आया कि आप मेरे Headquarter के खाते में परिवहन फीस जमा करवा दें । फिर दिनांक 06.10.2020 को सुबह के समय उसका दोबारा फोन आया कि आपकी एक्टिवा अर्मी ट्रक द्वारा अम्बाला पहुंच चुका है व कुछ अन्य Army Headquarter charges का भुगतान करने को बोला गया मेरे द्वारा मना करने पर उसने कहा की हम एक्टिवा को वापिस ले जाएगें । मेरे द्वारा उसके बताए खाता नम्बर 919568430705, IFSC Code- PYTM0123456 में दिनांक 5.10.2020 व दिनांक 06.10.2020 को कुल 85,385/-रु0 का भुगतान किया गया । मेरे द्वारा बार बार फोन करने उपरांत फोन बंद आ रहा हैं।जिस बारे पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त व्यक्तितो के द्वारा फर्जी आर्मी मैन बनकर एक्टिवा बेचने के नाम पर धोखाधडी के मामलें में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 420,467,468,471,120-बी भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगमी जाँच तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 03.05.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत चार दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 04 मई 2021 :

पुलिस उपायुक्त पचंकूला द्वारा कोविड-19 से ग्रसित नागरिकों हेतु आपातकालिन यातायात सेवा के लिए 10 इनोवा कारें प्रयोग करनें के लिए सिविल सर्जन, पंचकूला को दी गई ।

                कोरोना महामारी के चलतें आम जन की सुविधा के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव भा0पु0से0 नें (COV-HOTS) Covid-19 Hospital Transport Service प्रदान करनें के निर्देश तमाम पुलिस कमीश्नरज व पुलिस अधिक्षको को दियें है । ऐसे हालातो में जब किसी को एम्बुलैन्स नही मिल रही है तथा बीमार को घर से हस्पताल व नर्सिंग होम तक जानें के लिए भी कोई साधन उपलब्ध नही है तो पुलिस प्रशासन सहयोग करेगा । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) द्वारा दस नई गाडी इनोवा कारें प्रयोग करनें हेतु सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला के हवालें की गई । कोई भी व्यकित कोविड-19 के मामलें में 108 नम्बर डायल कर सकता है तथा सिविल सर्जन पचंकूला या उसका प्रतिनिधि डॉक्टर उस व्यकित तक COV-HOTS सेवा पहुँचाऐगा, तमाम पुलिस कर्मी कोरोना महामारी में फ्रंट लाईन में रहकर दिन रात कार्य कर रहे है । तथा मैडिकल स्टाफ व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है ।

इनोवा कारों पर तैनात कर्मी पहनेंगें पी.पी.ई. किट :- इन इनोवा कारों पर तैनात कर्मी पी.पी.ई. किट पहनकर रखेंगें । जिससें वह खुद भी संक्रमण से बच सकें । इसके साथ ही कारों को समय समय पर सैनिटाईज किया जाएगा । इसके लिए भी पुलिस की ओर से व्यव्स्था की गई है । कारों पर तैनात पुलिस कर्मियो को सभी जरुरी सामान जैसें पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क तथा सैनेटाईजर उपलब्ध कराया गया है ।

-हैल्पलाईन नंबर जारी :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें कहा कि कोई भी पीडित व्यकित या मरीज घर से अस्पताल में या वापसी हेतु COV-HOTS की सेवा के लिए कोविड-19 कन्ट्रोल रुम के लैण्डलाईन न. 0172-2590000 पर काल करके तथा नम्बर 108 डायल करके यह प्राप्त कर सकता है ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply