सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र बैद महावीर इंटरनैशनल की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
बैद पूर्व में भी इस दायित्व को संभाल चुके हैं।
अर्जुन वधवा एवं राजेश झूंथरा चुनाव अधिकारी थे। संस्था के वृद्धाश्रम में रविवार को इस आशय की घोषणा के बाद बैद ने आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से समाज हित का सिलसिला जारी रखा जाएगा।
वीरेंद्र बैद महावीर इंटरनैशनल की शासकीय परिषद के सदस्य, लायन्स क्लब के अध्यक्ष एवं रीजन चेयरमैन भी रह चुके हैं। जिला बाल कल्याण समिति एवं जिला परिवार कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय, लोक अदालत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य के रूप में भी बैद के कार्य सराहनीय रहे हैं।00
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210404_201718.jpg400399Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-05 02:32:502021-04-05 02:33:55वीरेंद्र बैद को महावीर इंटरनैशनल के अध्यक्ष का दायित्व
राजपूत क्षत्रिय संस्था के चुनाव सर्वसम्मति से हुए जिनमें प्रह्लाद सिंह राठौड़ अध्यक्ष एवं अजयसिंह चौहान महासचिव निर्वाचित हुए।
करणी माता मंदिर परिसर में राजपूत क्षत्रिय संस्था की अध्यक्ष श्री मल सिंह भाटी जी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य पूर्व में अध्यक्ष रहे श्री हरि सिंह भाटी ने नये अध्यक्ष पद हेतु प्रह्लाद सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका मीटिंग में पधारे समाज के सभी राजपूत सरदारों ने समर्थन किया।
सर्वसम्मति से प्रहलाद सिंह राठौड़ को अध्यक्ष नियुक्त किया और श्री अजय सिंह चौहान को महासचिव नियुक्त किया।
मीटिंग में अध्यक्ष श्री मल सिंह जी भाटी ने संस्था में किए गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। विदित रहे की मलसिंह भाटी जी के कार्यकाल में कई सराहनीय विकास हुए जिनमें धर्मशाला निर्माण प्रमुख है।
संस्था में पधारे सभी राजपूत सरदारों ने होली स्नेह मिलन समारोह उत्साह पूर्वक एक दूसरे को गुलाल लगाकर मनाया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
संस्था के अध्यक्ष श्री मल सिंह भाटी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह जी को बधाई दी और संस्था में एक दूसरे का सहयोग करने का आह्वान किया।
संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक प्रह्लाद सिंह ने आगामी मीटिंग में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करने का कहा।
मीटिंग में संस्था के वरिष्ठ सदस्य हरि सिंह भाटी, डॉ जितेंद्र सिंह राठौड़ भीम सिंह राठौड़ छत्रपाल सिंह राठौड़ लाल सिंह बीका बजरंग सिंह पवार राजेंद्र सिंह परिहार पेप सिंह राठौड़ गोपाल सिंह राठौड़ दीपक सिंह खुशाल सिंह राठौड़ बालू सिंह भाटी मनोहर सिंह ठुकराना लक्ष्मण सिंह शेखावत शायर सिंह रतन सिंह बीका राजकुमार सिंह परमार महेंद्र सिंह पार्षद राजीव प्रताप सिंह चौहान सूरज सिंह भाटी वीरेंद्र सिंह सिसोदिया रामेश्वर सिंह सिसोदिया विक्रम सिंह खींची विक्रम सिंह राठौड़ राजेश सिंह तोमर नारायण सिंह राठौड़ हनुमान सिंह भंवर सिंह शेखावत बलवीर सिंह शेखावत अजीत सिंह भाटी गुरदयाल सिंह महेंद्र सिंह शेखावत प्रमोद सिंह गणपत सिंह भाटी हिम्मत सिंह रेवंत सिंह वीरेंद्र सिंह राठौड़ पूरन सिंह मनोहर सिंह राठौड़ अजीत सिंह राठौड़ अजय सिंह चौहान सहित राजपूत सरदार शामिल हुए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210404_211841.jpg424640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-05 02:24:522021-04-05 02:25:08राजपूत क्षत्रिय संस्था के प्रह्लाद सिंह राठौड़ अध्यक्ष,अजयसिंह चौहान सर्वसम्मति से महासचिव निर्वाचित
प्रसिद्ध ईंट भट्ठा मालिक महावीर कोठारी ईंट भट्ठे के एक गहरे गड्ढे में गिरने से सिर की चोट से गंभीर घायल हो गए और दुर्घटना के बाद से उनके होश में आने का इंतजार है। उनका उपचार घटना के बाद से श्री गंगानगर के टांटिया हास्पीटल में चल रहा है।
महावीर कोठारी करीब 72 वर्ष के हैं और यह दुर्घटना उनके भट्ठे पर 31 मार्च 2021 की शाम को करीब 6 -साढे छह के समय हुई। वे असावधानी से फिसल गए और गहरे गड्ढे में गिर गए। भट्ठे पर काम करने वालों ने उन्हें निकाला। उनके गिरने पर सिर के अलावा भी चोटें लगी।
उन्हें सूरतगढ़ में एपेक्स मल्टीस्पेशलिटी हास्पीटल में पहुंचाया गया और इसके तुरंत बाद गंगानगर लेजाया गया।
महावीर कोठारी जी के पुत्र पवन कोठारी से मेरी आज दोपहर बाद 2-25 मोबाइल वार्ता हुई है। पवन कोठरी ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट लगने से कोमा मे है,अभी तक स्थिति में सुधार की होश में आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
माहेश्वरी समाज में कोठरी कुटुम्ब काफी बड़ा और समाजसेवी और धर्मप्रेमी है। इस परिवार में महावीर कोठरी के घायल होने से सभी मिलने वाले ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210404_133607.png326289Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-05 02:12:412021-04-05 02:13:59ईट भट्टा व्यापारी महावीर कोठारी सूरतगढ़ गंभीर घायल.सिर में चोट से कोमा में
05 अप्रैल, 2021: बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 अप्रैल, 2021: सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 अप्रैल, 2021: आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 अप्रैल, 2021: सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। अपने परिवार को बताकर और अपने कामों से जताकर महसूस कराते रहें कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं। इससे उन्हें ख़ुशी मिलेगी और इस ख़ुशी को दोगुना करने के लिए उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 अप्रैल, 2021: ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 अप्रैल, 2021: दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 अप्रैल, 2021: मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 अप्रैल, 2021: बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
05 अप्रैल, 2021: ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 अप्रैल, 2021: लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 अप्रैल, 2021: आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। अहम योजनाओं को समय पर पूरा करके आप काफ़ी लाभ हासिल करने में सफल रहेंगे। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 अप्रैल, 2021: मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। काम में पेशेवर रवैया आपको सराहना दिलाएगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/images-1.jpg225225Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-05 01:55:092021-04-05 01:55:42राशिफल, 05 अप्रैल
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-05 01:23:352021-04-05 01:24:12पंचांग 05 अप्रैल 2021
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें मे दो आरोपियों को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नं जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों पर कडी शिकंजा कसा हुआ है । जिसके तहत कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनाक 03.04.2021 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान :-
1. नन्दकिशोर उर्फ नन्दू पुत्र भूल्ली राम वासी खडगमंगोली पुराना पंचकुला को थाना सैक्टर-5 पचंकूला की टीम नें जुआ के मामलें में गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के पास सें जुआ राशि 1850 रुपयें बरामद करके आरोपी के खिलाफ 13-ए -03-1967 जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।
2. वेद प्रकाश पुत्र कैलाश चन्द वासी रामपुरसैयूदी पिन्जोर पचंकूला को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के पास सें जुआ राशि 1150 रुपयें बरामद करके आरोपी के खिलाफ 13-ए -03-1967 जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना पिन्जोर में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।
कमिश्नरेट पचंकूला – 04अप्रैल 2021
पचंकूला पुलिस नें 71 बोतल अवैध शराब के मामलें में चार आरोपीयों को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार अवैध शराब के मामलों में कडी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 03.04.2021 को अवैध शराब के मामलें में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान :-
1. सुरजन सिंह पुत्र सुन्दर सिहं वासी लौहगढ पिन्जोर को को थाना पिन्जोर पचंकूला की टीम नें दस बोतल देशी मारका सन्तरा रशीला बरामद करके आरोपी के एक्साईज एक्ट के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।
2. आशीश कोहली पुत्र विद्यासागर वासी सैक्टर -27 डी चण्डीगढ, हरजीत कुकरेजा पुत्र जोगीन्द्र सिहं कुकरेजा वासी बसन्त बिहार हाल कालका तथा रणदीप पुत्र प्रकाश सिंह गिल वासी दडवा चण्डीगढ को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने 13 अंग्रेजी बोतल सहित 48 बोतल बीयर बरामद करके आरोपीयो को गिरफ्तार करके आरोपियो के खिलाफ एक्साईज एक्ट 1914 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-04 16:24:282021-04-04 16:26:55पुलिस फाइलें, पंचकुला – 04 अप्रैल
Akshay R/o # 443, Sector-45, Chandigarh reported that unknown person stole away two mangal sutra, one gold ring, one pair gold ring, and cash Rs. 20,000/-from his residence after breaking the lock on 03.04.2021. A case FIR No. 56, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Amar Nath R/o # 745, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Jupiter scooter no. CH-01BS-5388, while parked near Woolen market, Sector 38, Chandigarh on 02.04.2021. A case FIR No. 93, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Missing/Abduction
A person resident of Chandigarh reported that Sonu @ Yash resident not known, who abducted complainant’s daughter aged about 16 years from Sector-45, Chandigarh in October, 2020. A case FIR No. 57, U/S 363 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Rioting
Pardeep R/o # 4950/2, Sector-38, Chandigarh reported that Rashid, Munna, Ashwani, Ravi and Sachin, were assaulted to complainant with punches, kicks and sharp weapon near Sector52/61 light points on 31.03.2021. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. A case FIR No. 65, U/S 147, 148, 149, 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-04 16:15:382021-04-04 16:15:41Police Files, Chandigarh – 04 April
सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से बाबा गुरबचन सिंह मैमोरियल 21वें क्रिकेट टूर्नामैंट का शुभारंभ, संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा ग्राउंड में आज किया गया। इस वर्ष क्रिकेट टूर्नामैंट का मुख्य विषय ‘स्थिर मन, सहज जीवन’ है। यह क्रिकेट टूर्नामैंट आज से 25 अप्रैल, 2021 तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में देश के अनेक राज्यों से, जैसे- दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश इत्यादि से आये हुए युवाआें ने पंजीकरण कराया। जिनमें से 48 टीमें प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई; जिनका उत्साह देखते ही बनता है। चंडीगढ़ ब्रांच के संयोजक ने बताया की चंडीगढ़ , मोहाली से भी एक- एक टीम इसमें हिसा ले रही है।
क्रिकेट टूर्नामैंट में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों की कोविड की जाँच भी कराई गई है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 के सन्दर्भ में सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का उचित रूप से पालन किया जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामैंट का आरम्भ बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति में किया गया था। बाबा गुरबचन सिंह जी ने युवाआें की ऊर्जा को नया आयाम देने के लिए उन्हें सदैव ही खेलों के लिए प्रेरित किया ताकि उनकी ऊर्जा को उपयुक्त दिशा देकर; देश एवं समाज का सुंदर निर्माण तथा समुचित विकास किया जा सके।
समालखा में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामैंट के अवसर पर संत निरंकारी मण्डल के पदाधिकारी, केन्द्र योजना एंव सलाहकार बोर्ड के सदस्य एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी सम्मिलित हुए और भाईया गोबिंद सिंह जी, प्रधान संत निरंकारी मण्डल ने इस क्रिकेट टूर्नामैंट का शुभारंभ ध्वजारोहण करके किया। तथा सुखदेव सिंह जी, चैयरमेन केन्द्र योजना एंव सलाहकार बोर्ड ने शांति प्रतीक के रूप में गुब्बारे आकाश में छोडे़।
खेलों से हमें अनेक प्रकार की सीख मिलती है और यह हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती है। जिस प्रकार एक खिलाड़ी में सच्ची खेल की भावना होती है और वह केवल खेल को ही महत्व देता है। वह स्वयं से खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। उसके लिए हार जीत का कोई मूल्य नहीं होता। वह विनम्रता से अपनी असफलता को स्वीकार कर लेता है। जीतने वाले में भी किसी प्रकार का अहम भाव नहीं होता और हारने वाले में किसी प्रकार की कोई द्वेष भावना नहीं होती। यहीं एकजुटता का अद्भुत रूप, प्रेम एवं मिलर्वतन की भावना मिशन हमें सीखाता है।
साथ ही इन खेलों का उद्देश्य एकाग्रता और सामुदायिक सामंजस्य की भावना को बढ़ाना एवं शारिरिक व मानसिक रूप में युवाआें को स्वस्थ बनाना है। जिससे कि सभी स्वस्थ रहे और सत्संग, सेवा एंव सुमिरण में सजगता के साथ अपना और अधिक योगदान दे पायें। यही मिशन का प्रयास भी है।
वर्तमान समय में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज भी समय-समय पर एक नई ऊर्जा के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन करके युवाआें को प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिसमें निरंकारी यूथ सिम्पोजिय़म एन.वाई.एस और निरंकारी सेवादल सिम्पोजिय़म एन.एस.एशा. जैसे एवैंट की महत्वपूर्ण भूमिका रही हंै। वह सदैव ही शरीरिक व्यायाम एवं खेलों के प्रति प्रोत्साहन पर बल देते आ रहे हंै।
निरंकारी प्रदर्शनी भी इस क्रिकेट टूर्नामैंट का एक महत्वपूर्ण अंग है जो बाबा गुरबचन सिंह जी के प्रेरणादायी जीवन एवं उनकी शिक्षाआे पर आधारित है।
इस टूर्नामैंट में प्रतिभागियों एवं उनके सहयोगियों के लिए उचित प्रबंध व्यवस्था भी की गई – जैसे डिस्पेंसरी, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, जलपान, पीआऊ, सुरक्षा एवं पार्किंग इत्यादि।
इन खेलों का मुख्य उद्देश्य यही है कि सभी पृष्ठभूमि और क्षमताआें से आए हुए लोगों को एकजुट करके, व्यवहारिक एवं सत्कार रूप में विश्वबन्धुत्व के संदेश को संसार में स्थापित किया जा सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/1-3-scaled.jpg18192560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-03 17:21:352021-04-03 17:21:57संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा में बाबा गुरबचन सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामैंट का शुभांरम्भ
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषिकानूनों के खिलाफ देशभर में किसानों का आंदोलन जारी है। इसी कड़ी में देश की आजादी में अहिंसा के पुजारी रहे महात्मा गांधी द्वारा निकाली गई सत्याग्रह यात्रा की तर्ज पर किसान संगठनों द्वारा मिट्टी सत्याग्रह यात्रा निकाली जा रही है। मिट्टी सत्याग्रह यात्रा मेधा पाटेकर के नेतृत्व में शनिवार को सिरसा स्थित गुरुद्वारा दसवीं पातशाही में पहुंची। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए यात्रा निकाली गई, जहां किसानों व अन्य लोगों द्वारा इसका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। मेधा पाटेकर ने कहा कि भाजपा सरकार निष्ठुर व संवेदनहीन हो चुकी है। ऐसी सरकार की देश को जरूरत नहीं है। सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है। सरकार द्वारा बनाए गए कानून किसान की आय दोगुनी करे या न करे, लेकिन उसे आत्महत्या के लिए मजबूर जरूर करेंगे। सरकार ने पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना लिया है और सत्ता के नशे में चूर होकर ऐसी नीतियां बना रही हैं, जिससे आमजन त्राहि-त्राहि करने को मजबूर है। पाटेकर ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने कहा था कि हिंसा से किसी जंग को नहीं जीता जा सकता है। आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी गांधी द्वारा चलाए गए सत्याग्रह आंदोलन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि गांधी ने भी अंग्रेजों का सामना करने के लिए हिंसा की बजाय अहिंसा का रास्ता अपनाया था। संघर्ष लंबा जरूर चला, लेकिन जीत अंतत: संघर्ष की ही हुई। ठीक उसी प्रकार किसान भी हिंसा का रास्ता न अपनाकर अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रहे हैं।
पाटेकर ने कहा कि ये लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों भारतीयों का पेट भरने वाले किसान वर्ग की है। हम सब की है और इस लड़ाई को सरकार के खिलाफ डटकर मुकाबला करते हुए हर हाल में जीतना है। पाटेकर ने कहा कि सरकार हिटलरशाही पर उतर आई है। सरकार देश की सभी संस्थाओं फिर चाहे वो संसद हो, सीबीआई हो या अन्य कोई संस्था सभी को अपने कब्जे में ले रहे हैं, ताकि कोई उनके खिलाफ आवाज न उठा सके। एक तरह से सरकार की ओर से लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया जा रहा है, जोकि बर्दाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि तानाशाही के खिलाफ हमारा संघर्ष मरते दम तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मिट्टी सत्याग्रह यात्रा का सिंघुपुर बॉर्डर पर समापन होगा और इस मिट्टी से आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के सम्मान में एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, सतपाल सिंह सिरसा, जिंदा नानूआना, जीवनप्रीत सलारपुर, नवदीप सलारपुर, त्रिलोचन सिंह पंजुआना, सुरजीत सिंह बेगू, सुखविंद्र सिंह धर्मपुरा, लक्खा सिंह अलीकां, वेद चामल, गुरमंगत सिंह वेदवाला, सुखदेव सिंह वेदवाला, त्रिलोचन सिंह अलीकां सहित अन्य किसान नेता उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/sirsa-3-apr-photo-06.jpg5881280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-03 15:50:442021-04-03 15:57:02आत्महत्या के लिए मजबूर करेंगे तीनों कृषि कानून: पाटेकर
सतीश बंसल सिरसा 3 अप्रैल – लॉयन्स क्लब सिरसा डायमंड, सडक़ सुरक्षा अभियान, मानवाधिकार मिशन सिरसा व पतंजलि योग समिति सिरसा के संयुक्त प्रयासों से जिला जेल परिसर सिरसा में 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक विशाल योग शिविर का आयोजन प्रात: 6.30 बजे से 8 बजे तक किया जा रहा है। शिविर में पतंजलि योग समिति के जिला महासचिव विरेन्द्र नागपाल व युवा प्रभारी खैरात लाल द्वारा जिला जेल के कैदियों को स्वस्थ जीवन हेतु विभिन्न योग एवं प्राणायाम करवाए जा रहे हैं। शिविर के तीसरे दिन आज भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल योगी द्वारा योग साधकों को विभिन्न मुद्राएं करवाई तथा शरीर की संरचना बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तन-मन को एकाग्र कर समाधि में लीन होना ही योग है। शिविर के दौरान यौगिक जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, मधुमेह के लिए मंडुकासन, वक्रासन, गौमुखासन व सूक्ष्म आसानों का अभ्यास करवाया गया तथा इनके लाभ बताए गए। इस अवसर पर डिप्टी सुप्रीटेंडेंट रमेश कुमार ने भी शिविर का पूरा लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि योग करने से तन-मन स्वस्थ रहता है, अत: हमें योग को अवश्य ही अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने योग शिक्षकों व पतंजलि योग समिति सिरसा के प्रयासों की की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/sirsa-3-apr-photo-04.jpg7741032Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-03 15:37:162021-04-03 15:38:12जिला जेल परिसर में नि:शुल्क योग शिविर का तीसरा दिन
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.