भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव पर उठाई कई सवाल

  • भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव पर उठाई कई सवाल
  • बोले धनबल की जीत हुई है, जनता कभी गोपाल कांडा को माफ नहीं करेगी

सतीश बंसल सिरसा:

नगर परिषद के चेयरपर्सन को लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल भाजपा के जिला कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए और विधायक गोपाल कांडा को आडे हाथों लिया। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री अमन चौपड़ा, प्रदीप रातुसरिया, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज भी मौजूद थे।

भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने विश्वासघात किया है, जिसका जवाब उन्हें जरूर मिलेगा। कुछ समय पूर्व पत्रकार वार्ता की सुमन शर्मा के नाम पर सहमति जताने के बाद ऐन मौके पर पलटी मार कर रीना सेठी को उम्मीदवार घोषित करना दगाबाजी है। भाजपा ने मौके पर सुमनलता बामनिया का नाम घोषित किया। उन्होंंने कहा कि इस चुनाव में पैसे का नंगा नाच चला है और पार्षद बिके है। इससे हलोपा सुप्रीमों एवं सिरसा से विधायक गोपाल कांडा  का दोहरा चेहरा सामने आ चुका है। आदित्य ने कहा कि मैं गोकुल सेतिया की प्रशंसा करता हूं जो धनबल के जरिए चुनाव जीतने के खिलाफ एक लंबे अरसे से लड़ाई लड़ रहा है।

गोकुल मेरा अजीज है। जब तक धनबल की राजनीति खत्म नहीं होगी, तब तक सिरसा शहर विकास की ओर अग्रसर नहीं होगा। ऐलनाबाद उपचुनाव के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर आदित्य देवीलाल ने कहा कि पार्टी नेतृत्व जिसे भी चुनावी मैदान मेंं उतारेगा, पार्टी का एक एक कार्यकर्ता उसे विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

सिरसा, 09 अप्रैल फोटो 05

प्रदेश सरकार किसानों को पोर्टल व पंजीकरण के नाम पर गुमराह कर रही है: शैलजा

सतीश बंसल सिरसा, 09अप्रैल:

 हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा है कि राज्य सरकार किसान, व्यापारी व मजदूर के प्रति संजीदा नहीं है। सरकार किसानों को उनकी फसल के बदले अदायगी करने में आनाकानी करते हुए किसानों को कभी पोर्टल तो कभी पंजीकरण के नाम पर गुमराह करने में लगी हुई है। कुमारी शैलजा आज सिरसा में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी। कुमारी शैलजा ने कहा कि फसल खरीद को लेकर मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के बयान व दावे अलग-अलग हैं। मंडियों में अव्यवस्था का आलम है। किसान की सरसों की फसल नमी का बहाना देकर खरीदा नहीं जा रहा। वहीं बारदाने की कमी है। सरकार पहले 72 घंटे के भीतर किसान को फसल की अदायगी करने के दावे कर रही थी, जबकि आज लेटलतीफी की बात कह कर किसान को फसल की राशि के बदले ब्याज देने की हास्यास्पद बातें कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के किसानों का वर्ष 2019 का 50 करोड़ ब्याज राशि का आज भी सरकार की ओर बकाया पड़ा है। सिरसा पहुंचने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा ने कुमारी सैलजा को बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल,जगन्नाथ, होशियारी लाल शर्मा, बजरंग दास गर्ग, कृष्णा पूनिया, सुभाष जोधपुरिया, विनीत कंबोज, लाल बहादुर खोवाल, रामनिवास राडा, रघुवीर सिंह सुथार, कौशल खेदड़, कुलदीप सिंह गदराना, भूपेंद्र गंगवा, वेदपाल डांगी, गोपीराम चाड़ीवाल, श्रीमती कमलेश शर्मा, डॉ डीके मेघवाल, रतन गेदर सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं में मैं भाषण की और ना ही आचरण की गरिमा है। देश को कॉमेडी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है प्रधानमंत्री श्रम हाय रोज चुनाव वाले राज्यों में कोविड के नियमों को ताक पर रखकर जनसभा कर रहै हैं वही दूसरी ओर दो गज दूरी मास्क है जरूरी का राग अलाप रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के कोविड-19 को लेकर किए गए प्रबंधों को नाकाफी बताते हुए कहा कि आज सर गंगा राम अस्पताल के 37 चिकित्सक जहां कोविड- पॉजिटिव पाए गए हैं वही हरियाणा में डबवाली के राजकीय अस्पताल की एक नर्स ने लोगों को कॉमेड की वैक्सीनेशन करते हुए दम तोड़ दिया है। सरकार के पास कोविड-19 कर कोई ब्लूप्रिंट नहीं है जिससे आए रोज ऑर्बिट के मरीज बढ़ते चले जा रहे हैं। कुमारी शैलजा ने कहा कि मौजूदा सरकार का विकल्प एकमात्र कांग्रेस है । कांग्रेस किसान, मजदूर, व्यापारी की आवाज को सड़क से संसद तक उठा रही है। उन्होंने अपने ग्रामीण भ्रमण का जिक्र करते हुए बताया कि आमजन में जहां सरकार के प्रति रोष है वही कांग्रेस की ओर रुझान बढ़ा है। जिससे साफ झलकता है कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की है। उन्होंने ऐलनाबाद उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि इनेलो विधायक ने इस्तीफा देकर किसानों का भला नहीं किया, बल्कि जनता पर चुनाव थोपने का काम किया है। अगर वे हकीकत में किसान का भला चाहते थे तो उन्हें विधानसभा में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार की नीति का विरोध करना चाहिए था। उन्होंने दावा कियाकि बरोदा की तर्ज पर हम ऐलनाबाद उपचुनाव भी जीतेंगे। उन्होंने बढ़ते चले जा रहे नशे एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार की मंशा है कि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े, इसलिए युवाओं को नशे की ओर धकेल रही हैं। उन्होंने आंदोलनरत किसानों पर लाठीचार्ज व वाटर कैनन के प्रयोग के एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा किसान का भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग को देखते हुए सरकार को कृषि कानूनों के प्रति संजीदा होकर इन्हें निरस्त कर देना चाहिए। कुमारी सैलजा ने भाजपा की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जजपा के नेताओं ने वोट तो भाजपा के खिलाफ बोल कर लिया और जीतने के बाद भाजपा की झोली में जा बैठे। किसान हितैषी होने का दावा करने वाले जजपा के नेताओं का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। आज हालात इस कदर हैं कि प्रदेश की जनता भाजपा व जजपा के नेताओं को गांव तो दूर सड़क पर भी नहीं चलने दे रही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में संगठन का विस्तार जल्द ही किया जाएगा।

सुरेंद्र बांसल बने भाविप के शाखा सिरसा अध्यक्ष

सतीश बंसल सिरसा:

 भाविप शाखा सिरसा की एक बैठक परिषद भवन में सम्पन्न हुई, जिसमें भाविप की सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी बनाई गई। नई कार्यकारिणी में सुरेन्द्र बांसल को अध्यक्ष चुना गया, जबकि देवेन्द्र पाहुजा को कोषाध्यक्ष , छगन सेठी को सचिव, सविता बंसल को महिला प्रमुख, गंगाधर वर्मा को उपाध्यक्ष (सम्पर्क), मक्खन लाल गोयल को उपाध्यक्ष(सेवा), मित्रसेन गर्ग को उपाध्यक्ष(संस्कार), विश्वबंधु गुप्ता को सहसचिव, नीलकमल जी को सहसचिव, एस.पी. ग्रोवर को सह कोषाध्यक्ष, भगवान दास बंसल को सह कोषाध्यक्ष, विष्णु सिंगला को प्रचार सचिव, संजय मेहता को कानूनी सलाहकार, शशिभूषण शर्मा को कानूनी सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई। सुरेंद्र जोशी, डी. एन. अग्रवाल , सूर्यप्रकाश शर्मा, भूपेंद्र यादव , मनोज, नरेन्द्र गुप्ता, अश्विनी गर्ग व  अनुराग गुप्ता को कार्यकारिणी में लिया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करने का विश्वास दिलाया।

इस मौके पर  अशोक गुप्ता, प्रमोद गौतम, हरबंस नारंग हरिओम भारद्वाज के मार्गदर्शन में हुई इस सभा में रमेश जींदगर, रमेश गोयल, इंद्र गोयल, कस्तूरी  छाबड़ा ,दीपक शर्मा को मार्गदर्शक मंडल में लिया गया ।

हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर व उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सिरसा व डिंग अनाज मंडियों का किया दौरा, फसल खरीद प्रबंधों का लिया जाजया

सतीश बंसल सिरसा, 09 अप्रैल:

              हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर ने शुक्रवार को सिरसा व डिंग अनाजमंडियों का दौरा किया व फसल खरीद प्रबंधों का गहनता से जायजा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त प्रदीप कुमार, एसडीएम जयवीर यादव, डीएफएसी सुरेंद्र सैनी, सचिव मार्केट कमेटी डिंग मनोज दहिया आदि भी मौजूद थे। मंडल आयुक्त ने मंडियों में गेटपास, साफ सफाई, बिजली, पानी, बारदाने आदि की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रहे। उन्होंने किसानों व आढतियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।

              मंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि मॉश्चर मीटर से नमी मापते तथा तोल के समय संबंधित किसान की पूर्ण संतुष्टि की जाए ताकि किसान को किसी प्रकार की शिकायत न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न होने दें, उनकी फसलों की बिक्री में पूर्ण सहयोग व सुविधा प्रदान की जाए। मंडी में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए और इसके साथ-साथ सफाई भी व्यवस्था दुरुस्थ रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की हिदायतों के अनुसार किसानों की फसल का भुगतान समय पर किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने व इसकी रोकथाम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। मंडी में किसान अपनी बारी अनुसार ही फसल लेकर पहुंचे ताकि मंडी में अनावश्यक रूप से भीड़ न हो।

              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल उठान कार्य भी लगातार तेजी से करवाते रहें ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मंडी में पीने पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया और अधिकारियों से कहा कि गर्मी बढ़ रही है इसलिए पानी की घड़े रखवाएं तथा स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। मंडी में आने वाले किसानों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने किसानों से कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या या शिकायत है, तो वे इस बारे में संबंधित अधिकारी को अवगत करवाएं ताकि उसका तुरंत समाधान किया जा सके। उन्होंने मौजूद किसानों से कहा उनकी फसल को प्राथमिकता के साथ खरीदा जाएगा तथा उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी दी जाएगी। किसान अपनी फसल को सूखाकर लाएं ताकि उसमें नमी न रहे और उन्हें फसल बेचने में समस्या का सामना न करना पड़े। किसानों को फसल बेचने के लिए मंडियों में तमाम आवश्यक सुविधाओं व व्यवस्थाएं मुहैया करवाई गई हैं।

इस मौके पर हैफेड मैनेजर ताराचंद, सोसायटी से सुरजीत बैनिवाल, परचेजर मोहन लाल आदि मौजूद थे।

तीन कृषि कानूनों व खाद के बढ़े दामों के खिलाफ इनेलो का प्रदेशभर में प्रदर्शन 12 को: अभय चौटाला

  • तीन कृषि कानूनों व खाद के बढ़े दामों के खिलाफ इनेलो का प्रदेशभर में प्रदर्शन 12 को: अभय चौटाला
  • प्रदर्शन के साथ महामहिम राज्यपाल के नाम भेजा जाएगा ज्ञापन
  • आरएसएस व भाजपा को बताया कोरोना से भी खतरनाक

सतीश बंसल सिरसा:

इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने किसानों को पूरी तरह से बर्बाद करने की मंशा से पहले तो तीन कृषि कानून बना दिए और अब डीएपी खाद आदि के दामों में वृद्धि कर

किसानों की कमर तोडऩे का काम किया है, जिसके खिलाफ इंडियन नेशनल लोकदल आगामी 12 अप्रेल को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन की शक्ल में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देगी।

                वे शुक्रवार को डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को बर्बाद करने वाले और पूंजीपतियों को मजबूत करने के लिए बनाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान पिछले करीब चार माह से सड़कों पर आंदोलनरत हैं मगर किसान विरोधी सरकार ने किसानों को ठंड और गर्मी में मरने के लिए छोड़ रखा है मगर इनेलो किसानों के हितों के लिए कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं रहेगी और इसलिए 12 अप्रेल को प्रदेशभर में इनेलो प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि कहां तो देश के प्रधानमंत्री किसानों की आय को दोगुणा करने का दावा करते थे मगर देशभर में तीन कृषि कानूनों को लागू करने की दिशा में केंद्र ने किसानों की कमर ही तोड़ डाली। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडियों में गेहूं की फसल की खरीद के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री को स्वयं मंडी के हालात का जायजा लेने की जरूरत है ताकि वास्तविक स्थिति का पता चल सके। उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार ने किसानों की फसलों की खरीद व अन्य आवश्यक प्रबंधों की उचित व्यवस्था न की तो इनेलो मंडियों को ताले लगाने से भी पीछे नहीं हटेगी। कोरोना के समय लगे लॉकडाउन में प्रदेश में हुए घोटालों के संदर्भ में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इन घोटालों की जांच सार्वजनिक न करके मुख्यमंत्री मनोहरलाल स्वयं इस बात का प्रमाण दे रहे हैं कि वे इनमें संलिप्त हैं। इनेलो नेता ने कहा कि हाल ही में सरकार ने

करोड़ों की जमीन को सस्ते में बेचकर नए घोटाले को जन्म दिया है। इस दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भाजपा की बी टीम के रूप में कार्य करने वाले नेता के रूप में बताते हुए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस बात की सहमति तो प्रदेश कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी स्वीकारोक्ति की है। उन्होंने कहा कि किसानों के पक्ष में आवाज उठाने वालों के खिलाफ भाजपा सरकार केस दर्जकर उन्हें भयभीत करना चाहती है मगर किसानों के पक्ष में खड़े लोग निडरता से इस बात का सामना कर रहे हैं। उन्होंने ऐलनाबाद उपचुनाव के सिलसिले में अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क करने के मुद्दे पर कहा कि सभी पार्टी नेताओं को अपने विचार रखने का अधिकार है मगर ऐलनाबाद की जनता को बेहतर तरीके से पता है कि उनके हितों के लिए कौन सबसे बेहतर तरीके से सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज उठा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके घोर विरोधियों को छोड़कर ऐलनाबाद हलके के जन जन का उनको आशीर्वाद प्राप्त है। इस दौरान उन्होंने आरएसएस और भाजपा को कोरोना से भी भयंकर बताते हुए इनकी नीतियों को देश ओर देशवासियों के लिए सबसे घातक बताया। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के एक बयान पर भी उन्होंने इसे समाज को तोडऩे वाला बताया।

                इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, इनेलो के वरिष्ठ नेता विनोद बेनीवाल, इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, गुरविंद्र सिंह गिल आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

शिक्षा दान सबसे महान दान इस का व्यवसायीकरण नहीं करने दिया जाएगा : चन्द्र मोहन

पंचकूला 9 अप्रैल:

 हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने  भवन विद्यालय पंचकूला द्वारा स्कूल की फीस में की गई  140 प्रतिशत की अप्रत्याशित बढ़ोतरी को समाज के गरीब वर्ग के  बच्चों  के साथ कुठाराघात बताते हुए कहा कि इससे गरीब बच्चे  शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित रह जाएंगे । कांग्रेस पार्टी शिक्षा का अधिकार छीनने के कुत्सित प्रयास का और इस प्रकार के अधिनायकतावादी आदेशों का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा।

          ‌                             चन्द्र मोहन आज पंचकूला में भवन विद्यालय द्वारा फीस में 140 प्रतिशत बढ़ोतरी के खिलाफ बच्चों के अभिभावकों और कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ भवन विद्यालय के सामने किए गए प्रर्दशन में शामिल हुए और उन्होंने अभिभावकों का हौसला बढ़ाते हुए  कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही और अन्याय के खिलाफ डट कर  संघर्ष करेगी।

                   ‌                   चन्द्र मोहन ने कहा कि शिक्षा दान सबसे महान दान इस का व्यवसायीकरण नहीं करने दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि इसी विद्यालय में नहीं अपितु किसी भी विधालय में गरीब बच्चों के अधिकारों का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा और इस प्रकार के अनुचित फैसलों का विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक और अभिभावक कोविड रुपी महामारी की विभीषिका से झूझ रहे हैं और रोजगार चलें जाने से भूखमरी के कगार पर आकर खड़े हो गए हैं,दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन के इस प्रकार के फीस बढ़ोतरी के आदेशों ने अभिभावकों की चिंता पर गहरा तुषारापात किया है।

                                ‌            पंचकूला के नगर परिषद के पूर्व  प्रधान श्री रविन्द्र रावल ने कहा कि इस स्कूल के लिए जगह तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल ने इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए थी कि इस स्कूल में गरीब बच्चों को फीस में विशेष रियायतें दी जाएगी। लेकिन जिस तरह से इस स्कूल ने शिक्षा को बेचने का काम किया है। उसका विरोध करने के लिए पहले तो शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा और जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने स्कूल द्वारा की गई फीस बढ़ोतरी तुरंत वापिस लेने की मांग की।

                    ‌                 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशी शर्मा व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रियंका हुड्डा ने इस स्कूल को शिक्षा का शोरूम नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौधरी भजनलाल ने शिक्षा के प्रसार के लिए सस्ते दामों पर इस जगह को जगह प्रदान की गई थी। लेकिन जिस प्रकार से 140 प्रतिशत फीस में बढ़ोतरी करके तानाशाही पूर्वक आदेश दिए गए हैं। इसका हर संभव तरीके से विरोध किया जायेगा ताकि कोविड की मार को झेल रहे अभिभावकों को भूखमरी का शिकार ना होना पड़े।मिडीया प्रवक्ता हेमन्त किगरं ने कहा है अगर शिक्षा मन्त्री ने जल्द ही माँगे न मानीओर  फीसें कम न की तो चन्द्रमोहन जी ने कहा सत्याग्रह होगा ओर सत्याग्रह भी ईतना बड़ा होगा जो आज तक किसी ने देखा नहीं होगा

 वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, नगर परिषद पूर्व प्रधान रवीन्द्र रावल ,  मिडीया प्रवक्ता हेमन्त किगंर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश  मल्होत्रा, कांग्रेस पार्षद पद की उमीदवार रहीं,प्रियंका हुड्डा,पार्षद गोतम प्रशाद, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे योगेश कवातरा ,पूर्व चेयरमैन चोधरी बुला राम,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुप सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय शर्मा,कांग्रेस नेता राकेश सोंधि,कांग्रेस नेता पवन बिटु,रवीन्द्र शर्मा रिहोड,गुरदीप सिंह,मोहमद नासीर, उदित मेहंदी रता हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस  लीगल सेल के प्रदेश महासचिव ,प्रीसं गोयल,भिम यादव,विरु,बोबी जैन,दिनेश साहनी ,संदीप जलोली,राजु। धिमान अबयपुर,अभिषेक देव,नरेश कुमार,राजीव चोधरी

Police Files, Chandigarh – 09 April

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 09. 04. 2021:

09.04.2021

Action against Gambling

          Chandigarh Police arrested Mohd. Yashin Ratan Lal, Krishan Kumar, Malkit Singh and Robin Singh, while they were gambling, near Railway track, Chaudhary Charan Singh Colony, Maulijagran, Chandigarh on 08.04.2021. Total cash Rs. 18500/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 31, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 49, U/S 188 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh against Mithai Lal R/o  Shop No. 169 (Punjabi Dhaba), Old Ropar road, Manimajra, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the shop beyond the permissible time limit on 08.04.2021. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

      Chandigarh Police arrested Gulshan (26 years) R/o # 725/11 BDC, Sector-26, Chandigarh, near Dharam Kanta, TPT Area, Sector-26, Chandigarh and recovered 400 gram ganja from his possession on 08.04.2021. A case FIR No. 57, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Pankaj Panday R/o # 22, Kaimbala, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s TVS Motor Cycle No. CH-01BX-4144 from Petrol pump, Sector 7 on 11.03.2021. A case FIR No. 56, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing /Abduction

          A person resident of Sector 49, Chandigarh reported that his daughter aged about 17 years has been missing from his residence since 06.04.2021. A case FIR No. 21, U/S 363 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 46, U/S 324 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Vijay R/o # 1109 PH-1 Ram Darbar, Chandigarh who alleged that Rajat R/o # 1055 PH-1, Ram Darbar, Chandigarh quarreled and assaulted complainant with Iron rod, near PH-2 Ram Darbar, Chandigarh on 07.04.2021. Complainant got injured and admitted in GMCH-32. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 40, U/S 147, 149, 336, 427, 506 IPC and 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a Davinder R/o # 4950/2, Sector-38 West, Chandigarh who reported that 4/5 unknown persons occupant of white Scorpio car No. HR79A-5908 smashed the windscreens of complainant’s Tata safari car No. CH03Y-2674 and his neighbor’s Zen car No. CH01W-7684 while the vehicles parked near his residence on 08.04.2021. They also fired 4/5 round gunshot in the air and threatened them. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 49, U/S 379-A IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 23, Chandigarh who reported that two unknown person on motorcycle snatched away her gold chain near her residence while she was purchasing fruits in the evening on 08.04.2021. Investigation of the case is in progress.

रेलवे स्टेशन सूरतगढ़ का मुख्यद्वार का पार्क अव्यवस्था से सूखा और कचरा गंदगी से भरा

 करणीदानसिंह राजपूत – सूरतगढ़ 8 अप्रैल 2021.

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर संभाग का सूरतगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन मॉडल स्टेशन है और इसके मुख्य द्वार का पार्क अधिकारियों की लापरवाही का शिकार होकर गंदगी और सूखे से भरा है। दूब शुरू में लगाई गई बाद में तो सिंचाई नहीं हुई।

पार्क की एक दीवार पर देश भर में सफाई का संदेश लिखा हुआ है लेकिन अधिकारी इस पार्क में सफाई कराना भूल चुके हैं। 

सूखे पत्ते गंदगी पाइप की लीकेज से निकलता हुआ पानी सड़ांध मार रहा है। बैंचें

यत्र तत्र बिक्री हुई पड़ी है। ऐसी हालत में यात्री यहां घंटे 2 घंटे बैठकर विश्राम कैसे कर सकता है? यात्री पार्क के गेट से भीतर घुसते ही जो हालत देखते हैं तो वापस बाहर हो जाते हैं।

पार्क में यात्री तो नहीं घुसते लेकिन कुत्ते और उनके बच्चे खेलते जरूर दिखाई देते हैं।

पार्क के बिल्कुल साथ में कचरा एकत्रित करने का स्थान है। आश्चर्य यह है कि कचरा स्थान पार्क से दूर होना चाहिए लेकिन यहां पर केवल दीवार बीच में है। कचरा स्थान की गंदगी से रोगाणु पार्क में आ सकते हैं । पार्क खतरे से भरा है। 

मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए आज सैम्पल भरे गए

करणीदान सिंह, हनुमानगढ़ 7 अप्रैल 2021.

चिकित्सा विभाग की ओर से गर्मी मौसम को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए आज टाउन क्षेत्र से सैम्पल भरे गए। 

एफएसओ जीतसिंह यादव ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशन में आज चिकित्सा विभाग द्वारा टाउन स्थित खाद्य पदार्थों का बेचान करने वाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए कोल्ड ड्रिंक एवं फ्रूट ड्रिंक की बढ़ती खपत को देखते हुए तीन दुकानों से सैम्पल भरे गए।

 उन्होंने बताया कि गोजी ब्राण्ड मैंगो ड्रिंक, माजा रिफ्रेश फ्रूट ड्रिंक एवं रियल फ्रूट मिक्सड ज्यूस का सैम्पल भरा गया। 

इन्हें जांच के लिए बीकानेर स्थित लैब में भिजवाया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए आगे भी  पेय पदार्थों के निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी।

वाजे कि नयी चिट्ठी नए विवाद, अब पवार का भी नाम

  चिट्ठी में सचिन वाजे ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, वाजे की कथित चिट्ठी में सचिन वाजे ने कहा है कि शरद पवार मुझे वापस नौकरी पर नहीं रखना चाहते थे, लेकिन अनिल देशमुख ने मुझसे कहा कि मैं शरद पवार को मना लूंगा लेकिन मुझे दो करोड़ रुपये देने होंगे। चिट्ठी में वाजे आगे लिखते हैं, “मैंने कहा मैं अभी पैसे नहीं दे सकता है, इस पर अनिल देशमुख ने कहा कोई बात नहीं”

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद अब एक और चिट्ठी सामने आई है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की हिरासत में बंद मुंबई पुलिस के सस्पेंड हो चुके अधिकारी सचिन वाजे की बुधवार (अप्रैल 7, 2021) को मीडिया में कथित चिट्ठी सामने आई है। इसमें सचिन वाजे ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के कई नेताओं पर आरोप लगाए हैं।

यह चिट्ठी अपने आप में खास है क्योंकि अब तक पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का ही नाम इस मामले में आया था लेकिन इस चिट्ठी ने देशमुख के अलावा ताकतवर पवार का भी नाम जोड़ लिया है। इस चिट्ठी में सचिन वाजे ने आरोप लगाया है कि पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उन्हें नौकरी पर वापस रखने के बदले 2 करोड़ रुपए माँगे थे।

इस चिट्ठी में वाज़े ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। चिट्ठी में सचिन वाजे ने कहा है कि शरद पवार उन्हें वापस नौकरी पर नहीं रखना चाहते थे, लेकिन अनिल देशमुख ने उनसे कहा कि वो शरद पवार को मना लेंगे लेकिन उसके लिए दो करोड़ रुपए देने होंगे। चिट्ठी में वाजे आगे लिखते हैं, “मैंने कहा मैं अभी पैसे नहीं दे सकता है। जिस पर देशमुख ने उन्हें बाद में भुगतान करने के लिए कहा।”

सचिन वाजे दावा करते हैं कि नवंबर 2020 में, उन्हें एक व्यक्ति (दर्शन घोड़ावत) से मिलवाया गया, जो डिप्टी सीएम अजित पवार के करीबी थे। उन्होंने वाजे को महाराष्ट्र में गुटखा के अवैध व्यापार के बारे में सूचित किया और जोर देकर कहा कि सचिन वाजे को अवैध गुटखा विक्रेताओं से कम से कम 100 करोड़ रुपए वसूल करने होंगे।

1 जनवरी 2021 से, उन्होंने कहा कि उन्होंने गुटखा विक्रेताओं पर छापे मारने शुरू किए। उन्होंने गुटखा के अवैध कारखानों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की। इसके बाद दर्शन घोड़ावत सचिन वाजे से मिलने आया और डिप्टी सीएम अजित पवार के नाखुश होने के बारे में बताया।

चिट्ठी में सचिन वाजे लिखते हैं कि गृह मंत्री ने उन्हें 1650 बार से उगाही के लिए कहा था लेकिन उन्होंने असमर्थता जता दी थी। इसके बाद कथित चिट्ठी में वाजे ने कहा कि गृह मंत्री के पीए ने उन्हें गृह मंत्री के ऑफर पर विचार करने के लिए कहा। 

सचिन वाजे की चिट्ठी में महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब पर भी आरोप लगाए गए हैं। चिट्ठी में वाजे ने लिखा है कि अनिल परब ने उन्हें 50 करोड़ लेकर SBUT की जाँच बंद करने को कहा। वाजे की चिट्ठी में एक और आरोप लगाया गया है। वाजे ने चिट्ठी में लिखा है कि अनिल परब ने उसे बीएमसी के 50 ठेकेदारों से 100 करोड़ रुपए वसूलने को कहा था।

बता दें कि मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को बुधवार (अप्रैल 7, 2021) को विशेष एनआईए अदालत के सामने पेश किया गया। यहाँ राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने अदालत से सचिन वाजे की हिरासत चार दिन और बढ़ाने की माँग की। अदालत ने वाजे की हिरासत को 9 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया।