PUNJAB CM URGES CENTRE TO SEND VACCINE & GIVE APPROVAL FOR TWO OXYGEN PLANTS AMID CONCERNS OVER DEPLETING SUPPLIES

CHANDIGARH, APRIL 19:

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Monday urged the Centre to send immediate supplies of vaccines and also give quick approval for two new Oxygen plants in the state amid concerns over depleting stocks of both.

          On the availability of vaccine, the Chief Secretary told the Chief Minister that the situation was critical, with only three days of stocks left, but the Central Government has assured that more would be coming soon.

          Medical Education Minister OP Soni cited shortage of oxygen supply in Amritsar hospital, while Chief Secretary Vini Mahaja said though Indian Oil Limited (OIL) was providing the state with supplies, the situation was a matter of concern. A close watch was being kept on the demand-supply situation at both government and private hospitals, she said.

          A committee has been formed by the State Government, under Principal Secretary Industries, to monitor the situation and coordinate with the centre in this regard, said Vini.

          Health Secretary Hussan Lal said three plants had been operationalised since the last surge, and two plants at Medical Colleges Amritsar and Patiala were awaiting the Centre’s approval. While there was shortage currently, supplies were being diverted from one district to another to meet the requirements.

          The meeting was informed that vaccination appeared to be having a positive effect in the police department, with only one vaccinated personnel testing positive in the past 24 hours, and a total of only 397 positive cases among those who have been immunised.

          The Chief Minister directed all departments to make all efforts to maximise vaccination among the eligible population. He also urged large industries to take responsibility for getting their employees vaccinated.

ਟ੍ਰਾਈਸਿਟੀ ਬੰਦ ਦੇ ਹਿੱਸੇ ਵਜੋਂ ਬੁੱਧਵਾਰ ਨੂੰ ਮੁਹਾਲੀ ਵਿੱਚ ਲੌਕਡਾਊਨ ਰਹੇਗਾ

ਕੋਵਿਡ ਸਮੀਖਿਆ ਮੀਟਿੰਗ-2 – ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਦਫਤਰ, ਪੰਜਾਬ

  • ਟ੍ਰਾਈਸਿਟੀ ਬੰਦ ਦੇ ਹਿੱਸੇ ਵਜੋਂ ਬੁੱਧਵਾਰ ਨੂੰ ਮੁਹਾਲੀ ਵਿੱਚ ਲੌਕਡਾਊਨ ਰਹੇਗਾ
  • ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋਂ ਰਾਮਨੌਮੀ ਮੌਕੇ ਇਕੱਤਰਤਾ ਤੋਂ ਸੰਕੋਚ ਕਰਨ ਦੀ ਅਪੀਲ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 19 ਅਪਰੈਲ

ਖਿੱਤੇ ਵਿੱਚ ਵਧ ਰਹੇ ਕੋਵਿਡ ਕੇਸਾਂ ਨੂੰ ਦੇਖਦਿਆਂ ਇਕੱਠ ਤੋਂ ਬਚਣ ਲਈ ਟ੍ਰਾਈਸਿਟੀ ਦੇ ਬਾਕੀ ਹਿੱਸਿਆਂ ਦੇ ਨਾਲ ਮੁਹਾਲੀ ਵਿਖੇ ਵੀ ਰਾਮ ਨੌਮੀ ਮੌਕੇ ਬੁੱਧਵਾਰ ਨੂੰ ਮੁਕੰਮਲ ਲੌਕਡਾਊਨ ਰਹੇਗਾ। ਇਸ ਫੈਸਲੇ ਦਾ ਐਲਾਨ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਕੋਵਿਡ ਸਮੀਖਿਆ ਸਬੰਧੀ ਸੱਦੀ ਉਚ ਪੱਧਰੀ ਮੀਟਿੰਗ ਦੌਰਾਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ।
ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਯੂ.ਟੀ. ਦੇ ਸਲਾਹਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਮੁਹਾਲੀ ਵਿੱਚ ਲੌਕਡਾਊਨ ਲਗਾਉਣ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸੀ ਤਾਂ ਜੋ ਸਮੁੱਚੇ ਟ੍ਰਾਈਸਿਟੀ ਵਿੱਚ ਲੌਕਡਾਊਨ ਲਗਾਇਆ ਜਾ ਸਕੇ ਕਿਉਂਕਿ ਮੁਹਾਲੀ ਇਸ ਦਾ ਹਿੱਸਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਲੋੜੀਂਦੀ ਨੋਟੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਜਾਰੀ ਹੋ ਜਾਵੇਗੀ।

ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਾਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਿਆਂ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਕੋਵਿਡ ਕੇਸਾਂ ਦੀ ਵਧਦੀ ਗਿਣਤੀ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਰਾਮ ਨੌਮੀ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰ ਮੌਕੇ ਇਕੱਤਰਤਾ ਅਤੇ ਵੱਡੇ ਜਸ਼ਨਾਂ ਤੋਂ ਸੰਕੋਚ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ।

निर्मला सीतारमण के रूप में पहली बार पूर्ण कालिक केंद्रीय वित्त मंत्री व स्मृति ईरानी सबसे युवा केंद्रीय महिला मंत्री, महिला सशक्तिकरण का सबसे सशक्त उदाहरण है : बंतो कटारिया

पंचकूला, 19 अप्रैल:

गेल की डायरेक्टर बंतो कटारिया ने कहा कि कोरोना काल में संक्रमण से निबटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आगे आकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के प्रयासों से आज देश में फेस मास्क, पीपीइ किट, सैनिटाइजर की उपलब्धता पहले से बहुत ज्यादा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के प्रयासों से देश में वेंटिलेटरस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना  के पेशेंट के लिए अलग से वार्डों व बैडो की संख्या में वृद्धि लगातार की जा रही है, कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है, कोरोना वायरस से निपटने में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने मंत्रलाय के माध्यम से पहले दिन से ही सक्रिय है। केंद्र की मोदी सरकार ने स्टैंड अप इंडिया के अंतर्गत महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए हर बैंक की हर ब्रांच में कम से कम एक महिला को ₹10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराने का नियम बनाया है। कोरोना काल में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मोदी सरकार की जन धन योजना बहुत कारगर सिद्ध हुई।
इस योजना के अंतर्गत खोले गए लगभग 22 करोड़ खातो में कोरोना काल में पांच सौ रुपए  तीन बार जमा कराए गए, जिससे महिलाओं को अपने रोजमर्रा के खर्चे चलाने में आसानी हुई। केंद्र की मोदी सरकार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रयासों से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लगभग 6 करोड़ 60 लाख से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के ग्रुप से जोड़ा गया, हरियाणा भाजपा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बहुत से कदम उठाए जा रहे है, भाजपा सरकार बनने के बाद से  95 प्रतिशत विद्यालयों में शौचालय बनवाए गए है। इससे विद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या में वृद्धि हुई है। सरकारी विद्यालयों में  बेटियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने का कार्य भी शुरू किया गया है।
बन्तो कटारिया ने कहा कि निकट भविष्य में भारत 5 ट्रिलियन इकोनामी का लक्ष्य प्राप्त करेगा तो उसे महिलाओं का योगदान गेमचेंजर होगा।

Police Files, Chandigarh – 18 april

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 19. 04. 2021 :

One arrested for Snatching

A lady resident of Ind. Area, Chandigarh reported that unknown person ran away after snatching complainant’s mobile phone near Poultry Farm, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 17.04.2021. The alleged person namely Vicky Ram R/o # 878, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh (age 21 years) was nabbed by Const. Sunil & Const. Ravinder near the spot. In this regard, a case FIR No. 65, U/S 379A, 411 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 66, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint Rajinder Singh R/o # 379/3, New Maloya Colony, Chandigarh who alleged that driver of Wagonr Car No HR62A-2596 namely Kapil R/o Gali No. 8, Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh hit to complainant’s E-Rikshaw near Community Centre, Sector-29C, Chandigarh on 16.04.2021. Complainant and his brother namely Rajan Singh (occupant of E-Rickshaw) both got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Himanshu Chawla R/o # 363, Block-H, Shivalik Avenue, Sunny Enclave, Sector-125, Greater Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB65K-0612 from parking area of Sector 34A, Chandigarh on 09-04-2021. A case FIR No. 64, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Sumit Kumar R/o # 1621, Aman Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Maruti Car No. CH03M-1404 parked near his house on 08-04-2021. A case FIR No. 39, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Deepak Verma R/o # 168/4, Village Kajheri, Chandigarh reported that unknown person stole away Truck No. PB65-AH-9295 parked near 66 KV Station, Kajheri, Chandigarh on 15-04-2021. A case FIR No. 31, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          Sandeep R/o # 306, Village Kaimbwala, Chandigarh reported that one unknown lady & one male person occupant of white color car took complainant’s mobile phone for making phone call near light point, Sector-44/45, Chandigarh on 16-04-2021 and later absconded with his mobile phone. A case FIR No. 66, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

कहीं माध्यम वर्ग को समाप्त करने कि साज़िश तो नहीं कोरोना?

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देख कर राजनैतिक कार्यक्रमों में जहां भीड़ होती है उनकी विवेचना और उन पर रोक की कार्रवाई न करके केवल बाजार बंद लॉकडाउन कर्फ्यू पर निर्णय हो जाता है।

 सोशल साइट पर और ग्रुपों में संचालक समाजसेवा करने वालों द्वारा ऐसा माहौल बनाया जाता है कि लॉकडाउन हो जाए। बड़ी तत्परता से ऐसे समाचार प्रसारित किए जाते हैं कि लॉक डाउन होने का हव्वा खड़ा हो जाए।

 सबसे बड़ा प्रश्न है कि:

  • क्या बाजार में दुकानदार व्यवसायी कोरोना रोग फैलाने में है? 
  • क्या उनके बाजार खोलने से कोरोना फैल रहा है? आखिर यह समीक्षा क्यों नहीं हो रही?

 प्रशासनिक अधिकारी जब बैठक करता है तब व्यापारियों के अगुआ नेता हां में हां मिलाते हुए बाजार बंद का निर्णय,कम समय तक खोलने का निर्णय कर बैठते हैं। ये प्रतिनिधि उपखंड में बैठक में 5- 7 ही होते हैं। 15:20 मिनट की बैठक में यह निर्णय हो जाता है। 

व्यापारियों ने दुकानदारों ने आपस में बैठकर कभी चर्चा की?कोरोना रोगी जिस किसी शहर में मिले हैं तो उनकी हिस्ट्री देखी गई? क्या उस हिस्ट्री में दुकान से या बाजार से कोरोनावायरस फैलना सामने आया?

व्यापारी प्रतिनिधि हां में हां मिलाते हुए बंद का,लोक डाउन कर्फ्यू निर्णय कर लेते हैं। व्यापारियों ने कभी भी उपखंड अधिकारी को लिखित में यह क्यों नहीं दिया कि केवल व्यापार पर अंकुश लगाया जाता है। राजनीतिक रैलियों चाहे वह किसी भी पार्टी की हो उन पर रोक क्यों नहीं है? उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई क्यों नहीं है? यह समीक्षा क्यों नहीं हो रही कि दुकानदार व्यापारी कोरोना फैलाते हैं या नहीं फैलाते? इसकी समीक्षा होनी चाहिए। रेलें,बसें चल रही है जिनमें भीड़ होती है। वहां कोरोना फैलने का खतरा अधिक है। यहां तक कि चिकित्सालयों में रजिस्ट्रेशन के लिए कतारों में,प्रचार रैलियों को झंडी दिखाने में,कोरोनावारियों को सम्मानित करने के फोटोशूट,मंत्रियोंअधिकारियों को भेंट ज्ञापन में कोई सोशल डिस्टेंस नहीं होता।

हिंदुस्तान में पिछले 1 साल से व्यापार बहुत बुरी हालत के अंदर है। दुकानदार व्यापारी जिनसे लाखों करोड़ों लोग परिवार पलते हैं। उनके कर्मचारी पलते हैं। वे सभी लोकडाउन और बंद से बेहाल हो जाते हैं। बाजार खुलते हैं तो अनेक प्रकार के कार्य भी मजदूरी और रोजगार साथ साथ चलते हैं। बाजार बंद होने से मजदूरी करने वाले रेहड़ी,थड़ी,खोमचे  लगाने वाले भी प्रभावित होते हैं। 

 हिंदुस्तान में अधिकतर बल्कि कहना चाहिए कि 90% व्यापारी दुकानदार मध्यम वर्गीय और कम आय वाले परिवारों से जुड़े हुए हैं। बंद से उनकी रोजी रोटी पर संकट आता है तो मध्यमवर्गीय परिवारों के हर प्रकार के कार्य रुक जाते हैं। अच्छा खासा परिवार जमीन पर आ पड़ता है। 

उसे घर चलाने के लिए और दुर्भाग्य से कोई बीमारी हो जाए तो कर्जा भी लेना पड़ जाता है।

 यहां स्पष्ट रूप से कहा जाना चाहिए कि शासन और प्रशासन दुकानदारों पर अंकुश लगाने के लिए आगे रहने की प्रवृति और सोच बंद करे। 

राजनीतिक रैलियों पर राजनेताओं के कार्यक्रमों की भीड़ पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाता।

 बाजार में जो लोग मास्क के बिना घेरे में आते हैं उन पर तो जुर्माना लग जाता है लेकिन रैलियों की भीड़ पर किसी प्रकार का कोई जुर्माना नहीं लगता। आज तक शासन प्रशासन ने रैलियां निकालने वाले नेताओं के विरुद्ध कोई मुकदमे दर्ज नहीं किए और किसी को गिरफ्तार नहीं किया। 

ये सारे सवाल व्यापारी नेताओं को लिखित में शासन प्रशासन को देना चाहिए। 

आखिर अकेले व्यापारी और दुकानदार ही क्यों बंद और जुर्माने के शिकार किए जाते रहें जब उनकी कोई गलती नहीं है। 

उनकी कोई भूल भी नहीं है तो हमेशा सरकार का कड़ा निर्णय व्यापारियों पर ही लागू क्यों होता है? 

व्यापारी संगठनों को सोशल मीडिया चलाने वाले स्थानीय ग्रुप वालों से भी सीधा सवाल करना चाहिए और मिलना चाहिए कि वह ग्रुपों में केवल व्यापारियों के पीछे ही हाथ धो करके क्यों पड़े रहते हैं? व्यापार बंद कराने से दुकानें बंद कराने से सोशल मीडिया वालों को क्या लाभ है? यह कौनसी समाजसेवा है? 

स्थानीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के विरुद्ध ग्रुपों में क्यों नहीं लिखते? व्यापारी ही उनको कमजोर नजर आते हैं इसलिए जब चाहे व्यापारियों के विरुद्ध माहौल बनाना शुरू कर दिया जाता है? 

व्यापारी नेताओं को शासन प्रशासन के सामने सीधा एक ही सवाल करना चाहिए कि देश में कानून सबके लिए बराबर है।  उनके अनुसार ही कार्रवाई हो। राजनीतिक रैलियों की राजनेताओं द्वारा भीड़ इकट्ठी करने की छूट है तो व्यापारी तो केवल अपनी दुकान करता है जिसके अंदर भीड़ नहीं होती। शासन प्रशासन से बात करने के लिए लिखित में देने के लिए वे प्रतिनिधि भेजे जाने चाहिए जो मुंह के ताला लगाए और हाथ बांधे हों। सरकार धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाने से भी कतराती है यह साबित हो रहा है। 

सरकार के पास नौकरियां जरूरत के अनुसार है नहीं और होती भी नहीं है। लोग निजी क्षेत्रों में रोजी रोटी पाते हैं। 

कोरोना से बचाव के लिए तय गाइड लाईन का सख्ती से पालन हो और उस पर शासन प्रशासन को जोर लगाना चाहिए।

साभार : करणीदानसिंह राजपूत

राशिफल, 19 अप्रैल

Aries

19 अप्रैल, 2021:   अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

19 अप्रैल, 2021:   नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

19 अप्रैल, 2021:    छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

19 अप्रैल, 2021:    शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

19 अप्रैल, 2021: मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

19 अप्रैल, 2021:     बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

19 अप्रैल, 2021:     ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

19 अप्रैल, 2021:     आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

19 अप्रैल, 2021:     अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौक़े मिलेंगे। आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

19 अप्रैल, 2021:    चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

19 अप्रैल, 2021:    गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

19 अप्रैल, 2021:    चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में इज़ाफ़ा मुमकिन है। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang-2-5

पंचांग 19 अप्रैल 2021

आज 19 अप्रैल को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 19 April 2021) के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 12.02 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः 06.53 तक हैं, 

योगः सुकृत रात्रि 08.05 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.56, 

सूर्यास्तः 06.45 बजे।

नोटः  आज से ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ होगी।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

धूआ कला से किसान धन्ना भगत की पवित्र मिट्टी लेने के लिए किसानों का जत्था रवाना

सतीश बंसल सिरसा:

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का एक जत्था किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख के नेतृत्व में आज सुबह गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब से किसान धन्ना भगत  के जन्म स्थल धूआ कला जिला टोंक राजस्थान से पवित्र मिट्टी लाने के लिए रवाना हुआ। गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब से बाबा जगतार सिंह ने अरदास कर इस जत्थे को रवाना किया।

किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि 20 अप्रैल को दिल्ली की सीमाओं पर मिट्टी लाई जाएगी व उनकी जयंती  पर उनकी याद में टीकरी बॉर्डर मोर्चे पर कार्यक्रम होंगे। उसके बाद किसान उस पवित्र मिट्टी को अपने अपने खेतों में रोपित करेंगे। लखविंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री हरियाणा की किसान आंदोलन को स्थगित करने की अपील पर बोलते हुए कहा कि बंगाल में प्रधानमंत्री रैलियां कर रहा है, वहां कोरोना नहीं होगा और हमारे आंदोलन से कोरोना बढेगा। हम बार्डरों पर कोई खुशियां नहीं मना रहे, बल्कि मजबूरी में बैठे है। सरकार अलग-अलग हत्थेकंडे अपनाकर आंदोलन खत्म करना चाहती  है। हमारे लिए जान से प्यारा जमीर है।

इस मौके पर गुरप्रीत सिंह गिल, मैक्स साहुवाला, गुरमीत ढिल्लों, भाउ रोडी, गुरीसेखों मल्लेकां, गुरविंद्र भावदीन, मिंटोंं गिल, कपिल मेहता, लखा सिंह बाजेकां भी मौजूद थे।

सीएम के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने गोसुषमा मसालों के उत्पादन को बारीकी से जाना

सतीश बंसल सिरसा:

मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी गत दिवस गोपाल एंटरप्राइजिज कंपनी के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पहुंचने पर संचालक राजेश लंबोरिया ने उनका स्वागत किया और कृष्ण बेदी को बताया कि तीन साल पहले गोसुषमा मसाले की नींव सेंधा नमक के उत्पाद से रखी गई थी। कंपनी द्वारा गोसुषमा सेंधा नमक, काला नमक, हल्दी, धनिया, मिर्च व अन्य मसालों का उत्पादन किया जा रहा है। कृष्ण बेदी ने नारियल तोड़कर एवं रिबन काटकर शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर जिला संघ चालक डॉ. सुरेंद्र मल्हौत्रा, श्रीभगवान बांसल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल, सेवा भारती के प्रदेश सचिव अविनाश सचदेवा, दिनेश सिंघानिया, विरेंद्र नागपाल, सुरेश तायल, राजीव बांसल, रामचंद्र कंबोज, संजीव काठपाल, भाजपा जिला महामंत्री अमन चौपड़ा, जिला उपाध्यक्ष नीरज बांसल, भूपेश मेहता, नगर पार्षद सुमन शर्मा, सुनील बहल, सागर बजाज, नारायणपाल, सुनील बामनिया, रितेश लंबोरिया, अजय शेरपुरा, राजेंद्र लौहिया, पायल डावर, अमित गुप्ता, विपिन बांसल, मनोज भारत, भगवान बांसल व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

ट्रेड फेयर की अनुमति को लेकर आयोजकों ने जिला प्रशासन से की अपील

  • आयोजक बोले, हमारे करीब 10 लाख रुपये खर्च हो गए, हम कहां जाए
  • कल 19 अप्रैल को डीसी से मिलकर पुन: लगाएंगे गुहार

सतीश बंसल सिरसा:

 जीटीएम कॉलोनी के ग्राउंड में लगने जा रहे ट्रेड फेयर पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। प्रशासन के इस निर्णय से रोषित ट्रेड फेयर आयोजकों ने आज ट्रेड फेयर स्थल पर पत्रकार वार्ता करते हुए अपनी व्यथा बताई। पत्रकार वार्ता में आयोजक रणधीर बांसल ने बताया कि 10 अप्रैल को कई जगहों से एनओसी लेने के बाद एसडीएम कार्यालय सिरसा ने ट्रेड फेयर लगाने की अनुमति प्रदान की थी। इसके बाद ट्रेड फेयर आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू की गई। तैयारियां जब अंतिम चरण में पहुंची, तो प्रशासन ने कोविड 19 का हवाला देते हुए परमिशन रद्द कर दी। इससे उन्हें करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है और इस आयोजन से 150 परिवारों का आर्थिक संचालन होना था, वह भी बर्बाद हो जाएगा। आयोजकों ने जिला प्रशासन से मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि एक बार उन्हें ट्रेड फेयर लगाने की इजाजत दी जाए। प्रशासन जो भी दिशा-निर्देश एवं शर्तें लागू करेगा, वे उसे पूरा करेंगे।

इसके लिए लिखित में ऐफिडेविट भी देने को हम तैयार है। अगर हमसे गलती होती है या हम उन दिशा निर्देशों या शर्तों की पालना नहीं करेंगे, तो हम पर कानूनी कार्रवाई भी प्रशासन करने के लिए पूरी तरह से अधिकृत होगा। आयोजकों ने बताया कि कोविड-19 की हिदायतों की पालना करवाने के लिए गेट पर 6 सिक्योरिटी गार्ड व मेले के अंदर बहुत से कर्मी तैनात होंगे, जो केवल इस पर ध्यान देंगे कि मास्क सभी ने पहना हो व सोशल डिस्टेंस की पालना हो। इसके अतिरिक्त अगर मेले में निर्धारित लोगों से ज्यादा संख्या होती है, तो आने वाले लोगों की एंट्री बैन कर दी जाएगी। आयोजकों ने कहा कि कल 19 अप्रैल को डीसी सिरसा से मिलकर पुन: गुहार लगाई जाएगी।

इस मौके पर पवन कुमार व सन्नी सिंह भी मौजूद थे।