पुलिस फाइलें, पंचकुला – 16 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 16 अप्रैल 2021

पचंकूला पुलिस नें लापरवाही से ट्रक को बिना रिफलैक्टर दिए खडा करके दुर्घटना में मौत हो जानें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें एक्सीडैन्ट के मामलें में मौत हो जानें पर लापरवाही से ट्रक चलानें वाले आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतनाम सिह पुत्र मनी सिह वासी गुरदासपुर पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विजय मेहरा पुत्र श्री स्व गोपाल मेहरा वासी सैक्टर 6 पचंकुला नें शिकायतदर्ज करवाई कि दिनाक 09.04.2021 को समय करीब 9.00 पी.एम पर उसको सुचना मिली की उसके छोटे भाई सन्जय मेहरा की गाडी टोयटा बिटना रोड पिन्जौर में जाते समय सडक किनारे कन्टैनर से एक्सीडैन्ट में मौत हो गई है । तभी शिकायतकर्ता मौका पर जाकर देखा की ट्रक कन्टैनर चालक ने अपने ट्रक को सड़क पर खड़ा कर रखा था और वहा पर कोई रोड़ साईन रिफलेक्ट नही लगा रखा था जो मेरे भाई की मौत ट्रक कनटैनर चालक की लापरवाही से ट्रक को सड़क पर खड़ा करने से हुई है । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर मे शिकायत दर्ज हुई । उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा  धारा 283,304- A IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला इन्चार्ज निरिक्षक राजीव कुमार नें कहा कि ट्रक चालको से अनुरोध है कि रात को हाईवे पर ट्रक खडा ना करें व दुर सडक हाईवे से दुर खडा करें साथ ही रात को चलते समय या खड करते समय रिफलैक्टर का उपयोग जरुर करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 16 अप्रैल 2021

पचंकूला पुलिस नें जमीन के मामलें में धोखाधडी करनें वाले आरोपी को लिया रिमाण्ड पर

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी मोरनी इन्चार्ज उप0नि0 प्रताप सिह व उसकी टीम नें जमीन के मामलें में धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुशील कुमार पुत्र सतपाल वासी सन सिटी परिकर्मा सैक्टर 20 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 10.05.2017 को उपरोक्त आरोपी के खिलाफ शिकायतकर्ता नरवदेशवर कुमार पुत्र प्रेमश्वर दत वासी अमरावती इन्कलेव पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी नें वर्ष 2011 में वह उपरोक्त आरोपी के साथ मिला उसने कहा कि मै लैण्ड डैवेलपर बिल्डर हुँ उसका आफिस जीरकपुर में है तभी सुशील कुमार नें नरेन्द्र सिह देहल से मिलवाया जो उसके साथ काम कर रहा है जो कि एरीगैशन हरियाणा में कार्यक्रत और मेरे बिजनैस पार्टनर है जिन्होनें कहा कि तुम बिजनैस में पैसा क्यो नही करते हो जो शिकायतकर्ता नें  उपरोक्त व्यकिते को 38 लाख रुपये से ज्यादा की राशि दे चुके है जो जमीन के मामलें की खरीद बेच के मामलें में धोखाधडी करनें पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 406/120बी-के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश करते हुए पुलिस चौकी मोरनी व उसकी टीम नें उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 16 अप्रैल 2021

अवैध एम.टी.पी. किट के मामलें में आरोपी को भेजा जेल

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम ने अवैध रुप से एम.टी.पी किट के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र ईश्वर दत्त वासी चीका कैथल के रुप में हूई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 17.11.2020 को जब पीडिता दिनांक 17.11.2020 को सुबह 9.59 बजे एस.डी.एच, कालका द्वारा रोगी की जांच की गई । तो परीक्षा के बाद उसे एस.डी.एच, कालका और गर्भाधान के उत्पादों को खाली करने के लिए जब पीडिता से गर्भपात के लिए ली गई एमटीपी किट के बारे में पूछा गया ।  तो बताया कि कि वह 6-7 सप्ताह की गर्भावस्था में थी और उसके पति ने एमटीपी किट अपने दोस्त से खरीदी थी । पीडिता के ब्यान पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 3,4,5(2)(3) MTP ACT के तहत पुलिस थाना कालका में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो अभियोग दर्ज उपरान्त अभियोग में गहनता से तफतीश करते हुए कल दिनाक 15.04.2021  को आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । इस मामलें में उपरोक्त आरोपी नें अवैध रुप से एम.टी.पी. किट को उपलब्ध करवाया गया था ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 16 अप्रैल 2021

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला पुलिस कमीश्नरेट द्वारा पिस्तौल के बल पर लूट व अपहरण की वारदात को अन्जाम देनें वाले ड्राईवर सहित पाँच आरोपियो की गिरफ्तारी से बडी कामयाबी ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें दिनाक 13.04.2021 को रायपुररानी थाना क्षेत्र में  पिस्तौल के बल पर लूट व अपहरण की वारदात को अन्जाम देनें वाले पाँच आरोपियो सतविन्द्र सिह उर्फ सोनू (25) पुत्र दिलबाग सिह वासी , रवि शर्मा उर्फ पण्डित (25) पुत्र राम कुमार, कमलजीत सिह उर्फ सुच्चा पुत्र सतिन्द्र सिह वासीयान भांखरपुर डेरा बस्सी, यजुर पाण्डये (26) उर्फ नोनी पुत्र सन्जीव कुमार वासी बसन्त एवैन्यु डुगरी लुधियाना हाल मैटरो प्लाजा जीरकपुर तथा जसविन्द्र सिह उर्फ जस्सी (26) पुत्र परमिन्द्र सिह वासी गुलाबगढ रोड डेरा बस्सी को गिरफ्तार करनें में कामयाबी हासिल की है ।

13 अप्रैल 2021 को निशा चौधरी पुत्री राजीव चौधरी वासी विक्टोरियो टावर जीरकपुर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह Eklavya Estate में चण्डीगढ काम करती है और दिनाक 13.04.2021 को समय करीब 3.10 पी.एम पर अपनें ड्राईवर सतविन्द्र सिह उर्फ सोनू व  बेटे के दोस्त राहूल के साथ देहरादुन के लिए निकलें थे । गाडी में निशा चौधरी पीछे की सीट पर व राहुल जो आगे की सीठ पर बैठा था व ड्राईवर सतविन्द्र सिह उर्फ सोनू गाडी चला रहा था । रायपुररानी से करीब 6 किलोमीटर नारायणगढ की तरफ गाडी के आगे शैवरोलेट गाडी नें उनकी क्रेटा कार के आगे गाडी लगाकर 3 व्यक्तियों गाडी से उतरकर ड्राईवर सतविन्द्र सिह व  राहूल को थप्पड मारे व नीचे उतार दिया , स्वय क्रेटा गाडी को हथियार व पिस्तौल  व चाकू की नोक दिखाकर गाडी को फटाफट नारायणगढ की तरफ ले जानें लगें, कहनें लगे की हमनें , तेरी हत्या करनें के लिए अपहरण कर लिया है मेरी दाहिनी तरफ बैठे व्यकित नें मुझे थप्पड मारे और ड्राईवर बोलका इसको गोली मार दो या गला काट दो । कन्डक्टर सीठ पर बैठे व्यक्ति नें पिस्तौल मेरे सर पर लगा दी मेरी दाहिनी तरफ बैठे व्यकित नें मेरे 5  क्रेडिट कार्ड व ए.टी.एम कार्ड  छिन्न लिये तथा उनके

पिन न. पुछ कर, दो मोबाईल सैमसंग तथा एम.आई  सिम सहित तथा गले में पहनी गोल्ड चैन नगद चार लाख (400000) रुपऐ,डाइमंड पैन्डेड , हाथ मे पहने अगुठी सोने के, एक घडी टाइटन, दो डाइमड रिंग लूट लिये । लुटनें के बाद गाडी को जगंल मे रोककर खिडकी खोल कर मुझे धक्का देकर नीचे फैकं कर मेरी क्रेटा कार सहित भाग गयें । जिस बारे पुलिस थाना रायपुररानी में शिकायत दर्ज हुई  तथा उपरोक्त व्यक्तियो के खिलाफ अभियोग सख्य 56 दिनाक 1304.2021 धारा 364,392,394 भा0द0स0 &  25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत दर्ज किया गया । तथा मामलें की तफतीश पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के निर्देशानुसार क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । दौराने तफतीश कल दिनाक 15 अप्रैल 2021 को अपराध में सलिप्तं ड्राईवर सहित पाँचो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । तथा छीनी गई क्रेटा कार बरामद करके बडी कामयाबी हासिल की है मुकदमा में दोषियान को पेश अदालत 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

Police Files, Chandgarh 16 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 16.04. 2021

MV Theft

Arshdeep Singh R/o # 2309/C, Block No. 28, sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet Motorcycle No. PB13- BG- 5626 parked near his house on 10-04-2021. A case FIR No. 25, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

      Chandigarh Police arrested Aman (19 years) R/o # 1384 Phase-2 Ram Darbar, Chandigarh, from Hallo Majra Bus Stop, Chandigarh and recovered 436 gram ganja from his possession on 15.04.2021. A case FIR No. 47, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

भूराबाल साफ करते करते, आया ब्राह्मणों कि शरण में यादव परिवार

‘भूराबाल साफ करो’ ऐसा नारा है जिस पर तीन दशकों के बाद भी चर्चा जारी है। बिहार से निकले इस नारे ने देश का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा। दिलचस्प तो ये है कि जिस शख्स पर इस नारे को देने का आरोप लगा उसने इसे कभी माना नहीं। सनद रहे कि ‘भूराबाल साफ करो’ से मतलब था सवर्ण जातियों को खत्म करो. भूराबाल शब्द का भू भूमिहार से आया था, रा राजपूत से, बा का मतलब ब्राह्मण था और ल का अर्थ था लाला यानि कायस्थ।

पटना/नयी दिल्ली:

चारा घोटाला के चार मामलों में पिछले कई सालों से जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार भगवान की शरण में है। उसकी जमानत याचिका पर शनिवार (अप्रैल 17, 2021) को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई भी होनी है। उससे पहले उसके बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम और वासुकीनाथ धाम में प्रार्थना की। तेज प्रताप नवरात्र कर रहे हैं। वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता कपिल सिब्बल बतौर अधिवक्ता लालू की तरफ से दलीलें पेश करेंगे।

CBI लालू यादव को जमानत देने के विरोध में है और वो भी मजबूती से अपना पक्ष रखेगी। उच्‍च न्‍यायालय में जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सूचीबद्ध इस मामले में शुक्रवार को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अदालत का आज सैनिटाइजेशन किया जाना है, इसीलिए इसे 1 दिन आगे बढ़ा दिया गया। इधर तेजस्वी यादव मंदिर-मंदिर घूम कर अपने पिता के लिए प्रार्थनाएँ कर रहे हैं।

इसी दौरान उन्होंने कामाख्या मंदिर में भी अपने पिता के लिए पूजा-अर्चना कराई। खास बात ये है कि इसके लिए उन्हें उन्हीं ब्राह्मणों की ज़रूरत पड़ी, जिन्हें उनके पिता भला-बुरा कहते थे। सितम्बर 2015 में बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व-मुख्यमंत्री ने इसे अगड़ी बनाम पिछड़ी जाति का जंग करार दिया था। उसने इसे महाभारत की लड़ाई बताते हुए यादवों को होश में रह कर एकता बनाए रखने की सलाह दी थी।

लालू यादव ने जोर देते हुए कहा था कि यादवों को खास कर के ब्राह्मणों के खिलाफ एकजुट रहने की ज़रूरत है। साथ ही उसने RSS को भी ब्राह्मणों की टीम करार दिया था। उसने अपने परिवार के पारंपरिक गढ़ यादव बहुल राघोपुर में ये बातें कही थीं, जो वैशाली जिले में पड़ता है। इस रैली में मंच पर मौजूद छोटू छलिया नामक गायक ने ‘सवर्ण बनाम पिछड़े’ के कई गाने भी गए थे। लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोकने की बात की गई।

लालू ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘राघोपुर मेरी जगह है। गंगा किनारे इस पवित्र स्थान से ही मैंने कैंपेन की शुरुआत की है। मैं यदुवंशियों की रखवाली करना चाहता हूं क्योंकि बाहरी ताकतों से खतरा है। लालू ने कहा, ‘यादव सो जाए तो पुआल, जाग जाए को शेर। अब जाग जाओ क्योंकि यह महाभारत है।’

ध्यान देने वाली बात ये है कि उस दौरान जिन चुनावी रैलियों में लालू यादव बार-बार मोकामा के जिस विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करवाने का क्रेडिट लेकर वाहवाही लूटता था, वही अनंत सिंह आज राजद में हैं और पार्टी ने उन्हें कई जिम्मेदारियाँ भी दी थीं। अब लालू यादव जेल में है। CBI का तर्क है कि 7 साल की आधी सज़ा पूरी होने में अभी 3 साल बाकी है, ऐसे में उसे जमानत नहीं दी जा सकती है।

कुछ दिन पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी सिंह ने भी लिखा था, “रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है! इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोज़े रखूँगी! पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके, इसकी भी दुआ करूँगी! साथ ही मुल्क में अमन चैन हो, इसलिए ईश्वर/अल्लाह से कामना करूँगी।” इस पर लोगों ने उनकी क्लास भी लगाई थी।