पुलिस फाइलें, पंचकुला – 02 अप्रैल

कमिश्नरेट पचंकूला – 02 अप्रैल 2021

पचंकूला पुलिस नें तीन साल से फरार उदघोषित अपराधी को किया काबू ।

                      पचंकूला पुलिस नें अपराधियो की धरपकड हेतु फरार अपराधियो की पकडनें हेतु मुहिम चलाई हुई है । जिस मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए कल दिनाक 01.04.2021 को तीन साल से फराऱ उदघोषित अपराधी को पुलिस चौकी सैक्टर 19  पचंकूला नें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुभाष पुत्र जीत सिह वासी सैक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 में  पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में अदालत के आदेशो की उल्लघना करनें पर माननीय अदालत डा0 सविता कुमारी , ज्युडिशिल मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पचंकूला के द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित होनें पर मामला दर्ज करनें हेतु प्राप्त किये गये थें जो आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा.द.स. के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । । जिस मामलें की आगामी तफतीश जाँच करते हुए कल दिनाक 01.04.2021 को आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत करके करके कार्यवाही की गई ।   

अभियोग न0. 106  दिनांक 05.09.2017 धारा 174-एस भा.द.स. थाना सैक्टर 20 पंचकुला ।

कमिश्नरेट पचंकूला – 02 अप्रैल 2021

फर्जी आई.डी बनाकर जमानत लेनें के मामलें में आरोपी को भेजा जेल ।

                               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अपराधियो की धरकपकड हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत कल दिनाक 01.04.2021 को झुठी आई.डी. बनाकर कोर्ट में जमानत लेनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र जगदीश वासी सैक्टर 02 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक सी.बी.आई. कोर्ट से पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में कि कर्मबीर सिह पुत्र महाबीर सिह वासी रोहतक की झुठी आई.डी. कोर्ट में लोगो की जमानत ली है । जो इस सम्बन्ध में कर्मबीर सिह को इस सम्बन्ध में कई बार सम्मन आ चुके है मुझे नही पता वह आदमी कौन है जिसने मेरी झुठी आई डी बना कर कोर्ट में बार बार जमानत ले रहा है । जनाब कुछ दिन पहले मुझे एक सम्मन आया ए.सी.जे.एम. कोर्ट रोहतक से मिला । जिसमे लिखा हुआ है कि मैने किसी की जमानत ली हुई है । और उसे कोर्ट मे पेश करु । जनाब उस समय मैने कोर्ट मे एप्लीकेशन लगाई कि वह व्यक्ति मै नही हुं जिसने जमानत ली हुई है ली गई जमानत मे जो आधार कार्ड दिया गया है उस आधार कार्ड का न0 और मेरे आधार कार्ड का न0 एक जैसा है । परन्तु उसमे ने तो मेरी फोटो मिलती है । मेरे आधार कार्ड कि सारी डिटेल एक जैसी है लेकिन उसमें मेरे फोटो को बदल दिया गया है । अतः जनाब मुझे एक सम्मन और मिला जो कि 18/09/2019 को सी.बी.आई कोर्ट पंचकूला से आया है जो इस सम्बन्ध में अभियोग सख्या 118 दिनाक 27.02.2016 पुलिस स्टेशन रोहतक मैने प्रदीप पुत्र जगदीश वासी खेडी साध रोहतक की जमानत ली है । जिसकी जमानत राशि एक लाख रुपये है जनाब मुझे नही पता प्रदीप कौन है और ना ही मैने कभी इस आदमी की जमानत ली है । गांव टिढाणा तहसील गोहाना जिला सोनीपत मे मेरे नाम पर कोई जमीन नही है । जो फर्जी आई.डी के आधार पर जमानत के मामलें में पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 419,420,468,471 भा0द0स0 के तहत वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्य की गई ।

कमिश्नरेट पचंकूला – 02 अप्रैल 2021

मैजिस्ट्रेट के आदेशो की उल्लघनां करनें के मामलें में कैफे मालिक को किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पचंकूला में कोरोना महामारी के सक्रमण की रोकथाम हेतु  मैजिस्ट्रेट के द्वारा देर रात्रि पर होटल,ढाबो, कैफो में खाना परोसनें पर पाबन्दी लगाई हुई है । जिसको देखते हुए कल दिनाक 01.04.2021 को पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें मैजिस्ट्रेट के आदेशो की उल्लघना करनें पर कैफे को 11.30 पी.एम के बाद भी खोलकर कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना कर जा रही थी जिस मामलें में कै मालिक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुकुल घई पुत्र सुरेन्द्र सिह वासी सैक्टर 07 अम्बाला के रुप में हुई ।

                जानकारी के मुताबिक दिनाक 01.04.2021 को पुलिस चौकी अमरावती की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए जोन बुर्ज कोटिया रोड के पास मौजुद थी तभी पुलिस पार्टी को मुखबर खास ने मिलकर सुचना दी कि गुस्से बप्स रेस्टोरैंट अब भी खुला हुआ है और ग्राहको को खाना परोसा जा रहा है । जिस सुचना पर पुलिस कर्मचारियों की टीम के साथ समय करीब 3.30 ए.एम पर रेस्टोरैंट पर पहुँचा । जो गुस्से बप्स  रेस्टोरैंट पर काफी गाडिया खडी थी व काफी लोग रेस्टोरैंट मे बैठे हुये थे जिनको थाना परोसा जा रहा था जो रिस्पैशन पर खडे व्यक्ति से उसका नाम पता पुछा जिसने अपना नाम मुकूल घई पुत्र सुरेन्द्र सिहं वासी सैक्टर 07 अम्बाला सिटी बतलाया । जो मुकूल घई ने बतलाया की यह जगह मैने शमशेर सिंह वत्स वासी अमरावती से लीज पर ली हुई है जो मुकुल घई ने अपने रेस्टोरैंट को समय 3.30 AM तक खोल कर जिला न्यायाधीश के आदेशों की अवहेलना करके अपराध जेर धारा 188, 269, 270 IPC का अपराध किया है उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में  धारा 188, 269, 270, भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।

पोहड़का में निताशा सिहाग ने किया जनसंपर्क- ग्रामीणों से जाने समस्याएं, समाधान का दिया भरोसा

सतीश बंसल, ऐलनाबाद:

राजकीय जिला कष्ट निवारण समिति की सदस्य निताशा राकेश सिहाग अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव पोहड़का में पहुंची। यहां उन्होंने ग्रामीणों से समस्याएं जानी और उचित प्लेटफार्म पर बात करके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिया। साथ ही निताशा ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि हरियाणा में ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना लागू है। इस योजना के तहत 1.80 लाख और 5 एकड़ जमीन वाले परिवार इस योजना के पात्र होंगे। एक साल में तीन किश्तों में इन पात्र परिवारों को 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की अनूठी पहल की गई है। अब लोग लाल डोरे के अंदर की सम्पत्तियों की भी खरीद फरोख्त कर सकेंगे।

सिहाग ने कहा कि हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सरकार लोगों को अपने घरों में सोलर होम सिस्टम लगवाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है जिसका ग्रामीणों को लाभ उठाना चाहिए। इस योजना से सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीणों को कम खर्च में बिजली उपलब्ध होगी। इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से लड़कियों के कल्याण हेतु आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरूआत की गई है, जिसका उद्देश्य राज्य में भ्रूण हत्या समाप्त करना, शिशु लिंग अनुपात को बढ़ाना तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है।

इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी अनुसूचित जाति व गरीब परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर तथा सभी परिवारों को दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर भी 21 हजार रुपए की राशि दी जाती है। मौके पर राजेंद्र डूडी, कृष्ण डूडी, बलवंत डूडी, भूप सिंह डूडी, गोपी राम डूडी, ओम प्रकाश डूडी, अजयपाल डूडी, संदीप डूडी, लाल चन्द डूडी, दलबीर जाखड़, कृष्ण जाखड़, प्रदीप सहारण आदि मौजूद थे। 

Vidhan Sabha Speaker, Gian Chand Gupta today inaugurated the three-day 15th Ashwani Gupta Memorial District Badminton Championship at Tau Devi Lal Sports Stadium

Panchkula, April 2:

              Haryana Vidhan Sabha Speaker, Gian Chand  Gupta today inaugurated the three-day 15th Ashwani Gupta Memorial District Badminton Championship at Tau Devi Lal Sports Stadium, Sector-3 here today.

 About 125 sports persons including the winners of National Championship, 2019 (Under-17) Devika Sihag and Riddhi Kaur Toor  and the silver medalist of  2015 National Games, Akshit Mahajan are participating in this championship being organized under the aegis of Ashwani Gupta Memorial Trust and District Badminton Association, from April 2 to 4, 2021 .

On this occasion, Vidhan Sabha Speaker, Sh. Gian Chand Gupta, Mayor, Municipal Corporation Sh. Kulbhushan Goyal and other dignitaries paid floral tributes to late Sh. Ashwani Gupta.

Speaking on this occasion, Sh Gupta said that Ashwani Gupta Memorial District Badminton Championship has been organized in memory of his late son Sh Ashwani Gupta for the last 15 years. He said that after the demise of Shri Ashwani Gupta, Ashwani Gupta Memorial Trust was formed in his memory.

He said that four programs are organized by the Trust every year in the memory of late Ashwani Gupta which also includes this Badminton Championship. Apart from this, blood donation camp, eye operation camp and kabaddi championship to encourage the youth in the village are also organized by the Trust. He said that with a view to encourage the youth towards sports, prizes of up to Rs 5 lakh are distributed every year. This not only motivates the youth to take up sports in their life by channeling  their energy in the right direction but also helps them  stay away from the bad habit of drugs, he added. Apart from this, the Trust also provides financial assistance to the children of those poor families who could not go to school for studies for the want of money.

        Mr. Gupta said that Ashwani Gupta Memorial District Badminton Championship could not be organized last year due to Corona pandemic. But this year, it has been decided that the sports competitions should be continued by following the Covid-19 guidelines.  He also appealed to the people to maintain social distancing and use masks and sanitizers to protect themselves from this dangerous disease.

He said that our scientists have given a huge gift to all of us by developing corona vaccines to put a strong fight against this Pandemic. He said that the Corona vaccine is necessary to prevent people from Corona.  He said that along with the vaccine, collective efforts are also necessary to prevent the further  spread of Corona. He  called upon the sports persons participating in Badminton Championships to play the games in its true spirit by following the Covid19 guidelines .

Sh Gupta said that Minister of State for Sports and Youth Affairs, Shri Sandeep Singh would felicitate the winners of Championship by giving them trophies on concluding day of the Championship on April 4, 2021.  He hoped that Ashwani Gupta Memorial Trust would continue to give its vital contribution in organizing various social service activities.

On this occasion, Vidhan Sabha Speaker Mr. Gian Chand Gupta and Mayor, Municipal Corporation Mr. Kulbhushan Goyal encouraged the sports persons by playing badminton.

SDM Panchkula Richa Rathi, General Secretary, District Badminton Association, Jatindra Mahajan, Chairman, Sport Promotion Society, D.P. Soni, District BJP President Ajay Sharma, President Mahila Morcha, Paramjit Kaur, General Secretary Umesh Sood, Chairman, Haryana Chambers of Industries and Commerce, Vishnu Goyal, Chairman , Chambers of Industries and Commerce, Panchkula Arun Grover, Councilor Narendra Lubana and  Harendra Malik and other dignitaries were also present.

Police Files, Chandigarh – 02 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH 02. 04. 2021

MV theft

Prajjwal R/o #2194/C, Block No.14, Sector 63, Chandigarh reported that unknown person stole away his motorcycle No. CH01AV 5313 from near his residence on the night intervening 31-03/01.04.2021. A case FIR No. 18, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh.Investigation of the case is in progress.

Burglary

A case FIR No. 92, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Deepak Attri R/o # 1234/B, Sector 41, Chandigarh against unknown person who stole away complainant’s cash Rs. 45000/-, DL, ATM card, office ID card and watch after breaking the lock on 01.04.2021. In the meantime, Anirudh Garg R/o # 1235/B, Sector 41-B, Chandigarh also given compliant/reported that unknown person stole away cash Rs. 6000/- from his house by broken the lock of his house. Investigation of the case is in progress.

rashifal-31

राशिफल, 02 अप्रैल

Aries

02 अप्रैल, 2021:   बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। अगर आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए एकाग्रता सए ध्यान केंद्रित करेंगे तो आपकी उपलब्धियाँ आपकी उम्मीदों से ज़्यादा होंगी। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

02 अप्रैल, 2021:  स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

02 अप्रैल, 2021:   अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

02 अप्रैल, 2021:   उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।आएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

02 अप्रैल, 2021:  आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

02 अप्रैल, 2021:     तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

02 अप्रैल, 2021:     दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

02 अप्रैल, 2021:     दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

02 अप्रैल, 2021:    आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

02 अप्रैल, 2021:    लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

02 अप्रैल, 2021:    आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

02 अप्रैल, 2021:   रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 02 अप्रैल 2021

पंचांग 02 अप्रैल 2021 शुक्रवार को पंचमी तिथि 01:07:00 बजे तक तदोपरान्त षष्ठी तिथि है।पंचमी तिथि के स्वामी नागदेवता हैं तथा षष्ठी तिथि के स्वामी कार्तिकेय जी हैं। आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं। शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें। इस तिथि में खट्टी वस्तुओं को नही खाना चाहिए यह तिथि समस्त शुभ कार्यो के लिए शुभ है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवम् गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी प्रातः 08.16 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा रात्रि 03.44 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रिः 11.39 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.14, 

सूर्यास्तः 06.36 बजे।

नोटः  षष्ठी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।