पुलिस फाइलें, पंचकुला – 01 अप्रैल

कमिश्नरेट पचंकूला – 01 अप्रैल 2021

कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार चलानें वाले आरोपी को भेजा जेल :

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 31 मार्च 2021 को पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगानें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  पार्तीक अग्रवाल पुत्र राकेश अग्रवाल वासी अमरावती पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 31 मार्च 2021 को शिकायतकर्ता योगेन्द्र वासी पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह किसी कार्य हेतु डी.एल.एफ वैली पचंकूला में गया तो घर के सामनें से गुजरनें पर देखा कि नम्बर प्लेट के सामनें नारंगी रगं की गाडी व काले रंग की स्कुटी एक ही पजीकरण नम्बर प्लेट लगी दिखाई दी । जो कि गाडी पर फर्जी नम्बर होनें पर शक हुए जो किसी भी अपराध को अजांम दे सकता था । जिस बारे पुलिस चौकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई गई । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 420/468/471 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

कमिश्नरेट पचंकूला – 01 अप्रैल 2021

कोरोना महामारी से बचनें के लिए अपनाए कोविड-19 नियम व ऱखे अपनी सेहत का ख्याल:

श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस द्वारा  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर, सोशल डिस्टैंसिग की पालना ना करने वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु निर्देश दिये हुए है । जिसके तहत पचंकूला पुलिस चैकिग अभियान चलाकर लोगो को कोरोना से बचनें के लिए जागरुक कर रही है कोविड-19 के नियमों की उल्लघना ना करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है ।

जहां, प्रशासन पहले शहर के लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा है व अपील कर रहा था, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । इनको किसी भी कीमत पर न बख्शा जाऐगा ।

उधर, इस लिहाज से अब पचंकुला पुलिस की पैनी नजरें उन लोगों पर हैं जो बिना मास्क लगांए सार्वजनिक स्थानों पर पैदल व वाहनों से घूम रहे हैं । पचंकुला पुलिस बिना मास्क के पैदल चलने वाले लोगों पर 500 रूपये का जुर्माना लगा रही है ।  जो पचंकुला पुलिस अब तक एक बड़ी संख्या में लोगों पर मास्क ना पहननें वाले पर जुर्माना कर चुकी है  जो अब तक कुल मास्क ना पहने वाले 21176 चालान किये जा चुके है । आपको यह भी बता दें  । अगर आप जुर्माने की राशि जमा नहीं करते हैं तो ऐसे में आप पर आईपीसी सेक्शन-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी ।

कान पर फंसाकर गले को नहीं ढकना है मुँह और नाक को ढकना है….अगर आपने मास्क सही तरीके से नहीं लगाया हुआ है तो भी आप कार्रवाई की चपेट में आएंगे । जैसे आपने मास्क पहना तो हुआ है लेकिन उससे ढक कुछ और ही रखा है । मतलब आप मास्क कान में फंसाकर गले को ढके हुए हैं तो आप कार्रवाई के पात्र होंगे । आपको मास्क सही ढंग से लगाते हुए कान में फंसाकर गले की जगह मुँह और नाक को ढकना है । इसलिए इस मामले में बिल्कुल सावधान हो जाइए क्योंकि पचंकुला पुलिस की नजर आप पर है । इस कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखे व कोविड -19 वैक्सीन लगवायें कोविड -19 नियमों की पालना करें ।

सावधान! पचकुला पुलिस की नजर में हैं आप, इस मामले में लापरवाही न बरतें

कमिश्नरेट पचंकूला – 01 अप्रैल 2021

ट्रैफिक सैन्स को समझते हुए अपनाए ट्रैफिक के नियम व बचाए अपनी व दुसरो की जिन्दगी

                               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सडक हादसो में अक्सर मौत दो पहिया वाहन पर हैल्मेंट का प्रयोग ना करनें व चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करनें से होती है । दो पहिया वाहन पर हैल्मेट का प्रयोग व चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग करना ना भुलें । ताकि आप अपनें जीवन व दुसरो की जीवन की सुरक्षा कर सकें । तथा ट्रैफिक में रोड पर स्पीड लिमिट से ही अपनें वाहन का प्रयोग करें । रोड पर चलनें से पहनें जरुरी है आपकी ट्रैफिक सैंस ताकि इन सडक हादसो को कम किया जा सके व अमुल्य जिन्दगी को बचाया जा सकें ।

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला आपको अपील कर रही है कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करके अपनी व दुसरो की जिन्दगी को खतरो में ना डालें । सडक पर अपनें वाहनें चलाते समय कुछ जरुरी ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

हादसे-एक छोटी सी चूक और जिंदगी सड़क पर बिछ जाती है । अवेयरनेस बढ़ रही है, लेकिन हादसों की वजह पर पड़ताल करें तो जो बात सामने निकल कर आती है, वह हमें शर्मसार करती है। हमारा ट्रैफिक सेंस ही गड़बड़ नजर आता है । रॉन्ग साइड ड्राइविंग या लिमिट से बाहर स्पीड जिंदगी छीनता रहा है । शहर के अंदर से लेकर हाईवे तक ट्रैफिक रूल ही फालो नहीं किए जाते । एक चालक की गलती दूसरे व्यक्ति या वाहन चालक पर भारी पड़ जाती है । यही वजह है ज्यादातार लोगों की मौत सड़क हादसों में हो जाती है।शॉर्ट-कटके चक्कर में टूट रहे रूल जिसकी वजह से गल्त रास्तो का उपयोग करते है ।

> अपनी साइड चलें, टर्न लेना है तो निर्धारित कट का ही प्रयोग करें । 5 मिनट ज्यादा लग सकते हं  मगर हादसे का खतरा नहीं होगा । (गल्त रास्तो का प्रयोग करनें से बचें)

> रिफ्लेक्टर हर वाहन पर लगा रहे । ताकि वाहन चालक को आगे चल रही या खड़ी गाड़ी अंधेरे में भी हल्की लाइट पड़ते ही दूर से नजर सके । (रात के अन्धेरे में ट्रैफिक में रिफलैक्टर पर रखे ध्यान)

> स्पीड पर नियंत्रण जरूरी । एक घंटे के सफर में 10 मिनट अधिक लगाकर, दुर्घटना का खतरा कम करें । (अपनें वाहनें के अनुसाऱ स्पीड लिमिट में चलाए वाहन)

> राहगीरों कट या जेब्रा क्रॉसिंग पर रोड पार करने का समय दें ।

> दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयाग करें, क्योंकि सिर की चोट जानलेवा साबित होती है ।

अक्सर देखनें में आया कि लोग मोटर-साईकिल व कारों को रोड के ऊपर ही खड़ा कर वाहन चालक खरीददारी करने लगते हैं । कुछ ही सेकंड में और वाहन आते हैं, उस बाइक को हटाने और सही तरीके से लगाने के लिए लोग चिल्लाते हैं तो परेशानी और गुस्से में उसे सही जगह खड़ा कर दिया जाता है । यदि ऐसा पहले ही कर दिया हो तो काई परेशान होता । इस प्रकार की  ट्रैफिक सेंस के समझे  अपनाए ट्रैफिक नियम ।

UBS Alumni Takes Charge of ONGC

Chandigarh April 1, 2021

University Business School, Panjab University, Chandigarh is proud of Mr. Subhash Kumar, who completed the Master of Commerce programme of Panjab University with distinction in 1983, for having assumed the additional charge of the Chairman and Managing Director of Oil and Natural Gas Corporation(ONGC) today, shared Prof. V.R. Sinha, Dean of University Instructions, PU and Chairman, UBS. He also expressed that it is a moment of pride for PU also.

Mr. Kumar is Director (Finance) of ONGC, one of the Global 500 companies, since January 2018. Previously, he had a brief stint as Director (Finance) at Petronet LNG Ltd, a role he took up in August 2017.

Mr Kumar joined ONGC in 1985 as Finance & Accounts Officer (F&AO). After initially working in Jammu and Dehradun, he had a long stint at ONGC Videsh, the overseas arm of ONGC. During his tenure with ONGC Videsh, Mr Kumar was associated with key acquisitions and expansion of company’s footprint from single asset company in 2001 into a company with global presence in 17 countries with 37 assets. He played a key role in evaluation and acquisition of many Assets abroad by ONGC Videsh.

He worked as Head Business Development, Finance & Budget and also as Head Treasury Planning & Portfolio Management Group at ONGC Videsh from April 2010 to March 2015. He then went on to serve as Chief Financial Officer of Mansarovar Energy Colombia Limited, a 50:50 joint venture of ONGC Videsh and Sinopec of China, from September 2006 to March 2010.

Mr Kumar joined back ONGC as Chief Commercial & Head Treasury of ONGC in July, 2016 where he played a key role in evaluation, negotiation, and concluding outstanding issues pertaining to the organization.

Police Files, Chandgarh – 01 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 01. 04. 2021:

Two arrested for Burglary

Davinder Singh c/o Atulaya Healthcare Pvt. Ltd, # 11, Sector-11A, Chandigarh reported that unknown person stole away two window AC from two registering & testing booths of Covid-19 at Lake, Sector-42, Chandigarh on the night intervening 30/31-03-2021. A case FIR No. 62, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Later two persons namely Dharamjit Singh R/o # 280, Dashmesh Nagar, Sector-15, Kharar, Distt SAS Nagar, age-20 Years and Harjot Singh R/o # 505, Ward No. 2, Kharar, Distt- SAS Nagar age-20 years have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Missing /Abduction

          A person resident of Sector 41, Chandigarh reported unknown lady abducted complainant’s nephew aged about 08 years from his house since 31.03.2021. A case FIR No. 91, U/S 363 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Jamna Singh (Security Guard) R/o Village Parrol, Tehsil Kharar, Distt-SAS Nagar (PB) reported that two unknown persons on motor cycle snatched away complainant’s bag containing double barrel gun near dumping ground road, near Village Daddu Majra turn, Chandigarh on 30.03.2021. A case FIR No. 36, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Proclaimed Offender

A case FIR No. 90, U/S 174A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against V.B. Katoria R/o # 1132, Sector 10, Panchkula (HR) who was declared proclaimed offender and did not appear before the Hon’ble Court in pursuance of issuance of the proclamation.  Investigation of the case is in progress.AND