Panchang

पंचांग 12 मार्च 2021

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी अपरहान् 03.03 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः शतभिषा रात्रि 10.51 तक है, 

योगः सिद्धि प्रातः 08.29 तक, 

करणः शकुनि, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.38, 

सूर्यास्तः 06.24 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा 

वियतनाम ने इंडिया – वियतनाम बिजनैस फोरम में उत्तर भारती के बिजनैस लीडर्स को दिया अपने देश में निवेश का न्यौता

चंडीगढ़, 11 मार्च, 2021:

वियतनाम में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के प्रयासो में, भारत में वियतनाम के राजदूत महामहिम फाम सान छाउ ने बल देते हुये कहा कि उनका देश उत्तरी भारत के निवेशकों को फ्री ट्रेड ऐग्रीमेंट (एफटीए) और आर्थिक सांझेदारी सहित कई फायदे प्रदान करनवाने में वचनबद्ध है। छाउ गुरुवार को पंचकुला स्थित होटल हाॅलीडे में एसोचैम द्वारा आयोजित ‘इंडिया – वियतनाम बिजनैस फोरम’ के दौरान बिजनैस लीडर्स को संबोधित कर रहे थे। 

छाउ अपने दूतावास के शिष्टमंडल के साथ वितयनाम के चंडीगढ़ स्थित होनरेरी काॅनसोलेट जनरल दविन्द्र सिंह थापर की मेजबानी में इस क्षेत्र में स्थानीय उद्यमियों को अपने  देश में निवेश के विकल्प तलाशने के साथ साथ वियतनाम को एक आदर्श पर्यटन स्थल प्रोजेक्ट करने की दिशा में चंडीगढ़ ट्राईसिटी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। 

उन्होंनें बताया कि वियतनाम भारत व्यापार पिछले कुछ वर्षो में लगभग दस बिलियन अमेरिकी डालर्स तक बढ़ गये है जो कि दोनों देशों के बीच परस्पर आपसी विश्वास का प्रतीक है। उन्होंनें कहा कि वियतनाम में आर्कषक निवेश नीतियां, कई एफटीए समझौते, सीधी उड़ानों की शुरुआत, तेजी से आर्थिक विकास की दर, राजनीतिक स्थिरता, सस्ती लेबर और देश अनुकूल व्यापारिक वातावरण सहित ऐसी कई परिस्थितयां हैं जो भारतीय निवेश को न्यौता  देती हैं। उन्होंनें इस बात पर बल दिया कि भारतीय भागीदारों को दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझ को सुविधाजनक बनाने के लिये वियतनाम के साथ एक आपसी सहयोग स्थापित करने चाहिये।

इस अवसर पर वियतनामी दूतावास के ट्रेड काउंसलर बुई द्रुंग थुओंग ने बताया कि वर्ष 2000 में मात्र 200 मिलियन अमेरिकी डालर्स से नई दिल्ली और हनोई के बीच द्विपक्षीय व्यापार में लगातार वृद्धि दर्ज होती गई है जो कि दिसंबर 2020 तक 10.04 बिलियन अमेरिकी डालर्स तक पहुंच गई है। इसमें भारत का वियतनाम के लिये निर्यात व्यापार लगभग 4.49 बिलियन अमेरिकी डालर्स का है जबकि वियतनाम से भारत का आयात व्यापार का योग करीब 5.55 बिलियन अमेरिकी डालर्स का है। 

भारत के लिये वियतनाम विश्व का 17वां सबसे ट्रेडिंग पार्टनर है जबकि आसियान देशों की दृष्टि से सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया के बाद चैथा सबसे व्यापारिक भागीदार है। वहीं दूसरी ओर वियतनाम भी भारत के लिये विश्व में दसवां सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर के रुप में उभरा है।

उन्होंनें बताया कि वियतनाम की फोरन इनवेस्टमेंट ऐजेंसी के आंकडों के अनुसार भारत के लगभग 898.65 मिलियन अमेरिकी डालर्स के व्यापक निवेश के साथ 294 परियोजनायें वियतनाम के लिये निरधारित की गई हैं जिससे की वियतनाम, भारत के लिये 26वां सबसे बड़ा निवेशक देश है। भारत के लिये निवेश के प्रमुख क्षेत्र उर्जा, खनिज, कृषि प्रसंस्करण, चीनी, चाय, काॅफी, ऐग्रो कैमिकल्स, आईटी और आॅटो उपकरण शामिल हैं। वियतनाम ने भी भारत में 28.55 मिलियन अमेरिकी डालर्स का अनुमानित निवेश के साथ छह परियोजनाओं को अंजाम दिया हुआ है जो कि फार्मा, आईटी और निर्माण सामग्री के क्षेत्र में प्राथमिक हैं।

कार्यक्रम में मौजूद चंडीगढ़ में वियतनाम के काॅनसोलेट जनरल दविंदर सिंह थापर ने उत्तर भारतीय प्रतिभा की उपयोगिता पर बल देते हुये बताया कि भारत में वैज्ञानिकों और इंजीनियरों का एक बहुत बड़ा पूल है जो कि वियतनाम की लगभग 100 मिलियन की जनसंख्या की दृष्टि से उद्योग की ओर नये आयाम देने में क्षमता रखते हैं। उन्होंनें कहा कि भारत का वियतनाम के साथ एक दीर्घकालिक विकास है जिसने वियतनाम के क्षमता निर्माण और समाजिक आर्थिक विकास में सकारात्मक योगदान दिया है। भारत भी आसियान फ्रेमवर्क के दायरे में वियतनाम को हर संभव सहायता प्रदान करता रहा है।

इस अवसर पर एसोचैम हिमाचल स्टेट कौंसिल के चेयरमैन जितेंद्र सोढी ने दोनों देशों के बीच बिजनेस फोरम की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि संयुक्त प्रयास व्यापार और वाणिज्य को गति देंगे। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक गठबंधन वेअतनाम में निवेश की प्रगति को नई दिशा देगा।

एसडीएम अश्वनी कुमार ने उपमंडल के गांवों का दौरा कर किया ई-गिरदावरी का औचक निरीक्षण

सतीश बंसल, डबवाली, 11 मार्च:

                 एसडीएम अश्वनी कुमार ने वीरवार को उपमंडल के विभिन्न गांवों का दौरा कर ई-गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गांव सक्ताखेड़ा, अबूबशहर, आसाखेड़ा, जंडवाला बिश्नोईयां, गंगा, गोरीवाला, मटदादू व मौजगढ़ आदि गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार डबवाली ओमबीर सिंह, नायब तहसीलदार गोरीवाला अमित यादव, कानूनगो मलकीत सिंह मौजूद थे।

                  एसडीएम ने पटवारी, कानूनगो के रिकार्ड का ई-गिरदावरी से मिलान किया तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फसलों की गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, यह कार्य पूर्णतया पारदर्शिता होना चाहिए तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने पटवारी, कानूनगों को निर्देश दिए वे इस कार्य को गंभीरता से लें और जिम्मेवारी के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरा करे।

जागरूकता के अभाव में आज हर सातवां ग्लोकोमा रोगी आंखों की रोशनी खो जाने के बाद चिकित्सक पास पहुंचता है : स्वामी दिव्यानंद जी

सतीश बंसल, सिरसा 10 मार्च:

खूबसूरत आंखें कुदरत का हर इंसान को एक बेहतरीन तोहफा है, किंतु आंखों के प्रति लापरवाही आज एक समस्या बनती जा रही है। ये खूबसूरत आंखें प्रभु के बनाए इस खूबसूरत संसार के सौंदर्य को नहीं देख पा रही हैं। विश्व की एकमात्र संस्था वल्र्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इस वर्ष वल्र्ड ग्लोकोमा अवेयरनेस सप्ताह के अंतर्गत इसी थीम को लेकर जागरूकता के लिए सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रेरित किया है कि ‘द वल्र्ड इस ब्राइट सेव योअर साइट’ ग्लोकोमा जिसे आम भाषा में कालामोतिया भी कहा जाता है, इसकी भयंकरता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि अशिक्षा और लापरवाही के कारण आज हर सातवां ग्लोकोमा का रोगी आधी से भी अधिक अपनी आंखों की रोशनी को खोकर चिकित्सक के पास पहुंचता है। सफेद मोतिया के आप्रेशन के बाद भी या फिर मल्टीपल सर्जरी अथवा इंजरी के बाद भी आंखों की रोशनी कालामोतिया के कारण छिन सकती है। अच्छी भली आंख वाले भी अचानक अपनी आंखों की रोशनी कम होने या छिन जाने की शिकायत कर सकते हैं। जिसका कारण है कालामोतिया। आंखों का बढ़ता दबाव जो धीरे-धीरे बढ़ता है और हमारी आप्टिक नर्व जैसी अति संवेदनशील नर्व को प्रभावित कर क्षीण कर देता है।

मंथन आई हैल्थ केयर फाऊंडेशन के सौजन्य से पूज्य महाराज श्री स्वामी दिव्यानंद जी महाराज की छत्रछाया में वल्र्ड ग्लोकोमा अवेयरनेस सप्ताह के अंतर्गत सिरसा केक शिव मंदिर में आयोजित ग्लोकोमा अवेयरनेस शिविर में मंथन के चेयरमैन पूज्य गुरूदेव महाराज श्री ने कहा कि हमारी जागरूकता और नेत्र विशेषज्ञ का उचित मार्गदर्शन ही हमें इस नजरों के कातिल रोग ग्लोकोमा से बचा सकता है। इस अवसर पर नगर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संदीप गुप्ता (जो सिविल अस्पताल में कार्यरत हैं) ने बताया कि इस रोग में प्रेशर धीरे-धीरे बढ़ता है। एक प्रकार के ग्लोकोमा में यह अपने लक्षण भी नहीं बताता। न कोई सिरदर्द-उल्टी आदि कुछ भी नहीं। इसमें सेंट्रल विजन ठीक होने से तथा केवल प्रथम साइड विजन क्षीण होने से रोगी को दिखता भी ठीक है, इसीलिए वह चिकित्सक के पास आने की जरूरत भी नहीं समझता तो रोग का निदान और उपचार भी कैसे संभव होगा? यही मुख्य कारण है इस रोग के होने का और इसके कारण दृष्टिहीनों की संख्या बढऩे का। इसके अतिरिक्त आनुवांशिक कारणों का भी एक प्रकार से प्रभाव बन सकता है अथवा अन्य रोगों के कारण भी प्रयोग होने वाली कुछ स्टेराइड या अन्य औषधियों के कारण भी यह रोग हो जाता है। वैसे तो 40 वर्ष के बाद इस रोग की सम्भावना काफी है, इसके अलावा शूगर व ब्लड प्रेशर भी इसमें कारण है। इसलिए 40 वर्ष के बाद तो रूटीन चैकअप करवा ही लेना चाहिए किंतु एक प्रकार का ग्लोकोमा ऐसा भी है जो जन्मजात बच्चों में भी हो सकता है, जिसका कारण उसमें आंखों की रचना का ठीक न होना है किंतु ऐसे नैरो एंगल ग्लोकोमा का इलाज संभव इसीलिए हो जाता है क्योंकि इसमें दर्द आदि लक्षण भी मिल जाते हैं और रोगी चिकित्सक तक पहुंच भी जाता है। कोई भी कारण बने हमारी सजगता ही हमें चिकित्सक तक पहुंचा कर समस्या का समाधान निकाल सकती है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. संदीप गुप्ता को प्रसाद स्वरूप सिरोपा भेंट कर समिति की ओर से अभिनंदन और महाराज श्री से आशीर्वाद दिया गया। सचिव धर्मपाल मेहता ने सभी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में मा. जयदयाल मेहता, चंद्रशेखर मेहता, चरणदास मेहता, विजय मेहता, बंटी डूमड़ा, कृष्ण बंसल, मनोहर फुटेला, कृष्ण मेहता, हरभगवान चांदना, जगदीश मेहता, बीके दिवाकर एडवोकेट, डॉ. विरेंद्र मेहता, प्रो० दयाल मेहता, राजेंद्र मुंजाल, डॉ.आजाद सिंह तथा राहुल ने भी महाराज श्री से आशीर्वाद लिया। एक अन्य कार्यक्रम में गुलाब चंद पैट्रो सिटी पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जो अनवरत रूप से प्रात: काल से सायंकाल तक चलता रहा। कार्यक्रम के आयोजक कृष्ण गर्ग ने बताया कि यह भण्डारा प्रतिवर्ष इसी रूप में चलता रहता है।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 11 मार्च

 पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ मन्सा देवी में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 के तहत आनें वाले श्रदालुओ से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे किया जागरुक ।              

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 11 मार्च मन्शा देवी काम्पलैक्स  में आने वाले श्रदालुओ  व अन्य लोगो को सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा पर एक कार्यक्रम आयोजित करके ट्रेफिक के नियमों की पालन करनें बारे जागरुक किया जा रहा है । जिस कार्यक्रम की शुरुआत दिनाक 10.03.2021 को आई.टी.आई. सैक्टर 14 से पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हाडा (IPS) के द्वारा की गई थी ।

जो यह सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा दिनाक आज से शुरु होकर 21 मार्च तक चलाई जायेगी । जो इस यात्रा के तहत पचंकूला क्षेत्र में अलग अलग स्थानो पर जाकर इस कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति के तहत ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया जायेगा ।  इस यात्रा पर निरिक्षक ट्रैफिक सुखदेव सिह नें पहुँचकर ट्रैफिक के बार जागरुकता की गई । इसके अलावा परिवहन विभाग पचंकूला के अधिकारी श्री राजीव रन्जन  नें कहा कि मनुष्य जीवन एक अनमोल है इसे सडक हादसो में गवाए । सडक सुरक्षा सस्कार यात्रा के तहत यही सन्देश दिया जा रहा है कि सडक हादसो की वजह है कि हम ट्रैफिक के नियमो की पालना नही करते है जिसकी वजह से हर वर्ष सडक हादसो में सैकडो जाने जाती है । इस लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करके अपनी व दुसरो की जान बचाँए व अपनें परिवार को बचायें । यहा सस्कार यात्रा कल दिनाक 12.03.2021 को पुलिस पब्लिक स्कुल पुलिस लाईन पचंकूला में आयोजि की जायेगी इसके अलावा 13 मार्ज को नर्सीग सस्थान पचंकूला, 14 मार्च को आई टी आई कालका, 15 मार्च आई टी आई मोरनी, 16 मार्च को बी एच ई एल पंचकूला, 17 मार्च को प्रशिक्षण केन्द्र पिंजौर, 18 मार्च को पोलीटैक्निक कालेज पंचकूला , 19 मार्च को न्यायिक परिसर पंचकूला ,20 मार्च को राज्यकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1 पंचकूला ,21 मार्च को टाऊन पार्क,सेक्टर-5 में आयोजित कि जायेगी । इस अवसर पर प्रस्तुति करनें वाले छात्र रविन्द्र, सोहन, राम, विशाल, विवेक,सरिता,नेहा,रेणु आदि शामिल रहें ।

धन कमाओ, किस्मत आजमाओ,सट्टेबाजी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया काबू ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सट्टा खेलना, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना व शराब की तशकरी करना, सार्वजनिक स्थान पर हगामा जैसे अपराधो पर रोकथाम लगानें हेतु अभियान चलाया गया है । जिस अभियान के तहत कडी कार्यवाही हेतु कल दिनाक 10.03.2021 को पुलिस थाना मन्शा देवी की टीम नें सट्टेबाजी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तरा किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहुल पुत्र बनवारी लाल वासी इन्द्रिरा कालौनी चण्डीगढ के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मन्सा देवी पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गांधी कालौनी मन्सा देवी पचंकूला में मौजूद थी । जो मुखबर खास ने पुलिस पार्टी को सुचना दी की उपरोक्त व्यकित गान्धी कालौनी मन्शा देवी में सरे आम खडा होक जोर जोर से आवाज लगाकर आने जाने वालो को कह रहा है कि आओ सटटा लगाओ , धन कमाओ , किस्मत अजमाओ , यदि लगाया गया नम्बर निकल आया तो एक रूपये के बदले कमीशन काटकर 80 रूप्ये दिये जाएगे । कि सुचना प्राप्त करके पुलिस पार्टी नें बोगस ग्राहक तैयार करके बताई गई सुचना पर जाकर युवक को सरेआम सटेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया गया । आरोपी से सट्टेबाजी में जुआ राशि 1450 रुपये बरामद करके आरोपी के धारा 13ए-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें वैश्यवृति धन्धे का फर्दा फाश करते हुए महिला सहित चार आरोपियो काबू करके भेजा जेल ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकुला पुलिस नें वैश्यवृति का धन्धा करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए मसाज पार्लर की आड में वैश्यवृति का धन्धा का फर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मौ.आजम पुत्र मौ. रफी वासी मनीमाजरा, रामाकान्त पाण्डये पुत्र जगदीश वासी मौली जाँगरा, स्वामी प्रशाद पुत्र हरि राम वासी सैक्टर 28 पचंकूला व एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 10.03.2021 को पुलिस को मुखबार खास नें सुचना दी की सैक्टर 14 पचंकूला की मार्किट में बनें मसाज पार्लर की आड में वैश्यवृति का धन्धा चलता है । जिस सुचना प्राप्त करके सहायक पुलिस आयुक्त पचंकुला श्री विजय कुमार नैहरा व उसकी टीम तथा क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी की टीम नें बताई गई सुचना के आधार पर एक नकली ग्राहक तैयार करके रेड की गई । बोगस ग्राहक नें बताई गये मसाज पार्लर में जाकर उपरोक्त आऱोपी मौ. आजम पुत्र मोहम्द रफीक से वैश्यवृति बारे बातचीत करे डील पक्की की गई । तभी पुलिस पार्टी नें आगामी पुलिस कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आऱोपियो एक महिला सहित गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान उपरोक्त हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार करेक पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

महिला पुलिस पचंकूला नें पोक्शो के आरोपी को लिया रिमाण्ड पर ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पचंकूला नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजय कुमार वासी उतर प्रदेश हाल किरायेदार रैली सैक्टर 12-ए पचंकूला के रुप में हुई ।

                     जानकारी के मुताबिक दिनाकं 06.09.2020 को महिला थाना पचंकूला में पीडीता की माता नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आऱोपी नें शिकायतकर्ता की पुत्री को कमरें ले जाकर गल्त काम किया है । जिस बारे पुलिस थाना पचंकूला में शिकायत प्राप्त हुई जिस शिकायत पर तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस  मामलें की आगामी तफतीश महिला थाना पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई जो आऱोपी काफी दिन से फरार चल रहा था । जिस आरोपी को अनुसधानकर्ता नें कडी छानबीन व मेहनत से कार्य करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

 पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ मन्सा देवी में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 के तहत आनें वाले श्रदालुओ से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे किया जागरुक ।              

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 11 मार्च मन्शा देवी काम्पलैक्स  में आने वाले श्रदालुओ  व अन्य लोगो को सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा पर एक कार्यक्रम आयोजित करके ट्रेफिक के नियमों की पालन करनें बारे जागरुक किया जा रहा है । जिस कार्यक्रम की शुरुआत दिनाक 10.03.2021 को आई.टी.आई. सैक्टर 14 से पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हाडा (IPS) के द्वारा की गई थी ।

जो यह सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा दिनाक आज से शुरु होकर 21 मार्च तक चलाई जायेगी । जो इस यात्रा के तहत पचंकूला क्षेत्र में अलग अलग स्थानो पर जाकर इस कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति के तहत ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया जायेगा ।  इस यात्रा पर निरिक्षक ट्रैफिक सुखदेव सिह नें पहुँचकर ट्रैफिक के बार जागरुकता की गई । इसके अलावा परिवहन विभाग पचंकूला के अधिकारी श्री राजीव रन्जन  नें कहा कि मनुष्य जीवन एक अनमोल है इसे सडक हादसो में गवाए । सडक सुरक्षा सस्कार यात्रा के तहत यही सन्देश दिया जा रहा है कि सडक हादसो की वजह है कि हम ट्रैफिक के नियमो की पालना नही करते है जिसकी वजह से हर वर्ष सडक हादसो में सैकडो जाने जाती है । इस लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करके अपनी व दुसरो की जान बचाँए व अपनें परिवार को बचायें । यहा सस्कार यात्रा कल दिनाक 12.03.2021 को पुलिस पब्लिक स्कुल पुलिस लाईन पचंकूला में आयोजि की जायेगी इसके अलावा 13 मार्ज को नर्सीग सस्थान पचंकूला, 14 मार्च को आई टी आई कालका, 15 मार्च आई टी आई मोरनी, 16 मार्च को बी एच ई एल पंचकूला, 17 मार्च को प्रशिक्षण केन्द्र पिंजौर, 18 मार्च को पोलीटैक्निक कालेज पंचकूला , 19 मार्च को न्यायिक परिसर पंचकूला ,20 मार्च को राज्यकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1 पंचकूला ,21 मार्च को टाऊन पार्क,सेक्टर-5 में आयोजित कि जायेगी । इस अवसर पर प्रस्तुति करनें वाले छात्र रविन्द्र, सोहन, राम, विशाल, विवेक,सरिता,नेहा,रेणु आदि शामिल रहें ।

Police Files, Chandigarh – 11 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 11. 03. 2021

One person arrested for consuming liquor at public place

          Chandigarh Police arrested Vikas Pandey R/o # 401, Village Dariya, Chandigarh, while consuming liquor near Wine Shop, Makhan majra, Chandigarh on 10.03.2021. A case FIR No. 41, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 46, U/S 188, 270, 34 IPC & Section 58 of Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-26, Chandigarh against Owner Shubham and Aman Kumar, manager of Terminal-7 Club, SCO No. 35, Sector-7, Chandigarh who served hukka to customers in the premises of club on 10.03.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A lady resident of Sector 25, Chandigarh Sanjeev, Sandeep & his friend, they were assaulted to complainant’s husband near her house on 19-02-2021. Victim sustained injuries and got admitted in GMSH-16, Chandigarh. A case FIR No. 33, U/S 323, 325, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          A lady R/o # Village Daddu Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01-BD-3494 while parked near Sector-40 A/D Dividing Road, Chandigarh on 06.03.2021. A case FIR No. 66, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

         Mahinder Pal Singh R/o # 1107, sector-56 Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01-AA- 2488, while parked near Mandi Sector-56 Road, Chandigarh on 09.03.2021. A case FIR No. 67, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Harsh Bhatia R/o # 1210, sector-35B Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01-AG-9108 parked near Kisan Mandi Sector-34, Chandigarh on 21.02.2021. A case FIR No. 41, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal-31

राशिफल, 11 मार्च

aries
aries

11मार्च, 2021:    आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

11 मार्च, 2021:    आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

01 मार्च, 2021:    आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।    व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

11 मार्च, 2021:   मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

11मार्च, 2021:    आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंग जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

011मार्च, 2021:     किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

11 मार्च, 2021:     आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है। हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें। पाएंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

11 मार्च, 2021:     अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

11 मार्च, 2021:     आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

11 मार्च, 2021:    कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

11मार्च, 2021:    भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

11 मार्च, 2021:   ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

पंचांग 11 मार्च 2021

आज प्रातः 09.21 से पंचक प्रारम्भ हो रहे है। पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाॅच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी दोपहर 02.40 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा रात्रि 09.45 तक है, 

योगः शिव प्रातः 09.24 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.40, 

सूर्यास्तः 06.23 बजे।

नोटः आज श्री महाशिव रात्रि व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

कोरोनरी वैक्सिन लगवाने के बाद कन्फर्मेशन नहीं आने से लोगों को परेशानी हो रही।

पंचकूला:

जो भी पंचकूला के लोग कोरोना वैक्सिनेशन के लिए किसी भी हस्पताल, डिस्पेंसरियों और प्राइवेट डाक्टरों के पास जाते हैं तो अंत बहुत ही जरूरी बात का पुरा खयाल रखें।

जब कोई भी वैक्सिन लगवाने जाता है तो एक तो पहले मोबाइल पर या जहां जाते हो वहां रजिस्ट्रेशन की जाती है। उसके बाद वैरिफिकेशन की जाती है आपके आधार कार्ड से और फोन नम्बर कम्प्यूटर में फीड कर फ़ोटो ली जाती है।

अब हर नागरिक ने करना क्या है कि वो उस स्टाफ से जरूर पूछें की वैरिफिकेशन सही हो गई है या नहीं।

क्योंकि हो क्या रहा है लोग सब कुछ करवा कर वैक्सिन लगवाने बाद घर चले जाते हैं और उनमे से बहुत से लोगों के मोबाइल पर वैक्सिन लग जाने की कन्फर्मेशन ही नहीं आती है।

इसका मतलब यह हुआ की ऐसे लोगों को वैक्सिन तो लग गई परन्तु सिस्टम में वैरिफिकेशन हुई ही नहीं होती है। यानी सिस्टम के हिसाब से वैक्सिन नहीं लगी।तो होगा क्या कि उन लोगों को पहली वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा। ऐसे में उसी जगह जा कर दोबारा कम्प्यूटर में चैक करवाना पड़ेगा और हो सकता है दोबारा डम्मी रजिस्ट्रेशन और वैरिफिकेशन करवानी पड़ेगी और फोटो करवानी होगी। तो कन्फर्मेशन इस दिन की ही मिलेगी की इस दिन वैक्सिनेशन हुई है।

यह सिस्टम बहुत गलत है।

दुसरा जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवानी वो भी सिस्टम का फायदा उठा सकते हैं। वो रजिस्ट्रेशन वैरिफिकेशन और फ़ोटो करवा कर घर चले जाएं तो सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में पता ही नहीं चलेगा।

हम लगातार हस्पताल और हैल्थ विभाग को लिख रहे हैं सिस्टम में सुधार थे लिए और डबल चैक थे लिए। यह सिस्टम फुल प्रूफ हेनान बहुत जरूरी है।

किसानों का समर्थक होने का ढोंग करने वालों का चेहरा आज हुआ बेनकाब: आम आदमी पार्टी

पंचकूला,10 मार्च:

आम आदमी पार्टी का कहना है कि आज उन लोगों का चेहरा बेनकाब हो ही गया जो स्वयं को किसानों का समर्थक होने का ढोंग किया करते थे। पार्टी का कहना है कि बेशक कांग्रेस हरियाणा विधानसभा में यह अविश्वास प्रसताव लेकर आई थी,मगर किसान संगठन भी तो पिछले कुछ दिनों से विधायकों एवं मंत्रियों के जमीर को जगाने का कई दिनों से प्रयास कर रहे थे।

आज यहां जारी एक संयुक्त ब्यान में पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी सौरभ झा, उत्तरी हरियाणा जोन के अध्यक्ष बीके कौशिक, सचिव योगेश्ेवर शर्मा,प्रवक्ता सुमित हिंदुस्तानी, जिला पंचकूला के अध्यक्ष सुरेंद्र राठी, उपप्रधान नसीब सिंह,बब्बलप्रीत,कमलप्रीत,आर्य ङ्क्षसह व मनप्रीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस को तो अपने अविश्वास प्रस्ताव पर पक्ष में वोट करना ही था,मगर उनके आलावा सिर्फ और सिर्फ दो ही विधायकों का जमीर जागा,जिनमें बलराज कुंडू ने सदन में यह स्पष्ट भी किया कि वह कांग्रेस द्वारा लाये जाने के कारण नहीं बल्कि किसानों के कारण इस प्रसताव का समर्थन करते हैं। इन नेताओं ने कहा कि ऐसा ही काम अन्य विधायक भी कर सकते थे। मगर इन लोगों से सत्ता का मोह नहीं त्यागा गया और इन विधायकों और मंत्रियों ने अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध वोट करके अपना किसान विरोधी चेहरा बेनकाब कर दिया है। इन नेताओं ने कहा कि सबसे ज्यादा तो हैरानी की बात इस बात की है कि स्वयं को किसानों की पार्टी बताने वाली और खुद को चौधरी देवी लाल की असली उत्तराधिकारी  बताने वाली जजपा ने भी सत्ता का मोमह नहीं त्यागा। जबकि इस पार्टी ने तो चुनावों के दौरान किसानों के लिए बड़े बड़े वायदे किये थे। इन नेताओं ने आगे कहा कि किसानों की अनदेखी कर कोई भी राजनीतिज्ञ ज्यादा दिनों तक राजनीति नहीं कर सकता,ऐसे में सदन में जितने भी विधायकों और मंत्रियों ने किसानों की अनदेखी कर इस अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोट किये हैं, उन्हें प्रदेश की जनता और  खासकर किसान अगले चुनावों अवश्य सबक सिखायेगी। प्रदेश चुनाव प्रभारी सौरभ झा, उत्तरी हरियाणा जोन के अध्यक्ष बीके कौशिक, सचिव योगेश्ेवर शर्मा व प्रवक्ता सुमित हिंदुस्तानी ने आगामी पंचायती चुनावों और किसानों के समर्थन को और सुदृढ़ करने की रणनीति बनाने के लिए पंचकूला व कालका में पार्टी कार्यकर्ताओं संग अलग अलग बैठकें भी कीं।