सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा और पंजाब सरकारों को 6 अप्रैल तक दिल्ली में पानी की यथास्थिति बनाय रखने के आदेश दिये

बृहस्पतिवार को आज तक के लिये यथास्थिति का आदेश देने वाली शीर्ष अदालत दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) द्वारा दायर याचिका में हरियाणा सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया था कि वह यमुना में अशोधित प्रदूषकों को डालना रोके तथा राष्ट्रीय राजधानी के लिये पर्याप्त पानी छोड़े। न्यायालय ने इस पर हरियाणा, पंजाब और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) को नोटिस जारी कर उनसे याचिका पर जबाव दायर करने को कहा था।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि बृहस्पतिवार को हमने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था और यह आदेश छह अप्रैल तक जारी रहेगा। पीठ ने कहा कि वह दिल्ली जल बोर्ड की याचिका पर अब छह अप्रैल को सुनवाई करेगी।

पीठ के समक्ष शुक्रवार को संक्षिप्त सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार की ओर से फिर यह दोहराया गया कि पानी की आपूर्ति में तनिक भी कटौती नहीं की गई है। वहीं, दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कहा गया कि पानी का स्तर छह फुट नीचे चला गया है।

यह है दिल्ली जल बोर्ड की याचिका
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि पंजाब में नहर मरम्मत का काम हो रहा है  जिसकी वजह से दिल्ली में 25 फीसदी पानी आपूर्ति कम हो गई है। याचिका कहा गया है कि इस समय नहर मरम्मत का काम चल रहा है, जो सही नही है।

मरम्मत का काम गर्मी में नहीं होना चाहिए, क्योंकि इस समय पानी की मांग सबसे अधिक होती है। मरम्मत का काम मानसून या सर्दियों के मौसम में होना चाहिए।

बृहस्पतिवार को जल बोर्ड के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि कि इस संबंध में पंजाब के संबंधित अथॉरिटी को छह पत्र भी लिखे गए थे लेकिन पंजाब अथॉरिटी ने जवाब नहीं दिया।

rashifal

राशिफल, 27 मार्च

aries
aries

27 मार्च, 2021:    ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो। सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परन्तु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

27 मार्च, 2021:   सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा। माता के साथ आज आप अच्छा समय बिता सकते हैं, आज वो आपसे आपकी बचपन की बातें शेयर कर सकती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

27 मार्च, 2021:   आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

27 मार्च, 2021:   अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा। आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएँ।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

27 मार्च, 2021:  बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

27 मार्च, 2021:     आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

27मार्च, 2021:     उदास और अवसादग्रस्त न हों। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। आज आपके जोशीले अंदाज से आपके सहकर्मी आपसे आकर्षित हो सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

27 मार्च, 2021:     आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। शराब या सिगरेट का बहुत ज्यादा सेवन करना आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति को खराब कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

27मार्च, 2021:    उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं। लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे। इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

27 मार्च, 2021:    ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा। छोटे भाई के साथ घूमने जा सकते हैं इससे आप दोनों के रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

27मार्च, 2021:    मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा। आपको अपने जीवन में आज किसी खास इंसान की कमी खल सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

27 मार्च, 2021:   आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है। इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang-2-3

पंचांग 27 मार्च 2021

27 March 2021 शनिवार को चतुर्दशी तिथि 02:29:00 तक तदोपरान्त पूर्णिमा तिथि है। चतुर्दशी तिथि के स्वामी शिव जी हैं तथा पूर्णिमा तिथि के स्वामी चन्द्र देव हैं। शनिवार के दिन पीपल के नीच हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं। आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें। इस तिथि में तिल का तेल नही खाना चाहिए इस तिथि में मांगलिक कार्य करने के लिए वर्जित है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवम् गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रि 03.27 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी सांय 07.52 तक है, 

योगः अतिगण्ड रात्रि 01.31 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.20, 

सूर्यास्तः 06.32 बजे।

नोटः आज महेश्वर व्रत एवं वृषदान है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 26 मार्च

पचंकूला पुलिस की इकोनामिक विंग नें समर एस्टेट के मामलें में धोखाधडी करनें वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक अपराध शाखा के इन्चार्ज निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम नें प्लैटो की ठगी करनें के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विनोद भगई वासी सैक्टर 07 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पवन रावल नें वर्ष 2019 में पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में प्राप्त हुई थी । शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता पवन रावल जो कि चण्डीगढ पचंकूला साईड में सैटल होनें के लिए घर खरीदनें के लिए सर्च कर रहा था जो इसी दौरान उन्होनें प्लैट खरीदनें बारे उपरोक्त आरोपी से मिलें जिन्होनें कहा कि वह उनके सही व उचित मुल्य पर उसको फ्लैट दिलवा दुँगा । जो शिकायतकर्ता फ्लैट में बुकिंग हुई है, उसके निर्माण के शुरू होने के तीन साल के भीतर फ्लैट को सौंप दिया जाएगा, इस संदर्भ में शिकायतकर्ता नें फ्लैट की खरीदनें के लिए इलाहाबाद बैंक, पंचकूला से 40 / – लाख रुपये मंजूर किए गए और समझौते की शर्तों के अनुसार समय-समय पर अभियुक्तों द्वारा मांगे गए सभी भुगतान किए गए । दिनाक 10.7.2016 तक रुपये का भुगतान । 59,49,131 / – को अभियुक्त बनाया गया था । आरोपी ने न तो सहमत समय के भीतर बुक किए गए फ्लैट का कब्जा दिया और न ही डीपीसी का भुगतान किया। डिलीवरी की सहमति की तारीख 30.6.2014 के बाद, आरोपी व्यक्ति डीपीसी के कारण शीघ्र ही कब्जे के वितरण का आरोप लगाते रहे। डीपीसी के कब्जे और भुगतान के लिए काफी समय इंतजार करने के बाद, मैंने और मेरे परिवार ने 28.3.2015 को साइट का दौरा किया, जब हमें फिर से चालाक तरीके से बेईमानी से दिसंबर 2015 तक कब्जे के वितरण के आरोपियों द्वारा आश्वासन दिया गया और सलाह दी गई कि डीपीसी नहीं हो सकती तब से जारी किया गया था जब रुपये का बकाया था। 10440 / – हमारे नाम पर । हमारे रिकॉर्ड के अनुसार कुछ भी बकाया नहीं था, हालांकि इस खाते पर डीपीसी के भुगतान की कोई शर्त नहीं है । जो उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो नें शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी करनें कें मामलें में धारा 406/420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच करते हुए कल दिनाक 25.03.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरप्तार करके कार्रवाई गई ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें नशीला पदार्थ 56 ग्राम हिरोईन के मामलें में सप्लायर को लिया रिमाण्ड पर ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पचंकूला पुलिस नें नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालें के खिलाफ कडी सख्ताई बर्ती जा रही है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें नशे के खिलाफ कडी सख्ताई बारे निर्देश जारी कियें हुए है । जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें कल दिनाक 25.03.2021 को नशीला पदार्थ हिरोइन की सप्लाई करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान विरेन्द्र सिह उम्र 34 साल पुत्र सुरेन्द्र सहि वासी मानकपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 06.12.2020 को क्राईम ब्राचं नें मुखबर खास की सुचना पर देवेन्द्र सिंह वासी मानकपुर नानकचंद वा गुरजीत सिंह वासी सुरजपुर जो हुडडा सैक्टर 27/28 पिन्जौर वा गाव मानकपुर नानकचंद के साथ झाडियो मे अवैध शराब बेचने का कारोबार करते है । जो सैक्टर के घरो के साथ लगती झाडियो वा पराली के नीचे शराब छुपाकर रखते है । जिस बार सुचना प्राप्त करके  क्राईम बार्च पचंकूला की टीम नें रेड की गई थी । जो रेड के दौरान आरोपी देवेन्द्र सिंह से बरामदा भारतीय कंरसी राशि 40,100 रुपयें, देसी शराब मार्का संतरा कुल चार पेटी (48 बोतल) तथा  30 ग्राम हैरोईन वा आरोपी गुरजीत सिंह ने अपने कब्जा से 26 ग्राम हैरोईन बरामद किया गया था । जो उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 21/29-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट वा 61-04-2020 एक्साईज एक्ट के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन करते हुए उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई । जिस मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 25.03.2021 को हिरोईन की तशकरी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें (आर्मी आफिसर बनकर ओलैक्स साईट पर ठगी करनें वाले महिला सहित आरोपियो को लिया पाँच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।)

OLX पर खुद को सेना का जवान बता बना रहे ठगी का शिकार, आप तो नहीं कर रहे ये गलती..?

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज कल साईबर अपराध दिन प्रतिदन बढ रहें है । जैस की आर्मी आफिसर बनकर नकली फोटो आर्मी आई-कार्ड बनाकर ओलैक्श साईट पर एक्टिवा सस्ते दामों पर बेचनें बारे विझापन डालकर लोगो के साथ धोखाधडी करते है इस प्रकार के अपराध को अन्जाम देनें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो कल दिनाक 25.03.2021 को महिला सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियों की पहचान इमरान खान पुत्र रती खान वासी मसजीब मेहर नुह तथा सलमा पत्नी ईमरान खान वासी मल्लाब जिला नूह के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक ऐसा ही एक मामला पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में दर्ज किया गया । जो इस मामलें में शालु वासी बरवाला नें एक शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05.10.2020 को ओलैक्श साईट पर एक पुरानी एक्टिवा देख कर उस पर लिखे मोबाइल नम्बर पर बात करने उपरांत पता चला कि उसका मालिक Col. Parveen Kumar, Army Officer, Gurugram, जिसमें लिखा की वह पहलें ही पचंकूला में कार्यरत थे । जिसके साथ फोन पर बातचीत होनें कहा की यह 24000/-रु0 में बेच रहा हूँ और यह कुल 7000 कि0मी0 चली हुई है और इस एक्टिवा का नम्बर पचंकूला रजिस्ट्रर्ड हैं । उसने बोला की वह एक्टिवा मेरे स्थाई पते पर दिनांक 06.10.2020 को सुबह 8:30 बजे तक आर्मी ट्रक के माध्यम से पहुंचा देगा । उसने कहा की आप इसका भुगतान मुझे मेरे दिनांक 08.10. 2020 को पंचकूला में आने उपरांत व एक्टिवा अपने नाम होने उपरांत कर देना । फिर सांय करीब 8 बजे उसका फोन आया कि आप मेरे हैड क्वार्टर के खाते में परिवहन फीस जमा करवा दें । फिर दिनांक 06.10.2020 को सुबह के समय उसका दोबारा फोन आया कि आपकी एक्टिवा आर्मी ट्रक द्वारा अम्बाला पहुँच चुका है व कुछ अन्य आर्मी हैड क्वाटर का भुगतान करने को बोला गया मेरे द्वारा मना करने पर उसने कहा की हम एक्टिवा को वापिस ले जाएगें । जो पीडीता शिकायतकर्ता के द्वारा उसके बताए खाता नम्बर कुल 85,385/-रुपये से धोखे से ट्रांसफर करवाये गयें । उसके बाद शिकायतकर्ता के द्वारा बार बार फोन करने उपरांत फोन बंद आया । जिस बारे शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 420/167/168/471/120-बी भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो मामलें की छानबीन करते हुए कल दिनाक 25.03.2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत पाँच दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । OLX पर खुद को सेना का जवान बता बना रहे ठगी का शिकार, आप तो नहीं कर रहे ये गलती..?

   यदि कोई आपको ओएलएक्स पर फौजी बताकर सस्ता सामान बेचने का झांसा देता है तो उसके खिलाफ तुरंत पुलिस को शिकायत करें । पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले आ चुके हैं, जिसमें तबादले के नाम पर सामान बेचने का झांसा दिया और रुपये ठग लिए गए । पुलिस ने ऐसे गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए एसआइटी का गठन किया है ।

  दरअसल, कुछ माह में ऐसे केस आए हैं जिसमें ओएलएक्स पर कभी बाइक तो कभी अन्य सामान का फोटो अपलोड कर उसे बेचने का झांसा दिया गया है। जब कोई व्यक्ति उसके साथ दिए गए नंबर पर फोन करता है तो फोन रिसीव करने वाला खुद को फौजी बताता है । साथ ही झांसा दिया जाता है कि उसका तबादला हो गया है। इस वजह से सस्ता सामान बेच रहा है। झांसे में आकर सामान देने से पहले ही पीडि़त व्यक्ति उसके खाते में रुपये भेज देता है, जिसके बाद खुद को फौजी बताने वाले का ना नंबर मिलता है और ना ही उसकी कोई जानकारी मिलती है ।

   इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें कहा कि किसी भी अन्जान नम्बर के द्वारा विडियो काल को स्वीकार ना करें ।

  विडियो काल के दौरान किसी अजनबी या दोस्त द्वारा किए भी किसी भी अनैतिक अभद्र अनुरोध को स्वीकार करनें से बचें ।

   साईबर धोखाधडी करनें वालों द्वारा ऐसे विडियो सत्र की स्क्रीन रिकार्डिग का दुरुपयोग ब्लैकमेल या धमकी के उदेश्य से किया जा सकता है ।

   इस तरह की धोखाधडी के मामलें में आप नजदीकी पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट कर सकते है या राष्ट्रीय साईबर अपराध  रिपोर्टिग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

बाबर कोआक्रांता बताने पर भड़के ओवैसी और वामपंथी

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नए सिलेबस के ड्राफ्ट में 20 से 30 फीसदी तक बदलाव किया गया है। इतिहास (ऑनर्स) के पहले पेपर ‘Idea of Bharat’ पढ़ाया जाएगा। ड्राफ्ट सिलेबस के तीसरे पेपर में सरस्वती-सिंधु सभ्यता को पढ़ाया जाएगा। वेदों में सरस्वती नदी का विस्तार से उल्लेख मिलता है। ‘भारत की सांस्कृतिक विरासत’ नाम से 12वां पेपर है। रामायण और महाभारत जैसे सांस्कृतिक विरासत का विषय शामिल हुआ। इस्लामिक शासकों के आगे आक्रमणकारी शब्द जोड़ने पर विवाद है। नए पाठ्यक्रम में आक्रमण शब्द का इस्तेमाल मुस्लिम शासकों जैसे बाबर के संबंध में किया गया है। भारत की सांस्कृतिक विरासत पढ़ किसकी बौखलाहट बढ़ी?

सरीका तिवारी, नयी दिल्ली/चंडीगढ़:

गुरु नानकदेव जी ने बाबर के आक्रमण और लोगों की दुर्दशा के समय भारत की तबाही का आँखों देखा उल्लेख किया और युद्ध की स्थिति का वर्णन किया:

ਖੁਰਾਸਾਨ ਖਸਮਾਨਾ ਕੀਆ ਹਿੰਦੁਸਤਾਨੁ ਡਰਾਇਆ।। (ਪੰਨਾ ੩੬੦) खुरासान खस्माना कीआ हिंदुस्तान डराइया। (पृष्ठ 360)

अर्थ: खुरासान के क्षेत्र को किसी को सौंपकर(हारकर), बाबर ने भारत पर हमला किया और उसे डराया।

ਪਾਪ ਕੀ ਜੰਞ ਲੈ ਕਾਬਲਹੁ ਧਾਇਆ ਜੋਰੀ ਮੰਗੈ ਦਾਨੁ ਵੇ ਲਾਲੋ।। ( पाप की जंज लै कबूलों धाया जोरी मांगे दान वे लालो।।)

ਸਰਮੁ ਧਰਮੁ ਦੁਇ ਛਪਿ ਖਲੋਏ ਕੂੜੁ ਫਿਰੈ ਪਰਧਾਨੁ ਵੇ ਲਾਲੋ।। (शर्म धर्म दुई छपी खलोए कूड़ू फिरे परधान वे लालो॥)

ਕਾਜੀਆ ਬਾਮਣਾ ਕੀ ਗਲ ਥਕੀ ਅਗਦੁ ਪੜੈ ਸੈਤਾਨੁ ਵੇ ਲਾਲੋ।। (ਪੰਨਾ ੭੨੨) (काजिया ब्राह्मणा की गल थकी अगदु पढ़े शैतान वे लालो॥)

अर्थात हे लालों, बाबर पाप की बारात ले कर काबुल से मार आत मचाता हुआ आया है और धिंगाजोरी से भारत को दहेज के रूप में मांग रहा है। शर्म और धर्म दोनों ही अलोप हो चुके हैं, अब झूठ की प्रधनगी है। क़ज़ियों और ब्राह्मणों के काम धंधे सब चौपट हो चुके हैं अब विवाह जैसी पवित्र रसम भी शैतान ही करवा रहा है।

गुरु जी के शब्दों में बाबर एक आक्रांता है बाबर की दरिंदगी का वर्णन गुरु जी ने अपनी कोमल वाणी में अत्यंत दुखी हो कर किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) एक सांविधिक इकाई है, जो विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार के कार्यकलापों की एक जिम्मेदार संस्था है। यूजीसी ने हाल ही में बीए इतिहास के पाठ्यक्रम का एक ड्राफ्ट प्रकाशित किया, जो भारतीय इतिहास के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालता है। यूजीसी के इसी प्रयास के कारण कई बुद्धिजीवी और नेता व्यथित हैं, जिनमें असदुद्दीन ओवैसी प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं।

दि आइडिया ऑफ भारत

बीए इतिहास का पहला पेपर “आइडिया ऑफ भारत” पर आधारित है। यह भारतवर्ष की अवधारणा, भारतीय ज्ञान परंपरा, कला एवं साहित्य, धर्म, विज्ञान, जैन एवं बौद्ध साहित्य, भारतीय आर्थिक परंपरा एवं ऐसे ही अन्य टॉपिक्स को कवर करता है। इनमें वेद, उपनिषद, महान ग्रंथ, जैन एवं बौद्ध साहित्य, वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा, भारतीय अंक पद्धति एवं गणित, समुद्री व्यापार इत्यादि सम्मिलित है। 

ड्राफ्ट में बताया गया है कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्र प्राचीन भारत के नागरिकों के प्रारम्भिक जीवन और संस्कृति से परिचित होंगे एवं उस समाज की व्यवस्था, धर्म पद्धति एवं राजनैतिक इतिहास को जान सकेंगे। इस पाठ्यक्रम का एक उद्देश्य यह भी है कि छात्र भारत में लगातार हुए सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तनों का भी अध्ययन कर सकें।

सिंधु-सरस्वती सभ्यता की व्याख्या

इस स्नातक कोर्स का तीसरा पेपर प्राचीन भारत के इतिहास लेखन एवं ऐतिहासिक स्रोतों की व्याख्या से संबंधित है। इसमें वैदिक काल, जैन और बौद्ध धर्म के उदय से संबंधित कई विषय हैं। इस खंड की सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इसमें सिंधु-सरस्वती सभ्यता के अस्तित्व से संबंधित सभी पहलुओं की व्याख्या की गई है। साथ ही हिंदुओं में भेद उत्पन्न करने के लिए प्रचलित की गई आर्य आक्रमण की थ्योरी को भी नकारा गया है।

आक्रांता अब आक्रांता ही कहा जाएगा

अभी तक स्नातक कार्यक्रमों की इतिहास की पुस्तकों में बाबर और तैमूरलंग जैसे आक्रमणकारियों के लिए आक्रांता अथवा आक्रमणकारी जैसे शब्द नहीं लिखे जाते थे किन्तु UGC ने इस ड्राफ्ट में इसे स्वीकार किया है।

बुद्धिजीवियों और नेताओं का विरोध

हालाँकि जब भी इतिहास में किसी भी प्रकार के सुधार की बात आती है तो कुछ राजनैतिक नेताओं और स्वघोषित बुद्धिजीवियों को यह सुधार आरएसएस का षड्यंत्र ही दिखाई देता है। वामपंथी पोर्टल टेलीग्राफ ने कुछ शिक्षकों और विद्यार्थियों का वक्तव्य छापा है कि वैदिक और हिन्दू धार्मिक ग्रंथों का उपयोग करके शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है। इन “शिक्षकों और विद्यार्थियों” ने यह भी चिंता व्यक्त की है कि “आइडिया ऑफ भारत” पर आधारित ने पाठ्यक्रम से “मुस्लिम शासनकाल की महत्ता” समाप्त हो जाएगी। 

टेलीग्राफ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज के एक अनजान विद्यार्थी का कथन छापा कि वह “आइडिया ऑफ भारत” के माध्यम से प्राचीन भारतीय सभ्यता के महिमामंडन से व्यथित है। दिल्ली विश्वविद्यालय के ही श्यामलाल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर जीतेंद्र मीणा जी भी व्यथित हैं कि नया पाठ्यक्रम सेक्युलर साहित्य के स्थान पर धार्मिक साहित्य का महिमामंडन करता है एवं मुगल इतिहास को दरकिनार कर देता है।

ऐसे मुद्दों पर ओवैसी कुछ न कहें, यह असंभव है। उन्होंने सीधे भाजपा पर यह आरोप लगा दिया कि भाजपा अपनी हिन्दुत्व की विचारधारा को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का कार्य कर रही है। ओवैसी ने एक ट्वीट में कहा कि शिक्षा प्रोपेगंडा नहीं है। भाजपा हिन्दुत्व की विचारधारा को पाठ्यपुस्तकों में शामिल कर रही है। माईथोलॉजी को स्नातक कार्यक्रमों में नहीं पढ़ाना चाहिए। ओवैसी ने ड्राफ्ट पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि पाठ्यक्रम मुस्लिम इतिहास को मलीन कर रहा है।

श्याम एकादशी पर श्याममय हुआ पंडाल, फूलों की वर्षा में झूमे श्रद्धालु

  • श्याम एकादशी पर श्याममय हुआ पंडाल
  • फूलों की वर्षा में झूमे श्रद्धालु
  • स्व. रेखा शर्मा एवं स्व. सोनाली झूंथरा की स्मृति में दो पौधे रोपित

सतीश बंसल सिरसा:

विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी ने कहा कि प्रभु कभी भी अपने भक्त को संकट में पाकर उसकी सहायता करने से नहीं चूकते और वे हर पल अपने भक्त की नैया को कठिन भंवर से फंसे होने के बावजूद आसानी से पार निकाल देते हैं।

वे स्व. श्रीमती रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट एवं स्व. श्रीमती सोनाली झूंथरा मैमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चल रही चार दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा के तीसरे दिन उपस्थित श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की कृपालुता का संदेश दे रही थी। कथा के तीसरे दिन कथाव्यास जया किशोरी ने नरसी मेहता एवं भगवान श्रीकृष्ण के बीच हुए अनेक रोचक संवाद प्रस्तुत किए जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया। प्रस्तुत किए गए अनेक रोचक प्रसंगों में जया किशोरी ने बताया कि किस प्रकार नरसी मेहता को नगर अंजारे में उनकी बेटी के ससुराल में होने वाले विवाहोत्सव संबंधी निमंत्रण मिलता है और वे चंद नेत्रहीन साधु संतों के साथ अपने कमंडलों व संगीत वाद्ययंत्रों के साथ टूटी हुई बैलगाड़ी में उत्सव में शामिल होने निकल पड़ते हैं मगर उनकी टूटी बैलगाड़ी की हालत नरसी मेहता की परेशानियां बढ़ा देती है। ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण स्वयं एक खाती का रूप धरकर और देव विश्वकर्मा के औजारों की सहायता से उनके पास पहुंचते हैं और उनकी गाड़ी को ठीक करके शीघ्रातिशीघ्र उन्हें अंजार नगर पहुंचाते हैं। इस दौरान उनके बीच हुए संवाद के आकर्षण ने श्रद्धालुओं की उत्सुकुता को कथा के समापन तक बनाए रखा। कथा के दौरान ही आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी द्वारा गाए भजन राधेकृष्ण कृष्ण कृष्ण राधे राधे, गाड़ी में बिठा ले रे बाबा जाणो है नगर अंजारे व बाबा श्याम के दरबार में मची होड़ी के गायन के समय अधिकांश श्रद्धालु अपने अपने स्थानों पर खड़े होकर श्याम की मस्ती में झूमने लगे। कथा के दौरान बताया गया कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपने भक्त नरसी के उत्थान के लिए स्वयं को समर्पित भाव से उसकी सहायता के लिए तत्पर कर दिया था।

गुरुवार को श्याम एकादशी होने के कारण और भगवान श्रीकृष्ण की कथा कार्यक्रम साथ होने के कारण श्रद्धालुओं का उत्साह पहले से कई गुणा देखा गया और बाबा श्याम के भजनों पर पंडाल में मौजूद सभी भक्त फूलों की वर्षा के बीच काफी समय तक झूमते रहे। गुलाब व अन्य फूलों की इतनी अधिक पंखुडिय़ां श्रद्धालुओं पर बिखेरी गई कि मुख्य मंच के सामने वाला स्थल पूरी तरह से फूलों की चादर सा नजर आने लगा।

नानी बाई रो मायरो के दौरान ही कथाव्यास जया किशोरी ने स्व. रेखा शर्मा एवं स्व. सोनाली झूंथरा की स्मृति में क्रमश: उनके पति राजकुमार शर्मा एवं चंद्र झूंथरा को दो पौधे दिए तथा उन्हें उनकी याद में रोपित करने को कहा। कथाव्यास ने उम्मीद जाहिर की कि जहां एक ओर इन पौधों के रोपण से उनकी स्मृतियां हर पल शर्मा परिवार एवं झूंथरा परिवार के इर्द गिर्द रहेंगी वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह प्रभावी कदम होगा।

नानी बाई रो मायरो के तीसरे दिन भी कथा के दौरान विशिष्ट व्यक्तियों को मंच पर कथाव्यास जया किशोरी द्वारा स्मृति चिह्न एवं श्याम नाम की पट्टिकाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। जिन प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया गया उनमें फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह, कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, पंडित होशियारीलाल शर्मा, जसवीर सिंह जस्सा, दिल्ली से शशांक गर्ग, दिल्ली से मिंकू मित्तल, ऐलनाबाद से हरिप्रसाद लढा, नगरपालिका के चेयरमैन रविंद्र लढा, सीए संजीव जैन, सुमित्रा यादव, भुवन भास्कर खेमका, जयप्रकाश, डॉ. सुभाष जोधपुरिया, ज्ञानी करनैल सिंह, पूर्व पार्षद हरभजन डावर, लुधियाणा से राजेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, जयप्रकाश भोलूसरिया, विश्ंबर शर्मा, रमेश ग्रोवर, विनीत कंबोज, पाला सिंह, विरेंद्र लढा, नवीन केडिया, मास्टर राजकुमार, वीरभान मेहता, राखी मौर्य, अनुराधा नागर, हांसी से डॉ. जीएस मित्तल, डॉ. अशोक सिंघल, जीएम रोडवेज खुशीराम, राजकरण भाटिया, भिवानी से सत्यनारायण मित्तल, बलबीर शर्मा, तरसेम चंद, हनुमानगढ़ से निपुण शर्मा, दीपक, वरुण, निशांत अत्री, कुलदीप जांगड़ा, स. जसप्रीत सिंह, अजय फुटेला, राजीव गुप्ता, रमन सर्राफ, राजू पहलवान, राजीव वत्स विशेष रूप से शामिल थे।

नरसी भक्त की कथा के दौरान ही फरीदाबाद से आए विधायक नीरज शर्मा ने अपने अल्प संदेश में सभी उपस्थित मातृशक्ति से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों में रामचरितमानस और रामायण जैसे महाग्रंंथों में भगवान राम जैसे चरित्रों के गुणों से अवगत करवाते हुए उनमें उन गुणों के बीच रोपित करें। उन्होंने कहा कि प्रभु की कभी परीक्षा मत लें और न ही उनकी समीक्षा करें बल्कि प्रतीक्षा करें कि वे कब अपनी दयालुता की वर्षा उन पर करेंगे।

कथा के दौरान स्व. श्रीमती रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित होशियारीलाल शर्मा व स्व. श्रीमती सोनाली झूंथरा मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर झूंथरा के अलावा सालासर धाम के पुजारी विकास, रामावतार हिसारिया, कथा के आयोजक राजकुमार शर्मा, राजेश शर्मा, चंद्र झूंथरा, हरियाण प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, प्रेम शर्मा, मोहित शर्मा, देवांश शर्मा, संयम झूंथरा, नयन झूंथरा, शीतल झूंथरा, पत्रकार अंजनी गोयल, राजेंद्र ढाबां, प्रो. संजीव कालड़ा, गोपीराम चाडीवाल, जितेंद्र शर्मा, भारतभूषण सरदाना, सतीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 

भारत बंद का सिरसा मेंं रहा व्यापक असर: सुचान

सतीश बंसल सिरसा। (सतीश  बंसल)संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भारत बंद का सिरसा में व्यापक असर रहा। आज सुबह 6 बजे हरियाणा किसान सभा व किसान मजदूर एकता वैदवाला के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के बाहर जाम लगा दिया, जिसमें सर्व कर्मचारी संघ व हरियाणा किसान महासभा ने पूरा समर्थन दिया। किसान नेता रोशन सुचान व भूपेंद्र सिंह वैदवाला नंबरदार के नेतृत्व में किसानों ने सिरसा से बठिंडा जाने वाली रेल को रेलवे स्टेशन पर रोक दिया और ट्रेन नहीं चलने दी। किसानों व आमजन को संबोधित करते हुए हरियाणा किसान सभा के नेता रोशन सुचान और भिंद्र सिंह वैदवाला ने कहा कि मोदी सरकार अंबानी अडानी जैसे कार्पोरेट के हवाले खेती को कर रही है, जिससे देश मेंं भूखमरी व बेरोजगारी के हालात पैदा हो जाएंगे। सुचान ने कहा कि अगर मोदी सरकार काले कानून वापिस नहीं लेती है, एमएसपी को दर्जा नहीं देती, तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा। बंद को ऐतिहासिक बताते हुए किसान सभा के नेता स्वर्ण सिंह विर्क ने बताया कि आज के सफल बंद से साबित होता है कि मोदी और खट्टïर सरकार से सभी का मोह भंग हो गया है।  सर्व कर्मचारी संघ के नेता मदनलाल खोथ के नेतृत्व में रोड़वेज कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल हुए। छात्र युवा संगठनों एआईएएफ व अखिल भारतीय नौजवान सभा ने भी भारत बंद का समर्थन किया। इस मौके पर उरिंद्र सिंह, गुरतेज बराड़, जगजीत सिंह, हैप्पी बैक्शी, मनदीप आजाद, डॉ. भजन बाजेकांं, जगरूप बाजेकां, सौरभ, सुखविंद्र वैदवाला, विक्रम झोरडऩाली, सिम्मू लाहौरिया, दयाराम, नरभिंदु, इकबाल सिंह, रमेश बाजेकां, लवली कंबोज, नरेश, सुनील, गौरव, बलविंद्र, बलवंत, सुरेंद्र, गुरदेव, बेअंत सिंह, बलबीर फौजी, हरकिशनलाल, गुरदीप सिंह, सोहनलाल, मनजिंद्र सिंह, साहिल, मोहित, दिवांशु, राकेश, अनिल कंबोज, मनजिंद्र आजाद, साहिल, मनीष, विशु, अंकुश व बादल सिंह भी मौजूद थे।

भारत बंद में किसानों के साथ शामिल हुई कांग्रेस पार्टी

  • भारत बंद में किसानों के साथ शामिल हुई कांग्रेस पार्टी
  • -होशियारीलाल शर्मा ने विभिन्न बाजारों में किया संपर्क


सतीश बंसल सिरसा:

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ओर से किए गए भारत बंद का आमजन ने पूरा सहयोग किया। कांग्रेस के नेता भी इस बंद में शामिल हुए व आमजन के सहयोग के लिए आभार जताया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा ने विभिन्न बाजारों भादरा बाजार, रोडी बाजार, सुभाष चौक, सूरतगढिय़ा चौक, चांदनी चौक, हिसारिया बाजार, सदर बाजार, जगदेव सिंह चौक इत्यादि में लोगों से संपर्क साधा। शर्मा ने कहा कि कृषि कानून किसानों का डेथ वारंट है, इसे हल हाल में सरकार को वापिस लेना होगा। सरकार पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों के साथ अन्याय कर रही है। देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है और विरोध व्यक्त करने के लिए आज भारत बंद किया गया है, जिसके लिए सभी खुलकर समर्थन करें।

 इस मौके पर अशोक चिंडालिया, प्रेम शर्मा, फकीरचंद, रतन गोदारा, विजय शर्मा, भोला जैन, तिलक  चौपड़ा, संजय चावरिया, मोहित माहेश्वरी, राहुल माहेश्वरी व सुभाष खत्री मौजूद थे।

रेहड़ी फेहड़ी वालो को विभिन्न सैक्टरों में एक ही जगह स्थान उपलब्ध करवाने के लिये निकाले जा रहे ड्रा में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है-नगर निगम आयुक्त आर.के.सिंह


पंचकूला,26 मार्च:

नगर निगम पंचकूला के आयुक्तआर.के.सिंह को रेहड़ी फेहड़ी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर निगम कार्यालय के प्रांगण में ज्ञापन सौपा।

एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी नगर आयुक्त को दी। आयुक्त ने कहा कि शहरवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुये विभिन्न सैक्टरों की मार्किटों में उन्हें एक स्थान पर जगह  उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि टाउन वैंडर कमेटी इस दिशा में उचित प्रक्रिया कर रही है और सर्वे के अनुसार ही स्थानीय रेहड़ी फेहड़ी वालों को उनके सम्बन्धित सैक्टरों में ड्रा के माध्यम से एक ही स्थान पर रेहड़ी लगाने के लिये स्थान उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि लोगों को भी खरीद-फरोत की दिशा में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि निगम की ओर से वहां पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिक्रमण को हर हालत में हटाया जायेगा।

आयुक्त ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को विश्वास दिलवाया कि ड्रा के माध्यम से ही सर्वे की सूची अनुसार ही विभिन्न सैक्टरों मे रेहड़ी फेहड़ी को एक ही जगह पर स्थान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रा निकलाने की दिशा में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। उन्हांेने कहा कि टाउन वैंडर कमेटी द्वारा कानून एवं नियमों के दायरे में रहकर ही यह प्राक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि निगम की ओर से चण्डीगढ की तरह रेहड़ी मार्किट विकसित करना है। उन्होंने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को परामर्श देते हुये कहा कि वे अपनी किसी भी समस्या को लेकर दो-तीन व्यक्ति उनके पास कार्यालय में उनसे सम्पर्क कर अपनी समस्या रख सकते है ताकि उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि करोना के मध्यनज़र काफी संख्या में  इकट्ठे ना हो क्योंकि करोना की बीमारी तेजी से फैल रही है और इसके बचाव के लिये मास्क पहनने के साथ-साथ समाजिक दूरी रखना सभी के लिए बेहतर होगा।

इस अवसर पर आयुक्त के साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्री संयम गर्ग सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

First meeting of Bazm-E-Adab at Dept. of Urdu, PU

Chandigarh March 26, 2021

            Bazm-E-Adab,  Literature forum of the Department of Urdu, Panjab University, Chandigarh organized its first meeting today. Dr. Ali Abbas, Coordinator of the Department described Psychology as an integral part of society and Literature.

            He added that psychology was the major factor behind the evolution of human culture. “Being the heart, mind and soul of the society and its literature, it always provided food for the thought for the betterment of human society as a whole, he added.

             Prof. Rehana Parveen (Retd.) in her presidential address, said that the contribution of psychology to society and literature was second to none.it has motivated us all towards aesthetic sense and discipline.

            Earlier, a research scholar of Urdu department Ripudaman Savrup Sharma highlighted the psychological aspect of Qissa Puran Bhagat by Qadiryar, a famous Punjabi poet.

            Bazm-E-Adab meets every fortnightly where students can present their creative writing and exchange their views and experience.