‘Azadi Ka Amrit’ Celebrations,CM Khattar Inagurated a Photo Exhibition

Panchkula March 12:

Haryana Chief Minister, Sh. Manohar Lal today inaugurated a photo exhibition as part of  ‘Azadi Ka Amrit’ Mahotsav being organized to commemorate the 75th anniversary of independent India, in the auditorium of Government College, Sector-1 here.

        Chief Minister, Mr Manohar Lal accompanied by Union Minister of State for Jal Shakti and Social Justice and Empowerment , Sh. Ratan Lal Kataria and Minister of State for Sports and Youth Affairs, Sh. Sandeep Singh  went around the exhibition showcasing the life story of leaders who fought for India’s independence.

        Earlier, Sh. Manohar Lal also flagged off a cycle rally as part of the Azadi Ka Amrit’ Mahotsav in which about 150 children participated. The rally which commenced from the Government College, Sector-1 concluded at  Tau Devi Lal Sports Stadium after passing through  Bela Vista chowk  and  bus stand, sector-5.

        During this five-day event which will last upto March 16, various competitions and cultural programmes would be organized. This exhibition would be open to the audience from 10 am to 5 pm on these days. The exhibition depicts the life story of leaders who fought for India’s independence such as Subhash Chandra Bose, Sardar Vallabh Bhai Patel, Mahatma Gandhi and other freedom fighters.

        Later, interacting with the media persons, Mr. Manohar Lal said that today is a historic occasion. He said that 91 years ago, Mahatma Gandhi started dandi march on this day in 1930. Coincidentally, Prime Minister, Shri Narendra Modi today flagged off a pad-yatra being organized from Sabarmati Ashram in Ahmedabad upto Dandi.  The padyatra would reach Dandi by April 5, he added.

Congratulating the people after inaugurating the exhibition, the Chief Minister said that this event of India’s 75th anniversary would be concluded in  2022. He said that Prime Minister, Shri Narendra Modi has set many goals including housing for all and doubling the income of farmers, which would be fulfilled on the completion of 75 years of India’s independence. Today, we have presented Haryana’s budget for the year 2021-22 through which efforts would be made to realize all such goals, he asserted.

It is noteworthy that  Azadi Ka Amrit Mahotsav is a series of events organized by the Government of India to commemorate the 75th anniversary of Independence. The festival would be celebrated as a mass festival in the spirit of public participation. A National Implementation Committee has been constituted under the chairmanship of the Home Minister, which has chalked out an action plan for various events. These activities have started 75 weeks before 15 August 2022, that is  today,  March 12,  2021.

A cultural program was also organized on this occasion, in which patriotic songs and Haryanvi programmes were presented. The Additional Director General of North Zone of the Union Ministry of Information and Broadcasting, Smt. Devpreet Singh presented a book based on Satyagraha to Chief Minister Mr. Manohar Lal.

Among those present on this occasion included Divisional Commissioner, Ambala, Smt. Deepti Umashankar, Principal Secretary, Sports and Youth Affairs Department, Sh. Yogendra Chaudhary,  Additional Principal Secretary to Chief Minister and Director General, Information, Public Relations and Languages Department , Dr Amit Kumar Agrawal, Director General,  Sports and Youth Affairs, Sh. S.S. Phulia, Additional Deputy Commissioner, Panchkula Mohd. Imran Raza, Deputy Commissioner of Police, Sh Mohit Handa, BJP Haryana Vice President, Smt Banto Kataria and other senior officers of district administration .

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 12 मार्च

क्राईम ब्राचं पचंकूला नें भैस चोरी के मामलों में इनामी बदमाश को लिया रिमाण्ड पर

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें इनामी बदमाशो को गिरफ्तार करनें दिशा निर्देश दिये गये है । शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें कार्रवाई करते हुए 5000 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आस मौहम्मद पुत्र रहीस वासी छोटा लापरा गाँव नाडा साहिब, खटौली बिल्ला पचंकूला के रुप में हुई ।

गिरफ्तार किये गये उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में भैसें चोरी करनें के चार मामलें दर्ज किये गये थे । जो आरोपी एक साल से फरार चल रहा था जिसको पकडनें के लिए पचंकूला पुलिस नें 5000 रुपये का ईनाम भी रखा था । जिस मामलों में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें कडी कार्रवाई करते हुए आरोपी शुक्रवार को गिरफ्तार करके पेश अदलात एक दिन के पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

दर्ज किये गये मामलें :-

1.      मुकदमा न0. 314 दिनांक 10.09.2020 धारा धारा 379 IPC थाना चण्डीमन्दिर.

2.      मुकदमा न0. 315 दिनांक 10.09.2020 धारा 379 IPC थाना चण्डीमन्दिर.

3.      मुकदमा न0. 289 दिनांक 23.08.2020 धारा 379 IPC थाना चण्डीमन्दिर.

4.      मुकदमा न0. 308 दिनांक 07.09.2020 धारा 457,380 IPC थाना चण्डीमन्दिर.

महिला थाना पचंकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल 

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो पर महिला थाना पचंकूला प्रबंधक महिला थाना पचंकूला निरिक्षक वाहिदा आमिद की टीम नें कडी कार्रवाई करते हुए नाबालिक लडकी के साथ सैक्सयुअल अशोल्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दशरथ वासी पचंकूला (उम्र 60 साल) के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता की माता नें महिला थाना पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि । उपरोक्त आरोपी नें उसकी पुत्री को पार्क में ले जाकर छेडछाड की व किसी को ना बतानें पर जान से मारनें की धमकी देनें वाले आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस बारें पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 8 पोक्सो एक्ट वा 506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो कि धरपकड करते हुए पुलिस चौकी सेैक्टर सेैक्टर 16 पचंकूला की टीम  नें  अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  हरविन्दर सिह पुत्र हन्सराज वासी राजीव कालौनी पचंकूला के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें अवैध शराब व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है । जो पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए लेबर चौक पर मौजूद थी ।  तभी अजानक लेबर चौक की तरफ से एक व्यकित आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमो से वापिस जाने लगा । जिसको साथी कर्मचारियो की मदद से काबू करके नामपता पुछताछा कि गई जिसनें जिसने अपना नाम हरविन्द्र उर्फ छोटू पुत्र हंसराज वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पंचकूला बतलाया । जिसके बाएं कधें पर रखे प्लास्टिक के थैला को नीचे उतार कर चैक किया गया । जो थैला को चैक करने पर प्लास्टिक के थैला के अन्दर से 15 बोतल शराब देशी मार्का जोशिला संतरा ( FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY) बरामद हुई । जिससे उपरोक्त शराब रखने बारे लाईसैंस/परमिट पेश करने बारे कहा । जो कोई लाईसैंस व परमिट पेश ना कर सका । जो आरोपी के खिलाफ धारा 61-4-2020 The Punjab Excise (Haryana Amendment) Bill, 2020 मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ स्कूली बच्चो के बीच में चलायी सडक सुरक्षा सस्कार यात्रा व किया ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक ।

आज शुक्रवार को पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ आर. टी. ए.  पंचकूला के संयोजन में सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा डी. ए. वी. पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन पचंकूला में की गई । जो इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री मुकेश सहरावत ने कहा बचपन हादसा मुक्त हो यही इस यात्रा का उद्धेश्य है ।

          आज इस प्रमुख अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार कौशिक (HPS), पंचकूला ने कहा कि वर्ष में करीबन देढ़ लाख लोगों की सड़क हादसे में जान चली जाती है तथा सिर्फ हरियाणा में रोजाना 14 लोगों की जान चली जाती है और इतने ही घायल हो जाते हैं यह संख्या किसी भी समाज के लिए चिंताजनक है । हमें निरंतर सड़क प्रबंधन से जुड़ी संस्थाओं, विभागों के साथ संवाद स्थापित कर दुर्घटना बिंदुओं की पहचान करते है । परन्तु हमारा यह प्रयास तभी सार्थक होगा जब प्रशासन और नागरिक दोनो एक साथ सक्रिय होकर समकालीन प्रश्न के उत्तर के लिए अभियान चलायेगी ।

ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे यात्रा पर इस नाटक की प्रस्तुति की गई । इस नाटक के द्वारा स्कूल के बच्चो व अध्यापको को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया गया । कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करना हमारे लिए कितना जरुरी हो गया है । जो इस कार्यक्रम की प्रस्तुति के समय श्रीमती अनुपमा शर्मा प्रधानाचार्य डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों में सड़क के संस्कार के साथ-साथ राज और समाज में युवाओं की वृहत्तर भूमिका भी चिन्हित करनी होगी क्योंकि जिस समाज का युवा सही दिशा में चलता है वह राष्ट् सही दिशा में चलता वैसे भी भारत सबसे ज्यादा युवाओं का देश है । यह हमारे लिए हर्ष की बात है कि इस संस्कार यात्रा के लिए हमारे स्कूल को चुना गया है । और इस नाटक को देखकर हमारे विद्यार्थी दुर्घटना की विभीषिका को गहराई से समझेंगें व ट्रैफिक के नियमों की अहमियत को समझेंगें । इस कार्यक्रम की प्रस्तुति पर श्रीमती अनुपमा शर्मा प्रधानाचार्य डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल नें पुलिस विभाग पचंकूला व परिवहन विभाग की टीम का धन्यवाद किया कहा कि इस नाटक से स्कुल के बच्चो व टीचरो के शिक्षा मिली की  कितना अमुल्य जीवन है ट्रैफिक के नियमों की पालना करके सडक हादसो में शिकार होनें की सख्या का दर शुन्य किया जाए । आज इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी व पचंकूला पुलिस विभाग के कर्मचारी तथा स्कुल के विदार्थी व शिक्षक विशेष रुप सें उपस्थित रहें ।

हत्या के मामलें में उम्र कैद फरार आरोपी को किया काबू । क्राईम ब्रांच पचंकूला

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच पचंकूला की टीम नें पैरोल पर आए उम्र कैद की सजा की काट रहे आरोपी को क्राईम ब्रांच पचंकूला सैक्टर 19 के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश पुत्र मोहन लाल निवासी गाँव रायपुर रानी, थाना रायपुर रानी, पचंकूला के रुप में हुई है । जो आरोपी को गिरफ्तार करके जिला अदालत में पेश करके ज्युडिशियल भेजा गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल अधिक्षक जिला कारागार से आदेशो के तहत कार्रवाई करते हुए । आरोपी राजेश पुत्र मोहनलाल निवासी गाँव रायपुर रानी, जिला पंचकूला कैद आजीवन कारावास अभियोग सख्या 19 दिनांक 09.02.2016 धारा 302 आई.पी.सी.थाना शहजादपुर अम्बाला के मामलें में हुई उम्र कैद की सजा काट रहा था । जो आरोपी जिलाधीश पंचकूला के आदेशो पर दिनांक 19.03.2020 को 03 सप्ताह फर्लो पर रिहा किया गया था । जो हाई पावरड् कमेटी के आदेशानुसार बन्दी की स्पैशल पैरोल बार-बार बढ़ाई गई थी । जो आरोपी को दिनांक 23.02.2021 को जेल वापिस हाजिर होना था परन्तु बन्दी आरोपी स्पैशल पैरोल से फरार हो गया । जिस बारे पुलिस थाना रायपुरानी में धारा 8/9 एच.जी.पी.सी. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके अतिशीघ्रता से कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार करके आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

College students made legendary short films using VFX almost without any budget


Friday, Panchkula – 12.3.2021

The trailer of a short film “Kalki Triology” has been released by the college students on the last day. This short film is made almost without any budget with the help of a professional producer or director. This film is made by the students only on their own strength. Has gone and the special thing of this fame is that VFX has been used in it, which no one has done in the field of YouTube yet.

‘The Kalki Triology’ is a three-chapter saga based on the 10th and most powerful incarnation of Lord Vishnu, who is always determined to destroy any unrighteous people in order to protect the religion.

It is a step taken by college students seeking to make an impact and make a change, which has been made on a challenging low budget, in extremely testing conditions and in a very short time. The screenplay, dialogue, direction and editing are all done by just one artist. All the students are very happy and confident about their film, because this trailer has got more than 1000 views in just 1 night.

The first chapter of Kalki will be released on May 5, 2021 and the trailer can be seen on this link.https://youtu.be/p5QCLrgSI-M College students have claimed that no one has ever seen this type of work in the film.

The film has been written and scripted by Ojas Gautam and he has also acted, the entire production of the film was designed by Zia Gill, the action choreography was done by Aditya Sharma and the acting was with Nikhil Sharma, Varun Bhatia and Purnoor.

पांच देशों के राजदूतों बोले भारत में पर्यटन की है आपार संभावनायें

  • पांच देशों के राजदूतों बोले भारत में पर्यटन की है आपार संभावनायें
  • पीएचडी चैंबर ने आयोजित किया दसवां इंटरनैश्नल हैरिटेज टूरिज्म कॉन्क्लेव
  • हरियाणा के गौरवशाली इतिहास को जानना चाहते हैं विदेशी

पंचकूला:

भारत की संस्कृति और धरोहर की छाप मात्र डोमेस्टिक टूरिज्म तक ही सीमित न रहकर समूचे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है। कोविड 19 से पूर्व वर्ष 2019 में देश में लगभग 11 मिलियन विदेशी पर्यटकों ने भारत में आकर इस देश की संस्कृति को करीब से जाना है। भारत में पर्यटन सबसे बड़ी सर्विस इंडस्ट्री में से एक है,जोकि देश की जीडीपी में लगभग 98 बिलियन अमेरिकी डालर्स का योगदान देता है।

यह विचार पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से पंचकूला के रामगढ़ फोर्ट में आयोजित दसवें अंतरराष्ट्रीय हैरिटेज टूरिज्म कॉन्क्लेव में शामिल हुए पांच देशों के राजदूत, कई प्रदेशों के पर्यटन विकास बोर्ड अधिकारियों तथा पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों के आपसी मंथन में सामने आए।

इस कान्क्लेव में चैक गणराज्य के दूतावास के ऐम्बेसेडर महामहिम मिलन होवोरका, सैशिल्स गणराज्य के राजदूत थामस सिलबे पिल्ले, स्लोवाक गणराज्य के राजदूत ईवान लनकेरिक, स्लोवेनिया गणराज्य के राजदूत डाक्टर मरजन केनकन, वियतनाम गणराज्य के राजदूत फेम सान छाओ और इंडोनेश्यिा गणराज्य के चार्जडीएफेयर्स फ्रेडी पेई शामिल हुये जिन्होंने हरियाणा व चंडीगढ़ की खूबसूरती को जमकर सराहा। कोरोना महामारी के बाद देश में पर्यटन में और अधिक पर्यटन संभावानयें तलाशने की दृष्टि से यह आयोजन किया गया है। 

अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों ने कहा कि कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देना और देश की सांस्कृति व कुदरती हैरिटेज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती दिलाना है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। जिसे विदेशों में बसे लोग जानना चाहते हैं।

कोनक्लेव के उद्घाटन सत्र पर भारत सरकार में पर्यटन मंत्रालय की अतिरिक्त महानिदेशक  रुपिन्दर बराड़ ने कहा कि दुनिया भर के देश इस समय महामारी से उबर रहे हैं। सामान्य मूल्यों और सांस्कृतिक हितधारकों के बीच संबंधों को मजबूत करने का मतलब है कि दोनों क्षेत्र समावेशी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। मंत्रालय ने आगे कदम उठाते हुए, आसियान जैसे संगठनों की भारी संख्या के साथ यूनेस्को के विरासत स्थलों और भारत के अन्य आकर्षण के केंद्रों के विकास और संवर्धन के लिए द्विपक्षीय/बहुपक्षीय सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

इससे पूर्व प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये पीएचडी चैंबर के प्रधान संजय अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन कोरोना के प्रकोप के चलते वर्ष भर के वैबिनार व जूम बैठकों के बाद यह पहला आयोजन है। उन्होंने कहा कि इंटरनैश्नल यात्रा बाध्य होने के कारण घरेलू यात्रा को वर्ष 2021 की अगामी महीनों में मजबूत पकड़ प्राप्त होगी क्योंकि अधिकतर भारतीय अपने मातृभूमि को ओर करीब से जानने के लिये आतुर रहते हैं। उन्होंनें कहा कि सरकार की ओर से निवेश से लेकर समर्पित दृष्टिकोण, इंफ्रास्टक्चर और उद्योग पर ध्यान केन्द्रित करने के लिये अनोखी पहल, ग्राहकों को सुखद अनुभव प्रदान करवाने आदि कई मापदंडों से घरेलू पर्यटन को ओर अधिक मजबूती प्राप्त होगी। 

पीएचडी चैंबर में टूरिज्म कमेटी के चैयरमेन अनिल पराशर ने बताया कि कोरोना काल ने पर्यटन उद्योग गहरा आघात पहुंचाया है । सरकार के साथ साथ पर्यटन उद्योग के बिजनेस लीडर्स को इसके बाद पेश आ रही चुनौतियों को सांझे रुप से सामना करना होगा। इस दिशा में इनोवेशन, बेहतर मैनेजमेंट, प्रोमोशन और धरोहर को सरंक्षण अहम कड़ी साबित होंगें। 

कार्यक्रम के दौरान ऐसोसियेशन आफ डोमेस्टिक टूर आपरेटर्स आफ इंडिया के प्रेजीडेंट पीपी खन्ना, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फार आर्ट एंड कल्चरल हैरिटेज इनटैच की हरियाणा चैप्टर कन्वीनर डा. शिखा जैन, यूनाइटेड नेशन ग्लोबल कोम्पैक्ट नैटवर्क इंडिया की कार्यकारी बिदेशक शबनम सिद्दिकी, इंडियन हैरिटेज होटल्स ऐसोसियेशन के वरिष्ठ सदस्य जगदीप सिंह चंदेल, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर पंकज पराशर सहित अन्य पर्यटन से जुड़े दिग्गजों ने इस अवसर पर अपने विचार रखे।

स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान व रोजगार पर फोकस वाला रहा बजट

सतीश बंसल , ऐलनाबाद, सिरसा:  

राजकीय जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की सदस्य निताशा राकेश सिहाग ने हरियाणा के बजट को मनोहर बताया है जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान व रोजगार पर फोकस रहा है। वृद्धावस्था पेंशन को बढाकर 2500 रुपये महीना करने की घोषणा भी सराहनीय है। निताशा ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज व ऐलनाबाद में सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया है। कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने आत्मनिर्भर भारत पहल के अंतर्गत ‘डिस्ट्रेस राशन टोकन स्कीम’ लागू की है जिसके तहत ऐसे परिवारों को प्रति परिवार 5 किलो गेहूं और 1 किलो दाल दी गई जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे। वहीं नई शिक्षा नीति के तहत 21962 आंगनबाड़ी में सरकार स्कूल से पूर्व शिक्षा देगी, 1135 प्ले स्कूल मार्च 2021 से शुरू होंगे, दूसरे चरण में 2865 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान’ की घोषणा ऐतिहासिक है। इस अभियान के तहत 1 लाख निर्धनतम परिवारों की पहचान करके उनका आर्थिक उत्थान सुनिश्चित किया जाएगा। कृषि क्षेत्र में 3 साल में एक लाख एकड़ क्षेत्र को कवर किया जाएगा। किसान मित्र नई योजना शुरू होगी और 1000 किसान एटीएम स्थापित किए जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए 7731 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और हरियाणा ‘खेलो इंडिया-2021’ की मेजबानी करेगा। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक समान विकास कार्यों की घोषणा भी एक हरियाणा, एक हरियाणवी नीति को प्रदर्शित करता है।

राकेश टिकैत बनने की कोशिश न करें मुख्यमंत्री मनोहरलाल: पुनीता बलदेवराज

सतीश बंसल , सिरसा:  

समाजसेविका व कांग्रेस नेत्री पुनीता बलदेव राज ने विधानसभा में भावुक हुए मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा महिला विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिसके राज में बेटियों पर अत्याचार हो रहे है, महिला अपराधों में बढ़ौतरी हो रही है, वे बताएंगे कि कांग्रेस को बेटियों व महिलाओं का सम्मान कैसे करना चाहिए। पुनीता ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं को किसान नेता राकेश टिकैत समझ रहे है, लेकिन मुख्यमंत्री भुल रहे है कि किसानों को रूलाने वाली सरकार उनकी है, ऐसे में जनसैलाब नहीं, बल्कि ऐसे आंसुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां ही बयां होगी। पुनीता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को विधायिका जी का 5 मिनट ट्रैक्टर धकेलना दिखाई दे गया लेकिन बॉर्डर पर बैठी महिलाएं उनको दिखाई नहीं दी। बॉर्डर पर महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर बैठी हुई हैं आंदोलन में मुख्यमंत्री जी को उनकी चिंता करनी चाहिए  पहले तो और उनकी मांगे मान कर उनको घर भेजना चाहिए और जो किसान भाई शहीद हुए हैं आंदोलन के अंदर उनमें से एक भी परिवार के पास क्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी सांत्वना देने गए हैं किसान भाइयों के लिए तो आंसू छलके नहीं मुख्यमंत्री जी के ट्रैक्टर को धक्का लगाने की नौबत ही किस लिए आई यह इस पर विचार करना चाहिए था मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को और जो आज पेट्रोल के दाम बढ़े हुए हैं तो इसके ऊपर टैक्स राज्य व केंद्र सरकार द्वारा लगाया हुआ है अगर वह टैक्स घटा ले तो पेट्रोल के दाम कम हो सकते हैं पर उस पर विचार करने की बजाय मुख्यमंत्री जी को ट्रैक्टर को धकेलना दिखाई दे दे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री महोदय महिलाओं को पुरुषों से कमजोर मानते हैं या उनसे कम मानते हैं यह उनकी सोच है जबकि महिलाएं आज आसमान को छू रही है अपने हौसले और बुलंदियों के दम पर ऐसा कर के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने महिलाओं के हौसले को कमजोर करने का काम किया है यह बहुत ही निंदनीय है। मुख्यमंत्री को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए महिला थानों में फरियादियों के साथ कैसा व्यवहार होता है, महिला पुलिस कर्मियों को क्या क्या साहुलियत मिली है, यह तमाम स्थितियों पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

एसडीएम अश्वनी कुमार ने उपमंडल के गांवों का दौरा कर किया क्रॉप बुकिंग कार्य का निरीक्षण

सतीश बंसल सिरसा, 12 मार्च:

               एसडीएम अश्वनी कुमार ने शुक्रवार को उपमंडल के गांव डबवाली, सावतखेड़ा, खुइया मलकाना आदि गांवों में क्रॉप बुकिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारी, कानूनगो के रिकार्ड का क्रॉप बुकिंग से मिलान किया तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फसलों की गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, यह कार्य पूर्णतया पारदर्शिता होना चाहिए तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने पटवारी, कानूनगों को निर्देश दिए वे इस कार्य को गंभीरता से लें और जिम्मेवारी के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरा करे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार डबवाली ओमबीर सिंह, कानूनगो मलकीत सिंह मौजूद थे।

Awareness booklet on Air Pollution released by Secretary, Centre Ministry

Chandigarh March 12, 2021

            A public awareness booklet on ‘Air Pollution & COVID19 Mitigation Strategies’ was released by Sh. R.P. Gupta, Secretary, Ministry of Environment, Forest and Climate Change, New Delhi through a tweet.

            The booklet is conceptualized and developed by Dr. Suman Mor, Chairperson, Department of Environment Studies, Panjab University, Chandigarh; and Dr. Ravindra Khaiwal, Additional Professor, Department of Community Medicine & School of Public Health, Post Graduate Institute of Medical Education & Research, Chandigarh, India.

            Shri R.P.  Gupta mentioned that bringing awareness about air pollution sources (indoor and ambient) and associated health impacts in COVID-19 times has become of utmost importance. He added that addressing the issue of air pollution will help and lead to a decline in morbidity and mortality as well decline in respirable related illnesses like the COVID-19 pandemic. Shri Gupta highlighted that the infographic booklet would help to create awareness among the public to minimize the adverse health impact of air pollution & COVID-19.

            Dr. Ravindra Khaiwal mentioned that Covid 19 has made everyone realize the need to adopt new normal to protect the health and environment.

            Dr. Suman Mor, mentioned that booklet highlights simple steps to prevent COVID19 and protect our ecosystem to ensure environmental sustainability for future generations.  

            Prof. Raj Kumar, Vice-chancellor of Panjab University, and Prof. Jagat Ram, Director, PGIMER, Chandigarh, both appreciated the author’s initiatives to create awareness about the COVID19 mitigation and air pollution reduction.

Link of Tweet : https://twitter.com/moefcc/status/1369925974180069377?s=20

Police Files, Chandigarh – 12 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 12. 03. 2021

MV Theft

          Akash Kumar R/o # 45/3, Chakki wali gali, Subhash nagar, Mani majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Car No. HP-37A-1902, while parked outside his residence between 04.03.2021 to 11.03.2021. A case FIR No. 20, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT-Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gaurav Singh Rana R/o # 2073/C, block No. 30, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Pulsar M/Cycle No. PB-74B-3577 from near his house on the night intervening 23/24-02-2021. A case FIR No. 14, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 47, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Amandeep R/o # 3380, sector 40D, Chandigarh, against unknown drive of Auto who hit to Activa Scooter No. CH-01BC-8308 near Kheda Mandir Sector-28, at Sector-28/29 dividing road Chandigarh on 11.03.2021. Activa Driver Namely Sukhwinder Singh resident of 3332, sector-51/D Chandigarh got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 43, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against unknown Driver of Car No PB-01C-3460, who ran away after hit to Chandigarh Police Gypsy No. CH-01GA-6033, from left side rear wheel near Sector-34/35 light point, Chandigarh on 11.03.2021. Two PSO Constable Arvind and Constable Surjit Singh got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.