गंदगी फैलाने वाली चार पशु डेरियों पर जुर्माना, निगम अधिकारियों ने अन्य को भी दी चेतावनी

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:



सहारनपुर नगर निगम ने नालियों में गोबर बहाने व गंदगी फैलाने वाली डेरियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरु कर दी है। इलाहीपुरा व पंजाबी बाग में चार पशु डेरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।


नगर निगम द्वारा पशु डेरी मालिकों को पिछले काफी समय से नालियों में गोबर बहाने तथा सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी रही है, लेकिन इसके बावजूद भी डेरी मालिक बाज नहीं आ रहे हैं। उधर नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों द्वारा भी इस मामले को जोरदार से ढंग से उठाया जा चुका है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के आदेश पर नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन के नेतृत्व में नगर निगम की एक टीम वार्ड 34 के इलाहीपुरा व पंजाबी बाग पहुंची और डेरियों पर छापा मारा।

निगम के अधिकारी यह देखकर दंग रह गये कि अनेक पशु डेरी मालिकों द्वारा न केवल नालियों में गोबर बहाया जा रहा है बल्कि खाली स्थानों पर भी गोबर डाला जा रहा है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी व नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन ने चार डेरी मालिकों के चालान करते हुए उन पर नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया। निगम अधिकारियों ने अनय डेरी मालिकों को भी चेतावनी दी कि वे नालियों में  गोबर बहाना व सड़कों पर गंदगी फैलाना बंद करें अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माना लगाने के अलावा मुकदमें  भी दर्ज कराये जायेंगे। निगम की टीम में स्वास्थय निरीक्षक राजवीर, सुपरवाइजर सोमपाल के अलावा प्रवर्तन दल के नरेश व लोकेश  और शिवकुमार आदि शामिल रहे।

थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की 6 मोटर साईकिलों सहित तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,भेजा जेल

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर, थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ यहां ग्राम  तीतरो रोड पर एक खाली पड़े मकान में छापेमारी कर तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी की 6 बाईको सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।यही नहीं पुलिस को इन वाहन चोरों की तलाशी लेने पर एक देशी तमन्चा तथा दो कारतूस भी मिले।

आपको बता दें,कि थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक जगपाल सिंह, साजिद अली,कांस्टेबल अजय राठी,प्रशांत राणा,सन्नी कुमार राजीव कुमार तथा शान्तानु के साथ कल रात्रि लगभग 9,30 बजे गश्त पर थे,कि अचानक यह पुलिस टीम जैसे ही कस्बे के मौहल्ला कुरेशियान से गुजरी तथा तीतरो मार्ग पर पहुंची तो यहां एक खाली पड़े मकान के बाहर खड़ा एक युवक पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा,जिसे साहसिकों पुलिस दल ने पकड़ लिया तथा इसकी निशानदेही पर बाकि के दो अन्यो को भी इसी खाली मकान से चोरी की 6 बाईकों सहित गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा पकड़े गये इन शातिर वाहन चोरों शिव कुमार पुत्र पाल्ला राम निवासी ग्राम लखनोती, कुलदीप पुत्र अजब सिंह निवासी गांधी नगर तथा सोरभ पुत्र राकेश निवासी ग्राम कम्हेडा के कब्जे से एक देशी तमन्चा तथा दो कारतूस भी बरामद किये।गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया,कि यह शातिर वाहन चोर गैंग हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से बाईके चोरी कर इन्हें अच्छे दामों मे बेच दिया करते थे।इस चोरी का खुलासा आज एस,पी,देहात अतुल शर्मा द्वारा भी एक पत्रकार वार्ता में किया गया।

त्यौहारों एवं शोभायात्राओं के दौरान नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जायेंगा, पुलिस अधीक्षक नगर

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

                   सहारनपुर, पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने शहर के सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि आगमाी दिनों में त्यौहारों एवं शोभायात्राओं के दौरान नगर में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा में सहयोग करने के लिए नगरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन के  के पदाधिकारियों को आह् वान किया है कि वे निःस्वार्थ भाव से पुलिस/प्रशासन को आगामी सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्राओं के दौरान नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगे। 

विनीत भटनागर आज यहां कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा संगठन  कार्याल्य में चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सम्बोधिंत कर रहे थे। उन्होंने समस्त थाना एंव चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि आप अपने स्तर से नागरिक सुरक्षा कोर के पदाधिकारियों को पूर्ण सम्मान दे और शान्ति व्यवस्था आदि में उनका पूर्ण सहयोग ले।

क्षेत्राधिकारी (प्रथम) सी.पी.शर्मा ने कहा कि विभिन्न धार्मिक पर्वोए शोभा यात्राओं आदि के दौरान नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहकर शान्ति व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करते है।

क्षेत्राधिकारी.सदर दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि इस जनपद से पूर्व वह जनपद लखनऊ में तैनात थे। उनके द्वारा अपना जनपद लखनऊ का नागरिक सुरक्षा का अनुभव व्यक्त किया गया। उन्होने कहा कि नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी कानून व्यवस्था स्थापित किये जाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते है। अनेक ऐसी घटनाओं के बारे में बताया जिनसे शान्ति व्यवस्था बिगड़ सकती थी, परन्तु ऐसे अवसरों पर नागरिक सुरक्षा पदाधिकारियों की सूझ.बूझ एवं कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुये स्थिति को संभाल लिया गया। नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी पुलिसि और प्रशासन के आंख-कान के रूप में महत्वपूर्ण कार्य कर अपना सहयोग प्रदान करते है।

उप नियन्त्रक, नागरिक सुरक्षा शिवराज सिंह द्वारा नागरिक सुरक्षा के संगठनात्मक ढांचे के रूप में विस्तुत से जानकारी दी गई और संगठन के पदाधिकारियों की ओर से आषवासन दिया गया कि नागरिक सुरक्षा के समस्त पदाधिकारी विगत वर्षो की भांति कानून एवं शान्ति व्यवस्था में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें।
चीफ वार्डन, नागरिक सुरक्षा राजेश कुमार जैन ने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी प्रत्येक धार्मिक पर्वो एवं शोभायात्राओं के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में  आगामी पर्वो में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी निःस्वार्थ भाव से पुलिस और प्रशासन को शान्ति व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करते है। नागरिक सुरक्षा पदाधिकारियों को ड्यूटी के बदले कोई मानदेय अथवा पारिश्रमिक प्राप्त नहीं होता है। पदाधिकारियों का कार्य मात्र समाज सेवा एवं सम्मान की भावना से सहयोग प्रदान करना है। 

डिप्टी चीफ वार्डन, नागरिक सुरक्षा मौ.आलम द्वारा नागरिक सुरक्षा के बारे में बताया गया। उन्होने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर के पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सम्मानित सदस्य होते है। सभी पदाधिकारी समाज सेवा के जज्बे के साथ नागरिक सुरक्षा संगठन से जुडे हुये है और शान्ति व्यवस्था आदि में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते है।

बैठक में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, थाना मण्डी, थाना कुतुबशेर, थाना सदर, थाना जनकपुरी, थाना देहात कोतवाली सहित नगर की विभिनन चैकियों के प्रभारी के साथ-साथ अनिल शर्मा, नदीम अख्तर, डा. हंसराज सैनी, डा.राजवीर सिंह वर्मा, दीपक गुप्ता, नवीन सैनी, जयदीप जैन, नीना शर्मा, दीपक कुमार सिंह, डा.जगजीवन सिंह, राठौर, मनोज चौधरी, शहिद परवेज, जी.सी.पाण्डेय,ऋषभ अग्रवाल, अरूण सूरी, अमित जैन, मौ0आरिफ, सुशील काम्बोज आदि अन्य वार्डन उपस्थित रहे।

rashifal-4

राशिफल, 25 फरवरी

aries
aries

25फरवरी, 2021:  आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

25फरवरी, 2021:  नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। अगर आप सही लोगों को अपनी क्षमताएँ और प्रतिभा दिखाएंगे, तो जल्दी ही लोगों की निगाहों में आपकी नयी और बेहतर छवि होगी। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

25 फरवरी, 2021:  पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

25 फरवरी, 2021:  ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

25 फरवरी, 2021:  सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

25फरवरी, 2021:  आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

25 फरवरी, 2021: आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

25 फरवरी, 2021:  अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

25 फरवरी, 2021:  आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

25 फरवरी, 2021:  आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

25फरवरी, 2021: मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

25फरवरी, 2021:  आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 25 फरवरी 2021

आज 25 फरवरी को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख समृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी सांय 05.19 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पुष्य दोपहर 01.17 तक, 

योगः शोभन रात्रिः 01.07 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.55, 

सूर्यास्तः 06.14 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

‘एंटी लव जिहाद’ विधेयक, ध्वनि मत से पारित

यूपी में धर्मांतरण कानून पहले ही बन चुका है।  लेकिन, पहले अध्यादेश लाकर बिल को मंजूरी दी गई और फिर राज्यपाल की सहमति के बाद इसे कानून बना दिया गया. लेकिन, अध्यादेश के नियमों के तहत सरकार को 6 महीने के भीतर सदन में बिल पेश करके प्रस्ताव पास कराना होता है। उत्तर प्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन और लव-जिहाद (Love Jihad) के मामलों पर रोक लगाने के लिए बनाया गया उत्तर प्रदेश अवैध धर्म परिवर्तन विधेयक 2021 विधानसभा में ध्वनि मत से पारित हो गया है। योगी सरकार ने प्रदेश में धर्मांतरण जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ये ड्राफ्ट तैयार किया था। ‘उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021’ के मुताबिक, जबरदस्ती धर्मांतरण कराने वाले को अलग-अलग श्रेणी में एक साल से 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। साथ ही कम से कम 50,000 रुपए का जुर्माना भी पीड़ित पक्ष को देना होगा।

लखनऊ(ब्यूरो):

उत्तर प्रदेश विधान मंडल बजट सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार ने लव जिहाद पर अंकुश लगाने के लिए लाए गए उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 को विधान सभा में पास करा लिया है। बुधवार को यूपी विधान सभा में इस विधेयक को ध्वनि मत से पारित किया गया। हांलाकि अभी यह विधेयक विधान परिषद में पास होने के बाद राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद यह एक कानून बन जाएगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ‘ग्रूमिंग जिहाद (लव जिहाद)’ के खिलाफ बने विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 पर हस्ताक्षर कर इसे मंजूरी दे दी थी। इसके मुताबिक अगर कोई सामूहिक धर्म परिवर्तन करवाता है तो उसे 3 साल से 10 साल तक सजा दी जाएगी। अध्यादेश के उल्लंघन की दोषी किसी संस्था या संगठन के विरुद्ध भी सजा का प्रावधान होगा।

इसके अलावा कम से कम 50,000 रुपए का जुर्माना भी देना होगा। साथ ही, धर्म परिवर्तन में शामिल संगठनों का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नाम छिपा कर छद्म नाम से शादी करने वालों को 10 साल तक की सज़ा मिलेगी। इसके साथ ही यह अपराध संज्ञेय अपराध की श्रेणी में होगा और गैर जमानती (Non Bailable) होगा। अभियोग का विचारण प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में किया जाएगा।

अध्यादेश के अनुसार, नाबालिग लड़की, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिला का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में कम से कम दो वर्ष तथा अधिकतम 10 वर्ष तक का कारावास तथा कम से कम 25 हजार रुपए जुर्माना होगा।

योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कहा था, “यह अध्यादेश ऐसे लोगों के लिए चेतावनी है, जो अपनी पहचान छिपा कर हमारी बहनों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करते हैं। हमने जो कहा था, वह करके दिखाया है। साथ ही यह भी कहने के लिए आए हैं कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया है शादी ब्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए और न ही इसे मान्यता मिलनी चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को सख्ती से रोकने का प्रयास करेंगे।” 

भारत विकास परिषद् चंडीगढ़ ने दिव्याङ्ग व्यक्ति को व्हील चेयर दे कर सहायता की

चंडीगढ़ – 24 फरवरी

भारत विकास परिषद् चंडीगढ़( नॉर्थ जोन ) और समाजसेवी संस्था सक्षम ने आज एक जरूरत मंद दिवयांग व्यक्ति प्रेम शाह पुत्र प्रेम दयाल को सेक्टर 17 में एक व्हील चेयर दे कर सहायता की । व्हील चेयर रवि कांत शर्मा मेयर चंडीगढ़ कपोरेशन के करकमलों द्वारा दिलवाई गयी। इस अवसर पर अशोक गोयल कार्यकारी अध्यक्ष। भारत विकास परिषद् चंडीगढ़ ने बताया कि भारत विकास परिषद अपने सोलह केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगो को जहां एक ओर कृत्रिम अंग प्रदान करता है और दूसरी ओर उन्हें आत्म निर्भर बनाने में अपना योगदान देता है।

अजय सिंगला, सचिव नॉर्थ जोन ने प्रेम शाह को आत्म निर्भर बनाने के लिया एक भार करने की मशीन देने का निर्णय लिया। मेयर ने इसके लिए वेंडर लाइसेंस देने का वायदा किया और भारत विकास परिषद् के इस प्रयास की प्रशंसा की।

तिलक राज वधवा महासचिव भारत विकास परिषद् चंडीगढ़ प्रान्त ने आए हुए सभी गणमान्य लोगो का तहदिल से धन्यवाद किया और सभी का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर विशेष रूप से पार्षद शक्ति देवशाली भारत विकास परिषद् से श्रीमती विजय सिंगला, दीपक मित्तल, श्रीमती मीना, श्रीमती जसविंदर कौर
सक्षम से नरेंद्र शर्मा, पंकज विशेष रूप से उपस्थित रहे।

“उन्हें जब जवाब में भ्रम फैलाने वाला अफीम नहीं मिलता है तब देश में घूम-घूम कर भ्रम फैलाते हैं। ” : गिरि राज सिंह:

कांग्रेस नेताओं ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर अपनी टिप्पणी की। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने अपने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की है, मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात मुझे नहीं दिखती। राहुल गांधी ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी के पूर्व प्रेसिडेंट राहुल गांधी को नसीहत दी है। सिब्बल ने कहा कि हमें मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए। चाहे वो उत्तर से हो या दक्षिण से। वोटर्स समझदार होते हैं। उन्हें अपने अधिकारों का पता होता है। किसे वोट करना है कैसे वोट करना है उन्हें मालूम होता है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

कुछ महीनों बाद देश के पांच राज्य पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भारत में चुनाव लोकतंत्र के त्यौहार सरीखा होता है। लेकिन इन्हीं चुनावों में जीत के लिए राजनेता कैसे-कैसे पैंतरे आजमाते हैं वो हैरान करने वाला है। वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने देश के दो हिस्से दक्षिण भारत को बेहतर बताने के लिए उत्तर भारत के नागरिकों की सूझ-बूझ को कमतर बताया। इसके बाद बीजेपी ने उनपर पलटवार भी किया। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर अपनी टिप्पणी की। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने अपने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की है, मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात मुझे नहीं दिखती। राहुल गांधी ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को एक समझा है, हमने कभी क्षेत्र, भाषा और धर्म के आधार पर लकीर नहीं खींची। शर्मा ने कहा कि क्या कहना चाह रहे हैं कुछ लोग, हम नहीं कह सकते। जहां तक अमेठी की बात है, वहां के मतदाताओं के भी हम कृतज्ञ हैं, उन्होंने लंबे समय तक राजीव गांधी जी को चुनकर भेजा, राहुल गांधी भी 3 बार वहां से चुने गए। कांग्रेस पार्टी वहां के मतदाताओं का सम्मान करती है।

वहीं आनंद शर्मा के बयान के बाद कांग्रेस के असंतुष्ट गुट के कुछ नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के घर बैठक की। इस बैठक में आनंद शर्मा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बाल ने कहा कि बटवारे की राजनीति तो भाजपा करती है। मतदाता चाहे उत्तर भारत का हो या फिर दक्षिण भारत का सभी मतदाताओं को वोट देने की समझ है। मैं कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। मतदाता कहीं का भी हो उसे इज्जत देनी चाहिए। इसके साथ ही गुजरात में पार्टी प्रदर्शन पर बयान देते हुए सिब्बल ने कहा कि गुजरात में जो नतीजे आए हैं, हमारे जो 8 विधायक दल बदल करके चले गए थे, वहां हमारा प्रदर्शन बहुत खराब रहा और कल के नतीजे भी चौंकाने वाले हैं, ये समय है कि इसका अवलोकन किया जाए।

बीजेपी ने साधा था निशाना

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने ट्वीट करके लिखा था- ‘श्रीमान राहुल जी, सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं. विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है। हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं।’  

वहीं, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि राहुल गांधी ने पहले उत्तर भारत को कांग्रेस मुक्त कर दिया, अब दक्षिण को चले हैं। हमारे और जनता के लिए पूरा देश एक है। कांग्रेस भारत को उत्तर और दक्षिण में बांटना चाहती है, जनता ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देगी।

दिमागी दिवालियापन है या सोची समझी साजिश?’

मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि संसद में खुद फिशरी मंत्रालय से सवाल पूछते हैं? जब जवाब में भ्रम फैलाने वाला अफीम नहीं मिलता है तब देश में घूम-घूम कर भ्रम फैलाते हैं। यह दिमागी दिवालियापन है या सोची समझी साजिश? यह लोगों को सोचना है।’

केंद्रीय मंत्री ने एक और ट्वीट में लिखा है कि ‘साहेबजादे और उनके सिपहसालार मोदी जी के हाथों लगातार हार से अस्तित्वहीन और मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। उन्हें कोई नया आइडिया नहीं मिल रहा, सिद्धांत विहीन कांग्रेस अब झूठ और अराजकता पर टिकी है। उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम कहीं भी विभाजन और विघटन की राजनीति को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।’

सदन में योगी ने ली कांग्रेसियों और सपाइयोंकी मौज

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी बेहद सरल व्यक्ति हैं, लेकिन ग़लत पार्टी में होने के कारण कभी-कभी भटक जाते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि पता नहीं ये लोग घर में भी यही टोपी पहन कर चलते हैं या नहीं। इस दौरान सीएम ने एक वाकया भी सुनाया, जब वो किसी बेसिक विद्यालय के उद्घाटन के लिए गए थे। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। साथ ही रोचक अंदाज में तंज भी कसा। विपक्षी नेताओं के ऊपर सीएम के इन बयानों पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

लखनऊ(ब्यूरो):

टोपी पहने व्यक्ति को गुंडा समझता है बच्चाः

 सीएम योगी ने नेता विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कि नेता विपक्ष अच्छे आदमी है, लेकिन गलत पार्टी में होने के कारण भटक जाते हैं. सदन में विभिन्न रंगों की टोपियां ड्रामा कंपनी की तरह लगती हैं।ढाई साल का बच्चा टोपी पहने व्यक्ति को गुंडा समझता है। नेता प्रतिपक्ष पगड़ी पहनकर आते तो मैं आपका स्वागत करता. नेता प्रतिपक्ष को टोपी लगाने से परहेज करना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष को इस उम्र में टोपी लगाकर आना शोभा नहीं देता है।सीएम ने एक वाकया भी सुनाया, जब वो किसी बेसिक विद्यालय के उद्घाटन के लिए गए थे। उन्होंने बताया, “वहाँ मेरा विरोध करने कुछ लोग टोपी लगा कर पहुँच गए थे। टोपी पहन कर आने वालों की तरफ इशारा करते हुए ढाई साल के एक बच्चे ने कहा- ‘मम्मी-मम्मी, वो देखो गुंडा।’ अगर आप गमछा बाँध कर आते या पगड़ी पहनकर आते तो मैं आपका स्वागत करता और ये अच्छा भी लगता। वो इस नाटक से तो बेहतर होता।” इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन में ही हंगामा शुरू कर दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने चुटकी ली कि मैंने किसी का नाम तो नहीं लिया, फिर भी ये हंगामा ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ की तरह है। 

सदन में अज्ञेय के ‘सांप’ का जिक्रः 

इस दौरान सीएम योगी ने सदन में अज्ञेय की पंक्तियों के जिक्र किया- ‘सर्प तुम कभी नगर नहीं गए, नहीं सीखा तूने वहां बसना, तो फिर कहां से विष पाया, कहां सीखा डासना।’ सीएम ने कहा कि राज्य के प्रति सिर्फ सत्ता पक्ष का ही नहीं विपक्ष का भी दायित्व है। एनसीआरबी के आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर प्रदेश को बदनाम करते हैं. राज्यपाल का कम से कम महिला होने के नाते सम्मान किया जाना था।

हज पर जाने वाले हिंदू: 

सीएम योगी बोले कि आज विदेशों में लोग अपनी पहचान छुपाकर खुद को भारतीय बताते हैं. पाकिस्तानी बताने पर लात-जूते चलने लगते हैं। भारत से हज पर भी जाने वालों की हिंदू के रूप में पहचान होती है। हिंदू को सांप्रदायिक कहने वाले अपनी विरासत का अपमान किए हैं।

राहुल गांधी पर हमलाः 

उन्होंने केरल जाकर ‘उत्तर प्रदेश की खिल्ली उड़ाने’ के लिए राहुल गाँधी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राहुल के पास इटली जाने के लिए समय है, लेकिन अमेठी जाने के लिए नहीं। उन्होंने प्रियंका वाड्रा की भी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें मंदिर तभी याद आता है, जब वो यहाँ आते हैं। सदन में सीएम योगी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि जिन्हें यूपी के लोगों ने सांसद बनाया वो केरल जाकर यूपी के लोगों की खिल्ली उड़ा रहे हैं।इस पर कांग्रेस ने हंगामा शुरू किया तो सीएम योगी बोले। हमने किसी का नाम नहीं लिया, चोर की दाढ़ी में तिनका। यूपी और अमेठी के लोगो को कौन अपमानित कर रहा है? आपके पास इटली जाने का समय था, अमेठी आने का नहीं। ये मानसिकता हम सबको चिंता में डालती है। मालूम हो कि राहुल गाँधी ने त्रिवेंद्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, “मैं 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना बेहद नया था क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहाँ के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और जमीनी तौर पर मुद्दों के विस्तार में जाने वाले हैं।” इस बयान के बाद अमेठी से वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी के लिए ‘एहसान फरामोश’ शब्द का इस्तेमाल किया। साथ ही, कहा कि इनके बारे में तो दुनिया कहती है- थोथा चना बाजे घना।

स्वाभिमानी व्यक्ति होगा पटककर मारेगा’:

 सीएम योगी ने कहा कि कोविड के दौरान भी मुझसे 1000 बस देने की बात कही गई. एक माता जी ने तो जीवन भर की कमाई दे दी। कांग्रेस महासचिव का पत्र आया कि 1000 बस देना चाहती हूं, मैं खुश हुआ। लेकिन जब जांच कराई तो कोई स्कूटर तो कोई थ्री व्हीलर निकला. ये मज़ाक नहीं था तो क्या था? हर चीज़ में राजनीति नहीं करनी चाहिए. किसी के यहां दुःखद घटना होगी और आप डीजे बजायेंगे तो कैसा लगेगा? स्वाभिमानी व्यक्ति होगा तो पटक कर मारेगा। अगर कांग्रेस बस देना चाह रही थी तो कोटा में फंसे छात्रों को बस क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई? महामारी के दौरान कांग्रेस ने भद्दा मज़ाक किया

नगर निगम पंचकूला कुत्तो के रख रखाव की दिशा में कानून एवं नियमो के अनुसार कार्य करेगा – आयुक्त आर के सिंह

आवारा कुत्तों के खिलाफ क्रूरता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी नगर निगम पंचकूला कुत्तो के रख रखाव की दिशा में कानून एवं नियमो के अनुसार कार्य करेगा – आयुक्त आर के सिंह

पंचकूला 24 फरवरी: नगर निगम, पंचकुला ने कानून के दायरे में पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम अधिनियम, 1960, एबीसी नियम 2001 के तहत और मानवीय दृष्टिकोण के साथ भारत के सर्वोच्च न्यायालय तथा पशु कल्याण बोर्ड के दिशानिर्देश के दृष्टीगत पंचकूला के निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों, रेबीज नियंत्रण और आवारा कुत्तों की आबादी के प्रबंधन के लिए व्यापक योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक निगरानी और कार्यान्वयन समिति का गठन किया है ।

इस संबध में जानकारी देते हुए नगर निगम, पंचकूला के आयुक्त श्री आर.के. सिंह ने कहा कि आयुक्त, नगर निगम, पंचकूला समिति के पदेन अध्यक्ष हैं ।

उन्होंने कहा कि एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ़ इंडिया, भारत के सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालयों और केंद्र व राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों / निर्देशों के अनुपालना सुनिश्चित करने की दिशा में निगरानी और कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है।

श्री सिंह ने कहा कि योजना के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, नगर निगम, पंचकुला ने कुत्तों के उपचार की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र में सुखदर्शनपुर में एक डॉग केयर, अस्पताल, छात्रावास, दत्तक ग्रहण और पुनर्वास केंद्र स्थापित किया है और कानून के ढांचे के भीतर कुत्तों की नसबंदी की व्यवस्था की गई है ।

उन्होंने कहा कि निगरानी और कार्यान्वयन समिति अपने मूल निवास स्थान पर कुत्तों को पकड़ने, परिवहन, आश्रय, नसबंदी, टीकाकरण, उपचार और निष्फल / टीकाकरण और उपचारित कुत्तों की रिहाई के लिए निर्देश जारी करेगी । समिति पशु कल्याण संगठनों और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग की भी मांग करेगी। इसके अलावा, यह सार्वजनिक जागरूकता और एकांत सहयोग भी बनाएगा ।

श्री सिंह ने कहा कि समिति आवारा कुत्तों के नियंत्रण और प्रबंधन, टीकों के विकास और नसबंदी, टीकाकरण आदि के प्रभावी तरीकों से संबंधित अनुसंधान आदि के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर नजर रखेगी। इसके अलावा  यह पालतू कुत्ते के मालिकों और वाणिज्यिक प्रजनकों को समय-समय पर दिशानिर्देश भी प्रदान करेगा । उन्होंने स्पष्ट किया कि आवारा कुत्तों के खिलाफ क्रूरता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।