थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की 6 मोटर साईकिलों सहित तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,भेजा जेल

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर, थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ यहां ग्राम  तीतरो रोड पर एक खाली पड़े मकान में छापेमारी कर तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी की 6 बाईको सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।यही नहीं पुलिस को इन वाहन चोरों की तलाशी लेने पर एक देशी तमन्चा तथा दो कारतूस भी मिले।

आपको बता दें,कि थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक जगपाल सिंह, साजिद अली,कांस्टेबल अजय राठी,प्रशांत राणा,सन्नी कुमार राजीव कुमार तथा शान्तानु के साथ कल रात्रि लगभग 9,30 बजे गश्त पर थे,कि अचानक यह पुलिस टीम जैसे ही कस्बे के मौहल्ला कुरेशियान से गुजरी तथा तीतरो मार्ग पर पहुंची तो यहां एक खाली पड़े मकान के बाहर खड़ा एक युवक पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा,जिसे साहसिकों पुलिस दल ने पकड़ लिया तथा इसकी निशानदेही पर बाकि के दो अन्यो को भी इसी खाली मकान से चोरी की 6 बाईकों सहित गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा पकड़े गये इन शातिर वाहन चोरों शिव कुमार पुत्र पाल्ला राम निवासी ग्राम लखनोती, कुलदीप पुत्र अजब सिंह निवासी गांधी नगर तथा सोरभ पुत्र राकेश निवासी ग्राम कम्हेडा के कब्जे से एक देशी तमन्चा तथा दो कारतूस भी बरामद किये।गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया,कि यह शातिर वाहन चोर गैंग हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से बाईके चोरी कर इन्हें अच्छे दामों मे बेच दिया करते थे।इस चोरी का खुलासा आज एस,पी,देहात अतुल शर्मा द्वारा भी एक पत्रकार वार्ता में किया गया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply