Police Files, Chandigarh 05 February

‘Puurnoor’ KoANDIGARH – 05.02.2021

One arrested under NDPS Act

          Chandigarh Police arrested Moham Lal resident of Distt. Kullu, (HP) (age 34 years) near Tribune Chowk near turn Hotel Rajshree, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh and recovered 6.5 Kg Charas from his possession on 04.02.2021. A case FIR No. 19, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested a lady resident of Colony No. 4, Chandigarh and recovered 12 bottles of country liquor from her possession near Plot No. 86, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh on 04.02.2021. A case FIR No. 21, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One person arrested for consuming liquor at public place

          Chandigarh Police arrested Safak R/o # 290, Block-K, Colony No. 4, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh, while consuming liquor near Wine Shop, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 04.02.2021. A case FIR No. 23, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested Sandeep Paswan R/o Darshani Bagh, Manimajra, Chandigarh and Akhilesh resident of Budhanpur, Moli, Chandigarh, while they were gambling at backside of Vishavkarma Mandir, Darshani Bagh, Manimajra, Chandigarh, on 04.02.2021. Total cash Rs. 3030/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 21, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rahul Kaushik R/o # 738, Sector 19, Panchkula (HR) reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. HR77-6298 parked near Hotel Lemon Tree, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 05-01-2021. A case FIR No. 20, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kamal Singh Negi R/o # 616, Village Dariya, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. CH01BF-5982 from parking area at MW Market, Ph-1, Ind.  Area, Chandigarh on 02-02-2021. A case FIR No. 24, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gopal Gill R/o # 804, Govindpura, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. CH-04J-9024 parked near his residence on the night intervening 27/28-01-2021. A case FIR No. 19, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Jasbir Singh R/o # 2118, PWT, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor pro motorcycle No. PB65AA-9546 parked near his residence on 26.12.2020. A case FIR No. 20, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर, बैंक कर्मचारी और अधिकारियों की 9 ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन

‘पुरनूर’ कोरल, (DFब्यूरो)चंडीगढ़

(यूएफबीयू) के आह्वान पर, बैंक कर्मचारी और अधिकारियों की 9 ट्रेड यूनियनों की शीर्ष संस्था ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मेन ब्रांच, बैंक स्क्वायर, सेक्टर 17 के सामने आज दोपहर में प्रदर्शन किया गया। 1 फरवरी, 2021 को दिए गए बजट भाषण में वित्त मंत्री द्वारा घोषित 2 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और 1 सामान्य बीमा कंपनी की बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। UFBU से जुड़े 500 से अधिक सदस्यों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन में भाग लिया। बड़ी संख्या में महिला सदस्यों सहित प्रतिभागियों द्वारा जोरदार नारेबाजी से सरकार के कदम के खिलाफ सदस्यों का गुस्सा दिखाया गया।

यूएफबीयू के विभिन्न घटकों में श्री संजीव बंद्लिश, श्री दीपक शर्मा, श्री जगदीश राय, श्री बी एस गिल और अन्य नेताओं ने अपने विचार साझा किए। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने देश की अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान दिया, किसानों और छोटे उद्योगों को सार्वजनिक उपक्रमों ने संस्थागत ऋण के रूप में बड़ी मदद की। दुर्भाग्य से सरकार की उदारीकरण, वैश्वीकरण और निजीकरण (एलपीजी) की नीति के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के उपकर्म धीरे – २ समाप्त किये जा रहे है। एक स्वर में सभी का मत था कि सभी को सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की रक्षा के लिए इन विधानों का पूर्ण और एकजुट रूप से विरोध करना चाहिए।

बैंक और बीमा कंपनियां लोगों के पैसे का प्रबंधन करती हैं। उन्हें निजीकृत करने का मतलब है लोगों के पैसे को निजी निहित स्वार्थों के हवाले करना। बैंकों में ख़राब ऋण और एनपीए, कॉरपोरेट डिफाल्टरों की वजह से साल दर साल बढ़ रहे हैं। सरकार उन पर सख्त कार्रवाई करने के बजाय, इन ख़राब ऋणों को बैंकों के बैलेंस शीट से एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी या बैड बैंक में भेजकर बैलेंस शीट से हटाना चाहती है। इससे केवल कॉर्पोरेट डिफॉल्टर्स को फायदा होगा और सभी खराब ऋणों को चुपचाप माफ़ कर दिया जा रहा है। बैंकों के निजीकरण के कारण देश की प्रगति पर विपरीत असर पड़ेगा, जो दुर्भाग्यवश राष्ट्रीय हित के लिए प्रतिगामी होगा।

केजरीवाल ने दिली सुरक्षा में तैनात डीटीसी बसों की सुविधा छीनी, डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन ने की कड़ी निंदा

प्रदर्शनकारी ‘किसानों’ के लिए एक बजे रात अपने विधायक को भेज कर पानी की व्यवस्था करवाने वाले अरविंद केजरीवाल ने नया फ़रमान जारी किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात की गई डीटीसी (DTC) बसों को तत्काल प्रभाव से डिपो में लौटने का आदेश दिया है।

नयी दिल्ली(DFब्यूरो)0,4 फरवरी:

27 जनवरी को किसानों द्वारा दिल्ली दहलाने के बाद कॉंग्रेस, आआपा, स्पा इत्यादि राजनैतिक दलों की पोल धीरे धीरे खुलने लगी है। एक ओर दिल्ली को आतंक से दहला कर किसान फिर से धरणे पर जा बैठे हैं वहीं यह राजनैतिक दल किसानों के समर्थन में खुल कर सामने आ गए हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोषी आतताइयों के लिए सरकारी पैसों से 70 वकीलों का दल एकत्रित किया है, जो इन दंगाइयों के मुक़द्दमे लड़ेंगे। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने दंगाइयों में जेल में जा कर कंबल स्वेटर बांटे और गुरद्वारे से एलान भी किया की वह इन दंगाइयों(उपद्रवी किसानों) को कानूनी सहायता भी मुहैया करवाएँगे। sambit

इसी कड़ी में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी केएचएल कर सामने आगाए हैं। केजरीवाल ने तो प्द्रवी आंदोलनकारियों तक पुलिस के न पहुँचने का राजनैतिक षड्यंत्र रचा है। दिल्ली को दंगाइयों से बचाने वाली प्लीस की सहाता तो दूर केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की आवाजाही के लिए पुलिस द्वारा किराये पर ली हुई 576 बसें तत्काल प्रभाव से वापिस बुला लीं हैं।

बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अराजक बताया है।

अरविंद केजरीवाल  का यह फैसला बीजेपी को नागवार गुजरा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि दिल्ली सरकार के बस वापस भेजने के फरमान से पता चलता है कि केजरीवाल अराजक हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या पुलिस के जवान दिल्ली के नहीं हैं? ये बस किस काम के लिए होती हैं? पुलिस वालों ने लाठी खाईं, तलवार खाईं, 400  से ज्यादा पुलिस वाले घायल हुए हैं लेकिन केजरीवाल को उनकी फिक्र नहीं। इससे पता चलता है केजरीवाल कितने आराजक हैं।

कांग्रेस की मंशा क्या?

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि, ‘26 जनवरी को लाल क़िला पर हुई घटना में उपद्रव हुआ था तो, राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि ये भाजपा के कार्यकर्ता हैं. जब ये हुड़दंगी गिरफ्तार हो रहे हैं, तो आप कह रहे हैं कि इनको रिहा कर दीजिए। आपको क्यों इतनी पीड़ा हो रही है, इसका अर्थ है कि ये आप ही के लोग थे।’

Sector-1 College organises Talent Hunt-2021

‘Purnoor’ Korel, Panchkula, February 4,2021:

A two days talent hunt organised by Deptt of Youth and cultural Affairs of Govt PG College of Sector-1 College was concluded today.In the event students participated in cultural and literary items.

Principal Dr. Archana Mishra in her address said that Sector-1 College is always commited to explore and promote hidden talents of its students. She called up students to actively participate in co-curricular activities.

On the first day of the event students showcased their skills in literary items like poetry,speech,quiz and declamation.
The second day of the event was dedicated to cultural items. The students participated in instrumental and vocal music, dance, mono-acting, mimicry etc.


Shubham,Sakeel and Anshuman grabbed Ist , second and third position in instrumental music. Deeksha from BSc.Ist year, stood first in singing where as Pooja from MA IInd year stood first in dancing.Subham from BMC IInd achieved first position in mimicry.


Youth Welfare Department of KUK rewarded with prize money to the winner students.Prof Jitender Arya, Incharge, Youth and Cultural Affairs said that students selected through Talent Hunt would participate in various events in Zonal Youth festival being organised on 16th to 18th February in Labana Girls College, Ambala.As many as 100 students showcased thier talents during the event.

Dr. Poonam, Dr. Taraana, Dr. Seema, Anita Hooda, Viney Chaudhary, Vineeta Prof Jainarayan were the organising committee if the event.

सर्किल रेट वृद्धि पर रोक लगाने की व्यापारियों ने की जिलाधिकारी से मांग।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:


सहारनपुर प्रस्तावित सर्किल रेट की वृद्धि पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज विभिन्न व्यापार मण्डलों व अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मिला। वरिष्ठ व्यापारी नेता रवि जुनेजा की अगुवाई में मिले प्रतिनिधिमंडल ने सर्किल रेट पर आपत्ति जताते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आज से 5 माह पूर्व अगस्त माह में भी जनता रोड़ पर सर्किल रेट की बढोत्तरी की गई थी। जिसे 4100 रूपये प्रतिवर्ग मीटर से बढ़ाकर 4600 रूपये प्रतिवर्ग मीटर कर दिया गया था। यह सर्किल रेट पहले ही बहुत अधिक है। उस समय शासन द्वारा की गई बढोत्तरी को हमारे द्वारा स्वीकृत किया गया था, व्यापारी वर्ग पहले ही कोरोना की मार झेल रहा है, और जो अब प्रस्तावित वृद्धि 20 प्रतिशत की जा रही है, वह बहुत अधिक है। 

व्यापारियों ने कहा कि इससे आम जनता व व्यापारी वर्ग पर बहुत असर पड़ेगा और सरकार को राजस्व का लाभ न होकर हानि की संभावना ज्यादा है। व्यापारियों ने कहा कि हमेशा स्टांप में वृद्धि अगस्त माह में होती है, लेकिन वर्ष में दो बार स्टांप में वृद्धि की जा रही है, जो कि गलत है। स्टांप शुल्क में वृद्धि 5 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिये।

जिलाधिकारी से मिलने वाले लोगो में रोहित घई, जयवीर राणा, एडवोकेट सुमित अरोड़ा, विजय मेहता,संजीव गक्खड, तेजपाल सिंह, सुभाष चंद, पंकज मदनूकी, राजकुमार वर्मा, सुशील कालड़ा, राजकुमार ठकराल, विकास ठकराल, हिमांशु मेहता, सन्नी कुमार आदि

देशविरोधी पोस्ट डालने पर उत्तराखंड पुलिस करेगी kadi कारवाई

आमतौर पर सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने पर आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है, लेकिन उत्तराखंड पुलिस की यह अपने आप में एक अनूठी पहल है। जिसका सीधा संदेश है कि अगर देश के खिलाफ कोई सोशल मीडिया पर कुछ लिखता है तो उसको यह बहुत भारी पड़ेगा।

देहारादून/चंडीगढ़: DF स्टाफ:

उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर देशविरोधी और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। डीजीपी अशोक कुमार ने चेतावनी दी है कि अगर सोशल मीडिया पर कोई देशविरोधी या भड़काऊ सामग्री पोस्ट कर हालात बिगाड़ने का प्रयास करते हैं, तो इसका परिणाम उन्हें अपना पासपोर्ट और हथियार लाइसेंस बनवाते वक्त भुगताना होगा। यहीं नहीं, नौकरी के आवेदन के समय भी सोशल मीडिया पोस्ट को अब सुरक्षा के मद्देनजर आधार बनाया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया, “सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी एवं असामाजिक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों का रिकार्ड रखा जाएगा और भविष्य में उनके द्वारा पासपोर्ट एवं आर्म्स लाइसेंस के अनुरोध करने पर सत्यापन कार्यवाही में इसका उल्लेख भी किया जाएगा।”

उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि पासपोर्ट आवेदन और शस्त्र लाइसेंस में सत्यापन के समय उक्त व्यक्ति के वेरिफिकेशन के लिए उसके सोशल मीडिया को भी खंगाला जाएगा। इसके रिकॉर्ड को रिपोर्ट के तौर पर आगे की जाँच के लिए बढ़ाया जाएगा। सत्यता पाए जाने पर आवेदन निरस्त भी किया जा सकता है। वहीं पासपोर्ट और शस्त्र लाइसेंस के अलावा अब नौकरी के आवेदन के समय भी इसी प्रकार की जाँच पड़ताल की जाएगी। ताकि युक्त साइबर अपराधों पर रोक लगाई जा सके।

गौरतलब है कि देहरादून में पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान डीजीपी कुमार ने बताया, “अब तक, किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर कोई भी राष्ट्र-विरोधी पोस्ट डालने के मामलों में, पुलिस पहले उसकी काउंसलिंग करती थी, उसे भविष्य में इसे न दोहराने के लिए कहती थी। वहीं गंभीर मामला सामने आने के दौरान ही केवल मामला दर्ज किया जाता था।”

डीजीपी ने कहा, “लेकिन अब से, पुलिस आरोपित व्यक्ति के सोशल मीडिया व्यवहार की जाँच करेगी कि क्या उसे ऐसी राष्ट्र विरोधी पोस्ट डालने की आदत है। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि उसकी सोशल मीडिया पर किस तरह की गतिविधियाँ रहती थी। यदि राष्ट्र विरोधी रहीं तो उसके खिलाफ निगेटिव रिपोर्ट लगाकर आवेदन रद्द कराने की संस्तुति की जा सकती है।

इस मामले को लेकर एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि राज्य में सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट डालने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ऐसे पोस्ट और लोगों को ट्रैक करने के लिए उनपर कड़ी निगरानी रख रही है क्योंकि यह कानून के लिए एक स्पष्ट खतरा है।”

पुलिस ने यह भी कहा कि, “ड्रग्स माफियाओं एवं साइबर क्राइम के अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर के अन्तर्गत कार्रवाई एवं उनकी अवैध रूप से सम्पत्ति को जब्त किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री के सलाहकार ने की पुलिस की तारीफ
मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट ने भी उत्तराखंड पुलिस की इस पहल की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तराखंड पुलिस शस्त्र लाइसेंस जारी करने में एक उदाहरण पेश कर रही है। जो लोग सोशल मीडिया पर ऐंटी नैशनल पोस्ट डालते हैं उन्हें किसी भी तरह का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा।’

चुनाव आयोग एक हफ्ते के अंदर राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर सकता है : ममता बनर्जी

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग एक हफ्ते के अंदर राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर सकता है।
  • उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि उन्होंने राज्य के लिए बहुत कुछ किया और जो कुछ रहता है, वह चुनाव के बाद किया जाएगा क्योंकि अब चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है।
  • उन्होंने लोगों से तृणमूल कांग्रेस (TMC) को वोट देने की अपील भी की।

कोलकाता. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (अगले सात दिनों में राज्य में अप्रैल मई में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर सकता है. बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि आयोग अगले सात से आठ दिनों में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. हमारे पास ज्यादा समय नहीं है. बता दें पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीट पर इस साल अप्रैल-मई के दरम्यान चुनाव होने वाले हैं. उत्तरी बंगाल के अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने ये बात कही.

ममता ने अपने संबोधन में दो बार कहा कि चुनाव आयोग के तारीखों की घोषणा करने में एक हफ्ते से भी कम का समय है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने उत्तरी बंगाल के लिए कई योजनाओं और विकास परियोजनाओं की घोषणा की है और चुनाव के बाद क्षेत्र के लिए और भी काम किया जाएगा. ममता बनर्जी ने कहा कि “हमने अपने वादों को पूरा किया है. जो भी थोड़ी बहुत कमी रह गई है उसे चुनावों के बाद पूरा किया जाएगा. हमारे पास समय नहीं है. अगले पांच दिनों में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है.”

चुनाव आयोग की टीम कर चुकी है दौरा
बता दें चुनाव आयोग की एक टीम ने जनवरी के तीसरे सप्ताह में पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुनावी तैयारियों और कानून व्यवस्था का जायजा लिया था. इससे पहले उप चुनाव अधिकारी सुदीप अधिकारी ने राज्य के दो बार दौरा कर हालातों का जायजा लिया था.

चुनाव आयोग के दल ने राजनीतिक दलों, केंद्रीय और राज्य नियामक एजेंसियों, वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों और राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित राज्य के शीर्ष नौकरशाहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की थीं.

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की. जिलों को मतदान केंद्रों और मतदान केंद्रों और मतदान केंद्रों के लिए अपनी आवश्यकताओं का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. अधिकारियों को 10 फरवरी तक रिपोर्ट पेश करनी है.

पुलिस फाइलें पंचकुला – 03 फरवरी

ट्रैफिक पचंकूला पुलिस नें  सतलुज पब्लिक स्कूल और डी.सी मॉडल स्कूल पंचकूला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर एक कार्यशाला आयोजित की गई ।

                                   ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें 32 वाँ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत सतलुज पब्लिक स्कूल और डी.सी मॉडल स्कूल सेक्टर 07 पंचकूला में ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक करनें के लिए कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें छात्रों को सड़कों पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए पालन किए जाने वाले विभिन्न यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई । उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया क्योंकि सड़क पर थोड़ी सी भी चूक एक घातक दुर्घटना का कारण बन सकती है । इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह नें छात्रों को बताया गया कि साइकिल चलाते समय उन्हें किस तरह से नियमों का पालन करना चाहिए ।

                                इसके अतिरिक्त उन्होनें कहा कि हैल्मेट पहनना जरुरी है । क्योकि सिर को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पहनने का महत्व है क्योंकि यह शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा है। मस्तिष्क की चोट से मृत्यु, स्मृति हानि, पक्षाघात आदि हो सकते हैं, न केवल एक आईएसआई चिह्न के साथ एक हेलमेट पहनना चाहिए, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि इसे सही तरीके से पहना जाए । बच्चों को कानून का पालन करने वाले नागरिक बनने में मदद करने के लिए माता-पिता की भूमिका निभानी चाहिए । केवल निर्धारित संख्या में लोगों को कार या वैन में समायोजित किया जाना चाहिए ।

                             इसके अतिरिक्त कहा कि सड़क पर चलते समय नियमों पर चर्चा की गई । सड़क पार करते समय, पैदल चलने वालों को हमेशा दाईं ओर, बाईं ओर और फिर दाईं ओर देखना चाहिए और फिर सड़क पार करनी चाहिए ।  बिना पगडंडी वाली सड़कों पर, व्यक्ति को सड़क के अत्यधिक दाहिने ओर चलना चाहिए । बच्चों को सावधानी बरतने और सड़क पर दौड़ने या दौड़ने, ज़ेबरा क्रॉसिंग, ट्रैफ़िक सिग्नल, सब-वे और पैदल पुल को पार करने के लिए सावधानीं बरतने के लिए कहा गया था, ताकि सड़क पर अपनी सुरक्षा हेतु ट्रैफिक के संकेतों की पालना करें ।

                           इस कार्यशाला के दौरान यातायात जागरूकता पर छात्रों को कई प्रदर्शन दिखाए गए । उन्होंने ओवर स्पीडिंग, सिग्नल जंपिंग, लापरवाही, सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने या हेलमेट नहीं पहनने, सड़क पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल और सड़क पर कई अन्य गैरकानूनी प्रथाओं के परिणामों को समझाया गया  ।

इस कार्यशाला के दौरान श्री राजीव कुमार, श्री नितिन राणा आई.डी.टी.आर (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च) जिला प्रशासन से और ट्रैफिक पुलिस पंचकुला के प्रभारी निरीक्षक सुखदेव अपनी टीम के साथ वहां पर मौजूद थे । तथा इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चो को (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च) के मैम्बर श्री राजीव कुमार नें स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालनां करनें बारे शपथ दिलाई ।

घर में घुस कर लडाई-झगडा, मारपिटाई करनें मामलें में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें घर में घुसकर हमला करनें व मारपिटाई के मामलें में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान तीन महिला (गन्गा वासी पिजौंर, ज्योति वासी बालक नाथ मन्दिर पिजौंर तथा गुलिस्ता वासी चौना चौक पिन्जौर व अर्जुन पुत्र राजकुमार वासी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रेनू वासी पिन्जौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के साथ अरूण, संदीप, रतन, ज्योति व गुलिस्ता नें घर में जबरदस्ती अन्दर घुस गये और गाली-गलौच हमला किया जो उपरोक्त आरोपी सहित अन्य व्यक्तियो नें हाथ में लिये हुये डण्डो से शिकायतकर्ता के पति शिवा व उसके दोस्त विक्की को चोटे मारी । जिससे शिकायतकर्ता के पति को मामूली चोट आई व विक्की के सिर व मुंह पर काफी चोटे आई। और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर गये। और हमारा मोबाईल फोन भी चोरी करके ले गये है । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर में  धारा 148, 149, 323, 379, 452, 506 IPC के तहत अभियोग दर्ज किया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए तीन महिला सहित एक व्यकित को गिरफ्तार किया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें घर से ज्युलरी व पैसे चोरी करनें के मामलें आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृव्य में कार्य करते हुए  चोरी की तीन महीनें में 20 चोरी की वारदातो का खुलास कर चुकी है जिसके तहत कल दिनाक 02.02.2021 को घर से पैसे व ज्वैलरी चोरी करनें के मामलें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजयपाल पुत्र बनवारी लाल वासी गांव अजीतपुर जिला बदाँयु कमला विहार जिला मुरादाबाद के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 21.06.2019 को  शिकायतकर्ता राजेश कुमार पुत्र भारद्वाज सिहं वासी सैक्टर 02 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई । दिनांक 20.06.19 को सुबह 11 बजे जब वह अपने परिवार सहित पिंजौर अपने रिश्तेदार के घर गया । जो वापिस आये तो देखा कि घर की अलमारियाँ टूटी पडी है । और समान इधर उधऱ बिखरा हुआ है जो अलमारियों मे रखी सोने की ज्वेलररी और करीब 20,000 रुपये ना मालूम चोर चोरी कर के ले गय़े है । जिसकी प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा धारा 457,380 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस अभियोग में गहनता से छानबीन करते हुए आरोपी को कल दिनाक 02.02.2021 को उपरोक्त आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

सैलून पर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी सैक्टर 15 पचंकूला की टीम नें सैलून में लडाई-झगडा मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचाम राजेश पुत्र रामनारायण वासी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जमील अहमद उर्फ चांद वासी आनन्द विहार फेस-2  बलटाना जिला मोहाली नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका सैक्टर 15 पंचकुला में किराये पर चाँद सैलून नाम से बाल कटिंग करने का काम करता हूं जो दिनाक 23.11.2020 को सैलून में उपरोक्त आरोपी सहित अन्य 7-8 लडकों नें उपरोक्त शिकायतकर्ता के साथ मारपिटाई की थी । जिस शिकायत पर थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 148,149,323,324,506 IPC दर्ज किया गया था । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

Workshop on Traffic Rules and Road Safety Conducted in DC Model School Panchkula & Satluj Public School By Traffic Police Panchkula.

                         A workshop on traffic rules and road safety conducted for the students of classes IX and X on 03 February 2021, by the Panchkula Police, in Satluj Public School & DC Model School Sector 07 Panchkula .

The students were briefed about the various traffic rules that ought to be followed in order to maintain safety on the roads. They were encouraged to follow the rules because the slightest mistake on the road can lead to a fatal accident. The students were told how they must follow rules while cycling. Common and careless mistakes committed by people were described in the session.

The first point stressed upon was the importance of wearing a helmet to keep the head safe as it is the most sensitive part of the body. A brain injury can lead to death, memory loss, paralysis, etc. Not only should one wear a helmet with an ISI mark but also ensure that it is worn in the correct way. Parents must play a role to help children become law abiding citizens. Only the prescribed number of people should be accommodated in the car or van.

The second point discussed the golden rules to follow when walking on the road. While crossing a road, pedestrians must always look to the right, to the left, and again to the right and then cross the road. One must walk on the footpath only. On roads without a foot path, one should walk on the extreme right of the road. The children were cautioned not to be impatient and rush or run on the road, to cross only at zebra crossings, traffic signals, sub-ways and foot bridges, to respect the light signals for their own safety and smooth movement on the road.

Several Demonstrations were shown to the students on traffic awareness. They understood the consequences of over speeding, signal jumping, carelessness, not using the seat belt or wearing a helmet, the use of a mobile phone on the road and many other unlawful practices on the road. During this workshop Mr. Rajiv Kumar, Mr. Nitin Rama IDTR (Institute of Driving & traffic Research) and Traffic Police Panchkula Incharge Inspector Sukhdev with his team were present over there.

ट्रैफिक पचंकूला पुलिस नें  सतलुज पब्लिक स्कूल और डी.सी मॉडल स्कूल पंचकूला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर एक कार्यशाला आयोजित की गई ।

                                   ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें 34 वाँ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत सतलुज पब्लिक स्कूल और डी.सी मॉडल स्कूल सेक्टर 07 पंचकूला में ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक करनें के लिए कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें छात्रों को सड़कों पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए पालन किए जाने वाले विभिन्न यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई । उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया क्योंकि सड़क पर थोड़ी सी भी चूक एक घातक दुर्घटना का कारण बन सकती है । इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह नें छात्रों को बताया गया कि साइकिल चलाते समय उन्हें किस तरह से नियमों का पालन करना चाहिए ।

                                इसके अतिरिक्त उन्होनें कहा कि हैल्मेट पहनना जरुरी है । क्योकि सिर को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पहनने का महत्व है क्योंकि यह शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा है। मस्तिष्क की चोट से मृत्यु, स्मृति हानि, पक्षाघात आदि हो सकते हैं, न केवल एक आईएसआई चिह्न के साथ एक हेलमेट पहनना चाहिए, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि इसे सही तरीके से पहना जाए । बच्चों को कानून का पालन करने वाले नागरिक बनने में मदद करने के लिए माता-पिता की भूमिका निभानी चाहिए । केवल निर्धारित संख्या में लोगों को कार या वैन में समायोजित किया जाना चाहिए ।

                             इसके अतिरिक्त कहा कि सड़क पर चलते समय नियमों पर चर्चा की गई । सड़क पार करते समय, पैदल चलने वालों को हमेशा दाईं ओर, बाईं ओर और फिर दाईं ओर देखना चाहिए और फिर सड़क पार करनी चाहिए ।  बिना पगडंडी वाली सड़कों पर, व्यक्ति को सड़क के अत्यधिक दाहिने ओर चलना चाहिए । बच्चों को सावधानी बरतने और सड़क पर दौड़ने या दौड़ने, ज़ेबरा क्रॉसिंग, ट्रैफ़िक सिग्नल, सब-वे और पैदल पुल को पार करने के लिए सावधानीं बरतने के लिए कहा गया था, ताकि सड़क पर अपनी सुरक्षा हेतु ट्रैफिक के संकेतों की पालना करें ।

                           इस कार्यशाला के दौरान यातायात जागरूकता पर छात्रों को कई प्रदर्शन दिखाए गए । उन्होंने ओवर स्पीडिंग, सिग्नल जंपिंग, लापरवाही, सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने या हेलमेट नहीं पहनने, सड़क पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल और सड़क पर कई अन्य गैरकानूनी प्रथाओं के परिणामों को समझाया गया  ।

इस कार्यशाला के दौरान श्री राजीव कुमार, श्री नितिन राणा आई.डी.टी.आर (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च) जिला प्रशासन से और ट्रैफिक पुलिस पंचकुला के प्रभारी निरीक्षक सुखदेव अपनी टीम के साथ वहां पर मौजूद थे । तथा इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चो को (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च) के मैम्बर श्री राजीव कुमार नें स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालनां करनें बारे शपथ दिलाई ।

Poliice Files, Chandigarh = 03 February

‘Purnoor‘ Korel ,CHANDIGAR03.02.2021. – 03.02.2021

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 31, U/S 188, 270, 34 IPC & Section 58 of Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-26, Chandigarh against Anshul Gaur, manager of Reef Club, SCO No. 40, Sector-7, Chandigarh who served hukka to customers in the premises of club on 02.02.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested Ram Aadhar R/o # 116, 2nd floor, NIC, Manimajra, Chandigarh (age 47 years) and recovered 39 quarters of country liquor from his possession near Fish Market, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh on 02.02.2021. A case FIR No. 10, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Gaurav Kumar R/o # 25, Ram Vihar, Baltana, Zirakpur, Punjab reported that unknown person stole away complainant’s FZ M/Cycle No. CH01-AR-0816 parked near Tibet Market, Manimajra, Chandigarh on 01-02-2021. A case FIR No. 18, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Yogendra Yadav R/o # 1483, Village Burail, Sector-45, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Auto No. PB65-AT-8951 parked near Community Center, KUC Hospital, Sector-46, Chandigarh on 06-12-2020. A case FIR No. 21, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Manjinder Singh, Head Granthi at Ramgarhia Bhawan, Gurudwara, Sector-27C, Chandigarh reported that unknown person stole away donation box of Ramgarhia Bhawan, Gurudwara, Sector 27C, Chandigarh on the night intervening 01/02-02-2021. A case FIR No. 30, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 18, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the statement of Manmohan @ Kaka R/o # 307, Village Daria, Chandigarh who alleged that driver of Auto No. CH01-TA-4809 namely Krishan Lal R/o # 2544, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh who hit to cyclist namely Ramojodaya Thakur R/o # 203, Village Daria, Chandigarh near Entry Gate, Railway Station towards Dariya, Chandigarh on 02.02.2021. Victim got injuries and admitted in PGIMER, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 18, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Rajpal Joshi R/o # 1416/19, Phase-11, Mohali (PB) who alleged that driver of Truck No. PB05-Y-3270 namely Kashmeer Singh R/o Village Missarpur, PO Chahal Kalan, Batala, Distt-Gurdaspur (PB) hit to complainant (cyclist) near Tribune Chowk, Chandigarh on 30.01.2021. He got injuries and was admitted in GMCH-32, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 17, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Ajay Kumar R/o # 767, Small Flats, Housing Board Complex, Dhanas, Chandigarh who alleged that driver of unknown car sped away after hitting to complainant’s brother namely Ram Milan (pedestrian) near Dividing Road, Sector-43/52, Chandigarh on 01.02.2021. He got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 20, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint Ramu Kumar R/o # 93, near Surya Hotel, Village Burail, Sec-45, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH01-AQ-2087 namely Aryan Dua R/o # 1030, Sector-42B, Chandigarh hit to complainant’s father namely Badri Parshad (cyclist) near Tubewell, near Govt. Model School, Sector-44, Chandigarh on 02.02.2021. Victim got injured and declared brought dead at GMCH-32, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 11, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh on the complaint Kulwinder Singh Grewal R/o # 21, Sector-34, Chandigarh who alleged that Rinku and 3 unknown persons assaulted & threatened complainant with sticks at Fish Market, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh on 02.02.2021. Complainant got injured and admitted in GMCH, Sector 32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उन पर पंचकूला निगम ने अपना कार्य करना आरम्भ कर दिया है: विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला 3 फरवरी:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उन पर पंचकूला निगम ने अपना कार्य करना आरम्भ कर दिया है। इसी कड़ी में सैक्टर 20 में सब दमकेन्द्र का लोाकार्पण किया गया और इसके शुरू होने से धग्गर पार के क्षेत्र के लोगों की लम्बित मांग को पूरा किया गया।
श्री गुप्ता सैक्टर 20 के सामुदायिक केन्द्र में दमकल केन्द्र का उदघाटन करने उपरांत आयोजित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के विभिन्न विकास कार्यो पर 7.98 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है और इस दिशा में 5 टैण्डर हो चुके हैं। शेष दो टैण्डर भी प्राथमिकता के आधार पर लगाए जाएगें।
उन्होंने कहा कि शहर के विकास एवं सौन्दर्यकरण को लेकर 7 सुत्रीय कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसके तहत बेसहारा पशुओं व आवारा कुतों से निजात दिलाना, प्लास्टिक मुक्त व प्रदुषण में सुधार करना, सौन्दर्यकरण, नशा मुक्त, स्लम फ्री एवं अतिक्रमण हटवाने के साथ-साथ पंचकूला को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि सुखदर्शनपुर में गौशाला का निर्माण करवाया जा चुका है। इसके साथ साथ इसी गांव में 5 जनवरी को डाॅग पांण्ड का भी उदघाटन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2022 तक गरीब व जरूरतमंद लोगों को पक्की छत देने की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य चल रहा है। शहर को सुन्दर, स्वच्छ बनाने के लिए हरित क्रांित को बढावा दिया जाना अनिवार्य है। इसके लिए सभी स्वंयसेवी संस्थाएं, रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन एवं पार्षद,  पौधारोपण अभियान की दिशा में पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करके उनके संरक्षण हेतू ट्रीगार्ड भी लगाना अनिवार्य है। इसके लिए निगम के अधिकारी किसी भी कम्पनी एवं फर्म से विज्ञापन ले सकते है।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को नशा मुक्त करने की दिशा में कोई भी नागरिक नशा तस्करी में शामिल पाया जाता है तो उसकी सूचना संबधित एसएचओ, मेयर के साथ साथ उन्हें दे सकते है। उन्होंने कहा कि शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए भी निगम के अधिकारियों द्वारा विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के सैक्टर 15 व 19 में वैण्डिगं जाॅन तैयार किए जा चुके है। अन्य सैक्टरों में भी वैण्डिग जाॅन की पहचान की गई है, इनमें भी प्राथमिकता के आधार पर पंचकूला वासियों को एक ही स्थान पर रेहड़ी फडी के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला में सर्वे के दौरान 1500 रेहड़ी फड़ी वालों की पहचान की गई है, जबकि अन्य राज्यों के चार हजार के लगभग वैण्डर है।  
इस अवसर पर बोलते हुए नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला में अब तक लगभग चार हजार करोड़ रुपए की राशि से विकास कार्य करवाए जा चुके है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के आशिर्वाद से लोगों की पुरानी मांग सैक्टर 20 में उप दमकल केन्द्र खोलकर पुरी की गई है। उन्होंने कहा कि गत 27 जनवरी को नगर निगम की बैठक में उप दमकल केन्द्र का मुददा रखा गया था ओर निगम के अधिकारियों ने इस दिशा में तीव्रता दिखाते हुए सात दिन में इसे पूरा कर दिखाया।  इसके लिए उन्होंने निगम के अधिकारियों का आभार जताया।
इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, पार्षद सुशील ने भी विधानसभा अध्यक्ष व मेयर का आभार जताते हुए बताया कि उप दमकल केन्द्र में दो गाड़ियांे के अलावा मेनपावर उपलब्ध करवाई गई है। इस केन्द्र से आपातकाल के समय 40 फीट ऊंची ईमारतों तक सेवाएं दी जा सकेंगी।

इस मौके पर एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, संयुक्त आयुक्त नगर निगम संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उपनगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, संजीव गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक साधु राम, एसडीओ राजकुमार शर्मा, पार्षद नरेन्द्र लुबाना, सरेश वर्मा, रितु गोयल, सुनीत सिंगला, जय कौशिक राकेश अग्रवाल, जजपा के जिला प्रधान ओपी सिहाग, सीबी गोयल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।