मोहम्मद इस्लाम की पत्नी लगभग 1.5 साल पहले गर्भवती थी। दिल्ली के रोहिणी स्थित अस्पताल में उसका उपचार हो रहा था। उसकी पत्नी की हालत गंभीर थी और उसे खून की सख्त ज़रूरत थी। इसके बाद रिंकू ने इस्लाम की पत्नी को एक नहीं बल्कि दो बार खून दिया था। आरोपितों को रिंकू शर्मा की ओर से मदद का सिलसिला यहीं ख़त्म नहीं होता है। रिंकू शर्मा ने आरोपित मोहम्मद इस्लाम के भाई शुकरु को कोरोना होने पर अस्पताल में भर्ती कराने पर भी मदद की थी। रिंकू ने इस बात की शायद ही कल्पना की होगी कि खून का एहसान कुछ इस तरह चुकाया जाएगा। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रिंकू शर्मा नेक दिल इंसान थे। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा (26 वर्ष) की हत्या कर दी गई। रिंकू अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए जारी धन संग्रह अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहे थे। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जागरण की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि जिन लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन कर रिंकू शर्मा ने अपना खून दिया था, उन्हीं लोगों ने ही रिंकू शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद इस्लाम, दानिश नसीरुद्दीन, दिलशान और दिलशाद इस्लाम के रूप में हुई है। इस हत्याकांड में शामिल मोहम्मद इस्लाम की पत्नी लगभग 1.5 साल पहले गर्भवती थी। दिल्ली के रोहिणी स्थित अस्पताल में उसका उपचार हो रहा था। उसकी पत्नी की हालत गंभीर थी और उसे खून की सख्त ज़रूरत थी।
इसके बाद रिंकू ने इस्लाम की पत्नी को एक नहीं बल्कि दो बार खून दिया था। आरोपितों को रिंकू शर्मा की ओर से मदद का सिलसिला यहीं ख़त्म नहीं होता है। रिंकू शर्मा ने आरोपित मोहम्मद इस्लाम के भाई शुकरु को कोरोना होने पर अस्पताल में भर्ती कराने पर भी मदद की थी।
रिंकू ने इस बात की शायद ही कल्पना की होगी कि खून का एहसान कुछ इस तरह चुकाया जाएगा। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रिंकू शर्मा नेक दिल इंसान थे। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।
कथित तौर पर 25-30 लोगों के समूह ने बुधवार (10 फरवरी 2021) को घर में घुसकर 26 वर्षीय रिंकू शर्मा पर हमला किया था। वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे धन संग्रह अभियान में सक्रिय थे। रिपोर्टों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया में रिंकू के पिता का रोते-बिलखते वीडियो भी आया है। वीडियो में वे बता रहे हैं कि किस बर्बरता से उनके बड़े बेटे को मारा गया। साथ ही उनके छोटे बेटे पर भी हमला हुआ।
रिंकू के पिता कहते हैं कि अचानक गेट खोलने के लिए आवाज आई और जैसे ही उनका छोटा बेटा गेट खोलने गया, सामने से 25-30 लोग आए। उन सबके हाथ में लाठियाँ थी। मेरे छोटे बच्चे को भी मारा। फिर वो घर में घुस गए। रिंकू किसी तरह बाहर भागा… थोड़ी देर बाद वे गेट पर लाठी बजाकर गए कि मार दिया, जा बचा ले अपने बच्चे को। पीछे से एक महिला ने बताया कि रिंकू को चाकू मार दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार बीते महीने इलाके में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक जागरुकता रैली निकाली गई थी। उस दौरान रिंकू का विवाद हो गया था। उस समय स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला खत्म हो गया था। इसके बाद एक जन्मदिन पार्टी में रिंकू का आरोपितों से विवाद हुआ। उसके बाद बुधवार की रात उसके घर में घुसकर हमला किया गया। हमलावरों के जाने के बाद लोग रिंकू को संजय गाँधी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/Rinku-Sharma.jpg450650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-12 11:03:522021-02-12 11:05:25गंगा – जामुनी तहज़ीब : जिसने ज़रूरत के वक्त ख़ून दे आर मदद की राम मंदिर का चंदा इकट्ठा करने पर उसी रिंकू शर्मा की मोहम्मद इस्लाम और साथियों ने चाकू घोंप कर चुकाया एहसान
हिन्दू धर्म में वर्ण व्यवस्था है, हिन्द धर्म 4 वर्णों में बंटा हुआ है, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वेश्या एवं शूद्र। स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात पीढ़ियों से वंचित शूद्र समाज को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संविधान में आरक्षण लाया गया। यह आरक्षण केवल (शूद्रों (दलितों) के लिए था। कालांतर में भारत में धर्म परिवर्तन का खुला खेल आरंभ हुआ। जहां शोषित वर्ग को लालच अथवा दारा धमका कर ईसाई या मुसलिम धर्म में दीक्षित किया गया। यह खेल आज भी जारी है। दलितों ने नाम बदले बिना धर्म परिवर्तन क्यी, जिससे वह स्वयं को समाज में नचा समझने लगे और साथ ही अपने जातिगत आरक्षण का लाभ भी लेते रहे। लंबे समय त यह मंथन होता रहा की जब ईसाई समाज अथवा मुसलिम समाज में जातिगत व्यवस्था नहीं है तो परिवर्तित मुसलमानों अथवा इसाइयों को जातिगत आरक्षण का लाभ कैसे? अब इन तमाम बहसों को विराम लग गया है जब एकेन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सिंह ने सांसद में स्पष्ट आर दिया कि इस्लाम या ईसाई धर्म स्वीकार करने वाले दलितों के लिए आरक्षण की नीति कैसी रहेगी।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
इस्लाम या ईसाई धर्म में परिवर्तित होने वाले दलितों को चुनावों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा वह आरक्षण से जुड़े अन्य लाभ भी नहीं ले पाएँगे। गुरुवार (11 फरवरी 2021) को राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए क़ानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी।
हिन्दू, सिख या बौद्ध धर्म स्वीकार करने वाले अनुसूचित जाति के लोग आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के योग्य होंगे। साथ ही साथ, वह अन्य आरक्षण सम्बन्धी लाभ भी ले पाएँगे। भाजपा नेता जीवी एल नरसिम्हा राव के सवाल का जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर जानकारी दी।
आरक्षित क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की पात्रता पर बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, “स्ट्रक्चर (शेड्यूल कास्ट) ऑर्डर के तीसरे पैराग्राफ के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जो हिन्दू, सिख या बौद्ध धर्म से अलग है, उसे अनुसूचित जाति का सदस्य नहीं माना जाएगा।” इन बातों के आधार पर क़ानून मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि इस्लाम या ईसाई धर्म स्वीकार करने वाले दलितों के लिए आरक्षण की नीति कैसी रहेगी।
क़ानून मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि संसदीय या लोकसभा चुनाव लड़ने वाले इस्लाम या ईसाई धर्म में परिवर्तित होने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्ति को निषेध करने के लिए संशोधन का प्रस्ताव मौजूद नहीं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/RSPLS.png382966Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-12 08:29:242021-02-12 10:03:53इस्लाम या ईसाई धर्म में परिवर्तन लेने के पश्चात दलित नहीं ले सकेंगे जातिगत आरक्षण का लाभ
महाराष्ट्र राजभवन की तरफ से इस बाबत जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल का ये दौरा निजी नहीं, आधिकारिक था. उन्हें उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आईएएस अधिकारियों के 122वें इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जाना था. राज्य सरकार को इस बाबत 2 फरवरी को ही बताया गया था, विमान पर पहुंचने के बाद भी परमिशन नहीं दी गई,जिसके बाद वो प्राइवेट कमर्सियल फ्लाइट से देहरादून के लिए रवाना हुए. . और अब राज्य भवन के अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ रही है उद्धव सरकार।
मुंबई.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी विमान प्रकरण को लेकर राजभवन और उद्धव ठाकरे सरकार के बीच तनातनी बढ़ गई है. इस पर राजभवन का कहना है कि 2 फरवरी को पत्र लिखकर राज्यपाल द्वारा सरकारी विमान के उपयोग की अनुमति मांगी गई थी. लेकिन राज्यपाल जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और सरकारी विमान में सवार हुए तो उनसे अनुमति नहीं मिलने की बात कही गई. इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राजभवन के लोगों पर गलती और लापरवाही का आरोप लगाया है.
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘महाराष्ट्र के राजभवन को विमान उपलब्धता के बारे में पता किया जाना चाहिए. राज्यपाल जैसे सम्मानित व्यक्ति के साथ अच्छा नहीं हुआ. इसके जिम्मेदार राजभवन के अधिकारी हैं. राज्य सरकार ने 10 फरवरी को विमान यूज करने से मना कर दिया था और इस संबंध में राजभवन के अधिकारियों को मुख्यमंत्री ऑफिस में बात करके एक बार पता कर लेना चाहिए था. फिर राज्यपाल के आने का प्रबंध करना चाहिए था.’ उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और राजभवन के संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए.
जभवन ने 5 बिंदु्ओं में राज्यपाल के कार्यक्रम की जानकारी दी
1. महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को शुक्रवार यानी 12 फरवरी को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री आईएएस एकेडमी के एक कार्यक्रम में पहुंचना है। 2. इसके चलते गवर्नर गुरुवार यानी 11 फरवरी को 10 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। 3. मसूरी दौरे को देखते हुए राज्यपाल सचिवालय ने 2 फरवरी को ही महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर सरकारी विमान के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी। इस बारे में मुख्यमंत्री को भी सूचना दी गई थी। 4. गुरुवार को राज्यपाल तय समय पर हवाईअड्डे पहुंचे और विमान में बैठ गए। तभी राज्यपाल को बताया गया कि सरकारी विमान के इस्तेमाल की इजाजत नहीं मिली। 5. इसके बाद कोश्यारी के निर्देश पर उनके लिए कमर्शियल एयरक्राफ्ट में टिकट बुक की गई। दोपहर 12.15 बजे वे मुंबई से देहरादून के लिए रवाना हुए। इस मामले के तूल पकडऩे के बाद, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि राजभवन सचिवालय को राज्यपाल के दौरे से पहले विमान के इस्तेमाल की अनुमति मिली है या नहीं, इसकी जांच-पड़ताल करनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री सचिवालय से 10 फरवरी को ही राज्यपाल के सचिवालय को विमान का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं मिलने की सूचना दी गई थी। इसके बावजूद राज्यपाल को सरकारी विमानों के उड़ान भरने की जगह पर ले जाया गया। मुख्यमंत्री सचिवालय ने पूरे घटनाक्रम पर गहरी नाराजगी जताई है। साथ ही, लापरवाही बरतने वाले राजभवन के अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उन पर कार्यवाही करने की मांग की है। राज्य सरकार के इस कदम से भाजपा नेताओं में नाराजगी है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्यपाल महोदय के साथ घटी यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह महाराष्ट्र के इतिहास में काला अध्याय है।
विपक्ष ने इस मामले पर साधा निशाना भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगह सिंह कोश्यारी को सरकारी विमान से देहरादून की यात्रा करने की अनुमति नहीं देने को लेकर राज्य सरकार की गुरुवार को आलोचना की. उन्होंने शिवसेना नीत गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया कि वह अहंकारी है और ‘बचकाना हरकतें’ कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह आरोप भी लगाया कि राज्य सरकार ने राज्यपाल के संवैधानिक पद का अपमान किया है.
वहीं, एमएनएस ने भी इसे राज्यपाल का अपमान बताकर उद्धव ठाकरे सरकार को घेरा है. एमएनएस नेता बाला नांदगांवकर ने कहा, ‘जो कुछ हुआ वह बहुत बुरा है. महाराष्ट्र में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. राज्यपाल का पद संवैधानिक है और उनका सम्मान करना चाहिए. साथ ही राज्यपाल को भी राज्य सरकार का सम्मान करना चाहिए. मुख्यमंत्री और राज्यपाल अहम पद हैं और दोनों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए.’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/download-2.jpg180280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-11 18:08:372021-02-11 18:09:03जो कुछ हुआ वह बहुत बुरा है. महाराष्ट्र में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. राज्यपाल का पद संवैधानिक है और मुख्यमंत्री को उनका सम्मान करना चाहिए को: बाला नांदगांवकर
पश्चिम बंगाल से तृणमूल सासंद (TMC MP) ने कहा है कि जय श्री राम का नारा एक राजनीतिक स्लोगन है, जिसे एक पार्टी फायदा लेने के लिए लगाती है। हम लोग धर्म का उपयोग राजनीतिक के लिए नहीं करते हैं। बताते चलें कि बीते दिनों एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने जय श्री राम (jai shri ram) के नारे सुनकर मंच पर भड़क गई थीं।
कोलकतता/नयी दिल्ली:
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार का ‘जय श्रीराम’ के नारे से टकराव ख़त्म होने के बजाय चुनाव के नजदीक आते ही और अधिक बढ़ता नजर आ रहा है। अब ममता की पुलिस ने बंगाल में भाजपा नेता अमानिश अय्यर को गिरफ्तार कर लिया है। अमानिश अय्यर का ‘अपराध’ ये है कि वो ‘जय श्री राम’ का मास्क पहनकर ऐसे ही मास्क लोगों में बाँट रहे थे।
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘जय श्री राम’ वाले मास्क पहनकर इन्हें बाँटने के लिए बंगाल पुलिस ने अमानिश अय्यर को गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा नेता अमानिश अय्यर श्रीरामपुर सांगठनिक जिला के महासचिव हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले, पश्चिम बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर विक्टोरिया मेमोरियल में रखे गए एक कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंच पर जाते ही कुछ लोगों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगा दिए थे।
इसे ‘सरकारी कार्यक्रम का अपमान’ बताकर नाराजगी में ममता ने भाषण देने से इनकार करते हुए स्पष्ट संकेत दिया था कि ममता बनर्जी को ‘जय श्री राम’ के नाम से ही समस्या है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/download-1.jpg197255Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-11 16:50:372021-02-11 16:51:45‘जय श्री राम’ वाले मास्क पहनकर इन्हें बाँटने के लिए बंगाल पुलिस ने अमानिश अय्यर को गिरफ्तार कर लिया है
पचंकूला पुलिस नें मकान पर लोन दिखाकर धोखधडी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके लिया रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान उमेश सिन्गल पुत्र राजेंन्द्र पाल वासी यमुनानगर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुखदेव सिह वासी जगधारी यमुनानगर नें उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के साथ उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो नें मिलकर प्रार्थी ने बजरिया रजिस्टरी मनजीत सिंह पुत्र श्री नारंग सिंह पुत्र मन्सा सिंह से खरीद किया था । तथा रजिस्टरी के बाद प्रार्थी ने इन्तकाल अपने हक मे मन्जूर व तसदीक करवा लिया था और तभी से प्रार्थी उपरोक्त मकान का मालिक व काबिज है । जो कि इस मामलें में मनजीत सिंह पुत्र नारंग सिंह की मृत्यु दिंनाक 29/08/2005 को हो गई थी । जो एल.आई.सी. हाउसिंग, फाईनैंस करम्पनी अम्बाला के अधिकारियों नें प्रार्थी के मकान पर आए और प्रार्थी को कहा कि इस मकान का मालिक उपरोक्त आरोपी है जिन्होने कहा कि इस मकान पर कई लाख रुपये का लोन है जो यह मकान कुर्क होगा । जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपी व अन्य आरोपियो के खिलाफ धारा 419/420/467/468/471/420-बी, के तहत मकान पर लोन दिखाकर धोखाधडी करनें के मामलें में अभियोग दर्ज किया गया । जिस मामलें को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में उप0नि0 जिले सिह के द्वारा अमल में लाई जा रही है जिस मामलें में दिनाक 10.02.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके दो दिन पेश अदालत पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक करनें के लिए ट्रैफिक पुआण्ट लाईटो पर लगवाई ट्रैफिक LED
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस पचंकूला 32 वें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत लोगो को ट्रैफिक के नियमों के बार जागरुक करनें के लिए तरह तरह से जागरुक कर रही है । ताकि लोग ज्यादा ज्यादा ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक हो व नियमों की पालन करें । ताकि होनें वाले सडक हादसो पर नियत्रण पाया जा सके । जैसे ट्रैफिक पुलिस पचंकूला मैडिकल कैम्प लगाकर चालको को मैडिकल करवाकर, चालान ना करके फुल भेंट करकें तथा स्कूलों में ट्रैफिक के नियमों बारे कैम्प लगाकर जागरुक किया जा रहा है । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के द्वारा आज 11 फरवरी 2021 को माजरी चौकं पचंकूला व पुराना पचंकूला ट्रैफिक लाईटों पर LED लगाई गई है । ताकि लाईट पर सामनें लगी LED में चल रहे ट्रैफिक के नियमों को पढकर जागरुक हो सके और ट्रैफिक नियमों की पालना करें । ट्रैफिक शहर पचंकूला इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव नें कहा कि यह LED जल्द ही पचंकूला में सभी ट्रैफिक लाईटो पर लगाई जायेंगी । जो माजरी चौकं व पुराना पंचकूला भी लगाई जायेंगी । जिस LED में 18 ट्रैफिक के नियमों बारे जानकारी दिखाई पडती है ताकि ट्रैफिक लाईटो पर इन्तजार करते समय ध्यान रहे कि कही मैने किसी ट्रैफिक के नियमों की उल्लघंना तो नही कर रहा हुँ ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला नें लारेन्स बिशनोई गैन्ग के सदस्य को किया कोर्ट में पेश ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें वरना कार को पिस्तौल के बल पर वरना कार को छिन्नकर भाग जानें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया । जो आऱोपी की पहचान अक्षय पहलवान पुत्र अजीत सिह वासी पलडा सोनीपत हरियाणा । जिस गैन्गस्टर आरोपी के खिलाफ हरियाणा व अन्य राज्यो 17 हत्या मामलें, 11 लूट डकैती, 9 हत्या के प्रयास तथा 4 धमकी के मामलें दर्ज है ।
जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में वर्ना कार छिन कर ले जाने के सम्बन्ध में धारा 392 IPC & 25-54-59 A.ACT के तहत मामला दर्ज किया गया था । जो मामला में शिकायतकर्ता रविन्द्र शर्मा वासी फैस-3 सैनी विहार बलटाना पंजाब के दोस्त राममेहर की कार मार्का VERNA में सवार होकर समय 09.20 पी एम पर सै0 25 पंचकुला की मार्किट से सवार होकर सै0 21 पंचकुला की मार्किट मे अपने किसी निजी काम से आ रहे थे । घग्गर पुल के पास शराब ठेका के पास सें उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियों नें हाथ में लिये कट्टा टाईप देशीनुमा कट्टे सर पर कट्टे लगा दिए तथा मेरे हाथ मे रखी कार की चाबी छिन ली । तथा गाडी पिस्तौल के बल पर छिन कर ले गए । जो आरोपी के खिलाफ धारा 392 IPC & 25-54-59 A.ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को पेश अदालत आगामी कार्यवाही
\पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें चार आरोपियों को किया गिरफ्तार ।की गई ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पचंकूला पुलिस की पुलिस चौकी सैक्टर 25 की टीम व पुलिस चौकी मढावाला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान परसुराम पुत्र सन्जीवन वासी मदनपुर सैक्टर 26 पचंकूला, राम किशोर पुत्र सुकडु प्रशाद वासी सैक्टर 26 पचंकूला तथा धनवीर पुत्र कवरंपाल वासी सैक्टर 25 पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों कें खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 13-03-1967 जुआ अधिनियमं के तहत मामलां दर्ज किया गया । तथा आरोपियो सें जुआ खेलनें में उपयोग की राशि भी बरामद की गई । जो राशि 1490 रुपये पाई गई ।
इसके अतिरिक्त पुलिस चौकी मढावाला की टीम नें भी सार्वजनिक स्थान पर जुआ के मामलें में भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान राजु पुत्र प्रेंम वासी हरिपुर चण्डीमन्दिर के रुप में हुई । जो आरोपी के खिलाफ धारा 13ए-03-1967 जुआ अधिनियंम के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया जाकर आरोपी से जुआ में उपयोग की राशि 1720 रुपये सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो कुल राशि बरामद 3210 रुपये हुई हेै
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें 3 किला गान्जा सहित आरोपी को लिया 3 दिन के पुलिस रिंमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पुलिस आयुक्त पचंकूला व पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशो के अनुसार कार्य करते हुए नशीला पदार्थ गान्जा की तशकरी करनें वालें आरोपी को 3 किलो गान्जा सहित आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान बलबीर कुमार पुत्र लख्मी चन्द वासी मौली जाँगरा चण्डीग़ढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 10 फरवरी को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें पिन्जौर क्षेत्र में रामपुर सियुडी की तरफ मौजूद थी । तभी अजानक सामनें से एक व्यक्ति कन्धे पर एक थैला लेकर आ रहा था । जो पुलिस की पार्टी को देखकर छुपनें लगा । जिस पर शक की बुनाह काबू करके पुछताछ की गई । जिसनें अपना नाम पता उपरोक्त बतलाया । तथा व्यक्ति के हाथो में लिये थैले को खोलकर चैक किया तो उसमें नशीला पदार्थ गान्जा पाया गया । जिसका इलैक्ट्रोनिक वजन करनें पर 3 किला ग्राम पाया गया । जो उपरोक्त आरोपी को नशीला पदार्थ गान्जा सहित गिरफ्तार कर लिया गया व पुलिस थाना पिन्जौर में 20-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।
पचंकूला पुलिस नें रायपुरानी क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वाले आरोपीयो को गिरफ्तार करके चोरी किया गई मोटरसाईकिल व पैसे तथा सामान बरामद करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 व पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें चोरी दो वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान प्रिन्स पुत्र सोमनाथ वासी रायपुररानी पचंकूला , अखिल पुत्र मुनीष कुमार वासी रायपुररानी तथा शिवम कुमार पुत्र राजकुमार वासी रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक राज कुमार पुत्र श्री किशोरी लाल वासी गावं रायपुररानी जो हलवाई का काम करता है । जो दिनांक 04 फरवरी को रविदास मन्दिर रायपुररानी मे एक रिटायरमैन्ट पार्टी में हलवाई का काम करने के लिए गया था । जो वहा पर अपनी मोटरसाईकल स्पलैण्डर रंग काला जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारे पुलिस थाना रायपुररानी में शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना रायपुररानी में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जांच क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में गहनता से कार्यवाही करते हुए आसपास के लगे कैमरो को जांच करके कुछ सुऱाग मिलनें पर उपरोक्त मामलें में मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान शिवम कुमार पुत्र राजकुमार वासी रायपुररानी । जो आरोपी सें चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
(चोरी की दुसरी वारदात) जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विरेन्द्र कुमार पुत्र श्री दाता राम वासी रायँपुररानी की मेन रायपुररानी की मार्किट में किरायनें होलसेल की दुकान है जो दिनांक 08 फरवरी रात को 9 बजे घर पर खाना खानें के लिए गया । जब खाना खाकर दुकान की तरफ निकला । तो शिकायतकर्ता नें देखा की शिकायतकर्ता की दुकान का शटर थोडा उठा हुआ है । जो शिकायतकर्ता नें थोडा दुर गली मे देखा तो दो लडके पीठ पर कट्टे मे सामान लादे हुए खडे थे । जो मेरे को देखकर भाग गयें । जिस बारें शिकायतकर्ता नें पुलिस थाना रायपुररानी में 4-5 हजार रुपयें व बादाम गिरी 14-15 किलो ग्राम, पैसे चोरी करनें के बारे शिकायत दर्ज करवाई थी । जिस शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी में आरोपी के खिलाफ 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच स0उप0नि0 देवी दयाल पुलिस थाना रायपुररानी के द्वारा की गई । जिस मामलें में गहनता से कार्यवाही करते हुए आस पास के कैमरो की सहायता से उपरोक्त मामलें में चोरी करनें वालें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरप्तार किये गये आरोपियों की पहचान प्रिन्स पुत्र सोमनाथ, अखिल पुत्र मुनीष कुमार वासी रायपुररानी के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी किया गया सामान व पैसे बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-11 14:33:442021-02-11 14:44:16पुलिस फाइलें, पंचकुला – 11 फरवरी
एक दर्जन से ज्यादा वार्डो में किया कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार,भारी जनसमूह के साथ जनसभाओं को किया संबोधित
पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,शशि शर्मा समेत अन्य कांग्रेस नेता भी पहुंचे प्रचार में
-पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा,एकतरफा जीत हासिल करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
ट्राइसिटी ब्यूरो न्यूज11 फरवरी 2021 –
नगर परिषद जीरकपुर के चुनावों में एक दर्जन से ज्यादा वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार करने के लिए हरियाणा सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व चार बार विधायक रहे चौ चंद्रमोहन पहुंचे,जिनके साथ पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि शर्मा,एनएसयूआई आरटीआई सेल राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल समेत अन्य कांग्रेसी नेता पहुंचे।चौ चंद्रमोहन ने नगर परिषद जीरकपुर के वार्ड नं 1,2,3,5,6,11 समेत अन्य वार्डो में भारी जनसमूह के साथ विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए वोट अपील की और आने वाली 14 फरवरी 2021 को कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।चन्द्रमोहन को स्थानीय लोगो ने काफी प्यार और आशीर्वाद दिया।इसके साथ ही नगर निगम पंचकूला से पूर्व मेयर उपिंदर आहलुवालिया,पंचकूला से पार्षद संदीप सोही,पार्षद गौतम प्रसाद,ओम शुक्ला,नवीन बंसल,प्रियंका हुड्डा,गुलशन अरोड़ा,अशोक हैपी समेत अन्य कांग्रेसी नेता भी पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के कार्यक्रमो में मौजूद रहे।
चौ0 चंद्रमोहन ने विभिन्न वार्डो में प्रचार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील करते हुए कहा कि इन निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाकर आने वाले समय मे विकास को गति देने का कार्य करे।पिछले 4 वर्षों के प्रदेश कांग्रेस के कार्यकाल में विधायक व नगर परिषद अकाली दल के होने के बावजूद भी कांग्रेस नेता दीपेंद्र ढिल्लो ने विकास कार्यो को तेजी देने का काम किया।अब नगर परिषद में कांग्रेस को जीत दर्ज कराने के बाद निश्चित रूप से विकास कार्य होंगे।
पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अपने वायदों पर खरा उतरेंगे और विकास कार्यो को बढ़ावा देने का काम करेंगे।नगर परिषद एक मिनी स्वतंत्र सरकार होती है जिसका चयन मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में करना होगा तो वही कांग्रेस नेता नेता शशि शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और आगामी समय मे भी कांग्रेस की सरकार होगी इसलिए सब मतदाता कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को जिताने का काम करे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/image-7.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-11 14:22:202021-02-11 14:22:49नगर परिषद जीरकपुर के चुनावों में प्रचार करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन
Shavinder Pal Garg R/o # 766/1, Sector-40A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s maruti zen car No PB03AZ-7834 parked near his house on night intervening 09/10-02-2021. A case FIR No. 44, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Chand Goyal R/o # 2350/3, Sector-45C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Yahama R15 M/Cycle No. PB22U- 7818 parked in front of his house on night intervening 22/23-01-2021. A case FIR No. 27, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Sachin Grover R/o # 9 Street No. 1 Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splender M/Cycle No. PB22M-2188 parked near SCO-61 Madhya Marg Sec-26, Chandigarh on 27-01-2021. A case FIR No. 37, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Pappu Yadav R/o # 2385/1 Ews Colony Maloya, Chandigarh reported that unknown person stole away Battery from his M/Cycle Parked near his house on night intervening 08/09-02-2021. A case FIR No.16, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Quarrel
A case FIR No. 15, U/S 324, 452 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Suman Kumar R/o # 274 Village Dadu Majra, Chandigarh against Deepak (age-27 ) resident of Village Dadu Majra, Chandigarh, who beaten complainant’s and hit with Sharp Weapon at his residence on 09.02.2021. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
Dowry
A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Mohali (PB) harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 10, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Karnal, Haryana harassed her to bring more dowry. A case FIR No. 11, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-11 09:42:582021-02-11 09:43:01Police Files, Chandigarh – 11 February
कोरोना वायरस महामारी को हराने के लिए भारत में वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो चुका है। दुनिया कोरोना से लड़ सके इसीलिए भारत कई देशों को वैक्सीन दे रहा है। भारत कई देशों को फ्री में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है। ऐसे में भारत की उदारता की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है। भारत अब तक 15 से ज्यादा देशों को कोरोना वैक्सीन की खेप भेज चुका है। पहले कई पड़ोसी देशों को भारत निर्मित टीके दिए जा चुके हैं। अब मैत्री पहल के तहत ‘मेड इन इंडिया’ टीके बारबाडोस और डोमिनिका भी पहुंच गए हैं। वहीं डोमिनिका के पीएम वैक्सीन को लेकर इतने भावुक हो गए कि वह खुद कोरोना वैक्सीन उतारने पहुंच गए। Corona vaccine: 9 फरवरी को डोमिनिका के डगलस-चार्ल्स एयरपोर्ट पर भारत से वैक्सीन लेकर विमान पहुंचा। यह वैक्सीन पड़ोसी देश बारबाडोस के एयर नेशनल गार्ड के प्लेन से पहुंचीं. वैक्सीन को रिसीव करने के लिए खुद पीएम स्केरिट और उनके कैबिनेट सहयोगी मौजूद थे।
कोरोना वायरस महामारी को हराने के लिए भारत में वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो चुका है। दुनिया कोरोना से लड़ सके इसीलिए भारत कई देशों को वैक्सीन दे रहा है। भारत कई देशों को फ्री में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है। ऐसे में भारत की उदारता की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है।
इसी कड़ी में भारत की वैक्सीन डोमिनिकन गणराज्य पहुँच गई है। वैक्सीन देश में पहुँचने के बाद डोमिनिकन गणराज्य के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने पीएम मोदी और भारत के लोगों को शुक्रिया कहा है।
वैक्सीन पहुँचने के बाद आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में डोमिनिकन पीएम रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा, “मैं यह कहूँगा कि मुझे इस बात की कल्पना भी नहीं थी कि हमारी गुजारिशों पर इतनी जल्दी जवाब मिलेगा। कोई भी यह समझ सकता है कि इस तरह के गंभीर संकट में किसी भी देश के लिए अपनी ही रक्षा करना एक चुनौती है। ऐसी स्थिति में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए प्रयासों के चलते यह संभव हुआ। उन्होंने मेरिट के आधार पर हमारी माँगों को स्वीकार किया और हमारे लोगों की समानता को स्वीकार किया।” उन्होंने बताया कि भारत द्वारा 35000 वैक्सीन यहाँ पहुँची है। इसके जरिए यहाँ की 72 हजार की आबादी में से आधे लोगों की जीवन रक्षा हो सकेगी।
वैक्सीन रिसीव करने खुद एयरपोर्ट पहुँचे प्रधानमंत्री
9 फरवरी को डोमिनिका के डगलस-चार्ल्स एयरपोर्ट पर भारत से वैक्सीन लेकर विमान पहुँचा। यह वैक्सीन पड़ोसी देश बारबाडोस के एयर नेशनल गार्ड के प्लेन से पहुँची। वैक्सीन को रिसीव करने के लिए खुद पीएम रूजवेल्ट स्केरिट और उनके कैबिनेट सहयोगी मौजूद थे। यही नहीं खुद पीएम और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने दवाओं को प्लेन से उतारने में सहयोग किया। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी।
बता दें कि कोविड-19 टीकों के अलावा भारत विश्व स्तर पर डीपीटी, बीसीजी और मीजल्स टीकों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। हाल ही में वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत भारत ने अफगानिस्तान को टीके उपलब्ध कराए थे और उसी दौरान बताया गया था कि कैरेबियाई देश बारबाडोस और डोमिनिका को भी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भेजी है।
अफग़ानिस्तान को जहाँ एयर इंडिया के विमान से रविवार को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पाँच लाख खुराक मुंबई से दिल्ली फिर काबुल भेजी गई। वहीं कैरेबियाई देश बारबाडोस और डोमिनिका को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविडशील्ड वैक्सीन की एक-एक खेप आज भेजी गई। भारत ने पड़ोसी देशों समेत दुनिया के कुल 25 देशों को 24 मिलियन डोज उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इन देशों में युगांडा, इक्वाडोर, निकारागुआ, मोरक्को और नामीबिया जैसे देश भी शामिल हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/modidominik.jpg405540Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-11 09:14:572021-02-11 09:16:06डोमिनिकन गणराज्य वैक्सीन पहंचने पर भावुक हुए पीएम स्केरिट
डिकिनसोनिया को लगभग 541 मिलियन वर्ष पहले, कैम्ब्रियन काल में प्रारंभिक, सामान्य जीवों और जीवन की शुरुआत के बीच प्रमुख लिंक में से एक माना जाता है। अब इस बात की पुष्टि हो गयी है कि डिकिनसोनिया सबसे पुराना ज्ञात जीवाश्म है. अब कई दशकों पुराना रहस्य रहस्य नहीं रह गया है. बता दें कि वैज्ञानिकों की इस खोज को अमेरिकी जर्नल साइंस ने पिछले गुरुवार को प्रकाशित किया है. जानकारी दी गयी है कि डिकिनसोनिया के अंडाकार शरीर की लंबाई में वालय जैसी संरचना होती है और यह 4.6 फीट तक बढ़ सकता है. विश्लेषण से पता चला कि यह 55.8 करोड़ साल पहले पृथ्वी पर भारी संख्या में मौजूद थे. यह जीव एडियाकारा बायोटा का हिस्सा है. बैक्टीरिया के दौर में यह जीव पृथ्वी पर थे. इसका मतलब यह कि आधुनिक जीवन शुरू होने के लगभग दो करोड़ साल पहले ये मौजूद थे. वैज्ञानिकों के लिए कार्बनिक पदार्थ से लैस डिकिनसोनिया जीवाश्मों को ढूंढना काफी मुश्किल काम रहा. हालांकि ऐसे बहुत से जीवाश्मों का पता ऑस्ट्रेलिया में चला था.
भीमबेटका में मिला दुनिया के सबसे पुराने जानवर का जीवाश्म
करीब 57 करोड़ साल पुराना जीवाश्म पहली बार भारत में मिला
गोंडवाना रिसर्च नामक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित हुई खोज
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
भोपाल से लगभग 40 किमी दूर स्थित यूनेस्को के संरक्षित क्षेत्र, भीमबेटका की ‘ऑडिटोरियम गुफा’ में दुनिया के सबसे दुर्लभ और सबसे पुराने जीवाश्म खोजा गया है। शोधकर्ताओं का मानना है कि उन्हें भारत में डिकिनसोनिया का पहला जीवाश्म मिला है। यह पृथ्वी का सबसे पुराना, लगभग 57 करोड़ साल पुराना जानवर है।
समाचार पत्र ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ के अनुसार, यह खोज अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘गोंडवाना रिसर्च’ के फरवरी संस्करण में प्रकाशित हुई है। डिकिनसोनिया जीवाश्म से पता चला है कि इस जानवर की लंबाई चार फीट से अधिक रही होगी, जबकि मध्य प्रदेश स्थित भीमबेटका की गुफा में जो जीवाश्म मिला है वो 17 इंच लंबा है।
भीमबेटका में डिकिनसोनिया का जीवाश्म (Dickinsonia fossils) शोधकर्ताओं को संयोग से ही मिला है। दरअसल, मार्च, 2020 में होने वाली 36वीं इंटरनेशनल जियोलॉजिकल कॉन्ग्रेस से पहले दो शोधकर्ता भीमबेटका के टूर पर गए थे। ये सेमीनार कोरोना वायरस महामारी के कारण दो बार स्थगित भी हो चुका है।
शोधकर्ताओं को भीमबेटका के अपने टूर के दौरान एक पत्तीनुमा आकृति नजर आई। यह जमीन से 11 फीट की उँचाई पर चट्टान के ऊपर मौजूद था और किसी रॉक आर्ट की तरह नजर आ रहा था। डिकिनसोनिया को लगभग 541 मिलियन वर्ष पहले, कैम्ब्रियन काल में प्रारंभिक, सामान्य जीवों और जीवन की शुरुआत के बीच प्रमुख लिंक में से एक माना जाता है।
शोधकर्ता इस बात को लेकर हैरान हैं कि इतने वर्षों तक यह जीवाश्म अनदेखा कैसे रह पाया? भीमबेटका की गुफा को 64 साल पहले वीएस वाकणकर ने ढूँढा था। तब से, हजारों शोधकर्ताओं ने साइट का दौरा किया और यहाँ पर लगातार ही शोधकार्य चल रहे हैं। लेकिन, दिलचस्प बात यह है कि यह दुर्लभ जीवाश्म अब तक सामने नहीं आ सका था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/sssssss.jpg394700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-11 08:24:112021-02-11 08:30:37भीमबेटका में मिला दुनिया का सबसे पुराने और दुर्लभ जीव का जीवाश्म
11 फरवरी, 2021: भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. अगर आप अपने आकर्षण और होशियारी का इस्तेमाल करें, तो लोगों से मनचाहा व्यवहार पा सकते हैं। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 फरवरी, 2021: हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 फरवरी, 2021: क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 फरवरी, 2021: यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। लाभदायक दिन है, इसलिए कोशिश करें और आगे बढें। अच्छे मौक़े आपका इंतज़ार कर रहे हैं। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 फरवरी, 2021: क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 फरवरी, 2021: सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आपके तारे आज आपको असाधारण शक्ति देंगे, इसलिए ऐसे निर्णय लें जो ज़रूरी हों और आने वाले समय में आपको सही दिशा दे सकें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 फरवरी, 2021: आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 फरवरी, 2021: आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 फरवरी, 2021: धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 फरवरी, 2021: दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 फरवरी, 2021: अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 फरवरी, 2021: कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। कोई आपको दिल से सराहेगा। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 फरवरी, 2021: आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932711 फरवरी, 2021: आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932711 फरवरी, 2021: आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932711 फरवरी, 2021: आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/tuesday-jpg_710x400xt.jpg400710Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-11 04:15:152021-02-11 04:23:00राशिफल, 11 फरवरी
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.