हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि सुधार बिलों का विरोध कर रहे किसानों की आवाज को दबाने के लिए कुत्सित प्रयास कर रही है : चंद्रमोहन

पंचकूला 15 नवंबर:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने  बरवाला , कामी गावं, सुल्तानपुर, बतोड, हरयोग गावं ( किसान सम्मेलन )  मै कहा कि  हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार द्वारा तीन  कृषि सुधार बिलों का विरोध कर रहे किसानों की आवाज को दबाने के लिए कुत्सित प्रयास कर रही है 

     ‌                           चन्द्र मोहन ने कहा कि हमारे देश भक्तों और महान शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहुति इस लिए नहीं दी थी कि, संविधान दिवस के अवसर पर देश के अन्नदाता किसान और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रर्मिकों और बेरोजगार युवाओं को अपने अस्तित्व को बचाने के लिए केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए हड़ताल और विरोध का सहारा लेने पर विवश होना पड़ें। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से इस देश के किसानों को अपनी बात गुगीं-बहरी सरकार को जगाने के लिए दिल्ली जाने का अधिकार नहीं है।    

       ‌                        उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रात के अंधेरे में उग्रवादियों की तरह किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया और अवैध तरीके से उन्हें  नजरबंद किया गया है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए देश का पेट पालने वाले  किसान मजदूर महत्वपूर्ण नहीं है अपितु उसके लिए कारपोरेट घराने महत्वपूर्ण हैं,जिनको लाभ पहुंचाने के लिए उनके  इशारों पर यह सरकार काम कर  रही। है।  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से निहत्थे और निरपराध  किसानों पर बर्बरतापूर्ण और बेरहमी पूर्वक तरीके से आंसू गैस  के गोले और पानी की बौछार  इस सर्दी के मौसम में छोड़ी गई और लाठियां भांजी गई , उसने अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा कर दी है।                             

चन्द्र मोहन ने कहा कि  गठबंधन सरकार का यह फैसला आने वाले समय में उनके कफ़न में आखरी  कील साबित होगा। उन्होंने कहा कि अपनी फसल के उचित दाम मांगना अगर अपराध है, तो मैं भी इसका दोषी हूं, क्योंकि एक किसान होने के नाते मुझे संविधान ने यह अधिकार दिया है कि मैं  अपनी फसल  को  उचित मूल्य पर बेच सकूं‌। इसका मुझे अधिकार है । कोई भी कानून किसी पर जबरदस्ती  तरीके से थोपा नहीं जा सकता है।  

                     ‌              उन्होंने किसानों की  वकालत करते हुए कहा कि किसानों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज को उठाने से दिल्ली जाने से रोकने की बजाय  उनकी जायज मांगों को पूरा करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के बारे में अलग से कानून बना कर उनकी वेदनाओं ओर कष्ट को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, केन्द्र सरकार को अड़ियल रवैया त्याग कर तीनों क़ृषि कानूनों को तुरंत वापिस लेना चाहिए, ताकि किसानों के हितों पर डाका डालने से उन्हें बचाया जा सके।

      ईन सभाओं मै वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,देवेन्द्र शर्मा,रवींद्र रेहोड शर्मा, मिकु पडीतं,शिवराज कोशीक,करीशन राणा,अमर सरपंच,सिंह राम,रजीनदर काका,अनील शर्मा,

नुक्कड़ नाटकों से कलाकारों ने दिया स्वच्छता व जल संरक्षण का संदेश

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • नुक्कड़ नाटकों से कलाकारों ने दिया स्वच्छता व जल संरक्षण का संदेश।
  • स्मार्ट सिटी का मतलब स्वच्छता और हवा-पानी की बेहतर गुणवत्ता नगरायुक्त।

सहारनपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत ड्रीम गेलेक्सी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में शहर के अनेक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटकों के जरिये स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और पाॅलीथिन मुक्त शहर बनाने का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटकों में रंग व कला को समर्पित संस्था मानसी को प्रथम, पाइनवुड स्कूल को द्वितीय, पीएस जमालपुर ग्रुप को तृतीय और गुरुनानक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन, पार्षद मंसूर बदर, साहित्यकार डाॅ. वीरेन्द्र आज़म, वरिष्ठ पत्रकार जगदीप कुमार व दीपेंद्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि हमें कुछ नई परंपराएं शुरु करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पीढ़ियों को यदि सुरक्षित रखना है तो हमें शहर के पर्यावरण और जल का संरक्षण करते हुए स्वच्छता को अपने जीवन में अनिवार्य रुप से अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का मतलब केवल अच्छी सड़के नहीं बल्कि सफाई और हवा, पानी की बेहतर गुणवत्ता है, जिस पर सभी को ध्यान देना होगा तभी हम स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकेंगे।


इसके अतिरिक्त ड्राइंग व सोलो प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार वितरण नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन, साहित्यकार डाॅ.वीरेन्द्र आज़म, पार्षद मंसूर बदर, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी, नुक्कड़ नाटकों के निर्णायक अनिल अरोड़ा, प्रवेश धवन, कपिल दुआ, नोरोन सिंह राणा व कार्यक्रम संयोजक दीक्षा सेतिया ने किया। कार्यक्रम में रितिका कांबोज,के. के गर्ग, शताक्षी सैनी व ऐश्वर्या ने विशेष प्रस्तुति दी जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम कोआॅर्डिनेटर के रुप में वंदना दुआ, व रंगकर्मी राकेश शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में दिनेश तेजियान, योगेश पंवार, रीना गुप्ता, नीति जैन, दीपाली, धर्मपाल, राजकुमार सेतिया, रामशरण, मौ.इंतजार, चांद खां, हर्ष, सुनील सहगल आदि के अतिरिक्त सुनहरा कल आईटीसी की टीम भी मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा ने किया।

कला प्रतियोगिता के ये रहे विजेता-कला प्रतियोगिता के ग्रुप ए में 6-9 वर्ष आयु वर्ग में रेनबो स्कूल के नमरा बदर को प्रथम, पाईन वुड के राधिका अग्रवाल को द्वितीय, दिविशा मित्तल को तृतीय, ग्रुप बी 10-13 वर्ष आयु वर्ग में दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज की मन्तशा को प्रथम, ऐथिनिया हाई स्कूल की तनिष्का अरोड़ा को द्वितीय, रेनबो स्कूल के सयान बदर को तृतीय तथा ग्रुप सी 14-17 वर्ष आयु वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल की शताक्षी सैनी को प्रथम, आदर्श युवा समिति आईटीसी की खुशी को द्वितीय व सोफिया गल्र्स सीनियर सैकेंड्री स्कूल की रागनी गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

सोलो प्रतियोगिता के ये रहे विजेता-सोलो प्रतियोगिता में ग्रुप ए में 6-9 वर्ष आयु वर्ग में तन्मय मलिक को प्रथम, ऐश्वर्या शर्मा को द्वितीय, हर्षामन को तृतीय, ग्रुप बी के 10-13 आयु वर्ग में भाव्या कौशिक को प्रथम, राधिका गुप्ता को द्वितीय व प्र्रेरिता चुघ को तृतीय तथा ग्रुप सी के 14-17 वर्ष आयु वर्ग में जसरा जबीन को प्रथम, प्रिन्स को द्वितीय व आर्यन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

भारी विरोध के बीच तालाब की 45 बीघा भूमि एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने कराई कब्जामुक्त

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

महिलाओं के भारी विरोध के बीच एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह द्वारा थाना चिलकाना क्षेत्र के ग्राम कालू माजरा में तालाब की 45 बीघा भूमि से अवैध कब्जे हटवाए गए। उपजिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि तालाब,पोखर,जोहड़ आदि से अवैध कब्जे हटवाकर उन्हें मूल स्थिति में बहाल किया जाए। न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में तालाबों से कब्जे हटाने के लिए जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारियों को उत्तरदायी बनाया गया है। 

तहसील सहारनपुर के क्षेत्र में स्थित तालाबों से कब्जे हटवाने के लिए नायब तहसीलदार राहुल सिंह और राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र सैनी,मनोज शर्मा और शमीम अहमद के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों का प्रतिदिन का कार्यक्रम नियत करके कब्जे हटवाए जा रहे हैं। ग्राम कालूमाजरा के खसरा संख्या 10,12,13,25,26 व 77 आदि की लगभग 45 बीघा भूमि राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है। इस जमीन पर समीप के गाँव अहाड़ी के सुरेश पुत्र अतर सिंह,मेघराज पुत्र इंदर, किला देवी पत्नी रतिराम,यशपाल पुत्र सेवाराम, धर्मपाल पुत्र नत्थन, बालकराम व रोशनलाल पुत्रगण मामचंद,कुंता देवी पत्नी अतर सिंह आदि ने गन्ना, गेहूँ व सरसों की फसल बोकर कब्जा कर लिया था। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बार बार इन लोगों को अपनी फसल हटाकर कब्जा छोड़ने के लिए कहा गया लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया। इसी बीच कालूमाजरा के लोगों की शिकायत पर मंडलायुक्त सहारनपुर द्वारा एसडीएम सदर को कब्जे हटवाने के आदेश दिए गए। एसडीएम राजस्व निरीक्षक मनोज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम भेजी गई जिसने ट्रैक्टर चलवाकर कब्जे हटवाने शुरू किए लेकिन कब्जाधारकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर एसडीएम खुद मौके पर पहुँचे और कब्जे हटवाने शुरू किए जिस पर कब्जाधारियों ने अपने परिवार की महिलाओं को आगे कर दिया। उक्त महिलाएं ट्रैक्टरों के आगे लेट गईं और अभियान रुकवाने की कोशिश की। महिलाओं ने ट्रैक्टर चालकों के साथ मारपीट भी की और ट्रैक्टरों की चाबियाँ भी छीनने का प्रयास किया। माहौल बिगड़ते देखकर एसडीएम द्वारा सख्त रुख अपनाया गया और थाना चिलकाना से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ साथ महिला पुलिस बल और महिला लेखपालों को मौके पर बुलाया गया। एक दो महिलाओं ने एक महिला कॉन्स्टेबल और महिला लेखपालों से हाथापाई भी की जिन्हें हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया और ट्रैक्टर चलवाकर पूरी भूमि को कब्जामुक्त करा लिया गया। बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। इस भूमि को मौके पर मौजूद पंचायत सेक्रेटरी की सुपुर्दगी में देकर खुदाई कराने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान एसडीएम सदर के अलावा प्रभारी निरीक्षक थाना चिलकाना बबलू वर्मा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक इन्द्रसेन,राजस्व निरीक्षक मनोज शर्मा,लेखपाल प्रवीण गर्ग,रामकुमार कश्यप, दानिश खान,सीमा रानी,शबनम व शिल्पा सिंघल आदि मौजूद रहे।उपजिलाधिकारी द्वारा सरकारी जमीनों पर काबिज लोगों को पुनः चेतावनी दी गई है कि वे सरकारी जमीनों से तत्काल अपने कब्जे हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माने के साथ साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। बार बार कब्जे करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भूमाफिया अधिनियम के अंतर्गत भी कारवाई की जाएगी। यह भी बताया गया कि तहसील सदर मैं एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने लगातार अभियान चलाकर कई हजार बीघा अभी तक कबजा मुक्त करा दी है।

एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए यह बताया अभियान लगातार जारी रहेगा।

पूर्व सांसद तबस्सुम हसन एवं विधायक नाहिद हसन पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद सपाइयों की मीटिंग

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

पूर्व सांसद तबस्सुम हसन एवं कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद एक बार फिर जिले की सियासत गरमा गई है जहां सपा नेताओं पर कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी लगातार इसका विरोध कर रही है वही आज समाजवादी पार्टी के विधायक संजय गर्ग के आवास पर भी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने एक मीटिंग का आयोजन कि या जिसमें समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक संजय गर्ग ने कहा कि सपा नेताओं पर सरकार के इशारों पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई निंदनीय है वही पूर्व विधायक उमर अली खान ने कहा कि जिस तरह से कैराना विधायक एवं पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर कार्रवाई की गई वह सरकार की मानसिकता को दर्शाता है जिसका पुरजोर विरोध समाजवादी पार्टी करेगी वही पुर्व विधायक माविया अली  ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर इस कार्रवाई को वापस लेने की मांग करेंगे और अगर वापस नहीं ली गई तो आगे की रणनीति तैयार कर लड़ाई लड़ी जाएगी, पूर्व जिलाध्यक्ष जगपाल दास गुर्जर ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता तबस्सुम हसन एवं नाहिद हसन के साथ है इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाडा, जिला पंचायत सदस्य सलीम अख्तर, राव मुर्शिद समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

कराची की बानो बेगम यूपी में ग्राम प्रधान, अब जेल में

एटा जिले के जलेसर के ग्राम गुदाऊ की कार्यवाहक प्रधान बनने वाली पाकिस्तानी महिला बानो बेगम करीब 35 वर्ष पहले माता-पिता के साथ टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से गुदाऊ गांव आई थी। यहां अजमत अली से निकाह कर लिया। तब से बानो बेगम को हर तीन साल में वीजा का एक्सटेंशन मिलता रहा है। पिछले ग्राम पंचायत चुनाव में वह सदस्य निर्वाचित हुई थी। प्रधान के निधन के बाद अक्टूबर, 2020 में उसको ग्राम पंचायत समिति का अध्यक्ष मनोनीत करने के साथ ही कार्यवाहक प्रधान बना दिया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पाकिस्तानी महिला बानो बेगम को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार (फरवरी 13, 2021) को उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। बानो बेगम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर पंचायत चुनाव लड़ने का आरोप है। वह एटा जिले के जलेसर तहसील के गुदऊ गाँव की ग्राम प्रधान भी बन गई थी।

1 जनवरी 2021 को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद से वह फरार चल रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर जलेसर पुलिस ने उसे उसके घर के पास से गिरफ्तार किया।

यूपी पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तानी नागरिक होने के बावजूद बानो ने 2015 में ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ा और उसमें जीत दर्ज की। पंचायत प्रमुख शहनाज़ बेगम की मृत्यु के बाद, वह अंतरिम पंचायत प्रमुख बन गई।

35 साल पहले बानो बेगम एक शादी में शामिल होने कराची से भारत आई। फिर एटा में अख्तर अली से निकाह कर ली। उसके बाद से वह अपने दीर्घकालिक वीज़ा की अवधि कई बार बढ़वा चुकी थी।

बानो ने बनवाए थे फर्जी दस्तावेज

गाँव के निवासी कुवैदान खान ने 10 दिसंबर 2019 को डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर (डीपीआरओ) आलोक प्रियदर्शी से शिकायत की। शिकायत में उन्होंने कहा था कि बानो बेग़म पाकिस्तान की नागरिक है। इस बात के सामने आते ही पूरे गाँव में हडकंप मच गया। फिर बानो बेग़म ने ग्राम प्रधान पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने पूरे प्रकरण के बारे में ग्राम पंचायत सचिव और एटा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती को सूचित किया। मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती ने बानो बेग़म पर मामला दर्ज करने और जाँच शुरू करने का आदेश दिया है। 

जाँच के कुछ ही समय बाद यह पता चला कि बानो बेग़म भारत की नागरिक नहीं है। उसने नकली वोटर आईडी और आधार कार्ड बनवाए थे। आरोपों के मुताबिक़ गुदऊ ग्राम पंचायत सचिव ध्यान सिंह ने प्रधान पद के लिए बेग़म बानो के नाम का सुझाव दिया था। उन लोगों के खिलाफ़ भी जाँच की जा रही है जिन्होंने बेग़म को नकली दस्तावेज़ उपलब्ध कराने में मदद की। 

rashifal

राशिफल, 15 फरवरी

Aries

15 फरवरी, 2021:  आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिशाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष :

Taurus

15 फरवरी, 2021:  दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिशाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष :

Gemini

15 फरवरी, 2021:  

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। कुछ लोगों को विदेश से कोई ख़ास ख़बर या व्यावसायिक प्रस्ताव मिल सकता है। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।अपना सटीक राशिफल प्रतिदिन अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिशाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष :

Cancer

15 फरवरी, 2021:  किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिशाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष :

Leo
Leo

15 फरवरी, 2021:  ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिशाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष :

Virgo
Virgo

15 फरवरी, 2021:  आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिशाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष :

Libra
Libra

15 फरवरी, 2021:  आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिशाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष :

Scorpio

15 फरवरी, 2021:  आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिशाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

15 फरवरी, 2021:  आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है। रिश्ते की इस नाज़ुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक-दूसरे के लिए दिल में यक़ीन और प्यार होना चाहिए। हालात ठीक करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लें और सकारात्मक तौर पर पहल करें। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

Capricorn

15 फरवरी, 2021:  किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिशाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष :

Aquarius

15 फरवरी, 2021:  आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिशाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष :

Pisces

15 फरवरी, 2021:  शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिशाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष :

Panchang

पंचांग 15, फरवरी 2021

आज 15 फरवरी को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रिः 03.38 तक है। 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद सांय 06.29 तक है, 

योगः साध्य रात्रि 01.18 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.04, 

सूर्यास्तः 06.07 बजे।

नोटः आज श्री गणेश तिल चतुर्थी वरद् कुन्द चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला इकाई ने किया कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फैसले का स्वागत ।

13 फरवरी,2021:

पंचकूला अभाविप (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) इकाई कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए कोरोना माहमारी के लक्षणों के चलते जो कि अभी भी सामाजिक दूरी का ध्यान न रखते हुए फैल रहे हैं उससे छात्रों का संगरक्षण करते हुए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यमों से परीक्षा लेने के फैसले का स्वागत करती हैं। अभाविप (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) सदैव ही छात्र हित के लिए आगे आया है इसीलिए इस बार भी परिषद छात्र हित में आये इस फैसले का पूर्ण रूप से स्वागत करता है।

फैसले की घोषणा होने पर अभाविप जिला संयोजक बलराम भरद्वाज ने बताया कि यह अभाविप की एक बड़ी जीत है! अभाविप द्वारा दिए गए ज्ञापन एवं अल्टीमेटम का प्रभाव विश्वविद्यालय पर पड़ा एवं यह निर्णय पूर्ण रूप से छात्र हित में है क्योंकि विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर अलग अलग मांग है कुछ परीक्षा ऑनलाइन माध्यम तो कुछ ऑफ़लाइन माध्यम से देना चाहते हैं और इस निर्णय की वजह से सभी विद्यार्थी खुश हैं और साथ ही अवसर पर अभाविप कार्यकर्ता पवन दुबे ने कहा कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा परिक्षाओं को आफलाइन एवं आनलाइन दोनों माध्यमों से परिक्षाओं को आयोजित करने के फैसले का हम स्वागत करते हैं अभाविप हमेशा ही छात्र हितों के लिए सदैव तत्पर रहती है!
इन्ही के साथ अमन,अभिषेक, महेश, अभिषेक राय, सौरभ व अन्य शामिल रहे।

मार्किट कमेटी के कर्मचारी पर मारपीट का मामला दर्ज़

मदन लाल:पंचकुला – ब्रेकिंग न्यूज़ :

पंचकूला मार्केट कमेटी विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मंडी विभाग के ऑक्शन रिकोर्डर राजकुमार के कारण।

आरोप है कि ऑक्शन रिकोर्डर राजकुमार मंडी में बैठे गरीब रेहड़ी फड़ी वालों से रोजाना के हिसाब से 300 से लेकर 500 रुपए कि अवैध वसूली करता था। वहीं के एक व्यापारी ने अपने करीबी रेहड़ी/फड़ी वाले को रिश्वत न देने के लिए कहा जो बात राजकुमार को पसंद नहीं आई। राजकुमार ने उस व्यापारी को सेक्रेटरी के दफ्तर में बुला कर ऊस पर जानलेवा हमला किया। व्यापारी के अनुसार राजकुमार ने उस पर लाठी और लोहे कि नुकीली वसु से हमला किया। व्यापारी जो सेटर 6 के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां वह उपचाराधीन है।

राजकुमार बड़े अधियारियों कि सरपरस्ती में इतना बेखौफ है कि वह मंडी में अपने भ्रष्ट के कारणकुख्यात है। आला अधिकारियों कि सरपरस्ती इस कदर है कि बीते मंगलवार जब उसाए खिलाफ विजिलेन्स कि रेड पड़ी थी तो उसे पहले ही से खबर लग चुकी थी। विजिलेन्स कि टीम के आने पर वह दीवार कूद कर भाग गया था। यदि इस मामले कि जांच निष्पक्ष होगी तो उसाए खिलाफ एक और मामला दर्ज हो जाएगा।

देर ही से सही राजकुमार के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। राजकुमार अब पुलिस हिरासत में है। मंडी में रेहड़ी फड़ी वाले रज्क्मर कि गिरफ्तारी से खुश हैं।

पंचकूला हरियाणा में 2 लाख 22 हजार फीडबैक देने में पहले स्थान पर है।

पंचकूला, 13 फरवरी:

नगर-निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा, सुंदर, आत्मनिर्भर पंचकूला बनाने के साथ-साथ स्वच्छ सर्वेंक्षण-2021 के संबंध में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में नागरिकों ने फीडबैक देने में बढ़चढ़कर अहम भूमिका निभाई, जिसके फलस्वरूप नगर निगम पंचकूला हरियाणा में 2 लाख 22 हजार फीडबैक देने में पहले स्थान पर है। गोयल सेक्टर-1 स्थित जिला सचिवालय के सभागार में नगर निगम द्वारा स्वच्छ रेंकिंग-2021 के संबंध में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम के पार्षदों, निगम के अधिकारियों की टीम तथा शहरवासियों के सहयोग से कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि खुले में शौचमुक्त घोषित करने की दिशा में भी पंचकूला ने लगातार तीन बार यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि 2019-20 और 2021 में भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय की ओर से यह उपलब्धि निगम को प्राप्त हुई है। इसलिये नगर निगम की टीम व शहरवासी एवं पार्षद बधाई के पात्र है और उन्होंने उनका आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष सॉलिड वेस्ट मनैजमैंट प्लांट स्थापित हो जायेगा और उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2022 में पंचकूला स्वच्छ सर्वेंक्षण रेंकिंग में बेहतर अंक प्राप्त करेगा। 

उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार पाने वाले विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि भविष्य में भी वे इस अभियान में अपना पूर्ण योगदान देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 6 कैटगाॅरियों में सर्वें के अनुसार चयन किया गया और उनमें से बेस्ट तीन को पुरस्कार के लिये चुना गया। उन्होंने कहा कि चयन करने में पूरी पार्दर्शिता बरती गई है।  इस अवसर पर अपने धन्यवाद प्रस्ताव में बोलते हुए नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी। इसके साथ-साथ उन्होंने फीडबैक देने की दिशा में भी शहरवासियों को आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के स्वच्छ सर्वेंक्षण प्रतियोगिताओं में लोगों में स्वच्छता के प्रति भावना का समावेश होता है और उसकी प्रेरणा से ही बढ़चढ़कर इस प्रकार के अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देते है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार पाने वालों का एक बार नहीं अपितु 25 से 30 बार सर्वें किया गया हैं और उसके उपरांत विजेताओं का चयन हुआ। इससे पूर्व नगर निगम उपनगर के आयुक्त दीपक सूरा ने अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए कहा कि भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी मामले मंत्रालय की ओर से 4243 शहरों में यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर तीन से दस लाख की श्रेणी में है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि स्वच्छ सर्वेंक्षण-2021 में पार्षदों, नगर निगम की टीम, हरियाणा नवयुवक कलामंच तथा शहरवासियों के सहयोग से हम नंबर-वन आयेंगे। 

कार्यक्रम की शुरूआत नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य  लोग भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में नगर निगम मेयरकुलभूषण गोयल ने स्वच्छ रेंकिंग-2021 में तीन बेस्ट कार्यालयों के लिये सेक्टर-6 के ऊर्जा भवन व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और सेक्टर-5 के हैफेड कार्यालय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ तीन बेस्ट अस्पतालों में सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल, सेक्टर-26 में स्थित ओजस अस्पताल और नाडा साहिब में स्थित पारस अस्पताल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार बेस्ट तीन होटलो में सेक्टर-5 स्थित बेला विस्टा व द केव और रामगढ़ में स्थित द फोर्ट रामगढ़ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मेयर ने बेस्ट तीन मार्केंट के लिये शोरूम सेक्टर-9, 12 व 15 को सम्मानित किया। इसी प्रकार बेस्ट तीन स्कूलों में सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय स्कूल, सेक्टर-12ए स्थित सार्थक माॅडल स्कूल व सेक्टर-20 सिति संस्कृति माॅडल स्कूल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा बेस्ट तीन निगम वार्डों में वार्ड नंबर 2 के पार्षद श्री सुरेश कुमार वर्मा, वार्ड-5 के श्री जय कुमार कौशिक तथा वार्ड-14 के श्री सुशील गर्ग को सम्मानित किया गया।