Police Files, Chandigarh – 16 February

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 16. 02. 2021

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested Sandeep Kumar R/o # 63/1, New Darshani Bagh, Mani Majra, Chandigarh while he was playing satta at a public place near Main Gate Killa, Mani Majra, Chandigarh on 15.02.2021. Total cash Rs. 1430/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 26, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

 Chandigarh Police arrested Harish R/o # 2415/1, EWS Colony Maloya, Chandigarh (age 42 years) and recovered 33 quarters of country liquor from his possession near Power House, EWS Colony, Maloya, Chandigarh on 15.02.2021. A case FIR No. 18, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

          Chandigarh Police arrested Manish Kumar R/o # 2418/1, Small Flats, Maloya Colony, Chandigarh (age 19 years) and recovered 13 gram of Heroin from his possession near Satsang Bhawan, Maloya, Chandigarh on 15.02.2021. A case FIR No. 19, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for using fake registration number

Anil Kumar (Head of Auto Union) R/o Mauli Jagran Complex, Chandigarh reported that one person was using fake number plate CH-04L-5706 on his new Auto near Railway Station, Dariya, Chandigarh and ran away from the spot when complainant tried to stop him on 12.02.2021. During investigation alleged person namely Brijesh Kumar R/o # 800 Dev Nagar Nadda Naya Gaon (PB) has been arrested in this case. A case FIR No. 27, U/S 417, 473 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Zirakpur, Punjab harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 15, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Jagadhari, Haryana harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 16, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector 51, Chandigarh harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 17, U/S 406, 498A, 494 IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Ambala, Haryana harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 18, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Arms Act

A case FIR No. 21, U/S 341, 323, 336, 147, 149, 506 IPC & 25-27-54-59 Arms Act has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Gurdas Singh (tenant) # 3353, Sector-15, Chandigarh, Permanent Address:- Village Bhamniwala, Teh. Moonak, Distt. Sangrur (PB) who alleged that Manu Dubey (landlord), Nikhil, Jantta, Vishal and Tarsem assaulted complainant & his friends near # 3353, Sector-15, Chandigarh and also fired gunshot in the air on 15.02.2021. Investigation of the case is in progress.

राशिफल, 16 फरवरी

aries
aries

16 फरवरी, 2021:  अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

16 फरवरी, 2021:  आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

16 फरवरी, 2021:  आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

16 फरवरी, 2021:  मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

16 फरवरी, 2021:  आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

16 फरवरी, 2021:  रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

16 फरवरी, 2021:  बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

16 फरवरी, 2021:  आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

16 फरवरी, 2021:  थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

16 फरवरी, 2021:  बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

16 फरवरी, 2021:  दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। बहन की शादी की ख़बर आपके लिए ख़ुशी का सबब लेकर आएगी। हालाँकि उससे दूर होने का ख़याल आपको उदास भी कर सकता है। लेकिन आपको भविष्य के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान का पूरा आनंद लेना चाहिए। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

16 फरवरी, 2021:  अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। आपकी सबको साथ लेकर चलने की क्षमता और भली-भांति विश्लेषण करने की ख़ासियत को लोग सराहेंगे। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 16 फरवरी 2021

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पचंमी प्रातः 05.47 तक है

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः रेवती सांय 08.57 तक है, 

योगः शुभ रात्रि 01.49 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.3, 

सूर्यास्तः 06.08 बजे।

नोटः आज रात्रि 08.57 से ही पंचक समाप्त हो रहे हैं। तथा आज ही बसंत पंचमी व्रत है एवं श्री पंचमी, आज ही सरस्वती पूजा होगी। और भगवती वागेश्वरी जयंती है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

उपायुक्त ने प्रतिभागी बच्चों को आत्मविश्वास से मेहनत कर आगे बढ़कर सफल रहने का पढ़ाया पाठ

उपायुक्त ने प्रतिभागी बच्चों को आत्मविश्वास से मेहनत कर आगे बढ़कर सफल रहने का पढ़ाया पाठ, मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में 200 विद्यार्थियों की हुई प्रतिभागिता।

 पल-पल मनोज त्यागी 15 फरवरी, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है, लेकिन सफलता के लिए जरूरी है कि उसे चुनौती समझकर स्वीकार करें, कड़ी मेहनत करें, परिणाम चाहे कुछ भी हो उसकी चिंता न करें। उपायुक्त सोमवार को जिला की नई पुलिस लाईन में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित मंडल स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों से रूबरू थे। इसका आयोजन हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं एवं प्राधिकरण के सौजन्य से विद्यार्थी विधिक साक्षरता मिशन के तत्वावधान में किया गया था ताकि विद्यार्थियों को कानूनों की जानकारी एवं अधिकारों के बारे जागरूक किया जा सके। संबोधन से पूर्व उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उपायुक्त ने आगे कहा कि कईं बार बच्चे परिस्थितियां अनुकूल न होने के कारण मायूस हो जाते हैं, लेकिन याद रखें लगातार असफलता के बाद सफलता निश्चित है। इसके लिए उन्होंने विश्व के महान समाज सुधारक और अमेरिका के पूर्व राष्टï्रपति अब्राहम लिंकन का उदाहरण देकर उनके जीवन से जुड़े एक वृतांत से विद्यार्थियों को समझाया। जापानियों के मछवारों को अपने व्यावसाय में लगातार असफल होते रहने से बार-बार कोशिश कर सफलता प्राप्त करने की एक प्रेरक कहानी भी सुनाई। उन्होंने कम्पीटीशन में शामिल हुए विद्यार्थियों को मेहनत का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि कम्पीटीशन में बैस्ट से बैस्ट करें और पुरस्कार प्राप्त करें। अपनी ओर से शुभकामनाएं देते कहा कि यहां से सफल होकर स्टेट में भी पुरस्कार लें। उपायुक्त ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल ने उपायुक्त का स्वागत करते बताया कि डिवीजन बनने के बाद पहली बार करनाल में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, इससे पूर्व यह कार्यक्रम दूसरे मंडलों में होते थे। एक दिवसीय प्रतियोगिता में करनाल सहित पानीपत व कैथल के करीब 200 प्रतिभागी बच्चे भाग ले रहे हैं।

म्पीटीशन में जो बच्चे अव्वल रहेंगे, उन्हें क्रमश: 5100, 3100  व 2100 रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे और इसके बाद पुरस्कार प्राप्त बच्चे आगामी 19-20 फरवरी को सोनीपत में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जाएंगे। उसमें जो बच्चे अव्वल रहेंगे उन्हें 11 हजार, 8 हजार व 7 हजार के प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।मंडल स्तरीय कानूनी साक्षरता कम्पीटीशन में 10 तरह के विषय शामिल किए गए थे। इनमें निबंध लेखन, स्लोगन राईटिंग, भाषण प्रतियोगिता, कानूनी मुद्दों पर प्रश्रोत्तरी, वाद-विवाद, लघु नाटिका, कविता उच्चारण, स्पॉट पेंटिंग, पावर प्वाईंट प्रैजेंटेशन तथा सामाजिक मुद्दों पर वृत्त चित्र तैयार करना शामिल थे।उपरोक्त 10 विषयों पर आधारित कम्पीटीशन में 18 अलग-अलग थीम लिए गए थे। इनमें महिला घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत महिला संरक्षण, दहेज निषेध, मानवाधिकार, मौलिक कत्र्तव्य, दिव्यांगों के अधिकार, परित्यक्ता महिला व बच्चों के अधिकार, नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या, स्वच्छता व सामान्य जागरूकता, पर्यावरण, यौन उत्पीडऩ, बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार, सूचना अधिकार, संवैधानिक मूल्य, रैगिंग, वरिष्ठï नागरिकों के अधिकार तथा सड़क सुरक्षा शामिल थे।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जुंडला विद्यालय की लड़कियों ने लयबद्घ हरियाणवी नृत्य व गीत पेश कर लड़का-लड़की में कोई भेद नहीं की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। इसी प्रकार कुमारी अंजू ने कन्या भू्रण हत्या पर मार्मिक वक्तव्य से उपस्थित श्रोताओं को झकझोर दिया।जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने उपायुक्त और अन्य महानुभावों का धन्यवाद किया कार्यक्रम में पानीपत के जिला शिक्षा अधिकारी, कैथल से आए अध्यापकगण, जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. सुशील कुमार और डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सुमित्रा अरोड़ा उपस्थित रही।

‘भाषा और तकनीक के साथ पत्रकारिता में क्या नहीं लिखना चाइए का ज्ञान भी होना चाहिये’

पंचकूला, 15 फरवरी,2021:
राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी पत्रकारिता के व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने के लिए क्षेत्र के दिग्गज पत्रकारों से रू ब रू हुए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सांगवान और सारिका तिवारी ने विद्यार्थियों के साथ पत्रकारिता से जुड़े अपने अनुभव सांझा किए।

सारिका तिवारी


कार्यक्रम की शुरुआत में सारिका तिवारी ने पत्रकारिता के नैतिक संदर्भ पर बल दिया। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता के विद्यार्थी को क्या और कैसे लिखना चाहिए के ज्ञान के साथ साथ क्या नहीं लिखना चाहिए का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।

सुरेंद्र सांगवान


पत्रकार सुरेंद्र सांगवान ने हिंदी भाषा की पत्रकारिता के प्रति चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के बढ़ते चलन ने हिंदी पत्रकारिता को प्रभावित किया है।उन्होंने विद्यार्थियों से अच्छा हिंदी साहित्य और समाचार पत्र पढ़ने का आह्वान किया।

जसपाल राणा

जसपाल राणा ने पढ़ाई के साथ -साथ पत्रकारिता से जुड़ी तकनीकें टाइपिंग, समाचार लेखन आदि सीखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लाखों विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनके पास डिग्रियां तो हैं लेकिन रोजगार नहीं। इसका कारण उनका तकनीकी रूप से दक्ष न होना है।

जनसंपर्क और विज्ञापन एजेंसी के लिए कार्यरत अमनदीप सिंह पापी ने भी विद्यार्थियों को जनसंपर्क के गुर सिखाए और अपने अनुभव सांझा किए।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा से सम्बन्धित सवाल जवाब भी किए।
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष, प्रो अद्वितीय खुराना ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर विभाग की फैकल्टी चित्रा तंवर, नवीन जांगड़ा,कुसुम रानी और श्रेयसी भी उपस्थित थे।विभाग के 55 विद्यार्थियों ने कार्यकम में भाग लिया ।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 15 फरवरी

पचंकूला पुलिस नें दो जुआरियों को अवैध राशि सहित किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की तशकरी व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 व डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आऱोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपियों की पहचान रोहित वर्मा पुत्र नागेश्वर वासी चरण सिह कालौनी मौली जाँगरा चण्डीगड तथा चेत राम पुत्र गुलाब सिह वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला व डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम  14 फरवरी को गस्त पडताल पर मौजूद थी । जो कल दिनाक 14.02.2021 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें दो उपरोक्त आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला व पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 13ए-03-1967 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । व गिरफ्तार किये आरोपियो से कुल 3220 रुपये बरामद किये  गयें है ।

पचंकूला पुलिस 32 वाँ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह कें तहत बेवजह होरन ना बचानें बारे किया जागरुक ।

                        जिला पचंकूला में सडक सुरक्षा माह नैशनल रोड सेफ्टी के तहत पचंकूला पुलिस ट्रैफिक की टीम अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक कर रही है यह कार्यक्रम 18  जनवरी से 17 फरवरी तक चलाया जा रहा है ।  जिसके तहत शहरी ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह नें ट्रैफिक में अलग अलग तरह से ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे बतलाया गया है । ट्रैफिक पचंकूला के द्वारा रेड लाईटो पर एल.ई.डी भी लगवाई गई है ताकि लोगो रे रेड लाईट पर रुक कर पड सके व ट्रैफिक के नियमों की पालना करें । इसके अलावा पचंकूला में लगे ट्रैफिक लाईटो पर कैमरो के द्वारा भी निगरानी की जा रही है । अगर कोई ट्रैफिक के नियमों की पालना करता पाया जाता है तो उसका चालान सीधा घर पर भेज दिया जाता है ।  

इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस पचंकूला इन्सपैक्टर श्री सुखदेव सिह नें कहा कि बेवजह होर्न ना बजानें बारे किया जागरुक ।

उन्होनें कहा कि

  1.       साइलेंस जोन और रिहाइशी इलाके में हॉर्न न बजाएं ।
  2.        आवश्यकता से अधिक बार या लगातार हॉर्न न बजाएं।
  3.       तेज आवाज के लिए साइलेंसर में छेद न करवाएं।
  4.       अधिक ध्वनि वाले हॉर्न नहीं बजाएं।
  5.        अधिक आवाज करने वाले वाहन न चलाएं ।
  6.        पैदल चलने वाले और साइकिल सवार लोगों को सम्मान दें।
  7.       लेन ड्राइविंग, राइट ऑफ वे, प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल नहीं करें ।
  8.        मोटरसाइकिल के साइलेंसर से छेड़छाड़ नहीं करें।
  9.        वाहनों को तेज रफ्तार में न दौड़ाएं।
  10.       . वाहन चालक हॉर्न उसी समय बजाएं, जब स्वयं या किसी अन्य को खतरे में देखें।

राहुल का ग्म्छा और पूर्वोत्तर की राजनीति

असम की राजनीति में मंगलदोई का ज़ीर होना इतना ही ज़रूरी है जितना की महाभारत में कुरुक्षेत्र का।977 के चुनावों में असम में कॉन्ग्रेस को 14 में से 10 सीटें मिली। तीन सीटें जनता पार्टी को मिली थीं। इनमें एक सीट मंगलदोई की थी। इस सीट पर जनता पार्टी के हीरा लाल पटवारी (तिवारी) चुनाव जीते थे। मंगलदोई लोकसभा क्षेत्र में 5,60, 297 मतदाता थे। एक साल बाद हीरा लाल की मौत हो गई तो उपचुनाव कराया गया। महज़ एक साल से थोड़े से अधिक समय में जब मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) अपडेट की गई तो मतदाताओं की संख्या 80,000 बढ़ गई! यानी रातों-रात 15% की एकाएक वृद्धि! इनमें से लगभग 70,000 मतदाताओं का मजहब इस्लाम था। तमाम नागरिक समूहों ने इसके विरुद्ध शिकायतें दर्ज कराईं। ऐसे मामलों की संख्या भी लगभग 70 हज़ार थी, इनमें से 26 हज़ार ही टिक पाए। यहीं से भारतीय राजनीति में ‘अवैध बांग्लादेशी’ शब्द आता है, जिसका बड़ा हिस्सा बांग्लादेशी मुस्लिमों का है। भारतवासियों से हारी कॉंग्रेस

घुसपैठियों के सहारे जीती। यह सिलसिला पिछले चुनावों तक जारी रहा, आज घुसपैठिया रोहंगिया हों या बंगलादेशी, कॉंग्रेस गांधी की हो या ममता की इनके साथ खड़ी है। इसीलिए वहाँ एनआरसी। सीएए या एनपीआर लागू न अरने की बात कर वह भारतीय वोटेरलिस्ट में शामिल हुए बांग्लादेशी और रोहांगीयान घुसपैथियों को बचाना चाहते हैं योनि अब नई जीत का आधार वही हैं। मुद्दे की बात यह है कि हिन्दूकिसी भी देश में चाहे कितना भी प्रताड़ित क्यों न हो रहा हो कॉंग्रेस उसे छोड़ अवैध घुसपैठियों को न केवल शरण देने में यकीन रखती ही अपितु उन्हें नागरिक साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती.

असम/नयी दिल्ली :

कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने असम के शिवसागर में हुई रैली में कहा कि सत्ता में आने पर सीएए लागू नहीं करेंगे। अक्सर अपनी बातों से ज़्यादा हरकतों की वजह से चर्चा में रहने वाले राहुल गाँधी ने इस रैली में असम के एक पारंपरिक गमछे का इस्तेमाल किया, जिससे वह राज्य के लोगों और खुद के बीच ‘कनेक्ट’ स्थापित कर पाएँ (जैसा अमूमन उनसे होता नहीं है)। 

गमछा दिखाते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि इस पर सीएए (नागरिकता संशोधन क़ानून) लिखा हुआ है और उस पर क्रॉस का निशान बना हुआ है। इसका मतलब यह है कि चाहे जो हो जाए सीएए लागू नहीं होगा। राहुल गाँधी ने कहा, “हमने ये गमछा पहना है इस पर लिखा है सीएए। इस पर हमने क्रॉस लगा रखा है मतलब चाहे जो हो जाए सीएए नहीं होगा! हम दो हमारे दो…।। अच्छी तरह सुन लो, (सीएए) नहीं होगा, कभी नहीं होगा।” 

सीएए 2019 के दौरान संसद के दोनों सदनों से पारित किया गया था। इस पर अभी अमल किया जाना बाकी है। इस कानून की मदद से पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी। इसके लागू होने के बाद पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, बांग्लादेश के हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई लोगों को नागरिकता दी जाएगी।  

लेकिन कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ताजा बयान से फिर साबित किया है कि उन्हें इस्लामी देशों के प्रताड़ित हिन्दुओं, सिखों, बौद्धों, जैनों, ईसाइयों से कोई मतलब नहीं है। इन देशों में मौजूद अधिकांश लोग दलित समुदाय से आते हैं, जिनके हित की कॉन्ग्रेस हमेशा वकालत करती है। इसका मतलब साफ़ है कि ‘दलितों के अधिकारों’ के लिए लड़ने की बात छलावा मात्र है। दलितों के मुद्दे पर की गई सारी भाषणबाजी सिर्फ राजनीतिक मुनाफ़े के लिए की गई थी। 

असम में सीएए को लेकर पूर्व में काफी विरोध-प्रदर्शन हुए थे। प्रदेश में इस मुद्दे पर लगभग सारे विवाद हल हो चुके हैं। लेकिन आगामी विधानसभा चुनावों में यह बेशक बड़ा मुद्दा होगा।    

UIPS Conducted Outreach activity Under Rashtriya Aavishkar Abhiyan

            University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, Chandigarh contributed in the Rashtriya Aavishkar Abhiyan (RAA) jointly in association with Government Model School, Sector 8-B, Chandigarh on 15th February, 2021.

            Rashtriya Avishkar Abhiyan is a novel concept developed and launched on 9th July, 2015 by Late Dr A.P.J. Abdul Kalam, Former President of India and it is still running successfully in the country by Ministry of  Education. The aim is to inculcate a spirit of inquisitiveness, creativity, excitement and love for Science and Mathematics in school children through inside and outside classroom activities, observation and experimentation. It is a joint framework across School Education and Higher Education to motivate children in learning Science, Mathematics and Technology.

            Keeping in view the present pandemic times, the RAA was organised in the Government Model School, Sector 8-B, Chandigarh itself where Dr Anurag Kuhad, Dr Neelima Dhingra, Dr Sangeeta Pilkhwal Sah and Dr Ranjana Bhandari Assistant Professors from UIPS interacted with science and humanity students of Class 11th-12th. The highlights of the interaction were virtual tour to the Panjab University and the institute (UIPS) through videos. Dr Anurag Kuhad shared information regarding rich academic and research heritage of Panjab University, its distinguished alumni, and entrance examination specifically PU-CET-UG, PUTHAT, PU-BA/B.Com LLB (5 year) integrated course for various Bachelor’s program running in the University and their future scopes. The virtual tour of the institute showcased that Panjab University is one of the oldest universities in India which was established in 1882 as University of Panjab at Lahore and the University Institute of Pharmaceutical Sciences is one of its stalwart institute known for excellence in pharmaceutical education and research across the country. Further the detailed coverage of the courses offered at UIPS, their scopes; infrastructure and state of art facility of the UIPS made students curious and they were inclined to know more about the Pharmacy Profession.

            Dr Neelima Dhingra initiated her interaction with the word “Pharmacy” and made students acquainted with the word by sharing that how pharmacy profession imparts a positive impact on public health service by discovering new drugs, ensuring the safe and effective use of medications.

            Further the emphasis on the role of India as “Pharmacy of the World” in the current unprecedented times by Dr Sangeeta Pilkhwal Sah motivated the students to take this profession as a career.

            Dr Ranjana Bhandari advocated that how adoption of entrepreneurship principles is very important in the field of pharmacy. It’s only the entrepreneurs who have made India world’s largest generic drugs exporter to the world. India has become a pharma manufacturing hub because of the efforts of entrepreneurs in the pharma market.

            The outreach acivity by UIPS under this Rashtriya Avishkar Abhiyan evoked a huge response among students. The speakers were flooded with number of questions about Honours School, courses available, entrance test requirements, eligibility, fee structure, job prospects and future career options. Dr Anurag Kuhad explored students to “Joy of Science” and inspire them to join sciences as future career path.

            This outreach activity was organised after the directions of State Project Director-Cum Director School Education Samagra Siksha, Chandigarh by Mrs Sunita Singh (Principal), Mr Paramjeet Singh (Lecture Physics) and Mr Rajesh Kumar (JBT) from Government Model Senior Secondary School, Sector 8-B, Chandigarh.

Around 84000 students took Online Exam by PU on Day 1

Chandigarh February 15, 2021

Around 84000 students of Undergraduate/Post Graduate/Other Professional Courses including USOL/Private have appeared today in the online examination conducted by Panjab University which commenced today. Exams for 78 papers were conducted on Day 1 of the Exams. The examinations are being conducted in 2 slabs of 9.30am-12.30 pm and 1.30pm-4.30 pm.

All the Colleges/Departments downloaded the question papers as per the scheduled time from PU Website and official email IDs provided to them. The question papers were further distributed to students through various electronic modes.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor remained connected with the Controller to take stock of the situation.

Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination expressed his gratitude to all the Chairpersons/College Principals/Coordinators/ Supporting Staff for the successful commencement of the online exams. He further informed that many queries received were resolved by COE and his technical team. He further informed that around 2,86,812 students will be taking various exams being conducted by PU with a break up as given below:-

Under-Graduate Dec. 2020StrengthPost-Graduate Dec. 2020Strength
Private Candidate79416Private Candidate15583
University Department5140University Department8653
USOL8159USOL5709
College Candidate145020College Candidate19132

Police Files, Chandigarh – 15 February

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 15. 02. 2021

15.02.2021

          Chandigarh Police arrested Yash Goyal R/o # 1230/E, Ward No. 05, Ranjit Nagar, Kharar, Mohali, (PB) and Sachin Garg R/o # L-119, Shashtri Nagar, Delhi from the parking of SCO No. 1032, Sector-22B, Chandigarh while consuming liquor at public place and creating nuisance at public place on 14-02-2021. A case FIR No. 26, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-17, Chandigarh. They were later bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for MV Theft

Santosh Kumar Pathak R/o # 2632, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No CH01-AF-2846 while parked in front of his house on night intervening 13/14-02-2020. A case FIR No. 16, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later a person namely Amit R/o Village Khothkhurd, Tehsil Narnaud, Distt. Hissar (HR) age 20 years has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested Sandeep Kumar (Age-34 Years) R/o # 639, Charan Singh Colony, Mauli Jagran, Chandigarh while he was playing satta at public place near Community Center, EWS Colony, Mauli Jagran, Chandigarh on 14.02.2021. Total cash Rs. 4830/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 15, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 38, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Naresh R/o Village Kumbra, near Forest Complex, Distt. Mohali (PB) against driver of car No. HR-02AR-0095 namely Narender Tyagi R/o Village Mumdi, Distt. Yamunanagar (HR) who hit to Auto No. CH-11-2008(T) driven by complainant’s brother-in-law namely Brijesh near Market turn, Sector-28/A, Chandigarh on 13.02.2021. Brijesh got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 30, U/S 324 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Sagar R/o Booth No. 413, Sector-44D, Chandigarh who alleged that Angad Kumar Gupta R/o SCO No. 249, near Sagar Hotel, Sector-44, Chandigarh assaulted complainant with sharp weapon near Market, Sector 44D, Chandigarh on 12.02.2021. Complainant got injured and was admitted in GMCH-32 Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 26, U/S 324 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Rahul Pundir R/o KK-2 Hotel, Village Kajheri, Sector-52, Chandigarh who alleged that a person namely DK assaulted complainant with sharp weapon near Khera Mandir, Village Kajheri, Sector-52, Chandigarh on 13.02.2021. Complainant got injured and admitted in GMSH-16 and later referred to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.