भारत द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन प्राप्त करने वाले पहले देशों में से एक होगा नेपाल

नई दिल्ली: 

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत पड़ोसी देशों के लिए बड़ी उम्मीद बनकर उभरा है। इसी बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने नेपाल से बड़ा वादा किया है। मोदी सरकार ने नेपाल को आश्वासन दिया है कि वह भारत द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन प्राप्त करने वाले पहले देशों में से एक होगा। वैक्सीन आपूर्ति कार्यक्रम की घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है।

नेपाल के विदेश मंत्री की यात्रा प्रभावी

नरेंद्र मोदी सरकार ने नेपाल को यह आश्वासन दिया है कि वह भारत द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन प्राप्त करने वाले पहले देशों में से होगा, जिसकी आपूर्ति कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह में की जाएगी। विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर के साथ संयुक्त आयोग की बैठक के लिए भापत यात्रा के दौरान नेपाली विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली को यह आश्वासन दिया गया।

हालांकि नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली के राजनीतिक विरोधियों में शुमार ग्यावाली की यात्रा को कम प्रभावी आंका गया है, हकीकत यह है कि नई दिल्ली में नेपाली विदेश मंत्री के वार्ताकार उनके व्यावसायिकता और संयम से प्रभावित हुए। इसके साथ उन्होंने द्विपक्षीय संबंध का समर्थन किया था।

शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार, ग्यावली 16 जनवरी को पीएम मोदी कोरोना टीकों की लॉन्चिंग कार्यक्रम में पूरी तरह से शामिल थे, इसलिए नेपाली विदेश मंत्री से मुलाकात नहीं कर सके। पीएम मोदी की पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जो कि मोदी सरकार में नंबर-दो की हैसियत रखते हैं, से उनकी मुलाकात हुई।

यह समझा जाता है कि भारत नेपाल के अलावा भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव जैसे पड़ोसी देशों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए टीकों की आपूर्ति करके अपने दोस्तों की आपातकालीन आवश्यकताओं का ध्यान रखेगा।

सरकारी वार्ताकारों के अनुसार, ग्यावाली ने एस जयशंकर को नेपाल में भारतीय वैक्सीन प्राप्त करने के बारे में नेपाल के नियामक के साथ-साथ अनुमोदन प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी। दोनों देश अब चिकित्सा मॉड्यूल के प्रशिक्षण पर चर्चा कर रहे हैं, जो प्रतिबंधित उपयोग की अवधि के दौरान नेपाली फ्रंट लाइन श्रमिकों का टीकाकरण करेगा। नेपाल में कोरोना के कुल 2,67,056 मामले हैं।

ग्यावली की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष धीरे-धीरे हवाई और भूमि मार्ग संपर्क खोलने के लिए सहमत हुए, जो महामारी की चपेट में आ गया था। दोनों देश रक्सौल-काठमांडू रेलवे लाइन से संबंधित क्षेत्र स्थान सर्वेक्षण में तेजी लाने के लिए सहमत हुए। भारत-नेपाल ने जहां सैन्य सहयोग के लिए सेना द्वारा रक्षा सहयोग को गहरा करने का फैसला किया, वहीं राजनाथ सिंह ने ओली सरकार को मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण प्रदान करने की पेशकश की।

क्या कोरोना वैक्सीन को लेकर कॉंग्रेस भ्रमित है?

कॉंग्रेस दिग्भ्रमित है। कॉंग्रेस के नेताओं को कहीं भी कुछ समझ नहीं आ रहा है। कोरोना महामारी के आरंभ ही से कॉंग्रेस के आला नेताओं के ब्यान आते रहे हैं जिनहे वह(कॉंग्रेस कार्यकर्ता) अपनी पार्टी लाइन या यूं कहें कि वह एक आदेश मान कर उसके प्रचार प्रसार की अंधी दौड़ में कूद पड़ते हैं। भारत में जैसे जैसे कोरोना से लड़ाई तेज़ होती गयी वहीं कॉंग्रेस की जुबानी जंग भी तेज़ हो गयी। कल तक विदेशी दावा निर्माताओं से दवा अथवा टीका न खरीदने का इल्ज़ाम लगाने वाली कॉंग्रेस स्वदेशी दवाई पर हतप्रभ थी। जब भारत में टिककरण आरंभ हो गया तब कॉंग्रेस के इल्ज़ाम बदल गए। और अब ब्राज़ील में दवाई भेजे जाने को लेकर आक्षेप लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस ने मुफ्त वैक्सीन के सवाल पर केंद्र सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार को ये बताना चाहिए कि देश में कितने लोगों को फ्री में टीका दिया जाएगा। इतना ही नहीं कांग्रेस ने बाजार में उपलब्ध होने वाले टीके की कीमत पर भी सवाल उठाए।

चंडीगढ़/नयी दिल्ली:

कांग्रेस ने ब्राजील  (Brazil) को कोरोना की वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) बेचे जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि जब देशवासियों को अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है तो फिर ब्राजील को वैक्सीन निर्यात क्यों किया जा रहा है। बता दें कि सरकार ने ब्राजील को कोरोना की 20 लाख डोज़ भेजने का फैसला किया है। पिछले हफ्ते ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर भारत बायोटेक- एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की 20 लाख डोज तत्काल देने का अनुरोध किया था।

सुरजेवाला ने कहा, ‘अभी भारत की जनता को ही वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाई है तो इसका निर्यात क्यों किया जा रहा है। सवाल ये है भारत की पूरी जनसंख्या को टीका लगाए जाने से पहले वैक्सीन के निर्यात की अनुमति क्यों दी गई? सरकार को ‘सभी के लिए कोरोना वैक्सीन’ मोदी सरकार की नीति होनी चाहिए।’

मुश्किल में ब्राजील

बता दें कि अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। ब्राजील में कोरोना से अबतक 2 लाख से लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस बीमारी की चपेट में 80 लाख से लोग आ चुके हैं। राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने पत्र लिखकर नरेंद्र मोदी से कहा है कि ब्राजील पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

मुफ्त वैक्सीन पर सवाल

कांग्रेस ने मुफ्त वैक्सीन के सवाल पर केंद्र सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार को ये बताना चाहिए कि देश में कितने लोगों को फ्री में टीका दिया जाएगा। इतना ही नहीं कांग्रेस ने बाजार में उपलब्ध होने वाले टीके की कीमत पर भी सवाल उठाए। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘हमने 2011 में देश को पोलियो मुक्त बनाया है। आज से पहले टीकाकरण कभी प्रचार का माध्यम नहीं बना। टीकाकरण आपदा का अवसर नहीं हो सकता है।’

Police Files, Chandigarh

”Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 17.01.2021

17.01.2021

Three persons arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Dinesh Kumar R/o # 63, Ward No. 3, Kurali Mohali (PB) while consuming liquor from back side of parking, ISBT-43, Chandigarh on 16.01.2021. A case FIR No. 09, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-36, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rajesh R/o # 2247/1, EWS Flats, Dhanas, Chandigarh while consuming liquor near Petrol Pump, Sector 52, Chandigarh on 16.01.2021. A case FIR No. 10, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-36, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sonu Kumar R/o # 2237, DMC, Chandigarh while consuming liquor near Public Toilets Sector-38/West, Chandigarh on 16.01.2021. A case FIR No. 07, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-Maloya, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested Uday Raj R/o # 168, Block-F, Colony No. 4, Chandigarh and recovered 26 quarters of country liquor from his possession near Govt. School, Colony No. 4, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 16.01.2021. A case FIR No. 08, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 04, U/S 341, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint Mohd. Tafazul R/o # 1082, DMC, Sector-38/West, Chandigarh who alleged that Suresh @ Bhindi R/o # 127/C, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh, Mukesh R/o # 1311/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh Zehreela R/o EWS Colony, Chandigarh, Spati R/o EWS Colony, Dhanas, Chandigarh assaulted and threatened complainant and his friends Faizal & Wahid at Fish Market, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 12.01.2021. Complainant & his friend Faizal R/o # 1676/C EWS Colony, Dhanas, Chandigarh both got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of BDC, Chandigarh harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 03, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Naya Gaon, Distt Mohali (PB) harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 04, U/S 323, 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 08, U/S 279, 337 IPC & 185 MV Act has been registered in PS-MM, Chandigarh against driver of Swift car No. HR-03X-2301 namely Rahul Singh R/o Block No. 14, ground floor, Rail Vihar, Panchkula (HR) who hit to Activa Scooter No. CH-01AW-6879 driven by Sapna R/o NIC Mani Majra, Chandigarh near Sports Complex Stadium, Mani Majra, Chandigarh on 09.01.2021. Activa Scooter driver got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Rahul Singh arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 07, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the statement of Harkesh R/o # 1169, Mauli Jagran Complex, Chandigarh against unknown driver of Motor Cycle No. HR04H6883 who hit to complainant’s wife namely Seema (Cyclist) near Petrol Pump, Raipur Kalan, Main Road, Chandigarh on 14.01.2021. Motor Cycle driver left away motor cycle on the spot. She got injured and was admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Darshan R/o # 92/C, Ph-2, Village Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s Fiat Palio car No. CH-04C-8810 while parked near his residence on night intervening 26/27-12-2020. A case FIR No. 06, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Ashok Kumar Tuli R/o # 495, Sector-4, Panchkula (HR) reported that unknown person committed theft at complainant’s factory Preseason Engineers, Plot No. 923/A, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh and stole away 3 Digital Signature, 8 Brass Wire Spool, 1 Electric Wire Roll, 3 Boxes Copper Electro (weight about 25 Kg Each) and 14-15 Pair leather Shoes after breaking locks on the night intervening 13/14-01-2021. A case FIR No. 09, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 17 जनवरी

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें ताश जुआ खेलनें वाले चार आरोपियो को 26770 रुपये सहित गिरप्तार किया गया

 सट्टेबाजी करनें वाले हो जाओ सावधान नही तो होगी कडी कार्यवाही

                               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की बिक्री व नशीला पदार्थो की बिक्री करनें वाले पर की जायेगी कडी कार्यवाही बारे अभियान शुरु कर दिया है किसी भी प्रकार की अवैध नशीला पदार्थ व शराब की बिक्री पर कडी कार्यवाही की जायेगी ।  जो कल दिनाक 16.01.2021 को क्राईम ब्रांच पचंकूला की टीमो नें 6 आरोपियो को सट्टेबाजी व जुआ के मामलें में गिरफ्तार किये गये है क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 नें किक्रेट खेल पर सट्टेबाजी करते हुए दो आरोपियो को व क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें सार्वजनिक स्थान पर ताश के द्वारा जुआ खेलनें वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

                       जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 16.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए बस स्टाप सैक्टर 03 के पीछे से सार्वजनिक स्थान पर ताश के द्वारा जुआ खेलनें वालें चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. शहमत अली पुत्र मरे मिया 2. विनोद कुमार पुत्र धर्म देव  3. शिवा पुत्र पाली राम वासी खडक मन्गोली पचंकुला तथा 4. नाथुराम पुत्र खामनी वासी डेरा बस्सी मौहाली पंजाब के रुप में हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो सें जुआ में प्रयोग करनें वाली राशि 26770/- रुपये बरामद करके आरोपियों के खिलाफ धारा 13-03-1967 जुआ अधिनियमं के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया गया ।  

                          इसके कल दिनाक 16.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें टी-20 क्रिकेट मैज पर आनलाईन सट्टा का कारोबार करनें वाले दो आरोपियों को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गयें  आरोपियों की पहचान शिव कुमार पुत्र सतपाल वासी पीऱ मुछ्ल्ला पंजाब तथा रजनीश पुत्र कर्मचन्द वासी पीर मुच्छला पंजाब के रुप में हुई ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें क्रिकेट मैज पर सट्टा लगानें वाले आरोपियो को किया काबू ।

                           पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 16.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 टी-20 क्रिकेट मैज पर आनलाईन सट्टा का कारोबार करनें वाले दो आरोपियों को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गयें  आरोपियों की पहचान शिव कुमार पुत्र सतपाल वासी पीऱ मुछ्ल्ला पंजाब तथा रजनीश पुत्र कर्मचन्द वासी पीर मुच्छला पंजाब के रुप में हुई ।

                      जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 16.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 21 पचंकूला की मार्किट में मौजुद थी जो तभी  कि मुखबर खास ने क्राईम ब्रांच को सुचना दी कि आज बिग बैस क्रिकेट लिग मे सिडनी वा पर्थ के T-20 मैच है जिसपर लोग आन लाईन सट्टा लगाते है जो उपरोक्त आरोपियों नें सैक्टर 21 पचंकूला में कोठी किराये पर लेकर आनलाईन क्रिकेट सट्टेबाजी करते है । जिस प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने मौका पर जाकर रेड की गई । क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकुला की टीम नें सैक्टर 21 में बताई हूई सूचना के अनुसार प्रथम मंजिल पर जाकर रेड की गई जैसे दरवाजा खोलकर अन्दर दाखिल होकर देखा कि एक कमरे मे दो लडके बैठे है जो दोनो लडको ने अपने-2 कानो पर मोबाईल फोन लगा रखे थे और लैपटाप पर काम कर रहे थे और कमरे मे सामने दिवार पर लगी LED पर क्रिकेट मैच चल रहा था जो दोनो लडको ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की जिन व्यक्तियो को काबू करके पुछताछ की गई जिन्होनें अपना नाम पता उपरोक्त बतलाया । जो कमरे के अन्दर बैडो के उपर से दो लैपटाप वा एक सुटकेस जिसके अन्दर चार मोबाईल फोन वा आवाज कम ज्यादा करने के बटन व स्पीकर लगे है वा चार मोबाईल फोन टैच मार्का VIVO वा एक मोडम वाई फाई बा रंग सफेद वा रिकार्डर मोबाईल नुमा वा तीन मोबाईल फोन मार्का सैमसंग,दो मोबाईल फोन बटन वाले मार्का आईटैल वा नोकिया वा दिवार पर लगी  LED मार्का सैसंग को एक कापी जिसके कवर पर  GOLDEN STUDENT’S है जिसके अन्दर अलग-2 नाम से लोगो का मैच के सट्टे पर लगाया गया हिसाब लिखा हुआ है वा दो बाल पैन मिले जो उपरोक्त मिले सामान कब्जा में लेकर उपरोक्त आऱोपियों के खिलाफ धारा 13A-3-67 G ACT के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकुला में अभियोग दर्ज करके आगामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

ग्रामीण क्षेत्र में व शहरी क्षेत्र में रोड/हाईवे पर होनें वाली किसी भी प्रकार की समस्या से मिलेगा छुटकारा क्युकि पचंकला में अब रोड/हाईवे पर रहेगी तैनात QRT (Quick Response Team) राईडर ।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिनाक 17.01.2021 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 नें ट्रैफिक पुलिस थाना सुरजपुर में ट्रैपिक QRT राईडरो की मीटिंग लेकर निर्दश दिये गयें ।

             पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि बेवजह वाहनों नही खडा होने दिया जाऐगा रोड पर ताकि होनी सडक दुर्घटना की सम्भावना को टाला जा सकें । तथा बढती सर्दी में धुंध व कोहरे के कारण दुर्घटनाओ पर नियत्रण पाया जा सकें । तथा यह भी कहा गया किया यह 13 QRT (Quick Response Team) राईडर रोड पर व यातायात में होनें वाली समस्या का समाधान करनें के लिए पहुँचेगी क्युकली ताकि ट्रैफिक में किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि व किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना घट सकें ।

जिला पचंकूला में 25 QRT राईडर तैनात है जो कि शहरी पचंकूला क्षेत्र में रोड हाईवे पर व ग्रामीण क्षेत्र पिन्जौर-कालका हाईवे रोड, बरवाला रोड पर भी तैनात रहेंगी । इसके अलावा बढती सर्दी को देखते हुए धुंध में होने वाली समस्याओ का समाधान करेगी । तथा रोड या हाईवे पर किसी भी प्रकार की समस्या को निपटनें के लिए QRT राईडर तैनात रहेगी । तथा धुंध में होने वाली सडक दुर्घटनाओ पर रोक लगानें के लिए ट्रैफिक को सूचारु रुप सें चलायेगी व तथा ट्रैफिक में जाम की स्थिति को निपटनें के लिए मौजूद रहेंगी व तथा रोड पर किसी भी प्रकार सम्स्या हेतु जाम की स्थिति को नियत्रण करेंगा व ट्रैफिक को सूचारु रुप सें चलाऐंगी ।

राईडर सर्दी में जाम कि स्थिति को वाहनो को रास्ते निकलवानें के लिए रेड रिफलैक्टर टेप व ट्रायएंगल के साथ करवायेंगी रास्त साफ ।

इसके अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पचंकूला की निगरानी  QRT (Quick Response Team राईडरों में एक व्हटसअप ग्रुप बनाया गया । ताकि पचंकूला क्षेत्र के शहरी व ग्रामीँण क्षेत्र में रोड व हाईवे पर किसी भी प्रकार की कोई  समस्या ना हो । तथा किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को काबू करनें के लिए जल्दी से पहुचेंगी मौके पर ।पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें मीटिंग के दौरान अपनी अच्छी डयुटी बारे डेमोस्ट्रेशन देनें पर QRT (Quick Response Team) के राईडर SPO प्रवीण कुमार को इनाम देकर किया सम्मानित

महिलाएं राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें, नगरायुक्त

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • महिलाएं राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें, नगरायुक्त।
  • अर्चना ग्रामोद्योग संस्थान ने किया महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन।

सहारनपुर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने महिलाओं से आह्वान किया है कि वे समाज  में अपनी सकारात्मक भूमिका तय करें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि संघर्ष से घबरायें नहीं, संघर्ष करके ही जीवन में सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन लाने के अलावा सहारनपुर को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य भी हमने सामने रखा है, और जनसहयोग से ये हम करके रहेंगे।

नगरायुक्त यहां चिलकाना रोड पर नगर निगम के सहयोग से अर्चना ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़कों और पार्को के संुदर बन जाने से शहर स्मार्ट नहीं हो जाता, यह भी जरुरी है कि उस शहर के लोग अपने अपने क्षेत्र में विशेषता और दक्षता हासिल कर स्मार्ट बनें। उन्होंने कहा कि अर्चना ग्रामोद्योग संस्थान महिलाओं को कम्पयूटर, सिलाई व जूट बैग और वुड कार्विंग आदि का व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इसके लिए उन्होंने संस्थान की संचालक अर्चना कश्यप को बधाई दी। नगरायुक्त ने इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं को प्रमाण पत्र और लायंस क्लब की ओर से हाइजिन किट भी वितरित किये।

जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न हेल्पलाईनों की मदद लेने का परामर्श दिया। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार डाॅ. वीरेन्द्र आज़म ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनने के लिए अपने भीतर आत्मविश्वास पैदा करना होगा और अपना जीवन लक्ष्य निर्धारित करते हुए, बिना किसी डर और हिचकिचाहट के उसे प्राप्त करना होगा। उन्होंने महिलाओं से समाज में सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ने पर बल दिया। लायनेस क्लब की अध्यक्षा सविता जैन  ने नगर निगम की प्रशंसा करते हुए कहा कि निगम हमें एक बेहतर शहर देने का प्रयास कर रहा है, वह बहुत कुछ देना चाह रहा है लेकिन हम ले नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा दिनेश तेजियान,गीता चैहान, रुपा हरित, तृप्ति जैन व प्रगति जैन ने भी महिलाओं को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए संबोधित किया। नगरायुक्त की प्रेरणा से संस्थान की छात्राओं हीना रानी, कु.रहमत, कु.सेबी व इमरा प्रवीन ने भी संस्थान के साथ अपने अनुभव साझा किये।

इससे पूर्व  संस्थान की संचालक अर्चना कश्यप ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि उनके संस्थान का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनमें आत्मविश्वास विकसित करना है। इस अवसर पर नगर निगम के आई टी आॅफिसर मोहित तलवार ने संस्थान की सभी छात्राओं को स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सिटीजन फीडबैक भी कराया। संचालन दिनेश तेजान ने किया।

आज गाँधी स्मारक भवन के सभागार में बज़्म-ए-ग़ज़ल का आयोजन किया गया

चण्डीगढ़:

भण्डारी अदबी ट्रस्ट (रजि.) की ओर से आज गाँधी स्मारक भवन के सभागार में बज़्म-ए-ग़ज़ल का आयोजन किया गया।इसमें ट्राईसिटी के लगभग सभी ग़ज़लकारों ने भाग लिया। मुख्यअतिथी के रूप में  प्रो॰ सौभाग्य वर्धन (निर्देशक, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र) ने शिरकत की । अध्यक्ष मण्डल में प्रख्यात शायर श्री सिरी राम ‘अर्श’ , अशोक नादिर, प्रेम विज, शामिल थे।इस अवसर पर अशोक नादिर की पुस्तक ‘ग़ज़ल’ का विमोचन किया गया। गाँधी स्मारक निधी ने प्रो॰ सौभाग्य वर्धन जी को एवं डॉ॰ विनोद शर्मा जी को सम्मानित किया। 

कार्यक्रम के आरम्भ में अशोक नादिर ने अपनी ग़ज़ल तरन्नुम में पेश करते हुए कहा :”नज़र नज़र से चुरा रहे हैं; सितम वो हमपे यूं ढा रहे हैं”

प्रो॰ सौभाग्य वर्धन ने फ़रमाया: “चोट जब दुःखती है तो आंसू छलक आते हैं; वैसे तो दर्द मेरे दिल में पड़ा रहता है; मुझको है होश कहाँ इतना कि उसे सुन लूँ; ऐसी बेहोशी में इक चैन बना रहता है

प्रेम विज ने फ़रमाया :”वक़्त की बस यही तो मंज़िल है; दिन निकलता है रात होती है

शम्स तबरेज़ी अपने विचार यूं रखे:”मेरे सवाल के ऐसे भी कुछ जवाब हुए; गुनाह मैने किये और उसे ईताब हुए

डॉ॰ विनोद शर्मा ने अपने ख़्याल कुछ ऐसे रखे:”प्रेम के बीज है जो भी बोता; चैन की नींद वो ही है सोता”

श्रीमती नीरू मित्तल जी ने फ़रमाया: “खुश रहो तुम,खिलखिलाते ही रहो

बलबीर ‘तन्हा’ ने अपने अल्फ़ाज़ कुछ ऐसे बयां किये:”सिलसिला साँसों का ये चलता है तबजब किसी ढाँचे में दिल ढलता है तब”

महफ़िल में शायरा गुरदीप ‘गुल’, ईशा नाज़, सुखविंदर आही,रश्मि शर्मा, पवन मुन्तज़िर,बबिता कपूर,डॉ जतिन्दर परवाज़, डॉ अय्यूब खान, राजवीर राज, सुरजीत धीर, आरती प्रिया, शहनाज़ भारती, नीरज रायज़ादा एवं सतरजीत शर्मा जी ने शिरक़त कर के वाह वाही लूटी । आख़िर में गाँधी स्मारक निधी के अध्यक्ष श्री देवराज त्यागी जी ने सभी आए बुद्धिजनों का धन्यवाद् किया।

भारत विकास परिषद् 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाएंगे

24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (national girl child day) है। भारत विकास परिषद् की महिला एवं बाल विकास प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं ने यह तय किया कि इस वर्ष हम लोग इसे National girl child week के रूप में मनाएंगे । हम लोगों ने इसकी एक रूपरेखा बनाई है जिसमें 16 January से 21st January तक पूरे देश के प्रत्येक शाखा में कार्यक्रम होंगे ।

17 जनवरी को 10 से 18 वर्ष तक की बच्चियों का हीमोग्लोबिन का चेक होगा ताकि जो हमारा एक संकल्प है एनीमिया मुक्त भारत उसकी ओर हमारे एक कदम बढ़ेंगे ।

18 तारीख को बच्चियों को लोहे की कढ़ाई, गुड़ ,चना और स्टेशनरी की सामग्री वितरित किया जाएगा। हम सभी जानते हैं कि लोहे की कढ़ाई में बना खाना कितना पौष्टिक होता है।

  • 19 जनवरी को बच्चियों द्वारा नृत्य नाटिका या भाषण का आयोजन होगा। इसका विषय है
  • संस्कारित बेटियां मेहकता घर आंगन।
  • राष्ट्र के उत्थान में बेटी बढ़ाओ,बेटी पढ़ाओ
  • शिक्षित कन्या है वरदान।

20 जनवरी को बच्चियों को ऊनी वस्त्र का वितरण होगा।
21 जनवरी को प्रत्येक शाखा अपने वहां संस्कारशाला आयोजित करेगी। जिसमें बच्चियों को गुड टच बैड टच ,एनीमिया ,कुपोषण menstrual hygiene and sanitation के बारे में जागरूक किया जाएगा।

भारत विकास परिषद् की कोशिश होगी कार्यक्रम मैं जो बच्चे रहेंगे वह हमारे आसपास के मलिन बस्ती या अगर शाखा ने कोई गांव या स्कूल गोद लिया है तो उसकी बच्चियां हमारे कार्यक्रम में रहेंगे तथा हमें भी प्रयास करेंगे कि सभी कार्यक्रमों में बच्चों के साथ उनकी माताएं या माता और पिता दोनों ही शामिल हो ताकि उन्हें भी इन सभी विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त हो।

गरीब महिलाओं की मदद कर ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन ने मनाया मकरसंक्रान्ति पुण्योत्सव

जयपुर:

मकर संक्रान्ति पर गरीबों की मदद एवं दान पुण्य का विशेष महत्व है। यह त्यौहार श्रेष्ठ संकल्प लेने का त्यौहार है। इस दिन किया हुआ सेवाकार्य बहुत ही फल दायी होता है. इसलिए गरीब, धूमंतु व बेधर बच्चों की शिक्षा एवं अधिकारों के लिए कार्यकरने वाली प्रमुख समाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर ने मकर संक्रांति कार्यक्रम का आयोजन झोपड़ियों व खुले आसमान में, तिरपाल में रह रही जरूरतमंद महिलाओं के साथ किया। यह कार्यक्रम वाटिका रोड जयपुर की बंजारा बस्ती में किया गया। इसमें 80 महिलाओं को सर्दी से बचाने के लिए कम्बलों का वितरण किया ।

ह्यूमन लाईफ के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि श्री गिरिराज मीणा सपरिवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ज्यादातर लाभान्वित महिलाऐं ह्यूमन लाइफ के निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पढ़ रहे बच्चों की माताएँ हैं एवं परिवार सहित झुग्गियों में अथवा फुटपाथ पर रहकर जीवन व्यतीत करती हैं। मकर संक्रांति कम्बलों का गिफ्ट पाकर इन सभी महिलाओं के चेहरे खिल उठे और बुजुर्ग माताओं ने प्रसन्न होकर सभी सहयोगियों को अनेक आर्वाशीद दिये। इसके उपरांत ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के श्री हेमराज चतुर्वेदी ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई मदद करें गृहण करें किन्तु भिक्षा कभी ना मांगें अपितु स्वाभिमान बनें। फाउंडेशन आपके बच्चों को पढाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा पर इसके लिए बच्चों को बकरी चराने और लेबर का कार्य बंद कराकर नित्य स्कूल भेजना होगा। तभी आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव संभव होगा।

मुख्य अतिथि गिरिराज मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा ही परिवर्तन का आधार है. इसके बिना कुछ नहीं होगा।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मीकांत मीणा, रेखाचतुर्वेदी, लक्ष्मीकांत मीणा, जयप्रकाश मेघवाल एवं फिटयोग अरविन्द सजवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Police Files, Chandigarh – 16 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 16.01.2021

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 13, U/S 188, 270, 34 IPC and 58 Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-26, Chandigarh against Santosh Kumar, Manager of Finch Bar, Sector 26, Chandigarh, Akhil Garg, Assistant Manager of Finch Bar, Sector 26, Chandigarh both resident of New Delhi, and Prashant, Rohit Kumar, Suraj and Santosh Kumar for serving hukka to customers at Finch Bar, SCO No. 10, Sector-26, Chandigarh on 15.01.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ravinder R/o # 2727 Sector 25D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/cycle No. CH01BU-6682, while parked near #4859/2 Sector 38 on Night intervening 15/16.12.2020. A case FIR No. 06, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A girl running Dhaba at Chandigarh reported that Nitish Kumar R #2370, Sector-25-D, Chandigarh (aged-24) stole away commercial gas cylinder from complainant’s Dhaba on night intervening 10/11.01.2021. A case FIR No. 05, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later on accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Malkit Singh R/o #59/A, Villagage Madanpur, Sector 26, Panchkula, HR, reported that unknown person who stole away 3 LED TV and 3 bed sheets from complainant’s Pink City hotel Village Dariya, Chandigarh, which was closed from many days. A case FIR No. 07, U/S 457, 380 IPC has been registered in PS-Ind Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Mohinder R/o # 2118, Sector 28, Chandigarh reported that driver unknown car which sped away after hit to complainant’s Activa No. CH01BJ-1944, near booth No. 102, Sector-28, Chandigarh on 15.01.2021. Driver of activa scooter got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 12, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mohammad Asraf R/o # 647/C, Gali No.33, Jujhar Nagar, Mohali, Punjab, reported that Jaswinder Singh R/o # 1171, Phase1, Mohali, driver of Swift Dzire car No. PB65T-7371, which was hit to complainant’s auto No. PB65AN2203 near PNB Village Palsora on 13.01.2021. Complainant and passenger of auto got injuries and admitted in GMSH-16, Chandigarh. A case FIR No. 13, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਸਮਰਥਨ , ਟਰੈਕਟਰ ਉੱਤੇ ਹੋਏ ਸਵਾਰ ਸੋਨੂ ਬਾਜਵਾ

ਚੰਡੀਗਢ:

ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ  ਦੇ ਸਮਰਥਨ ਵਿੱਚ ਆਏ ਸੋਨੂ ਬਾਜਵਾ ਦੇ ਨਏ ਗੀਤ ਦੋਆਬਾ ਜੋਨ ਦੀ ਲਾਂਚ ਉੱਤੇ ਆਏ ਟਰੈਕਟਰ ਤੇ ਪੰਜਾਬੀ ਗਾਇਕ ਸੋਨੂ ਬਾਜਵਾ ਵੀ ਕਿਸਾਨਾਂ  ਦੇ ਸਮਰਥਨ ਵਿੱਚ ਉੱਤਰ ਪਏ ਹਨ।

 ਕਿਸਾਨਆਂਦੋਲਨ ਦਾ ਸਮਰਥਨ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਆਪਣੇ ਨਵੇਂ ਗੀਤ ਦੋਆਬਾ ਜੋਨ ਦੇ  ਲਾਂਚ  ਦੇ ਮੌਕੇ ਉੱਤੇ ਉਹ ਅਪਨੀ ਟੀਮ  ਦੇ ਨਾਲ ਚੰਡੀਗੜ ਪ੍ਰੇਸ ਕਲੱਬ ਤੱਕ ਟਰੈਕਟਰ ਉੱਤੇ ਸਵਾਰ ਹੋਕੇ ਆਏ ।  ਉਂਹੋਂਨੇ ਕਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬੀ ਫਿਲਮ ਇੰਡਸਟਰੀ ਹੋ ਜਾਂ ਫਿਰ ਬਾਲੀਵੁਡ .  . ਹਰ ਇੰਡਸਟਰੀ ਵਿੱਚ ਖੇਤ ਖਲਿਹਾਨ ਇੱਕ ਵੱਖ ਛੇਵਾਂ ਬਿਖਰਦੇ ਹੈ ।

 ਉਹ ਆਪਣੇ ਆਪ ਪੰਜਾਬ  ਦੇ ਹਨ ਅਤੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਪੂਰੀ ਤਰਹ ਵਲੋਂ ਸਮਰਥਨ ਕਰਦੇ ਹਨ । ਉਨ੍ਹਾਂਨੇ ਪ੍ਰੇਸ ਕਲੱਬ ਵਿੱਚ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਰੋਨਾ ਕਾਲ ਨੇ ਬਾਲੀਵੁਡ ਅਤੇ ਪਾਲੀਵੁਡ ਨੂੰ ਬੁਰੀਤਰਹ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਕੀਤਾ ਹੈ ।  ਉਨ੍ਹਾਂਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਲਾਕਡਾਉऩ  ਦੇ ਬਾਅਦ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਇਹ ਪਹਿਲਾ ਗੀਤ ਹੈ ।

 ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਯੁਵਾਵਾਂ ਦੇ ਦਿਲਾਂ ਦੀ ਧੜਕਨ ਏਕਟਰ  ਸਿੰਗਰ ਸੋਨੂ ਬਾਜਵਾ ਦਾ ਇਹ  ਵੀਡਯੋ ਟ੍ਰੈਕ ਦੋਆਬਾ ਜੋਨ  –  ਯਾਰ ਹੁਨੀ ਦੋਆਬੇ ਤਾਂ ਸਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਮੰਤਰਮੁਗਧ ਕਰ ਦੇਵੇਗਾ ।