मुरादनगर की घटना से सबक लेते हुए नगर निगम सहारनपुर भी सतर्क हो गया है, कोई अप्रिय घटना हुई तो ठेकेदार और इंजीनियिर होंगे जिम्मेदार

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • अधिशासी अभियंता निर्माण कार्यो का स्वयं भौतिक परीक्षण करें, नगरायुक्त।
  • मुरादनगर की घटना से सहारनपुर नगर निगम भी हुआ सतर्क।
  • कोई अप्रिय घटना हुई तो ठेकेदार और इंजीनियिर होंगे जिम्मेदार।

सहारनपुर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर निगम द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचने परखने के लिए निर्माण विभाग को आदेश दिए हैं। मुरादनगर की घटना का हवाला देते हुए अधिशासी अभियंता निर्माण को स्वयं भौतिक परीक्षण करने के निर्देश दिये गए हैं। अधिशासी अभियंता ने भी ठेकेदारों व इंजीनियिरों को साफ साफ बता दिया है कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

सहारनपुर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह

मुरादनगर की घटना से सबक लेते हुए नगर निगम सहारनपुर भी सतर्क हो गया है। निगम के निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को लेकर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव को लिखित में सख्त निर्देश दिए है। नगरायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा है कि मुरादनगर की घटना को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण विभाग द्वारा कराये जाने वाले प्रत्येक भवन, नाला आदि निर्माण सम्बन्धी कार्यों का वे स्वयं भौतिक परीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि सम्बंधित कार्य पूरी गुणवत्ता व मजबूती के साथ पूर्ण कराया जाए। निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता के कारण इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व व्यक्तिगत रुप से उनका, सम्बंधित सहायक अभियंता व अवर अभियंता का होगा।

मुरादनगर घटना का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि इस प्रकार की संवेदनशील घटनाओं से सम्पूर्ण कार्यालय की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगने के साथ ही विभाग/शासन/राज्य सरकार की प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है। नगरायुक्त ने शहर के लोगों से भी अपील की है कि यदि कहीं कोई जीर्ण शीर्ण बिल्ंिडग उनकी जानकारी में है तो उसकी सूचना नगर निगम को दें। उधर अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव ने निगम से संबद्ध सभी ठेकेदारों, सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं को बुलाकर नगरायुक्त के आदेशों से अवगत कराते हुए स्पष्ट कहा है कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, कार्यो में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो सम्बंधित ठेकेदार व जेई-एई व्यक्तिगत रुप से जिम्मेदार होंगे।

सहारनपुर थाना सदर बाजार व क्राईम ब्रांच टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 22 चोरी की बाईको एवम 2 स्कूटी सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार,भेजा जेल

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • थाना सदर बाजार व क्राईम ब्रांच  टीम को मिली बड़ी कामयाबी।
  • 22 चोरी की बाईको एवम 2 स्कूटी सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार,भेजा जेल।

सहारनपुर थाना सदर प्रभारी पंकज पंत एवम क्राईम ब्रांच टीम ने कल देर रात्रि एक चैकिंग के दोरान किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,22 चोरी की मोटर साइकिलो तथा 2 स्कूटी सहित किये दो  शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।

आपको बता दे,कि थाना सदर प्रभारी पंकज पंत कल देर रात्रि लगभग 11,30 बजे सिविल लाइन से हसनपुर के रास्ते अपनी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम के साथ वाहन चैकिंग में लगे थे,कि अचानक इधर से ही गुजर रहे दो अलग-अलग मोटर साइकिलो पर सवार दो युवकों ने जैसे ही पुलिस टीम को वाहनों की चैकिंग करते देखा,तो इन्होंने अपनी-अपनी बाईके उल्टी दोडा दी,पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नही लगी ओर कुछ ही दूरी पर साहसिक पुलिस टीम द्वारा दोनों शातिरो की चारों ओर से घेराबंदी कर पकड़ लिया,पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर यह दोनों शातिर वाहन चोर निकले,पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी की बाईके मोके से बरामद तो की ही साथ ही इनकी निशानदेही पर भट्टा कालोनी यार्ड में स्थित एक खाली पड़े खण्डर मकान से अन्य चोरी की बीस बाईके दो स्कूटी भी बरामद कर ली।

इंस्पेक्टर सदर पंकज पंत ने बताया कि पकड़े गये दोनों अभियुक्त रोहित शर्मा पुत्र आदेश शर्मा निवासी ब्रहमपुरी कालोनी थाना सदर तथा जसपाल उर्फ जस्सी पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम शीतलपुर थाना गंगोह आसपास के जिलों से दो-पहिया वाहनों की चोरी कर उन्हें दूसरे प्रांतों में अधिक पैसों में बेचकर अच्छी खासी रकम कमा लेते थे।इस वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे इंस्पेक्टर सदर सहित थाना सदर के उप-निरीक्षक आजाद सिह,विजय सिह के अलावा क्राईम ब्रांच टीम से जयवीर सिह, अजय सिह गौड,अजब सिह,सहित कांस्टेबल शहनवाज मोजूद रहे। इस वाहन चोर गिरोह का खुलासा आज एक पत्रकार वार्ता के दोरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस.चन्नपा द्वारा भी किया। सभी को जेल भेज दिया गया है।

आत्मनिर्भर बनाने को बेरोजगार स्नातकों को जोड़ा जाएगा रोजगार से : दिनेश गोयल

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • आत्मनिर्भर बनाने को बेरोजगार स्नातकों को जोड़ा जाएगा रोजगार से, दिनेश गोयल।
  • राजनीतिक जमीन खो चुका विपक्ष किसानों को बरगला रहा, राकेश जैन।

सहारनपुर मेरठ शिक्षक सीट से नवनिर्वाचित एमएलसी दिनेश गोयल का आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने एमएलसी बनने के उपरांत प्रथम बार जनपद आगमन पर भव्य स्वागत किया। एमएलसी दिनेश गोयल के स्वागत का कार्यक्रम पार्टी कार्यालय पर रखा गया था। स्वागत को आई कार्यकर्ताओं की भीड़ से अभिभूत एमएलसी ने चुनाव मैं सफलता का श्रेय भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि वह आज भी कार्यकर्ता हैं और कल भी कार्यकर्ता रहेंगे इस जीत का कारण भी कार्यकर्ता हैं और यह जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है।पार्टी कार्यालय पर स्वागत उपरांत एमएलसी दिनेश गोयल ने पार्टी नेताओं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। चुनाव के दौरान उनके द्वारा जो वादे किए गए हैं उन सभी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा नौजवान बेरोजगार स्नातकों को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार दिए जाने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। नवयुवक को रोजगार से जोड़कर औरों को रोजगार देने वाला बनाया जाएगा।

एमएलसी दिनेश गोयल के स्वागत कार्यक्रम में आए कार्यकर्ताओं को भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने भी संबोधित किया। राकेश जैन ने एमएलसी दिनेश गोयल को जीत उपरांत सहारनपुर आगमन पर बधाई देने के साथ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ युवा कार्यकर्ता होता है।भाजपा इस मामले में भाग्यशाली है कि उसके पास समर्पित कार्यकर्ताओं का विशाल समूह है जो हर चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता है। महानगर अध्यक्ष ने विपक्षी पार्टियों पर प्रहार करते हुए कहा कि पूरी तरह अपनी राजनीतिक जमीन खो चुका विपक्ष अब किसानों के कंधों पर भाजपा सरकार को घेरने के लिए बंदूक चला रहा है। विपक्षी नेता किसानों को नए कृषि कानूनों को लेकर बरगलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा हालांकि वह इस में कभी सफल नहीं होंगे। जैन ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के जरिए उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है जैन ने कहा की किसानों के लिए रक्षा कवच का काम करने वाला यह कृषि कानून किसानों को समर्पित है। उन्होंने कहा कृषि कानून से अब किसानों को बिचौलियों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रहेगी वह अपनी उपज सीधे मंडियों में बेच सकेंगे। जिस एमएसपी एक्ट को लेकर विपक्ष के लोग राजनीति कर रहे हैं और एग्रीकल्चरल संशोधनों को लागू करने की बात कर रहे हैं। वह जब इतने साल में लागू नहीं कर पाए तो आज भाजपा की सरकार उस काम को कर रही है फिर यह लोग क्यों छटपटा रहे हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा की कृषि बिल का विरोध करने वाले बिचौलियों के साथ खड़े हैं और किसानों को उनके अधिकार समझने नहीं देना चाहते बिचौलियों के जरिए मुनाफा कमाने वालों को किसानों के फायदे की वास्तविक चिंता कतई नहीं है। जैन ने किसानों से आवाहन किया कि वह सरकार की बात पर विश्वास करें सरकार किसान हितों के लिए प्रतिबद्ध है। राकेश जैन ने कार्यक्रम में आए भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अग्रिम सभी चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाए और 2022 की तैयारी अभी से शुरू कर दें। 

इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह सैनी, महामंत्री शीतल बिश्नोई, विधायक देवेंद्र निम, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, पूर्व विधायक मामचंद लांबा, मनोज चौधरी, महावीर राणा, लाज किशन गांधी, तेज क्वात्रा, सुनील गुप्ता, राधेश्याम रोहिल्ला, सुशील गर्ग, विपिन चौधरी, सरोज शर्मा, इरशाद खान मुंडन, साजिद अधिवक्ता, सैयद वासिल, जहीर तुर्की, रूबी एवं भारी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

rashifal

राशिफल, 07 जनवरी

Aries

07 जनवरी, 2021:  आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। ज़रूरत के वक़्त तेज़ी और होशियारी से काम करने की आपकी क्षमता आपको लोगों की प्रशंसा की पात्र बना देगी। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

07 जनवरी, 2021:  तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

07 जनवरी, 2021:  कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

07 जनवरी, 2021:  अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo

07 जनवरी, 2021:  बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

07 जनवरी, 2021:  अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

07 जनवरी, 2021:  चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

07 जनवरी, 2021:  खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

07 जनवरी, 2021:  आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

07 जनवरी, 2021:  आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

07 जनवरी, 2021:  सेहत अच्छी रहेगी। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

07 जनवरी, 2021:  आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 07 जनवरी 2021

आज 7 जनवरी को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रिः 11.58 तक है

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः चित्रा अपराहन् 03.46 तक है, 

योगः सुकृत रात्रि 09.15 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.35 बजे।

नोटः आज श्री शनिदेव पश्चिम में अस्त होगें

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

कॉंग्रेस के 19 में से 11 विधाया एनडीए में शामिल होने को तैयार : भरत सिंह

उत्तराखंड में इन्दिरा हृदयेश के ब्यान ने सियासी खलबली मचा दी थी वहीं अब बिहार से कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह का कहना है कि इस बार कांग्रेस के टिकट से 19 विधायक जीते हैं। लेकिन इनमें 11 विधायक ऐसे हैं जो भले ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हों, लेकिन वो कांग्रेस के नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इन लोगों ने पैसे देकर टिकट खरीदे और विधायक बन गए.कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा कि ये सभी वैसे विधायक हैं जिन्होंने चुनाव के समय कांग्रेस का टिकट हासिल कर लिया था, लेकिन पार्टी से उनका कुछ लेना देना नहीं है। कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस खुद को एकजुट होने का दावा कर रही है। उनके इस बयान के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है।

पटना/नयी दिल्ली:

कॉन्ग्रेस नेता भरत सिंह के दावे ने बिहार का सियासी पारा बढ़ा दिया है। उन्होंने दावा किया कि कॉन्ग्रेस के 19 में से 11 विधायक पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं। कॉन्ग्रेस नेता भरत सिंह ने इस बात का भी दावा किया कि यह ज्यादातर विधायक वहीं हैं जिन्होंने पैसे के बल पर टिकट हासिल किया था। इसके बाद यह चुनाव जीत गए। भरत सिंह ने साफ-साफ कहा कि पार्टी के 11 विधायक आने वाले दिनों में एनडीए में जा सकते हैं। भरत सिंह ने तो यह भी दावा कर दिया कि कॉन्ग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जो पार्टी को तोड़ना चाहते हैं।

सिंह की मानें तो मदन मोहन झा वही रास्ता अपना रहे हैं जो अशोक चौधरी ने अपनाया था। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि कॉन्ग्रेस के 11 विधायकों ने पैसे देकर टिकट लिया और जीते। लेकिन अब ये ही 11 विधायक एनडीए में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

भरत सिंह ने तो यह भी कह दिया जो विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार हैं उनका मार्गदर्शक प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और वरिष्ठ कॉन्ग्रेसी नेता सदानंद सिंह है। जेडीयू ने कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि भरत सिंह का यह बयान जाहिर करता है कि कॉन्ग्रेस में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। संभवतः इसी कारण शक्ति सिंह गोहिल ने प्रभारी पद से इस्तीफा भी दिया है।

यह भी पढ़ें : इंदिरा हृदयेश के एक बयान ने उत्तराखंड की सियासत में खलबली मचा दी है

बता दें कि एक दिन पहले ही बिहार कॉन्ग्रेस प्रभारी और सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने आलाकमान को अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि वह अपने स्वास्थ्य कारणों के कारण बिहार के प्रभार से मुक्त होना चाहते हैं। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के पद छोड़ने की इच्छा को सहमति दे दी है। गोहिल को बिहार प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए भक्त चरण दास को यह दायित्व सौंप दिया गया है।

यही नहीं अपने दावे में भरत सिंह ने आरजेडी से कॉन्ग्रेस को अलग होने की सलाह भी दी है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद बिहार कॉन्ग्रेस में विवाद की स्थिति बनी हुई है। पार्टी नेताओं में आपसी मतभेद की चर्चाएँ लगातार बनी हुई हैं।

वहीं भरत सिंह का बयान सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति छोड़ने वालों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति विचारधारा प्रेरित है, सत्ता प्रेरित नहीं है। हम किसी को तोड़ने-फोड़ने में विश्वास नहीं करते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “कॉन्ग्रेस पार्टी में टूट की खबर पार्टी के भीतर से ही आ रही है। इससे साबित होता है कि पार्टी में भयंकर असंतोष है और दिल्ली या बिहार के नेतृत्व पर लोगों को अब भरोसा नहीं रह गया है। राहुल गाँधी का मन देश से ज्यादा विदेश में लगता है और कॉन्ग्रेस पार्टी अब एड-हॉक या प्रॉक्सी तरीके से चलाई जा रही है।”

Charge of SVC given to Prof. Devinder Singh

Chandigarh January 6, 2021

Prof. Devinder Singh, Department of Laws, Panjab University, Chandigarh will look after the work of Secretary to Vice Chancellor in addition to his own duties with immediate effect during leave period of Dr. Muneeshwar Joshi. 

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 06 जनवरी

अपनाये ट्रैफिक नियम व लगवाये रेड रिफलैक्टर टेप ताकि अपनी व दूसरो की जिन्दगी को बचा सकें ।

                            पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें बढती सर्दी को देखते हुए होने वाली धुंध में चलते वाहनों को रोककर रेड टेप रिफलैक्टर लगाये गयें ताकि किसी भी प्रकार की कोई सडक दुर्घटना ना हो व सडग दुर्घटना से बचा जा सकें ।

इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें बैनर,ट्रैफिक साईन बोर्ड लगकार ट्रैफिक के नियमों को अपनाने बारे सन्देश दे रही है ताकि पचंकूला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई असामजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो । तथा ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली ,ट्रक ,कार तथा बसों इत्यादि वाहनों पर रेड रिफलैक्टर टेप लगावें ताकि सर्दी में होने वाले कोहरे के कारण आते हुए वाहन का दुर से पता चल जाता है व किसी भी प्रकार की कोई सडक दुर्घटना से बचा जा सकें ।

पचंकुला में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सी॰सी॰टी॰वी॰ कैमरों पर चर्चा की गई कि इन कैमरों की मदद से यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों, अपराधिक गतिविधियों और अपराध करके भागने वालों की पहचान करने में बड़ी मदद मिल रही है । इन लगे सी0सी0टी0वी कैमरो से भी यातायात कि नजर आप पर है अगर आप यातायात के नियमो की पालना ना करते हुए पाये जाते है तो आपको इस जुर्माना अदा करना होगा ।

मारपिटाई लडाई-झगडा में मृत्यु हो जाने पर आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई ।

                            पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 30.05.2017 को पुलिस थाना रायपुररानी में शिकायतकर्ता कमलजीत पुत्र प्रेंमपाल वासी ठरवां थाना रायपुररानी के शिकायत पर  शिकायतकर्ता के पिता प्रेंमपाल व बाबा गुरदयाल सिह के सात डण्डो व लोहे के गुदाल से मारपिटाई करके उन्हें चोटें पहुँचाने के कारण प्रेंमपाल की मृत्यु होने पर आरोपी के खिलाफ धारा 148/149/323/302/506 भा0द0स0 के तहत अभियोग अकितं किया गया था । उपरोक्त अभियोग में आरोपी रणदीप सिह पुत्र कर्म सिह गाँव ठरवा, थाना रायपुररानी पचंकूला को दिनाक 31.05.2017 को गिरफ्तार करके अभियोग का अनुसंधान पुरा करने पर दिनाक 31.07.2017 को माननीय अदालत ने चालान तैयार करके बराये समायत न्यायालय में दिया गया था । जो अभियोग का अनुसंधान निरिक्षक अरविन्द तत्कालिन प्रबन्धक थाना रायपुररानी व स0उप0नि0 मामंचद (सेवानिवृत) के द्वारा अमल में लाया गया । जिस पर सुनवायी करते हुए दिनांक 14-12-2020 को माननीय जिला सत्र न्यायधीश पचंकूला की अदालत से आरोपी रणदीप सिह वासी ठरवा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई ।  अभियोग में आरोपी को सजा दिलाने में निरिक्षक अरविन्द कुमार तत्कालिन थाना प्रबंधक रायपुररानी तथा सहायक उप निरिक्षक मामंचंद ( सेवानिवृत) अधिकारी तत्कालिन श्री ओम प्रकाश ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पुलिस पंचकुला के कुशल पर्यवेक्षण में मुकदमें की तफतीश निरिक्षक अरविन्द कुमार व स0उप0नि0 मामंचणद के द्वारा की गई तफतीश की अहम भुमिका रही है । जिसकी ठोस तफतीश के आधार पर ही अभियोग में आरोपी को सजा हो सकी है । 

अवैध शराब की 16 पेटी शराब सहित आरोपी को गिरप्तार किया गया ।

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कल दिंनाक 05.01.2020 को पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध शराब की 16 पेटी (192 बोतल ) की बोतल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पार्थीक शर्मा पुत्र भारत भुषण वासी माध्व नगर जिला सहारनुपर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी रामगढ की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 28 पंचकुला में मौजुद थी । जो दौराने गस्त पडताल मुखबर खास ने सूचना दी कि एक वैगनार गाडी दिल्ली रजिस्ट्रड नम्बर में लडके पंचकुला की तरफ से शराब की पेटिया लेकर नारायणगड की तरफ जा रहे है जिस प्राप्त सूचना पर पुलिस चौकी रामगढी की टीम नें गांव माण्कया बस अड्डा के पास नाका बन्दी शुरू की गई । जो कुछ ही समय मे पंचकुला की तरह से एक गाडी वैगनार जिसको साथी मुलाजमान की ईमदाद से रूकवाई ड्राईवर को काबु करके नाम पता पुछा तो गाडी चालक ने अपना नाम प्रतीक शर्मा पुत्र भारत भुषण वासी माधव नगर थाना सहारनपुर जिला उतर प्रदेश बतलाया । तथा जो गाडी की तलाशी लेने पर गाडी की डीगी से 16 पेटी शराब अग्रेजी NAINA Premium Whisky बोतल बरामद हुई । जो उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 61-4-20 EX ACT थाना चण्डीमंदिर दर्ज रजिस्टर किया जाकर आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरप्तार किया गया ।

अवैध अग्रेजी बोतलों सहित आरोपियो को किया काबू

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि पुलिस सैक्टर 7 पचंकूला की टीम नें अवैध शराब की बिक्री के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान नितिन छाबरा और जतिन छाबरा वासी बलटाना जीरकपुर के रुप में हुई

जानकारी के मुताबिक दिनाक 05.01.2020 को करीब 04.20 सांये को उप आबकारी व कराधान आयुक्त आबकारी की मोजूदगी में Neel Gin Hospi Tility सैक्टर 8 पंचकुला में छापा मारा गया । छापे के दौरान उपरोक्त आरोपियो नितिन छाबङा मौके पर पाए एंव काउंटर चैक करने पर लिस्ट जो कि साथ संग्लन है के मुताबिक अवैध शराब की बोतलें पाई गई जो कि Sale In Chandigrah U.T. थी । जिनको हरियाणा मे बेचना व पिलाना जुर्म है । उक्त रैस्टोरैंट में श्री नितिन छाबङी S/O श्री गुलशन छाबडा एवं श्री जतिन छाबडा S/O श्री गुलशन छाबडा पार्टनर है  ।(पार्टनरो के ब्यान अनुसार) उक्त रैस्टोरैन्ट का L-4/L-5 का लाईसैंस वर्ष 2020-2021 के लिए रिन्यू नहीं करवाया गया एंव इनके पास रैस्टौरैंट में शराब रखने या पिलाने का कोई लाईसैंस नही है । उस सैस्टोरैंट में कुल 15 (FIFTEEN ONLY) बोतलें अवैध शराब की पाई गई जो कि खुली है । जो शराबा अग्रेजी अलग अलग ब्राण्ड की है । Vat 69 ,100 Pipers Deluxe , Bacardi White Rum, Tequila (Carina Real) Magic Moment Vodka, Simon Off Triple Distilled Vodka, Old Monk Rum, Blender Pride, Teachers High Level, King Fisher Ultra Bear, King Fisher Strong Bear, Toburg, Jacobs Creak Red Wine बोतल पाई गई । जो उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 61(1)(A)-4-2020 The Punjab Bills (Haryana Amendment Bill 2020) पुलिस थाना सैक्टर 5 पचंकुला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

नगर निगम पंचकूला द्वारा शहर के 20 वार्डों में स्वच्छ सर्वेंक्षण-2021 के लिये, जो भी सहायक सफाई निरीक्षक व सुपरवाईजर बेहतर कार्य करेंगे उनको चैक व कैश प्राईज देकर सम्मानित किया जायेगा: आयुक्त आर. के. सिंह

पंचकूला, 6 जनवरी:

नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने स्वच्छ सर्वेंक्षण-2021 के संबंध में जिला सचिवालय के सभागार में निगम के सहायक सफाई निरीक्षक, सुपरवाईजर व सफाई मित्रों व इस स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने एवं प्रभावी रूप से इस दिशा निष्ठा व लग्न के साथ कार्य करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को सौंपी।

आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रात की सफाई भी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ दिन में भी यह कार्य को अवश्य जारी रखे क्योंकि कभी भी दिन व रात में वे दौरा कर निरीक्षण करेंगे। उन्होंने स्वच्छता अभियान से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं व उन्हें बेहतर ढंग से लागू करने के लिये संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने निर्देश दिये कि नगर निगम पंचकूला में कोई भी कर्मचारी एवं अधिकारी पाॅलीथिन लेकर नहीं आयेगा। इस दिशा में पूर्ण पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री के निर्देशों के दृष्टिगत प्लास्टिक की पानी की बोतले बंद की गई है, उसी प्रकार दैनिक जीवन में पाॅलिथीन के प्रयोग पर अंकुश लगाना जरूरी है। उन्होंने सभी नालों की सफाई के साथ साथ वहां पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा ना हो इसके लिये संबंधित वार्डों के जेई व सुपरवाईजरों को विशेष हिदायतें दी। उन्होंने परामर्श देते हुए कहा कि यदि अवैध कब्जा हटवाने में, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत आये तो वे प्राथमिकता के आधार पर उनके ध्यान में लाये ताकि इसका समाधान शीघ्र किया जा सके।

उन्होंने घर-घर से गीला व सूखा कूड़े के अलग-अलग उठान प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भारत सफाई मित्र सुरक्षा चेलैंजर स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ-साथ उन्होंने संबंधित जेई एवं सुपरवाईजरों को निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों को टोल फ्री नंबर 14420 के बारे में भी जानकारी दें ताकि सीवरेज से संबंधित शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। उन्होंने आशा व्यक्त की हम 56वें स्थान से अवश्य ही नंबर 1 पर आयेंगे।

आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन सर्वेंक्षण 2021 के संबंध में निगम द्वारा तैयार की गई रूप रेखा के बारे में प्रोजैक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी और बताया कि किस कार्य के कितने अंक है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओडीएफ की टीम 15 से 20 जनवरी के बीच में कभी भी अवलोकन करने आ सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार की ओर से फीडबैक लेने के लिये आने वाली टीम आम लोगों से फोन पर भी फीडबैक ले सकती है। इसलिये हमें अपने कार्य को पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लग्न से करना है ताकि इसके सकारात्मक परिणाम आये और फीडबैक से अच्छे अंक मिल सके।

उन्होंने घोषणा की कि 20 वार्डों में जो भी जेई, सुपरवाईजर व सहायक सफाई निरीक्षक बेहतर कार्य करेगा, उसे निगम की ओर से चैक एवं कैश इनाम स्वरूप देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस मौके पर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उप निगम आयुक्त श्री दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, संजीव गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिला के नागरिकों को घर बैठे ही ई-संजीवनी ओपीडी का लाभ बेहतरीन ढंग से सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को पूरी तन्मयता से कार्य करना चाहिए: उपायुक्त

पंचकूला  6 जनवरी:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि   जिला के नागरिकों को घर बैठे ही ई-संजीवनी ओपीडी का लाभ बेहतरीन ढंग से सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को पूरी तन्मयता से कार्य करना चाहिए।

उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में ई-संजीवनी ओपीडी की समीक्षात्मक  बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी ओपीडी बेहतरीन योजना है। इसके लिए अस्पताल में हैल्पडेस्क भी बनाया गया है जिससे रोगी को पूरी जानकारी देने के साथ साथ परामर्श देकर मानसिक रूप से भी सशक्त बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ईसंजीवनी के माध्यम से नागरिकों को अब हर छोटी समस्या के लिए हस्पताल आने की आवश्यकता नहीं। इसके लिए दवा हेतू ई-पर्ची प्राप्त करें और संबधित डाक्टर से स्वास्थ्य संबधी परामर्श लें। विभाग द्वारा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तथा सांय 3 से 5 बजे तक सोमवार से शनिवार लगातार ई-संजीवनी ओपीडी कार्यक्रम शुरू किया है।

उपायुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा ईसंजीवनी एप भी बनाया गया है। इसलिए ईसंजीवनी एप डाउनलोड करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़े ओर यह एप डाउनलोड करवाएं। इसके लिए बाल सदन, रैडक्रास, बाल कल्याण परिषद एवं अन्य वैल्फेयर एसोसिएशनों को भी एप से जोड़ा जाए ताकि ईंसंजीवनी ओपीडी के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। उन्होनंे कहा कि जिला के हैल्थ वैल्नेस सेंन्टर एवं आयुवेर्दिक अस्पतालों के चिकित्सकों को भी इसमें शामिल किया जाए।

बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिला में 200 से अधिक चिकित्सकों को रजिस्टर्ड किया गया है। सभी नागरिकों तक पहंुच सुनिश्चित करने के लिए ईसंजीवनी एप के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।