अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण अचानक पहुंचे थाना नागल

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण अचानक पहुंचे थाना नागल।
  • एस,एस,पी, सहारनपुर ने जहाँ रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ग्रहण की वही अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण ने किया थाना नागल का आकस्मिक निरीक्षण।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा कल रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचकर जहाँ परेड की सलामी ग्रहण की तथा परेड/ ड्रिल,यू,पी,-112 के निरीक्षण के साथ-साथ बैंक,कन्ट्रोल रूम,क्वार्टर गार्ड व संचालित मेस के खाने गुणवत्ता सहित अन्य सभी शाखाओं का निरीक्षण किया।वही कल शाम अपर पुलिस अधीक्षक- ग्रामीण, अतुल शर्मा अचानक पहुंच गये थाना नागल।जहाँ का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उन्होंने थाना प्रभारी सहित समस्त थाना स्टाफ को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

आपको बता दें,कि अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण अतुल शर्मा, ग्रामीण क्षेत्रों का दोरा करते हुए अचानक पहुंच गये थाना नागल, जहाँ पर उपस्थित थाना प्रभारी के,पी,सिह सहित समस्त थाना स्टाफ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण को सलामी दी, थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद ए,एस,पी, महोदय द्वारा समस्त उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको की एक बेठक कर क्राईम से सम्बन्धित फाईलो को खंगाला उसके बाद उन्होंने लम्बित पड़े मामलों के शिघ्र निस्तारण के दिये आवश्यक दिशा निर्देश। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, थाने के बैरक में भी गये। बैरक के निरीक्षण के बाद उन्होंने मेस का भी निरीक्षण किया तथा वहां की साफ-सफाई देखते हुए वहां उपस्थित फालवर की पीठ भी थपथपाई इसके बाद ए,एस,पी, महोदय ने थाना परिसर की साफ-सफाई का भी जायजा लिया। थाने की साफ-सफाई का जायजा लेने के बाद उन्होंने थानेदार कृष्णपाल सिह सहित सभी थाना स्टाफ को कोविड-19 का पालन करने एवम जनता से कराने के भी कड़े निर्देश दिये,साथ ही उन्होंने यह भी कहा,कि थाने में आये हर फरियादी का सम्मान हो।

उन्होंने थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको को यह भी निर्देश दिये,कि कोई भी अपराधी बख्शा नही जाये तथा बे-गुनाह पर कोई कार्रवाई ना हो।लगभग दो घण्टे लगातार थाने के निरीक्षण के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा वहां से चले गये।

चोरी की टाटा सूमो,मोटर,पंखा तथा अवैध असहले सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार,भेजा जेल

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • थाना सरसावा के उप-निरीक्षक मोहित कुमार ने किया चोर गिरोह का खुलासा।
  • चोरी की टाटा सूमो,मोटर,पंखा तथा अवैध असहले सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार,भेजा जेल।

सहारनपुर थाना सरसावा के एस,आई,मोहित कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ कल रात्रि एक चेकिंग के दोरान यमुनानगर निवासी तीन शातिर चोरो को एक चोरी की टाटा सूमो,मोटर,पंखा तथा अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार। 

आपको बता दे,कि थाना सरसावा के एस,आई,मोहित कुमार अपनी पुलिस टीम कांस्टेबल दीपक भारद्वाज,जगप्रवेश,कृष्णपाल तथा कपिल कुमार के साथ कल रात्रि लगभग साढे नो बजे यहां शाहजहाँपुर के पास स्थित नकुड तिराहे पर वाहनों की चैकिंग मे लगे थे,कि अचानक इधर से ही गुजर रही एक टाटा सूमो जिसका नम्बर एच,-आर,0-1 क्यू,8105 को जेसे ही पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया,तो इन्होंने गाड़ी को दोडा दिया,जिसे साहसिक पुलिस दल ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया, मोके से पुलिस ने गाड़ी से यमुनानगर के रहने वाले तीन शातिर चोरो संजय पुत्र बनवारी लाल, अरूण कुमार पुत्र तीरथपाल तथा कुलदीप पुत्र अशोक कुमार सभी निवासी केम्प कालोनी यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा टाटा सूमो की तलाशी लेने पर उसमें एक चोरी किया हुआ मोटर, पंखा, पान्ने, चाबी पेचकस सहित एक देशी तमन्चा, दो जिन्दा कारतूस, तथा दो अदद चाकू भी बरामद किये। पुलिस का कहना है, कि यह सभी चोर चोरी का यह सामान बाजार में बेचने के लिये जा रहे, जिन्हें समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया। सभी का चालान काटकर जैल भेज दिया गया है। आपको बता दे, कि पुलिस द्वारा पकड़ी गयी टाटा सूमो भी चोरी की हुई थी।

कृषि क़ानूनों की वापसी से कम कुछ भी नहीं: पूर्व सांसद व पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मोल्ला ; सर्वोच्च न्यायालय ले फैसला: सरकार

नए कृषि कानूनों का विरोध के बीच किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को आठवीं बार बात हुई. हालांकि, पिछली 7 मुलाकातों की तरह यह चर्चा भी बेनतीजा रही. हालांकि, इस बैठक को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हल निकलने की उम्मीद जताई थी. सरकार आगामी 15 जनवरी को किसानों की मांगों को लेकर संगठनों के साथ एक बार फिर बैठक करेगी.विज्ञान भवन में आयोजित इस बैठक में 40 किसान संगठनों के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश मौजूद थे. खास बात है कि इससे पहले सरकार और किसानों के बीच हो चुकी 7 बार की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला है. हालांकि, 30 दिसंबर को हुई मुलाकात में पराली जलाने और विद्युत सब्सिडी को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनी थी.

  • सरकार और किसान संगठनों के बीच हुई बैठक
  • आज की बैठक में भी नहीं निकला कोई हल
  • अब 15 जनवरी को होगी अगली वार्ता

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसानों और सरकार के बीच आज शुक्रवार को एक और दौर की बातचीत हुई. आज की बैठक भी बेनतीजा रही. सरकार और किसान अपने-अपने रुख पर अड़े हैं. सरकार ने आज की बैठक में साफ कर दिया कि वो कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी. वहीं किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं.

सरकार और किसान नेताओं के बीच 15 जनवरी को अगली बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक में सरकार ने किसानों से कहा कि अब फैसला सुप्रीम कोर्ट करे तो बेहतर है. सरकार और किसानों के बीच अब तक कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रही. रास्ता न निकलते देख सरकार ने किसानों से ये बात कही.

पूर्व सांसद व पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मोल्ला

बैठक के बाद किसान नेता, पूर्व सांसद व पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मोल्ला ने कहा कि हम कानून वापसी के अलावा कुछ और नहीं चाहते. हम कोर्ट नहीं जाएंगे. कानून वापस होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. वहीं, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं. हमारे लोकतंत्र में राज्य सभा और लोकसभा से कोई कानून पास होता तो उसका विश्लेषण करने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट का है. सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर सुनवाई भी हो रही है.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज की बैठक में कृषि कानूनों पर चर्चा हुई लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका. सरकार ने आग्रह किया कि यदि किसान संगठन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के अलावा कोई विकल्प दें तो हम इस पर विचार करेंगे, लेकिन कोई विकल्प प्रस्तुत नहीं किया जा सका. कृषि मंत्री ने कहा कि आज की बैठक संपन्न हुई और 15 जनवरी को अगली बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

उधर, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम 15 जनवरी को बैठक के लिए फिर आएंगे. हम कहीं नहीं जा रहे. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार संशोधन चाहती है. लेकिन हमारी सिर्फ एक मांग है कि सरकार तीनों कानूनों को वापस ले.

या मरेंगे या जीतेंगे

आज की बैठक में क्या हुआ

सरकार के साथ आज की बैठक में किसान नेता बलवंत सिंह ने एक नोट लिखा. सरकार से नाराज दिख रहे बलवंत सिंह ने लिखा कि या मरेंगे या जीतेंगे. वहीं एक बार फिर किसानों ने सरकार का खाना नहीं खाया. बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कानून पूरे देश के लिए है न कि किसी राज्य के लिए. देश के किसान इन कानूनों को खूब समर्थन दे रहे हैं.

कृषि मंत्री ने कहा कि किसान नेताओं को देशहित में आंदोलन को वापस लेना चाहिए. बैठक में सरकार ने ये भी साफ कर दिया कि वो कानून वापस नहीं लेगी. वहीं, किसानो़ं ने कहा कि वो कानून को वापस कराना चाहते हैं. इसके अलावा कुछ मंजूर नहीं.

किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि आज की बैठक बेनतीजा रही. बैठक में सरकार ने साफ कह दिया है कि वो तीनों कानून वापस नहीं लेगी और किसान नेता यह कह रहे थे कि तीनों कानून वापस लेने पड़ेंगे. सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि हम संशोधन नहीं चाहते हैं. इसी पर मामला अटका रहा. एमएसपी को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई. हम लोगों ने आज लंगर भी नहीं खाया ना चाय पी. मौन व्रत धारण करके बैठे रहे. 

वहीं, विज्ञान भवन में बैठक शुरू होने से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की केंद्रीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ करीब 1 घंटे तक बैठक हुई.

Police Files, Chandigarh – 08 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 08.01.2021

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Kishori Lal Rana, Jai Bhagwan, Shibu and Ajit all resident of Chandigarh, while gambling near Masjid, Gobindpura, MM, Chandigarh on 07.01.2020. Total cash Rs. 4660/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 02, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Amanjit Singh R/o # 2339, Sector-20/C, Chandigarh unknown person who stole away one sony LED and remote after broken the lock of complainant’s house in between dated 18.12.2020 to 27.12.2020. A case FIR No. 03, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Harwinder Singh Khanna R/o Plot No. 913/a, Ind. Area, Phase-2, Chandigarh reported that unknown person stole away 40 to 50 kg brass circle from complainant’s Plot by breaking roof grill on the night intervening 26/27.12.2020. A case FIR No. 05, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sanjay R/o # 35/1, Bank Colony, MM, Chandigarh unknown person who stole away complainant’s Wagon R Car No. HR10P-7748 from parking area of bank Colony, MM, Chandigarh. A case FIR No. 03, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Pushpinder Pal R/o # 332, Khokha market, Phase-1, Mohali, peanut seller, reported that 2 unknown person on black colour motorcycle snatched away his mobile phone from complainant from Daddumajra turn near Dumping ground on 07.01.2021. A case FIR No. 02, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Panchang

पंचांग, 08 जनवरी 2021

आज 8 जनवरी को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 09.41 तक है। 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः स्वाती दोपहर 02.12 तक है, 

योगः धृति सांय 06.10 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.36 बजे।

नोटः आज श्री पाश्र्वनाथ जयंती है। (जैन)

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

जांच अजेंसियों ने काबू में लिए वाड्रा कि कंपनी के 23000 दस्तावेज़

हरियाणा के साल 2014 के विधान सभा चुनावों में रोबर्ट वाड्रा ए हिलाफ़ न एवल एएम कर प्रचार हुआ अपितु उन्हे जांच अजेंसियों के सामने हाजिर भी होना पड़ा। फिर अगले पाँच साल तक मामला ” जांच चल रही है “ के मोड में आ गया। बीच बीच में कभी कभार कोई फाइलों से धूल झाड देता तो भी जांच एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं कह कर जवाबदेही से बचा जाता रहा। फिर अचानक 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में धूल खाईं फाइलें एक बार फिर खुलने लगीं। इस बार भी वाड्रा आया वाड्रा आया कह कर भाजपा ने शोर मचाया पर कॉंग्रेस एक मजबूत वाड्रा, नहीं नहीं – एक मजबूत विपक्ष बन कर हरियाणा में आ गयी। ठीक इसी प्रकार राजस्थान में भी वाड्रा के होव्वा फैलाया गया, लेकिन वहाँ भी कॉंग्रेस ने परचम लहराया। जब भी हरियाणा, राजस्थान या दिल्ली में कोई चुनाव होते हैं तब तब वाड्रा फाइलों से धूल झाड़ी जाती है। फिर इस बार क्या हुआ कि जांच अजेंसियाँ अचाना ही सक्रिय हो उठीं। मामला किसान आंदोलन से जोड़ कर देखा जा सकता है। सरकार किसान आंदोलन के चलते घिर गयी है। विपक्ष कि नितांत समझ में आने वाली अनर्गल प्रलापों के बावजूद सरकार के पास कोई उत्तर नहीं है। ऐसे में एक बार फिर राष्ट्र के तथाकथित प्रथम परिवार के ‘दामाद श्री’ कि ओर झाँकने का सबब बना है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

बेनामी संपत्ति मामले में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार (जनवरी 06, 2021) को आयकर विभाग (IT) द्वारा की जा रही जाँच को लेकर कहा कि आईटी अधिकारी उनके कार्यालय से 23,000 दस्तावेज ले गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोई टैक्स चोरी नहीं हुई है और उनका कारोबार पूरी तरह से पारदर्शी है।

आईटी विभाग द्वारा छापे और पूछताछ के बारे में बोलते हुए वाड्रा ने कहा, “मेरे ऑफिस से 23,000 दस्तावेज जाँच एजेंसी ले गई है। मेरे बारे में मेरे से ज्यादा जानकारी उनके पास है। उनके हर सवाल का मैंने स्पष्ट जवाब दिया। मैंने कोई टैक्स चोरी नहीं की है।”

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने सोमवार और मंगलवार को इनकम टैक्स के दफ्तर में वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालाँकि, उन्होंने COVID-19 प्रतिबंधों का हवाला देते हुए आईटी कार्यालय जाने से इनकार कर दिया। ऐसे में इनकम टैक्स की टीम पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा के घर ही पहुँच गई और पूछताछ कर उनके बयान को रिकॉर्ड किया।

आयकर विभाग द्वारा बार-बार किए जा रहे पूछताछ पर सवाल उठाते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह अपनी मर्जी से कहीं भी नहीं जा सकते या कुछ भी नहीं कर सकते। क्योंकि उनकी हर गतिविधियों पर केंद्र को शक है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “मैं कुछ नहीं कर सकता, कहीं नहीं जा सकता। अगर मैं ताजमहल भी जाऊँ तो उन्हें लगता है कि मैं ताजमहल खरीदने के लिए वहाँ गया हूँ। सरकार कई मुद्दों पर घिर गई है, वे मुद्दों को भटकाने के तरीके ढूँढ़ते हैं।”

गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने 5 जनवरी, 2021 को लगातार दूसरे दिन कॉन्ग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दामाद और प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के घर बेनामी संपत्ति मामले में पूछताछ थी। ब्रिटेन में कथित तौर पर कुछ अघोषित आय रखने के आरोप में वाड्रा आयकर विभाग की जाँच के दायरे में हैं।

बता दें प्रवर्तन निदेशालय भी धनशोधन विरोधी कानून के तहत उनके खिलाफ इन आरोपों की जाँच कर रहा है। पेशे से कारोबारी वाड्रा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों और कुछ भी गलत करने से इनकार किया है। कॉन्ग्रेस ने कुछ महीने पहले कहा था कि वाड्रा के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जा रही है।

आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने कम दाम में बीकानेर में ज़मीन खरीदी, जिसे आगे अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाया। इसी से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी जाँच कर रहा है। प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में संपत्ति की खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। वाड्रा पर ब्रायनस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की कीमत का मकान खरीदने का आरोप है। रॉबर्ट वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में 1.9 मिलियन पाउंड कीमत में खरीदी गई 12, ब्रायन्स्टन स्क्वायर प्रॉपर्टी में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। इस प्रॉपर्टी के कथित रूप से मालिक रॉबर्ड वाड्रा हैं, हालाँकि वाड्रा इससे इनकार करते हैं। उन्होंने भारत के बाहर किसी भी संपत्ति से इनकार किया था। जाँच एजेंसी इस केस में फरार संजय भंडारी की भूमिका को भी संदिग्ध मानती है। विदेश में रह रहे संजय भंडारी कभी आईटी या ED की जाँच में शामिल नहीं हुए हैं।

नगर निगम के मेयर कुलभुषण गोयल ने निगम के अधिकारियों की प्रथम बैठक आयोजित कर शहर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का लिया जायजा

पंचकूला, 7 जनवरी:

 नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभुषण गोयल ने सेक्टर-14 में अपने कार्यालय में निगम के सभी अधिकारियो की पहली आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शहर को सुन्दर, स्वच्छ एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी अधिकारी मिलकर निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें.

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में बोलते हुए कहा कि शहर में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे किसी भी हालत में बर्दाशत नहीं किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि शहर की कई मार्केटों में वाहनों के आवागमन में नागरिकों को बढ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि  वे शहर के चैराहों पर उचित लाईटों की व्यवस्था करें | इसके साथ-2 सेक्टर-7, 9 व 20 में विशेषतौर पर स्वच्छता अभियान चलाये और इसे जन आन्दोलन का रूप दे। तभी हम सर्वेक्षण 2021 में न0 1 पर आयेंगे। उन्होंने शहर की मुख्य सड़कों को गम्भीरता से लेते हेतु उनकी साफ-सफाई के निर्देश भी दिये।

बैठक में  नगर निगम के आयुक्त आर.के.सिंह ने मेयर को निगम के माध्यम से चलाये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, रेहड़ी फड़ी वालों को एक स्थान पर जगह उपलब्ध करवाने, सम्पत्ति टैक्स, नगर निगम की सेक्टर-3 में नये भवन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने आवारा पशुओ व अवारा कुत्तों, वेस्ट प्रबंधन शौचालय शहर के प्रवेश द्वारों चैराहों गुअशाला के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई | इससे पूर्व उन्होंने निगम के सभी अधिकारियों का मेयर को परिचय भी करवाया।

इस मौके पर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल ने बताया कि निगम द्वारा 180 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर है | उन्होंने अमरूत (AMRUT) स्कीम के तहत सिवरेज व पानी की आपूर्ति की व्यवस्था,  मुख्य मंत्री की घोषणा की प्रगति के बारे  विस्तार सहित मेयर को जानकारी दी।

  इस अवसर पर निगम के संयुक्त आयुक्त, संयम गर्ग, उप निगम आयुक्त दीपक सूरा व कार्यकारी अधिकारी, जरनैल सिंह और कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान व संजीव गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक साधु राम, दमकल केन्द्र अधिकारी शमशेर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे |

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 07 जनवरी

07.01.2021

लापरवाही से टिपर चलाकर दुर्घटना के मामलें में टिपर चालक को गिरफ्तार किया गया ।

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें अवैध खनन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्राणनाथ पुत्र मेहर सिह वासी भगवानपुर कालका के रुप में हुई ।

दिनाक 24.12.2020 को शिकायतकर्ता गुरनाम सिह गांव माजरी जट्टा जो किसी काम से किरतपुर बस स्टैन्ड पर खडा था । शिकायतकर्ता का भतीजा मनजीत सिह अपनी स्कुटी सुबह बद्दी से अपने गांव माजरी जट्टा वापिस आ रहा था जिसके साथ उसकी बहन भी थी जब वह किरतपुर मे पहुचे उनके आगे-आगे एक टिपर जा रहा था । जो टिपर ने एक दम  से अपनी ब्रेक लगा दी । जिससे टिपर के पिछे आ रहे शिकायतकर्ता के भतीजे की स्कुटी टिपर मे जा लगी । टिपर वाला गलत तरीके से टिपर चला रहा था जिससे स्कुटी टिपर मे लगते है । शिकायतकर्ता के भतीजे व उसकी बहन को बहुत जायदा चोटे आई । जिससे मेरे भतीजे मनजीत सिह ने थोडी देर बाद ही दम तोड दिया फिर भी हम मेरे भतीजे व भतीजी कुलदीप कौर को गाडी मे डालकर शौरी होस्पिटल लेकर आए । जहा पर डा0 साहब ने मेरे भतीजे मनजीत सिह को मृत करार दिया । जो उपरोक्त मामला  के सम्बन्ध में चालक के खिलाफ धारा 279/337/304-ए  IPC पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज रजिस्टर करके आगामी कार्यवाही की गई ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें अवैध शराब सहित आऱोपी को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तलविन्द्र उर्फ बीरु पुत्र देल्ला राम वासी पिपली घाटी कालका पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.01.2020 को डिटैक्टिव पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल के दौरान गश्त पडताल के दौरान HMT पिन्जौर में मौजूद थी । दौराने गस्त पडताल डिटैक्टिव स्टाफ मुखबर खास नें सुचना दी उपरोक्त तलवीन्द्र उर्फ बीरू वासी पिपल घाटी कालका जिला पंचकुला जो शराब बेचनें का काम करता है । जो आज भी कार स्वीफट शराब लोड करके HMT पिंजौर मे पावर हाऊस के पास विष्णु कॉलोनी मे एक खाली जगह मे खडा है । जो डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने प्राप्त सूचना पर रैड की गई । जो दौराने रेड उपरोक्त आरोपी को कार मार्का स्वीफट बा रंग सिल्वर मे शराब सहित काबु करके आरोपी की कार को चैक किया तो कार के अन्दर पिछली सीट पर 8 पेटी शराब गत्ता मिली व कार की डिग्गी को खोल कर चैक किया तो डिग्गी मे से भी 7 पेटी शराब गत्ता मिली । इन बरामदा पेटियो को कार से बाहर निकालकर खोल कर चैक करने 8 पेटी बोतल देशी शराब ( कुल 96 बोतल ) व 7 पेटी अध्धे देशी शराब ( कुल 168 अध्धे ) देशी शराब मिली । जो बरामदा सारी शराब पर मार्का EMPIRE NO.1 मोटा संतरा मसालेदार देशी शराब वा FOR SALE IN CHANDIGARH (U.T.) ONLY लिखा हुआ है । जो आरोपियो के खिलाफ धारा 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किया जाकर आरोपी से अवैध शराब बरामद करके आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई ।

स्नैचिंग मामलें में चोरी हुई तीन मोटरसाईकिल (2 बुल्ट व एक स्पलैण्डर बाईक) स्नैच हुऐ 9 मोबाईल फोन तथा 20000/- रुपये क्राईम ब्राचं पचंकूला नें आरोपियो से किये बरामद करके आरोपियों को भेजा जेल ।

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें दिनांक 13.09.2020 को बरवाला से महिला के हाथ से कैरी बैग छीनकर ले गये थे । जिन्होने मुहँ पर कपडा लपेटकर बुल्ट बाईक पर पीछे से महिला के हाथ से कैरी बैग छीनकर ले गये थे । जिस कैरी बैग में महिला के 23000 कैश रुपये व ए.टी.एम. कार्ड व मोबाईल फोन जिसको स्नैच करके ले गये थे । जिस मामलें दिनाक 04.01.2021 को आऱोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था  । गिरफ्तार किये गये आरोपीयों की पहचान सुमित कुमार पुत्र बचीतर वासी बरवाला पचंकूला तथा रोहित कुमार उर्फ अकाश पुत्र राज कुमार वासी मुल्लापुर गरीब दास जिला मौहाली हाल कुडावाला जिला मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 13.09.2020 को महिला शिकायतकर्ता रजिन्द्र कौर नें पुलिस चौकी बरवाला पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 13.09.2020 जब महिला बरवाला में HDFC ATM से 23000 रुपये निकलवाकर मार्किट में कुछ खरीददारी करनें के लिए गई थी  । तभी अचानक पीछे से बुल्ट पर सवार लडके आए जिन्होने मुहँ पर कपडा लपेट रखा था जिन्होनें साईड से हाथ से कैरी बैग छीनकर ले गए । जिसमें महिला का मोबाईल फोन व जरुरी कागजात, ATM इत्यादि थे । जिस बारे पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत प्राप्त होने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 379-A IPC थाना चण्डीमंदिर में अभियोग अकिंत करके आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । अभियोग में गहनता से कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम कल दिनाक 04.01.2021 को आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । आज  दिनाक 07.01.2020 रिमाण्ड समाप्त होने पर पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज अमन कुमार ने बतलाया दिनाक 05.01.2020 आरोपी को माननीय अदालत पेश दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया जो दौराने पुलिस रिमाण्ड उपरोक्त आऱोपियो सें चोरी की गई 3 मोटरसाईकिल जिनमें से दो बुल्ट मोटर साईकिल व एक स्पलैण्डर है व स्नैच किये गये 20000 रुपये तथा स्नैचिंग के 9 मोबाईल बरामद किये गये ।

आरोपियो से बरामद की गई प्रार्पटी :- तीन मोटरसाईकिल ( 2 बुल्ट मोटरसाईकिल व 1 स्पलैण्डर ), स्नैचिगं किये 9 मोबाईल फोन व 20000 रुपये बरामद किये गये । वारदात में प्रयोग की गई बुल्ट मोटरसाईकिल भी कब्जे में ली गई है

पाँच मामलों में फरार उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम ने पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला पाँच अलग अलग मामलो में फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  पन्कज दयाल पुत्र सन्तोष दयाल वासी अनुपम गार्डन सैणीक पार्क नई दिल्ली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी के खिलाफ माननीय अदालत के आदेशो के तहत धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में पाँच अभियोग दर्ज है जो आरोपी काफी दिनो से फरार चल रहा था । जिसको पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें बडी मेहतन व मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 06.01.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ दर्ज किये गये अभियोग इस प्रकार से है :-

1.      अभियोग सख्या 545 दिनाक 28.11.2019 धारा 174-ए भा0द0स0, थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।

2.      अभियोग सख्या 156 दिनाक 20.02.2020 धारा 174-ए भा0द0स0, थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।

3.      अभियोग सख्या 163 दिनाक 24.02.2020 धारा 174-ए भा0द0स0, थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।

4.      अभियोग सख्या 166 दिनाक 25.02.2020 धारा 174-ए भा0द0स0, थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।

5.      अभियोग सख्या 206 दिनाक 16.03.2020 धारा 174-ए भा0द0स0, थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।

पचंकूला पुलिस ने उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए मुहिम चलाई हुई है । जो वर्ष 2020 में 198 उदघोषित अपराधीयो व बैल जम्पर अपराधियो को गिरफ्तार कर चुकी है ।

नेहरू अगर चाहते तो आज नेपाल भी भारत का हिस्सा होता : प्रणब दा

प्रणब दा ने लिखा है कि राज्यसभा में रहते हुए उन्होंने ने विपक्ष के मुलायम सिंह यादव और मायावती जैसे नेताओं से भी संबंध बना के रखा था, यहां तक कि मायावती ने राष्ट्रपति पद के लिए तुरंत ही उनका समर्थन कर दिया था। प्रणब मुखर्जी ने लिखा है कि सोनिया गांधी सही फैसले नहीं कर रही थीं। उन्होंने लिखा है कि अगर वो होते तो विलासराव देशमुख कि जगह शिवराज पाटिल या सुशील कुमार शिदे को केन्द्र में बुला लेते। विदेश मामलों पर अपनी राय रखते हुए प्रणब मुखर्जी ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी का अपने शपथग्रहण में SAARC नेताओं को न्यौता देने का फैसला तो अच्छा था मगर मोदी का अचानक लाहौर जाना गलत कदम था भारत-पाकिस्तान रिश्तों में तनाव को देखते हुए ये बिलकुल गलत था।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

तमाम विवादों के बीच पूर्व राष्ट्रपति, स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी की किताब ‘द प्रेसिडेंशियल इयर्स’ प्रकाशित कर दी गई. गौरतलब है कि किताब में कांग्रेस और सोनिया गांधी पर टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बाद प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने किताब पर तब तक रोक लगाने की मांग की थी जब तक कि वो उसे पढ़ नहीं लेते मगर इससे ठीक उलट उनकी बहन और प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने किताब पर रोक लगाने की अपने भाई कि मांग को गलत बताया था

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और कॉन्ग्रेस के कद्दावर नेता रहे प्रणब मुखर्जी का पिछले साल ब्रेन सर्जरी के बाद निधन हो गया था। हालाँकि, आखिरी समय में उन्होंने अपने संस्मरण को पूरा किया था। अब उनकी लिखी किताब ‘द प्रेजिडेंशियल ईयर्स’ के सामने आने के बाद इसके कई पहलुओं पर हर तरफ चर्चा भी शुरू हो गई है।

पूर्व राष्ट्रपति ने यह पुस्तक पिछले साल अपने निधन से पहले लिखी थी। मंगलवार (जनवरी 5, 2021) को यह पुस्तक बाजार में आई। उनकी आत्मकथा ‘The Presidential Years’ के अनुसार, कॉन्ग्रेस का अपना करिश्माई नेतृत्व खत्म होने की पहचान नहीं कर पाना 2014 के लोकसभा में उसकी हार के कारणों में से एक रहा।

यह यकीन कर पाना मुश्किल था कि कॉन्ग्रेस सिर्फ 44 सीट जीत सकी

पूर्व राष्ट्रपति ने आत्मकथा में उल्लेख किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव की मतगणना वाले दिन उन्होंने अपने सहायक को निर्देश दिया था कि उन्हें हर आधे घंटे पर रुझानों के बारे में सूचित किया जाए। उन्होंने लिखा है, ‘‘नतीजों से इस बात की राहत मिली कि निर्णायक जनादेश आया, लेकिन किसी समय मेरी अपनी पार्टी रही कॉन्ग्रेस के प्रदर्शन से निराशा हुई।’’ 

उन्होंने पुस्तक में लिखा है, ‘‘यह यकीन कर पाना मुश्किल था कि कॉन्ग्रेस सिर्फ 44 सीट जीत सकी। कॉन्ग्रेस एक राष्ट्रीय संस्था है जो लोगों की जिदंगियों से जुड़़ी है। इसका भविष्य हर विचारवान व्यक्ति के लिए हमेशा सोचने का विषय होता है।’’ 

कॉन्ग्रेस की कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री रहे मुखर्जी ने 2014 की हार के लिए कई कारणों का उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा है, ‘‘मुझे लगता है कि पार्टी अपने करिश्माई नेतृत्व के खत्म होने की पहचान करने में विफल रही। पंडित नेहरू जैसे कद्दावर नेताओं ने यह सुनिश्चित किया कि भारत अपने अस्तित्व को कायम रखे और एक मजबूत एवं स्थिर राष्ट्र के तौर पर विकसित हो। दुखद है कि अब ऐसे अद्भुत नेता नहीं हैं, जिससे औसत लोगों की सरकार बन गई।’’ 

प्रणब मुखर्जी ने अपनी इस किताब में ये खुलासा भी किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा करने से पहले उनके साथ इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की थी, लेकिन इससे उन्हें हैरानी नहीं हुई क्योंकि ऐसी घोषणा के लिए आकस्मिकता जरूरी है।

मैंने जिन दो पीएम के साथ काम किया, उनके लिए प्रधानमंत्री बनने का मार्ग बहुत अलग था

अपनी पुस्तक में प्रणब मुखर्जी ने लिखा, “मैंने जिन दो पीएम के साथ काम किया, उनके लिए प्रधानमंत्री बनने का मार्ग बहुत अलग था। सोनिया गाँधी द्वारा डॉ सिंह को पद की पेशकश की गई थी। दूसरी ओर, नरेंद्र मोदी 2014 में ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा का नेतृत्व करने के बाद लोकप्रिय पसंद के माध्यम से प्रधानमंत्री बन गए।”

प्रणब मुखर्जी ने लिखा है कि कई नेताओं ने उनसे कहा था कि अगर 2004 में वो प्रधानमंत्री बने होते तो 2014 में इतनी करारी हार नहीं मिलती। प्रणब मुखर्जी ने आगे लिखा है कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद कॉन्ग्रेस ने दिशा खो दी थी और सोनिया गाँधी सही फैसले नहीं कर पा रही थी। मनमोहन सिंह का ज्यादा वक्त अपनी सरकार बचाने में गया जिसका बुरा असर सरकार के कामकाज पर पड़ा।

नेहरू अगर चाहते तो आज नेपाल भी भारत का हिस्सा होता

इसके साथ ही उन्होंने अपनी पुस्तक में खुलासा किया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू अगर चाहते तो आज नेपाल भी भारत का हिस्सा होता, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। इसमें उन्होंने लिखा है कि अगर तब जवाहरलाल नेहरू की जगह पर इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री होतीं, तो वो इस मौके को नहीं छोड़तीं और इसे लपक लेतीं। उन्होंने याद दिलाया है कि इंदिरा ने सिक्किम के मामले में भी ऐसा ही किया था।

प्रणब मुखर्जी की किताब ‘द प्रेजिडेंशियल ईयर्स’ को लेकर उनके बेटे और बेटी में टकराव देखने को मिला। पूर्व राष्ट्रपति के बेटे-बेटी पिछले महीने ही ट्विटर पर उनकी किताब के प्रकाशन को लेकर आपस में भिड़ गए। अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता की किताब को उनकी मर्जी के बिना न छापा जाए। वहीं शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि कोई सस्ती लोकप्रियता के लिए उनके पिता की किताब को छपने से न रोके। ऐसा करना पूर्व राष्ट्रपति का अपमान होगा।

नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल का पदग्रहण करने पर बड़ी गरमजोशी के साथ किया गया भव्य स्वागत

पंचकूला, 7 जनवरी:

नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित मेयर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-14 स्थित नगर निगम कार्यालय में मेयर का पद संभाल लिया है। इस अवसर पर श्री कुलभूषण गोयल के पद संभालने पर उनका गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया।

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मेयर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। नगर निगम की ओर से आयुक्त आर. के. सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके साथ साथ निगम के पार्षदों ने भी उन्हें पुष्प देकर उनका स्वागत किया। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला भाजपा प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, ओमप्रकाश देवी नगर सहित नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने भी पुष्प देकर मेयर का स्वागत किया।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मेयर कुलभूषण गोयल द्वारा मेयर का पद संभालने से नगर निगम की कार्यशैली में बेहतर परिवर्तन आयेगा और विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि चार पहलूओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। शहरवासियों को आवारा पशुओं व आवारा कुतों की समस्या से निजात दिलवाने, पंचकूला को प्लास्टिक फ्री करने के साथ-साथ अवैध कब्जों को प्राथमिकता के आधार पर हटवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही उपायुक्त, नगर निगम के आयुक्त व जिला पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक आयोजित कर रूप रेखा तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से शहर को सुंदर, स्वच्छ व हराभरा बनाने की दिशा में भी विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। वैकेटहाॅल मालिकों को पंचकूला में निवेश करने के लिये आमंत्रित किया जायेगा ताकि विवाह-शादियों के माध्यम से राजस्व में बढ़ौतरी हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों को एक जगह स्थान उपलब्ध करवाकर उन्हें सभी मूलभूत सुविधायें देने की दिशा मंे भी जोरशोर से तैयारी चल रही है।

इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर में बोलते हुए निगम के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के आशीर्वाद से सबसे पहले 14 जनवरी को सुखदर्शनपुर में गऊशाला का उद्घाटन किया जायेगा। इसके साथ साथ शहरवासियों को आवारा पशुओं व आवारा कुतो से निजात दिलवाने को प्राथमिकता दी जायेगी। शहर को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में भी हरसंभव प्रयास किया जायेगा। शहर को हराभरा बनाने के लिये बागवानी को भी बढ़ावा दिया जायेगा। इसके साथ-साथ मौहाली व जीरकपुर के उघोगपतियों को निवेश करने की दिशा में भी विशेषतौर पर आग्रह किया जायेगा ताकि वे यहां पर वेकेटहाॅल जैसी सुविधायें उपलब्ध करवा सके। पंचकूला में जीरकपुर और मौहाली से जमीन के रेट भी कम है।