नयी दिल्ली में शान्तिप्रिय किसानों का खूनी उपद्रव शुरू लाल किले पर खालसा झण्डा फहराया।

सिंघू बार्डर पर से समय से पहले चले शान्तिप्रिय किसान आंदोलन को तय समय से पूर्व ही आरंभ किया गया, शांतिपूर्ण प्रदर्शन का वादा कर के किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार (जनवरी 26, 2021) को राजधानी दिल्ली में पहुँच कर उपद्रव शुरू कर दिया है। सिंघु सीमा पर ढाई महीने से जमे किसानों ने संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर में हंगामा किया, जिसके बाद उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस के एक वज्र वाहन पर चढ़ गए और वहाँ जम कर तोड़-फोड़ मचाई। ‘किसानों’ द्वारा तलवारें भी भाँजी गईं।

असल में किसान आंदोलन की आड़ में किसान नेता और उनके छद्म आकाओं जो लोकतान्त्रिक तरीके से दिल्ली नहीं जीत पाये अब ऊपद्रवके सहारे दिल्ली विजय करने निकले हैं

अभी अभी किसानों ने लाल किले पर कब्जा किया और फहराया सिख धर्म का खालसा झण्डा।

एस.आई. विनित चौधरी की नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
सहारनपुर थानां मंडी के एस.आई. विनित चौधरी ने पकड़ी लाखो की स्मेक, अफीम व हीरोइन। सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस  अधीक्षक विनित भटनागर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थानां मंडी के तेज तर्रार एस.आई. विनित चौधरी ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानां मंडी पुलिस द्वारा चिलकाना रॉड पर चेकिंग के दौरान नशा तस्कर मनोज कुमार पुत्र रामलाल निवासी बोहरो का मोहल्ला ग्राम उड़वा थानां रामगंज मंडी जिला कोटा राजस्थान से चार किलोग्राम अफीम, सौ ग्राम स्मैक, बीस ग्राम हीरोइन बरामद की गयी। वही नशा तस्कर मनोज कुमार को एन डी पी एस एक्ट में ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही थानां मंडी के एस.आई. विनित चौधरी की इस बड़ी कार्यवाही से नशा तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है।

मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी, मंडलायुक्त।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर  नागरिकों को दिलायी शपथ। सहारनपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिनके माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान सभागार में मौजूद सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं, बीएलओ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों , वाद विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।


गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार में  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  मंडलायुक्त ए.वी.  राजमौली ,सीडीओ प्रणय सिंह,एडीएमई  एसबी सिंह  ,एडीएम एफ विनोद कुमार, एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे, बीएसए रामेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर गोपेश तिवारी,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान एवं महासचिव सुधीर जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सर्वप्रथम मंडलायुक्त  ए.वी. राजमौली ने सभागार में उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती विहार स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना से की , तत्पश्चात रंजना नेब के निर्देशन में वैष्णवी नृत्यालय के बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक किया।प्रिया बजाज के निर्देशन में राइजिंग दिवा डांस एकेडमी के बच्चों ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र एवं मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया।
केएलजी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। पीच ग्रो स्कूल के बच्चों ने कव्वाली के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया।  तो गुरु नानक गर्ल्स स्कूल  की छात्राओं ने समूह गान के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। नेशनल पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चे समीर गंगोलिया ने अपने भाषण के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया तो सभागार तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें पाइनवुड स्कूल की नंदिनी ने प्रथम, सोफिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की अक्षता सिंह ने द्वितीय एवं पाइनवुड  स्कूल की हर्षिता कालड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनमंच सभागार के मुख्य द्वार पर सहारनपुर पब्लिक स्कूल, पीच ग्रोव स्कूल के बच्चों एवं रश्मि टेरेंस के निर्देशन में एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने सुंदर रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, दिव्यांग मतदाताओं को मंडलायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश शर्मा एवं शोभा चौधरी ने किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया। प्रातः एनसीसी स्काउट एंड गाइड के बच्चे एवं विभिन्न स्कूलों के अध्यापक,अध्यापिका छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। यहां से रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। रैली कोर्ट रोड, रेलवे रोड से होते हुए गांधी पार्क स्थित जनमंच पर संपन्न हुई। रैली में छात्र-छात्राएं अपने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी नारे लिखे थे।

कार्येक्रम में जसवीर सिंह,संजय शर्मा, राजीव शुक्ला, बबीता मलिक, शीतल टंडन , गुलशन नागपाल, जयवीर राणा लका कुमार, सिंपल मकानी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।