‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का अंधसमर्थक हूं और मैं उन्हें अपने नेता के रूप में सम्मान देता हूं’ : चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के अंधसमर्थक हैं और उन्हें अपने नेता के रूप में सम्मान देते हैं. चिराग पासवान ने कहा कि हम अपने घोषणापत्र, अभियान सामग्री में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

बिहार/ नयी दिल्ली(ब्यूरो):

बिहार चुनाव से ठीक पहले एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को लेकर बीजेपी नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. अब एलजेपी को बिहार चुनाव में ‘वोटकटवा’ कहने के मुद्दे पर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान का दर्द सामने आया है. चिराग पासवान ने कहा है कि बीजेपी नेताओं की ओर से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किए जाने से वो दुखी हैं.

चिराग पासवान ने कहा, ‘बीजेपी के ‘वोटकटवा’ कहने से मैं निराश हूं. मैं निराश हूं कि बीजेपी के नेता वोटकटवा जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे पता है कि बीजेपी नेताओं पर दबाव है. मैं उनकी समस्या को समझ सकता हूं, वे बिहार के सीएम के दबाव में हैं. निश्चित रूप से हम बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बयान से खुश नहीं हैं. लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंधसमर्थक हूं.’

चिराग पासवान ने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का अंधसमर्थक हूं और मैं उन्हें अपने नेता के रूप में सम्मान देता हूं.’ चिराग पासवान ने कहा कि हम अपने घोषणापत्र, अभियान सामग्री में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा, ’10 नवंबर को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा, जब बिहार में बीजेपी-एलजेपी गठबंधन के तहत वास्तविक डबल इंजन की सरकार बनेगी. मुझे पता है कि सीएम अपनी बिहार रैली के दौरान पीएम मोदी को मेरे खिलाफ बोलने के लिए मजबूर करेंगे.’

‘प्रभावित नहीं करेगी एलजेपी’

दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बयान जारी करते हुए कहा कि एलजेपी बिहार के चुनाव में कोई प्रभाव नहीं डाल पाएगी. एलजेपी बिहार के चुनावों में सिर्फ एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी. प्रकाश जावड़ेकर ने स्पष्ट किया है कि बिहार में केवल चार पार्टियां (बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी) ही साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 16 अक्टूबर

पंचकूला, 16 अक्तूबर :

मन्सा देवी मंदिर के नवरात्र मेले में पचंकूला पुलिस ने किये सुरक्षा के प्रबन्ध

श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी क्षेत्रवासियो को नवरात्रो की बधाई देते हुए कहा कि अब की बार मन्सा देवी के मेले पर सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के सम्बन्ध मे जारी किये गये निर्देशो की पालना करते हुए माता मन्सा देवी की वैबसाईट https://mansadevi.org.in/  के माध्यम से टोकन जारी करवाकर दर्शन किये जायेगें  व मेले के दौरान मास्क पहनना व सामाजिक दुरी बनाये रखना अनिवार्य है ।

                  उपायुक्त पुलिस पचंकूला ने कानून व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए माता मन्सा देवी मेले में 15 पुलिस नाके लगाकर सुरक्षा व्यव्सथा बनाई गई । जहां सभी नाको द्वारा सभी आने जाने वालो पर नजर रखी जायेगी ।

                 इस मेले मे आने वाले वाहनो के लिए अलग से दो पहिया व चार पहिया वाहनो के लिए अलग से पार्किग की व्यवस्था की गई है जहा पर पुलिस के कर्मचारियो को डयूटी के लिए तैनात किया गया ताकि पार्किग के लिए किसी भी श्रद्वालुओ को असुविधा ना हो । इस मेले के दौरान यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिये निरिक्षक सुखदेव सिह थाना यातायात शहर पचंकूला को लगाया गया ताकि आने वाले वी0वी0आई0पी0 तथा आम जनता को मेले मे पहुँचने के लिये किसी भी प्रकार की यातायात से सम्बन्धित असुविधा ना हो ।

              माता मन्सा देवी मेले मे श्रद्वालुओ को होने वाली समस्याओ का समाधान करने के लिए एक सहायता केन्द्र भी बनाया गया है जहाँ पर पुलिस कर्मचारी पुरुष व महिला कर्मचारियों तैनात किया गया है ।

            उच्चाधिकारियों ने कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा महिला पुलिस व होम गार्ड के जवान भी अलग-अलग जगह पर डयूटी के लिए तैनात रहेंगे । इसके साथ-साथ पुलिस एवं होम गार्ड के जवान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के दिशा-निर्देशो के अनुसार मेले एवं स्थापित किए गए पुलिस नाकों पर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे ।

                माता मन्सा देवी मेले में माउटेंड पुलिस (एम.ए.पी.)के द्वारा शरारती तत्वो पर निगरानी रखने के लिए गस्त पडताल करेगी तथा इस दौरान कोम्बिग डयूटी की अहम भूमिका के लिए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज को तैनात किया गया ताकि मेले के दौरान सदिंग्ध व्यक्तियो /उग्रवादियो/दुश्चरित्र व्यक्तियो पर कडी निगरानी रखी जा सके ।

                    माता मन्सा देवी मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप की टीम तैयार करके मेले मे तैनात की गई है ताकि मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप बम इत्यादि की सूचना पर तुरन्त घटना स्थल पर जाकर कार्यवाही करेगा । इस मेले मे विशेषकर एन्टी सैबोटेज की टीम को भी तैनात किया गया ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । इसके अलावा मेले में सुरक्षा के लिए डोर फ्रेम मैटल डिटैक्टर ,क्राईसिस मैनेजमैन्ट टीम, स्ट्राईकिंग रिजर्व,टीयर गैस स्कवाड, बम डिस्पोजल, एम्बुलैन्स, फायर बिग्रेड, टीम भी को भी तैनात किया गया । ताकि मेले के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार की असुविधा को समय पर नियत्रिंत किया जा सके ।

  1.     पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी कर्मचारियो को सदेंश दिया कि इस मेले के दौरान सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सरकार के द्वारा दिये गये कोविड-19 के सम्बन्ध मे हिदायतो की पालना सुनिश्चित से करेंगें।
  2.     पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी लोगो से अपील की है कि मेले के क्षेत्र मे या कही सार्वजनिक स्थान पर कोई सदिग्ध लावारिस वस्तु दिखाई दे तो इस प्रकार की वस्तू को ना छुऐगा ना ही किसी प्रकार की छेडछाड करेगा। तुरन्त इस  बारे पुलिस कन्ट्रोल रुम मेला को सूचित करेगा ।
  3.     पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने कहा कि सभी पुलिस कर्मचारी दौराने डयूटी साफ सुथरी वर्दी पहनेगें व अपनी डयूटी को चुस्ती से फुर्ती से करेंगे तथा मेले मे आने वाले सभी श्रद्वालुओ के साथ सदव्यवहार करेंगें।

पचंकूला पुलिस ने छेडछाड के जुर्म मे आरोपी को किया गिरफ्तार

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰,पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे महिलाओ से सम्बन्धित जुडे अपराधो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए तथा इन अपराधो मे अपराधियो को गिरफ्तारी करते हुए कल दिनाक 15.10.2020 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए महिला के साथ छेडछाड करने के जुर्म मे आरोपी को गिरप्ततार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजिन्द्र सिह वासी पचंकूला के रुप मे हुई

                     प्राप्त जानकारी के अनुसार 22.09.2020 शिकायतकर्ता महिला ने थाना मे शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी महिला के साथ छेडछाड व गल्त हरकते व पीछा करता है तथा महिला को पिस्टल व तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी बी दी जिस बारे थाना मे शिकायत प्राप्त होने महिला से सम्बन्धित अपराध पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए थाना पिन्जौर ने धारा 354 व 506 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से जाँच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस ने MIS  पोर्टल पर गल्त जानकारी डालने अध्यापक को किया गिरफ्तार     

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰,पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो पर रोकथान करते हुए तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरप्तार करते हुए कल दिनाक 15.10.2020 को पुलिस थाना रायपररानी की टीम ने पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को MIS Portal अपने परिवार से सम्बन्दधित जानकारी को गल्त तथ्य दर्शाने के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गय आरोपी की पहचान सतीश कुमार पुत्र रामेश्वर दास वासी गाँव उँचाना जीन्द के रुप मे हुई

              प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.08.2019 एक पत्र क्रामाके द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि उपरोक्त आरोपी ने MIS पोर्टल पर अपने परिवार के सदस्य की जानकारी गल्त शेयर की थी जिस कारण विभाग ने इस अध्यापक के निलम्बित भी कर दिया गया था जो 27.08.2019 को Principal Government Senior Secondary School ने पत्र के साथ बर खिलाफ उपरोक्त आरोपी के प्राप्त होने पर थाना रायपुरानी मे प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 176,177,420,120-B भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को गिरप्तार करके माननीय पेश अदालत कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

पचंकूला पुलिस ने कार चोरी करने के मामले मे 24 घण्टे मे आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल   

   मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो पर रोकथान करते हुए तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरप्तार करते हुए कल दिनाक 15.10.2020 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर कार चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरजीत सिह उर्फ पाले पुत्र अमर सिह वाली गाँव बिल्ला पचंकूला के रुप मे हुई । 

                       प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15.10.2020 को शिकायतकर्ता सुरजीत सिह पुत्र सुन्दर दास वासी गाँव बिल्ला पचंकूला ने शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायक्ता की कार गोल्डन रगं एल्टो जो कि 14.10.2020 को उसके रिहायसी मकान के पास गली मे खडी की थी जो 15.10.2020 को 12.10. ए.म पर देखा तो कार वहा पर नही खडी की थी जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसकी प्राप्त सूचना पर थाना चण्डीमन्दिर ने जल्द से कार्यवाही करते हुए धारा 379 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग मे अनुसधानकर्ता ने गहनता से कार्यवाही करते हुए कार पर लगे फास्ट टैग से शिकायकर्ता के मोबाईल नम्बर पर मैसेज आया  कि कार दिनाक 15.10.2020 को कार 12.33 ए.एम पर जलौली टोल प्लाजा को पार कर लिया गया है जिस पर अनुसधानकर्ता ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को कल दिनाक 15.10.2020 को गिरफ्तार माननीय पेश अदालत आरोपी को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

श्री राधा कृष्ण मंदिर -18, सेक्टर 7 – के बी डी ऐ वी स्कूल और त्रिवेणी सनातन धर्म मंदिर में भा॰ वि॰ प॰ चंडीगढ़ एवं हिं॰ प॰ म॰ के द्वारा रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए

चंदगढ़, 16 अक्तूबर:

भारत विकास परिषद चंडीगढ़ एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे है, इस श्रृंखला में 16-10-20 को सेक्टर 7 त्रिवेणी सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 18 के श्री राधा कृष्ण मंदिर , सेक्टर 7 के बी डी ऐ वी स्कूल में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ने बताया कि चंडीगढ़ के मंदिरों में अब तक 20 मंदिरों में रुद्राक्ष के पोधै लगाए जा चुके है अभी यह प्रोजेक्ट और आगे चलेगा ।

इस अवसर पर अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ), हरीश चंद्र कुमार (उपाध्यक्ष सेवा चंडीगढ़ प्रांत व अध्यक्ष ईस्ट ज़ोन ), विकास सिंगला सपत्नी ( सदस्य ईस्ट 1 व यजमान सेक्टर 7 मंदिर ), मनमोहन जोली जी ( वित्त सचिव ईस्ट 2), परवेज़ (अध्यक्ष ईस्ट 2 ), निर्मल सिंगला सपत्नि, (सदस्य नॉर्थ 5 व यजमान सेक्टर 18 मंदिर ), श्रीमती विजय सिंगला ( महिला प्रमुख नॉर्थ जोन ), भास्कर (संपर्क सचिव नॉर्थ जोन )

हिंदू पर्व महासभा के बी पी अरोड़ा (अध्यक्ष ) मोहन लाल जी (संयुक्त सचिव ), राजेंद्र गुप्ता ( उपाध्यक्ष ), एल एन बजाज ( उपाध्यक्ष ), अजय कौशिक ( लीगल एडवाइजर ), अरुणेश अग्रवाल (उपाध्यक्ष ) , श्रीमती साग्गी ( अध्यक्ष सेक्टर 7 मंदिर ) , एस एल गोयल ( अध्यक्ष सेक्टर 18 मंदिर ), सुरेश (उपाध्यक्ष सेक्टर 18 मंदिर ), सनी पुरी (उपाध्यक्ष सेक्टर 18 मंदिर ) श्रीमती प्रेम प्रकाश (प्रिंसिपल के बी डी ऐ वी स्कूल सेक्टर 7 व सदस्य ) व प्रमुख सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

PUAA organizes web lecture on Things to Know to keep your Heart Healthy

Chandigarh October 16, 2020

Panjab University Alumni Association organized a web lecture on “Things to Know to keep your Heart Healthy” by Dr. Rajesh Vijayvergiya , MD, DM, FSCAI, FACC, FISES, Department of Cardiology, PGIMER , a senior interventional cardiologist performing coronary and peripheral intervention at PGI for over 20 years. 

Ms. Sonia Chandel from PUAA welcomed and introduced Dr. Vijayvergiya to the participants. 

He has published over 150 research papers in both national and international journals, received many awards and is a member of many professional bodies like Cardiology Society of India, Fellow of Society of the Cardiac Angiography and Intervention, International Society of Heart Research to name a few.

Dr. Vijayvergiya discussed about Major Cardiovascular Diseases like Heart Attack, Stroke, Rhythm etc and the reasons for their increase. He said smoking is the major reason for heart diseases and went on to discuss hypertension, obesity etc. He then discussed how to manage these problems. He discussed diet and exercise, stress and cardiovascular risk, warnings for heart attacks. Dr. Vijayvergiya concluded by describing what is angiography/ angioplasty and showed a video of the treatment to dispel the fear about this procedure.

Next, the participants asked a lot of questions regarding Cardiovascular Diseases and treatment which Dr. Vijayvergiya answered to their satisfaction.

 Ms. Sonia Chandel gave a vote of thanks. Dr. Vijayvergia also thanked PUAA for the interaction .

Police Files, Chandigarh – 16 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDGARH – 16.10.2020

 One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ajay Hans R/o # 376, Kachi Colony, Dhanas, Chandigarh and recovered 510 gm Ganja from his possession near bridge, PGI Road, Lake Dhanas, Chandigarh on 15.10.2020. A case FIR No. 128, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Naya Gaon, Distt Mohali (PB) reported that unknown person stole away Activa Scooter No. CH01-BD-2581 parked near Civil Secretariat PB & HR, parking, Chandigarh on 08-10-2020. A case FIR No. 91, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

A case FIR No. 123, U/S 341, 324, 506, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Baljeet R/o Jhuggi No. 552 near # 1987, Sector-25, Chandigarh who alleged that Bittu R/o # 2247, Sector-25, Chandigarh, Jagdish R/o # 2247, Sector-25, Chandigarh and Dasha Nand @ Bholu R/o # 2568, Sector-25, Chandigarh assaulted complainant and his friend Shubham near his house on 14-10-2020. Alleged persons have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress. 

A case FIR No. 124, U/S 341, 323, 506 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Jagdish R/o # 2247, DBC, Sector-25, Chandigarh who alleged that Baljit R/o Jhuggi No. 552, Sector-25, Chandigarh and Shubham @ Totla R/o # 2443, Sector-25, Chandigarh assaulted complainant and his brother Bittu near his house on 14-10-2020. Alleged persons have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress. 

 Accident

A case FIR No. 125, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Devnarayan R/o # 1419/A, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh against the driver of Activa Scooter No. CH01-BN-8056 namely Ranjeet R/o # 1015, Adarsh Nagar, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB)who hit complainant’s rehri near Kali Mata Mandir, Dhanas Road, Chandigarh on 12.10.2020. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

सब इंस्पेक्टर के धमकी से व्यक्ति को पड़ा दिल का दौरा

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

परिवार का है आरोप है सब इंस्पेक्टर के धमकाने से पड़ा दिल का दौरा दिल के दौरे पढ़ने से व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत।

सहारनपुर थाना सदरबाजार के अंतर्गत हिम्मत नगर में एक मकान मालकिन ने घर खाली कराने का मामला

सूचना के मुताबिक अनिल उपाध्याय अपने परिवार के साथ हिम्मत नगर में केला देवी के मकान में किराये पर रह रहे थे। मकान मालकिन ने  पहले भी घर खाली करने को बोला था उस समय मृतक व्यति का नाम अनिल उपाध्याय है जिन्होंने सर्दियों तक का समय माँगा था। बबिता अपने पति अनिल उपाध्याय के साथ कलेक्ट्रेट कोर्ट सहारनपुर में किसी काम से गई हुई थी तो मकान मालकिन अचानक से एक सब इंस्पेक्टर जिसका नाम नीरज बताया जा रहा हैं, आरोप है कि मृतक व्यक्ति व परिवार के लोगो के साथ  सब इंस्पेक्टर ने अभद्रता की और मकान खाली कराने के लिए व्यक्ति के ऊपर दबाव बनाया इतना जिसकी वजह से व्यक्ति की ह्रदय गति रुक गई वही परिवार के लोगो ने हालत गंभीर देख व्यक्ति को आनन फानन अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई वही पीड़ित परिवार ने थाना सदर बाजार में तहरीर दे दी  है और कार्रवाई की मांग की है वहीं क्षेत्रीय पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने कहा अनिल उपाध्याय एक समाज सेवी थे जो जनपद सहारनपुर में सुर्खियों में थे पार्षद ने कहा उनको इंसाफ मिलना चाहिए दरोगा और मकान मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

Panchang

पंचांग, 16 अक्टूबर 2020

आज 16 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस रात्रि 01.01 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः हस्त दोपहर 02.58 तक, 

योगः वैधृति रात्रि 01.45 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.26, 

सूर्यास्तः 05.46 बजे।

नोटः आज आश्विनी अमावस है तथा आश्विनी अधिक (मल) मास समाप्त होगा।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

राज्यपाल की चिट्ठी पर मुख्यमंत्री ने एक ही मारा लेकिन सॉलिड मारा : शिवसेना

कोरोना लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र में सिद्धिविनायक मंदिर समेत अन्य मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का मंगलवार को मुंबई में प्रदर्शन जारी है। इस बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा और मंदिरों को खोलने को कहा है। कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा कि आप अचनाक सेक्युलर कैसे हो गए? जबकि आप इस शब्द से नफरत करते थे। कोश्यारी की चिट्ठी पर उद्धव ठाकरे का भी जवाब आया है। उद्धव ठाकरे ने चिट्ठी के जवाब में कहा है कि मुझे हिन्दुत्व पर आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।  लेकिन दूसरी ओर अगले साल मुंबई में निकाय चुनाव भी होने हैं। एक सीनियर बीजेपी नेता का कहना है कि ये चुनाव एक तरीके से अगले विधानसभा चुनाव का मिनी रेफेरेंडम होगा। इस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना की लोकप्रियता का अंदाजा लग जाएगा। मंदिरों को लगातार बंद रखने का मुद्दा शिवसेना को चुनाव में भारी पड़ेगा।

मुंबई(ब्यूरो):

महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे गए खत पर बवाल मच चुका है। मंदिरों को न खोलने के लिए गवर्नर ने उद्धव ठाकरे को सेकुलरिजम पर स्टैंड की याद दिलाई है। सीएम उद्धव ने भी कह दिया कि उन्हें किसी से हिंदुत्व का पाठ सीखने की जरूरत नहीं। महाराष्ट्र सरकार ने मंदिर नहीं खोले। लेकिन सरकार के इस कदम से बीजेपी को यह उम्मीद जग चुकी है कि वो हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना को घेर सकती है।

क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार की अगुआई कर रहे हैं लेकिन समय-समय पर हिंदुत्व के एजेंडे को दोहराते भी रहते हैं। इससे उनकी दोनों सहयोगी पार्टियों को परेशानी भी होती है। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का भी हिस्सा बनना चाहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया था। अब यह भी कहा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे अगले नवंबर महीने में अयोध्या की यात्रा कर सकते हैं। पर पालघर में हुई साधुओं की निर्मम हत्या और उसकी संदेहास्पद जांच के बाद क्या उद्धव ठाकरे को अयोध्या के संत समाज द्वारा स्वीकार भी जाएगा?

‘सामना’ के लेख से शिव सेना ने किया राज्यपाल कोशियारी पर तीखा हमला :

शिवसेना ने सामना में लिखा है, ‘’राज्यपाल के पद पर आसीन व्यक्ति को कैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, यह भगत सिंह कोश्यारी ने दिखा दिया है। श्रीमान कोश्यारी कभी संघ के प्रचारक या बीजेपी के नेता रहे भी होंगे; लेकिन आज वे महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य के राज्यपाल हैं, लगता है वे इस बात को अपनी सुविधानुसार भूल गए हैं। महाराष्ट्र के बीजेपी के नेता रोज सुबह सरकार की बदनामी करने की मुहिम शुरू करते हैं। यह समझा जा सकता है; लेकिन उस मुहिम की कीचड़ राज्यपाल अपने ऊपर क्यों उड़वा लेते हैं? बीजेपी महाराष्ट्र में सत्ता गंवा चुकी है। यह बड़ी पीड़ा है; लेकिन इससे हो रहे पेटदर्द पर राज्यपाल द्वारा हमेशा लेप लगाने में कोई अर्थ नहीं। यह पीड़ा आगामी चार साल तो रहने ही वाली है। लेकिन बीजेपी का पेट दुख रहा है इसलिए संवैधानिक पद पर विराजमान व्यक्ति को भी प्रसव पीड़ा हो, ये गंभीर है. लेकिन उस प्रसव पीड़ा का मुख्यमंत्री ठाकरे ने उपचार किया है।’’

हर कुछ समय अंतराल पर हिंदुत्व की बात करते हैं उद्धव

टाइम्स ऑफ इंडिया पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक एक बीजेपी विधायक का कहना है-उद्धव चाहते हैं कि वह हर कुछ समय पर हिंदुत्व की बात कर बीजेपी की काट निकाल सकते हैं। लेकिन ये उनका धोखा है। वो एक ही समय में दो राग नहीं गा सकते। अगर उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है तो उनको ‘सेकुलर’ एजेंडे पर बने रहना चाहिए। और हिदुत्व पर सिर्फ जुगलबाजी करने से बाज आना चाहिए।’

अगले साल निकाय चुनाव होगा मिनी रेफरेंडम, घेरने की तैयारी में बीजेपी

इन सबके बीच अगले साल मुंबई में निकाय चुनाव भी होने हैं। एक सीनियर बीजेपी नेता का कहना है कि ये चुनाव एक तरीके से अगले विधानसभा चुनाव का मिनी रेफेरेंडम होगा। इस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना की लोकप्रियता का अंदाजा लग जाएगा। मंदिरों को लगातार बंद रखने का मुद्दा शिवसेना को चुनाव में भारी पड़ेगा।

एशिया की सबसे लंबी जोज़िला टनल देश को सामरिक महत्व का एक और तोहफा

इस सुरंग की नींव मई 2018 में ही रख दी गई थी। लेकिन टेंडर पाने वाली IL&FS दीवालिया हो गई। उसके बाद हैदराबाद की मेघा इंजिनियरिंग को 4,509.5 करोड़ रुपये में इसका ठेका मिलासरकार का दावा है कि वह प्रोजेक्‍ट की रीमॉडलिंग के जरिए 3,835 करोड़ रुपये बचा लेगी। पूरे प्रोजेक्‍ट की अनुमानित लागत 6,808.63 करोड़ रुपये है। जोजिला पास के नीचे करीब 3,000 मीटर की ऊंचाई पर यह सुंरग बनेगी। इसकी लोकेशन NH-1 (श्रीनगर-लेह) में होगी। जोजिला टनल का निर्माण-कार्य ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर चीन से पिछले पांच महीनों से टकराव चल रहा है. गड़करी ने कहा है कि इस टनल के बनने से श्रीनगर, द्रास, करगिल और लेह क्षेत्रों में हर मौसम के लिए कनेक्टिविटी स्थापित हो जाएगी।

  • सुरंग की लंबाई 14.15 किलोमीटर होगी, इसके अलावा 18.63 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा, जिसे बनाने में 6809 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  •  जो दूरी को तय करने में तीन घंटे लगते थे वो महज 15 मिनट में पूरी हो जाएगी।
  • सुरंग के निर्माण में 6 वर्ष का समय लगेगा, जबकि एप्रोच रोड को बनाने में 2.5 साल लगेंगे।

लद्दाख/जम्मू/ कश्मीर(ब्यूरो):

देश के इतिहास में एक पन्ना जुड़ने जा रहा है और 30 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद अब भारत सरकार कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाली टनल पर आज से काम शुरू करने जा रही है। इसकी नीव के लिए पहला विस्फोट सड़क परिवहन व राजमार्ग केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा किया जाएगा। देश के लिए सामरिक अहमियत वाली इस 14.15 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण करने में 6808.63 करोड़ का कुल खर्च आएगा।

2015 में पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला

इस टनल को बनाने के लिए करीब तीस साल से मांग हो रही थी. साल 2005 में टनल बनाने के लिए प्रोजेक्ट की प्लानिंग शुरू हुई थी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट साल 2013 में बीआरओ यानि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (Border Road Organisation) ने तैयार की थी. इसके बाद साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसकी आधारशिला रखी थी. इसके 5 साल बाद अब निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है.

देश को अटल टनल की सौगात देने के बाद केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में सामरिक महत्व की एक और टनल का निर्माण शुरू करने जा रही है। केंद्रीय सड़क – परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इस सुरंग के निर्माण के लिए पहला ब्लास्ट किया। सेना और सिविल इंजीनियरों की एक चोटी की टीम जोजिला-दर्रे के पहाड़ को काट कर इस सुरंग का निर्माण करेगी। 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर भारत सरकार के इस महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि टनल का निर्माण-कार्य ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर चीन से पिछले पांच महीनों से टकराव चल रहा है। गड़करी ने कहा है कि इस टनल के बनने से श्रीनगर, द्रास, करगिल और लेह क्षेत्रों में हर मौसम के लिए कनेक्टिविटी स्थापित हो जाएगी। इसके अलावा दोनों स्थानों के बीच यात्रा में लगने वाले समय में 3 घंटे 15 की कमी आएगी।

इस टनल के बनने से लैंड स्लाइड की आशंकाओं के बगैर नेशनल हाईवे वन पर श्रीनगर से लेह के बीच यात्रा की जा सकेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत 14.15 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी, इसके अलावा 18.63 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा। इस तरह से पूरे प्रोजेक्ट में 32.78 किलोमीटर लंबा सड़क बनाया जाएगा। 

इस पूरे प्रोजेक्ट के निर्माण में 6808.63 करोड़ रुपये की लागत आएगी. सुरंग के निर्माण में 6 वर्ष का समय लगेगा, जबकि एप्रोच रोड को बनाने में 2.5 साल लगेंगे।

जोजिला टनल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पूरा लेह-लद्दाख, करगिल-द्रास और सियाचिन सालों भर देश के बाकी हिस्सों से सड़क मार्ग से जुड़ा रहेगा। अभी इनमें से कई क्षेत्रों में सड़क मार्ग से कनेक्टिविटी साल के 6 महीने तक ही हो पाती है। सर्दियों के मौसम में यहां जाने वाली मौजूदा सड़कें बर्फ से ढक जाती हैं, लेकिन ये सुरंग इस समस्या को दूर कर देगी। इस नए सुरंग की मदद से इन इलाकों में सेना की मूवमेंट बेहद आसान हो जाएगी। 

जोजिला टनल केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करेगी। 

बता दें कि जोजिला दर्रा दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में से एक है। इस दुर्गम रास्ते में वाहन चलाना बेहद चुनौतीपूर्ण और खतरे से भरा है।  

महबूबा के रिहा होते ही अब्दुल्ला ने अलापा धारा 370 का राग, 6 और दलों की जुगलबंदी

मुफ्ती और अब्दुल्ला की मौजूदा जुगलबंदी कुछ वैसी ही है, जैसी दो दिन पहले हमने पूरे बॉलीवुड में देखी. खुद को बचाने के लिए पूरे बॉलीवुड के सारे ग्रुप 70 वर्ष में पहली बार एकजुट हो गए. उसी तरह महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला की ये दोस्ती भी शायद अपना अस्तित्व बचाने के लिए है. ये अस्तित्व खत्म होने का डर है जो दोनों का पास पास ला रहा है. डर बड़े-बड़े दुश्मनों को भी एक साथ ला देता है. ये बैठक नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला द्वारा बुलाई गई है, जिसमें उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सज्जाद लोन समेत वो नेता शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने चार अगस्त 2019 को साझा बयान जारी किया था. फारूक अब्दुल्ला के घर हो रही इस खास बैठक में शामिल होने के लिए पीडीपी मुखिया और राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पहुंच चुकी हैं. पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई अन्य नेता भी पहुंचे हैं.

जम्मू / कश्मीर(ब्यूरो):

महबूबा मुफ्ती की रिहाई के बाद फारूक और उमर अब्दुल्ला उनके घर मिलने पहुंचे थे, ये तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की गई है. इस तस्वीर में जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री जिस लॉन में बैठे हुए हैं, वो महबूबा मुफ्ती का सरकारी आवास है. बतौर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती इसी आवास में रहती थीं. वो सारी सुख सुविधाएं जो उन्हें उस समय मिलती थीं, वो आज भी उन्हें मिल रही हैं. महबूबा मुफ्ती की सुरक्षा में आज भी एसएसजी यानी स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप तैनात है. सुरक्षा और निवास पर होने वाला खर्च आज भी सरकारी खजाने से होता है.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर अपना एक बयान पोस्ट किया है. महबूबा मुफ्ती ने अपने इस ऑडियो संदेश में धारा 370 को दोबारा हासिल करने का ऐलान किया है. 434 दिन बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन की हिरासत से महबूबा मुफ्ती को मंगलवार रात रिहा किया गया था. रिहाई के दो घंटे बाद ही महबूबा मुफ्ती ने ब्लैक स्क्रीन करके एक ऑडियो संदेश ट्वीट किया. 

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए बहाल करवाने व राज्य के एकीकरण के लिए कश्मीर केंद्रित राजनीतिक दलों ने आपस में हाथ मिला लिए हैं. नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला के  निमंत्रण पर उनके घर पर कश्मीरी राजनीतिक दलों की बैठक हो रही है.

महबूबा, सज्जाद लोन, यूसुफ तारिगामी बैठक में शामिल
जानकारी के मुताबिक महबूबा मुफ्ती, सज्जाद गनी लोन और कम्युनिस्ट नेता यूसुफ तारिगामी फारूख अब्दुल्ला के घर पहुंच चुके हैं. करीब एक साल घर में नजरबंद रहने के बाद महबूबा मुफ्ती दो दिन पहले रिहा हुई हैं. फारूख अब्दुल्ला के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनकी आगवानी की.

कांग्रेस के नेताओं ने फिलहाल साधी चुप्पी
कांग्रेस के नेताओं ने फिलहाल इस कवायद से दूरी बना रखी है. वहीं जम्मू का भी कोई राजनेता इस बैठक में शामिल नहीं है. इस बैठक के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता कई जगह विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि इस बैठक के जरिए कश्मीरी नेता फिर से प्रदेश में उपद्रव कराने की साजिश कर रहे हैं.

फारूख अब्दुल्ला ने पिछले साल बुलाई थी कश्मीरी दलों की बैठक
बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने से एक दिन पहले यानी 4 अगस्त 2019 को अपने गुपकार रोड़ वाले आवास पर कश्मीरी नेताओं की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर की पहचान, स्वायत्तता और उसके विशेष दर्जे को संरक्षित करने के लिए वे मिलकर प्रयास करेंगे. इस प्रस्ताव पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और कुछ छोटे दल शामिलों ने भी हस्ताक्षर किए. नेशनल कांफ्रेंस ने इस बैठक के बाद हुई घोषणा को गुपकार घोषणा करार दिया था.

बदले माहौल में राजनीति की नई राह तलाश रहे हैं फारूख-महबूबा
करीब एक साल नजरबंदी में रहने के बाद अब फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और मेहबूबा मुफ्ती बाहर आ चुके हैं. ऐसे में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली और राज्य के एकीकरण के मुद्दे पर फारूख और महबूबा मुफ्ती ने हाथ मिला लिए हैं. फारूख अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल करने की मांग को लेकर चीन से समर्थन मांगने की भी बात कर चुके हैं. जिसके लिए उनकी पूरे देश में आलोचना हो रही है. आज की बैठक में वे अपनी धुर विरोधी महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में अपनी नई राजनीति की राह तैयार कर सकते हैं.

इस पूरे मामले पर एक राष्ट्रिय चैनल के संपादक ने कुछ सवाल पूछे हैं जो ज़ाहिर सी बात है अनुत्तरित ही रहेंगे:

  1. पहला प्रश्न : जो आप सोच रहे होंगे कि अब्दुल्ला और मुफ्ती जैसे लोगों के रहते बाहरी दुश्मनों की क्या जरूरत है? जब अपने ही देश में ऐसे लोग मौजूद हैं तब हमें चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों की क्या जरूरत है?
  2. दूसरा प्रश्न: ये है कि ऐसे देश विरोधी बयान देने की आजादी कब तक मिलती रहेगी. जब किसी सांसद को आपकी बात पसंद नहीं तो वो आपके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे देता है. अदालत के फैसले पर कोई टिप्पणी कर देता है तो उस पर अवमानना का आरोप लग जाता है लेकिन ऐसे लोग जो भारत देश के खिलाफ बोलते हैं उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती. उनके खिलाफ सड़क से संसद तक कोई आवाज क्यों नहीं उठाता?
  3. तीसरा प्रश्न: ये है कि जब फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने संविधान की शपथ लेकर जम्मू कश्मीर पर शासन किया था. तब क्या इन्होंने राष्ट्रहित में सारे निर्णय लिए होंगे? ये बहुत बड़ा प्रश्न है क्योंकि जम्मू कश्मीर एक संवेदनशील राज्य है, जहां आए दिन आतंकवादी हमले होते हैं, एनकाउंटर होते हैं. क्या जम्मू कश्मीर में सेना और केंद्रीय सुरक्षा बलों को राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलता रहा होगा? महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला के हाल के बयानों के बाद क्या उनके फैसलों की जांच की जानी चाहिए?
  4. चौथा प्रश्न है जब फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे राजनेता संसद के फैसले को पलटने की बात खुलेआम करते हैं. तब इनकी संसद सदस्यता रद्द क्यों नहीं की जाती. इन नेताओं की पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द क्यों नहीं किया जाता. महबूबा मुफ्ती इस समय पीडीपी यानी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष हैं और फारूक अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के सबसे बड़े नेता. पार्टी की कमान भले ही उन्होंने अभी बेटे उमर अब्दुल्ला को दे रखी है लेकिन पार्टी के निर्णयों पर आखिरी मुहर उन्हीं की होती है?

इन सवालों का जवाब जानने के लिए हमने कुछ कानूनी जानकारों से बात की है उनके मुताबिक,

  • कोई भारतीय नागरिक इस तरह के बयानों के खिलाफ देश में कहीं भी एफआईआर दर्ज करा सकता है.
  • हमारे चुने हुए प्रतिनिधि चाहें सांसद हो या विधायक वो भी ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ एफआईआर कर सकते हैं. ऐसे बयान आईपीसी की धारा 124 ए यानी देशद्रोह के दायरे में आते हैं.
  • -इस तरह के बयानों पर हमारी संसद क्या एक्शन ले सकती है?

Representation of people act 1951 यानी जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत संसद एक प्रस्ताव ला सकती है. जिसके तहत फारूक अब्दुल्ला जैसे सांसद की सदस्यता रद्द की जा सकती है. चुनाव आयोग से ऐसी पार्टियों की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की जा सकती है.