योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग पूछ रहे थे कि क्या हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जाएगा? मैंने कहा- क्यों नहीं, बीजेपी के सत्ता में आने के बाद जब फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या हो गया, इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो गया तो फिर हैदराबाद का नाम भाग्यनगर क्यों नहीं हो सकता है.” उन्होंने आगे कहा कि ”मैं जानता हूं कि यहां कि सरकार एक तरफ जनता के साथ लूट खसोट कर रही है तो वहीं, AIMIM के बहकावे में आकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है.” उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ नई लड़ाई लड़ने के लिए आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए भगवान श्री राम की धरती से मैं स्वंय यहां आया हूं.”
हैदराबाद/दिल्ली:
बिहार विधानसभा में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी की निगाह अब तेलंगाना तथा पश्चिम बंगाल पर भी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोर्चे पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में निकाय चुनाव (ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन) में मलकजगिरी इलाके में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में सभा के साथ एक रोड शो किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेलंगाना के रोड शो में शनिवार (नवंबर 28, 2020) को भारी भीड़ उमड़ी। सीएम योगी आदित्यनाथ हैदराबाद में एक दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव (ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन) भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो तथा जनसभा करने के लिए हैदराबाद में हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाम को हैदराबाद के मलकजगिरी क्षेत्र में एक रोड शो किया। इस दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे लगे और साथ ही सुपरहिट फिल्म बाहुबली का गाना ‘जियो रे बाहुबली’ भी रोड शो में बजता दिखा। सीएम योगी के रोड शो के में- ‘आया आया शेर आया…. राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की’, योगी-योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के भी गगनभेदी नारे लगाए गए।
रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करते हुए हैदराबाद और तेलंगाना के लोगों को जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने की पूरी आजादी दी।”
CM योगी ने कहा, “बिहार में, AIMIM के एक नव-निर्वाचित विधायक ने शपथ ग्रहण के दौरान ‘हिंदुस्तान’ शब्द का उच्चारण करने से इनकार कर दिया। वे हिंदुस्तान में रहेंगे, लेकिन जब हिंदुस्तान के नाम पर शपथ लेने की बात आती है, तो वे संकोच करते हैं। यह AIMIM का असली चेहरा दिखाता है।”
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान एक दिसंबर को होगा। सीएम योगी ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के 150 वार्डों के लिए होने वाले चुनावों में प्रचार किया। सीएम योगी आदित्यनाथ के हैदराबाद में चुनाव प्रचार को एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी को सीधी चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है।
ओवैसी ने यहाँ पर चुनाव में 51 प्रत्याशी उतारे हैं। हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भी असदुद्दीन ओवैसी ने पुराने हैदराबाद के इलाके की सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें से पाँच टिकट हिंदुओं को दिए गए हैं। ओवैसी के 10 फीसदी प्रत्याशी हिंदू समुदाय के हैं। ओवैसी की पार्टी के हिंदू समुदाय के प्रत्याशी उन सीटों पर हैं, जहाँ पर हिंदू-मुस्लिम आबादी करीब-करीब बराबर यानी 50-50 फीसदी है और यहाँ विधानसभा सीट पर भी ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायकों का कब्जा है।
गौरतलब है कि सीएम योगी के रोड शो से पहले ओवैसी ने कहा था कि अगर बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक करेगी तो एक दिसंबर को वोटर्स डेमोक्रेटिक स्ट्राइक करेंगे। ओवैसी ने किसानों के मुद्दे पर भी केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर ठंड में पानी डाला गया, यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/yogi.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-28 15:46:162020-11-28 15:46:35हैदराबाद को भाग्यनगर बनाने के लिए आया हूं, ओवैसी के गढ़ में गरजे योगी
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सिर्फ कहने भर को ही है। बेटियां बचती कहां हैं? कहां तक बचाएं? हर शहर , हर गली कूचे में हैवान घूम रहे हैं। मेरी बहन के साथ तो एक बार ही रेप हुआ,लेकिन पिछले चार महीने से मेरे साथ हर रोज रेप हो रहा है। इतना कहते ही बिलख पड़ा पीड़ित बहन का लाचार भाई। आज उसने बहन के जन्मदिन पर हवन और शांति पाठ कराया, वह भी संंकट मोचन को साक्षी मानते हुए उनकी विशाल मूर्ती के सामने।
इंसाफ के लिए हवन:बहन के जन्मदिन पर बिलख पड़ा युवक; बोला, उससे तो एक दिन रेप हुआ, चार महीने से हमारा रोज हाे रहा
योजनाबद्घ तरीके से की हत्या को बनाया खुदकुशी की घटना-ऋतु की जांघ और पेट पर चोट के निशान, रेप भी हुआ लेकिन पुलिस जांच में कई लापरवाही
10 अगस्त 2020 को हत्या लेकिन पुलिस के कब्जे में मौजूद मोबाइल से 22 अगस्त 2020 को हटाई गई डिस्पले पिक्चर (डीपी)
पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से उठाए फिंगर प्रिंट्स समेत अन्य साक्ष्यों की नहीं दी गई जानकारी
ऋतु के कमरे के सामने वाले फ्लैट में सीसीटीवी कैमरे लगे मिले लेकिन वारदात के दिन की फुटेज डिलीट
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिया न्याय का भरोसा
चंडीगढ़:
चंडीगढ़ पुलिस के सेवानिवृत इंस्पेक्टर विष्णु दत्त की बेटी एवं एडवोकेट ऋतु शर्मा(28) की हत्या को गुरुग्राम पुलिस खुदकुशी की घटना दिखाने के प्रयास में जुटी है। ऋतु की हत्या 10 अगस्त 2020 को गुरुग्राम के सेक्टर-38, मकान नंबर-1198 की पहली मंजिल पर की गई। उसका शव कमरे के साथ बने बाथरूम में फव्वारे से बंधी चुन्नी के फंदे से लटका मिला बताया गया। लेकिन ऋतु की जांघ और पेट पर चोट के निशान मौजूद थे। पुलिसकर्मियों ने शुरूआती बातचीत में उससे रेप होने का भी शक जताया था।
पुलिस के कब्जे में मौजूद मोबाइल से 12वें दिन किन कारणों से हटाई गई डीपी10 अगस्त 2020 की इस वारदात के बाद पुलिस ने ऋतु के मोबाइल को कब्जे में लिया। लेकिन 22 अगस्त 2020 को मोबाइल की जांच से पूर्व ही उसकी डिस्पले पिक्चर (डीपी) को हटा दिया गया।
मौके से उठाए फिंगर प्रिंट्स व अन्य साक्ष्यों की नहीं दी जानकारीबहन को न्याय दिलाने के लिए ऋतु के बड़े भाई चंडीगढ़ के सेक्टर-46 स्थित सरकारी स्कूल के काउंसलर, अजय शर्मा लगातार गुरुग्राम थाना पुलिस समेत अन्य अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा उन्हें अब तक यह नहीं बताया जा रहा कि पुलिस द्वारा घटनास्थल से फिंगर प्रिंट्स उठाए भी गए या नहीं। साथ ही मौके से अन्य किस किस प्रकार के साक्ष्य जुटाए गए, इस संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस मामले में लगातार लापरवाही करती आ रही है।
सामने के मकान में सीसीटीवी कैमरे लेकिन फुटेज मिली डिलीटगुरुग्राम के जिस मकान में ऋतु रहती थी, उसके सामने के मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे मिले। वहां लगा एक कैमरा ऋतु के घर के प्रवेश द्वार के हिस्से को सर्विलांस करता है। लेकिन पुलिस द्वारा उस कैमरे में कैद हत्या के दिन की फुटेज को हासिल नहीं किया गया। क्या पुलिस द्वारा सामान्य प्रक्रिया में की जा रही ऐसी लापरवाही पर किसी उच्चाधिकारी द्वारा कोई दाण्डिक प्रक्रिया का प्रावधान नहीं है।
एसआइटी ने लटकाई मामले की जांचइंसाफ की गुहार लगाने पर उच्चाधिकारियों ने 30 अक्तुबर को बताया कि मामले की जांच के लिए एसीपी अमन यादव के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम, एसआइटी गठित की गई है। लेकिन एसआइटी द्वारा अब तक ऋतु के किसी भी पारिवारिक सदस्य के बयान तक दर्ज नहीं किए गए हैं। इसके अलावा एसआइटी अपने स्तर पर भी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है। इस संबंध में एसीपी अमन यादव को कई बार फोन किए गए और मामले की जांच के संबंध में पूछना चाहा। लेकिन वह पहले व्यस्त होने की बात कहते रहे और अब उनके द्वारा फोन कॉल के जवाब देने भी बंद किए जा चुके हैं। यहां तक की वह व्हाट्स एप पर भेजे गए संदेशों का भी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। यह कैसी एसआइटी है, जो जांच के बजाय मामले को भूलकर बैठी है।
चंडीगढ़ आकर ऋतु का लेपटॉप ले गई गुरुग्राम पुलिसगुरुग्राम के सदर थाने का कांस्टेबल सुमित कुमार 03 नवंबर 2020 को ऋतु के पिता सेवानिवृत इंस्पेक्टर, विष्णु दत्त के चंडीगढ़, सेक्टर-20, मकान नंबर-2452 में सादे कपड़ो में पहुंचा। कांस्टेबल सुमित मामले में सबुत हासिल करने का हवाला देकर घर से ऋतु को लेपटॉप ले गया। अब वह लेपटॉप कहां है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
घर आकर धमका गए कुछ अनजान लोग
इस मामले में 10 अक्तुबर और 18 अक्तुबर को कुछ अनजान लोगों द्वारा ऋतु के चंडीगढ़ के सेक्टर-20 निवासी परिजनों को उनके घर पहुंचकर धमकाया गया। इस संबंध में परिवार द्वारा चंडीगढ़ के सेक्टर-19 स्थित पुलिस थाना समेत सेक्टर-9 स्थित पब्लिक विंडो पर भी शिकायत दी गई है। लेकिन इस संबंध में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण ऋतु का परिवार जान को खतरा महसुस कर रहा है और मामले की पैरवी के संबंध में गुरुग्राम जाने से भी डरा हुआ है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201128-WA0130.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-28 14:50:522020-11-28 14:52:36गुडग़ांव में चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर की वकील बेटी ऋतु शर्मा की हत्या
राजीव कालौनी पचंकूला में हुई चाकू से मारने बारे हुई वारदात के मामलें मे पुलिस ने आरोपियो को किया गिरप्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 28.11.2020 को शिकायतकर्ता शिवशंकर पुत्र श्री रामसुन्दर यादव वासी मौली जागरा कम्पलैक्स चण्डीगढ कि शिकायतकर्ता का छोटा भाई रविशंकर उम्र 30 साल जो की राजीव कालोनी मे मीट की दुकान पर काम करता था अभी अविवाहित था कि हमे कुछ लडको ने घर पर आकर सुचना दी कि मेरे भाई रविशंकर को किसी ने चाकू मार दिया है और वह घायल अवस्था मे राजीव कलोनी की गली मे पडा था जिसको पुलिस उठाकर सै0 6 सरकारी हस्पताल ले गई जिस पर मै अपने पिता श्यामसुन्दर के साथ GH SEC 6 पंचकुला पहुंचा जहा पर पता चला कि मेरे भाई की चाकू लगने से मौत हो गई और एमरजैसी मे अब भी उसकी पीठ मे चाकू घुसा हुआ था उसके बाद हम फिर मौका पर आए औऱ आस पडौस मे पता किया जो मालूम हुआ कि दीपु वासी राजीव कलोनी सै0 17 पंचकुला की सुधीर S/O हरिचन्द वासी राजीव कलोनी के साथ किसी बात पर रजिंश थी उसने समय करीब 10.15/10.30 बजे रात चाकू से जान से मारने की नीयत से मेरे भाई रविशंकर के उपर वार किया औऱ इसी झगडा मे दीपु वासी राजीव कलोनी को भी गम्भीर चोटे आई है जो जिस बारे थाना सैक्टर 14 पचंकूला मे शिकायत प्राप्त होने पर अभियोग न 0 299 दिनांक 28 – 11 – 2020 धारा 307 , 302 IPC थाना सै 0 14 पंचकुला दर्ज रजिस्टर किया अभियोग में कार्यावाही करते हुए आरोपीयो को गिरप्तार कर लिया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुधीर S/O हरिचन्द वासी राजीव कलोनी के रुप में हुई जो आरोपियो को कल दिनाक 29.11.2020 को माननीय पेश अदालत किया जायेगा ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला ने बाईक चोरो गिरफ्तार करके एक को रिमाण्ड पर लिया व एक को भेजा जेल
प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने चोरी की वारदातो पर लगाम देने के लिए सख्ताई करतेहु हुए जिला पचंकूला के सभी थाना व पुलिस चौकी व क्राईम ब्रांच शाखाओ को निर्देश चोरी की वारदातो पर अकुंश लगाने के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है जिन निर्देशो की पालना करते हुए क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए । आरोपी को बाईक चोरी करने के आरोप में आरोपीयो को गिरप्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपीयो की पहचान राजीव पुत्र बाबू मयूर वासी हरु नगँला जिला बदायु उतर प्रदेश के जिसको माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया तथा दुसरे आरोपी गुरप्रीत पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी नाडा साहिब पचंकूला के गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालात न्यायिक हिरासत भेजा गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 19.11.2020 को शिकायतकर्ता विकास कुमार वासी सैक्टर 26 पचंकूला ने पुलिस थाना चण्डीमन्दिर मे शिकायत दर्ज करवाई कि वह एच.डी.एफ.सी बैकं में कार्यक्रत है जब वह दिनाक 17.11.2020 को शाम 7.00 बजे घर आया तो अपने घर के सामने मोटरसाईकिल अपाछे टी.वी.एस . घर के बाहर खडी कर दी जो शिकायतकर्ता ने सुबह उठकर देखा तो उसकी बाईक वह पर नही थी जिस बारे आनलाईल शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत प्राप्त होने पर अभियोग दर्ज करके धारा 379 भा.द.स के तहत कार्यवाही की गई । जिस अभियोग की जांच क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल मे लाई गई । जिस अभियोग में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 ने ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला ने उदघोषित अपराधियो के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत उदघोषित अपराधी को किया काबू ।
प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने लम्बित अभियोग में लम्बित अपराधियो को जल्द से जल्द पकडने हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान की पालना करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए दिनाक 27.11.2020 को उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान जरनैल सिह पुत्र सुरेन्द्र सिह वी चावला कालौनी नालागढ रोड पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.11.2020 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम को मुखबर खास ने सूचना दी की । उपरोक्त उदघोषित अपराधी जो हिमशिखा कालौनी पिन्जौर पंचकूला में देखा है तभी डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें मौका पर पहुँच कर मुखबर खास ने ईशारा करके बतलाया कि जो सरदार व्यक्ति हल्के जामनी रंग की पगडी पहने गोल मार्किट के सिडियाँ के पास खडा है। वह जरनैल सिहँ है जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिसने अपना नाम जरनैल सिहँ पुत्र श्री सुरेन्द्र सिहँ वासी चावला कॉलोनी नालागढ रोड पिंजौर थाना पिंजौर जिला पंचकुला बतलाया । जिसने माननीय अदालत श्रीमति दिक्षा दास रंगा SDJM कालका की अदालत मे हाजिर ना होकर माननीय अदालत के आदेशो की अवहेलना करके जुर्म जेर धारा 174A IPC का किया है । जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर अभियोग दर्ज किया जाकर अभियोग में आगामी तफतीश हेतु कार्यवाही करते हुए । डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने नशीला पदार्थ गांजा 224 ग्राम सहित आरोपी को किया काबू ।
प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने नशे के तशकरो पर लगाम देते हुए तथा नशे की रोकथाम हेतु जागरुक बारे अभियान चलाय हुआ है जिस अभियान के डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें कार्यवाही करते हुए अवैध नशीला पदार्थ के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान ललित कुमार पुत्र रोहताश कुमार वासी गाँव मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.11.2020 को डिटैक्टिव स्टाफ चण्डीमन्दिर पंचकुला की टीम चोरियो के सम्बन्ध में गश्त वा पडताल करते हुए सैक्टर 15,16,17 पचंकूला से बैल फैक्ट्री से बुडनपुर वाली सडक से गांव बुडनपुर की तरफ से मेन स़डक पर सैक्टर 16 पंचकुला की तरफ मौजूद थे तभी सैक्टर 16 पचंकूला की तरफ एक नौजवान लडके को पैदल आता दिखाई जो की पुलिस की गाडी को देखकर वापिस तेज मुडकर तेज कदमो से वापिस गांव बुडनपुर की तरफ जाने लगा । जिस पर शक की बुनाह पर साथी मुलाजमान की सहायता से गाडी से नीचे उतकर नौजवान लडके को संदेहजनक होने पर काबू किया । उसका नाम पता पुछा गया जिस पर उसने अपना नाम ललित कुमार पुत्र रोहताश कुमार वासी मौली पिंड थाना मौली जागरा यू.टी. चण्डीगढ बतलाया तभी ललित कुमार ने अपने दाहिने हाथ मे लिए कैरी बैग बां रग सफेद को फेकने की कोशिश की जिसको को काबू करके कैरी बैग को काबू करके खोलकर चैक किया । कैरी बैग बारंग सफेद मे हरे रंग का सुखा हुआ पदार्थ मिला जो कैरी बैग से मिले पदार्थ को सूंघने व अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ गांजा मालूम हुआ जिसको नशीला पदार्थ गांजा रखने बारे कोई लाईसैंस व परमिट पेश करने बारे कहा जो कोई लाइसैंस व परमिट पेश न कर सका । जिसका इलैक्ट्रानिक वजन करने पर वजन 224 ग्राम हुआ । जो आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-28 13:25:242020-11-28 16:54:48पुलिस फाइलें, पंचकूला – 28 नवंबर
— पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा,बिना किसी विलम्ब के रद्द करें जिला पंचकूला के विनियमन एक्ट की अधिसूचना — जिला पंचकूला के साथ सौतेला व्यवहार असहनीय : पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन
पंचकुला:
चाचा भतीजे की लड़ाई में आम आदमी क्यो पिस रहा है,यह कहना पूर्व उप मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रमोहन का है। दरअसल, राज्य सरकार के नगर व ग्राम आयोजना विभाग द्वारा 25 नवम्बर 2020 को एक अधिसूचना जारी की गई जिसमें हरियाणा नगरीय क्षेत्र और विकास अधिनियम 1975 की धारा 7 क को लागू किया गया है। चंद्रमोहन ने कहा कि इस अधिसूचना को जारी करने से इलाके के 212 गांवो को शामिल कर दिया है जिससे अब छोटे प्लाटों को रजिस्ट्री नही हो सकेगी तो वही अब आम व गरीब आदमी अपना आइशियाना भी नही बना सकेगा। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का कहना है कि अब चाचा भतीजा की लड़ाई में इलाकावासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि इस एक्ट के अनुसार जहां अब 1 एकड़ से कम की कोई क्रय,विक्रय,पट्टा अथवा उपहार सम्बंधित दस्तावेजो के पंजीकरण नही होगा तो वही कोई छोटे प्लाट की रजिस्ट्री भी नही होगी।ऐसा होने से अब लोगो के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है।भाजपा-जजपा सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है।हरियाणा के जिला पंचकूला में ही विनियमन एक्ट 1975 की धारा 7 क को भी लागू किया गया है जिससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि भाजपा जजपा सरकार को कालका की जनता से कोई सरोकार नहीं है।
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का कहना है कि ऐसे कानून के लागू होने से आम आदमी को तो नुकसान होगा ही वही हजारो लोगो के रोजगार पर भी आंच आएगी।जिला पंचकूला के साथ सौतेला व्यवहार बिल्कुल असहनीय है।राज्य सरकार तुरन्त इस अधिसूचना को रद्द करे अन्यथा कांग्रेस जन आंदोलन के माध्यम से आवाज बुलंद करेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/10/chandramohan.jpg225225Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-28 13:21:512020-11-28 13:23:47चाचा भतीजे की लड़ाई में आम आदमी क्यो पीसे? : चंद्रमोहन
दिन में लगातार 2 घंटे एक ही पोजीशन में बैठना रीढ़ की हड्डी के लिए खतरनाक : डा. राजीव गर्ग हे-होल स्पाइन सर्जरी 97-98 प्रतिशत कामयाब
पंचकूला, 28 नवंबर:
रीढ़ की हड्डी की समस्याएं तथा बिना चीर फाड़ के आप्रेशन की तकनीकों संबंधी जागरूकता पैदा करने के लिए पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों की टीम ने पत्रकारों को संबोधित किया। इसमें अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डा. अनिल ढींगरा तथा कंसलटेंट डा. राजीव गर्ग शामिल थे। डा. अनिल ढींगरा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए 20-30 वर्ष की उम्र वर्ग का देश का हर पांचवा नौजवान रीढ़ की हड्डी की समस्या से पीडि़त हैं। यह समस्या पहले बुजुर्गों में देखी जाती थी। उन्होंने बताया कि बीते समय दौरान नौजवानों में रीढ़ की हड्डी की समस्याओं में 60 प्रतिशत इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि नौजवानों की जीवन शैली में बदलाव, अधिक वजन, विटामिन डी, बी-12, कैल्शियम तथा प्रोटीन की कमी नौजवानों में इस समस्या का मुख्य कारण है।
डा. ढींगरा ने बताया कि लंबा समय लगातार एक ही पोजीशन में बैठने तथा गलत पोजीशन में बैठने से भी रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है, जिससे पीठ तथा गर्दन में बहुत जयादा दर्द होता है। उन्होंने बताया कि रीढ़ की हड्डी की समस्याएं बढऩे से भारत में रीढ़ की सर्जरी की नवीनतम तकनीकें इजाद हुई हैं। डा. ढींगरा ने बताया कि किसी समय आप्रेशन से तीन महीनों के लिए बिस्तर पर आराम (बैड रेस्ट) के लिए कहा जाता था, जो अब प्रगती करके एक दिन के आराम तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि ऐसी की-होल (छोटा सुराख) सर्जरी तकनीक से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि जो मरीज दवाईयों या फिजियोथैरेपी आदि से ठीक नहीं होते तथा जिनके हाथों-पैरों में कमजोरी तथा सुन्नापन महसूस होता है, उनके लिए ऐसी सर्जरी की सिफारिश की जाती है, जिसमें चीर-फाड़ नहीं करनी पड़ती।
डा. राजीव गर्ग ने इस मौके संबोधन करते हुए कहा कि हमारी रीढ़ की हड्डी, छोटे छोटे मनकों से बनी होती है, जिनमें छोटी-छोटी डिस्कें होती हैं, जो किसी भी तरह के झटके को सहन करने का काम करती है। दुरूस्त पोजीशन में ना बैठने तथा रीढ़ की हड्डी पर लगातार दबाव पडऩे से यह डिस्कें खुशक रहने लग जाती हैं, जिस कारण डिस्क में दरारें आने तथा सुखमना नाड़ी (स्पाइनल कोर्ड) पर दबाव पड़ता है। इससे टांगों तथा कमर में बहुत तेज दर्द होता है। डा. गर्ग ने बताया कि हम अपनी जीवन शैली बदलकर इस समस्या से बच सकते हैं।
पारस अस्पताल के फैसलिटी डायरेक्टर आशीष चड्ढा ने बताया कि इस अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के इलाज के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के पास हर तरह की न्यूरो सर्जरी के लिए सभी आध्ुानिक सामान तथा मशीनें मौजूद हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/5-Dr.-Anil-Dhingra-at-Paras-Hospital-scaled.jpg13382560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-28 13:13:142020-11-28 13:17:07पांच में से एक भारतीय युवक रीढ़ की समस्या से पीडि़त : डा. अनिल ढींगरा
Chandigarh Police arrested Surinder Kant R/o # 4945/2, Sector-38/West, Chandigarh and recovered 36 bottles of country made liquor from his possession from Govt. Tube-Well near park, Sector-38/West, Chandigarh on 27.11.2020. A case FIR No. 167, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
One arrested for consuming liquor
Chandigarh Police arrested Jatinder Kumar of Distt. Mohali, while he was consuming liquor at a public place from parking area near Thakur Chat, Sector 40-C, Chandigarh on 27.11.2020. A case FIR No. 371, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Snatching
A girl resident of Mohali reported that one unknown person occupant of Activa Scooter snatched away complainant’s purse containing 2 mobile phones near Shyam fashion Mall, Sector34, Chandigarh on 27.11.2020. A case FIR No. 228, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Criminal Breach of trust
A case FIR No. 218, U/S 406 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Ravi R/o # 17, Gali No. 4, Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh who alleged that Rahul resident not known who taken away his motorcycle No. PB11BU3099 for test drive from KTM Service Centre, Phase-2, Ind. Area on 27.11.2020 and did not come back. Investigation of the case is in progress.
MV theft
Ishwar Singh R/o # 2081/3, Pipli Wala town, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant Alto car No. HR20T4711 from parking of Shanti nagar, MM, on 25.11.2020. A case FIR No. 179, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-28 13:06:542020-11-28 13:06:56Police Files, Chandigarh – 28 November
2018 में विधि आयोग की बैठक में भाजपा और कांग्रेस ने इससे दूरी बनाए रखी. कॉंग्रेस का विरोध तो जग जाहिर है लेकिन भाजपा की इस मुद्दे पर चुप्पी समझ से परे है. 2018 में ऐसा क्या था कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली भाजपा तटस्थ रही और आज मोदी इसका हर जगह इसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं? 1999 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान विधि आयोग ने इस मसले पर एक रिपोर्ट सौंपी। आयोग ने अपनी सिफारिशों में कहा कि अगर किसी सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आता है तो उसी समय उसे दूसरी वैकल्पिक सरकार के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव भी देना सुनिश्चित किया जाए। 2018 में विधि आयोग ने इस मसले पर एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जिसमें कुछ राजनीतिक दलों ने इस प्रणाली का समर्थन किया तो कुछ ने विरोध। कुछ राजनीतिक दलों का इस विषय पर तटस्थ रुख रहा। भारत में चुनाव को ‘लोकतंत्र का उत्सव’ कहा जाता है, तो क्या पांच साल में एक बार ही जनता को उत्सव मनाने का मौका मिले या देश में हर वक्त कहीं न कहीं उत्सव का माहौल बना रहे? जानिए, क्यों यह चर्चा का विषय है.
सारिका तिवारी, चंडीगढ़:
हर कुछ महीनों के बाद देश के किसी न किसी हिस्से में चुनाव हो रहे होते हैं. यह भी चुनावी तथ्य है कि देश में पिछले करीब तीन दशकों में एक साल भी ऐसा नहीं बीता, जब चुनाव आयोग ने किसी न किसी राज्य में कोई चुनाव न करवाया हो. इस तरह के तमाम तथ्यों के हवाले से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक देश एक चुनाव’ की बात छेड़ी है. अव्वल तो यह आइडिया होता क्या है? इस सवाल के बाद बहस यह है कि जो लोग इस आइडिया का समर्थन करते हैं तो क्यों और जो नहीं करते, उनके तर्क क्या हैं.
जानकार तो यहां तक कहते हैं कि भारत का लोकतंत्र चुनावी राजनीति बनकर रह गया है. लोकसभा से लेकर विधानसभा और नगरीय निकाय से लेकर पंचायत चुनाव… कोई न कोई भोंपू बजता ही रहता है और रैलियां होती ही रहती हैं. सरकारों का भी ज़्यादातर समय चुनाव के चलते अपनी पार्टी या संगठन के हित में ही खर्च होता है. इन तमाम बातों और पीएम मोदी के बयान के मद्देनज़र इस विषय के कई पहलू टटोलते हुए जानते हैं कि इस पर चर्चा क्यों ज़रूरी है.
क्या है ‘एक देश एक चुनाव’ का आइडिया?
इस नारे या जुमले का वास्तविक अर्थ यह है कि संसद, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ, एक ही समय पर हों. और सरल शब्दों में ऐसे समझा जा सकता है कि वोटर यानी लोग एक ही दिन में सरकार या प्रशासन के तीनों स्तरों के लिए वोटिंग करेंगे. अब चूंकि विधानसभा और संसद के चुनाव केंद्रीय चुनाव आयोग संपन्न करवाता है और स्थानीय निकाय चुनाव राज्य चुनाव आयोग, तो इस ‘एक चुनाव’ के आइडिया में समझा जाता है कि तकनीकी रूप से संसद और विधानसभा चुनाव एक साथ संपन्न करवाए जा सकते हैं.
पीएम मोदी की खास रुचि
जनवरी, 2017 में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक देश एक चुनाव के संभाव्यता अध्ययन कराए जाने की बात कही. तीन महीने बाद नीति आयोग के साथ राज्य के मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी इसकी आवश्यक्ता को दोहराया. इससे पहले दिसंबर 2015 में राज्यसभा के सदस्य ईएम सुदर्शन नचियप्पन की अध्यक्षता में गठित संसदीय समिति ने भी इस चुनाव प्रणाली को लागू किए जाने पर जोर दिया था. 2018 में विधि आयोग की बैठक में भाजपा और कांग्रेस ने इससे दूरी बनाए रखी. चार दलों (अन्नाद्रमुक, शिअद, सपा, टीआरएस) ने समर्थन किया. नौ राजनीतिक दलों (तृणमूल, आप, द्रमुक, तेदेपा, सीपीआइ, सीपीएम, जेडीएस, गोवा फारवर्ड पार्टी और फारवर्ड ब्लाक) ने विरोध किया. नीति आयोग द्वारा एक देश एक चुनाव विषय पर तैयार किए गए एक नोट में कहा गया है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को 2021 तक दो चरणों में कराया जा सकता है. अक्टूबर 2017 में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा था कि एक साथ चुनाव कराने के लिए आयोग तैयार है, लेकिन निर्णय राजनीतिक स्तर पर लिया जाना है.
क्या है इस आइडिया पर बहस?
कुछ विद्वान और जानकार इस विचार से सहमत हैं तो कुछ असहमत. दोनों के अपने-अपने तर्क हैं. पहले इन तर्कों के मुताबिक इस तरह की व्यवस्था से जो फायदे मुमकिन दिखते हैं, उनकी चर्चा करते हैं.
कई देशों में है यह प्रणाली
स्वीडन इसका रोल मॉडल रहा है. यहां राष्ट्रीय और प्रांतीय के साथ स्थानीय निकायों के चुनाव तय तिथि पर कराए जाते हैं जो हर चार साल बाद सितंबर के दूसरे रविवार को होते हैं. इंडोनेशिया में इस बार के चुनाव इसी प्रणाली के तहत कराए गए. दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनाव हर पांच साल पर एक साथ करा जाते हैं जबकि नगर निकायों के चुनाव दो साल बाद होते हैं.
पक्ष में दलीलें
1. राजकोष को फायदा और बचत : ज़ाहिर है कि बार बार चुनाव नहीं होंगे, तो खर्चा कम होगा और सरकार के कोष में काफी बचत होगी. और यह बचत मामूली नहीं बल्कि बहुत बड़ी होगी. इसके साथ ही, यह लोगों और सरकारी मशीनरी के समय व संसाधनों की बड़ी बचत भी होगी. एक अध्ययन के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव पर करीब साठ हजार करोड़ रुपये खर्च हुए. इसमें पार्टियों और उम्मीदवारों के खर्च भी शामिल हैं. एक साथ एक चुनाव से समय के साथ धन की बचत हो सकती है। सरकारें चुनाव जीतने की जगह प्रशासन पर अपना ध्यान केंद्रित कर पाएंगी.
2. विकास कार्य में तेज़ी : चूंकि हर स्तर के चुनाव के वक्त चुनावी क्षेत्र में आचार संहिता लागू होती है, जिसके तहत विकास कार्य रुक जाते हैं. इस संहिता के हटने के बाद विकास कार्य व्यावहारिक रूप से प्रभावित होते हैं क्योंकि चुनाव के बाद व्यवस्था में काफी बदलाव हो जाते हैं, तो फैसले नए सिरे से होते हैं.
3. काले धन पर लगाम : संसदीय, सीबीआई और चुनाव आयोग की कई रिपोर्ट्स में कहा जा चुका है कि चुनाव के दौरान बेलगाम काले धन को खपाया जाता है. अगर देश में बार बार चुनाव होते हैं, तो एक तरह से समानांतर अर्थव्यवस्था चलती रहती है.
4. सुचारू प्रशासन : एक चुनाव होने से सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल एक ही बार होगा लिहाज़ा कहा जाता है कि स्कूल, कॉलेज और अन्य विभागों के सरकारी कर्मचारियों का समय और काम बार बार प्रभावित नहीं होगा, जिससे सारी संस्थाएं बेहतर ढंग से काम कर सकेंगी.
5. सुधार की उम्मीद : चूंकि एक ही बार चुनाव होगा, तो सरकारों को धर्म, जाति जैसे मुद्दों को बार बार नहीं उठाना पड़ेगा, जनता को लुभाने के लिए स्कीमों के हथकंडे नहीं होंगे, बजट में राजनीतिक समीकरणों को ज़्यादा तवज्जो नहीं देना होगी, यानी एक बेहतर नीति के तहत व्यवस्था चल सकती है.
ऐसे और भी तर्क हैं कि एक बार में ही सभी चुनाव होंगे तो वोटर ज़्यादा संख्या में वोट करने के लिए निकलेंगे और लोकतंत्र और मज़बूत होगा. बहरहाल, अब आपको ये बताते हैं कि इस आइडिया के विरोध में क्या प्रमुख तर्क दिए जाते हैं.
1. क्षेत्रीय पार्टियां होंगी खारिज : चूंकि भारत बहुदलीय लोकतंत्र है इसलिए राजनीति में भागीदारी करने की स्वतंत्रता के तहत क्षेत्रीय पार्टियों का अपना महत्व रहा है. चूंकि क्षेत्रीय पार्टियां क्षेत्रीय मुद्दों को तरजीह देती हैं इसलिए ‘एक चुनाव’ के आइडिया से छोटी क्षेत्रीय पार्टियों के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा क्योंकि इस व्यवस्था में बड़ी पार्टियां धन के बल पर मंच और संसाधन छीन लेंगी.
2. स्थानीय मुद्दे पिछड़ेंगे : चूंकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव अलग मुद्दों पर होते हैं इसलिए दोनों एक साथ होंगे तो विविधता और विभिन्न स्थितियों वाले देश में स्थानीय मुद्दे हाशिये पर चले जाएंगे. ‘एक चुनाव’ के आइडिया में तस्वीर दूर से तो अच्छी दिख सकती है, लेकिन पास से देखने पर उसमें कई कमियां दिखेंगी. इन छोटे छोटे डिटेल्स को नज़रअंदाज़ करना मुनासिब नहीं होगा.
3. चुनाव नतीजों में देर : ऐसे समय में जबकि तमाम पार्टियां चुनाव पत्रों के माध्यम से चुनाव करवाए जाने की मांग करती हैं, अगर एक बार में सभी चुनाव करवाए गए तो अच्छा खास समय चुनाव के नतीजे आने में लग जाएगा. इस समस्या से निपटने के लिए क्या विकल्प होंगे इसके लिए अलग से नीतियां बनाना होंगी.
4. संवैधानिक समस्या : देश के लोकतांत्रिक ढांचे के तहत यह आइडिया सुनने में भले ही आकर्षक लगे, लेकिन इसमें तकनीकी समस्याएं काफी हैं. मान लीजिए कि देश में केंद्र और राज्य के चुनाव एक साथ हुए, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि सभी सरकारें पूर्ण बहुमत से बन जाएं. तो ऐसे में क्या होगा? ऐसे में चुनाव के बाद अनैतिक रूप से गठबंधन बनेंगे और बहुत संभावना है कि इस तरह की सरकारें 5 साल चल ही न पाएं. फिर क्या अलग से चुनाव नहीं होंगे?
यही नहीं, इस विचार को अमल में लाने के लिए संविधान के कम से कम छह अनुच्छेदों और कुछ कानूनों में संशोधन किए जाने की ज़रूरत पेश आएगी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/One-nation-one-election-1.jpg8101440Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-28 03:52:012020-11-28 03:56:55एक राष्ट्र एक चुनाव, पक्ष – विपक्ष
24 फरवरी को दिल्ली के चांदबाग इलाके में प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल की हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, उस वक्त ये 20 गुनहगार भी चांदबाग में इकट्ठा हुई भीड़ का हिस्सा थे। चांदबाग में हुई हिंसा में ही IPS अधिकारी और शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा पर भी जानलेवा हमला किया गया था। इसी इलाके में हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस के ACP अनुज कुमार पर भी जानलेवा हमला हुआ था।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हुए ‘हिन्दू विरोधी दंगों’ को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। इस साल 2020 में फरवरी महीने के दौरान हुए इन दंगों को दिल्ली पुलिस ने ‘आतंकवादी गतिविधि’ बताया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के कुल 20 आरोपितों की तस्वीर जारी की है। दिल्ली दंगों के इन आरोपितों की तस्वीरें राजधानी के तमाम क्षेत्रों में लगाई जाएगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ दिल्ली दंगों के आरोपितों की तस्वीर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाने के अलावा दिल्ली पुलिस ने एक और अहम बात कही है। दंगों के आरोपितों से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी साझा करने वाले व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की तरफ से ईनाम भी दिया जाएगा। बहुत जल्द दिल्ली पुलिस द्वारा राजधानी के अनेक इलाकों में इन 20 आरोपितों की तस्वीर सार्वजनिक स्थानों पर लगा दी जाएगी।
साल 2020 फरवरी महीने के दौरान दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में हिन्दू विरोधी हिंसा भड़की थी। जिसमें सीलमपुर, जाफराबाद, मौजपुर, शिव विहार, बदरपुर और चाँद बाग़ मुख्य थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हिंसा और दंगों की इन सिलसिलेवार घटनाओं में लगभग 50 से अधिक लोगों ने अपनी जान गँवाई थी और लगभग 700 लोग घायल भी हुए थे।
24 से लेकर 26 फरवरी के बीच नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध की आड़ में दंगाइयों ने पूरी राजधानी में हिंसा भड़काई थी। इन हिन्दू विरोधी दंगों की प्राथमिक जाँच के बाद दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में चार्जशीट भी दायर की थी जिसमें उन्होंने दिल्ली दंगों को ‘आतंकवादी गतिविधि’ करार दिया था। फ़िलहाल दिल्ली पुलिस की तरफ से दंगों के इस मामले पर कार्रवाई जारी है।
दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में और भी कई अहम बातों का ज़िक्र किया है। चार्जशीट के मुताबिक़, “हिंसक दंगों के दौरान तमाम हथियार बरामद किए गए थे, जिनका इस्तेमाल अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर किया गया था। नतीजतन दंगों की इन घटनाओं में लगभग 208 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हुए थे सिर्फ एक क़ानून का विरोध करने के लिए। इसे किसी भी सूरत में आतंकवादी गतिविधि से हट कर कुछ और नहीं कहा जा सकता है।”
हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगों और हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया था। ऐलान के मुताबिक़ जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और शरजील इमाम पर गैर कानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मुकदमा चलाने को हरी झंडी दिखा दी गई है। यानी उमर खालिद और शरजील इमाम दोनों पर यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
इसके अलावा दिल्ली में हुए हिंदू विरोधी दंगों में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट में उमर खालिद को लेकर कहा गया था कि उसने केवल नास्तिक होने का ढोंग किया, वस्तुत: वह कट्टर मुस्लिम है जो भारत को तोड़ना चाहता था। उमर ऐसा मानता था कि हिंसक राजनीतिक इस्लाम (violent political Islam) को फ्रंटल पॉलिटिकल पार्टियों के साथ मिलना चाहिए ताकि भारत को अपने हिस्से में लिया जा सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/EnxPkM4VoAEW0Nz.jpg9051280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-28 02:15:052020-11-28 02:29:24दिल्ली दंगों के 20 आरोपियों की तस्वीर की पुलिस ने की सार्वजनिक
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् की ओर से देवी अहिल्या बाई होल्कर लेक्चर सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जिसका तृतीय लेक्चर दिनांक 28.11.20 को सायं 5.30 बजे विभिन्न सोशल माध्यम द्वारा आयोजित किया जायेगा।
अधिवक्ता परिषद् -राजस्थान से उदयपुर इकाई की महिला प्रमुख एडवोकेट भूमिका चौबीसा ने इस लेक्चर सीरीज पर जानकारी देकर बताया कि “भारतीय महिलाओ का वैदिक काल से संवैधानिक स्थिति तक की यात्रा” विषय पर उक्त वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विषय पर मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतूल्ला का मुख्य वक्तव्य और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति विवेक अग्रवाल का प्रारंभिक पाथेय प्राप्त होगा।
यह पूरा कार्यक्रम अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के अधिकारिक यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर लाइव संचालित किया जायेगा। इस सीरीज की विशेषता बताते हुये भूमिका बताती है कि इसके आयोजन की अभिरूची केवल विधि क्षेत्र से सम्बंधित लोगो मे ही नही अपितु इसके सामाजिक विषय जो सीधे आमजन को जोडते है, के कारण समाज का हर वर्ग मे उत्साहपूर्वक भाग लेता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/e9991cb5-b401-4986-b23d-346adceef50a.jpg1280905Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-27 12:47:332020-11-27 12:48:07एबीएपी की तृतीय लेक्चर सीरीज का आयोजन शनिवार को
नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने प्रापर्टी टैक्स के संबंध में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्राथमिकता के आधार पर प्रापर्टी टैक्स को जमा करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने प्रापर्टी टैक्स के डिफाल्टरों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर नोटिस भिजवाने के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने प्रापर्टी टैक्स के डिफाल्टरों से विशेषतौर पर आग्रह किया कि वे अपना प्रापर्टी टैक्स शीघ्र जमा करवायें। इस दिशा में उन्हें निगम की ओर से नोटिस भी भिजवाया जा रहा है।
इससे पूर्व उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन-2021 के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वच्छता अभियान को युद्ध स्तर पर लागू करने और इसे जन आंदोलन बनाने की दिशा में भी संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने कहा कि आम लोगों की भागीदारी के बिना स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो सकता। इसलिये हम सभी को सर्वेंक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करने की दिशा में सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में सफाई मित्र विशेषतौर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देें सकते है। निगम की ओर से साफ सफाई के लिये 686 सफाई मित्र लगाये हुए है। उन्होंने घर-घर से कूड़ा इक्ट्ठा करने तथा गीले कूड़े से बायो गैस व खाद बनाने की दिशा में संबंधित अधिकारी से विस्तार से बातचीत की। इसके साथ साथ सेनिटैशन पार्कों की लोकेशन के बारे में भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सफाई मित्र अपने कार्य करने के दौरान मास्क, गल्बस का प्रयोग करें। उन्होंने शुल्भ शौचालय, मोबाईल शौचालय व अन्य शौचालयों के बारे में विस्तार से समीक्षा की।
इस अवसर पर बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, नगर निगम के डिप्टी कमीशनर दीपक सूरा, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक साधूराम, पर्यावरण सलाहाकार प्रियंका चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/07/panchkula-main.jpg422759Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-27 12:38:012020-11-27 12:41:09नगर निगम द्वारा प्रापर्टी टैक्स डिफाल्टरों की सूची तैयार कर भिजवाये जा रहे है नोटिस- आर. के. सिंह
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.