व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर साफ सफाई के विशेष महत्व पर उपायुक्त पंचकुला ने विशेष बल दिया

पंचकूला 15  मार्च:

उपायुक्त मुकेश कुमार  आहूजा ने कोरोना को लेकर जिला के सभी रेस्टोरेंट , होटल , सिनेमा, कमर्शियल दुकानों , जिम ,मॉल बार आदि सभी बड़ी दुकानों के मालिकों को हिदायतें जारी करते हुए कहा कि कि वे अपने सभी टर्निंग प्वाइंट, डोर आदि को पूर्ण रूप से सेनीटाइज करें । सैनिटाइजर करते समय सोडियम हाइपोक्लोराइट 1% मॉपिंग का स्प्रे करें । उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सभी बड़ी दुकानों के मालिक सावधानी बरतते हुए अपने परिसरो मे पूर्ण रूप से सफाई व्यवस्था बनाए रखें।  अपने परिसर में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों  को बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक करें । 

उपायुक्त ने जिला के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यालयों काे भी सैनिटाइज करें आैर सोमवार को कार्यालय खुलने से पहले कार्यालयों के दरवाजे और टर्निंग प्वाइंट सेनीटाइज होने चाहिए । इसके अलावा कार्यालयों में आने से पहले कर्मचारियों को भी भली भांति सेनीटाइज करें और वे हाथ धोकर ही कार्यालय में प्रवेश करेंगे।

 उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर पूरी सावधानी बरतें और बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं। उन्होंने कहा कि जिला में स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है ।  अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 83 लोगों को निगरानी में लिया गया तथा 9 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जो नेगेटिव पाए गए। 

उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से गुरेज करना चाहिए तथा छींकते समय रुमाल का प्रयोग करना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर 6 पंचकूला के सामान्य अस्पताल व सामुदायिक केंद्र कालका मे विशेष अलगाववाद वार्ड बनाए गए हैं। जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। यह टीम 24 घंटे सातों दिन लगातार कार्य कर रही है। लोगों को जागरूक एवं  सचेत करने के लिए टोल प्लाजा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन ,निजी एवं सरकारी अस्पतालों में डिस्प्ले बोर्ड एवं फ्लेक्स आदि लगाए गए हैं। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लेने चाहिए और यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो चिकित्सकों की निगरानी में जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।

  इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 9779 494 643 एवं 805400 7102 तथा 0172-2573907 पर भी जानकारी ली जा सकती है।

सोनिया राहुल के रहते कोई भी युवा नेता सक्षम नहीं हो सकता

राजविरेन्द्र वशिष्ठ

सोनिया गांधी के खिलाफ कॉंग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले राजेश्वर प्रसाद सिंह विदूड़ी उर्फ राजेश पायलट के बेटे होने की सज़ा भुगत रहे हैं सचिन पायलट। यह आधा अधूरा सच है, असल में काबिल युवा नेता होने के कारण सचिन की अनदेखी कारवाई जा रही है। कल को सिंधिया, देवड़ा, सचिन आदि युवा नेता राहुल गांध से सक्षम साबित हों और क्षेत्रीय क्षत्रप जो वह अभी हैं की भूमिका से आगे बढ़ कर पार्टी में अपनी महती भूमिका तलाश लें और राहुल की अकर्मण्यता एवं प्रियंका गांधी वाड्रा की छवि को भेद दें तो क्या हो। कांग्रेस हाई कमान को यह चिंता सताती है। इसीलिए रहल गांधी के समक्ष कोई भी युवा नेता काबिल नहीं दिखना चाहिए, शायद यही बात राहुल भी समझने लगे हैं।

इक शेर याद आ रहा है,

कांग्रेस की ग्रह-दशा अभी तो ऐसी चल रही है कि कोई मामूली ज्योतिषी भी सटीक भविष्यवाणी कर सकता है. कांग्रेस के राज्य सभा उम्मीदवारों की जो सूची सोनिया गांधी ने फाइनल की है वो भी कांग्रेस के भीतर संभावित घटनाओं की तरफ साफ इशारा करती है.

बाकी राज्यों में कांग्रेस नेताओं के अंसतोष को तो टाला भी जा सकता है, लेकिन राजस्थान का मामला काफी नाजुक लगता है. मालूम नहीं राहुल गांधी और सोनिया गांधी हालात की गंभीरता को किस तरह से ले रहे हैं. राजस्थान से राज्य सभा उम्मीदवार तय करने में जिस तरह से सचिन पायलट की आपत्तियों को खारिज कर अशोक गहलोत की बात मान ली गयी है – ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ कर चले जाने के बाद ये फैसला हैरान करने वाला लगता है. सिंधिया की बगावत के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ भले ही सरकार कुछ दिन बचा लें लेकिन वे गिनती के ही दिन होंगे.

राहुल गांधी सिंधिया को जानते ज़रूर थे, लेकिन शायद समझते नहीं थे

सिंधिया के कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन करने पर राहुल गांधी ने मीडिया में आकर कहा कि वो उन्हें अच्छी तरह जानते हैं. सही बात है जानते जरूर थे, लेकिन शायद समझने की कोशिश नहीं किये. कुछ तो मजबूरियां रही होंगी. सवाल ये है कि क्या वैसी ही मजबूरियां सचिन पायलट की मुश्किलों को समझने में आड़े आ रही हैं?

सचिन पायलट को कितना जानते हैं राहुल गांधी

2017 के गुजरात चुनाव में राहुल गांधी को नये अवतार में देखा गया था और उन दिनों भी उनके दो साथी करीब ही नजर आते थे – ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट. गुजरात चुनाव खत्म होने के बाद और नतीजे आने से पहले राहुल गांधी ने अध्यक्ष की कुर्सी संभाली थी. तब से सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया की सियासी मुश्किलें ऐसे नजर आयीं जैसे जुड़वां भाइयों की समस्याएं होती हैं. दोनों ही के सामने दो सीनियर और गांधी परिवार के करीबी नेता चुनौती बन गये. दोनों ने विधानसभा चुनाव में बराबर मेहनत की, लेकिन सत्ता हासिल होने पर मलाई खाने दूसरे नेता आ डटे. सचिन पायलट तो डिप्टी सीएम बना दिये गये, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की कौन कहे, उनके किसी समर्थक विधायक को भी ये ओहदा देने के लिए पार्टी नेतृत्व राजी नहीं हुआ – और सिंधिया झोला उठाकर दूसरे फकीरों की टोली में पहुंच गये.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर जिस तरीके से सचिन पायलट ने रिएक्ट किया है, उस एक ही ट्वीट में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए बड़ा संदेश है. अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी जान बूझ कर ऐसी चीजों को नजरअंदाज करते हैं तो ये मान लेना बिलकुल गलत नहीं होगा कि बिगड़ी बातों को बनाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है

सोनिया गांधी और राहुल गांधी मां-बेटे जरूर हैं, लेकिन दोनों के कुर्सी पर होते कांग्रेस के भीतर की तमाम चीजें एक दूसरे के उलट ही देखने को मिली हैं. राहुल गांधी ने कुर्सी संभालते ही जिस तरह पुराने नेताओं को ठिकाने लगा दिया था, सोनिया गांधी ने भी वही व्यवहार किया है. नतीजा ये हुआ है कि राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस में दबदबा रखने वाले नेता उनके कुर्सी छोड़ते ही असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया से पहले हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अशोक तंवर के मामले में जो हुआ सबके सामने ही है. अशोक तंवर तो सोनिया के भी करीबी हुआ करते थे, लेकिन एक झटके में सब खत्म हो गया.

हरियाणा के साथ ही महाराष्ट्र चुनाव भी हुए थे और तब ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी बनाये गये थे. जरा याद कीजिये संजय निरूपम ने प्रेस कांफ्रेंस करके क्या कहा था. संजय निरूपम के निशाने पर भी कांग्रेस के बुजुर्गों की टीम ही रही. मिलिंद देवड़ा भी तो जब तक ऐसे मुद्दे उठाते रहे हैं. आम चुनाव के दौरान जितिन प्रसाद ने भी तो बागी रुख अख्तियार कर ही लिया था. नवजोत सिंह सिद्धू भी तो कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के ही शिकार लगते हैं. कुछ नेताओं की अपनी अलग मजबूरी हो सकती है, लेकिन सचिन पायलट और मिलिंद देवड़ा के मामले में तो कम से कम ऐसा नहीं लगता.

क्या ऐसा नहीं लगता कि सोनिया गांधी ने राहुल गांधी की टीम के ज्यादातर नेताओं को सिंधिया बनने के लिए छोड़ दिया है – और सचिन पायलट भी मुहाने पर ही खड़े हैं. अब ये राहुल गांधी को ही देखना होगा कि वो सचिन पायलट को कितना जानते हैं और कितना समझना चाहते हैं.

ये तो बहुत नाइंसाफी है

अगर राहुल गांधी ये कहते हैं कि राज्य सभा चुनाव में उनका कोई रोल नहीं रहा तो क्या उनके करीबी नेताओं को सिर्फ नाम पर ही टिकट दे दिया गया, जबकि एक एक टिकट के लिए तगड़ी रेस लगी रही. आखिर कैसे राजस्थान से केसी वेणुगोपाल टिकट पा गये और तारिक अनवर से लेकर राजीव अरोड़ा और भंवर जितेंद्र सिंह से लेकर गौरव वल्लभ तक बस मुंह देखते रह गये. आखिर कैसे राजीव साटव महाराष्ट्र से बाजी मारने में कामयाब रहे और मुकुल वासनिक और रजनी पाटिल मन मसोस कर रह गये. आखिर ये दोनों नेता टिकट पाने में सफल तो राहुल गांधी के कारण ही रहे. ऐसा कैसे हो सकता है कि एक बार भी राहुल गांधी से उनकी राय न पूछी गयी हो – राहुल गांधी भले ही कहते फिरें कि वो वायनाड के सांसद भर हैं, लेकिन जिस तरीके से दिल्ली चुनाव और दंगे प्रभावित इलाकों में भाषण देते रहे, वायनाड क्या केरल का कोई नेता या कांग्रेस का ही दूसरा कोई नेता बोल सकता है क्या?

क्या बदले हुए नाजुक हालात में भी राहुल गांधी को एक बार नहीं लगा कि सचिन पायलट की बातों को बार बार नजरअंदाज नाइंसाफी नहीं तो क्या है?

सचिन पायलट हमेशा से मुखर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुद्दे पर तो बोला ही है, जब सोनिया गांधी ने कोटा अस्पताल भेज कर ग्राउंट रिपोर्ट मांगी थी वो पहुंचे और मौके पर भी बरस पड़े. अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सारी गलतियों का जिम्मेदार बता डाला था.

राजस्थान से कांग्रेस के दो उम्मीदवार तय किये गये हैं – केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी. पता चला है कि सचिन पायलट को जैसे ही राज्य सभा के लिए उम्मीदवारों की फाइल सूची का पता चला, वो सक्रिय हो गये और विरोध करने लगे. सचिन पायलट को केसी वेणुगोपाल को लेकर आपत्ति का तो मतलब भी नहीं था, लेकिन नीरज डांगी को लेकर कड़ा ऐतराज जताया. इतना ही नहीं, सचिन पायलट ने अपनी तरफ से एक नाम का भी सुझाव दिया था, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया.

सचिन पायलट ने नीरज डांगी की जगह कुलदीप इंदौरा का नाम सुझाया था. दिलचस्प बात ये रही कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के सुझाये नामों में बहुत सारी समानता देखने को मिलती है.

  1. नीरज डांगी तीन बार और कुलदीप इंदौरा दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और दोनों में कोई भी जीत नहीं पाया.
  2. नीरज डांगी और कुलदीप इंदौरा दोनों ही राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.
  3. नीरज डांगी के पिता दिनेशराय डांगी और कुलदीप इंदौरा के पिता हीरालाल इंदौरा भी राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
  4. नीरज डांगी और कुलदीप इंदौरा दोनों ही अनुसूचित जाति से आते हैं.

दोनों के करियर ग्राफ पर गौर करें तो और भी कई समानताएं नजर आती हैं, बड़ा फर्क सिर्फ ये है कि सचिन पायलट ने जिसका नाम सुझाया था वो दो बार विधानसभा चुनाव हार चुका है और अशोक गहलोत ने जिसका सपोर्ट किया वो तीन बार.

देखा जाये तो भी सचिन पायलट का कैंडीडेट, अशोक गहलोत के उम्मीदवार से थोड़ा बेहतर रहा – लेकिन सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत के उम्मीदवार पर ही मुहर लगायी है. ये कोई बहुत बड़ी बात भी नहीं है, लेकिन जब मालूम है कि पार्टी की स्थिति डांवाडोल है और छोटी छोटी चीजों से बात बिगड़ सकती है तो ये महंगा भी पड़ सकता है.

जैसा कि राहुल गांधी बता रहे थे कि वो ज्योतिरादित्य सिंधिया को अच्छी तरह जानते हैं, बिलकुल वैसे ही न सही लेकिन जानते तो सचिन पायलट को भी होंगे ही. सचिन पायलट की विचारधारा को भी जानते ही होंगे. सचिन पायलट के सामने भी वैसे ही राजनीतिक हालात हैं जैसे सिंधिया के पास रहे. जिस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावों में शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मैदान में डटे रहे, सचिन पायलट भी वैसे ही वसुंधरा राजे के खिलाफ मोर्चे पर बने रहे और मुकाबले करते रहे. बीजेपी के हिसाब से सोचें तो मध्य प्रदेश की ही तरह राजस्थान की हर गतिविधि पर वैसी ही पैनी नजर है. बस एक मौके की तलाश है.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 15.03.2020

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Chandigarh harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 31, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Chandigarh harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 32, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Sardou Singh R/o # 1311, Sector-22/B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda City car No. CH-03Z-6102 parked near his house on the night intervening 06/07-03-2020. A case FIR No. 45, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Anil Kumar R/o # 38, Sector-43/A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH-01BM-4757 parked near Mandi Ground, Sec-43/A, Chandigarh on 07.03.2020. A case FIR No. 53, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Neha Thakur R/o # 267, Sector-21/A, Chandigarh alleged that unknown person cheated Rs. 14,000/- from her account regarding providing refund on cancelled order of Zomato. A case FIR No. 21, U/S 419, 420, 120B IPC & 66-D IT Act has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sanjay Singh R/o SCF No. 239, Motor Market, Manimajra, Chandigarh alleged that unknown person cheated Rs. 1,47,738/- regarding providing gift prize against shopping done by complainant from flipshopkart website. A case FIR No. 34, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Neel Kamal R/o # 520, Sector-47/A, Chandigarh alleged that unknown person cheated Rs. 20,000/- through paytm transaction for delivering bike which complainant was purchasing through OLX. A case FIR No. 40, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 39, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Rajinder Singh Sohal R/o # 2096, Sector-15, Panchkula (HR) who alleged that driver of car No. CH01-AL-5529 was sped away after hitting to complainant’s Activa Scooter No. HR03-V-8941 near # 1109, Sector-33, Chandigarh on 12.03.2020. Complainant got injured and was admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

अंत्योदय की भावना से यही कार्य महाराजा अग्रसेन ने आज से हजारों वर्ष पूर्व शुरू किया था : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

पंचकूला 14 मार्च:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार व अग्र समाज प्रेम व सदभावना से समाज के कमजोर वर्गो के लोगों को आगे बढाने के लिए अंत्योदय की भावना से कार्य करके दूनिया में देश को आगे बढा रहे है। समाज सेवा के इस कार्य से हम विश्व के दूसरें देशों के साथ प्रतियोगिता कर रहे है। यही कार्य महाराजा अग्रसेन ने आज से हजारों वर्ष पूर्व शुरू किया था और उसी कार्य को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है।

  मुख्यमंत्री आज हरियाणा अग्रवाल सभा के तत्वाधान में पंचकूला के सैक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक एवं साधारण आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि समता व समानता की बात तो मार्कसवादी भी करते हैं परन्तु उनकी पद्वति अग्र समाज व हमारे से भिन्न है। वे प्रेम व सदभावना की बजाय संघर्ष व द्वेष की भावना से कार्य करते हैं। हम समाज में जो अंतिम पंक्ति में व्यक्ति खड़ा है उसकी बात करते हैं तो वही दूसरी ओर वे समाज में आगे बढे व्यक्ति को नीचे उतारने का भाव रखते है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसी भावना से बीपीएल की नई परिभाषा निकाली है ओर जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए है उनके सामाजिक व आर्थिक रूप से आगे बढाने की एक नई पहल की है। इसके लिए परिवार पहचान  पत्र बनाए जा रहे है और मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना के तहत ऐसे परिवारों को 6 हजार रुपए वार्षिक सहायता दी जाएगी और इसी राशि से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानदेय योजना, प्रधानमंत्री किसान मानदेय योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी पैंशन योजना का वार्षिक प्रीमियम सरकार की ओर भरा जाएगा। शेष राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाएगी। 

17 राज्यों से आए अग्रवाल प्रतिनिधियों का देवभूमि हिमाचल  प्रदेश का गेटवे व शिवालिक क्षेत्र की शान पंचकूला में  पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने उनका अभिनन्दन करते हुए कहा कि अग्रदूत समाज में कई पैरों से कार्य करता है। एक पैर से अपने व्यापार के माध्यम से  परिवार का पोषण, दूसरे पैर से अग्रवाल समाज के ट्रस्टी के रूप में तथा तीसरा देश के लिए कार्य करता है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज का देश की आजादी आन्दोलन में भी विशेष योगदान रहा है। महाराजा अग्रसैन से लेकर इतिहास गवाह रहा है कि सेठ भामाशाह अगर महाराणा प्रताप की मदद नहीं करते तो वे मेवाड़ की लड़ाई नहीं जीतते। 

उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित को देखते हुए सरकार ने व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन किया और व्यापारियों के हितों के लिए 5 से 25 लाख तक के सामान की सुरक्षा की गारंटी दी है। इसके तहत  जीएसटी में पंजीकृत 3 लाख 13 हजार व्यापारियों को कवर किया जा चुका है। इसके अलावा छोटे व्यापारियों के लिए 5 लाख रुपए तक के बीमे की योजना भी लागू की है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं मानव के बस की बात नहीं है तो फरवरी माह में बेमौसमी बर्षा के कारण फसलों का भुगतान दो माह में कर दिया गया। संयोग से इस वर्ष भी ऐसा ही आपदा आई है। सरकार ने विशेष गिरदावरी के आदेश दिए है और मई तक किसानों की फसलों की नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इज आफ डुईंग बिजनेस के मामले में अब हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर है और उतरी भारत में पहले स्थान पर है। वैश्विक देशों की हरियाणा पंसन्द बन गया है और हमने ऐसा माहौल तैयार किया कि यहां उद्योग पनप रहा है और निवेशक आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो इसके लिए सरकार के साथ अग्रवाल समाज का भी विशेष योगदान रहता है। वर्ष 2024 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलीयन अमेरिकन डालर तक पंहुचाने का लक्ष्य है। इसके लिए हमने इंफ्रास्टक्रचर तैयार किया है। चाहे रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य क्षेत्रों में हो। 

मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण द्वारा रखी गई सभी मांगो को सहानुभूतिपूवर्क विचार करने का आश्वासन दिया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एंव पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि समाज अग्रसैन द्वारा बनाए सिंद्वातों पर चलते हुए आगे बढ रहा है और अग्रोहा में आए हुए हर व्यक्ति को सामाजिक समरसता का संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसैरन के एक रुपया एक ईंट के मंत्र पर दुखी, गरीब की सेवा करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत हरियाणा से की ओर महाराजा अग्रसैन ने भी इस विचार धारा की शुरूआत वर्षो पहले शुरू की थी। इस अवसर मुख्यमंत्री ने पंचकूला अग्रवाल समाज की हैल्पलाईन 8566889000 का शुभारम्भ किया। 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कुलभुषण गोयल, महामंत्री जगदीश मित्तल, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला, पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, श्याम लाल बसंल, विनोद अग्रवाल सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

mansa-devi-mandir-

नवरात्र चैत्र मेले की तैयारियों को लेकर माता मनसा देवी सभागार में अधिकारियों की बैठक

पंचकूला 14 मार्च:

नवरात्र चैत्र मेले की तैयारियों को लेकर माता मनसा देवी स्थित सभागार में बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पंचकूला के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता एवं एमडीसी बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने शिरक्त की।  बैठक में चैत्र मेले के दौरान नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक एवं सचेत करने के लिए पूरे मेला परिसर में व्यापक स्तर पर बोर्ड, फ्लैक्स एवं प्रचार की अन्य सामग्री लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा लोगों को माता मनसा देवी के दर्शन करवाने के लिए लाईव टेलिकॉस्ट की सुविधा मुहैया करवाने पर निर्णय लिया गया ताकि मेले में ज्यादा भीड़ एकत्र न हो। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना को महामारी घोषित किया गया है। इसलिए विशेष हिदायतें बरतने एवं सचेत रहने की आवश्यकता है ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

  बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान लोगों को अधिक देर तक एक स्थान पर एकत्र न होेने देगें और माता के दर्शनों के बाद लोग सीधे अपने घरों में तुरन्त लोट जाएं। मेला परिसर में लगने वाले भण्डारों में भीड़ रोकने एवं जनता के एहतिहातन भण्डारे न लगाने का निर्णय लिया गया।  इसके अलावा मनोरंजन की सभी गतिविधियों को बंद करने तथा सांय काल के समय होने वाले भजन कीर्तन भी न करने का निर्णय लिया गया है। 

मेला परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएगें। इनमें स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई जाएगी। मेले में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। शौभायात्रा भी न निकालने का निर्णय लिया गया है। बैठक की खास विशेषता यह रही कि मेला परिसर में सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था पर विशेष बल दिया जाएगा और लोगोेें को बार बार हाथ धोने के लिए जागरूक एवं सचेत किया जाएगा।

  बैठक में माता मनसा देवी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सिविल सर्जन डा. सर्वजीतकौर,  सदस्य शारदा प्रजापत, एसडीओ राकेश आहुजा सहित कई अधिकारी एवं बोर्ड के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH 14.03.2020

Three arrested for consuming liquor at public place

          Three cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-IT Park and PS-49, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place on 13.03.2020. Later they were released on bail.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 49, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Brij Kishore R/o # 735, NIC, Mani Majra, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari on 13.03.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 50, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Ashok Kumar R/o Village Bhagwanpura, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari on 13.03.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested with fake number plate on stolen Activa

Chandigarh Police arrested Jasanpreet Singh @ Jasan R/o # 2276/1, Sector-40-C, Chandigarh age about 20 years while he was using fake Registration No. CH01AH-4537 on Activa Scooter at naka near Market, Sector 40 D, Chandigarh on 13.03.2020. Activa Scooter was wanted in case FIR No. 26/20, U/S 379 IPC registered in PS-34, Chandigarh. In this regard, a case FIR No. 91, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Snatching

A girl resident of Jagadhari, Yamunanagar, Haryana and presently residing at Sector-38, Chandigarh reported that 3 unknown persons occupant of Activa who snatched away complainant’s mobile phone, near Govt. School, Sector-38, Chandigarh on 07.03.2020.  A case FIR No. 90, U/S 379-A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Angrej Singh, SDE, MC, Division No.6, Sector 11, Chandigarh reported that unknown person stole away two heritage gutter covers from Sector-10 and Sector-3, Chandigarh during last few days. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abducted

A case FIR No. 38, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of a person resident of ITBP Camp, Behlana, Chandigarh who reported that his friend’s son age about 9 years old has been missing from his residence. Investigation of the case is in progress.

JJ Act

A case FIR No. 39, U/s 79 Juvenile Justice Act 2015 has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Tabassum Khan, District Child Protection Officer, Chandigarh against unknown person who had taken child labor from a child age 10 years at Hallomajra light point on 28.01.2020. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

14 मार्च 2020: ज्यादातर समस्याएं निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. कोई बड़ा निवेश किया हुआ है, तो आपको उससे फायदा हो सकता है. पैसा निवेश करने के मामले में लोगों से मिलें, बात करें और कोई अवसर न जाने दें. दिन तेजी से निकल सकता है. कुछ नए और दिलचस्प लोगों से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं. आज आप जॉब या बिजनेस में कुछ बदलाव करने का मन बना सकते हैं.

Taurus

14 मार्च 2020: खुद पर भरोसा रखें. मेहनत करें. जानकारी जुटाएं. लोगों से मिलें और जरूरत पड़े तो यात्रा भी करें. आपके जीवन के कई पहलुओं में बदलाव हो सकता है. कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. पुरानी बातों और यादों को भूलने की कोशिश करें. आज आप खुले मन और पूरे उत्साह से सभी की बातें सुनते समझते हुए काम करेंगे. आपके रहन-सहन के स्तर में बदलाव का भी मन बन सकता है.

Gemini

14 मार्च 2020: आज आप नए प्रयोग करेंगे. आपका कॉन्फिडेंस आज बढ़ सकता है. मन की आवाज सुनें. हर तरह के संबंधों में सहजता हो सकती है. लोगों के साथ आपका तालमेल रहेगा. रोमांस के अवसर भी मिल सकते हैं. परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.

Cancer

14 मार्च 2020: आज आप कोशिश करेंगे, तो अच्छी सफलता भी मिल सकती है. आप आज लगभग किसी को भी अपनी बात से सहमत कर सकते हैं. घर में कुछ मामले अचानक आपके सामने आ सकते हैं. थोड़ा समय अकेले में बिताएं,आपके लिए अच्छा रहेगा. आप सहयोग और समझौता करने का पक्का इरादा करके ही घर से निकलें. ऑफिस या फील्ड में आपको किसी न किसी मामले में कोई समझौता भी करना पड़ सकता है. जो आने वाले दिनों में आपके फेवर में होगा.

Leo

14 मार्च 2020: अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं. नई प्लानिंग और अवसरों को लेकर कोई बड़ा फैसला भी आप कर सकते हैं. नौकरी में नया पद या नए काम का ऑफर मिल सकता है. बड़ी रुकावटें दूर हो सकती हैं. धन लाभ होगा, आमदनी का कोई नया सोर्स बनेगा. आपको कोई यात्रा करनी पड़ सकती है. दूसरों की कही हुई बातों पर ध्यान न दें. अपने काम से सबको खुश करने की कोशिश करें.

Virgo

14 मार्च 2020: ऑफिस में आज आप कई मामलों में सफल हो सकते हैं. करियर से जुड़े कुछ उलझे हुए मामलों में समाधान मिल सकता है. आप परेशान न हों. ऑफिस में आपके काम की तारीफ हो सकती है. प्रमोशन मिलने के योग हैं. गिफ्ट मिल सकता है. नए दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. बिजनेस करने वाले लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है. अधिकारी आपके कामकाज से खुश हो सकते हैं.

Libra

14 मार्च 2020: अच्छी प्लानिंग और सोच-विचार के उपयोग से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. सोचे हुए कुछ खास काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. आपको नौकरी या दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करने के बारे में विचार करना चाहिए. आपके लिए खरीददारी भी फायदेमंद हो सकती है. अपनी योजनाओं से आप सबको प्रभावित कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.

Scorpio

14 मार्च 2020: ऑफिस में कोई एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. आप नए काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं. दूसरों की बात ध्यान से सुनें. सकारात्मक रहें. काम ज्यादा नहीं रहेगा, फिर भी दिन तेजी से बीत सकता है. ऑफिस के किसी काम में आ रही रुकावट खत्म हो सकती है. आज आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो आपके जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ेंगे. पैसों से जुड़े मामलों को खास तरह से निपटा दें.

Sagittarius

14 मार्च 2020: वित्तीय मामलों में समझदारी से काम लें. जीवनसाथी से सलाह लेंगे तो फायदा हो सकता है. पैसे कमाने की योजनाएं बनाएंगे. नौकरी में कोई बहुत अच्छा ऑफर भी मिल सकता है. कुछ दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. जिनके साथ आप भविष्य की योजनाएं बनाएंगे. आपके दिमाग में लगातार प्लानिंग चलती रहेगी. ऑफिस में साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है. आपकी राय से लोगों को फायदा हो सकता है.

Capricorn

14 मार्च 2020: बहुत धैर्य और नियमितता के साथ आपने जो मेहनत की थी, उसका नतीजा आपके ही फेवर में होगा. पुराने दोस्तों से बातचीत होगी या मुलाकात की संभावना है. आपकी जिम्मेदारियां पूरी हो सकती है. सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे. पैसा कमाना आपके लिए सरल है. कामकाज और यात्रा को लेकर आपके पास एक से ज्यादा विकल्प हो सकते हैं. साथ के लोगों का ध्यान आप पर रहेगा. ऑफिस में कोई नई चीज सीखने का मौका आपको मिल सकता है.

Aquarius

14 मार्च 2020: कुछ बदलावों की शुरुआत आज हो सकती है. रहस्यपूर्ण मामालों की ओर आपका रुझान बढ़ सकता है. अच्छा व्यवहार न केवल आपको सफल बनाएगा, बल्कि आपसे मिलने लोग भी बहुत खुश रहेंगे. विपरीत लिंग से आकर्षण बढ़ सकता है. आप जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं. अपनी धारणा सकारात्मक रखें.

Pisces

14 मार्च 2020: आज आप अपना काम पूरा करने के लिए हर तरीका अपना सकते हैं. बिजी होने के बावजूद दिन अच्छे से बीतेगा. पैसों के लिहाज से भी फायदा हो सकता है. कोई नई नौकरी भी आपको मिल सकती है. ज्यादातर लोग आपके लिए पॉजिटिव हो सकते हैं. परिवार में छोटे लोगों से मदद मिलने के योग हैं. कार्यक्षेत्र और बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं. पदोन्नति के साथ सम्मान मिल सकता है. संतान के मामले में टेंशन खत्म हो सकती है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रि 04.26 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः विशाखा दोपहर 12.20 तक, 

योगः हर्ष सांय 05.37 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.36, 

सूर्यास्तः 06.25 बजे।

नोटः आज चैत्र संक्राति है। जिसका पुण्यकाल सारा दिन रहेगा। स्नानदान हेतु।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

COVID-19 के प्रकोप की आशंका के मद्देनजर सर्वोच्च न्यायालय का काम सीमित रहेगा और उपयुक्त संख्या की बेंच तत्काल मामलों पर ही सुनवाई करेगी

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर निर्देश दिया है कि COVID-19 (कोरोना वायरस) के प्रकोप की आशंका के मद्देनजर कोर्ट का काम सीमित रहेगा और उपयुक्त संख्या की बेंच तत्काल मामलों पर ही सुनवाई करेगी।

अधिसूचना में कहा गया है कि

“भारत सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइज़री की समीक्षा करने और चिकित्सा पेशेवरों सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय को देखते हुए और सभी आगंतुकों, वादकारियों, वकीलों, अदालत कर्मचारियों, सुरक्षा और स्पोर्ट स्टाफ कर्मचारी, छात्र, इंटर्न और मीडिया पेशेवरों की सुरक्षा को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि न्यायालयों के कामकाज को तत्काल मामलों की सुनवाई तक सीमित रखा जाएगा। उपयुक्त संख्या की बेंच तत्काल मामलों पर ही सुनवाई करेगी। “

यह भी सूचित किया जाता है कि मुकदमों में पेश होने वाले वकीलों को छोड़कर तर्क के लिए या मौखिक प्रस्तुतियां देने के लिए या केवल एक मुकदमेबाज़ी के साथ सहायता करने के लिए अदालत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को अनुमति नहीं दी जाएगी।

केवल मामले को सुनने वाले अधिकारी के समक्ष मामलों का उल्लेख किया जाएगा। स्वास्थ्य के लिए सुरक्षा उपायों के महत्व को ध्यान में रखते हुए, सभी संबंधितों से अनुरोध है कि वे सभी के हित में, ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें।

भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच गुरुवार को अपने आवास पर एक जरूरी बैठक रखी थी। इस बैठक में जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस यूयू ललित, अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के पदाधिकारियों और रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) के पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।

स्थिति की गंभीरता के साथ-साथ देश भर में बढ़ रहे मामलों की जानकारी लेते हुए अदालत परिसर में बड़ी संख्या में वकीलों और वादियों को प्रवेश करने की अनुमति देने के खतरों पर चर्चा हुई।

सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल होली की छुट्टियां चल रही हैं और 16 मार्च सोमवार को फिर से कोर्ट में काम शुरू होगा। कोरोना वायरस के मामले की गंभीरता को देखते हुए 11 मार्च को गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 को लागू करने के लिए कहा, जबकि दिल्ली सरकार ने गुरुवार को निर्देश दिया कि सिनेमा हॉल और स्कूल जहां परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं, वे एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद रहेंगे। अब तक भारत में COVID-19 के 74 मामलों की पुष्टि हुई है।

Adminis’Traitor’ of Juvinile Health

If everything is to go as per the schedule then why is this mockery annonced by the administraton. As we all know that schools are conducting annual exams, and next session is to be started by 1st April 2020. then what is new in the order. Shall we take it for gauranteed that student’s immune system was boosted with providing of date sheet. If school children are suppose to write their exam as per schedule then why is the announcement of school clousre.

The Chandigarh Administration has suspended classes in schools till March 31 amid rising coronavirus cases in the country. 

A circular by Chandigarh’s Education Department said that all government and private schools—both aided and unaided—will remain closed until March 31, but examinations will go on according to schedule. 

“Students will attend the school only to take/appear in the Board Examination, Annual Examination and Assessment Examination etc. during March 2020 as per the previous schedule,” the circular said. However, all teaching and non-teaching staff members will attend the school as usual until further orders.

It also said parents should instruct their children to avoid crowds or large gatherings during this period.  

“Students may also be advised to follow the School Advisory/ Instructions/ Guidelines issued from time to time by the Ministry of Health, Govt. of India / local health department, the circular said.