panchang1

पंचांग, 05 दिसम्बर 2020

आज 5 दिसंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव का खास तरह से पूजा करने पर व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. वहीं जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है वह भी खत्म हो जाती है. माना जाता है कि शनिदोष से मुक्ति के लिए मूल नक्षत्रयुक्त शनिवार से आरंभ करके सात शनिवार तक शनिदेव की पूजा करने के साथ साथ व्रत रखना चाहिए.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रि 08.11 तक है

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पुष्य दोपहर 04.28 तक है,

योगः ब्रह्म प्रातः 09.33 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.03, 

सूर्यास्तः 05.20 बजे।

नोटः आज दोपहर 02.28 के बाद गण्डमूल विचार होगा।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

विजय माल्या की बढ़ीं मुश्किलें, फ्रांस में 14.34 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त

केंद्र सरकार विजय माल्या को प्रत्यर्पित कराने की कोशिश में भी जुटी हुई है. विजय माल्या का प्रत्यर्पण अनुरोध काफी पहले ब्रिटेन भेजा गया था. यूके की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट (Westminster Magistrates’ Court) ने 10 दिसंबर, 2018 को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी विजय माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था. फैसले में कोर्ट ने लिखा था कि आरोपी माल्या के खिलाफ दर्ज मामलों में उसके शामिल होने के पुख्ता सबूत हैं. इसके बाद उसने ब्रिटेन के हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक का रुख किया लेकिन उसे वहां से भी राहत नहीं मिली.

नयी दिल्ली:

किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के मालिक और भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को ईडी ने फ्रांस में विजय माल्या की 1.6 मिलियन यूरो की प्रॉपर्टी को जब्त किया है. विजय माल्या पर कार्रवाई करने के बाद ईडी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘ईडी के आग्रह पर विजय माल्‍या की 32 अवेन्‍यू फोच (FOCH), फ्रांस की संपत्ति को फ्रेंच अथॉरिटी ने जब्‍त किया है.’

फ्रांस में जब्‍त की गई प्रापर्टी की कीमत 1.6 मिलियन यूरो (करीब 14.34 करोड़ रुपये) आंकी गई है. जांच में यह बात सामने आई है कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से विदेश में बड़ी रकम निकाली गई.

उल्लेखनीय है कि भारतीय कारोबारी विजय माल्या नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में आरोपी है. इस वक्त वो ब्रिटेन में रह रहा है. माल्या के प्रत्यर्पण के लिए भारत ने कुछ माह पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) सरकार से आग्रह किया था. भारत सरकार ने कहा था कि वह विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटिश सरकार के संपर्क में है.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार ने मांगी थी रिपोर्ट
बीते मई महीने में माल्या ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में मनी लांड्रिंग एवं हजारों करोड़ की धांधली के मामले में भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील हार गया था. उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने केंद्र से कहा था कि वह ब्रिटेन में भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या को भारत को प्रत्यर्पित किए जाने सबंधी कार्रवाई पर छह सप्ताह के भीतर स्थिति रिपोर्ट दायर करे. न्यायमूर्ति यूयू ललित की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ ने कहा था कि भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के बाद मामले की सुनवाई यूनाइटेड किंगडम में उसके खिलाफ “गुप्त कार्यवाही” के कारण नहीं हो रही थी. 31 अगस्त को पुनर्विचार याचिका खारिज होने और सजा की पुष्टि होने के बाद माल्या अपने खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में पेश होने वाला था.

गरीब, मझोले किसानों पर 1 लाख रुप्ये का जुर्माना लगाने वालों का दिल आंदोलनकारी किसानो के लिए पसीजता है

“केंद्र सरकार को अविलंब तीनों नये कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिये और अन्नदाता के साथ किये दुर्व्यवहार के लिये माफी मांगनी चाहिये।” यह ट्वीट राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। उनका दिल दिल्ली घेर कर बैठे हुए आंदोलनकारी किसानों की दुर्दशा पर पसीज उठा है। उन्हे केंद्र सरकार पर बहुत क्रोध आ रहा है। परंतु उन्हे अपनी नाक के नीचे हो रहे किसानों के प्रति दुरव्यवहार की रत्ती भर भी चिंता नहीं है। आज ही उनके राज्य में पराली जलाने वाले किसानों पर 1 लाख का जुर्माना तय किया गया जिसे अगली दंडात्मक कार्यवाही से बचने के लिए सात(7) दिनों में चुकाना ही होगा। पारली जलाना एक समस्या है जिसका कोई किफ़ायती विकल्प न होने से छोटे और मझोले किसान मजबूर हैं। लेकिन राजस्थान में यह एक घिनौना अपराध माना जाता है। अत: जुर्माना तो चुकाना ही पड़ेगा।

राजस्थान ब्यूरो:

खेतों में धान की पराली जलाकर पर्यावरण प्रदूषित करने के आरोप में एनजीटी के आदेशानुसार जिला प्रशासन की ओर से 9 किसानों पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना राशि किसानों को 7 दिन में राजकोष में जमा करवानी होगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने के निर्देश दिए थे। इस पर कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम को पत्र लिखकर आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

अब कई किसानों द्वारा पराली जलाने की सूचना प्रशासन को मिली। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने पटवारियों से रिपोर्ट मंगवाई। इस दौरान 9 किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने की जानकारी मिली। इस पर तहसीलदार द्वारा हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र के 9 किसानों को जुर्माना लगाकर दंडित किया है। उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक व कृषि विभाग की ओर से इस बार लगातार किसानों से पराली न जलाने की अपील की जा रही थी। इस कारण बहुत कम संख्या में किसानों ने पराली जलाई।

जिन खेतों में पराली जलाई जा रही थी उस भूमि के मालिकों पर जुर्माना लगाया गया है। अगर किसी व्यक्ति ने जमीन ठेके पर दे रखी थी और बटाईदार से पराली जलाई तो भी कार्रवाई भूमि मालिक के खिलाफ की गई है। तहसीलदार दानाराम मीणा ने बताया कि टाउन निवासी महेंद्र कुमार पर 2500 रुपए, डूंगर सिंह राजपूत पर 2500, ललित कुमार पर 5 हजार, दयावंती, नोमेश, पाल सिंह, रणवीर सिंह, कल्याण सिंह व विकास कुमार पर 15-15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। किसानों को जुर्माना राशि 7 दिन में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। राशि जमा नहीं करवाने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेटर हैदराबाद निगम चुनावों में भाजपा की 4 से 49 पर छलांग, ओवैसी ने अपनी जमीन तो बचा ली लेकिन केसीआर का किला ध्वस्त हो गया

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में पहली बार इतना जोर-शोर दिखा. बीजेपी ने तो इस चुनाव में अपने राष्ट्रीय नेताओं जैसे गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को प्रचार के लिए उतार दिया था. चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी काफी बयानबाजी की .GHMC Election 2020 में कुल 74,44,260 मतदाता हैं, जबकि कुल 1,122 उम्मीदवार अपनी किस्मत को आजमा रहे थे.

  • ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत
  • बीजेपी को 49 सीटों पर मिली जीत
  • तेलंगाना की जनता का आभार: अमित शाह

नयी दिल्ली/हैदराबाद:

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. देश के सबसे बड़े नगर निगम में से एक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 49 सीटों पर सीट हासिल की है. वहीं, केसीआर की पार्टी टीआरएस को 56 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 43 सीटों पर जीत मिली. हालांकि इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है 150 वार्डों वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में बहुमत का आंकड़ा 75 है. 

बीजेपी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया. तेलंगाना की जनता का आभार. आपको बता दें इस चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी. 

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जैसे बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने निगम के चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार किया था. दोनों ही नेताओं ने हैदराबाद में रोड शो किया था और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा था. 

बीजेपी बाजीगर बनकर उभरी

नगर निगम के चुनाव में बीजेपी बाजीगर बनकर उभरी है. इस शानदार जीत के बाद सवाल उठता है कि क्या दक्षिण के दुर्ग का दूसरा दरवाजा बीजेपी के लिए जल्द ही खुलनेवाला है. क्या कर्नाटक के बाद बीजेपी दक्षिण के दूसरे राज्यों में भी सत्ता के शिखर पर पहुंचने में कामयाब हो जाएगी. चुनाव तो वैसे नगर निगम का था लेकिन रोमांच किसी लोकसभा-विधानसभा चुनाव से कम नहीं. बीजेपी ने ताकत झोंकी तो नतीजे भी गवाही देने लगे. दक्षिण के दुर्ग में दूसरा दरवाजा खोलने की बीजेपी की रणनीति काम कर गई.

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का सियासी रसूख ही कुछ ऐसा है कि इस दुर्ग में जगह बनाना बीजेपी के लिए जरुरी था. यह नगर निगम 4 जिलों में है, जिनमें हैदराबाद, मेडचल-मलकजगिरी, रंगारेड्डी और संगारेड्डी शामिल हैं. पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं तो तेलंगाना की 5 लोकसभा सीटें आती हैं.

यही वजह है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में केसीआर से लेकर बीजेपी, कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी तक ने दिन रात एक कर दिया, लेकिन पिछली बार हाशिये पर खड़ी बीजेपी ने इस बार कमाल कर दिया. बीजेपी के शानदार परफॉर्मेंस का असर ये होगा कि दक्षिण में कर्नाटक के बाद तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में पैर पसारने में बीजेपी को राहत रहेगी जहां बीजेपी अबतक कामयाबी के लिए बरसों से जी-तोड़ मेहनत कर रही है.  

केसीआर का किला ध्वस्त 

जश्न भले ही टीआरएस खेमे में है लेकिन झटका भी उसे ही लगा है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में केसीआर की पार्टी वैसे तो सबसे बड़े प्लेयर बनकर उभरी है लेकिन चुनाव ओवैसी बनाम बीजेपी हो गया. बीजेपी ने इस चुनाव के जरिए दक्षिण के सियासी समंदर की गहराई नापी. वहां की फिजां में लोगों का मूड भांपा. दक्षिण भारत में लोकतांत्रिक विस्तार का तापमान जाना. 

चुनाव प्रचार में ही ओवैसी और बीजेपी जिस तरह एक दूसरे पर प्रहार कर रहे थे उससे लगने लगा था कि टीआरएस के लिए इस बार बहुमत हासिल करना आसान नहीं होगा. ओवैसी ने अपनी जमीन तो बचा ली लेकिन केसीआर का किला ध्वस्त हो गया.

क्यों अहम है हैदराबाद नगर निगम चुनाव

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है. यह नगर निगम 4 जिलों में है, जिनमें हैदराबाद, मेडचल-मलकजगिरी, रंगारेड्डी और संगारेड्डी शामिल हैं. पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं तो तेलंगाना की 5 लोकससभा सीटें आती हैं. यही वजह है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में केसीआर से लेकर बीजेपी, कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी तक की साख दांव पर लगी हुई है. 

46 फीसदी से अधिक मतदान

इस बार 46.55% मतदान हुआ. 2009 के हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 42.04 फीसदी तो 2016 में हुई नगर निगम चुनाव में 45.29 फीसदी लोगों ने ही वोट डाले थे. हालांकि पिछले 2 चुनाव से ज्यादा इस बार वोटिंग दर्ज की गई.

पिछले चुनाव में टीआरएस को मिला था बहुमत

2016 में हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की बात करें तो टीआरएस ने 150 वार्डों में से 99 वार्ड में जीत हासिल की थी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 44 वार्ड में जीत मिली थी. जबकि बीजेपी महज तीन नगर निगम वार्ड में जीत दर्ज कर सकी थी और कांग्रेस को महज दो वार्डों में ही जीत मिली थी.

JAC to hold Protest against the Bank’s Possession of Aman Bhalla Engineering College at Pathankot on 5 December

The Joint Association of Colleges condemned the action of forcible possession of former Minister Raman Bhalla’s Engineering College

Mohali 4 December :

A meeting was held today in which about 1650 colleges of Punjab met through video conferencing & a protest was announced at Aman Bhalla Engineering College at Pathankot on 5 December against forceful possession.

Dr. Gurmeet Singh Dhaliwal, Chairman, JAC and S. Jagjit Singh, President, JAC said that the government should ensure that the possession of the colleges whose Post Matric Scholarship is still due, should not be given to banks. The Punjab Government must release the scholarship amount to SC students and unaided colleges so that a good environment for education can be created.

 Dr. Anshu Kataria, Co-Chairman, JAC said that on one hand around Rs 7 crores of Aman Bhalla Engineering College is still due from Government of Punjab under the Post Matric Scholarship Scheme but on the other hand the bank has taken over the assets of 25-30 crores of the college. While giving more information to media he said that the College is liable only for 1.70 crore loan amount of The Hindu Cooperative bank.

Charanjit Singh Walia and Manjit Singh, Patron JAC said that from last 4 years, 1650 unaided colleges in Punjab have been struggling to get release Rs 1850 crore, while due to nonpayment of loan government & private banks are taking over the possession of various colleges.

In this Protest around 13 associations from Punjab including  S. Charanjit Singh Walia, President, Nursing Association; S. Manjit Singh, Vice President, Punjab Unaided Technical Institutions Association; Dr. Gurmeet Singh Dhaliwal, President, JAC, S. Jagjit Singh, B.Ed Federation; S. Nirmal Singh, ETT Federation; S. Jasnik  Singh, B.Ed Association, Punjabi University Patiala; Dr. Satvinder Sandhu, B.Ed Association, GNDU; Mr. Vipin Sharma, Federation of Punjab Unaided Institutions; S. Sukhmander Singh Chattha, Punjab Unaided Degree Colleges Association; Mr. Shimanshu Gupta, ITI Association; Sardar Rajinder Singh Dhanoa, Polytechnic Association etc. would  participate.

It is to mention that The Hindu Cooperative Bank took over possession of Aman Bhalla Engineering College on December 2, 2020 due to non-payment of loan.

पूलिस फाइलें, पंचकुला – 04 दिसंबर

 04 दिसम्बर 2020

अवैध शराब सहित आरोपीयों को किया गिरफ्तार

                   प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 02.12.2020 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम तथा डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने अवैध शराब के मामलें में आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयों की पहचान जसबीर सिह पुत्र गुरदेव सिह वासी लोहगढ पिन्जौर तथा उग्रसैन पुत्र ध्रव प्रशाद वासी बिहार हाल रामनगर पिन्जौर के रुप में हुई । जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में अलग अलग अभियोग दर्ज किये गये ।

                 पिन्जौर पुलिस थाना की टीम ने दिनाक 03.12.2020 को गस्त पड़ताल गांव रामनगर खोली बस अड्डा के पास करते हुए एक आरोपी को सिर पर कट्टा रखे आ रहा था । जिसको पुलिस की टीम नें व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई जिस आरोपी से कट्टा चैक करने पर कट्टा के अन्दर से 09 बोतल शराब मार्का रसीला माल्टा पाई गयी जिस आरोपी के पास से अवैध देस्सी शराबी सहित आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किया जाकर कार्यवाही की गई तथा इसके अलावा पचंकूला पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने गस्त करते हुए आरोपी को अवैध 12 बोतल देसी शराबी सहित गिरप्तार किया गया जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । इस मामलें में आरोपी जसबीर सिह से अवैध 12 बोतल देस्सी शराबा तथा आरोपी इग्रसैन से 9 अवैध देस्सी बोतल सहित गिरप्तार किया गया ।

तीन साल से फरार उदघोषित अपराधी  (PO) को किया गिरफ्तार

                   प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 03.12.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए तीन साल से फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार कर किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुनीश पुत्र सत्या नारायण वासी फेस-2 बलटाना जिला मौहीली के रुप में हुई ।

                   वर्ष 2017 में उपरोक्त आरोपी को श्री आशमिता देशवाल जे.एम.आई.सी. पचंकूला की माननीय अदालत से दोषी उपरोक्त को अदालत की आदेशो की पालना ना करने पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जिस अभियोग में आगामी तफतीश हेतु कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम मेहनत से कार्य करते हुए तीन साल से फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

क्राईंम ब्राचं पचंकूला ने भैसं चोर को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                               प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिनाक 04.12.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें भैसे चोरी होने की वारदातो पर कडी कार्यवाही करते हुए । भैंस चोरी करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जान मौहम्मद पुत्र रहिस मौहम्मद वासी छोटा लापरा जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।

                         माह सितम्बर 2020 में गाँव भानु पचंकूला में भैंसे चोरी हो गई थी जिस पर पचंकूला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करके धारा 379 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में गहनता से तफतीश करते हुए आरोपी को भैंस चोरी करने के मामलें में गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त चोरीयो व अन्य आरोपियो का खुलासा हो सके । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें भैसं चोरी करने की वारदातों पर कार्यवाही करते हुए पहले भी आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है व आरोपियो से चोरी की गई भैसों बरामद करके मालिको को बरांमद की चुकी है ।

गन प्वांइट पर फॉर्च्यूनर कार लूटने वालें आरोपियो को भेजा जेल

                               प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 11.09.2020 को  समय 3.30 पी.एम रैली मार्किट के बाहर सडक के पास गन प्वांइट पर अज्ञात व्यक्तियों नें ड्राईवर की कनपटी पर माऊसर लगाकर ड्राईवर को बाहर धकेल कर कार फॉर्च्यूनर छीनकर लेकर भाग गये थे जिस पर पुलिस नें अज्ञात आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 392 भा0द0स0 एवं 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जो आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई थी । जिस अभियोग में क्राईम बांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए दिनाक 03.12.2020 आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था । जो बाद प्राप्त रिमाण्ड माननीय पेश अदालत आज दिनाक 04.12.2020 को आरोपियो को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

 गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान :- 1.अजय कुमार उर्फ मत्रीं पुत्र मनजीत पाल उर्फ नत्थू राम वासी गाँव पटवारियो वाला मौहल्ला जिला फरीदकोट  2. अमृतपाल सिह पुत्र जगजीत सिहँ वासी गाँव पिन्डर कला जिला मोगा पन्जाब 3. हरमनजीत सिह उर्फ हरमन उर्फ भाऊ पुत्र जसंवत सिहँ वासी गाँव चीमा कलां जिला तरणतारण पंजाब के रुप में हुई ।

पी.यू. के प्रो. अलंकार को संस्कृत में शिरोमणि सम्मान

चंडीगढ़, 04 दिसम्बर :

भाषा विभाग, पंजाब प्रतिवर्ष भाषाओं के विकास व प्रोत्साहन के लिए पंजाब के साहित्यकारों को पुरस्कृत करता है। वर्ष 2015 -20 तक के साहित्य शिरोमणि पुरस्कारों की घोषणा की गई है। संस्कृत विभाग, पी.यू. के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार का वर्ष 2019 के साहित्य शिरोमणि पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। प्रो. अलंकार ने विगत 30 वर्षों में पी.यू. चण्डीगढ में सेवारत रहते हुए वेद, व्याकरण, दर्शन, साहित्य, पालि जैसे विषयों पर 15 से अधिक ग्रन्थ लिखे हैं। आपकी गिनती भारत के प्रसिद्ध संस्कृत कवियों में होती है। पिछले महीने ही प्रो. अलंकार का एक नया काव्य वाल्मीकिप्रशस्तिकाव्यम् भी प्रकाशित हुआ है। पंजाब और पंजाब की संस्कृति व सभ्यता पर आपके कई लेख हैं। वर्ष 2015 में थाईलैण्ड में वर्ल्ड संस्कृत कांफ्रेंस में आपने पंजाब के लेखन पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया था और 2018 में वैंकुअर, कनाडा में वर्ल्ड संस्कृत कांफ्रेंस में एक सत्र का संचालन तथा पंजाब का वैदिक साहित्य को योगदान विषय पर पत्र पढा था। वर्ष जनवरी, 2022 में ऑस्ट्रोलिया में होने वाली वर्ल्ड संस्कृत कांफ्रेंस के लिए भी प्रो. अलंकार का गुरुनानक देव पर शोधपत्र स्वीकृत हो चुका है। मौलिक लेखन के लिए प्रो. अलंकार हरियाणा, दिल्ली, चण्डीगढ व मुम्बई आदि अनेक अकादमियों व संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।

संस्कृत विभाग, पी.यू. के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि 2015 के लिए संस्कृत के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रमाकान्त आंगिरस तथा 2016 के लिए .यह साहित्य शिरोमणि पुरस्कार डॉ. वेद प्रकाश उपाध्याय का चयन किया गया है।

Webinar on Impact of Covid 19 on health System

Chandigarh December 4, 2020 :

  • Webinar on Impact of Covid 19 on health System
  • Change is the only Constant in life – PU VC

Department of Biotechnology, Panjab University Chandigarh organized a webinar under the aegis of Punjab Academy of Sciences on “Covid 19: Impact on Health System” today which was inaugurated by Prof Raj Kumar, Vice Chancellor. In his inaugural address, PU VC described that the current crisis has provided opportunity to reconsider our lives and reorganize them in a way that has less impact on our planet. People have started thinking differently, re-imagining , taking  action and weaving in a shift towards  better world to adapt with deftness to the ‘Change’, as that’s the only constant in life. The Covid-19 crisis has made us to realize about the moderate role we play on this planet and how small we are in our capacity to make changes. He further added that in this testing time of corona pandemic, Dr Kashmir Singh, Chairperson, Department of Biotechnology and Punjab Academy of Sciences has collaborated to organize the current webinar in our University to update us about progress made at global level to control this pandemic by vaccine development programs, currently used remedies etc.

Prof RC Sobti, former VC PU further elaborated the theme of webinar and introduced the speakers.

Dr IJS Bansal Founder president Punjab Academy of Sciences described the role of academy and its activities in popularization of science and technology.  Eminent Scientist like Dr KK Talwar, former director PGIMER, Dr VP Kamboj former director, CSIR-CDRI Lucknow, Dr Sunil Arora, PGIMER Chandigarh discussed about role of medical personnel in controlling COVID-19, emergence and re-emergence of Covid 19 disease and progress in tackling it through vaccination and immune response.

Dr AK Singh, DG Life science, DRDO shared his views about the evolution of SARS-COV2 and emphasized that this is a lab made strain and spread of disease was well planned. Media has played an important role during this pandemic, thus, Mr Roopinder Singh, Former chief associate editor of Tribune talked about role of media in creating awareness among general public about virus. Dr EV Trehan, a noted entrepreneur,  discussed the role of private sectors in this pandemic.

In the end Prof Amrik Singh Ahluwalia, President Punjab academy of sciences and Dr NR Dhamiwal, secretary, PAS thanked the speakers and audience for their interest in the webinar.

Webinar on ‘Higher Education for Divyang jan’ at PU

Chandigarh December 4, 2020:

Equal Opportunity Cell Person with disabilities, Panjab University Chandigarh organized a webinar on the topic of “Higher Education for Divyangjan: NEP 2020” on the occasion of International Day of Persons with Disabilities-2020. This day is celebrated for disable people to sensitize them and other people about the issues faced by disabled and celebrate the abilities and achievements of disabled people. Disability is a human condition, there is hardly any person who is not suffering from disability. It is not only physical but social also. This day is celebrated for empowering disable people so that they don’t feel dishonored or discouraged.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University while appreciating the EOC  for organizing this event, mentioned that by organizing such type of event we can change the mind set of society towards the PwDs. For the change all over the India, lot of activities/tasks are being undertaken  by the society and Government towards the welfare of PwDs but still a lot has to be done. Young people must come forward for Divyangjan to provide opportunities to them. Prof Kumar also emphasized that in University we should focus to increase the enrolment of PwDs for their higher education because the education is only the way for their respectful survival in society.

Dr. Himangshu Das ,Director of National Institute for Empowerment of Persons with Visual Disabilities (NIEPVD) Dehradun; Chief Coordinator-National Early Intervention and Pre-School mission; and Chairperson-National Mental Health Rehabilitation Helpline, Government of India, in his address, mentioned that Universities and other educational institutes must organize the awareness programs for the PwDs. This is because with the help of awareness program we can learn how we can educate others on the sensitive issues and support to the stakeholder’s society. During his talk Dr Das shared one of his experiences of Europe visit along with his student who was physically challenged. His student was enquired a lot of about his extent of disability, but when they reached there it was found that everything in his room and surrounding was adjusted in such a way that everything was made convenient for him. He mentioned that India is poorer support provider for the needs of special people. Punjab also performed poor. It is high time to take stand for disable people.  It is always not about resources as Bhutan is very poor country but it is doing a lot for its special people. We need to learn that how can we promote higher education in Divyangjan with or without resources. As many countries look at disable people as entrepreneur and taxpayers. But in India, we think they are dependent on us. We need to change this mentality, as this make them mentally ill. Empathy of society is very important for such people. We need to learn to give empathy instead of sympathy to boost their self-esteem and we need to stop discriminate them.Dr Das cited we should create empathetic and accessible society. Whenever we talk to successful special people about how they overcome barriers in their path, their answer is always Empathy. Empathy is the key to pass all the barriers.

Accommodation, adaption, provisions, equity for special people is needed. 5% quota is provided to them in higher education, but no one think about their basic education. If they don’t get basic education, how will they reach at higher education level? We should start special courses for them. We should understand higher education across disability. Most of the opportunities are given to mild and moderate disability and severe disability is ignored. We need to take care of that. Disable people lack competency, we should encourage them.

Universities can play evolving role at community level. Universities can focus on skill training and providing reasonable accommodations. Universities should share their funds wisely and develop resources in various forms. There are two full-fledged universities in UP for Human resource development. Early childhood, schooling everything needs to be take care of for such people. Human resource development at university level is very important, presently it is done by NGOs only. University should focus on more admissions of special people and make everything accessible to them. Divyangjan need support system. Special departments should be made for special education of such people. Administration people should taught social responsibility. Youth should be sensitized for Divyangjan. An advisory board should be made to evaluate that how can we help special people. In Faculty development programs, faculty should also be taught about strengths and abilities of special people and their employment. Universities should fill all the backlog positions of disable people and promote their employment as it will create huge impact.

Dr. Das added that disable people should not be treated with sympathy and pity, but we should encourage and empower them. We should learn to boost up their moral. Our mindset is not clear about what they can do? We should make them friends and give them needed social support.

In the last Dr Ramesh Kataria, Coordinator EO-Cell PwDs, Panjab University thanks to worthy Vice Chancellor for motivation, PU, EO-Cell PwDs staff for technical support to event, organizing committee namely Dr Rajesh Jaiswal, Dr Vinod, Dr Harmail, Dr Aman Khera, Dr Neelima  Dhingra, Ms Rimpi, Ms Pardeep  Kumari and Mr Dheeru Yadev for coordinating the event, Mr Kulwinder Singh for technical help and Director computer center for providing the all technical support. Dr Kataria also thanks to the students, scholars and all other audiences for active participation.

Police Files, Chandgarh – 04 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDGARH – 04.12.2020

One arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested a lady resident of DMC, Chandigarh and recovered 24 quarters of country made liquor from her possession near Taxi stand, Sector 38 West, Chandigarh 03.12.2020. A case FIR No. 169, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 107, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Deepak R/o # 234, Janta Colony, Naya Gaon, distt. Mohali, Assistant Manager at Pipe and Barrel club, SCO No. 156-157, Sector-9, Chandigarh who served hukka to customers at said club on 02.12.2020 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for theft

Satender Rai R/o # 58/128, Subhash Nagar Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away LPG gas cylinder from complainant’s residence on the night intervening 02/03.12.2020. A case FIR No. 205, U/S 380 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later one person namely Lakhan R/o # 726/24, BDC, Sector 26, Chandigarh (age 24 years) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Proclaimed Offender

A case FIR No. 220, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Subhash chand R/o # 835, Sector-9, Ramgarh road, Kharar, Mohali, (PB) who was declared Proclaimed Offender and did not appear before the Hon’ble Court in pursuance of issuance of the proclamation.  Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person ran away after snatching cash Rs. 9500/- from the complainant at the backside of Hair Saloon, SCO No. 181-182, Sector-9, Chandigarh on 02.12.2020. A case FIR No. 108, U/S 379A IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 377, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Partap Chauhan R/o # 3369, Sector 51, Chandigarh who alleged that Jagdeep Singh and others R/o # 124, Village Buterla, Sector-41, Chandigarh cheated Rs. 19,35,000/- from complainant regarding sale of H.No. 124, Village Buterla, Sector-41, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 170, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Raghubir Singh R/o # 48, Golden city Mundi, Kharar, Sector-4, Mohali, (PB) who reported that a person namely Jeetender Kumar R/o Seekara Bilaspur, Chattisgarh cheated Rs. 1,50,000/- from complainant regarding selling of car on OLX. Investigation of the case is in progress.