CCIC nabbed 2 cyber criminals from Rajasthan

Chandigarh – 12 December

Cyber Crime Investigation Cell, Chandigarh of Chandigarh Police has achieved a major success in a case of cheating related to online dating app and online part time job. For this under the supervision of DSP/CCIC, a special team was deputed by Inspector/CCIC, headed by SI Sunil Kumar and others cyber crime officials in Case FIR No 73 dated 12.09.2020 U/s 419, 420, 120B IPC, PS 19, Chandigarh, to apprehend the criminals involved in cheating.

          The brief of the case are that CCIC had received a complaint given by complainant resident of Sector-20, Chandigarh, in which he stated that he was searching online part time job on google and he reached on website i.e. www.twoo.com , where he found number of girls, during chat on website some girls sent him contact numbers and one girl offered him for physical relation and also asked to deposit money and also sent fake online hotel booking slip on whatsapp. On allurement complainant deposited Rs 213575/- in different accounts.During the investigation, accused (1) Israil Mohammad S/o Hanif Mohammad, R/o H.no 217, W.No. 5, Karigaro ka Mohalla, VPO Sureli, Tehsil Uniyara Tonk, Rajasthan. (2) Asuhtosh Sharma S/o Nand Kishore Sharma, R/o H.no 159, VPO Sureli, Tehsil Uniyara, Dsitt. Tonk, Near Water Tank, Rajasthan have been arrested  on 12.12.2020 from Rajasthan and incriminating evidences have also been recovered from their possession.

Accused were produced in court today and their police remand for upto 14.12.2020 has been obtained.

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 12 दिसंबर

पंचकुला 12.12.2020 :

महिला की गाडी के साथ एक्सीडैन्ट करके गाडी का रास्ता रोककर बतमीजी (छेडछाड) करने के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                               पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 10.12.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने महिला के साथ छेडछाड के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपियो की पहचान कुलजीत सिह पुत्र बलवन्त सिह वासी डकौली पजांब तथा मन्जीत सिह पुत्र महावीर सिह वासी जीन्द हरियाणा को रुप में हुई । जो उपरोक्त आरोपियो को विधिनुसार गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

                          दिनाक 10.12.2020 एक महिला वासी सैक्टर 20 पचंकूला ने शिकायत दी कुछ युवको ने एक महिला की गाडी के साथ एक्सीडैन्ट करके फिर महिला की कार को रोककर महिला के साथ बतमीजी करने के मामलें व गाडी के साथ एक्सीडैन्ट करने के मामलें में प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला मे धारा 279/336/341/354 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 11.12.2020 को आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया  । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

लाखों रुपये छीननें कें मामलें में क्राईम ब्रांच पचंकूला ने किया आरोपियो को गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 08.12.2020 को “पुलिस द्वारा धोखे से 55.50000 रूपये छीनने बारे” शिकायत प्राप्त हुई । जिस पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश करते हुए दिनाक 11.12.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान खुशविन्दिर शर्मा पुत्र किशोरी लाल वासी दिल्ली तथा आशिश अन्नत पुत्र सुमन सिहं वासी उतम नगर दिल्ली के रुप में हुई ।  दिनाकं 08.12.2020 को कुनाल चोपडा पुत्र सुरेन्द्र चोपडा वासी नीलोखेडी करनाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी । कि कुश्वीनदर शर्मा नामक व्यकित और अन्य 5 नामालूम व्यक्तियो ने पैसो से भरा बैग उठाया और चल दिये औऱ जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में प्राप्त होने पर धारा 384,420,120बी भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 5 पचंकुला में अभियोग रजिस्टर करके आगामी तफतीश करते हुए क्राईम ब्रांच पचंकूला ने आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

ट्रक चालक के साथ मारपिटाई करने के मामलें पुलिस ने किया आरोपियों गिरफ्तार

                                पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 09.12.2020 को शिकायतकर्ता ने राजिन्द्र कुमार पुत्र सीता राम वासी गाँव चिलड नालागड हिमाचल प्रदेश ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह 09.12.2020 को समय 9 बजे के करीब  महादेव कालौनी सुरजपुर नीयर अमरावती के पास पहुँचा तभी एक मारुती कार ने ट्रक के आगे कार रोककर  कार के अन्दर से तीन व्यकित उतरे व ट्रक की खिडकी खोलकर अन्दर घुस गये व ट्रक चालक पर हथियार के साथ वार किये गये व मारपिटाई करने लगे जो ट्रक चालक  आँख पर वार करने स चोट लगी है जो तभी आरोपियान मौका से फरार हो गये जो वह पर इकटठे हुए लोगो ने घायल ट्रक चालक को अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जिस बारे पुलिस चौकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर आगामी कार्यवाही करते हुए धारा 323,341,427,506,34 IPC का जुर्म पाया जाने पर पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में पुलिस चौकी अमरावती की टीम ने गहनता से छानबीन करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

   (गिरफ्तारी)  जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सन्दीप पुत्र महिन्द्र सिह वासी बी.एस.डबल्यू सुरजपुर पिन्जौर तथा रविन्द्र कुमार पुत्र दत्ता राम वासी टँगरा कालका के रुप में हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो को माननीय पेश अदालत कार्यवाही की गई ।.

Police Files, Chandigarh – 12 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 12.12.2020

Three arrested for consuming liquor

Chandigarh Police arrested sanjeev R/o # 1000, Village Mattaur, Distt. Mohali (PB) while he was consuming liquor at public place at parking area, Sector-61, Chandigarh on 11-12-2020. A case FIR No. 227, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.      

Chandigarh Police arrested Charanjit Singh R/o # 3037/1, Sector-45D, Chandigarh while he was consuming liquor near Scooter Market, Sector-43, Chandigarh on 11-12-2020. A case FIR No. 228, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.      

Chandigarh Police arrested Rahul Thakur R/o # 2004, DMC, Chandigarh while he was consuming liquor near Sindhi Sweets, Sector 37D, Chandigarh on 11-12-2020. A case FIR No. 381, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.      

Action against gambling/satta 

Chandigarh Police arrested Vinay R/o # 6709/B, Sector-56, Chandigarh and Ankit R/o # 2701/3, EWS Colony, Sector-49C, Chandigarh while playing satta at park near # 2684, EWS Colony, Sector-49/C, Chandigarh and recovered cash Rs. 2155/- from his possession on 11.12.2020. A case FIR No. 79, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

     Chandigarh Police arrested Deepak @ Deepu R/o # 985, Ph-1, Ramdarbar, Chandigarh and recovered 24 bottles of country liquor from his possession near Railway Light point on 11.12.2020. A case FIR No. 218, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sanjeev Arora R/o # 411, Sector-35/A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Innova car No. CH01BU-0140 parked near # 9, Sector 19-A, Chandigarh on the night intervening 10/11.12.2020. A case FIR No. 92, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Siya ram R/o # 1864, Mauli Jagran Complex Chandigarh, reported that someone has stole away complainant’s Passion Pro motorcycle No. CH01AL-5672 parked near his residence on the night intervening 16/17.11.2020. A case FIR No. 207, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress

A girl resident of Sector 35B, Chandigarh reported that someone has stole away complainant’s Activa No. CH01BD-6432 parked at parking of Fragrance Garden, Sector 36, Chandigarh on 06.12.2020. A case FIR No. 226, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress

Cheating

A case FIR No. 78, U/S 419, 420, 120B IPC & 66D IT Act has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Deepak Kumar Raina R/o # 432, LB Enclave, Sector-49A, Chandigarh who reported that complainant was looking job so he applied at online website and he was approached by unknown person through email who offered him job in UK. Complainant was further told that he needs to make some payments for getting various certificates for this job and against which complainant made multiple payments of total Rs. 42.07 Lakh. Later complainant neither get response from the alleged person and nor he provided the job. Investigation of the case is in progress.

राशिफल, 12 दिसंबर

Aries

12 दिसम्बर 2020: मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है। सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है। यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

12 दिसम्बर 2020: अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

12 दिसम्बर 2020:  आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

12 दिसम्बर 2020: क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है। अपने पिता के साथ आज दोस्त की तरह आप बात कर सकते हैं। आपकी बातों को सुनकर उनको खुशी होगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo

12 दिसम्बर 2020: हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है। इसलिए सोच-समझकर फ़ैसला करें कि आप किसके साथ बाहर जाने वाले हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

12 दिसम्बर 2020: घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। यदि आप किसी खेल में महारत रखते हैं तो आज के दिन आपको वो खेल खेलना चाहिए। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra

12 दिसम्बर 2020:  आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपके फ़ैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

12 दिसम्बर 2020:  सेहत बढ़िया रहेगी। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है। लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे। इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

12 दिसम्बर 2020:  कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी। इस राशि के कुछ जातक आज से जिम जाने का विचार बना सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

12 दिसम्बर 2020:  ठूँस-ठूँस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो। इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

12 दिसम्बर 2020:  आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। दिन अच्छा हैै आज आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

12 दिसम्बर 2020:  शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परन्तु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

The Only Officer To Serve In The Indian Navy, Indian Air Force & Indian Army turns 100

A Gunners Story.

On 11 Dec 2020, Col Prithipal Singh Gill, will turn 100. On behalf of the Gunners we wish Col Prithipal Singh Gill a very Happy 100th Birthday.

Col Prithipal Singh Gill turns 100 on 11 Dec 2020.

DemokraticFront ( Desk) Chandigarh: 11 December

Col Prithipal Singh Gill (without the consent of the family) joined the Royal Indian Air Force and was commissioned as a Pilot Officer and stationed at Karachi, flying Howard aircrafts. Flying was then considered unsafe and his family did not want their son to live the life of a Pilot. This is when a British General,known to the Gill family, Gen Savoy, came to his help and was able to have Pilot Officer Prithipal Singh transferred to the Indian Navy, where he served on a mine sweeping ship and later on INS Teer which was a Navy escort Ship for cargo ships during World War 2. As a Naval Officer, Sub Lt Prithipal Singh was detailed to attend the Long Gunnery Staff Course at School of Artillery, Devlali, and he qualified as an Instructor in Gunnery (IG). He then sought a transfer to the Army, which was approved, and he was posted to “Gwalior Mountain Battery” equipped with 5.4 inch Howitzers.

He later served with 34 Medium Regiment and later raised and Commanded 71 Medium Regt.

During the 1965 Indo-Pak War four guns of his Regt were cut off by enemy action. Lt Col Prithipal Singh Gill personally led a successful mission to retrieve the four guns.

On promotion to the rank of Col, Pirthipal Singh, Commanded an Assam Rifles Sector in Ukhrul, Manipur.
After his exceptionally chequered career in the Royal Indian Air Force, Indian Navy and the Indian Army (Artillery), Col Prithipal Singh Gill finally retired to farming the family lands at his native village Pakhi in Faridkot District.

A farmer’s son had come full circle.

An exceptional life indeed.

It is a most unique (and maybe the only case of its kind), that a Military career of someone that started as a pilot in the Royal Indian Air Force, later sailed the High Seas with Indian Navy, and finally saw action as a Gunner Officer with the Indian Army in the 1965 War, finally culminated as an Assam Rifles Sector Commander in Manipur.

On 11 Dec 2020, Col Prithipal Singh Gill, will turn 100. On behalf of the Gunners we wish Col Prithipal Singh Gill a very Happy 100th Birthday.

panchang-2-3

पंचांग, 12 दिसम्बर 2020

आज 12 दिसंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव का खास तरह से पूजा करने पर व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. वहीं जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है वह भी खत्म हो जाती है. माना जाता है कि शनिदोष से मुक्ति के लिए मूल नक्षत्रयुक्त शनिवार से आरंभ करके सात शनिवार तक शनिदेव की पूजा करने के साथ साथ व्रत रखना चाहिए.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि 03.53 तक है 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः विशाखा रात्रि 04.05 तक है, 

योगः अतिगण्ड दोपहरः 12.06 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.08, 

सूर्यास्तः 05.21 बजे।

नोटः आज शनि प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 11 दिसंबर

11 दिसम्बर 2020

आनलाईन कैमरो के द्वारा किये जा रहे है चालान ,क्योकि पचंकूला क्षेत्र में लगे कैमरो की निगरानी में है आप (अपनाये ट्रैफिक नियम)

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो पर रखी जा रही है नजर । पचंकूला क्षेत्र में ट्रैफिक नाके पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ चालान करके सीधे घर पर भेजे जा रहे है कृपा आप भी सर्तक रहें । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने यातायात के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पचंकूला यातायात को सुचारु रुप से चलाते हुए रोड,सडक व सवेदनशील इलाको में ट्रैफिक के नियमो बार साईन बोर्ड लगाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है ताकि पचंकूला में किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो सकें ।

                  ट्रैफिक के दौरान वाहन चलाते समय अपने जरूरी कागजात साथ रखें तथा दो पहिया वाहन पर हैल्मैट का प्रयोग करे व चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग करें । तथा इस बढती सर्दी में वाहन चलाते समय कम स्पीड में वाहन चलाये । इस बढती धुन्ध में अपने वाहनों के डिप्पर का प्रयोग करें । इसके तहत सी0सी0टी0वी0 पुलिस की टीम ने आज आनलाईन सी0सी0टी0वी कैमरो के द्वारा Without Seatbelt, without helmet, Wrong side driving वालो के चालान किये जा रहे है । आप अपने वाहन  को चलाते समय ट्रैफिक के नियमो की पालना करे । खुद भी बचें व दुसरो का भी बचायें ।

राजीव कालोनी पचंकूला में मर्डर केस में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार  । पचंकूला पुलिस  

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 10.12.2020 को राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला में लडाई-झगडा मे शामिल मन्नू पुत्र मुलखराज व सागर के साथ अरुण,राहुल,मुन्ना के द्वारा बोतल सिर पर वार करने व चाकू से सागर पर वार किया गया । जिस घटना के दौरान सागर की मौत हो गई । जिस पर पुलिस आरोपियो के खिलाफ धारा 323/302/34 भा.द.स. के तहत अभियोग दर्ज किया गया । अभियोग में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम ने आज दिनाकं 11.12.2020 को आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राहूल पुत्र शिवनाथ वासी राजीव कालौनी,अरुण पुत्र मीरचन्द वासी सहारनपुर उतर प्रदेश हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा मुकेश यादव उर्फ मुन्ना पुत्र रमेश यादव वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा ।

कोरोना महामारी से बचने के लिए अपनायें कुछ जरुरी सुझाव, मास्क ही अपनी सुरक्षा है  अधिक सर्तकता ही बचाव है.

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस कोरोना महामारी से बचने के लिए आपको समय समय पर जागरुक कर रही है ताकि आप लोग इस महामारी के सक्रमणँ में आने से बचे । पचंकूला पुलिस ने कहा कि मास्क ही अपनी सुरक्षा है और अधिक सर्तकता ही अपना बचाव है । पचंकूला पुलिस आप से अपील कर रही है कि कृपा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें तथा कुछ जरुरी सुझाव भी आपको इस महामारी के सक्रमण में आने से बचा सकते है क्योकि अभी कोरोना महामारीखतरनाक चरण में है

कोरोना वायरस (COVID19) की रोकथाम के लिए

कोरोना से बचाव के लिए क्या करे

1.   बार-बार हाथ धोएं, अपने हाथों को अल्कोहल-आधारित हैंड वाश या साबुन से हाथो  को साफ करें या हाथो को सैनेटाईज करें ।

2.  घर से बाहर निकलते ही अच्छे तरीके से अपने मास्क का प्रयोग करें ।

4.   लक्षणहीन व्यक्ति छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह ढक कर रखें और  मास्क लगाएं ।

5.   यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें । तथा सामाजिक दुरी बनांये रखें ।

कोरोना से बचाव के लिए क्या ना करे?

1.   निकट संपर्क से बचें । समूहों में इकट्ठा न हों ।

2.   यदि आप खांसी और बुखार का अनुभव कर रहे हैं तो किसी के संपर्क में न आएं

3.   चेहरे को बार-बार छूने से बचें

4.   अपनी आँखें, नाक या मुँह न छुएँ। सार्वजनिक स्थानों पर थूकें नहीं ।

5.   दूषित वस्तुओं के संपर्क से बचें । भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें ।

6.   हाथ न मिलाएं (नमस्ते का उपयोग करें)  

                   पचंकूला पुलिस जागरुक व फ्री मास्क विस्तरित करके कोरोना महामारी से बचने के लिये जागरुकर करने के साथ साथ सरकार के द्वारा दिये नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही अभी जारी है जो पंचकूला पुलिस मास्क पहनने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला किया जा रहा है जो पचंकूला पुलिस मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर रही है जो पचंकूला पुलिस अब तक 17032 लोगो  पर मास्क ना पहनने पर जुर्माना कर चुकी है । जो जुर्माना राशि अब तक 8516000/- रुपये हुई है ।

थाना सदर प्रभारी पंकज पंत को मिली बडी कामयाबी, लूट-चोरी गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

एक मारूती कार सहित टावर का हजारो का सामान बरामद कर, सभी को भेजा जेल

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

थाना सदर प्रभारी पंकज पंत ने अपनी पुलिस टीम के साथ आज जबरदस्त छामेमारी कर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।

आपको बता दे,कि यहां लकड़ी के पुल के पास थाना सदर प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे,कि अचानक यहां एक खण्डर मकान में यह गैंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था,कि अचानक पुलिस को देखते ही जेसे ही इस गैंग के सदस्यों ने भागने का प्रयास किया,तो पुलिस दल ने अपनी दबंगता का परिचय देते हुए इन सभी को पकड़ लिया।पुलिस द्वारा पकड़े गये इन सभी पांचो अभियुक्तों मान सिंह पुत्र हरिप्रशाद निवासी क्लेमन टाउन देहरादून,विनय कश्यप पुत्र सर्वेश कश्यप फरूर्खाबाद,ब्रजमोहन उर्फ भूरा पुत्र रामनारायण सिह निवासी मेनपुरी,तथा जीतेन्द्र उर्फ पप्पी पुत्र श्रीकृष्ण गेरवा ठाकुर  निवासी कन्नौज के कब्जे से एक अदद पिलास,एक वायर कटर,दो पेंचकस,एक नुकिली रापी,एक रिंच,एक पाना,एक आरी,एक छेनी, एक बलेट,चार ब्लेड आरी,एक हथोडी,एक हथोडा,एक पाईप रिंच,एक नुकिली लोहे की राँड,चार मंकी केप,तीन जोड़ी ग्लवज,एक बंडल टेप,चार जोड़ी जूते के फित्ते,एक मारूती-800 जिसका नम्बर यू,के,-7 डी,एच,0920,6 मोबाइल फोन,दो आधार कार्ड,दो डी,एल,,एक पेन कार्ड,तीन एटीएम तथा एक वोटर आई,डी, बरामद की।थाना सदर प्रभारी पंकज पंत ने बताया,कि यह गैंग पहले रात मे रेकी करता है,उसके बाद टावर पर तेनात गार्ड को बन्धक बनाकर  घटना को अंजाम देता है।सभी का चालान काट दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थाना प्रभारी सहित उप-निरीक्षक अशोक कुमार,हरिओम सिह सहित कांस्टेबल शाहनवाज,राजवीर,मुकेश,दीपक,सुनील,अरविंद,अय्यूब अली तथा अजीत कुमार मोजूद रहे।

समय से निर्माण कार्य पूरा न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को काली सूची में डाला जायेंगा- जिलाधिकारी

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं – अखिलेश सिंह

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य को समय से पूरा न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को काली सूची में डाला जायेंगा। उनहोंने का कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं है। उन्होंने धीमी गति से कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को चिन्हित कर चेतवानी दिये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पैक्सफेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय सढ़ौली कदीम में तत्काल छात्रों के पेयजल की व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल पम्प लगा कर शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।

   जिलाधिकारी अखिलेश सिंह आज यहां सर्किट हाउस सभागार में निर्माण कार्य में लगी कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं वाले कार्यों को समय रहते पूरा कर लिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए सम्पूर्ण धनराशि उपलब्ध हो गई है, ऐसे कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सम्बधिंत विभाग निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निरतंर निगरानी करते रहे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि जिला योजना से सम्बधिंत कार्यो को कराये जाने के लिए शीध्र शासन को प्रस्ताव भेजा जाना सुनिश्चित करें।

   जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना में नये कार्यों को लिए जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करे तथा कार्य की प्रगति से भी अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की कार्य प्रगति धीमी है वो कार्यों में तेजी लाए और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूरा कराए। समीक्षा बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा 9 नई सड़कों पर काम चल रहा है। निर्धारित धनराशि के सापेक्ष 60 प्रतिशत धनराशि ही प्राप्त होने के सापेक्ष 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिये गये है। इसी प्रकार जिला पंचायत के द्वारा 34 सड़क के कार्य में से 25 कार्य पूर्ण करा लिये गये है, शेष मार्च 2021 तक पूर्ण हो जायेंगे। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि 451 नाली, खड़जों के कार्य इस वर्ष कराए जा रहे है, जिसमें से 393 पग्रति पर है। उन्होंने कहा कि शेष कार्य को करने में ठेकेदारों ने रूचि नहीं दिखाई है, ऐेसे ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाही प्रचलित कर दी गयी है। इसी प्रकार ओडीआर और एमडीआर के तहत 43 कार्य पूर्ण कर लिये गये है।

    जिलाधिकारी ने 50 लाख रूपए से अधिक लागत वाले कार्याें को समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग की बैरक बनने में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यो में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में चलने वाली सरकारी परियाजनाओं की गुणवत्ता की भी समय-समय पर जांच कर आख्या उन्हें उपलब्ध कराए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, अर्थ एवं सांख्यिक अधिकारी अमित कुमार सहित  लोक निर्माण,सिंचाई, माध्यमिक शिक्षा, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम, जल निगम के अधिकारियों सहित यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड, यूपी प्रोजक्ट कारपोरेश लिमिटेड, पैक्सफेड सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजदू थे।

जो देश को ही ‘खाना’ चाहे वह ‘अन्नदाता’ नहीं हो सकता

‘अन्नदाता आंदोलन’ में शरजील इमाम की आमद के बाद आंदोलन की नियत स्पष्ट होती नज़र आ रही है। आंदोलनकारी युवा किसान हों या समझदार किसान नेता टिकैत सभी इस टुकड़े – टुकड़े गिरोह के नए झंडाबरदार हैं जो देश के टुकड़े चाहने वाले लोगों को न केवल अपना आदर्श मानते हैं अपितु उनके लिए पीड़ित भी हैं। उन्हे जेल में देख इनका दिल भर आता है, और ‘आंदोलनकारी अन्नदाता’ इन देश द्रोह के आरोपियों की न केवल रिहाई की मांग करता है अपितु उन पर दर्ज़ हुए मुकद्दमों को भी खारिज करने की बात करता है। ‘आंदोलनकारी अन्नदाता’ को क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के बयान से भी कोई आपत्ति नहीं है चाहे इस आंदोलन में लगभग 65% हिन्दू किसान ही हैं। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी के हत्यारे होने का दंभ पाले हुए अन्नदाता अब वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ठोक देने की बात करते हुए तनिक भी नहीं घबराता है। क्या यह वाकयी किसान आंदोलन है, क्या यह वाकयी अन्नदाता हैं?

नयी दिल्ली:

एक तरफ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों से केंद्र सरकार लगातार संवाद कर रही है, दूसरी ओर इस ‘आंदोलन’ से लगातार ऐसी तस्वीर सामने आ रही हैं जो इसके असल मंशा पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। चाहे वह खालिस्तानी ताकतों की घुसपैठ हो या फिर उमर खालिद और शरजील इमाम के लिए ताजा-ताजा दिखा समर्थन।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों के नाम पर क्या हो रहा है? ये किसी से नहीं छिपा है। कुछ ऐसा ही ठीक एक साल पहले हुआ था। पिछले साल शाहीन बाग में सीएए विरोध के नाम पर इसी तरह समुदाय विशेष के लोगों का जमावड़ा हुआ था। तब भी दिल्ली की सड़कों को लोकतंत्र के नाम पर ब्लॉक किया गया था और इस बार भी हाल कुछ यही है।

अंतर यदि है तो बस ये कि पिछले साल दिल्ली में हुए प्रदर्शन कट्टरपंथ की जमीन पर भड़के थे। मगर, इस बार सारा खेल राजनैतिक पार्टियों का है। ‘मासूम’ किसानों को ऐसे कानून के ऊपर विपक्षी पार्टियों द्वारा बरगलाया जा रहा है जिसमें निहित प्रावधानों को लागू करने की घोषणाएँ वह एक समय में खुद कर चुके हैं। स्थिति ये है कि धरने पर बैठा कोई शख्स सरकार की सुनने को बिलकुल राजी नहीं है, वह सिर्फ एक माँग पर अड़े हैं कि कानून को निरस्त किया जाए। 

मगर अब धीरे-धीरे यह प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित लगने से ज्यादा खतरे की घंटी नजर आने लगा है। वही खतरे की घंटे जिसे शाहीन बाग के दौरान हम नजरअंदाज करते रहे और अंत में उसका भीषण रूप हमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंदू विरोधी दंगों के रूप में देखने को मिला।

आज किसानों के प्रोटेस्ट में प्रदर्शनकारियों के हाथ में शरजील इमाम और उमर खालिद जैसे तमाम आरोपितों की तस्वीर थी। जाहिर है किसानों के इस प्रदर्शन से इनका कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन तब भी इन पोस्टरों के साथ आई प्रदर्शन की तस्वीर इस ओर इशारा करती है कि शाहीन बाग का वामपंथी-कट्टरपंथी गिरोह सक्रिय है।

प्रश्न उठता है कि बिना वजह आखिर कोई किसान महिला अपने प्रदर्शन में उस शरजील इमाम को रिहा क्यों करवाना चाहेगी जो अपने भाषण में असम को भारत से काटने की बात कह रहा था? इन महिलाओं को क्या मतलब है उस उमर खालिद से जो ट्रंप के आने पर दिल्ली में दंगे करवाना चाहता था और उसके लिए पहले से गुपचुप ढंग से बैठकें कर रहा था?  जाकिर नाइक से मिलने वाले खालिद सैफी से आखिर किसान प्रदर्शन का क्या लेना-देना? अर्बन नक्सलियों से कृषि कानून का क्या संबंध?

आज सामने आई तस्वीर ने साफ कर दिया कि पिछले दिनों इस प्रदर्शन की मंशा पर उठे सवाल निराधार नहीं थे। खालिस्तानियों का समर्थन पाकर भी इस पर कोई स्पष्टीकरण न देने वाले किसान नेता अब रेलवे ट्रैक्स को ब्लॉक करने की धमकियाँ तक दे चुके हैं। पिछले दिनों इसी प्रोटेस्ट के मंच से युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हिंदुओं के ख़िलाफ़ जहर उगला था।

योगराज ने खुलेआम कहा था, “जिस सरकार की आप बात कर रहे हैं केंद्र की, आपको पता है कि ये कौन हैं? ये वही हैं, जो अपनी बेटियों की डोली हाथ जोड़ कर मुगलों के हवाले कर देते थे।” योगराज के शब्द थे:

इसके अलावा हमारे तथाकथित अन्नदाताओं ने अपनी माँगे मनवाने के लिए खुलेआम पिछले दिनों मीडिया के सामने ये तक कह दिया था कि इंदिरा को ठोका, मोदी को भी ठोक देंगे

क्या संवैधानिक ढंग से हो रहे किसी प्रदर्शन में ऐसी बातें निकल कर सामने आती हैं? योगराज के हिंदू घृणा से भरे बयान पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया इंदिरा ठोक दी वाले बयान पर किसी ने मलाल नहीं किया। इसके बदले सरकार को अलग से धमकाया जा रहा है कि ट्रैक ब्लॉक होंगे

आजादी संग्राम में सिखों के बलिदान को आज कोई नहीं भुला रहा, कोई इस बात से इंकार नहीं कर रहा कि हिंदुओं के परेशानी के समय में सिख हमेशा उनके साथ रहे, कोई उनकी बहादुरी को नहीं ललकार रहा, लेकिन आप अपने विवेक पर फैसला कीजिए कि आखिर आज प्रदर्शन में शामिल किसान यूनियन के लोग सरकार की बातें सुनने को तैयार नहीं है। क्यों जिद पर अड़े हैं। क्यों बताया जा रहा है कि पहले से वह लोग 4 महीने का राशन लेकर आए हैं?

किसान आंदोलन में उमर खालिद और शरजील इमाम के पोस्टर का पहुँचना बताता है कि मुद्दों के नाम दिल्ली वालों को एक बार फिर भटकाया जा रहा है। शाहीन बाग के छद्म एजेंडे के बेनकाब होने के बाद अब वही ताकतें कृषि कानून के विरोध नाम रोटी सेंकने की कोशिश में हैं। प्रदर्शनों पर, गुरुद्वारों पर नमाज पढ़ने के लिए समुदाय विशेष को जगह देख कर नया प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है।

साभार : जयन्ती मिश्रा