केवड़िया से लौटे विधान सभा अध्‍यक्ष ने पत्रकारों के साथ साझा किए अनुभव

  • पीठासीन अधिकारियों ने देखी विकास की नई मिसाल
  • गुजरात में आधे समय में पूरी हुई करोड़ों की परियोजनाए हरियाणा में भी दोहराए जा सकते हैं अभिनव प्रयोग
  • केवड़िया से लौटे विधान सभा अध्‍यक्ष ने पत्रकारों के साथ साझा किए अनुभव
  • लोकतंत्र के तीन स्‍तंभों और विधायी विषयों पर हुए विमर्श का दिया विवरण

पंचकूलाए 30 नवंबर:

गुजरात के केवड़िया में आयोजित देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों का 80वां सम्‍मेलन विधायी कार्यों पर व्‍यापक विमर्श के साथ.साथ विकास के अभिनव प्रयोगों के लिए भी याद किया जाएगा। इस सम्‍मेलन के निमित्‍त पीठासीन अधिकारी विकास की गति दोगुनी करने के तौर तरीकों से भी रूबरू हुए। सम्‍मेलन से लौटे हरियाणा विधान सभा के अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता ने अपने अनुभव सोमवार को मीडिया के साथ साझा किए। पंचकूला के सेक्‍टर.1 स्‍थित पीडब्‍ल्‍यूडी गेस्‍ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्‍होंने बताया इस सम्‍मेलन में लोकतंत्र के तीनों स्‍तंभों के बीच सामंजस्‍य और अधिकार क्षेत्र को लेकर विस्‍तृत विचार विमर्श हुआ।

ज्ञान चंद गुप्‍ता ने बताया कि इस सम्‍मेलन में देश के राष्‍ट्रपतिए उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री की उपस्‍थिति पर अनेक महत्‍वपूर्ण संवैधानिक विषयों पर मंथन हुआ। ष्सशक्‍त लोकतंत्र के लिए विधायिकाए कार्यपालिका और न्‍यायपालिका में आदर्श समन्‍वयष् विषय पर दो दिन गहन विमर्श हुआ। इस विमर्श में देश भर के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों ने भागीदारी की। ज्ञान चंद गुप्‍ता ने कहा कि इस सम्‍मेलन के साथ ही विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के लिए केवड़िया भ्रमण की भी व्‍यवस्‍था की गई थी। इस भ्रमण के दौरान केवड़ियां में विकास के लिए हो रहे अभिनव प्रयोगों से परिचित करवाया गया। उन्‍होंने बताया कि केवड़िया में 17 एकड़ में स्‍थापित ष्आरोग्‍य वनष् आधुनिक विकास और प्राचीन ज्ञान की जीती जागती मिसाल है। इस आयोग्‍य वन में 5 लाख जीवन उपयोगी औषधियां विकसित की गई हैंए जो हमारे पारंपरिक स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान पर आधारित है। इस वन की सबसे बड़ी विशेषताए जिसे पीठासीन अधिकारियों को सबसे ज्‍यादा प्रभावित कियाए वह थी उसकी निर्माण अवधि। ज्ञान चंद गुप्‍ता ने बताया इस विशाल आरोग्‍य वन के निर्माण के लिए छह माह की समयावधि तय की गई थीए जबकि इसे मात्र 89 दिन में पूरा कर दिया गया। उन्‍होंने कहा कि विकास की गति को दोगुना करने का यह अभिनव प्रयोग है। पीठासीन अधिकारियों ने गुजरात के अधिकारियों से उन तौर तरीकों पर भी विमर्श कियाए जिनके कारण इतना भव्‍य पार्क आधे समय में बनाया जा सका। गुप्‍ता ने पत्रकारों को बताया कि ऐसे प्रयोग हरियाणा में भी किए जा सकते हैं। ऐसा होने से विकास की बड़ी परियोजनाएं आधे समय में पूरी की जा सकेंगी।

इसके साथ ही पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन में लोकतंत्रिक मूल्‍यों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए देश के चार भागों में लोकतंत्र उत्‍सव आयोजित किए जाएंगे। इन उत्‍सवों में सभी विधान सभा और विधान परिषदों के सदस्‍यों के साथ.साथ आम जन को सम्‍मिलित किया जाएगा। केवड़िया सम्‍मेलन में विधान मंडलों को वित्‍तीय अधिकार देने का मसला भी उठा। अनेक विधानसभा अध्‍यक्षों ने कहा कि प्रदेश के सभी वित्‍त विधेयक विधायी निकायों द्वारा की पारित किए जाते हैंए इसके बावजूद उन्‍हें अपने खर्चों के लिए कार्यपालिका की ओर देखना पड़ता है। इसलिए विधान मंडलों को वित्‍तीय शक्‍तियां देने की मांग उठी। इसके साथ ही सम्‍मेलन में संविधान और मौलिक कर्तव्‍यों पर भी संकल्‍प पारित किया गया। इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि हम सभी अपने अधिकारों का लाभ उठाते हुए अपने कर्तव्‍यों का भी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। देश में उत्‍कृष्‍ट सांसद की तर्ज पर उत्‍कृष्‍ट  विधान मंडल पुरस्‍कार स्‍थापित किए जाने पर भी सहमति बनी।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज गुरुनानकजी के 551वे गुरुपर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

पंचकूला 30 नवंबर :

   हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज गुरुनानकजी के 551वे गुरुपर्व पर जिले के गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका और जिलावासियों को गुरुपर्व की लख लख बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरुनानकजी ने हजारों साल पहले जो शिक्षा आदर्श हमें दिए थे वो आज भी सार्थक है और हमें गुरुनानकजी के आदर्शो पर चलना चाहिए और उनके द्वारा दी गई शिक्षा का ज्यादा से ज्यादा लोगो में प्रचार करना चाहिए।  गुरुनानकजी ने ही लंगर प्रथा शुरू की थी वो भारत में ही है विश्व में भी लंगर लगाया जाता जिससे जरूरतमंद लोगो की भी मदद हो जाती है। गुरुनानकजी ने सनातन मत की मूर्तिपूजा की शैली के विपरीत एक परमात्मा की उपासना का अलग मार्ग मानवता को दियाए उन्होंने हिन्दू धर्म में फ़ैली कुरीतियों का सदा विरोध किया।

            उन्होंने कहा कि कोरोना के इस गंभीर समय में जहा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित किया और भारत सरकार के गृह मंत्रालय और एमएचए की गाईडलाईन है दो गज की दूरी मास्क जरूरी सभी को इसकी पालना करनी चाहिए। कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है अभी तो मास्क ही वैक्सीन है का पालना करनी चाहिए।

                इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्माएउपाध्यक्ष उमेश सूदए बीजेपी युवा मोर्चा के नरेंदर लवानाएयूथ अकाली दल के प्रधान मलविंदर सिंह बेदीए हेड ग्रंथि जगजीत सिंहए जागीर सिंह आदि मौजूद थे।

      इसके बाद हरियाणा  विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर .7 के गुरुद्वारा में शीश नवाजा वहा मौजूद सभी संगतो  को गुरुपर्व की बधाई दी। 

            इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्माए गुरुद्वारा के प्रधान कंवरपाल सिंह उपप्रधान प्रोफेसर गुरेंदर सिंहए जनरल सचिव पी एस सांगाए सचिव सतेंदर पाल आदि मौजूद थे। 

विवाह पंजीकरण करवाने के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य, वधु के बैंक खाते में जमा होगी 1100 रुपये की शगुन राशि : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर

वीसी के माध्यम से पीएस ने परिवार पहचान पत्र अपडेशन कार्य को लेकर की प्रदेश के अधिकारियों के साथ की समीक्षा, कहा निर्धारित लक्ष्य को जल्द करें पूरा।

मनोज त्यागी करनाल 30 नवम्बर:

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को सुशासन उपलब्ध करवाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है। सरकार के निर्णय के अनुसार विवाह पंजीकरण करवाने के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य किया गया है। अब पंजीकरण करवाने के लिए ऑनलाईन अप्वांयटमेंट ले सकेंगे, 15 दिनों के अंदर विवाह पंजीकरण करवाने वालों को सरकार की ओर से 1100 रुपये की राशि शगुन के रूप में दी जाएगी। यह राशि वधु के बैंक खाते में जमा होगी।

 प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने सोमवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से परिवार पहचान पत्र बनाने को लेकर जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रत्येक परिवार के लिए बनवाना जरूरी है। इसी के आधार पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचेगा। इसलिए परिवार पहचान पत्र अपडेशन के कार्य में तेजी लाएं और निर्धारित लक्ष्य को 15 दिसम्बर तक हरसंभव पूरा करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने की योजना मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है।  सुशासन दिवस के अवसर पर सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाकर उन्हें योजनाओं का लाभ देना चाहती है। इस कार्य में लापरवारही न बरतें, जिम्मेदारी के साथ इस कार्य को अमलीजामा पहनाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करें तथा नजदीक के सीएससी सैंटर पर भेजें।

 वीसी के बाद उपायुुक्त निशांत कुमार यादव ने परिवार पहचान पत्र योजना से जुड़े विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस कार्य के अपडेशन में तेजी लाएं और निर्धारित लक्ष्य को जल्द पूरा करें। उन्होंने बताया कि जिला में अब 2 लाख 5 हजार 772 परिवारों के पहचान पत्र बन चुके हैं। बैठक में उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों से परिवार पहचान पत्र बनाने तथा अपडेशन के कार्य की डेली रिपोर्ट लें।

  बैठक में एडीसी वीना हुडा, परिवार पहचान पत्र योजना की नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी संगीता मेहता व सीएससी के डीएम विनोद मौजूद रहे।बॉक्स: अटल सेवा केन्द्रों में बैठाए गए है वीएलई, मौके पर ही बनाते है परिवार पहचान पत्र।

  उन्होंने बताया कि सभी अटल सेवा केन्द्रों में वीएलई बैठाए गए हैं और मौके पर ही पात्र व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र के लिए पंजीकरण किया जाता है।

अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 18002000023 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Police Files, Chandigarh – 30 November

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 30.11.2020

Action against gambling

Chandigarh Police arrested Rajesh resident of 169 K-block Colony no. 4, Chandigarh, while playing gambling near Govt. school Colony no. 4, Chandigarh on 29.11.2020 and recovered cash Rs. 2740/- from his possession. A case FIR No. 212, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vijay Kant R/o # 1001, Deep complex Hallomajra, Chandigarh (age 38 years) and recovered 140 gram opium from his possession near Poultry farm chowk on 29.11.2020. A case FIR No. 224, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 30 नवंबर

पंचकुला – 30 नवंबर 2020:

पचंकूला पुलिस की साईबर की टीम साईबर फ्राड सिम स्वैप फ्राड से बचने के लिए । तेजी से बढ रहा है सिम स्वैप फ्राड , लोगो को सजग रहने की जरुरत है ।

                      एंड्रॉयड फोन आने के बाद साईबर क्राइम मे तेजी से बढोतरी हो रही है जिस सें हमे बचने के लिए सजग रहने की जरुरत है । लोगो की अज्ञानता व असावधानी भी इस क्राईम बढाने में मददगार साबित हो रही है । लेकिन सर्तक रहना होगा , क्योंकि नए साईबर क्रिमिनल ज्यादा तेजी से लोगो को शिकार बना रहे है । जैसे कि एक साईबर क्राईम है सिम स्वैप फ्राड । इसके जरिये लोग आसानी से शिकार हो रहे है पहले आपकी सिम का नेटर्वक गायब करके दुसरा सिम इश्यु कराकर फिर आपके बैकं से यु.पी.आई के जरिये राशि उडा दी जाती है ।

                           साईबर टीम पंचकूला ने जानकारी देते हुए बतलाया कि :- मुताबिक क्राईम करने वाला अपने शिकार को फोन करता है । उसे बैंक अकाऊंट से आधार कार्ड जोडने के लिए कहता है । जरुरी बताकर उसे अपनी बांतो मे फसाता है और उस से 20 डिजीट को एक कोड नम्बर देता है । कि इस कोड नम्बर को एक नम्बर पर एसएमएस करने के लिए कहता है । एसएमएस करते ही एक ओ.टी.पी मिलता है क्राईम करने वाला इस ओ.टी.पी. को लेता है जैसे ही हम ओ.टी.पी. देते है 15 मिन्ट के अन्दर हमारे मोबाईल का नेटवर्क चला  जाता है । नेटवर्क जाने के साथ ही हमारा मोबाईल नम्बर फोन करने वाले शख्स के पास एक्टिव हो जाता है नम्बर इश्यू होने के बाद बीम युपीआई के जरिये वह हमारे अकांऊट से पैसा ट्रांसफर कर लेते है । इस तरह हमारे ही सिम कार्ड के जरीये हमारे ही अकाऊंट साफ कर देते है ।

क्या करें ऐसे में :- साईबर एक्सपर्ट के मुताबिक किसी के भी अपना आधार नम्बर फोन पर शेयर ना करें। कोई ओटीपी या पासवर्ड किसी को न बतायें । यदि मोबाईल का नेटवर्क जाम हो जाये । तो तुरन्त किसी की मदद से कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करें ।

सावधानी बरतें और रहे सतर्क :-

  • अपना ओ टी पी नम्बर किसी के साथ शेयर ना करें ।
  •    आपके मोबाइल का नेटवर्क अचानक कुछ घंटो के लिये गायब हो जाए तो तुरन्त कस्टमर केयर पर काल करें ।
  •   अपनां बैकं अकाउंट स्टेटमैन्ट समय समय पर जांचते रहे ।
  •   बैंक ट्राजेक्शन के लिये एसएमएस और ई-मेल अलर्ट चालू रखें ।
  •   मोबाइल नम्बर सोशल नेटवर्किंग साईटस पर विजिबल नही करें ।
  •   सिम पर लिख आईसीसी आईडी नम्बर भी किसी को नही बतांये ।
  •   बैक कर्मी नही पुछते सीक्रेट जानकारी ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला ने चोरी की मामलो में आरोपियो को गिरप्तार करके भेजा जेल

                                     प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने चोरी की वारदातो पर लगाम देने के लिए सख्ताई करते हुए सभी थाना प्रबंधक व सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व अपराध शाखाओ को निर्देश दिये गये है । जिन निर्देशो की पालना करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए पंचकूला से चोरी करने वाली वारदातो में अपराधियो को पकडने के लिए गहनता व मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था जो रिमाण्ड के दौरान पचंकूला कई वारदातों का खुलासा किया गया है जो आरोपियो के द्वारा वारदातो को अन्जाम दिया गया है । पकडे गये आरोपियो नें पचंकूला क्षेत्र में नीचे दी वारदातो की गई है :-

अभियोग न. 374 दिनाक 16.10.2020 धारा 379/411 भा.द.स पुलिस थाना चण्डीमन्दिर  ।1. राजीव पुत्र बबू मयुरिया वासी हरु नगला बदायु यु.पी, हाल सैक्टर 23 पचंकूला । (आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करके आरोपी को आज दिनाक 30.11.2020 को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
2. शम्भु पुत्र सर्वण वासी खडक मन्गौली पचंकूला । (आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया
 
अभियोग न. 411 दिनाक 12.11.2020 धारा 379 भा.द.स पुलिस थाना चण्डीमन्दिर  ।1. राजीव पुत्र बबू मयुरिया वासी हरु नगला बदायु यु.पी, हाल सैक्टर 23 पचंकूला । (आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करके आरोपी को आज दिनाक 30.11.2020 को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
2. मंगल प्रशाद पुत्र राम चन्द्र वासी जिला सुलतानपुर यु.पी हाल खडक मन्गौली पचंकूला ।  (आरोपी मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरप्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
 
अभियोग न. 417 दिनाक 19.11.2020 धारा 379/411 भा.द.स पुलिस थाना चण्डीमन्दिर1.राजीव पुत्र बबू मयुरिया वासी हरु नगला बदायु यु.पी, हाल सैक्टर 23 पचंकूला । (आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करके आरोपी को आज दिनाक 30.11.2020 को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
2. गुरप्रीत सिह पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी नाडा साहिब पचंकूला । ( दिनाक 27.11.2020 को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया है ।
 

पचंकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधियो के पकडने के लिये अभियान चलाकर 2 मोस्ट वाण्टेड 25 अपराधियो को काबू किया गया ।

                           प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें  जिला पचंकूला में बेल जम्पर  (Bail jumper), उदघोषित अपराधियो तथा मोस्ट वाण्टेड अपराधियो को पकडने के लिए स्पैशल अभियाल चलाकर कार्यवाही करने बारे निर्देश दिये गये था । जिन निर्देशो के तहत पचंकूला पुलिस ने माह नवम्बर में अपराधियो को पकडने के लिए अभियान चलाते हुए 02 मोस्त वाण्टेड ,25 उदघोषित अपराधी ,बेल जम्पर को गिरफ्तार किया गया है । जो पचंकूला पुलिस की यह अभियान लम्बित अपराधियो को पकडने के लिए अभि जारी है । पकडे गये मोस्ट वाण्टेड की पहचान जसविन्द्र सिह पुत्र करतार सिह वासी हिमाचल प्रदेश तथा कपील पुत्र जयराम वासी सगरथाली जिला अमरोहा उतर प्रदेश के रुप में है जिस मोस्ट वाण्टेड को पकडने के लिए पचंकूला पुलिस नें पाँच पाँच हजार रुपये का इनाम रखा गया था । जो पचंकूला पुलिस की टीम क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें इन दोनो मोस्ट वाण्टेड अपराधियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।

वेतन वृद्धि को लेकर हारट्रोंन के आईटी प्रोफेशनल 10 दिसंबर को करेंगे ऑनलाइन स्ट्राइक

चंडीगढ़ – 30 नवम्बर:

हारट्रोंन के आईटी प्रोफेशनल का वेतन आज भी 13500 रुपए है जो कि अनुबंधित आधार पर लगे एक सफाई कर्मचारी के वेतन से भी कम है। जिसको लेकर सभी कर्मचारियों में रोष है तथा इन्होंने 10 दिसंबर को ऑनलाइन स्ट्राइक का निर्णय लिया है।

कर्मचारी सुभाष थपलियाल शर्मा व अमित सिंह रावत ने बताया कि इनके वेतन में प्रत्येक तीन साल बाद वृद्धि होती थी जो कि अंतिम बार जुलाई 2016 में हुई थी तथा अब जुलाई 2019 में होनी थी परन्तु आज तक नहीं हुई।

कर्मचारियों ने यह भी बताया कि मुख्य मंत्री व सुप्रीम कॉर्ट पहले ही समान काम समान वेतन की घोषणा कर चुके हैं उसके बावजूद भी आईटी विभाग ने इस फाइल को पिछले 18 महीनों से बिल्कुल भी पास नहीं किया। इसके लिए सभी आईटी प्रोफेशनल आईटी के अधिकारियों से 8 बार मीटिंग कर चुके हैं लेकिन नतीजा आज तक नहीं निकला।हरियाणा को डिजिटल सम्मान दिलवाने में इनकी मुख्य भूमिका भी रही है। इन सभी आईटी प्रोफेशनल को विभाग की रीढ़ की हड्डी भी माना जाता है।शर्मा ने बताया कि हम सरकार तथा प्रशासन का पूरा सम्मान करते हैं। लेकिन आसमान चढ़ती इस महंगाई के समय में इतने कम वेतन से जीवन यापन करना मुश्किल ही नहीं असंभव भी है। इसी कारण यह ऑनलाइन स्ट्राइक के लिए मजबूर हुए हैं।

पंचांग 30 नवम्बर 2020

आज 30 नवंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं. 

आज सोमवार को गुरु नानक जयंती है. हिन्‍दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इस दिन को गुरु पर्व या प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. लोग गुरु नानक जी के जन्‍मदिवस को प्रकाश पर्व के तौर पर मनाते हैं. इस दिन उनकी सीखों को याद किया जाता है. गुरुद्वारों में खास इंतजाम किए जाते हैं. इस दिन लोग गुरुद्वारों में जाकर शीश झुकाते है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः कार्तिक मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा,  अपराहन्ः 03.00 तक है। 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः रोहिणी (की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः 08.31 तक है, 

योगः शिव प्रातः 10.45 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.59, 

सूर्यास्तः 05.20 बजे।

नोटः आज आज कार्तिक पूर्णिमा एवं श्रीगुरूनानक जयंती है और आज से कार्तिक स्नान सम्पन्न होगा। और श्री बुध अनुराधा में तथा मेला रामतीर्थ (अमृतसर), मेला पुष्करतीर्थ (राजस्थान) में।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

मन की बात – 29 नवंबर

चंडीगढ़/ नयी दिल्ली, 29 नवंबर :

11:30 :- पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र के धुले ज़िले के किसान, जितेन्द्र भोइजी ने नए कृषि कानूनों का इस्तेमाल कैसे किया ये आपको भी जानना चाहिये. अब जब ऐसे कानून की ताकत हमारे किसान भाई के पास थी, तो उनकी समस्या का समाधान तो होना ही था, उन्होंने शिकायत की और चंद ही दिन में उनका बकाया चुका दिया गया. 

11:27 :- कृषि कानून पर बोले पीएम मोदी, कृषि सुधारों से किसानों की परेशानी दूर हो रही है. फसल खरीदने के तीन दिन बाद ही किसानों को भुगतान हो जाता है. संसद ने कृषि कानून को स्वरूप दिया है. 

11:24 :- पीएम मोदी ने कहा गुरुनानक देवी का 550वां प्रकाश पर्व, श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व, श्री गुरु तेग बहादुरजी का 400वां प्रकाश पर्व भी अगले साल है, मुझे महसूस होता है कि मुझपर गुरु साहब की विशेष कृपा रही है. 

11:21:- पीएम मोदी ने कहा , साथियों इसी तरह अभी एक खबर पर आपका ध्यान जरूर गया होगा. न्यूजीलैंड में वहां के नवनिर्वाचित एमपी डॉ. गौरव शर्मा ने विश्व की प्राचीन भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा में शपथ ली है.‘मन की बात’ के माध्यम से मैं गौरव शर्मा जी को शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी की कामना है कि वो न्यूजीलैंड के लोगों की सेवा में नई उपलब्धियां प्राप्त करें. 

11:18 :- पीएम मोदी ने कहा, मैं, हमेशा से Bird watching के शौकीन लोगों का प्रशंसक रहा हूं. बहुत धैर्य के साथ, वो घंटों तक, सुबह से शाम तक, Bird watching कर सकते हैं, प्रकृति के अनूठे नजारों का लुत्फ़ उठा सकते हैं और अपने ज्ञान को हम लोगों तक भी पहुंचाते रहते हैं.

11:17:-  पीएम मोदी ने कहा, पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट चेरी ब्लॉसम की वायरल तस्वीरों से भरा हुआ है. आप सोच रहे होंगे जब मैं चेरी ब्लॉसम की बात कर रहा हूँ तो जापान की इस प्रसिद्ध पहचान की बात कर रहा हूं – लेकिन ऐसा नहीं है! ये, जापान की तस्वीरें नहीं हैं. ये, अपने मेघालय के शिलाँग की तस्वीरें हैं. मेघालय की खूबसूरती को इन चेरी ब्लॉसम ने और बढ़ा दिया है.

11:15:- पीएम मोदी ने कहा इस महीने 12 नंवबर से डॉक्टर सलीम अली जी का 125वां जयंती समारोह शुरी हुआ है. डॉक्टर सलीम ने पक्षियों की दुनिया में बर्ड वॉचिंग को लेकर उल्लेखनीय कार्य किया है. दुनिया के ब्रड वॉचर्स को भारत के प्रति आकर्षित भी किया है.

11:10:- पीएम मोदी ने कहा प्रकृति को देखने के नजरिए में बदलाव आया है. उन्होंने कहा, धरोहर के संरक्षण में तकनीक की अहम भूमिका है. पीएम मोदी ने कहा 30 नवंबर को हम गुरुनानक का पर्व मनाएंगे.

11:06:- मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रीय संंग्राहलय में वर्चुअल गैलरी की सुविधा होगी. लोग अब अब घर बैठे दिल्ली के संग्राहलय के दर्शन हो सकेंगे.  

11:02:- पीएम मोदी ने मन की बात की शुरुआत करते हुए कहा, भारत के लोगों को एक खुशखबरी देना चाहता हूं. देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से वापस आ रही है जो काशी से चोरी कर ली गई जो अब वापस आ रही है. पीएम मोदी ने इसके लिए कनाडा सरकार का आभार जताया है. 

10: 58 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करना शुरू किया. पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो के जरिए ‘मन की बात’ शुरू की. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 71वां संस्करण है. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित हो रहा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को सुबह 11 बजे से मन की बात करेंगे. पीएम मोदी रेडियो के जरिए किसानों को संदेश दे सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी कोरोना वायरस की वैक्सीन पर भी देश को खुशखबरी दे सकते हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि मन की बात के जरिए हम उत्कृष्ट लोगों की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं, सामाजिक अच्छे के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन, हर एक उदाहरण को साझा करने के लिए, कई ऐसे हैं जो समय की कमी के कारण साझा करने में असमर्थ हैं. लेकिन, मैं बहुत से इनपुट पढ़ता हूं और वे वास्तव में मूल्यवान हैं.

पंजाब के किसान प्रदर्शनकारियों से मिलने को अमित शाह ने संभाली कमान

अमित शाह ने कहा कि पंजाब की सीमा से लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर रोड पर अलग-अलग किसान यूनियन की अपील पर आज जो किसान भाई अपना आंदोलन कर रहे हैं, उन सभी से मैं अपील करना चाहता हूं कि भारत सरकार आपसे चर्चा के लिए तैयार है. गृह मंत्री ने ये भी कहा कि अगर किसान 3 दिसंबर से पहले बात करना चाहते हैं तो सरकार इसके लिए भी तैयार है. 

चंडीगढ़/ नयी दिल्ली :

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे और पंजाब-हरियाणा से दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसानों से गृह मंत्री अमित शाह ने अपील की है। गृह मंत्री ने कहा, “मैं प्रदर्शनकारी किसानों से अपील करता हूँ कि भारत सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है। कृषि मंत्री ने उन्हें 3 दिसंबर को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। सरकार किसानों की हर समस्या और माँग पर विचार करने के लिए तैयार है।”

अमित शाह ने ANI से बातचीत में कहा, “कृपया शांतिपूर्ण तरीके से अपने आंदोलन को जारी रखें। हम आपसे जरूर बात करेंगे। सरकार आपसे हमेशा बात करने के लिए तैयार है। एक बार जब आप अपना आंदोलन उस मैदान पर स्थानांतरित कर देंगे, तो भारत सरकार आपसे अगले दिन बात करने के लिए तैयार है। यदि किसान संघ 3 दिसंबर से पहले चर्चा करना चाहते हैं, तो मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि जैसे ही आप अपना विरोध प्रदर्शन मैदान पर स्थानांतरित कर देंगे, हमारी सरकार अगले दिन आपकी चिंताओं को दूर करने के लिए वार्ता करेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी से अपील करना चाहता हूँ कि दिल्ली पुलिस आपकी मदद करने के लिए तैयार है और आप बुराड़ी के मैदान में अपना विरोध-प्रदर्शन जारी रख सकते हैं। दिल्ली पुलिस एक बड़े मैदान में आप सभी को स्थानांतरित करने के लिए तैयार है। आपको शौचालय की सुविधा प्रदान की जाएगी, पीने का पानी, एम्बुलेंस आपको प्रदान किया जाएगा। किसानों से अनुरोध है कि वो राष्ट्रीय राजमार्गों पर न बैठें। कई स्थानों पर, किसान इस ठंड में अपने ट्रैक्टरों और ट्रोलियों के साथ रह रहे हैं।”

गृह मंत्री ने कहा कि अगर किसान चाहते हैं कि भारत सरकार जल्द बात करे, 3 दिसंबर से पहले बात करे, तो मेरा आपको आश्वासन है कि जैसी ही आप निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित हो जाते हैं, उसके दूसरे ही दिन भारत सरकार आपकी समस्याओं और माँगों पर बातचीत के लिए तैयार है।

बता दें कि किसान सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की माँग कर रहे हैं। वे सड़क पर उतरे हैं। पंजाब की सीमा से लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर उनका आंदोलन जारी है। किसानों की माँग है कि उन्हें जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाए। लेकिन सरकार उन्हें दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड पर प्रदर्शन करने की इजाजत दी है। किसान इस पर राजी नहीं हैं। वे सिंधु बॉर्डर पर डटे हैं। इस प्रदर्शन में खालिस्तान समर्थक, पीएफआई और कॉन्ग्रेस के लिंक सामने आए हैं।

सेक्टर -1 कॉलेज ने बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर किया व्याख्यान का आयोजन

कोविड -19 के चलते अपशिष्ट प्रबंधन है समय की मांग: डॉ मिश्रा

पंचकूला, नवंबर 28,2020:

गवर्नमेंट स्नातकोत्तर कॉलेज, सेक्टर-1 के वनस्पति विज्ञान विभाग ने कोविड-19 के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। कॉलेज की प्राचार्या, डॉ अर्चना मिश्रा ने कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट समय की जरूरत है। बतौर पर्यावरणविद् उन्होंने कोविड -19 के कठोर परिणामों के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कोविड की समस्या ने प्रयोग करने के बाद फेंकी जाने वाली पी पी ई किट और वन टाइम यूज प्लास्टिक के कारण होने वाले अपशिष्ट उत्पादन को एक पर्यावरणीय मुद्दे में बदल दिया है।

गवर्नमेंट कॉलेज, गुरुग्राम से डॉ मानसी ने अपने व्याख्यान में खतरनाक और गैर खतरनाक कचरे के बारे में बताया। उन्होंने मुख्य रूप से कोविड समर्पित अस्पतालों, अलगाव केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं से उत्पन्न जैव कचरे के बारे में चिंता जताई। डॉ मानसी ने कोविड -19 महामारी के दौरान बायोमेडिकल कचरे को निपटाने की आवश्यकता और कठिनाई पर जोर दिया। उन्होंने खतरनाक चिकित्सा अपशिष्ट के पर्यावरण में फैलने से पहले निवारण पर जोर दिया। उन्होंने अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अपनाए जाने वाली विभिन्न युक्तियों के बारे में बताया। डॉ मानसी ने विद्यार्थियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के बारे में जागरूक किया और कम से कम मेडिकल वेस्ट का उत्पादन करने के लिए डिस्पोजेबल मेडिकल सामान के उपयोग को कम करने के तरीके भी बताए।

आयोजन के दौरान डॉ नीलम मंडल, डॉ ऋचा सेतिया, डॉ भूपिंदर कौर, डॉ नीरज और विनय कुमार उपस्थित थे। व्याख्यान के दौरान 80 से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया और विषय के संदर्भ में अपने विचार रखे।