मोक ड्रिल : एनडीआरएफ़ टीम ने बचाए भूकंप में फंसे लोग

पंचकूला 20 अक्तूबर:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय के सभागार में माॅक ड्रिल के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर भूकम्प को लेकर विस्तार से फीड बैक ली और उनके सुझाव आमंत्रित किए।

उपायुक्त नेे कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने सिस्टम को अलर्ट रखें ताकि भूकम्प आने पर तुरन्त सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए ओर उसका दूरभाष नम्बर भी प्रसारित किया जाए। इसके लिए स्टाफ की रोस्टर अनुसार डयूटी लगाई जाए। होम गार्ड में रैस्क्यू टीम का गठन किया जाए। फायर विभाग में तीन चार लाईने दूरभाष हेतू शामिल की जाए ताकि आसानी से जानकारी हासिल हो सके।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिला सचिवालय भवन, अस्पताल आदि का तकनीकी रूप से परीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि यह पता चल सके की यह भवन किस लेवल तक के भूकम्प को आसानी से झेल सकता है। इसके अलावा इन भवनों के एमरजेंसी निकासी ओर कोरिडोर बालकाॅनी भी खाली होनी चाहिए।

सैक्टर 1 स्थित जिला सचिवालय में एनडीआरएफ व जिला प्रशासन के सहयोग से भूकम्प को लेकर माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस माॅक ड्रिल में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व एनडीआरएफ गाजियाबाद के डिप्टी कमाण्डेंट कुलेश आनन्द ने सभी विभागों के सहयोग से रेसक्यू आपरेशन किया गया। माॅक ड्रिल के दोरान आपातकाल सायरन बजते ही भवन को खाली कर दिया गया और सभी विभागाध्यक्षों ने इंसीडेंट कमाण्डर को अवगत करवाया। अचानक आए भूकम्प में 15 व्यक्ति मलबे में दब गए। उन्हें निकालने के लिए रैस्क्यू किया गया। एनडीआरएफ की टीम ने 8 व्यक्तियों को सकुशल निकाल लिया लेकिन दो व्यक्तियों की कैज्यूलटी हो गई। इसके अलावा सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंण्ड मेें स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ राहत कैम्प बनाया गया।

बैठक में अवगत करवाया कि आगजनी की घटना होने पर ग्राउण्ड पर लेटकर निकलना चाहिए। क्योंकि धूंआ नीचे से तीन फीट ऊंचाई पर रहता है ओर कोई भी दुर्घटना नहीं होती। इसके लिए विशेषकर महिलाओं  एवं स्वंय सहायता समूहों के प्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षण करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि माॅक ड्रिल में जनता को शामिल किया जाए ताकि वे भी संवेदनशील हो सके।

एनडीआरएफ के डिप्टी कमाण्डेंट कुलेश आनन्द  ने कहा कि यह हमारी सब की जरूरत है। इसलिए हमें अपनी डयूटी व दायित्वों के प्रति सजग ओर सचेत रहना चाहिए। इसके अलावा जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन एक्शन प्लान बना होना चाहिए जिसमें आवश्यक दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी हो ताकि रैस्क्यू के दौरान जान व माल की कम से कम हानि हो।

बैठक में एसडीएम कालका ने माॅक ड्रिल को सार्थक करने पर सभी का आभार जताया ओर हमेशा इस तरह की आपदा से निपटने के लिए तत्पर रहने का आहवान किया। नगराधीश धीरज चहल, जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, सचिव रैडक्रास, सविता अग्रवाल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ओर अपने अपने सुझाव दिये।

फोटो कैप्शन- माॅक ड्रिल के दौरान रोप वे से पीड़ित को निकालते, प्राथमिक उपचार के लिए ले जाते व करते हुए। भूकम्प के दौरान उपयोग किए जाने वाले उपकरणों का अवलोकन करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व डिप्टी कमाण्डेंट कुलेश आनन्द के साथ प्रशासनिक अधिकारी।

भाजपा के जातीय ध्रूवीकरण के षड्यंत्र को निष्फल और नाकामयाब करने में आगे आयें वोटर : चंद्रमोहन

पचकुलां  20 अक्टूबर:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि बरोदा उपचुनाव के दौरान वहां की जनता भारतीय जनता पार्टी के  जातीय ध्रूवीकरण के षड्यंत्र को निष्फल और नाकामयाब करने के लिए उत्सुक हैं।  भाजपा बड़ोदा के मतदाताओं को जींद उपचुनाव की तर्ज़ पर  विकास के नाम पर धोखा देने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसके प्रयास  कभी भी सफल नहीं होंगे।

                     ‌               चन्द्र मोहन ने ‌याद दिलाया कि किस प्रकार जींद के उपचुनाव के दौरान लोगों को विकास के नाम पर लोगों को बरगलाने का कुचक्र चलाया गया और मतदाताओं को भ्रमित करके उनके वोट हासिल किए गए। चुनाव जीतने के पश्चात उन घोषणाओं को ठण्डे बस्ते में डाल कर लोगों का अपमान किया गया। यही कारण है कि जींद के भाजपा के विधायक डॉ मिड्डा ने भाजपा  सरकार के दावों को झूठा करार देते हुए कहने पर विवश होना पड़ा कि जींद में विकास गायब है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बरोदा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने हल्के के विकास का जुमला गढ़ने के लिए विवश होना पड़ा। मतदाताओं को हर समय बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।

                         ‌               उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में और विशेषकर किसानों और श्रमिकों और गरीबों में रोष फैल रहा है। उसकी परिणति भाजपा के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त की हजारों वोटों से पराजय के रूप में सामने आएगी। हरियाणा भाजपा में जिस प्रकार से भगदड़ मची हुई है। उससे जनता का ही नहीं अपितु भाजपा नेताओं का विश्वास भी डगमगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त की पत्नी शीतल शर्मा को भी भाजपा पर विश्वास नहीं रहा। इस लिए उन्हें कहना पड़ा कि  जिस प्रकार से भाजपा में  नेता पार्टी छोड़ रहे हैं तो आप भाजपा को मत देखो अपितु मुझ पर भरोसा और यकीन रखे। इससे स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है कि उम्मीदवार की पत्नी को भी  भाजपा  पर विश्वास नहीं है तो आम जनता कैसे विश्वास करेगी।

                          ‌          उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इन्दु राज नरवाल को जिस प्रकार से बड़ोदा की जनता का असीम प्यार और सहयोग मिल रहा है और कांग्रेस पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता एक जूट होकर कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रहें हैं ‌‌। उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस प्रत्याशी की विजय कम से कम 50000 वोटों से होगी और जीत का एक नया इतिहास रचा जायेगा। उन्होंने कहा कि वे भी प्रचार करने के लिए बड़ोदा जायेंगे। उन्होंने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि भाजपा के धनबल और बाहुबल का मुकाबला करने के लिए एक जूट होकर  बड़ोदा की जनता इस धरती पर एक नया इतिहास रचने का प्रयास करेगी और इस उपचुनाव में हार के पश्चात खट्टर सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। हरियाणा में जिस प्रकार से निराशा का माहौल है उससे स्पष्ट है कि भाजपा-जजपा गठबंधन  का धराशाई होना सुनिश्चित है। उन्होंने बड़ोदा के मतदाताओं  से अपील की है कि वे भाजपा के झांसे में न  आएं और अपने अपमान का बदला लेने के लिए  भाजपा के उम्मीदवार की जमानत जब्त करवाने का काम करें।         

मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने घर मे घुसकर महिला से की मारपीट

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर थाना जनकपुरी का पूरा मामला एक मानसिक रूप से बीमार युवक मोहित को लेकर था जिसने एक महिला के साथ घर में घुसकर मार पिटाई की थी महिला की शिकायत के बाद थाना जनकपुरी प्रभारी ने पुलिस टीम को भेज मानसिक रूप से रोगी युवक मोहित को थाने लेकर आ गई थी लेकिन मानसिक रूप से बीमार युवक की हालत को बिगड़ता देख पुलिस ने उसे सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया था,इसी को लेकर महिला ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी बुला लिया, जबकि युवक की मां से जब मीडिया ने बात की तो उसका भी यही कहना था कि मेरा बेटा मोहित मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है जबकि पीड़ित महिला का यह कहना था अगर यह मानसिक रूप से बीमार है तो इसे अस्पताल भेजना चाहिए जिससे यह दूसरी घटना ना कर सके जिसके बाद पुलिस ने दोबारा से उस मानसिक रूप से बीमार युवक को हिरासत में ले लिया है,और उसके बाद महिला और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सीओ 2 के समझाने पर अपना धरना समाप्त किया।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 20.10.2020

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 189, U/S 341, 323, 324, 506 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of Sh. Vijay Kumar R/o # 3544, Maulijagran, Chandigarh against Ajay Kumar r/o # 3543, Mauli Jagran Complex, Chandigarh who assaulted complainant outside of complainant’s residence on 19.10.2020.  He got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Haryana harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 69, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Dalwinder Singh R/o # 3144, Sector 15/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01BK4445 from backside of Kothi No. 50, Sector-3, Chandigarh on 15.10.2020. A case FIR No. 93, U/S 379 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ajay Kumar R/o # 485, Sector 56, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Motorcycle No. CH01AV9340 near furniture market chowk, Sector-53, Chandigarh on 18.10.2020. A case FIR No. 196, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

सड़क हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत डम्पर ने रौंदा

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

जनपद सहारनपुर मे ट्रांसपोर्ट नगर गेट के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां अवैध खनन से भरे ट्रक ने बाइक सवार दामोडरपुरी निवासी उत्कर्ष को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत भी हो गई। वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने इस सड़क पर जाम लगा दिया और परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लिया साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का है। जहाँ अवैध खनन से भरे एक ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी। जिसमें बाइक सवार एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई।  हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा मामले की पुष्टि नहीं की गई।

माँ कूष्मांडा, माँ भगवती का चौथा स्वरूप सेवा और भक्ति से होती है प्रसन्न

शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है। नवरात्रि के चौथे दिन माँ दुर्गा जी के चौथे स्वरुप माँ कूष्मांडा की पूजा होती है। इस दिन साधक  का मन ‘अनाहत’ चक्र में स्थित होता है। अतः इस दिन उसे अत्यंत पवित्र मन से कूष्माण्डा देवी के स्वरुप को ध्यान में रखकर पूजा-उपासना के कार्य में लग्न रहना चाहिए। अपनी मंद, हल्की हंसी द्वारा अण्ड अर्थात ब्रह्माण्ड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्माण्डा देवी के नाम से अभिहित किया गया है। जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था, चारों ओर अन्धकार ही अन्धकार परिव्याप्त था, तब इन्हीं देवी ने अपने ‘ईषत’ हास्य से ब्रह्माण्ड की रचना की थी। अतः यही सृष्टि की आदि-स्वरूपा,आदि शक्ति हैं। धार्मिक विश्वास के अनुसार, इनकी भक्ति से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है। माँ कूष्माण्डा सेवा और भक्ति से प्रसन्न होने वाली माता हैं। इनका वाहन सिंह है।

धर्म/संस्कृति, पंचकुला:

नवरात्र के तीसरे दिन पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में सुबह से भक्तों का आना लगा रहा। यहां शाम तक करीब 10028 से ज्यादा लोगों ने माता के दर्शन किए। यहां मौजूद एक डाक्टर ने बताया कि सेहत विभाग की टीम द्वारा मंदिर में प्रवेश करने से पहले एक परिवार के एक सदस्य का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। किसी परिवार का कोई व्यक्ति संक्रमित न हो, इसलिए टेस्ट किए जा रहे हैं। माता मनसा देवी मंदिर और काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने नवरात्र के तीसरे दिन माता के चरणों में 11 लाख 19 हजार 607 रुपये की नकदी श्रद्धालुओं ने चढ़ाई हैै। इसके साथ ही 27 हजार 200 रुपये की राशि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है। उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 71 सिल्वर के नग और काली माता मंदिर में 6 सोने के नग और 4 सिल्वर के नग चढ़ाए हैं। इस प्रकार सोने का वजन 3.93 ग्राम और चांदी का वजन 431.273 ग्राम है

उपायुक्त ने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 9 लाख 4 हजार 168 रुपये और काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 15 हजार 439 रुपये की राशि चढ़ाई है। प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम में 21 हजार 550 रुपये और 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 25 हजार 600 रुपये ओर काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 1800 रुपये व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 1600 रुपये की राशि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 23 हजार 500 रुपये और 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 27 हजार 200 रुपये की राशि एकत्रित हुई है। तीसरे दिन तक 56 लाख 4 हजार 646 रुपये की राशि चढ़ाई गई।

Panchang

पंचांग, 20 अक्टूबर 2020

आज 20 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा में सावधानी बहुत जरूरी है. मंगलवार को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है. आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (शुद्ध) आश्विनी मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः 11.19 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा रात्रि 02.12 तक, 

योगः सौभाग्य प्रातः 09.48 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.29, 

सूर्यास्तः 05.42 बजे।

नोटः आज उपांग ललिता व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।