31, अक्टूबर 2020
शहीदो की शहादत पर पुलिस झंडा दिवस के आज ग्यारवें दिन पुलिस लाईन पचंकूला में खेल प्रतियोगिता तथा सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
हर वर्ष 21 अक्तूबर पुलिस स्मृति दिवस हमारे वीर पुलिसकर्मियो के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन होता है । जिन्होने अपना कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिये थे । जो पुलिस शहीदो की शहादत के लिए पुलिस स्मृति दिवस पर गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर पुलिस झंडा दिवस 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक शहीदो की शहादत पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये गये । जो आज सौरभ सिह भा.पु.से पुलिस आयुक्त पचंकूला के नेंतृत्व में खेल प्रतियोगिता व सास्कृतिक कार्यक्रंम आयोजित किये गये । खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, वालीबाल व रस्सा कस्सी खेल, करवाये गये । जिनमें पी.एस.आई आशिष, सिपाही रोहित ,महिला सिपाही नेहा रेस में प्रथम स्थान पर रहे है । रस्सा कस्सी खेल मे श्री सतीश कुमार सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला की टीम विजयी रही । वालिबल खेल प्रतियोगिता में खेलने वाली एच.ए.पी पुलिस की टीम प्रथम रही है । इसके अलावा सास्कृंतिक कार्यक्रंमो मे पुलिस कर्मचारी व पुलिस डी.ए.वी स्कूल के बच्चो ने हिस्सा लिया व अपनी कला व देशभक्ति का प्रदर्शन किया । जिस सास्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस डी.ए.वी स्कूल कक्षा 10TH की छात्रा अनामिक व हिमानगीं शर्मा कक्षा 9TH ने देश भक्ति कविता सुनाई गयी तथा अन्य पुलिस डी.ए.स्कूल के बच्चो ने अल्ग अल्ग कार्यक्रम आयोजित किये गये । इस क्रायक्रम के दौरान श्री राजकुमार ह.पु.से पुलिस सहायक आयुक्त पचंकूला , निरिक्षक कर्मबीर सिह व सी.डी.आई अजब सिह व लाईन आफिसर बिजेन्द्र सिह तथा अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रही ।
सैकडो अकलमंद मिलते है, काम के लोग
चंद मिलते है जब मुसीबत आती है ।
तब पुलिस के सिवाय सबके दरवाजे बंद मिलते है ।
क्राईम ब्रांच पचंकला ने जुआ खेलनें वालें दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार पचंकूला में त्यौहारो के दिनो अपराधो पर रोकथाम लगानें के लिए चलायें गये अभियान के तहत क्राईम ब्रांच पचंकूला पुलिस की टीम ने कल दिनाक 30 अक्तूबर 2020 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के जुर्म में गिरफ्तार किया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शिव शन्कर पुत्र राम नाथ वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला तथा दीपक पुत्र राजेश वासी चौना चौकं पिन्जौर के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 30 अक्तूबर 2020 को नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत क्राईम ब्रांच पचंकूला सैक्टर 19 टीम की पिन्जौर क्षेत्र में गस्त पडताल करते हुए HMT गेट पिंजोंर के पास मौजुद थी जो क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम को मुखबर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी शिव शंकर पुत्र राम नाथ वासी राजीव कालोनी सै017 पंचकुला सटटा खाईवाली का काम करता है जो आज रामपुर सियुडी सुरजपुर मे बाला जी मन्दिर के पास स्ट्रीट लाईट की रोशनी में सट्टा खाई वाला का काम कर रहा है जिस पर क्राईम ब्राचं की टीम ने मौका पर पहुँच कर आरोपी को 1820 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया तथा दूसरे आरोपी दीपक पुत्र राजेश वासी चौणा चौक पिन्जौर वर्मा कलोनी झीडा मे गली सरेआम मे झुग्गी के पास सट्टा खाईवाली का काम करते हुए 1570 रुपये सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपियो के खिलाफ 13A-3-67 Gambling Act के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किये गये ।
रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 37 नाकें व ड्रंकन ड्राईविंग के नाके लगाकर , 1509 वाहन जांचे तथा 04 आरोपीयो गिरफ्तार किया ।
माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।
जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक दिनांक (30/10/2020 व 31/10/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । जिला पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 37 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 03 अलग-अलग मामलों में 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।
जिला पचंकूला में पुलिस नें नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1509 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 386 टूव्हीलर, 705 फोरव्हीलर, 224 एल0सी0वी0तथा 194 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 50 वाहनों का चालान किया गया , 04 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही की गई । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के दो नाके लगाकर कुल 13 चालान किये गये ।
जिला पचंकूला में पुलिस नें नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 02 आरोपीयो को आबकारी अधिनियम के तहत अवैध 30 बोतल विस्की सहित गिरफ्तार किया गया ।
जिला पचंकूला में पुलिस ने नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 02 आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने जुआ अधिनियम के तहत 3390 रुपये सहित काबू किया गया ।
पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 21 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस अभी तक 11641 लोगो पर मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।
पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान ग्रामीण इलाकों में लगाये गये ठीकरी पहरो पर निगरानी व चैकिगं की गई ।