राशिफल, 06 सितंबर 2020

Aries

06 सितम्बर 2020: आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है; आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं।

Taurus

06 सितम्बर 2020: क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। इस राशि के युवाओं की आज अपने जीवन में प्रेम की कमी महसूस होगी।

Gemini

06 सितम्बर 2020: कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे। मैट्रो में सफर करते दौरान आज किसी विपरीत लिंगी शख्स से आपकी आंखें चार हो सकती हैं।

Cancer

06 सितम्बर 2020: आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं। ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है।

Leo

06 सितम्बर 2020: जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।

Virgo

06 सितम्बर 2020: कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा।

Libra

06 सितम्बर 2020: जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे। आज आप किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार से अपने दिल के गम साझा कर सकते हैं।

Scorpio

06 सितम्बर 2020: खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है – इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुँचेगा।

Sagittarius

06 सितम्बर 2020: दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।

Capricorn

06 सितम्बर 2020: इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है। आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें। दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएँ, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है।

Aquarius

06 सितम्बर 2020: उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

Pisces

06 सितम्बर 2020: आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी। अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है। घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं।

पंचांग, 06 सितम्बर 2020

आज 6 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार रविवार है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. रविवार सूर्य देवता की पूजा का वार है. जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है. रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आश्विनी़, प्रथम (शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी सांय 07.07 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः अश्विनी प्रातः 05.24 तक, 

योगः वृद्धि अपराहन् 03.36 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.05, 

सूर्यास्तः 06.33 बजे।

नोटः आज चतुर्थी तिथि का श्राद्ध है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

10 पायदान छलांग लगा कर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे नंबर पर पहुंचा उत्तर प्रदेश

घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने, कारोबारी माहौल में सुधार लाने और राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस मामले में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश टॉप पर रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश दूसरे व तेलंगाना तीसरे स्थान पर रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह रैंकिंग जारी की है। इससे पहले साल 2018 में इस तरह की रैंकिंग जारी हुई थी।

उप्र(ब्यूरो):

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग के मामले में उत्तर प्रदेश, 12वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. केंद्र सरकार ने शनिवार को रैंकिंग जारी की है. जिसके मुताबिक पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश है, जबकि दूसरे स्थान पर उत्तरप्रदेश. उसके बाद क्रमश: तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गुजरात का स्थान आता है.   

बता दें, घरेलू व वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार प्रत्येक साल, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग जारी करती है. इसे राज्य व्यापार सुधार एक्शन प्लान रैंकिंग भी कहा जाता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को वर्ष 2019 के लिए यह रैंकिंग जारी की है. 

दरअसल राज्यों में कारोबारी माहौल सुधारने के लिए भी यह आंकड़ा जारी किया जाता है. इस रैकिंग से पता चलता है कि व्यापार में सुधार के लिए कौन सा राज्य कितना बेहतर काम कर रहा है, जिससे कि निवेशक, उन राज्यों में व्यापार बढ़ाने के लिए आकर्षित हो. 

जिला में शनिवार को 178 मामले पोजिटिव आए, इनमें 142 पंचकूला के

पंचकूला 5 सितम्बर:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 178 मामले पोजिटिव आए। इनमें 142 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 3791 मामले आए हैं जिनमें से 2941 पंचकूला के हैं। इनमें से 1742 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1171 मामले एक्टिव रह गए है और 42682 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

उपायुक्त ने बताया कि जिला के गांव कोट, पुराना पंचकुला, रायपुररानी, मदनपुर, एमडीसी 5, में एक एक,  अमरावती, बरवाला में 3-3, चण्डीकोटला, इंदिरा कालोनी में 2-2, मुख्यमंत्री आवास व एमडीसी सैक्टर 4 में 6-6, सैक्टर 10 में 5, राजीव कालोनी में 9, कालका में 13, हरीपुर में 14, मामले पोजिटिव आए है।  

उन्होंने बताया कि सैक्टर 6, 11 व सुरजपुर में एक-एक, सैक्टर 2, 7, 12 ए, में 2-2, सैक्टर 9, 16, 21, 27 में 3-3, सैक्टर 12, 25 में 4-4, सैक्टर 26 में 5, सैक्टर 14 में 6, सैक्टर 19 में 7, सैक्टर 20 में 9 तथा सैक्टर 15 में 13 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

पंचकूला 5 सितम्बर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 20 से 22 सितम्बर तक उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान के तहत लगभग 69657 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के तहत मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके अलावा सेनीटाईजर तथा ग्लब्स का प्रयोग किया जाएगा तथा दवाई पिलाते समय पूरी सावधानियां बरती जाएगी।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 40343 तथा शहरी क्षेत्रों के 29194 बच्चों को पोलियो की खुरा पिलाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 20 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में बनाए गए 494 बूथों पर पोलियो की ड्राप्स दी जाएगी। इनमें 345 ग्र्र्र्र्रामीण एवं 149 शहरी क्षेत्रों में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 21 व 22 सितम्बर को दो दिन तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी ताकि कोई भी बच्चा इस सुरक्षा चक्र में छूट न जाए।

उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा बस स्टेण्ड, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, ईंट भट्टों आदि पर कार्य करने वाले परिवारों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 23 मोबाईल टीमें गठित की गई हैं। इनमें से 20 ग्रामीण एवं 3 शहरी क्षेत्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि पोलियो अभियान में 1564 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वंयसेवकों, आंगनबाडी केन्द्रों, श्रमिकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई गई है।

उपायुक्त ने बताया कि जन्म से 5 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जिला अस्पतालों, सामुदायिक केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सरकारी औषधालयों, उप केन्द्रों और आंगनवाडी केन्द्रों पर पल्स पोलियो की बूंदें पिलाई जाएगी।

बैठक में सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू सासन सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 05 सितम्बर :

घर मे घुसकर महिला के साथ मारपिटाई करने वाले आरोपी को भेजा जेल ।

                   सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पचंकुला व श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये निदर्शो के तहत अपराधो पर रोकथाम करते हुए व अपराधियो को गिरफ्तार करते हुए । थाना कालका की टीम ने एक महिला को घर मे घुसकर पत्थरो से तोडफोड व मारपिटाई के मामले मे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार की गये आरोपी की पहचान सुनीता वासी टंगरा कालका पचंकुला के रुप मे हुई ।

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एक महिला ने 25.06.2020 को शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी सहित चार आरोपियो ने 24.06.2020 को घर मे घुसकर ने घर मे घुसकर तोडफोड व मारपिटाई की । जो शिकायत थाना कालका मे प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज किया गया व अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

पुलिस कमिश्नर पचंकुला ने जघन्य अपराधो पर रोक लगाने हेतु दिये दिशा निर्देश

                  सौरभ सिह भा॰पु॰से॰ पुलिस आयुक्त पचकुला व श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पचंकुला ने जघन्य अपराधो के लेकर जाचं अधिकारियो के साथ मींटिग की है । जो मींटिग मे पुलिस कमिश्नर ने कहा की शहर मे हो चुके जघन्य अपराधो के मामंलो मे आरोपियो की गिरफ्तारी को लेकर समीक्षा की । जिस पर सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पचंकुला ने निर्देश दिये की पुलिस अधिकारियो से जल्द आगामी कानूनी कार्यवाही करने के लिए कहा । जिन अभियोगो अभी गिरफ्तारी नही हुई । उन मुकदमो मे आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है । पुलिस कमिश्नर ने बकाया गिरफ्तारियो मे निर्देश देते हुए कहा कि तकनीकी व वैज्ञानिक पहलुओ के अंतर्गत तफतीश करके सभी बकाया आरोपियो को गिरफ्तारी करके भेजे जेल व जल्द ही मुकदमो के चालान को अदालत मे भेजे  । इसके अतिरिक्त होने वाले साईबर क्राईम से बचने के लिए दिये सुझाव । ताकि होने वाले साईबर धोखाधडी से बचा जा सके । 

Safety tips for safe cyber frauds from Cyber Panchkula

  1.                      Always treat unsolicited callers/emails with suspicion.  
  2.                      Never share credit/debit card detail with anyone claiming to be bank official or customer care executive.
  3.                      Never enter  card details in online form sent by the caller. Your credentials might be stolen.
  4.                      Do not download remote access apps as fraudster will get access to all your messages and emails.
  5.                      Never click on links in phishing messages/emails appearing to come from government organizations, officials, bank, etc. They install malware/spyware on your device.
  6.                      Be cautions while scanning a QR code sent for receiving payment . you may lose money from your account.
  7.                      Be careful of fake customer care numbers appearing in web search.
  8.                      Use two-factor authentication (Password + OTP) for all online accounts.

Tips to safe from SIM Swapping Fraud

9.                     Remember, callers offering to swap your 2G/3G SIM to 4G may be cheats.

  1.                  Never forward SMS sent by such callers to your telecom operator, that will deactivate your sim and issue e-sim to the fraudster.
  2.                  Never share your Bank or Card detail with such callers.
  3.                 Never click on any link or download any mobile App on caller,s direction.
  4.                  In case of SIM deactivation , immediately contact your bank to secure your linked bank account.
  5.                 Secure your phone as it may hacked by the downloaded App.

Immediately report on https://cybercrime.gov.in

For Immediate Police Help Call 100

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 05.09.2020

Snatching

Vijay Kumar R/o # 128, Sector-9B, Chandigarh reported that two unknown persons occupant of Activa Scooter snatched away his mobile phone near Jaat Bhawan, Sector 27, Chandigarh on 04-09-2020. A case FIR No. 151, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 179, U/S 420 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Nada Sahib, Panchkula (HR) who alleged that P.L Middha, Director, M/S UT Builders and Promoters Ltd. SCO No. 210-211, Sector 34A, Chandigarh R/o # 3049, Sector-21D, Chandigarh cheated amount of Rs. 35 lakh from the complainant regarding selling of residential flats at Derrabassi and Zirakpur (PB). Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 273, U/S 279 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Manish Mahajan R/o # 58/C, Swaraj Nagar, Kharar, Mohali, (PB) who alleged that driver of car No. CH01AP6660 namely Rahul R/o # 4906, Sector-38W, Chandigarh hit complainant’s I-20 car No. CH01CA0143 at dividing road, Sector-38D side, Chandigarh on 03.09.2020. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

नगर निगम में लगी पांच फेस मास्क एटीएम मशीने, मेयर व नगरायुक्त ने किया रिबन काटकर उद्घाटन

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम परिसर में फेस मास्क एटीएम मशीनों का उद्घाटन करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में कोरोना के प्रति और अधिक जागरुक रहने की आवश्यकता है। नगर निगम सहारनपुर प्रदेश का ऐसा पहला निगम बन गया है जहां इस तरह की फेस मास्क एटीएम मशीनें लगायी गयी हैं। निगम में पंाच फेस मास्क एटीएम मशीनों की स्थापना की गयी है।

नगर निगम मे मेयर कार्यालय, नगरायुक्त कार्यालय, मुख्य द्वार, हाउस टैक्स और जनमंच में नगर निगम द्वारा पांच फेस मास्क एटीएम मशीनें लगवायी गयी। मशीनों का उद्घाटन मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. ए के त्रिपाठी व डाॅ. कुणाल जैन, कर अधीक्षक विनय शर्मा, गैराज प्रभारी एसबी अग्रहरि के अलावा अनेक पार्षद भी मौजूद रहे।

पत्थलगढ़ी आंदोलन : जानें कैसे उभरा आंदोलन और कहां तक इसका असर

हाइलाइट्स:

  • पत्थलगड़ी के तहत आदिवासी समाज के लोग अपने इलाके में पत्थर गाड़कर सीमा तय करते हैं और उसे स्वायत्त क्षेत्र मानते हैं
  • 2018 में पूर्व लोकसभा स्पीकर कड़िया मुंडा के गांव में भी पत्थलगड़ी के विरोध पर हुई थी हिंसा
  • पत्थलगड़ी का केंद्र गुजरात के तापी जिला का कटास्वान नामक स्थान है। यह गुजरात और महाराष्ट्र के बॉर्डर का भील आदिवासी बहुत इलाका है

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ :

झारखंड का पश्चिमी सिंहभूम ज़िला. नक्सल प्रभावित गुदड़ी ब्लॉक। यहां के बुरुगुलीकेरा गांव में सात लोगों की हत्या कर दी गई। आरोप है कि पत्थलगड़ी आंदोलन के समर्थकों ने उनकी हत्या की। इन लोगों का पहले अपहरण कर लिया गया था। घटना 19 जनवरी, रविवार की है लेकिन पुलिस 20 जनवरी को पहुंची. लोगों के शव गांव से सात किलोमीटर दूर मिले। 22 जनवरी को. पुलिस का कहना है इनके सिर कटे हुए थे और मौके से कुल्हाड़ी भी मिली है। पुलिस का कहना है कि पत्थलगड़ी के बहाने आपसी दुश्मनी निकाली गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने गांव में कैंप कर रखा है सर्च अभियान चल रहा है. तनाव का माहौल है. मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। – जनवरी 23, 2020

पत्थलगड़ी क्या है?

पत्थलगड़ी आदिवासियों की एक परंपरा है। इसके तहत अगर आदिवासी इलाके में कोई भी उल्लेखनीय काम होता है, तो आदिवासी उस इलाके में एक बड़ा सा पत्थर लगा देते हैं और उस पर उस काम को दर्ज कर देते हैं। अगर किसी की मौत हो जाए या फिर किसी का जन्म हो तो आदिवासी पत्थर लगाकर उसे दर्ज करते हैं। इसके अलावा अगर उनके इलाके का कोई शहीद हो जाए या फिर आजादी की लड़ाई में कोई शहीद हुआ हो, तो इलाके के लोग उसके नाम पर पत्थर लगा देते हैं। अगर कुछ आदिवासी लोग मिलकर अपने लिए कोई नया गांव बसाना चाहते हैं, तो वो उस गांव की सीमाएं निर्धारित करते हैं और फिर एक पत्थर लगाकर उस गांव का नाम, उसकी सीमा और उसकी जनसंख्या जैसी चीजें पत्थर पर अंकित कर देते हैं। इस तरह के कुल आठ चीजों में पत्थलगड़ी की प्रथा रही है और ये प्रथा कई सौ सालों से चली आ रही है।

पत्थलगड़ी का शाब्दिक अर्थ होता है वन क्षेत्र। यानी वो इलाका जो जंगलों से घिरा है। झारखंड भारत का 28वां राज्य है, जो 15 नवंबर, 2000 से अस्तित्व में है। ये एक आदिवासी बहुल राज्य है। यहां पर आबादी का एक बड़ा हिस्सा मुंडा, हो और संथाल जनजातियों का है। इन जनजातियों की अपनी कुछ परंपराएं हैं, जो सदियों से चली आ रही हैं. पत्थलगड़ी भी उनमें से एक है।

गांवों में घुसने पर रोक लगाई

1845 में अंग्रेजों के आने के बाद इस आदिवासी बहुल राज्य की एक बड़ी आबादी ने ईसाई धर्म अपना लिया, लेकिन उन्होंने अपनी परंपराओं को बनाए रखा। वहीं कोयला, लोहा, बाक्साइट, तांबा और चूना पत्थर जैसे खनिजों की भरमार की वजह से पूरा इलाका सरकारी और निजी कंपनियों के निशाने पर भी रहा। सरकार हो या निजी कंपनी, उन्होंने इन खनिजों का दोहन तो किया, लेकिन उन्होंने इस पूरे इलाके का उस तरह से विकास नहीं किया, जैसा होना चाहिए था। अब भी स्थिति ये है कि झारखंड के अधिकांश इलाकों में न तो सड़क है, न बिजली है और न पीने का साफ पानी। स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी चीजें तक आदिवासियों के लिए दूर की कौड़ी हैं। ऐसे में आदिवासियों ने अपनी सैकड़ों साल पुरानी पत्थलगड़ी परंपरा का सहारा लिया है, जिसके बाद प्रशासन और आदिवासियों के बीच ठन गई है। आदिवासियों ने पत्थलगड़ी के जरिए गांवों में बाहरी लोगों के घुसने पर रोक लगा दी है। सरकारी शिक्षा का विरोध कर दिया है। खुद की करेंसी लाने की बात कर रहे हैं और केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कानूनों को खुले तौर पर चुनौती दे रहे हैं। सरकार भी इन्हें सख्ती से निपटने की बात कह तो रही है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।

क्या कहता है भारतीय संविधान

भारतीय संविधान 25 भागों में बंटा है, जिसमें 12 अनुसूचियां और 448 अनुच्छेद हैं. इन्हीं के सहारे पूरा देश चलता है। इस संविधान में पांचवी और छठी अनुसूची आदिवासी इलाकों से जुड़ी हुई है। अनुसूची पांच आदिवासी इलाकों में प्रशासन और नियंत्रण की व्याख्या करता है। वहीं अनुसूची छह असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम के लिए निर्धारित है, जिसके तहत वहां का कानून चलता है और ये तय करता है कि वहां पांचवी अनुसूची का कानून लागू नहीं होगा। पांचवी अनुसूची उसी इलाके में लागू होगी, जहां की जनसंख्या का 50 फीसदी से अधिक आदिवासी जनसंख्या है। झारखंड में आदिवासी फिलहाल संविधान की पांचवी अनुसूची के हवाले से ही पत्थलगड़ी कर रहे हैं। पांचवी अनुसूची में अनुच्छेद 244 (1) का जिक्र किया गया है। इसके तहत लिखा है-

  1. इस इलाके में संसद और विधानसभा की ओर से पारित कानूनों को लागू करने का अधिकार राज्यपाल के पास है। वो उन कानूनों को यहां लागू करवा सकता है, जो इन इलाकों के लिए बेहतर हों।
  2. यह अनुच्छेद राज्यपाल को शक्ति देता है कि वो इस इलाके की बेहतरी और शांति बनाए रखने के लिए कानून बनाए।
  3. पांचवी अनुसूची में ट्राइब्स एडवाइजरी काउंसिल बनाने का प्रावधान है। इसके तहत इसमें अधिकतम 20 सदस्य हो सकते हैं। इसके तीन चौथाई सदस्य यानी अधिकतम 15 सदस्य अनुसूचित जनजाति के निर्वाचित विधायक होते हैं। अगर उनकी संख्या इतनी नहीं है, तो फिर दूसरे विधायकों के जरिए इस काउंसिल के सदस्य बनाए जा सकते हैं। इसके लिए भी राज्यपाल के पास ये शक्ति है कि वो इस काउंसिल के लिए नियम बना सके, उनके सदस्यों की संख्या निर्धारित कर सके और इस काउंसिल के लिए चेयरमैन का चुनाव कर सके।

क्या है पत्थलगड़ी

संविधान की पांचवीं अनुसूची में मिले अधिकारों के सिलसिले में झारखंड के खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ इलाकों में पत्थलगड़ी कर (शिलालेख) इन क्षेत्रों की पारंपरिक ग्राम सभाओं के सर्वशक्तिशाली होने का ऐलान किया गया था। कहा गया कि इन इलाकों में ग्राम सभाओं की इजाजत के बगैर किसी बाहरी शख्स का प्रवेश प्रतिबंधित है। इन इलाकों में खनन और दूसरे निर्माण कार्यों के लिए ग्राम सभाओं की इजाजत जरूरी थी। इसी को लेकर कई गांवों में पत्थलगड़ी महोत्सव आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में हजारों आदिवासी शामिल हुए।

जून 2018 में पूर्व लोकसभा स्पीकर कड़िया मुंडा के गांव चांडडीह और पड़ोस के घाघरा गांव में आदिवासियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुईं। पुलिस फायरिंग में एक आदिवासी की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने कई जवानों के अपहरण का आरोप लगाया। बाद में जवान सुरक्षित लौटे। इस संबंध में कई थानों में देशद्रोह की एफआईआर दर्ज हुई थी। हालांकि हेमंत सोरेन ने सीएम बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 2017-18 के पत्थलगड़ी आंदोलन में शामिल लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस ले लिए हैं।

आदिवासियों के बीच गांव और जमीन के सीमांकन के लिए, मृत व्यक्ति की याद में, किसी की शहादत की याद में, खास घटनाओं को याद रखने के लिए पत्थर गाड़ने का चलन लंबे वक्त से रहा है। आदिवासियों में इसे जमीन की रजिस्ट्री के पेपर से भी ज्यादा अहम मानते हैं। इसके साथ ही किसी खास निर्णय को सार्वजनिक करना, सामूहिक मान्यताओं को सार्वजनिक करने के लिए भी पत्थलगड़ी किया जाता है। यह मुंडा, संथाल, हो, खड़िया आदिवासियों में सबसे ज्यादा प्रचलित है।

जब एसपी समेत 300 पुलिसकर्मी बने बंधक

साल 2017 के अगस्त महीने में खूंटी जिले में पत्थलगड़ी की सूचना पाकर पुलिस पहुंची। वहां गांववालों ने बैरिकेडिंग कर रखी थी। थानेदार जब कुछ पुलिसबल के साथ वहां पहुंचे तो उन्हें बंधक बना लिया गया। सूचना पाकर जिले के एसपी अश्विनी कुमार लगभग 300 पुलिसकर्मियों को लेकर उन्हें छुड़ाने पहुंचे तो उन्हें भी वहां बंधक बना लिया गया। लगभग रातभर उन्हें बिठाए रखा, सुबह जब खूंटी के जिलाधिकारी वहां पहुंचे तब लंबी बातचीत के बाद गांववालों ने उन्हें छोड़ा। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। फिर झारखंड में हुई हत्याओं ने एक बार फिर इसकी ओर ध्यान खींचा।

खूंटी में दर्ज 19 मामले

खूंटी पुलिस की मानें तो पत्थलगड़ी आंदोलन से जुड़े कुल 19 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 172 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अब हेमंत सोरेन के ऐलान के बाद इन आरोपियों पर दर्ज मुकदमे वापस ले लिए। खूंटी ऐसा जिला है जहां पत्थलड़ी आंदोलन का बड़े पैमाने पर असर देखा गया।

आंदोलनकारी नेता बोले, चुनाव से हमारा लेना-देना नहीं

यूनिसेफ में काम कर चुके और हिंदी प्रफेसर रहे युसूफ पूर्ति इस आंदोलन को गलत ठहराने वालों को ही गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि भारत आदिवासियों का देश है। वह भी इस देश का हिस्सा हैं। इन इलाकों में जो बैंक स्थापित हुए हैं, वे बिना ग्राम पंचायत के आदेश के हैं। राज्यपाल का आदेश भी उनके पास नहीं है। ऐसे में ये बैंक अवैध हैं। उनका कहना है, ‘हमें चुनाव से लेना देना नहीं है। नागरिकों का कर्तव्य है कि वे वोट दें। आम आदमी तय करेगा पीएम, सीएम कौन बनेगा। हम तो मालिक हैं इस देश के। हमें हमारा अधिकार सरकार नहीं दे रही है। ऐसे में हम नहीं, वे देशद्रोही हैं।’

SC का फैसला, ग्राम सभा को संस्कृति, संसाधन की सुरक्षा का हक

आंदोलन के नेताओं का कहना है कि आदिवासी इलाके अनुसूचित क्षेत्र हैं। यहां संसद या विधानमंडल से पारित कानूनों को सीधे लागू नहीं किया जा सकता। उनका कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 13(3) के तहत रूढ़ी और प्रथा ही विधि का बल है और आदिवासी समाज रूढ़ी और प्रथा के हिसाब से ही चलता है। वैसे हकीकत यह है कि किस प्रथा को नियम माना जाए, इसकी व्याख्या संविधान के अनुसार होती है। हर प्रथा को कानूनी मान्यता नहीं दी जा सकती। वन अधिकार कानून 2006 और नियमगिरी के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला कहता है कि ग्रामसभा को गांव की संस्कृति, परंपरा, रूढ़ि, विश्वास, प्राकृतिक संसाधन आदि की सुरक्षा का संपूर्ण अधिकार है। इसका अर्थ है कि अगर ग्रामसभा को लगता है कि बाहरी लोगों के प्रवेश से उसकी इन चीजों को खतरा है तो वह उनके प्रवेश पर रोक लगा सकती है।

नई सरकार ने हटाए आदिवासियों पर दर्ज मुकदमे

झारखंड की मौजूदा सरकार आदिवासियों की हितैषी मानी जा रही है। खुद सीएम हेमंत सोरेन आदिवासी समुदाय से आते हैं। सोरेन ने झारखंड का सीएम बनते ही हेमंत सोरेन ने पहली कैबिनेट में फैसला लिया था कि पत्थलगड़ी, सीएनटी और सीपीटी आंदोलन के दौरान लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएंगे। पिछली बीजेपी सरकार ने छोटा नागपुर टेनेंसी ऐक्ट (सीएनटी) और संथाल परगना टेनेंसी ऐक्ट (एसपीटी) में कुछ बदलाव किए थे। इन बदलावों के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किए थे। इन प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के चलते कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पूर्व सीएम रघुबर दास आंदोलन के पीछे नक्सलियों, ईसाई मिशनरियों का हाथ बताते रहे हैं। उनका आरोप था कि यह आदिवासियों को विकास से दूर करने, इन इलाकों के खनिजों पर कब्जा करने के लिए हो रहा है।

पालघर साधुओं कि हत्या : फैक्ट फाइंडिंग टीम ने कई चौंकाने वाले दावे किए

महाराष्ट्र के पालघर में अप्रैल में हुई दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या की जांच करने वाली एक स्वतंत्र फैक्ट फाइंडिंग टीम ने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। साधुओं की हत्या के पीछे गहरी साजिश और नक्सल कनेक्शन की तरफ इशारा किया है। रिटायर्ड जज, पुलिस अफसर और वकीलों को लेकर बनी इस कमेटी ने इस बड़ी साजिश के पदार्फाश के लिए पॉलघर मॉब लिंचिंग की जांच सीबीआई और एनआईए से कराने की सिफारिश की है। टीम ने कहा है कि पुलिस कर्मी चाहते तो घटना को रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने हिंसा की साजिश में शामिल होने का रास्ता चुना। कमेटी ने शनिवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान रिपोर्ट के चौंकाने वाले अंश पेश किए।

पुणे (महाराष्ट्र ब्यूरो):

महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या के मामले में एक फैक्ट-फाइंडिंग पैनल के सदस्य संतोष जनाठे का दावा है कि एक एनसीपी नेता को उस भीड़ के बीच देखा गया था, जो पालघर में साधुओं की लिंचिंग की घटना में शामिल थे। फैक्ट फाइंडिंग टीम ने जिस NCP नेता को इस भीड़ हिंसा के बीच पाया है, उसका नाम काशीनाथ चौधरी है।

काशीनाथ चौधरी शरद पवार की ‘नेशनलिस्ट कॉन्ग्रेस पार्टी’ का जिला सदस्य है। उन पर आरोप लगे हैं कि साधुओं की लिंचिंग कर उनकी निर्मम हत्या करने वाली भीड़ में वामपंथी पार्टी सीपीएम के पंचायत सदस्य व उसके साथ विष्णु पातरा, सुभाष भावर और धर्मा भावर भी शामिल थे।

इस भीड़ में एनसीपी और सीपीएम नेताओं की मौजूदगी कई सवाल खड़े करती है। एनसीपी महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी है और शिवसेना के साथ गठबंधन में मिल कर सरकार चला रही है।

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मसलन, झारखंड में नक्सल नेतृत्व वाले पत्थलगढ़ी आंदोलन की तर्ज पर पालघर में भी मुहिम चल रही है। कम्युनिस्ट कार्यकर्ता आदिवासियों को केंद्र और राज्य के कानूनों का पालन न करने के लिए भड़काने में जुटे हैं। आदिवासियों को अपने कानून का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आदिवासियों को भ्रमित किया जा रहा है कि उनके पास सौ साल पुराना आदिवासी संविधान है। उन्हें सरकारी कानूनों का पालन करने की जगह आदिवासी संविधान का पालन करना चाहिए। कमेटी ने इस दावे के समर्थन में कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के बयान और वीडियो भी जारी किए हैं।

फैक्ट फाइंडिंग समिति पहले भी इस निष्कर्ष पर पहुँच चुकी है कि क्षेत्र में काम करने वाले वामपंथी संगठन आदिवासियों के मन में सरकार और हिंदू धर्म गुरुओं, साधुओं और सन्यासियों के खिलाफ नफरत पैदा कर रहे हैं।

कमेटी ने करीब डेढ़ सौ पेज की जांच रिपोर्ट में कहा है, “झारखंड में नक्सल नेतृत्व वाले पत्थलगढ़ी आंदोलन की तर्ज पर पालघर में काम करने वाले वामपंथी संगठन संवैधानिक ढांचे और गतिविधियों के प्रति घृणा को बढ़ावा देने में लिप्त हैं। कम्युनिस्ट संगठन आदिवासी बाहुल्य गांवों की पूर्ण स्वायत्तता का दावा करते हुए संसद या राज्य के कानून का पालन न करने की घोषणा किए हैं। वामपंथी संगठनों की ओर से आदिवासियों में झूठ फैलाया जाता है कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं।”

उनकी जाँच से यह निष्कर्ष निकला था कि कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, काश्तकारी संगठन, भूमिसेना, आदिवासी एकता परिषद, सीपीएम जैसे संगठनों के बढ़ते प्रभाव के साथ क्षेत्र में बढ़ती हिंसा, साधुओं की हत्या के रूप में सामने आई थी।

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने कहा, “क्षेत्र में देश विरोधी गतिविधियां चल रहीं हैं। स्थानीय संगठन आदिवासियों के दिमाग में सरकार और साधुओं के खिलाफ नफरत पैदा कर रहे हैं। काश्तकारी संगठन, आदिवासी एकता परिषद, भूमि सेना और अन्य कई संगठन इसके लिए जिम्मेदार हैं। गांव में पत्थलगढ़ी आंदोलन की तरह संकल्प पारित करने के पीछे आदिवासी एकता परिषद के सदस्य का शामिल होना गहरी साजिश की तरफ इशारा करता है।”

जानें :- पत्थलगढ़ी आंदोलन : जानें कैसे उभरा आंदोलन और कहां तक इसका असर

इसके साथ ही इस केस को अभी तक भी सीबीआई के पास नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने इस केस में अपनी क्षेत्रीय गौरव को आगे रखा है और वह इसलिए भी नहीं चाहती कि यह केस सीबीआई के पास ट्रांसफर हो क्योंकि सीबीआई गृह मंत्रालय के दायरे में आती है। महाराष्ट्र सरकार की इस केस को लेकर बरती गई उदासीनता पर सुप्रीम कोर्ट पहले ही उन्हें फटकार लगा चुकी है।

सनद रहे कि महाराष्ट्र स्थित पालघर के गढ़चिंचले गाँव में गत 16 अप्रैल को दो साधुओं और उनके वाहन चालक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बाद में यह कहा गया कि वह बच्चों की चोरी होने के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जबकि, ये दोनों साधु ड्राइवर के साथ अपने गुरुभाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सूरत जा रहे थे।

उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने शहर के सभी 20 वार्डो में किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की

 मनोज त्यागी, करनाल 4 सितम्बर:

 नगर निगम क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो को अब और अधिक गति मिलेगी। निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को विकास सदन के सभागार में संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह व इंजीनियरिंग ग्रुप के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में चीफ इंजीनियर रामजी लाल, अधीक्षण अभियंता दीपक किंगर, कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज व मोनिका शर्मा, सभी सहायक इंजीनियर व जुनियर इंजीनियर उपस्थित हुए। बता दें कि निगम के 20 वार्डो में सडक़ों के कार्य, पार्को का विकास, भवन निर्माण के कार्य, सामुदायिक केन्द्रों की मरम्मत व नवीनीकरण, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ओपन एयर जिम की स्थापना तथा बागवानी के 150 से अधिक कार्य शुरू करवाएं गए थे। इनमें से करीब 100 कार्य मुकम्मल हो चुके है, 46 प्रगति पर चल रहे है और कुछ कार्य अभी शुरू किए जाने है, जिनके एस्टीमेट व टेंडर लगाने की तैयारियां हो रही है।

निगम आयुक्त ने बैठक में वार्ड 1 से लेकर 20 तक सभी वार्डो में किए जा रहे है कार्यो की समीक्षा की, जिसमें संबंधित एक्सईएन, एई व जेई ने अपनी-अपनी प्रोग्रेस बताई। वार्ड 1 में कुल 30 कार्यो में से 26 विकास कार्य प्रगति पर चल रहे बताए गए, जबकि 4 शुरू किए जाने है। वार्ड 2 में 9 कार्यो में से 7 प्रगति पर चल रहे है जबकि 2 स्टार्ट होने है। वार्ड 3 में 8 कार्य प्रोग्रेस पर है और इतने ही कार्य स्टार्ट किए जाने है। वार्ड 4 में 2 कार्य चल रहे है जबकि 13 कार्य शुरू होने है, जो सीवरेज व पानी से संबंधित कार्याे के चलते लम्बित हो रहे है। निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि सीवरेज जैसे कार्यो को जल्दी निपटाएं। वार्ड 5 में भी 8 कार्य प्रगति पर है और 8 अभी स्टार्ट होने है। वार्ड 6 मेें 3 कार्य प्रोग्रेस पर है और 1 शुरू किया जाना है। वार्ड 7 के 6 कार्यो में से 1 मुकम्मल हो चुका है जबकि 4 प्रोग्र्रेस में है और 1 को शुरू करना है। वार्ड 8 में 1 कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि 3 शुरू किए जाने है।

निगम आयुक्त के अनुसार इसी प्रकार वार्ड 9 के 8 कार्यो में से 5 पूर्ण हो चुके है जबकि 3 प्रोग्रेस में है। वार्ड 10 में 4 कार्य पूर्ण हो चुके और 2 प्रोग्रेस में चल रहे है। वार्ड 11 में 6 कार्य पूर्ण हो चुके है, 4 प्रोग्रेस में है, 1 स्टार्ट किया जाना है और 2 कार्यो में देरी के लिए संबंधित ठेकेदार को नोटिस दिया जा रहा है। वार्ड 12 के कुल 9 कार्यो में 3 मुकम्मल हो चुके है, 5 प्रोग्रेस में तथा एक अभी शुरू किया जाना है। वार्ड 13 में 2 कार्य पूर्ण हो चुके है और 6 प्रोग्रेस में चल रहे है। वार्ड 14 में 2 कार्य प्रोग्रेस पर और एक मुकम्मल हो गया है। वार्ड 15 में 5 कार्य प्रोग्रेस में है और एक कार्य को शुरू करने के लिए उसका अनुमान तैयार किया जा रहा है। वार्ड 16 में 2 कार्य चल रहे है और एक अभी स्टार्ट होना है। वार्ड 17 में 7 कार्य प्रगति पर है और एक कार्य का अनुमान तैयार किया जा रहा है। वार्ड 18 में 3 कार्य प्रगति पर है, एक शुरू नहीं हुआ, एक का टेंडर लगाया जा रहा है और एक का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। वार्ड 19 में सभी 5 कार्य प्रगति पर चल रहे है। वार्ड 20 में 4 कार्य प्रगति पर है और 4 शुरू किए जाने है।

समीक्षा बैठक में विभिन्न संचार कम्पनियों द्वारा खोदे गए गड्डïों के समाधान पर चर्चा हुई-जनता की शिकायतों से आजिज निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गड्डïों को खुला ना छोड़ा जाए, इसकी निगरानी के लिए उन्होंने आज कार्यकारी अभियंताओं को जिम्मेदारी दी। जिसमें एक्सईएन मोनिका शर्मा आईजीएल के गड्डेï, सतीश शर्मा को जीयो कम्पनी के गड्डे तथा अक्षय भारद्वाज, एयरटेल तथा बीएसएनएल कम्पनी द्वारा खोदे गए गड्डे की ना केवल निगरानी करेंगे बल्कि उन्हें भरवाने का काम भी करवाएंगे। निगम आयुक्त ने यहां तक कहा कि यदि उक्त कम्पनियां समय पर गड्डïों को भरने का काम नहीं करती तो भविष्य में इन्हें स्वीकृति ना दी जाए। आयुक्त ने मीटिंग में आए सभी जुनियर इंजीनियर से कहा कि अपने-अपने वार्ड में चक्कर लगाते रहे, जो काम दिखाई दें, उसे पूरा करें। कहीं कोई दिक्कत आए तो अपने से वरिष्ठ अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर उसका हल निकाले। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में मैं फोटोग्राफ के साथ प्रोग्रेस देखुंगा और अपनी संतुष्टी के लिए कुछ साईट की विजिट भी करूंगा। उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा बैठक में हो चुके व प्रगति पर चल रहे सभी कार्यो की प्रेजेंटेशन तैयार करवाएंगे। आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में संसाधनों व मैन पावर की कोई कमी नहीं है। वर्क ऑर्डर होने के बाद एक सप्ताह के अंदर-अंदर काम शुरू हो जाना चाहिए, डिले बर्दाश्त नहीं होगी। निगम में आने वाली जनता की शिकायतों का भी टाईम बाउंड मैनर में समाधान होना चाहिए, सभी सेवाएं समयबद्घ रखें।

नगर निगम क्षेत्र में 4 नये वेलकम गेट व अर्जुन गेट शिवधाम के लिए नया शव वाहन खरीदा जाएगा-बैठक में आयुक्त ने निगम के ए ई सुनील भल्ला को निर्देश दिए कि शहर के विभिन्न प्रवेश मार्गो पर जो 4 नये स्वागत गेट बनाए जाने है, उनके टेंडर लगा दें। इनमें काछवा रोड़, करनाल-कैथल रोड़, कुंजपुरा रोड़ तथा करनाल-मुनक रोड़ पर बनाए जाने वाले वेलकम गेट शामिल है। उन्होंने एक्सईएन मोनिका शर्मा को निर्देश दिए कि अर्जुन गेट शिवधाम के लिए शव वाहन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दे। आयुक्त ने होर्टिकल्चर के एक्सईएन नरेश त्यागी के कार्यो की भी समीक्षा की और निर्देश दिए की पौधों की डिलीवरी के लिए नये ट्रैक्टर-ट्राली खरीद लिए जाए।