हरसिमरत कौर बादल ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा

अपने इस्तीफे के साथ हरसिमरत कौर ने एक तीर से दो निशाने साधे। पहला तो वह पंजाब के किसानों को यह विश्वास दिलाने का प्रयास कर गयी की वह किसानों के साथ हैं, दूसरे भाजपा से अलग हो कर पंजाब में चुनावों की रणनीति पर भी काम हो गया।

चंडीगढ़(ब्यूरो): 17 सितंबर:

कृषि से संबंधित अध्याधेश लाने के विरोध में मोदी सरकार को झटका देते हुए केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल इन अध्याधेश का विरोध कर रही है।

बृहस्पतिवार को जब बिल लोकसभा में पेश किया गया तो शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह बादल ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर बादल मंत्रीपद से इस्तीफा देंगी। हालांकि, शिरोमणि अकाली दल का सरकार को समर्थन जारी रहेगा।

हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफे की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने का गर्व है।

इससे पहले सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सदस्य और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल सरकार से इस्तीफा देंगी। हमने ये फैसला बिल के विरोध में लिया है. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं। इससे 20 लाख किसानों पर असर पड़ेगा। आजादी के बाद हर राज्य ने अपनी योजना बनाई। पंजाब की सरकार ने पिछले 50 साल खेती को लेकर कई काम किए। पंजाब में किसान खेती को अपना बच्चा समझता है। पंजाब अपना पानी देशवासी को कुर्बान कर देता है।

एडीजीपी एएस चावला से सभी चार्ज वापस ले लिए

हरियाणा पर एडीजीपी एएस चावला से सभी विभागीय चार्ज वापस ले लिए । विज इस दौरान चावला से काफी नाराज भी नजर आए । उनके सभी विभागों के चार्ज दूसरे अधिकारियों को दे दिए गए हैं । अनिल विज दोपहर 2 बजे जैसे ही दफ्तर में अंदर पहुंचे वहां काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया । विज सीधे एडीजीपी एएस चावला के पास पहुंचे और प्रोजेक्ट डायल 112 के बारे में जानकारी मांगी । इस प्रोजेक्ट के सिरे न चढ़ने पर विज ने नाराजगी जाहिर की और तत्काल एडीजीपी एएस चावला से सभी चार्ज वापस ले लिए । यह प्रोजेक्ट मंत्री अनिल विज के ड्रीम पुलिस प्रोजेक्ट में से एक था । क्या है डायल 112 पारी 2000 रियायत विभाग

कपिल नागपाल, पंचकुला – 17 सितंबर:

इसी साल 15 अगस्त को राष्ट्रपति पुलिस मेडल पाने वाले हरियाणा सरकार के एडीजीपी एएस चावला पर गुरुवार को गाज गिर गई। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज गुरुवार दोपहर 2 बजे अचानक छापेमारी करने पंचकूला सेक्टर-6 स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय पहुंच गए। इस दौरान विज ने हरियाणा पुलिस के प्रोजेक्ट डायल 112 सिरे न चढ़ने पर एडीजीपी एएस चावला से सभी विभागीय चार्ज वापस ले लिए। विज इस दौरान चावला से काफी नाराज भी नजर आए। उनके सभी विभागों के चार्ज दूसरे अधिकारियों को दे दिए गए हैं।

अनिल विज दोपहर 2 बजे जैसे ही दफ्तर में अंदर पहुंचे वहां काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। विज सीधे एडीजीपी एएस चावला के पास पहुंचे और प्रोजेक्ट डायल 112 के बारे में जानकारी मांगी। इस प्रोजेक्ट के सिरे न चढ़ने पर विज ने नाराजगी जाहिर की और तत्काल एडीजीपी एएस चावला से सभी चार्ज वापस ले लिए। यह प्रोजेक्ट मंत्री अनिल विज के ड्रीम पुलिस प्रोजेक्ट में से एक था।

क्या है डायल 112

फरवरी 2020 में हरियाणा के गृह विभाग ने सी-डैक को किए जाने वाले 152 करोड़ रुपये के भुगतान के अतिरिक्त 630 नए इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल्स की खरीद पर लगभग 90 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का प्रोजेक्ट पास किया था। इसके तहत व्हीकल्स विभिन्न आपातकालीन उपकरणों से लैस होने थे। एक बार परियोजना पूरी तरह से लागू हो जाने के बाद हरियाणा के प्रत्येक नागरिक को शहरी क्षेत्रों में पुलिस नियंत्रण कक्ष में कॉल करने पर 15 मिनट के भीतर व ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट के भीतर आपातकालीन पुलिस सेवाएं उपलब्ध करवाने का प्रोजेक्ट था। इसे मई 2020 में पूरा कर लिया जाना था। इस प्रोजेक्ट के पूरा न होने से मंत्री अनिल विज नाखुश थे।

अब इन अधिकारियों को दिए गए एएस चावला के विभागों के चार्ज

  • एडीजीपी आलोक कुमार रॉय को टेलिकम्युनिकेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
  • एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क को जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच, एस्टेब्लिशमेंट-2 और 3 ब्रांच व इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
  • एडीजीपी कला रामचंद्रन को एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच-1, लीगल ब्रांच और ट्रेनिंग ब्रांच का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

पुलिस कर्मी पर थाने में बुलाके मार पीट करने का आरोप, पीड़ित ने दी उच्चाधिकारियों को शिकायत

पंचकूला, 17 सितंबर:

जब नागरिक ही पुलिस से तंग आकर उसी की शिकायत करने लगे तो आप समझ सकते हैं कि राज्य की सुरक्षा किस ओर जा रही है ।

अपने ही शहर में नागरिक सुरक्षित नहीं महसूस करते। आज पिंजौर थाने की घटना भी यही कुछ कह रही है ,जहां कांस्टेबल विक्रमजीत ने एक व्यक्ति पर अपनी दबंगई दिखाते हुए उससे मारपीट की ।

राकेश वर्मा वासुदेव पुर गांव मे मकान बनाने का उनके पास ठेका है जिसकी बकाया राशि का भुगतान उनको किया जाना है जिसके लिए सुनील नामक मकान मालिक ने उनको चेक दिया जो बाउंस हो गया। इस पर बात करने के हैं लिए राकेश उन्हें मिला जहां यह क्या हुआ कि वे नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट धारा 138 के तहत कार्रवाई नहीं करेंगे, क्योंकि सुनील ने वादा किया उन्हें नगद राशि जल्द दे देंगे । लेकिन आज शाम राकेश वर्मा को थाने से फोन आया कि सुनील कुमार ने शिकायत दी है और उन्हें तुरंत थाने पहुंचना होगा ।वहां जाकर वादी और प्रतिवादी पक्ष आपस में लेन देन मुद्दे पर सहमत हो गए परंतु कॉन्स्टेबल विक्रम जीत इसी बात पर अड़ा रहा कि “बताओ कैसे करना है।”

राकेश वर्मा ने आरोप लगाया के विक्रम जीत ने उसे शिकायत पढ़ाने से इनकार कर दिया और दफ्तर में ले जाकर लात घूँसों से मारपीट की । राकेश वर्मा ने सरकारी अस्पताल में अपना मेडिकल करवा लिया और पुलिस ने विक्रमजीत की शिकायत दी।

विक्रमजीत के नंबर पर बात की तो उन्होंने मारपीट जैसी किसी भी घटना से इनकार किया और कहा राकेश ने बाहर जा कर खुद से किसी से मारपीट करवा ली होगी।

अबकी बार- बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार : रणदीप सुरजेवाला

कॉंग्रेस का कोई भी ब्यान विवादित नहीं होता वह हमेश ‘गांधी’ सुहाती ही कहते हैं, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है.पूरे देश और दुनिया से प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश मिल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने आज के दिन एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया. कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सारी हद पार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना बंदर से करते हुए कहा- अबकी बार-बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार. रोजगार के मुद्दे पर सुराजेवाला ने प्रधान मंत्री मोदी को घेरा तो एक नेता ने याद दिलाया की संसद में दिवंगत नेता अरुण जेटली ने कॉंग्रेस के शीर्ष परिवार के रोजगार और आमदनी के स्रोत पर प्रश्न चिन्ह उठाए थे. संसद में पूछे गए प्रश्न आज भी अनुत्तरित हैं. उन्होने इनकी अरबों की सम्पत्तियों के बाबत भी पूछा था.

नई दिल्ली:

 आज पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है. पूरा देश आज उन्हें बधाइयां दे रहा है. ना सिर्फ पूरा देश बल्कि दुनिया का शायद ही कोई नेता हो जिसने पीएम मोदी को शुभकामनाएं न भेजी हों. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन हों या आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन,  फिनलैंड के पीएम से नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली तक, पूरी दुनिया मोदी-मोदी कर रही है. पूरी दुनिया ने मोदी के लिए ताली भेजी लेकिन कांग्रेस आज भी उन्हें गाली दे रही है. मौत का सौदागर से लेकर चायवाला तक और नीच से लेकर बंदर तक. राहुल की गाली गैंग गालियों का रिकॉर्ड बनाने की होड़ सी लगी हुई है.

राहुल की गलतियों पर ताली बजाने वाली कांग्रेस आज पीएम मोदी को गाली दे रही है. कांग्रेस पीएम मोदी को गाली देकर नया रिकॉर्ड बनाना चाहती है. ऐसा लगता है जैसे पीएम मोदी को गाली देना ही राहुल गांधी का एकमात्र रोजगार है. 

कांग्रेस ने किया पीएम का अपमान

गौरतलब है कि पूरे देश और दुनिया से पीएम मोदी को बधाई संदेश मिल रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने आज के दिन एक बार फिर से पीएम मोदी का अपमान किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सारी हद पार करते हुए सरकार चलाने को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी की तुलना बंदर से की. सुरजेवाला ने कहा- अबकी बार-बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार. 

सुरजेवाला ने कहा, ‘किसान की आय दुगनी होने बारे – पता नहीं. किसान की आय कब तक दुगनी होगी – पता नहीं. कोरोना से कृषक आय पर क्या असर – पता नहीं. कितने प्रवासी मजदूर मरे – पता नहीं. ये हैं मोदी सरकार के संसद में जबाब. इसीलिए तो देश कैसे चलाते हैं- इन्हें पता नहीं. अबकी बार- बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार.’ 

रणदीप सुरजेवाल अपने नए प्राप्त दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं. उन्हे शीर्ष परिवार को उत्तर भी देने हैं, फिर चाहे वह जनता के चुने हुए प्रधान मंत्री को बंदर या भाल ही यों न कहें. सनद रहे की यह वही राजनैतिक दल है जो अपने घटक मुख्यमंत्री को ‘तू’ कहने भर से घर तुड़वा देता है.

ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी का अपमान किया गया है. कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने इससे पहले पीएम मोदी की तुलना बंदर से की थी. 

बीजेपी ने दिया जवाब

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘कांग्रेस दिवालिया राजनीतिक दल है. जनता ने भी इसको दिवालिया पार्टी घोषित कर दिया. बुद्धि से भी नेतृत्व पूरी तरह दिवालिया हो गया है. कांग्रेस का सांस्कृतिक परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस के पास नरेंद्र मोदी के खिलाफ और सरकार के पास खिलाफ कोई अवसर नहीं होता है, इसलिए वह राजनीति को हल्का करते हैं.’ 

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह भी सरकार में लंबे वक्त तक रहे. उनकी पार्टी ने बेरोजगारों के लिए क्या किया. 6 साल में रोजगार के जितने अवसर मोदी जी की सरकार में सृजित हुए हैं, वह किसी भी सरकार में नहीं हुए. सुरजेवाला का खुद का आधार तो हरियाणा में है नहीं, इसलिए वह इस तरह के हलके बयान दे रहे हैं. मैं उनके बयान की निंदा करता हूं.’ 

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 17 सितंबर

रखे दुर कोरोना बीमारी , मास्क पहनने मे ही है समझदारी

पंचकूला 17 सितम्बर  :

पचंकुला पुलिस ने फैक्टरी से चोरी करने के मामले मे अन्य आरोपी को किया काबू ।

     सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । थाना चण्डीमन्दिर पचंकुला की टीम अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 16.09.2020 को एक अन्य आरोपी को फैक्टरी मे चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी रविन्द्र चौधरी पुत्र मुन्नी लाल चौधरी लाल चौधरी वासी डवेला बिहार हाल टोका पचंकुला के रुप मे हुई ।

                प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 14.09.2020 को फैक्टरी के मालिक ओम पाल पुत्र गुरामल सिह वासी मनीमाजरा ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 13.09.2020 को उसने अपनी फैक्टरी मे जी पी सीट के रोल जो कुछ सामान कम लगा । जिन्होने पुलिस चौकी रामगढ मे शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके कार्यवाही कि गई । जो अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से जाचं करते हुए फैक्टरी मे चोरी करने वाले आरोपी को काबू कर लिया गया । जो उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदलात किया जाकर कार्यवाही अमल मे लाई गई । इस अभियोग मे पहले चार आरोपीयो को चोरी करने के मामले मे गिरप्तार किया जा चुका है ।

पंचकूला 17 सितम्बर :  पचंकुला पुलिस ने लडाई झगडा व गलौच करने धमकी देने के मामले किया एक व्यकित को गिरफ्तार किया ।

      सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । थाना रायपुररानी  पचंकुला की टीम कल दिनाक 16.09.2020 को एक आरोपी को गाली गलौच,धमकी देने बच्चे को थपड मारकर दाँत तोडने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बाबु राम पुत्र फलेल राम वासी दन्दलावड पचंकुला के रुप मे हुई ।

          प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 02.09.2020 को शिकायतकर्ता कृष्ण लाल पुत्र बचना राम वासी दन्दलावड रायपुररानी है जिसकी उपरोक्त आरोपी के साथ गली मे रखे पोल को साईड बारे कहा गया । जिस पर उपरोक्त आरोपी ने गाली गलौच करने लग गया । जो शिकायतकर्ता के परिवार के बच्चे के साथ थप्पड मारकर दाँत तोडने के मामले मे थाना रायपुररानी ने प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित धाराओ के तहत उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग अकित करके कार्यवाही अमल मे लाई गया । जो अभियोग के अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 16.09.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

मास्क ना पहनने वालों पर पुलिस की बडी कार्यवाही 52 लाख 18 हजार 500 रुपये का जुर्माना किया वसुल

पचंकुला पुलिस ने एक विशष अभियान की शुरुआत की है । जैसा की देखने मे आ रहा है । कोरोना वायरस बडते सक्रमण मे लोग बिना मास्क लगाकर लापरवाही कर रहे है । कोरोना वायरस के बढते सक्रंमण को देखते हुए कोविड-19 के नियमो की पालना ना करने वालो पर की जायेगी कार्यवाही । पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी थाना प्रबंधक, सभी प्रभारी पुलिस चौकी , सभी ट्रैफिक युनिटो को सख्त निर्देश दिये है । कि सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनने वाले  को बख्शा नही जायेगा । जैसा कि पचंकुला पुलिस ने पिछले दिनो मे चालान मुक्त दिवस के रुप मे मनाया था । जो  सभी पचंकुला पुलिस ने पचकुला क्षेत्र मे कोरोना से बचने के लिए फ्री मास्क बांटकर व कोरोना से बचने के लिए नियमो को अपनाने बारे जागरुक किया था ।

                जेसै, कि प्रशासन पचकुला क्षेत्र के सभी लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा था, अपील कर रहा है, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी । उसको किसी भी सुरत पर बख्शा नंही जाऐगा ।              

जैसा कि पुलिस ने के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो पर पचंकुला पुलिस की सभी युनिटो के द्वारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के 10437 चालान कर चुकी है । जो चालान कि राशि 500/-रुपये है । जो पचंकुला पुलिस की कार्यवाही मास्क ना पहनने वालो पर अभी जारी है । ताकि पचंकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।

1.    1. घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करे । मास्क ना मिलने पर होम मेड मास्क, गमछा, रुमाल, और डुपट्टे का प्रयोग फेस कवर के लिए किया जा सकता है

2.  2.   मुँह व नाक पुरी तरह से ढका होना चाहिए  व मास्क लगाने व हटाने के बाद हाथ साबुन से धोए व साथ ही मास्क पहनने के दौरान भी सोशल डिस्टैन्सिग मैटेन करे ।

हिंदी मासिक महोत्सव हिंदी हमारा गौरव का किया जायेगा आयोजन

मनोज त्यागी,  करनाल – 17 सितम्बर:

जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं जागरूकता हेतु जिला बाल कल्याण परिषद, बाल भवन करनाल द्वारा अनेक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं निरंतर आयोजित करवाई जा रही है। नवयुग ईच वन टीच वन फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक हिंदी मासिक महोत्सव हिंदी हमारा गौरव का आयोजन व्हाट्सअप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। 7 से 12 सितम्बर तक चलने वाले द्वितीय चरण में आयोजित विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का समापन किया जा चुका है और साप्ताहिक अंत के कार्यक्रम में प्रत्येक आयु वर्ग में 11-11 सर्वोतम प्रतिभागियों का चयन किया जा चुका हैं। इन प्रतिभागियों की वीडियो बाल भवन करनाल के फेसबुक पेज पर अपलोड कर दी गयी है।

उन्होंने सभी करनाल वासियों से अनुरोध किया कि हमारे फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा लाइक व शेयर करे। आपके द्वारा लाइक व शेयर के आधार पर ही प्रत्येक आयु वर्ग के ग्यारह – ग्यारह सर्वोतम प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव का तृतीय चरण 14 सितम्बर से शुरु हुआ है जिसमें 14 सितम्बर को ऑनलाइन हिंदी दिवस मनाया गया जिससे कि बच्चें अपनी मात्र भाषा हिंदी के प्रति जागरूक रहें। तृतीय चरण में हिंदी दिवस, वाक्य शोधन, शुद्ध लेखन, व्याकरण कौशल एवं शब्दावली से सम्बंधित गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं 19 सितम्बर तक होंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को आयु वर्ग के आधार पर चार भागों में बाटा गया हैं जिसमें 6 से 9 वर्ष, 10 से 12 वर्ष, 13 से 15 वर्ष व 16 से 18 वर्ष  तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। माननीय उपायुक्त महोदय श्री निशांत कुमार यादव जी का सभी अभिभावकों एवं अध्यापकों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने बच्चो को इन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करे और बाल भवन करनाल की वेबसाइट  www.balbhawankarnal.com     पर ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव के लिंक द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाए। नामांकन के नियम व शर्ते बाल भवन की वेबसाइट पर ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव के लिंक पर उपलब्ध हैं। इन गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी कार्यक्रम के समापन के बाद बाल भवन की वेबसाइट से ही अपना प्रतिभागी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। इस कार्यक्रम का चतुर्थ चरण 21 से 26 सितम्बर तक चलेगा। 27 से 30 सितम्बर तक परिणाम निकाले जाएंगे। चौथे चरण में गीत लेखन व गायन, नारा लेखन व गायन, हरियाणा शहीदी दिवस, आपकी प्रिय पुस्तक लेखन व गायन और आपके प्रिय लेखक से सम्बंधित गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। मासिक महोत्सव के प्रत्येक चरण में जो भी बच्चा या प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे ‘सर्वश्रेष्ठ कलाकार – हिंदी हमारा गौरवÓ के पुरस्कार से हिंदी मासिक महोत्सव के समापन समारोह में ऑनलाइन सम्मानित किया जायेगा, ताकि प्रत्येक बच्चा या प्रतिभागी हिंदी भाषा के प्रति गौरव महसूस कर सके और हिंदी भाषा को बढ़ावा मिले।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण एक सप्ताह में देना सुनिश्चित करें बैंकर्स : उपायुक्त

 आवेदनों को रिजेक्ट न करें ताकि मिल सके पशुपालकों को लाभ : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

मनोज त्यागी, करनाल – 17 सितम्बर:

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि वह पशु किसान क्रेडिट कार्ड एक सप्ताह के अंदर-अंदर बनवाएं, जो क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन आता है, उसको बिना कारण के रिजेक्ट न किया जाए। यदि बैंकर्स सरकार के आदेशों की अनुपालना नहीं करेंगे तो उनकी स्वयं की जवाबदेही होगी।  उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान किश्तों पर ऋण दिया जाता है। यह दो दुधारू पशुओं के लिए दिया जाता है, इसके लिए पशुपालक को 1 लाख 60 हजार रुपये तक कोई बैंक गांरटी नहीं देनी होती, यदि इससे ज्यादा हो जाता है तो उन्हें कुछ न कुछ गारंटी देनी पड़ती है, तीन लाख तक 7 प्रतिशत सालाना ब्याज पशुपालक को देना होगा। यदि वह किश्त ठीक भरता है तो उसमें 3 प्रतिशत सरकार द्वारा छूट दी जा रही है। यह किसान क्रेडिट कार्ड बैंक की सभी शाखाओं पर बनाए जाने हैं।

 एलडीएम एसके सिंघाल ने बताया कि करनाल जिला में पशु किसान क्रेडिट कार्ड का कार्य ठीक प्रकार से चल रहा है। जो भी रिजैक्शन आ रही है उनमें अधिकतर जिन पशुपालकों के खाते ठीक नहीं है या कुछ ऐसे किसान जिनका खाता नम्बर दूसरे बैंकों में है। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश भी दिए हैं कि वह ऐसे आवेदनों को रिजेक्ट न करें जो दूसरे बैंकों के हैं, हो सके तो उन्हें संबंधित बैंक में भेज दें। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. राजपाल ने बताया कि जिला में पशु किसान के्रडिट कार्ड के 21 हजार 190 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 7745 आवेदनों को स्वीकृत करके 80 करोड़ 70 लाख रुपये पशुपालकों को ऋण के रूप में दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बैंकों को हिदायत दी गई है कि वह इस योजना के तहत अधिक से अधिक पशुपालकों के ऋण स्वीकृत किए जाएं।

Police Files, Chandigarh – 17 September

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 17.09.2020

Three arrested for consuming liquor

The local police arrested Gurtar, Basaka and Rajinder Singh all resident of Chandigarh from Gali No. 4, Village Dariya, Chandigarh, while consuming liquor at public place on 16.09.2020. A case FIR No. 178, U/S 68-1(B) Punjab Police Act & 510 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rajesh Kumar R/o # B-06, Singha Devi, Nada SAS Nagar, Mohali, reported that unknown person stole away complainant’s Scooter No. CH01AC7032 from near PGI Emergency on 09.09.2020. A case FIR No. 117, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Sector-52, Chandigarh reported that unknown person abducted her daughter aged about 16 years from his residence on 16.09.2020. A case FIR No. 179, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

rashifal-4

राशिफल, 17 सितंबर 2020

Aries

17 सितम्बर 2020:  अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

Taurus

17 सितम्बर 2020:  अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

Gemini

17 सितम्बर 2020:  आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

Cancer

17 सितम्बर 2020:  आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

Leo

17 सितम्बर 2020:  पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

Virgo

17 सितम्बर 2020:  कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

Libra

17 सितम्बर 2020:  आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।

Scorpio

17 सितम्बर 2020:  हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

Sagittarius

17 सितम्बर 2020:  कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।

Capricorn

17 सितम्बर 2020:  बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। अगर आप अपने आकर्षण और होशियारी का इस्तेमाल करें, तो लोगों से मनचाहा व्यवहार पा सकते हैं। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

Aquarius

17 सितम्बर 2020:  पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

Pisces

17 सितम्बर 2020:  आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

पंचांग, 17 सितम्बर 2020

आज 17 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आश्विनी़, प्रथम (शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस सांय 04.30 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 09.48 तक, 

योगः शुभ रात्रि 11.52 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.10, 

सूर्यास्तः 06.20 बजे।

नोटः आज आश्विनी महालय अमावस, सर्वपितृ श्राद्ध और पितृ विसर्जन और अमावस तिथि का श्राद्ध होगा। ऐसे मृतक जो कि अज्ञात तिथि को मृत हुये है उनका श्राद्ध होगा। आज से ही श्राद्ध समाप्त होगे। आज ही भगवान विश्वकर्मा की पूजा होगी।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।