“एकल शीर्षक महिलाओं के विधिक अधिकार” विषय पर ई-व्याख्यान

भूमिका चौबीसा, उदयपुर – 19 जुलाई :

अधिवक्ता परिषद् महिला टोली की ओर से आज दिनांक 19 जून 2020 रविवार को “एकल शीर्षक महिलाओं के विधिक अधिकार” विषय पर ई-व्याख्यान आयोजित किया गया।

विषयवेत्ता मा. उच्च न्यायालय, दिल्ली की एडवोकेट अंकिता जी वाधवा रही। विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न न्यायिक दृष्टांत के माध्यम से सामाजिका और मनोवैज्ञानिक पक्ष का विधिक सामंजस्य रखते हुए बेहद सरल शब्दों के द्वारा अपने विचारों को साझा किया।

समाज की सहयोगी भूमिका का प्रभाव और विषय पर विधिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला । अंत में समस्याओं को प्रश्न के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा पूछे जाने पर उनके समाधान भी किये गए।

कार्यक्रम की संयोजिका एडवोकेट भूमिका चौबीसा ने बताया कि अधिवक्ता परिषद् से कई महिला अधिवक्ताओ के अतिरिक्त इकाई समन्वयक महेन्द्र जी ओझा, महिपाल सिंह जी चुण्डावत, आशालता जी सिंघवी, उमारानी जी आदि एवं विधि विद्यार्थी अंजु जायसवाल, विनीता पालीवाल, जया कंठालिया, ईशिका जैन, आदि उपस्थित रहे।
संपूर्ण उदयपुर विभाग से स्वाति जी पारीक, सोनल जी राठौड़, सरोज जी भंडारी, मोनिका जी कलाल आदि कई महिला अधिवक्ताओं की सशक्त उपस्थिति रही।

फोन टेपिंग, खरीद फरोख्त, एक परिवाद और भाजपा की नज़र

राजस्थान में सियासी उठापटक का रविवार को 10वां दिन है। कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुड़ा ने दावा किया है कि हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों में गिरफ्तार किए गए संजय जैन ने 8 महीने पहले मुलाकात की थी। गुडा ने कहा कि वह मुझे भाजपा ज्वाइन करवाना चाहता था और उसने वसुंधरा राजेजी से मिलने की बात कही थी। हालांकि, उस वक्त और भी एजेंट इसी काम में लगे थे, पर वे अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हुए। इस उठापटक में आज एक नए घटनाक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित 104 विधायकों के ख़िलाफ़ कोरोना महामारी एक्ट की धारा188,269,270,271,505 के तहत न्यायालय MM 11 में परिवाद दर्ज हुआ है।

जयपुर (ब्यूरो) : 

राजस्थान की सियासत में इन दिनों हर रोज नया सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिल रहा है. जबसे अशोक गहलोत ने ये दावा किया है कि उनकी सरकार को गिराने के लिए साजिश रची गई है, कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जयपुर में डेरा डाल दिया. इन सबका कहना है कि वो एक मिशन पर हैं. एक ऐसा मिशन जिसके दो लक्ष्य हैं- पहला कांग्रेस को संकट के दौर से निकालना और दूसरा बीजेपी और सचिन पायलट के समर्थकों को करारा जवाब देना. इस उठापटक के बीच बीजेपी ने कहा है कि जब समय सही होगा और हमें कुछ करना होगा, हम चर्चा करेंगे और उस दिशा में आगे बढ़ेंगे. राजस्‍थान में बीजेपी विधायक दल के नेता गुलाब चंद कटारिया ने ये बयान आज दिया है.

मजबूत विपक्ष की निभाऐंगे भूमिका

गुलाबचंद कटारिया ने न्‍यूज़ 18 से खास बातचीत में मजबूती से दोहराया कि भाजपा राजस्थान में विपक्ष है और विपक्षी दल की भूमिका हम मजबूती से निभाएंगे. कटारिया ने साथ ही यह भी कहा कि अगर अशोक गहलोत के पास बहुमत है तो सदन में आएं. होटल से सरकार क्यों चला रहे हैं.

बहुमत है तो साबित करें

गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पूर्ण बहुमत का निर्णय तो विधानसभा में ही होगा. कोई चाहे कितना भी नम्बर बोले इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. विधानसभा में आकर जिसके पास भी बहुमत है वो फ्लोर पर आकर साबित करें. कटारिया ने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत चाहे कितने भी दावे करें बहुमत है तो सदन में आकर साबित करें सच सबके सामने आ जाएगा.

होटल छोड़ो सदन में आओ

कटारिया ने अशोक गहलोत को नसीहत दी है कि वो बार बार बहुमत का दावा कर रहे हैं. होटल छोड़ सदन में आएं. बहुमत साबित करने के अलावा कोरोना काल में सदन में आकर सरकार चलाएं. जनता ने उन्हें होटल में रहने के लिए नहीं चुना है. कटारिया ने दुख जताया कि इस तरह से कांग्रेस कोरोना काल में जनता को भगवान भरोसे छोड़ सरकार बचाने में लगी हुई है जो कि राजस्थान का दुर्भाग्य है.

‘हम उनकी लड़ाई देख रहे हैं’

राजस्‍थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद की जिम्‍मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बीजेपी ने कभी फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं की थी, अब भी नहीं कर रही. हम उनकी लड़ाई देख रहे हैं. जब सही वक्त होगा और हमें कुछ करना होगा, हम चर्चा करेंगे और उस दिशा में आगे बढ़ेंगे. अभी तक हमें इस मामले में गैरजरूरी रूप से घसीटा जा रहा है.

फोन टैपिंग के लिए गृह विभाग की इजाजत जरूरी

कटारिया ने कहा फोन टैपिंग प्रकरण पर कहा कि सरकार को फोन टैप कराने का अधिकार है. लेकिन वह ऐसा गृह विभाग के संज्ञान में लाने और स्‍वीकृति के बाद ही कर सकती है. कोई प्राइवेट व्‍यक्ति ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं है. कुछ का कहना है कि लोकेश शर्मा, जिन्‍हें सीएम का ओएसडी बताया जा रहा है, उन्‍होंने किया है. वह अधिकृत नहीं हैं, उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है. इस बीच, मंत्री और विधायकों के फोन टैपिंग पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव राजीव स्वरूप से रिपोर्ट मांगी है.

गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 107 विधायक हैं, जिनमें से 19 असंतुष्ट विधायकों को अध्यक्ष ने अयोग्य करार देने का नोटिस जारी किया है और उन्होंने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी है. कांग्रेस ने दावा किया है कि गहलोत सरकार के पास बीटीपी के दो विधायकों समेत 109 विधायकों का समर्थन है.

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकुला 19, जुलाई:- 

पचकुला पुलिस ने महाशिव रात्री पर पौधा रोपण किया गया

आज दिनांक  19.07.2020 को महाशिव रात्रि के उपलक्श पर पर्यावरण को देखते हुए श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला , राजकुमार पुलिस सहायक आयुक्त  पंचकुला व  डी एफ ओ रामकुमार ने पुलिस लाईन पंचकुला मे वृक्षारोपण किया गया । व इस उपलक्ष्य पर सभी को महाशिव रात्रि की बधाई दी । उन्होने बताया कि पुलिस थानों व चौकियों व पुलिस लाईन चारो तरफ पौधे लगाये जाये । ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रहे व इन पौधो की देखभाल करने के दिशा-निर्देश दिये गये  तथा वहां मौजूद सभी पुलिस कर्मचारियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया । इस उपलक्श पर मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला, सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार व डी एफ.ओ रामकुमार अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । 

ट्रैक्टर की बैट्ररी चोरी करने वाले को पचकुला पुलिस ने किया गिरफ्तार 

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे तेजी से अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । पचकुला पुलिस थाना पिन्जौर की टीम  ट्रैक्टर की बैटरिया चोरी करने वाले  आरोपी को विधीपूर्वक गिरफ्तार  किया गया । पकड़े गए आरोपी की पहचान मेहरबान अली पुत्र मौ. शरीफ वासी मुरादावाद हाल खोखरा पिन्जौर पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसाऱ दिनाक 18.07.2020 को शिकायतकर्ता सुभाष चन्द पुत्र दरिया सिह वासी गाँव शाहपुर पिन्जौर पचकुला ने थाना पिन्जौर दरखास्त दी की मेरी कबाड के गोदाम पर से ट्रैक्टर के इन्जन की बैट्ररी किसी नामालुम व्यकित ने चोरी कर ली है जिस दरखास्त पर थाना पिन्जौर ने तत्पर कार्यवाही करते हुए  अभियोग दर्ज करके गहनता से कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । व आरोपी से ट्रैक्टर की चोरी हुई बैटरी भी बरामद कर ली है आरोपी को पेश न्यायालय करके  आरोपी का  1 दिन का पुलिस रिमाण्ड हिरासत प्राप्त किया गया 

लाकडाऊन के दौरान घर के अन्दर घुस कर हमला करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार  

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । पचकुला पुलिस क्राईम सैक्टर 26 की टीम  द्वारा लाकडाऊन के दौरान घर पर हमला ,मारपीट व स्नैंचिग करने के मामले आरोपी को विधीपूर्वक गिरफ्तार  किया गया । पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र धर्मवीर सिह वासी जजवान जीन्द हाल सैक्टर 27 पचकुला व अमिताब पुत्र श्री दलजीत सिह वासी सैक्टर 15 हिसार हाल सैक्टर 25 सोसाइटी पचकुंला  के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसाऱ दिनाक 23.05.2020 को शिकायतकर्ता मौहित शौकन्द पुत्र दयान्द शौकन्द वासी सैक्टर 24 पचकुला के द्वारा शिकायत बाबत घर पर हमला व मारपीट करने स्नैचिग के मामले मे थाना चण्डिमन्दिर के द्वारा अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के दवारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया । आरोपी को पेश न्यायालय करके  आरोपी का  3 दिन का पुलिस रिमाण्ड हिरासत प्राप्त किया गया । ताकि आरोपी के अन्य सलिप्त आरोपियो को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा । 

स्मार्ट सिटी करनाल में मृत पशुओं के वैज्ञानित तरीके से होगा निस्तारण – उपायुक्त निशांत कुमार

मनोज त्यागी, करनाल 19 जुलाई:

             करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड (केएससीएल) की ओर से अपने शहर के लिए मृत पशुओं का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करने के लिए अत्याधुनिक व केन्द्रीयकृत कारकास वेस्ट मेनेजमेंट एंड डिस्पोज़ल फैसिलिटी का प्लान तैयार किया गया है, इसकी प्रतिदिन की क्षमता 2 टन की रहेगी।

        केएससीएल के चीफ एक्सीक्यूटिव ऑफिसर एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने रविवार को इस बारे बताया जानकारी देते बताया कि करनाल में प्रतिदिन अंदाजन बड़े व मध्यम स्तर के 4-5 पशुओं की मृत्यु हो जाती है, चाहे प्राकृतिक तरीके से हो या सड़क दुर्घटना में। ऐसे मृत पशुओं को नगर निगम की ओर से या तो दफनाया जाता है या उसकी स्कीनिंग की जाती है। दूसरी ओर न्यायालय की ओर से इस तरह के अवैज्ञानिक निस्तारण पर प्रतिबंध किया गया है। इसे देखते नगर निगम सीमा में किसी जगह सैंट्रलाईज़ड कारकास वेस्ट मेनेजमेंट एंड डिस्पोज़ल फैसिलिटी पर कार्य किया जाएगा।

      क्यों है जरूरी- इस बारे सीईओ ने बताया कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की अनुपालना में जल कानून 1974 व वायु कानून 1981 तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के हवाले से कारकास अथव मृत पशुओं के निस्तारण को स्पष्ट किया है, जिसमें सैंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को मृत पशुओं व पक्षियों का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पर्यावरण और मानव को किसी प्रकार का नुकसान ना हो।क्या होगा फायदा- मृत पशुओं को वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित करने के लिए प्रोपेन गैस, डीजल या नैचूरल गैस का इस्तेमाल किया जाता है। आधुनिक तरीके से भस्म की गई राख जैव सुरक्षित होती है। अनुसंधान सुविधाओं के लिए ऐसा करना अच्छा है। ताप भस्म के अंदर शव को जलाने से द्रव्यमान कम हो जाता है और रोगजनक नष्ट होते हैं। जबकि भस्म राख को पैक करके लैंडफिल में भेजा जा सकता है। जानवरो के आधुनिक तरीके से दाह संस्कार से मनुष्य का भावुक लगाव भी हो सकता है।

             उन्होंने बताया कि भिन्न-भिन्न पशु-पक्षियों का वजन कितना होता है, इस बारे एक सर्वे में कहा गया है कि भैंस 500 से 700 किलोग्राम, गाय 400 से 500 किलो, सुअर 50 से 80 किलो, कुत्ता 20 से 30 किलो, बिल्ली 5 से 10 किलो, स्लाटर किए गए पक्षी 1 से 3 किलो तथा चूहे व रेंगने वाले जंतु 1 किलो से कम वजनी होते हैं।

        सीईओ ने बताया कि कारकास वेस्ट मेनेजमेंट एंड डिस्पोज़ल फैसिलिटी पर अनुमानित अढाई करोड़ रूपये की लागत आएगी और इसका वर्क अलॉट होने के बाद 6 महीने में यह काम करना चालू कर देगा। उन्होंने यह भी बताया कि फैसिलिटी की व्यवस्था या खरीद करने का कार्य अगले माह अगस्त में पूरा कर लिया जाएगा।     

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 19.07.2020:

Two persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 135, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Priya Darshi R/o Colony No. 4, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Turn, Cable Factory, Ind. Area, Chandigarh on 18.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 133, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Abhishek Kumar R/o # 2561, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh, who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Community Center, Vikas Nagar, Chandigarh on 18.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Chandigarh reported that his daughter aged about 17 years has been missing from her residence since 16.07.2020. A case FIR No. 100, U/S 363 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 143, U/S 420, 120B IPC and 24 Immigration Act has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Davinder Singh R/o # 376, Sector-8, Panchkula (HR) who alleged that Sachin Sharma R/o # 318, Tower D2, Penta Homes, VIP road, Zirakpur, Mohali (PB) and others cheated Rs. 7 lakh from complainant on pretext of sending complainant to abroad (Singapore) with work visa. Investigation of the case is in progress.

Stalking

          A case FIR No. 107, U/S 354D IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a girl who alleged that a person namely Raj Kumar R/o # 2113, DMC, Chandigarh follows the complainant while she goes to her office. Investigation of the case is in progress.

पीडीपीए पंचकुला द्वारा हस्पताल में खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया

पंचकुला – 19 जुलाई :

प्राइवेट डेंटल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंचकूला ने डॉ विमल कालिया की अध्यक्षता में सेक्टर 6 अस्पताल में डॉक्टर मरीजों व स्टाफ के लिए सामान डोनेट किया  प्राइवेट  डेंटल प्रैक्टिस एसोसिएशन के  सदस्यों ने  पहले भी  करोना मरीजों के लिए  शेल्टर होम में अपनी पूरी सेवाएं दी थी और उनके खाने-पीने का इंतजाम भी।  गर्मी में काम कर रहे डॉक्टरस, हेल्थ वर्करस और कोरोना पीड़ित मरीजों क लिये दूध, लस्सी, रूहाव्ज़ा व बिस्लेरि की बोतलें भी डोनेट की।

    पंचकूला सिविल सर्जन ने एसोसिएशन के इस सराहनीय कार्यक्रम की प्रशंसा की और एसोसिएशन की करोना सेना को प्रशंसनीय  पत्र देकर सम्मानित किया ! प्रेसीडेंट  डॉ विमल कालिया के नेतृत्व में लोगों को मास्क पहनने, हाथ धोने, व सोशल डिस्टेंसग के लिये कर रहे जागरुक।

इस अवसर पर डॉ विमल कालिया डॉक्टर मनिल  ग्रोवर डॉ राहुल वशिष्ठ डॉ हिमांशु गुप्ता डॉ साकेत डॉ कविता शर्मा  उपस्थित हुए

भाजपा ने धनकड़ को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर जताया एक और जाट नेता पर विश्वास

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा बीजेपी इकाई के अब तक अध्यक्ष रहे सुभाष बराला के नाम के ऐलान की तरह ही ओपी धनकड़ को अध्यक्ष बनाने की घोषणा भी की गई है। बराला को अध्यक्ष बनाने के समय भी उनका नाम तय होने का किसी को अंदाजा नहीं था. इस बार भी अध्यक्ष पद के लिए प्रदेश बीजेपी इकाई में 3-4 नामों के ऊपर मंथन चल रहा था। कृष्णपाल गुर्जर और महिपाल ढांडा के अलावा कैप्टन अभिमन्यु को भी अध्यक्ष बनाए जाने के कयास लग रहे थे। लेकिन आज हुई घोषणा के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 19 july :

 भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश धनकड़ को प्रदेश इकाई का नया पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश संगठन में इस बड़े बदलाव की घोषणा कर दी गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से संगठन में फेरबदल की यह महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ओपी धनकड़ को हरियाणा प्रदेश बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है

हरियाणा के प्रमुख जाट नेताओं में से एक ओमप्रकाश धनकड़ ने राजनीति में अपना करियर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू किया था, पिछली सरकार में कृषि सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे हैं। संगठन में उनका पुराना अनुभव है। वे भारतीय जनता पार्टी किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पार्टी ने धनखड़ को आगे लाकर राज्य में  जाट और गैर जाट सरकार और संगठन में एक तालमेल बनाने की कोशिश की है और शायद आने वाले बरोदा उपचुनाव को भी मध्य नजर रखते हुए उपरोक्त फैसला लिया है। धनखड़ और कैप्टन अभिमन्यु जाटों में प्रदेश अध्यक्ष के प्रबल उम्मीदवार थे परंतु अंतिम क्षणों में धनखड़ ही बाजी मार ले गए। इससे पार्टी देशवाली जाट बेल्ट में भी एक संदेश देने में सफल रही है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुरू से ओम प्रकाश धनख़ड़ के पक्ष में बताए गए थे। उन्होंने 2014 में बादली विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव जीता था।

rashifal-3

राशिफल 19 जुलाई 2020

Aries

19 जुलाई 2020:  अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गंभीर तौर पर प्रयास करें. तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है. जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा. आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आज आपका दुख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा. तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों. आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहां से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो. यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है, रोमानी और प्यार से भरा, जहां सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों. आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं, लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है.

Taurus

19 जुलाई 2020:  आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है. आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं, लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें. घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी. आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाए. अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें. आपको बैठकर बातचीत के ज़रिये मामला सुलझाने की ज़रूरत है. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए. समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं. आज की शाम दोस्ती के नाम. आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं, लेकिन सेहत के लिहाज़ से ज़रा संभलकर रहें.

Gemini

19 जुलाई 2020:  कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. आपके पहनावे या रूप-रंग में आपके द्वारा किए गए बदलावों से परिवार के सदस्य नाराज़ हो सकते हैं. विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज डेट पर जा रहे हैं तो. आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गई है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा. अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुंचाएगा. रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. इसके चलते आंखों की समस्‍या हो सकती है.

Cancer

19 जुलाई 2020:  बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है. मानसिक साफ बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएं. रियल एस्टेट संबंधी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं. आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है. नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा. बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरस्कार देंगे. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. स्वास्थ्य और आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आपके दिन को नकारात्मक तौर पर प्रभावित कर सकते हैं.

Leo

19 जुलाई 2020:  बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है. सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें. अगर आप विशेषज्ञ की सलाह के बिना निवेश करेंगे, तो नुक़सान मुमकिन है. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएं तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है. साझीदारी की परियोजनाएं सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियां देंगी. कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. अपने जीवनसाथी से किसी भी बारे में शिकायत न करें, क्योंकि उनका मिज़ाज पहले से ही ख़राब है.

Virgo

19 जुलाई 2020:  ठूंस-ठूंस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए. पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा. नई चीज़ों पर ध्यान लगाएं और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें. ज़िंदगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है. आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंग जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. आपके जीवनसाथी को आपके ध्यान की ज़रूरत है. इसके चलते आपको घरेलू मोर्चे पर मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन कुछ न करें, सिर्फ़ अस्तित्व का आनंद लें और अहोभाव से ख़ुद को सराबोर होने दें. स्वयं को भाग-दौड़ के लिए बाध्य न करें.

Libra

19 जुलाई 2020:  आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा. जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिये आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे. एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं. उपहार/भेंट वग़ैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे. दफ़्तर में हर कोई आपको चुनौती देने को आमादा है, हिम्मत रखें. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है. इन पलों का भरपूर उपयोग करें.

Scorpio

19 जुलाई 2020:  अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. अगर आप अपने क़रीबी लोगों के साथ समय नहीं गुज़ारेंगे, तो वे आपसे नाराज़ हो सकते हैं. आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं. आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है. आपका जीवनसाथी आपसे कुछ दूरी बनाने की कोशिश कर सकता है. परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है.

Sagittarius

19 जुलाई 2020:  कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है, जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा. लंबे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे. ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएं जो आपके हालात और ज़रूरतों को समझते हैं. किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें. आज आप अतिरिक्त ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकते हैं, जो आपके लिए ज़्यादा आय और प्रतिष्ठा का सबब साबित होगी. आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी. जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है. बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं.

Capricorn

19 जुलाई 2020:  बुज़ुर्गों को अपनी सेहत का ख़याल रखने की ख़ास ज़रूरत है. अगर आप लंबे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है. करियर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना. इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है. प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें. सहकर्मी आपको काफ़ी सहयोग देंगे और कार्यक्षेत्र में विश्वास की नींव पर नए रिश्तों की शुरुआत होगी. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिये से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है.

Aquarius

19 जुलाई 2020:  प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. मनोरंजन और सौंदर्य में इज़ाफ़े पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएं उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं. आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी, जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है. परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें. आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा. वैवाहिक जीवन के सबसे नकारात्मक पलों का समना आपको करना पड़ सकता है. अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं.

Pisces

19 जुलाई 2020:  किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है. समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा. कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिये आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जांच-पड़ताल कर लें. आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा. सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है. यह करियर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक़्त है, जिनके बारे में आप लंबे समय से सोच रहे हैं. आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं. 

panchang1

पंचांग 19 जुलाई 2020

19 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज रविवार भी है. रविवार को सूर्य देव की पूजा की जाती है. विधि विधान के साथ पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. इसके अलावा आज सावन शिवरात्रि भी है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन की शिवरात्रि का बड़ा महत्व है क्योंकि इसमें व्रत रखने वालों के सारे कष्ट भोलेनाथ दूरकर देते हैं

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रि 12.10 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा रात्रि 09.40 तक, 

योगः व्यातिपात रात्रि 09.44 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.39, 

सूर्यास्तः 07.15 बजे।

नोटः श्री सूर्य पुष्य नक्षत्र में, आज श्रावण शिवरात्रि व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।