पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 18 जुलाई :-  

सोने की चैन स्नैच करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

           मोहित हाण्डा भा॰पु॰से पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम द्वारा 06.07.2020 को फेस -1 पंचकुला सैक्टर 19 पंचकुला मे हुई चैन स्नैंचिग मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अरविन्द पुत्र राम प्रकाश वासी मुरादाबाद हाल रामगढ पचंकुला, के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 06.07.2020 को समय 11:15 am पर जब शिकायतकर्ता साधना वासी अभयपुर पंचकुला अपनी सहेली के साथ पैदल घर पर आ रही थी । तभी अचानक पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार लडको ने गर्दन से सोने की चैन छीन ली । जिसका वजन 1 तौले था  ।  जिस सम्बन्ध मे  थाना सैक्टर 20 पचकुला मे शिकायत प्राप्त होने पर धारा 379-ए IPC के तहत अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला के द्वारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया । आरोपी को पेश न्यायालय करके  आरोपी का  4 दिन का पुलिस रिमाण्ड हिरासत प्राप्त किया गया । 

क्राईम ब्रांच ने अवैध हथियार सहित किया काबू

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचंकुला मे अवैध हथियार के आरोपीयो की धरपकड़ करते हुए अपराध शाखा, सैक्टर-26 पंचकुला की टीम द्वारा बराये गस्त व पडताल ,पिन्जौर कालका से गस्त करते हुये HMT की तरफ चले आ रहे थे ही थे कि समय करीब 8.15 पी.एम. पर HMT गेट के सामने से अचानक दो सन्देहजनक लडके को देखा जो  पुलिस की पार्टी की गाडी को देखकर तेज भागने लगा । जिनको काबू करके उसकी तालाशी ली गई । जो तालाशी मे संदिग्ध व्यक्ति से एक देसी कट्टा 315 बोर मिला व दो जिन्दा रौंद मिला । जो आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक मे था । आरोपी से और भी वारदातो का खुलासा हो सकता है । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौका पर ही आरोपी को काबू कर लिया गया । पकडे गये आरोपीयो की पवन कुमार पुत्र रामकुमार वासी शिव मन्दिर भुन्ना फतेहाबाद हाल नया गाँव मौहाली व इन्द्रजीत पुत्र इन्द्रराज वासी सिरसा हाल कुण्डी सैक्टर 20 पचंकुला के रूप मे हुई है । आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जौर  पचंकुला मे अभियोग दर्ज करके आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई है । 

पंजाब यूनिवर्सिटी के अंकुर स्कूल का दसवीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत

सिटी ब्यूरो, चंडीगढ़:

अंकुर स्कूल, पंजाब विश्वविद्यालय के प्रबंधन, प्रिंसिपल और स्टाफ ने उत्कृष्ट ग्रेड हासिल करने के लिए 10 वीं कक्षा के सभी छात्रों को बधाई दी है। इस साल, सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 86 छात्र एग्जाम में ऐपियर हुए थे। जिसमें से 9 छात्रों ने 90 और उससे अधिक प्रतिशत स्कोर करके शीर्ष स्थान साझा किया, 26 छात्रों ने 80  और उससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त किए और बाकी छात्रों ने 60 से   ज्यादा अंक प्राप्त किये   छात्रों इस सराहनीय  प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

PU All Set for issuing Online Degrees Through NAD

Chandigarh July 18, 2020:


Panjab University Examination branches are all set to upload the Examination data on National Academic Depository (NAD) for awarding Online Degrees and DMCs etc from the current academic session, informed Prof. Parvinder Singh, Controller of Examination. He added that in this regard reasonable measures have already been taken including legal agreement and registration of candidates from affiliated colleges and teaching departments.  

In the present situation due to Covid 19 pandemic, it is felt many candidates may not be able to get Examination related testimonials due to lockdown of administrative  offices at the moment. He also shared that it is the need of hour to initiate online mode of issuance of Degree/DMCs to all our eligible PG students as well as Ph D scholars for which NAD registration is must.

Till date, data of 35000 students has been uploaded on National Academic Depository (NAD) for Post Graduates and Ph D students of the academic sessions 2018-19 and 2019-20. More than 800 research scholars have enrolled and due to Covid19 pandemic about 110 scholars have already downloaded their PhD degrees from NAD. Out of the data of 35000 students, approximately the data of 15000 students has been verified as authentic academic data which can also be downloaded by the students of PU affiliated colleges and teaching departments.  

CoE shared that due to present pandemic situation and for further transparency, efficiency ,the Online degrees and DMCs issuance by Panjab University Examination system will not only bring a big relief to the students but also is  another examination reform endeavour for the credibility of examination system.

National Academic Depository (NAD) is a 24X7 online store house of all academic awards viz.certificates, diplomas, degrees, mark-sheets etc. duly digitised and lodged by academic institutions / boards / eligibility assessment bodies. NAD not only ensures easy access to and retrieval of an academic award but also validates and guarantees its authenticity and safe storage.

The NAD provides students convenient access to their degrees without the risk of loosing, spoiling or damaging them. PU has signed an agreement with National Securities Depository Limited(NSDL), a central security depository based in Mumbai, for uploading the degree on the NAD, an online storehouse of academic awards. The students  have to register themselves on NAD where all their documents will be made available for easy retrieval in the future. The degrees will be available permanently on the portal giving round-the-clock access to them for any academic or professional purpose

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 18.07.2020

Six persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 131, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Ramesh chand R/o H. No. 168, Phase-2, BDC, Sector-26, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near TPT Area, Sector-26, Chandigarh on 17.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 133, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Rajesh Kumar  R/o H. No. 362, Samadhi Gate, Manimajra, Chandigarh, who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Gali No. Village Dariya, Chandigarh on 17.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 134, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Chhote Lal  R/o H. No. 1196/1, Deep Complex, Hallomajra, Chandigarh, who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Hotel Royal Palaza, Village Dariya, Chandigarh on 17.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 106, U/S 188 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh against Mohammed Bilkesh R/o H.No. 759/12, Thakur Dwara, Manimajra, Chandigarh who was arrested while roaming without pass near Beat box, Main Market, Manimajra, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 17.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 107, U/S 188 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh against Ram Kumar R/o H.No. 8, Shanti nagar, Manimajra, Chandigarh who was arrested while roaming without pass near HDC bank, Gobindpura, Manimajra, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 17.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 152, U/S 188 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh against Amit Kumar R/o # 59, Vikash Nagar, Maulijagran, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near park, Vikas Nagar, Maulijagran, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 17.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Kewal Krishan R/o # 701/32, BDC, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s M/Cycle No. CH01AG-0334 parked in from PGGC college Hostel, Sector-11, Chandigarh. A case FIR No. 99, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 166, U/S 279, 337, 304-A IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh on the statement of SI Jaskaran Singh of PS IT park against Rahul Dev R/o 626, Near Dera Sahib Gurudwaa, Manimajra, Chandigarh, driver of Mahindra pickup No. CH03W-1439 who hit to Activa Scooter No. CH01BJ 1125, which was driven by Rajbir R/o # 3800, Maulijagran, Chandigarh near Railway Light point on 17.07.2020. Rajbir got injured and lifted to GH-16, Chandigarh, where he was declared brought dead. Accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Murder

A case FIR No. 226, U/S 302 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Bahadur Singh R/o # 2158, AG colony, Sector-41-C, Chandigarh against unknown person who murdered his neighbor namely Gurdev Singh R/o # 2161/B, 2nd floor, AG Colony, Sector-41-C, Chandigarh at his residence on 14.07.2020. Later on accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Chandigarh reported that his daughter aged about 16 years has been missing from her residence since 15.07.2020. A case FIR No. 148, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Police Station bail abolished

City Bureau:

Union Law Department has amended CRPC 41A and cancelled the police station bail in order to check corruption in the police department. From now onwards bails will be granted by the courts only and a gazette notification was also issued in this regard. Earlier, police station could grant bail with a possibility of accused facing a jail sentence upto seven years. There were serious allegations that police stations were looting the victims under the pretext of giving bail. However, a section argued that courts have to be approached for bail by the accused in each and every case and courts may not have time to deal with small cases. But as per the new rule the SHO will have to file the case and produce the accused in the court.

The Quick brown fox नहीं यह है एक वर्णमाला का सम्पूर्ण वाक्य ‘क:खगीघाङ्चिच्छौजाझाञ्ज्ञोटौठीडढण:।’

अजय नारायण शर्मा ‘अज्ञानी’, चंडीगढ़:

संस्कृत भाषा का कोई सानी नहीं है। यह अत्यंत वैज्ञानिक व विलक्षण भाषा है जो अनंत संभावनाएं संजोए है।

अंग्रेजी में
A QUICK BROWN FOX JUMPS OVER THE LAZY DOG
यह एक प्रसिद्ध वाक्य है। अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर इसमें समाहित हैं। किन्तु इसमें कुछ कमियाँ भी हैं, या यों कहिए कि कुछ विलक्षण कलकारियाँ किसी अंग्रेजी वाक्य से हो ही नहीं सकतीं। इस पंक्ति में :-

1) अंग्रेजी अक्षर 26 हैं और यहां जबरन 33 का उपयोग करना पड़ा है। चार O हैं और A,E,U,R दो-दो हैं।
2) अक्षरों का ABCD.. यह स्थापित क्रम नहीं दिख रहा। सब अस्तव्यस्त है।

अब संस्कृत में चमत्कार देखिये!

क:खगीघाङ्चिच्छौजाझाञ्ज्ञोटौठीडढण:।
तथोदधीन पफर्बाभीर्मयोSरिल्वाशिषां सह।।

अर्थात्– पक्षियों का प्रेम, शुद्ध बुद्धि का, दूसरे का बल अपहरण करने में पारंगत, शत्रु-संहारकों में अग्रणी, मन से निश्चल तथा निडर और महासागर का सर्जन करनहार कौन? राजा मय कि जिसको शत्रुओं के भी आशीर्वाद मिले हैं।

आप देख सकते हैं कि संस्कृत वर्णमाला के सभी 33 व्यंजन इस पद्य में आ जाते हैं। इतना ही नहीं, उनका क्रम भी यथायोग्य है।

एक ही अक्षर का अद्भुत अर्थ विस्तार।
माघ कवि ने शिशुपालवधम् महाकाव्य में केवल “भ” और “र”, दो ही अक्षरों से एक श्लोक बनाया है-

भूरिभिर्भारिभिर्भीभीराभूभारैरभिरेभिरे।
भेरीरेभिभिरभ्राभैरूभीरूभिरिभैरिभा:।।

अर्थात् धरा को भी वजन लगे ऐसे वजनदार, वाद्य यंत्र जैसी आवाज निकालने वाले और मेघ जैसे काले निडर हाथी ने अपने दुश्मन हाथी पर हमला किया।

किरातार्जुनीयम् काव्य संग्रह में केवल “न” व्यंजन से अद्भुत श्लोक बनाया है और गजब का कौशल प्रयोग करके भारवि नामक महाकवि ने कहा है –

न नोननुन्नो नुन्नोनो नाना नाना नना ननु।
नुन्नोSनुन्नो ननुन्नेनो नानेना नन्नुनन्नुनुत्।।

अर्थ- जो मनुष्य युद्ध में अपने से दुर्बल मनुष्य के हाथों घायल हुआ है वह सच्चा मनुष्य नहीं है। ऐसे ही अपने से दुर्बल को घायल करता है वो भी मनुष्य नहीं है। घायल मनुष्य का स्वामी यदि घायल न हुआ हो तो ऐसे मनुष्य को घायल नहीं कहते और घायल मनुष्य को घायल करें वो भी मनुष्य नहीं है।

अब हम एक ऐसा उदहारण देखेंगे जिसमे महायमक अलंकार का प्रयोग किया गया है। इस श्लोक में चार पद हैं, बिलकुल एक जैसे, किन्तु सबके अर्थ अलग-अलग –

विकाशमीयुर्जगतीशमार्गणा विकाशमीयुर्जगतीशमार्गणाः।
विकाशमीयुर्जगतीशमार्गणा विकाशमीयुर्जगतीशमार्गणाः।।

अर्थात् – अर्जुन के असंख्य बाण सर्वत्र व्याप्त हो गए जिनसे शंकर के बाण खण्डित कर दिए गए। इस प्रकार अर्जुन के रण कौशल को देखकर दानवों को मारने वाले शंकर के गण आश्चर्य में पड़ गए। शंकर और तपस्वी अर्जुन के युद्ध को देखने के लिए शंकर के भक्त आकाश में आ पहुँचे।

संस्कृत की विशेषता है कि संधि की सहायता से इसमें कितने भी लम्बे शब्द बनाये जा सकते हैं। ऐसा ही एक शब्द इस चित्र में है, जिसमें योजक की सहायता से अलग अलग शब्दों को जोड़कर 431 अक्षरों का एक ही शब्द बनाया गया है। यह न केवल संस्कृत अपितु किसी भी साहित्य का सबसे लम्बा शब्द है। (चित्र संलग्न है…)

संस्कृत में यह श्लोक पाई (π) का मान दशमलव के 31 स्थानों तक शुद्ध कर देता है।

गोपीभाग्यमधुव्रात-श्रुग्ङिशोदधिसन्धिग।
खलजीवितखाताव गलहालारसंधर।।

pi=3.1415926535897932384626433832792

श्रृंखला समाप्त करने से पहले भगवन श्री कृष्णा की महिमा का गान करने वाला एक श्लोक प्रस्तुत है जिसकी रचना भी एक ही अक्षर से की गयी है।

दाददो दुद्ददुद्दादी दाददो दूददीददोः।
दुद्दादं दददे दुद्दे दादाददददोऽददः॥

यहाँ पर मैंने बहुत ही काम उदाहरण लिए हैं, किन्तु ऐसे और इनसे भी कहीं प्रभावशाली उल्लेख संस्कृत साहित्य में असंख्य बार आते हैं। कभी इस बहस में न पड़ें कि संस्कृत अमुक भाषा जैसा कर सकती है कि नहीं, बस यह जान लें, जो संस्कृत कर सकती है, वह कहीं और नहीं हो सकता।

चुनाव से पहले मुफ्त बिजली-पानी, बाद में तुगलक की मनमानी

दिल्ली में बिजली के फिक्स्ड चार्ज को लेकर बीजेपी ने हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बिजली कंपनियों के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कियादिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, “किसी भी दिल्लीवासी का बिजली कनेक्शन नहीं काटने देंगे

राजेश, नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथम को लेकर आम आदमी पार्टी और विपक्षी पार्टी बीजेपी की टकरार के बीच अब दिल्ली में बिजली के मुद्दे पर राजनीतिक लड़ाई शुरू हो गई है। दिल्ली में बिजली के फिक्स्ड चार्ज को लेकर बीजेपी ने हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। वहीं, अब पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधा है।

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव से पहले मुफ्त बिजली और पानी, चुनाव के बाद तुगलक की मनमानी। गंभीर ने इस ट्वीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है। साथ ही उन्होंने  भी लिखा है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर इससे पहले भी मुख्यमंत्री केजरीवाल को तुगलक बता चुके हैं।

बीजेपी ने शुरू किया आंदोलन

दिल्ली में बिजली कंपनियों की मनमानी और केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। इस सिलसिले में बीजेपी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बिजली कंपनियों के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि संकट की इस घड़ी में भी दिल्ली के लोगों के हितों के प्रति दिल्ली सरकार का रवैया बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रहा है।

दिल्ली सरकार ने नहीं की कार्रवाई

गुप्ता ने कहा कि बिजली कंपनियों द्वारा भारी भरकम बिजली बिल भेजे जाने की समस्या पर अभी तक दिल्ली सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल की एक्चुअल रीडिंग लेने के लिए केजरीवाल सरकार के कर्मचारी कोरोना का बहाना करते हैं लेकिन डिस्कनेक्शन की चेतावनी और बिजली बिल लगातार भेजी जा रही है।

फाइन पर छूटे तबलीगी जमात से जुड़े 34 थाइलैंड निवासी

लोगोंं के बिजली कनेक्शन नहीं कटने देंगे

दिल्ली में नई दिल्ली के सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ मालवीय नगर में डिस्कॉम ऑफिस के सामने धरना देते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता यह अन्याय नहीं होने देंगे और बिजली कनेक्शन नहीं काटने देंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा ट्रेडर्स एसोसिएशन, इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन एवं आरडब्लूए का पूर्ण सहयोग करेगी और दिल्ली की जनता के साथ ये लड़ाई अपने अंतिम मुकाम तक पहुचाएगी।

70 विधानसक्षा क्षेत्रों में चला बीजेपी का धरना प्रदर्शन

बता दें कि दिल्ली में बिजली कंपनियों की मनमानी और केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी ने अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पूरे दिल्ली में धरना दिया गया। धरना का यह कार्यक्रम दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में दिल्ली बिजली कंपनियों के दफ्तर के सामने किया गया। दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में आयोजित किये गये धरने में भाजपा के सभी सांसदों और नेताओं ने भी शिरकत किया। मालवीय नगर में मीनाक्षी लेखी, कृष्णा नगर में दुष्यन्त गौतम, गोल मार्केट में विजय गोयल, नेहरू प्लेस में रमेश विधूड़ी, टैगौर गार्डन में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और लक्ष्मी नगर में गौतम गंभीर धरने में शामिल हुए।

सत्ता और संगठन में समन्वय के अजय प्रयास

धर्मपाल वर्मा, चंडीगढ़

हरियाणा में विपक्ष के कई नेता जेजेपी को बीजेपी की बी टीम बताते रहे हैं l नाम भी मिलता-जुलता है। बीजेपी एक कैलकुलेटिंग पार्टी है जिसमें बहुत कुछ योजनाओं पर आधारित होता है। जेजेपी उस विचारधारा पर आधारित है जो जरूरत पड़ने पर भारतीय जनता पार्टी के साथ कभी भी और किसी तरह का भी तालमेल बना लेती है। ऐसा ही चौधरी देवीलाल ने किया ओम प्रकाश चौटाला ने भी किया अभय सिंह चौटाला भी करते रहे आज दुष्यंत कल दिग्विजय भी कर सकते हैं।

पिछले दिनों खबर आई थी कि चंडीगढ़ में जेजेपी की छात्र शाखा इनसो का अलग दफ्तर खुल गया है। इसमें मीडिया के एक ने एक अलग दृष्टिकोण के अंतर्गत यह दर्शाने की कोशिश की कि अब इन्हें दो भाइयों में भी प्रतिस्पर्धा गैप फर्क कुछ भी कहिए आ गया है।

आधार बताए गए कि इनसो के कार्यालय का उद्घाटन अजय सिंह चौटाला ने किया परंतु उस कार्यक्रम में दुष्यंत चौटाला नहीं आए जबकि वे उस दिन चंडीगढ़ में ही थे। दूसरा यह है कि फ्लेक्स बोर्ड पर दुष्यंत के फोटो आदि नहीं लगाए गए। निश्चित तौर पर यह एक दृष्टिकोण है परंतु सिक्के का एक पहलू और और भी है। जेजेपी मैं आईडियाज बहुत है। योजना अनुसार काम करने ,सोशल मीडिया पर छाए रहने मैं कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाती।

अजय सिंह चौटाला ने जेल में बैठकर जिस तरीके से योजनाएं बनाई उसी का प्रतिफल इनसो था उसी का जेजेपी है और उसी अजय सिंह चौटाला ने अपने छोटे बेटे को जेजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और इनसो का राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों बनाकर शायद यह संकेत देने की कोशिश की है कि बेटा तब तक अपना है जब तक उसकी शादी नहीं हो जाती और शायद यह भी कि छोटा बेटा मां बाप की सेवा कर जाता है। जैसे ओम प्रकाश चौटाला के लिए अभय सिंह चौटाला है ऐसा ही शायद अजय सिंह के लिए दिग्विजय सिंह है। कई लोग पानी आने से पहले बांध बांध लेते हैं शायद यही सोच अजय सिंह चौटाला की भी है। यह उनकी दूरदर्शिता का एक नमूना है।

मेरा यह मानना है कि अजय सिंह चौटाला हो दुष्यंत हो या दिग्विजय सिंह या नैना चौटाला ,उनकी नजर में आज और कल उनका प्रतिद्वंदी दीपेंद्र हुड्डा है। यह जो इनसो का अलग दफ्तर खुला है यह कोई अलगाव नहीं है यह योजना है।

अब देखना दिग्विजय सिंह इनसो के बैनर के नीचे युवाओं को प्रत्यक्ष परोक्ष जेजेपी से जोड़ने की मुहिम चलाएंगे उनकी माता श्री महिलाओं को जेजेपी से जोड़ने की अपनी पुरानी मुहिम को जारी रखेंगी।

अजय सिंह चौटाला बाहर हो य भीतर योजना तो बना ही सकते हैं ,बनाते रहेंगे। सबको पता है कि कांग्रेस के नेता जयप्रकाश जिसे जच्चा बच्चा पार्टी बताते हैं वे शायद इस इंतजार में हैं कि किसी तरह अजय सिंह चौटाला जेल से बाहर आए और वह सारा परिवार मिलकर हरियाणा में राजनीति में अपना वर्चस्व साबित करके दिखाएं दुष्यंत चौटाला का मकसद उप मुख्यमंत्री बने रहना थोड़े हैं उसकी आकांक्षा भी मुख्यमंत्री बनने की है। जाहिर है मुख्यमंत्री का उम्मीदवार तो दुष्यंत ही रहेगा लेकिन दिग्विजय सिंह नैना चौटाला अजय सिंह चौटाला अपने अपने मोर्चों पर लगे रहेंगे। इतना जुगाड़ वह भी घर में शायद ही किसी और नेता या पार्टी का हो।

यह समझा जा सकता है कि समय आने पर अजय सिंह चौटाला की परिवार का एक सदस्य सिरसा से यात्रा पर निकलेगा आंचल एक सोनीपत से चलेगा एक कालका से एक होडल से तो फिर हो गया सारा हरियाणा कवर। ऐसी ही मुहिम चौधरी देवीलाल चलाया करते थे।

एक बात और समझने की है इनसो का अलग कार्यालय जेजेपी के लिए वरदान भी साबित हो सकता है, लेकिन बताएगा समय, योजना अच्छी है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को चौधरी देवी लाल पहले ज्यादा अहमियत नहीं देते थे बल्कि चौधरी रंजीत सिंह को आगे लेकर चलते थे परंतु ओम प्रकाश चौटाला राजनीति में तब तब स्थापित हुए जब ऐलनाबाद में ग्रीन ब्रिगेड का गठन हुआ और जयप्रकाश को उसका अध्यक्ष बनाया गया

जयप्रकाश ने युवाओं को अपने साथ जोड़ कर शानदार जनसंपर्क चलाया और पार्टी कलेवर को ही बदल दिया।

यही काम अब दिग्विजय सिंह करना चाहेगा। आप मान कर चल सकते हैं कि किसी दल में चंडीगढ़ में दो-दो दफ्तर नहीं बना रखे। भारतीय जनता पार्टी का भी एक दफ्तर कांग्रेस का भी एक है लेकिन जेजेपी के दो दफ्तर हो गए। आप समझ सकते हैं कि जो जेजेपी के नेता चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोले खुलकर आलोचना करें वही नेता सरकार बनाने के समय उन्हीं के साथ घी शक्कर हो जाए, वह आने वाले समय उसी भारतीय जनता पार्टी को किनारे लगाने का काम भी तो कर सकते हैं।

आज भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इतना हताश और निराश है कि उसका चंडीगढ़ का मोह भी टूट गया है परंतु प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से इसका जिम्मेदार भी जे जे पी को कहा जा सकता है क्योंकि अमित शाह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की थी कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी और दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री होंगे उसी दिन भाजपा के काफी कार्यकर्ताओं समर्थकों शुभचिंतकों के एक तरह से फ्यूज उड़ गए थे। देखा जाए तो जेजेपी जनता में अपनी चमक होती जा रही है लेकिन उसने बीजेपी का भी बढ़िया प्रबंध कर दिया है कि उसकी स्थिति यह हो गई है कि हाईकमान जाट को अध्यक्ष बनाना नहीं चाहती और गैर जाट को बना नहीं पा रही उसे उपचुनाव में भी जेजेपी को आगे करके चलना पड़ रहा है।

आने वाले समय में अजय सिंह चौटाला का परिवार जनता के बीच में नजर आएगा और हमारे जैसे पत्रकार यह लिखने को मजबूर होंगे कि चौधरी देवीलाल सही कहा करते कि लोकतंत्र में जो व्यक्ति लोगों को बीच में रहेगा वही कुछ ले मरेगा।

rashifal 1

राशिफल 18 जुलाई 2020

Aries

18 जुलाई 2020:  आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं. पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है. आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए. सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं. दफ़्तर में हर कोई आपको चुनौती देने को आमादा है, हिम्मत रखें. आपका चुम्बकीय और ज़िंदादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केंद्र बना देगा. अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है. स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है.

Taurus

18 जुलाई 2020:  आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है. पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोतरी नज़र आ रही है. दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा. आप अपने प्रिय के रवैये के प्रति काफ़ी संवेदनशील रहेंगे. अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें और ऐसा कुछ भी करने से बचें जिसके लिए बाक़ी की ज़िंदगी आपको पछताना पड़े. कार्यक्षेत्र में अचानक से आपकी ऊर्जा का स्तर काफ़ी नीचे जा सकता है, जिसके चलते आपको कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुंचाएगी. ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है. आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं, लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है.

Gemini

18 जुलाई 2020:  अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें. अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा. आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें. आपका काम दरकिनार हो सकता है, क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे. महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएं. जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें. बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे. आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा. ग़ज़ब का दिन है.

Cancer

18 जुलाई 2020:  अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे. कुछ ज़रूरी योजनाएं क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुंचाएंगी. आपकी स्वच्छंद जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें. समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए, कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज. आज आपको दफ़्तर में कुछ ऐसा काम करना पड़ सकता है, जिससे आप लंबे समय से बचने की कोशिश कर रहे थे. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. अपने जीवनसाथी से किसी भी बारे में शिकायत न करें, क्योंकि उनका मिज़ाज पहले से ही ख़राब है. इसके चलते दिन ख़राब हो सकता है. अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो. इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें.

Leo

18 जुलाई 2020:  बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. आज नई दोस्ती की शुरुआत होगी. जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएं तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें. नई शुरू की परियोजनाएं उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुंदर लगेगा. टीवी देखना टाइम पास करने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, लेकिन लगातार देखने से आंखों में दर्द संभव है.

Virgo

18 जुलाई 2020:  अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं. निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी. आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहां आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले. प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें. अगर आप दफ़्तर में सोशल मीडिया का ज़्यादा उपयोग करेंगे, तो आज पकड़े भी जा सकते हैं. आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है. आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं. अपने जीवनसाथी के साथ आपका भावनात्मक बंधन कुछ कमज़ोर होता हुआ मालूम होगा. आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं. अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें.

Libra

18 जुलाई 2020:  भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी. आज आप पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे, लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. आप अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे. आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियां और तथ्य मुहैया कराएंगे. अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें. अगर आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफ़ी काम कर सकते हैं.

Scorpio

18 जुलाई 2020:  दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आपकी ज़िंदगी भले ही बेहतरीन नज़र आए, लेकिन हाल में हुई किसी घटना के चलते आप अंदर-ही-अंदर खिन्न और उदास होंगे. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. बच्चों के साथ विवाद मानसिक दबाव का कारण बन सकता है. ख़ुद को एक बिंदु से ज़्यादा तनाव में न डालें, क्योंकि कुछ मसले तभी सही रहते हैं जब उनमें दख़ल न दिया जाए. कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा. आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी ताक़त और कमज़ोरियों को जान सकेंगे. दिन वाक़ई कुछ कठिन हो सकता है. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. शादीशुदा ज़िंदगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं. मानसिक शांति बहुत महत्वपूर्ण है.

Sagittarius

18 जुलाई 2020:  रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे, जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुंचाएंगे. आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है. अपने प्रिय के साथ ज़्यादा आक्रामक व्यवहार न करें. सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप ख़रीदारी पर जाएं तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें. जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है, लेकिन अंततः सब ठीक हो जाएगा. काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता. पूरे हफ़्ते बहुत-सा काम इकट्ठा हो गया है, इसलिए अब बिना देरी शुरू हो जाएं.

Capricorn

18 जुलाई 2020:  पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा. भविष्य की चिंता से अधिक चिंतन की आवश्यकता होती है, इसलिए बेवजह चिंता करने की बजाय आप कोई रचनात्मक योजना बना सकते हैं.

Aquarius

18 जुलाई 2020:  ज़िंदगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें. चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है. मनोरंजन और सौंदर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें. अगर कोई समस्या है, तो उसे शांति से बातचीत करके सुलझाएं. जिंदगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा. महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएं. अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है. आपके प्रिय का एक अप्रत्यासित सकारात्मक कार्य, विवाह को लेकर आपकी धारणा को बदल सकता है. मानसिक शांति बहुत महत्वपूर्ण है. इसके लिए आप किसी बाग़ीचे या मंदिर जा सकते हैं.

Pisces

18 जुलाई 2020:  दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी, लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें, क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है. कोई पौधा लगाएं. कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िंदगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है. हां, ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है.

पंचांग 18 जुलाई 2020

आज 18 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी तिथि है. आज शनिवार भी है. शनिवार को शनि देव की पूजा की जाती है. विधि विधान के साथ पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. शनिदेव के साथ साथ इस दिन कई हनुमान जी की भी पूजा करते हैं. इसके अलावा आज शनि प्रदोष व्रत भी है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि 12.42 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि 09.23 तक, 

योगः ध्रुव रात्रि 11.07 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.38, 

सूर्यास्तः 07.16 बजे।

नोटः आज शनिप्रदोष व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।