इस साल सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी कामयाबी हिज्बुल मुजाहिदीन के ऑपरेशन चीफ रहे रियाज नायकू के सफाए को माना जा रहा है. जनवरी से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने व्यापक अभियान चलाकर आतंकी संगठनों की कमर तोड़ दी है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का त्राल अब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों से पूरी तरह मुक्त हो गया है। त्राल में सक्रिय हिजबुल के अंतिम तीन आतंकी भी शुक्रवार (जून 26, 2020) की सुबह मारे गए।

कश्मीर में बीते तीन दशकों से जारी आतंकी हिसा के दौर में यह पहला मौका है, जब त्राल हिजबुल के आतंकियों से पूरी तरह खाली हो गया है। घाटी में आतंकी हिसा को नया रुख देने वाला हिजबुल का पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी और अलकायदा से जुड़े अंसार गजवा उल हिंद का कमांडर जाकिर मूसा त्राल का ही रहने वाला था।

पुलिस की ओर से यह ऐलान शुक्रवार सुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल के चेवा उलार इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन स्थानीय आतंकियों के मारे जाने के बाद किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि दशकों के बाद क्षेत्र में हिज्बुल मुजाहिद्दीन की कोई उपस्थिति नहीं है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने शुक्रवार को कहा, ‘‘आज के सफल अभियान के बाद, त्राल क्षेत्र में अब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों की मौजूदगी नहीं है। यह 1989 के बाद पहली बार हुआ है।’’ उन्होंने कहा,” त्राल जिसे कभी आतंकवाद का हॉट बेड माना जाता था, वहाँ अब आधा दर्जन से अधिक स्थानीय आतंकवादी सक्रिय हैं, लेकिन हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से कोई नहीं बचा है।”

बता दें कि कश्मीर में आतंकवाद फैलने के बाद यहाँ हिजबुल मुजाहिदीन का दबदबा था। घाटी में उसके कई हजार कैडर थे। 

गौरतलब है कि गुरुवार (जून 25, 2020) शाम को त्राल स्थित अवंतिपोरा इलाके में 2-3 आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसओजी और सीआरपीएफ की टीम ने अभियान शुरू किया।

इस बीच एक मकान में छिपे आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी कर दी। मुठभेड़ पूरी रात चली और सुबह जाकर सेना को सफलता मिली। इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना ने तीनों आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए थे।

15000 करोड़ के संदेसरा घोटाले में ईडी पहुंची अहमद पटेल के घर

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम संदेसारा घोटाला मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से पूछताछ करने के लिए आज उनके घर पहुंची। एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने कहा था कि वह सीनियर सिटीजन हैं और कोविड-19 गाइडलाइन के कारण पूछताछ के लिए नहीं आ सकते हैं।

नई दिल्ली. कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए उनके घर पर पहुंची है. कहा जा रहा है कि संदेसरा घोटाले में उनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है. अहमद पटेल ने जांच एजेंसी को कहा था कि उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है इसलिए वो पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस नहीं जा सकते हैं. इसी को देखते हुए ईडी की टीम शनिवार को उनके घर पहुंची.

भारतीय बैंकों को नीरव मोदी के मुकाबले कहीं ज्यादा चूना लगाया है। यह दावा है प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का। इस केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि जांच में स्टर्लिंग बायोटेक लि. (एसबीएल)/संदेसरा ग्रुप और इसके मुख्य प्रमोटरों, नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने भारतीय बैंकों के साथ लगभग 14,500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया जबकि नीरव मोदी पर पंजाब नैशनल बैंक को 11,400 करोड़ रुपये का झटका देने का आरोप है।

सीबीआई ने 5,383 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के आरोप में कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ अक्टूबर 2017 में एफआईआर रजिस्टर किया था। उसके बाद ईडी ने भी मुकदमा दायर किया। सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि संदेसरा ग्रुप के विदेशों में स्थित कंपनियों ने भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से 9 हजार करोड़ रुपये लोन लिया था।

क्या है संदेसरा घोटाला?

ईडी के मुताबिक संदेसरा स्कैम पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के घोटाले से भी बड़ा है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक स्टर्लिंग बॉयोटेक कंपनी लिमिटेड और संदेसरा ग्रुप के मेन प्रमोटर नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने फर्जी कंपनियां बनाकर कई बैंकों को करीब 14,500 करोड़ का चूना लगाया. पिछले साल ईडी ने इस मामले की जांच के तहत स्टर्लिंग बायोटेक की 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की थी. इसमें नाइजीरिया में तेल रिग, पोत, एक कारोबारी विमान और लंदन में एक आलीशान फ्लैट शामिल है. इसी घोटाले के तहत अहमद पटेल से पूछताछ की जा रही है.

विदेशी मुद्रा में लोन

जांच अधिकारी ने कहा कि एसबीएल ग्रुप भारतीय बैंकों से रुपये के साथ-साथ विदेशी मुद्रा में भी लोन लिए थे। ग्रुप को आंध्र बैंक, यूको बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) की अगुवाई वाले बैंकों के कंसोर्शियम ने लोन पास किया।

जांच के दौरान यह भी पता चला कि लोन से मिली रकम का अनुमति से इतर इस्तेमाल किया और कुछ रकम को फर्जी देसी-विदेशी संस्थानों के जरिए इधर से उधर ट्रांसफर किए। मुख्य प्रमोटरों ने कर्ज की रकम न केवल नाइजीरिया में अपने तेल के कारोबार में लगाई, बल्कि इसका निजी मकसदों में भी इस्तेमाल किया।ईडी ने 27 जून को एसबीएल/संदेसरा ग्रुप का 9,778 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 27.06.2020

Action against Gambling

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Shyam Bahadur R/o # 459, New Indira Colony, Mani Majra Chandigarh while playing satta at backside Market, Indira Colony, Mani Majra Chandigarh on 26-06-2020. Total cash Rs. 9280/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 148, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A case FIR No. 92, U/S 356, 379A, IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 15, Chandigarh who reported that two unknown persons on motor cycle snatched away complainant’s gold chain near H.No. 3469, Sector-15D, Chandigarh on 26.06.2020. Investigation of the case is in progress.

Assault /Rioting

A case FIR No. 133, U/S 147, 148, 149, 324, 506, 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Tuntun Mandal R/o # 510, Village Faidan Nizampur, Chandigarh who alleged that Rohtas & others R/o Village Faidan, Chandigarh attacked on complainant and also attacked on his wife & son with knife at their residence on 25.06.2020. Complainant, his wife and son all got injured and admitted to GMCH-32, Chandigarh. Later Partap R/o Village Faidan and Vikas R/o Village Faidan, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sahib Gupta R/o # 91, Shastri Nagar, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s E-Rickshaw from parking near Pathania Petrol Pump, Sector-34, Chandigarh on 23-12-2019. A case FIR No. 116, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve teasing

A case FIR No. 117, U/S 354-D, 341, 354, 354-A IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady who alleged that Jaswinder Singh R/o # 1972, Village Burail, Chandigarh followed complainant and also tried to outrage her modesty at Village Burail, Chandigarh on 26.06.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 26 जून :

अवैध तरीके से शराब बेचने वाले को किया गिरफ्तार  समेत 17 बोतल समेत 

मोहित हाण्डा भा.पु.से पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचंकुला मे नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए थाना सैक्टर  चण्डीमन्दिर की टीम के दवारा 17 बोतल समेत किया साथ एक आरोपी को काबू किया गया है  पकडे गये आरोपीयान की पहचान , सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लाल वासी बुंगा पचकुला के रुप मे हुई है ।

कल दिनाक 25.06.2020 को आरोपी सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लील वासी बुंगा गांव बुंगा मे अवैध तरीके से देशी शराब को बेचने का काम करता है जो थाना सैक्टर  चण्डीमन्दिर के  द्वारा अभियोग दर्ज करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।  साथ ही 17 बोतल देशी मार्का रिकवर की गई । 

पचंकुला पुलिस ने नकली ब्राण्ड के रेडिमैड कपडे  बेचने वाले को किया गिरफ्तार ।

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकुला की टीम के द्वारा नकली ब्राण्ड के रेडिमैड कपडे  बेचने वाले आरोपी को विधी – पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी  की पहचान सन्दीप खन्ना पुत्र  अमरीत लाल  वासी पीर मुछ्छला जीरकपुर पंजाब  के रुप मे हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार माह फरवरी 2020 मे एक व्यकित ने पुलिस थाना सैक्टर 20 पचकुला मे शिकायत दर्ज कराई थी, कि कुछ गारमैन्टस दुकानदार नकली ब्राण्ड के रेडिमैड कपडे मार्किट मे बेचते है। इस पर पुलिस थाना सैक्टर 20 मे धारा 63 व 65 कापी राईट एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए, इस अभियोग के सभी आरोपियान को  पुलिस ने विधि- पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।  व आरोपीयान के  कब्जे से नकली नकली ब्राण्ड के रेडिमैड कपडे भी बरामद कर लिये गये है

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर लगातार कडी सख्ती 

मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर लगातार कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । कल दिंनाक 25.06.2020 को पचकुला थाना चण्डीमन्दिर की टीम के दवारा एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिपूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई  । पकडे गये आरोपीयान की पहचान , सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लाल वासी बुंगा पचकुला के रुप मे हुई है ।

कल दिनाक 25.06.2020 को आरोपी सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लील वासी बुंगा पचकुला पुलिस के  द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।  पचंकुला पुलिस सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो को कोताही की सुरत मे बर्दास्त नही करेगी । और आगे भी इस तरह करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करती रहेगी ।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की श्रृखंला में महाराजा अग्रसेन चौक से श्रीमद भगवत गीता द्वार तक बनेगी वॉकिंग स्ट्रीट

डिजाईन के अनुसार पैदल पथ, दिव्यांगों के लिए सुलभ रैम्प, लैंड स्केपिंग, 3-डी स्कल्पचर और एल.ई.डी. लाइट्स लगेंगी उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव।  

मनोज त्यागी करनाल 26 जून:

            स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की श्रृंखला में, एक प्रोजेक्ट न्यूअली डव्ल्पिंग कल्चरल कॉरिडोर यानि नए विकासशील सांस्कृतिक गलियारे में वॉकिंग स्ट्रीट का भी है। पिछले दिनो लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त एवं करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड (के.एस.सी.एल.) के सीईओ निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मेनेजमेंट कंसल्टेंट की ओर से इसकी प्रपोजल सब्मिट की गई थी, जल्द ही विभागीय अनुमोदन के बाद इस पर काम शुरू होगा।क्या है वॉकिंग स्ट्रीट- इस बारे के.एस.सी.एल. के सी.ई.ओ. निशांत कुमार यादव ने बताया कि महाराजा अग्रसेन चौक से बलड़ी बाईपास तक फैली छ: मार्गीय सड़क के पैदल पथ को डिजाईन के अनुसार लेवल से मरम्मत कर सजावटी टाईलें व कर्ब स्टोन लगाए जाएंगे। इस पर मानक ढलानो और रेलिंग के साथ दिव्यांगों के लिए मैत्रीपूर्ण व सुलभ रैम्प बनाया जाएगा। डिजाईन के अनुसार ही पैदल पथ के किनारे पर बचाव रोक यानि हैजिंग लाईन से भू-सज्जा की जाएगी। एन.डी.आर.आई. के मुख्य गेट से आगे एक ओर एंट्री गेट के दोनो ओर सड़क किनारे 3-डी डिजाईन से मूर्ति कला विकसित की जाएगी और रोशनी के लिए 4 मीटर ऊंचे पोल पर एल.ई.डी. लाईटें लगेंगी।

                    उन्होंने बताया कि इस सड़क की 3 लोकेशन व नियमित अंतराल पर टेबल टॉक क्रॉसिंग बनाई जाएंगी, ताकि सड़क पार करने के लिए व्यक्ति एक साईड से दूसरी साईड पर जा सके। पर्याप्त मात्रा में, नो पार्किंग व टो अवे जोन को लेकर सावधानी और अनिवार्य ट्रैफिक चिन्ह दर्शाए जाएंगे। पैदल पथ के साथ दोनो और थर्मोप्लास्ट पेंट के साथ साईकिल ट्रैक बनाए जाएंगे, जिस पर केवल आपातकाल को छोड़कर, वाहनो का प्रवेश वर्जित होगा। वॉकिंग स्ट्रीट पर दोनो ओर करीब 20 मीटर लम्बी एक दीवार बनाकर उस पर सुंदर पेंटिंग बनाई जाएगी, पेंटिंग का विकल्प एक पत्थर भी हो सकता है, जिस पर सांस्कृतिक मूर्ति को उत्कीर्ण किया जाएगा, फुटपाथ पर चलने वाले इनको निहार सकेंगे। सीईओ ने बताया कि अग्रसेन चौक से बलड़ी बाईपास लिबर्टी चौक तक कल्चरल कॉरिडोर  1.8 किलोमीटर लम्बा होगा और यह नगर निगम की जगह पर बनाया जाएगा।

                सीईओ ने बताया कि वॉकिंग स्ट्रीट पर प्रात: 5 से 8 बजे और सांय के समय 6 से 8 बजे तक वाहनो के लिए आवाजाही बंद रहेगी। स्ट्रीट पर ई-टॉयलेट रखे जाएंगे। सड़क किनारे खाली जगह पर उगी जंगली घास व खरपतवार की सफाई की जाएगी। वॉकिंग स्ट्रीट का प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के बाद उस पर कुछ म्यूजिकल प्वाईंट बनाए जाने भी प्रस्तावि हैं। वॉकिंग स्ट्रीट से शहर विशेषकर इस रोड की सुंदरता में इजाफा होगा।  

प्रवासी मजदूरों को सरकार करवाएगी रोजगार मुहैया

वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के  निदेशक डा. राकेश गुप्ता ने जिला अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

मनोज त्यागी, करनाल 26 जून:

कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव विजेन्द्र कुमार व निदेशक डा. राकेश गुप्ता ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रैंसिंग कर प्रदेश के उपायुक्त, आईटीआई प्रिंसिपल, श्रम विभाग तथा जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस के चलते कुछ प्रवासी श्रमिक अपने-अपने घरों को चले गए थे, अब हरियाणा सरकार की ओर से उन्हें वापिस लाकर रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना के अनलॉक पीरियड में राहत मिलने पर अब प्रवासी श्रमिक वापिस हरियाणा प्रदेश लौट रहे हैं। इनमें से अब तक कितने श्रमिकों को रोजगार मिल चुका है, इसका डाटा तैयार करके सूचना मुख्यालय को भेजें ताकि शेष मजदूरों के लिए भी रोजगार की व्यवस्था करवाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी औद्योगिक इकाईयों में आईटीआई पास विद्यार्थियों की अप्रैंटिस लगवाना भी सुनिश्चित करें तथा यह भी पता लगाएं कि औद्योगिक इकाईयों में स्किल्ड कर्मियों के कितने पद खाली पड़े हैं, उन्हें भी भरवाएं। वीसी में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों को मजदूरी उपलब्ध करवाने तथा परामर्श दिलवाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर पंचायत भवन में स्थित हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय में तथा जिले के सभी खंड विकास एवं पचायत अधिकारियों के कार्यालय में हेल्प डैस्क स्थापित किए गए हैं। इसके लिए शहरी क्षेत्र में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक को तथा खंड स्तर पर संबंधित बीडीपीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण जो श्रमिक अपने गृह प्रदेशों में चले गए थे और वापिस अपने काम पर लौटना चाहते हैं, ऐसे श्रमिको को    Saral haryana.gov.inपोर्टल  पर अपना पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा व अन्य प्रदेशों के कुछ श्रमिक जिले में वापिस आ गए हैं और अब उन्हें काम की जरूरत है तो वे ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक के कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। वीसी के बाद उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रवासी मजदूरों को हरसंभव रोजगार दिलाया जाए, इसके लिए वे मजदूरों का डाटा तैयार करें। यह भी सुनिश्चित करें कि अब तक कितने प्रवासी मजदूर जिले में वापिस लौट आए हैं।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 26.06.2020

Three persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

          A case FIR No. 146, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against a lady resident of NIC, Manimajra, Chandigarh while she was roaming without wearing masks near Bansal Karyana Store, NIC, MM, Chandigarh on 25.06.2020 and disobeying the lockdown orders issued by the district magistrate. Later she was released on bail. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 111, U/S 188 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against Deepak Kumar and Beeru both R/o # 4485, Sector-46/D, Chandigarh while they were roaming without wearing masks near # 610, Sector-46/D, Chandigarh on 25.06.2020 and disobeying the lockdown orders issued by the district magistrate. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Raj R/o # 460, NIC, Manimajra, Chandigarh while playing satta near Shiv Mandir, NIC, Manimajra, Chandigarh on 25-06-2020. Total cash Rs. 1070/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 147, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sandeep Kumar R/o # 2712/2, Sector-49/C, Chandigarh while playing satta near his residence on 25-06-2020. Total cash Rs. 840/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 50, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-49, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sanjeet Kumar Patel R/o # 6318/C, Sector-56, Chandigarh, Lal Ji Shah R/o # 187, Sector-8/C, Chandigarh, Pawan Kumar R/o # 611, Burail, Chandigarh and Suresh Paddar R/o # 1422, Burail, Chandigarh while they were gambling backside Aganwari, Sector-45C, Chandigarh on 25.06.2020. Total cash Rs. 4200/- was recovered from his possession. A case FIR No. 115, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Lovekirat Singh Chahal R/o # 575, First Floor, Sector-10/D, Chandigarh reported that unknown person stole away gold jewelry, expensive designer articles, electronic items etc from his residence after breaking the main door locks between 24.06.2020 to 25.06.2020. A case FIR No. 63, U/S 457, 380 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Criminal Breach of Trust

A case FIR No. 113, U/S 408 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Harwinder Singh, Deputy General Manager Groz Beckert Asia Pvt Ltd, SCO No. 133-135, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh who alleged that Udaypal Singh working as Electrical Engineer in the Facility Management department has stolen/embezzled company’s material on 18.05.2020. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A case FIR No. 131, U/S 379A, 356, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 47, Chandigarh who reported that two unknown persons rider of bike snatched away complainant’s gold chain near Park, Sector-47, Chandigarh on 25.06.2020. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 132, U/S 279, 304A IPC added 3/181 MV Act has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of Pushp Raj R/o # 950, Village-Faidan Nizampur, Chandigarh against driver of Verka Canter Swaraj Mazda No. CH01TB75665 which hit a cyclist namely Rattan Singh Chawla R/o # 117, PH-9, near Jail, Mohali, (PB) near light point, Sector 31/Ind. Area, Chandigarh on 25.06.2020. Cyclist was declared brought dead at GMCH-32, Chandigarh. Later driver of canter namely Ravi Kumar R/o # 252/2, Village Maloya, Chandigarh arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 112, U/S 420 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Sukhbir Singh R/o Village-Lohara, Malaut Distt-Shri Mukatsar Sahib, (PB) who alleged that Ram Naryan R/o Future World, SCO No. 96, 97, SF Cabin No. 211, Sector-34A, Chandigarh cheated Rs. 10,20,000/- from complaint regarding sending him abroad and providing visa. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 113, U/S 420 120B IPC and 24 Immigration Act has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Bhupinder Kumar R/o # 3833, Street No. 11, Jhujhar Nagar, New Shimlapuri, Ludhiana (PB) who alleged that Balwinder Singh and Others R/o RB Global Immigration Consultant SCO No. 148-149, 2nd floor, Sector-34A, Chandigarh cheated Rs. 55000/- each from complainant and other persons (total 7 candidates) for sending them abroad like Singapore & Dubai. Investigation of the case is in progress.

Attempt to theft

A case FIR No. 114, U/S 380, 511 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Sumeet Gupta Chief Manager, SBI Bank, Sector-44, Chandigarh reported that unknown person attempted to theft at SBI ATM, Booth No. 10, Sector 44, Chandigarh on the night intervening 24/25-06-2020. Investigation of the case is in progress.

rashifal

राशिफल 26 जून 2020

Aries

26 जून 2020:  चिंता के विचार आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकते हैं. ऐसा न होने दें, क्योंकि इनमें अच्छी चीज़ों को ख़त्म करने की और समझदारी में निराशा का ज़हरीला बीज बोने की क्षमता होती है. ख़ुद को हमेशा अच्छा परिणाम पाने के लिए प्रोत्साहित करें और ख़राब हालात में भी कुछ-न-कुछ अच्छा देखने का गुण विकसित करें. ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. भूमि से जुड़ा विवाद लड़ाई में बदल सकता है. मामले को सुलझाने के लिए अपने माता-पिता की मदद लें. उनकी सलाह से काम करें, तो आप निश्चित तौर पर मुश्किल का हल ढूंढने में क़ामयाब रहेंगे. किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी. काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करियर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे. जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है. स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है.

Taurus

26 जून 2020:  रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे.आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. ख़ुद को घरेलू कामकाज में लगाए रखें. साथ ही कुछ वक़्त अपने शौक़ के लिए भी ज़रूर निकालें, ताकि आपकी रफ़्तार बरक़रार रहे और शरीर व मन चुस्त रहे. इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा. दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा. लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है.आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है. याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है.

Gemini

26 जून 2020:  अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारे में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें.घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है. आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा. साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें. ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी.कहते हैं कि स्त्रियां शुक्र और पुरुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे.अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे.लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें.

Cancer

26 जून 2020:  आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे. चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फंसने से बचें- निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें. मामलों को सुलझाने की कोशिश में योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है. ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें. दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी. आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा. यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा. छुट्टी वाले दिन काम करने से ज़्यादा झल्लाहट भरा कुछ नहीं हो सकता है; मुमकिन है कि आज आपको पूरे दिन इस झल्लाहट से जूझना पड़े.

Leo

26 जून 2020:  नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएं क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है. याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है.आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है.अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए. सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयां खड़ी कर सकता है. आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं. अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा. अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है.

Virgo

26 जून 2020:  शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी. कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा. दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा. प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे. भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं.आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा.अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है.

Libra

26 जून 2020:  अपनी सेहत सुधारें, क्योंकि कमज़ोर शरीर दिमाग़ को भी कमज़ोर बना देता है.रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे.पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं. संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें. तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी. जब आप अपने परिवार के साथ सामान्य से कुछ ज़्यादा समय बिताते हैं, तो थोड़ी कहासुनी हो ही सकती है.लेकिन आज इससे बचने की कोशिश करें.

Scorpio

26 जून 2020:  असुविधा आपकी मानसिक शान्ति को ख़राब कर सकती है.आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं. घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है. प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं. कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है. जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा.अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं.

Sagittarius

26 जून 2020:  हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए.इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं.दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है.एकतरफ़ा लगाव आपकी ख़ुशियों को उजाड़ सकता है.सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी.सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है.दिन वाक़ई रोमानी है.बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं.अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो.इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें.

Capricorn

26 जून 2020:  हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएं. उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें. आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हंसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं. कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. कभी-कभी वैवाहिक जीवन वाक़ई काफ़ी खीझ पैदा कर सकता है. लगता है कि आपके लिए कुछ-कुछ वैसा ही दिन है.अपने जीवनसाथी के साथ घर पर हेई एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है.

Aquarius

26 जून 2020:  अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें.आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें.आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे.किसी से तभी दोस्ती करें जब उसके बारे में पूरी जानकारी कर लें और उसे भली-भांति समझ लें.भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है.उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं.अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी.जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है.अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है.घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं.परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं .

Pisces

26 जून 2020:  अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएं, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें.यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है. आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें.आपकी सबको साथ लेकर चलने की क्षमता और भली-भांति विश्लेषण करने की ख़ासियत को लोग सराहेंगे.आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो.आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है.आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है.

प्रधान मंत्री को एंटोनियो माइनो उर्फ सोनिया गाँधी को फोन करना चाहिए था : राजदीप सरदेसाई

नयी दिल्ली:

गलवान घाटी के विषय पर पीएम मोदी द्वारा सोनिया गाँधी को फ़ोन करने के प्रश्न पर भाजपा पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजदीप सरदेसाई से पूछा कि एंटोनियो माइनो (सोनिया गाँधी) कोई क्वीन विक्टोरिया हैं क्या? जिसके जवाब में कार्यक्रम के संचालक राजदीप सरदेसाई सिर्फ मुस्कुराते रह गए।

न्यूज चैनल इंडिया टुडे के एक डिबेट कार्यक्रम में राजदीप सरदेसाई चाहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनिया गाँधी को फ़ोन कर उनसे लद्दाख में चल रहे गतिरोध के बारे में बात करें। जिस पर संबित पात्रा ने सरदेसाई के तथ्यों में कुछ सुधार किया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो पड़ा।

लाइव टीवी डिबेट की यह वीडियो क्लिप बुधवार (जून 24, 2020) का है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस वीडियो को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

टीवी पर बहस के दौरान राजदीप सरदेसाई ने संबित पात्रा से सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनिया गाँधी से बात करने के लिए फोन क्यों नहीं उठाते हैं?\इसके जवाब में संबित पात्रा ने कहा कि तो फिर केंद्र सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक क्यों बुलाई गई थी? भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि आप (राजदीप सरदेसाई) कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनिया गाँधी को फोन कर सकते हैं, क्यों? वो स्पेशल हैं? वो ऑल पार्टी मीटिंग में थीं, क्या वहाँ उन्हें नहीं बुलाया गया था?

संबित पात्रा ने कहा –

“कल वो वहाँ चाय-पानी पीने आई थीं? पीएम मोदी को उन्हें निजी तौर पर फोन क्यों करना चाहिए? एंटोनियो माइनो भारत की विक्टोरिया हैं क्या? प्रधानमंत्री को सभी को निजी तौर पर क्यों फोन करना चाहिए? वो ऑल पार्टी मीटिंग थी। फिर तो प्रधानमंत्री को विक्टोरिया और ‘क्लाउन प्रिंस’ (जोकर युवराज) को भी फोन करना चाहिए। वो भारत के प्रधानमंत्री हैं… वो कोई न्यूज एंकर नहीं हैं। वो किसी न्यूज़ चैनल के गेस्ट कोऑर्डिनेटर नहीं हैं, जो सभी को फोन कर कहे कि आप आ जाओ… छह बजे आ जाओ डिबेट करने के लिए। वो भारत के प्रधानमंत्री हैं।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत रविवार (21 जून) को भारत-चीन सीमा तनाव पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सोनिया गाँधी, TMC लीडर ममता बनर्जी, शरद पवार , अखिलेश यादव सहित कई पार्टियों के नेता शामिल हुए थे।

ज्ञात हो कि अधिकांश पार्टी प्रमुखों ने चीन के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया लेकिन कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने इस पर सवाल खड़े किए थे। पीएम मोदी ने इस सर्वदलीय बैठक में स्पष्ट कहा था कि चीन ने भारत के किसी भी सीमा क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया है। यह सर्वदलीय बैठक पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून को भारत-चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बुलाई गई थी।

पंचांग 26 जून 2020

आज 26 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी-षष्ठी (Skand Shashti 2020 June) तिथि है. आज स्कन्द षष्ठी भी है. आज भगवान शिव के बड़े पुत्र कार्तिकेय की पूजा होगी. आज शुक्रवार भी है. हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी प्रातः 07.03 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः मघा प्रातः 11.26 तक, 

योगः सिद्धि रात्रि 01.54 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

नोटः षष्ठी तिथि का क्षय है। आज स्कन्द षष्ठी कुमार षष्ठी व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।