सहारनपुर गंगोह कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉविड-19 के चलते इस वर्ष शासन द्वारा कावड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में कोई कावड़ शिविर संचालन नही होगा – सामाजिक संस्थाएं किसी भी प्रकार का आयोजन न करें और न कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था करें। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोगों से शासन के निर्देश का पालन करने और इस संबंध में अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। कोतवाली प्रभारी ने कॉविड-19 को लेकर सभी क्षेत्र वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने की हिदायत भी दी। बैठक में अफवाहों पर ध्यान न देने और हर हाल में नगर व क्षेत्र का शांति व सौहार्द बरकरार रखने की अपील की गई। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि 24 घण्टे पुलिस आपकी सेवा के लिए तैयार है आपका भी दायित्व है कि आप भी पुलिस का सहयोग करे। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों भाजपा के जिला मंत्री डॉ ओमपाल सिंह सैनी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए केवल प्रशासन ही काफी नही है बल्कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हम सब सामाजिक दूरी रखे व मास्क आदि का प्रयोग कर भीड़ भाड़ से बचे और शासन प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर व्यापारी नेता मोल्हड मल गर्ग ने भी अपने विचार रखे। कांग्रेस नेता कुमार फौजी, संजय कम्हेड़ा ने मुकेश राणा, मन्नू चौधरी, दीपांशु गोयल, नीरज अग्रवाल, राजेश काका, हिदायत अंसारी, अंकुर भारती, आदि शामिल रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/23_07_2019-kawad_yatra2019_19424795.jpg540650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-28 14:26:372020-06-28 14:26:50थाना गंगोह कोतवाली में शांति समिति की हुई बैठक आयोजित जिसमे शासन द्वारा कावड़ यात्रा स्थगित करने की दी गई जानकारी
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, लॉकडाउन से ज्यादा सतर्कता हमें अनलॉक में दौरान बरतनी है. पीएम मोदी ने कहा अगर आप मास्क नहीं पहनते हैं और दो गज की दूरी का पालन नहीं करते हैं तो आप दूसरों को भी जोखिम में डाल रहे हैं.
नई दिल्ली:
पूर्वी लद्दाख की गलवानी घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की शहादत और भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. पूर्वी लद्दाख में पिछले कई महीनों से चल रहे तनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार चीन को जवाब देते हुए कहा कि भारत पड़ोसी देश से मित्रता निभाना जानता है तो उससे आंख में आंख डालकर चुनौती देना भी जानता है.
पीएम मोदी ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों को नमन किया, आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में बात की और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर देशवासियों का ध्यान आकर्षित किया. पीएम मोदी ने मन की बात में 10 महत्वपूर्ण बातें कहीं.
1. लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं देश उन्हें हमेशा याद रखेगा. शहीदों के माता-पिता का त्याग पूज्यनीय है. हमारे वीर सैनिकों ने लद्दाख में दिखा दिया कि वो मां भारती पर आंच नहीं आने देंगे. भारत की भूमि पर नजर डालने वालों को जवाब दिया जाएगा.
2. भारत को आंख दिखाने वालों को करारा जवाब मिला है. लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है. भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है.
3. भारत के लोगों ने लोकल को वोकल बनने का संकल्प लिया. आप लोकल खरीदेंगे, लोकल के लिए वोकल होंगे तो समझिए आप देश को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ये भी एक तरह से देश की सेवा ही है.
4. आजादी से पहले देश का डिफेंस सेक्टर बहुत मजबूत था. आज डिफेंस सेक्टर में, तकनीक के क्षेत्र में भारत आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास कर रहा है. भारत आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ा रहा है.
5. देश अब लॉकडाउन से बाहर निकल गया था. अनलॉक के इस वक्त सावाधानी बेहद जरूरी है. कोरोना को हराने के साथ ही अर्थव्यवस्था को बचाना भी जरूरी है.
6. मैं लंदन से प्रकाशित Financial Times में एक बहुत ही दिलचस्प लेख पढ़ रहा था. उसमें लिखा था कि कोरोना काल के दौरान अदरक, हल्दी समेत दूसरे मसालों की मांग एशिया के अलावा अमेरिका तक में भी बढ़ गई है. पूरी दुनिया का ध्यान इस समय अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने पर है और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली इन चीजों का संबंध हमारे देश से है.
7. अनलॉक में आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिली. देश को आत्मनिर्भर बनाना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. अनलॉक में स्पेस सेक्टर को भी आजादी मिली.
8. पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने छोटे साथियों बच्चों से अपील करता हूं कि वो अपने दादा-दादी और नाना-नानी का इंटरव्यू रिकॉर्ड करें. उनसे पूछिए आपका बचपन कैसा था, आप क्या करते थे. इससे आपको 40-50 साल का अनुभव मिलेगा. ऐसा करके उनको भी 40-50 साल पुरानी अपनी जिंदगी में जाना बहुत आनंद देगा और आपको पता चलेगा कि 40-50 साल पहले का हिंदुस्तान कैसा था और आप जहां रहते हैं वो इलाका कैसा था.
9. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव को उनके जन्मदिन पर याद किया. उन्होंने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं, नेगेटिव बयान दे रहे हैं लेकिन उनके पास नरसिम्हा राव जी को श्रद्धाजंलि देने का समय नहीं है.
10. दुनिया ने इस दौरान भारत की विश्व बंधुत्व की भावना को भी महसूस किया है और इसके साथ ही दुनिया ने अपनी संप्रभुता और सीमाओं की रक्षा करने के लिए भारत की ताकत और भारत के संकल्प को भी देखा है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/narendra-modi-2.jpg498885Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-28 10:03:082020-06-28 10:04:13मन की बात 28 जून 2020
क्रिया की प्रतिक्रिया होना यह प्ररकृति का मूल सिद्धांत है परंतु वह प्रतिक्रिया मानव जीवन व सृष्टि के अनुकूल हो तब क्रिया का महत्व बढ़ जाता है इसी सिद्धान्त से सरोकार रखता यह लेेेख भी सोशल मीडिया के वर्तमान समय में अच्छे और बुरे पहलुओं पर प्रकाश डाल रहा है।सोशल मीडिया स्वंम में एक संसार की भांति ही है या यूं कहें कि “वर्चुअल वर्ल्ड” की संरचना सोशल मीडिया से ही संभव हो पाई है। सोशल मीडिया वर्तमान में संचार का सबसे तेज माध्यम बन गया है सोशल मीडिया अर्थात सभी प्रकार की सूचनाओं को जन जन तक पहुचाने का निजी स्तरीय माध्यम ही सोशल मीडिया की सार्थकता को सिद्ध करता है।
रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व के लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ लोग सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफार्म से जुड़े हैं अरतार्थ विश्व की कुल आबादी का बहुत बड़ी संख्या सोशल मीडिया पर सक्रिय है। समाज में प्रतिदिन घटित घटनाओं का आदान प्रदान सोशल मीडिया में व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि साधनों के माध्यम से किया जा रहा है। आज हम अपनी बात कुछ ही पल में दुनिया भर के सामने रखने में सक्षम हो हैं। सोशल मीडिया एक अपरम्परागत मीडिया के रूप में हम सब के बीच अपना कार्य कर रहा है।अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए यह एक सरल साधन
बन चुका है। आज 93 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं आकड़ो की यदि बात करें तो एक व्यक्ति औसतन 24 घण्टे में लगभग 3 घण्टे अपने मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़ा रहता है। इस अपरम्परागत मीडिया ने समाज में अपनी अहम भूमिका भी निभाई है इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह तथा देश की सामाजिक, सांस्कृतिक को समृद्ध भी बनाया जा सकता है। परन्तु क्या हमने कभी विचार किया है कि वर्तमान में सोशल मीडिया के दुरुपयोग से कितनी बड़ी चुनौती हमारे समक्ष खड़ी है आज देश में इसके गलत उपयोग व निजी स्वार्थ के चलते हम एक अप्रत्यक्ष युद्ध लड़ रहे हैं। एक ऐसा युद्ध जिसमें प्रहार भी स्वंम के द्वारा किया जा रहा है और घायल भी खुद को किया जा रहा है।
हर बात के दो पहलू है ये हम सभी जानते हैं बस हमारी दृष्टि और विवेक किस पहलू को महत्व दे रही है यह विचार करने का विषय होता है। सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए भारत में अभी कुछ वर्ष पूर्व भ्र्ष्टाचार के विरोध में अन्ना हजारे के नेतृत्व में एक महाअभियान का प्राम्भ किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप भ्र्ष्टाचार को लेकर भारत के नागरिकों में जागरूकता का आदान प्रदान हुआ यह आंदोलन एक सफल प्रयास रहा इस दौरान मीडिया के साथ साथ सोशल मीडिया का भी योगदान सरहानीय रहा।
देश में हुए 2014 के चुनाव में भी सोशल मीडिया ने एक प्रभावशाली मंच की भूमिका निभाई जिसके परिणामस्वरूप देश का युवा एकमत हो कर मौजूदा सरकार के लिए सेतू के रूप में सामने आया अब इस उदाहरण में किसी राजनीतिक दल का वैचारिक मतभेद हो सकता है परन्तु तत्कालीन समय में सोशल मीडिया ने सकारात्मक ऊर्जा संचार किया था। वहीं दूसरे पहलू पर यदि नजर डाले तो वर्तमान में इसका दुरुपयोग करके कुछ दल सगठन या फिर व्यकिगत रूप से लोग भी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में लगे हुए हैं। भारत में जहाँ पड़ोसी देशों की सीमाओं पर तनाव है वहीं आंतरिक रूप से देश में सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसी स्थिति देखी जा रही है। परम्परागत मीडिया जैसे समाचार पत्र, न्यूज़ चैनलों से भी तेज रफ्तार में चल रही है यह अपरम्परागत मीडिया। किसी भी मैसेज,चित्र या वीडियो को वायरल करने की तो जैसे प्रतिस्पर्धा हो गई है बिना कुछ सोच विचार किए हम कुछ भी कही भी भेजने में संकोच नहीं करते फिर चाहे वह सूचना किसी धर्म जाति,संगठन या राष्ट्र के अहित में ही क्यों न हो सोशल मीडिया की आड़ में कुछ लोग अपनी आधारहीन राजनीति चमकाने में निरंतर प्रयास करते रहते है।आज जब देश कोरोना जैसी महामारी और पड़ोसी देशों की कुदृष्टि से बचने की लड़ाई में दिन रात लगा हुआ है वहीं सोशल मीडिया पर एक दूसरे दलों व समुदायों, धर्मों पर कटाक्ष करने का खेल
भी जारी है।समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों से पहले ही खबर प्रकाशित भी हो जाती है और प्रसारित भी हो जाती है रही तथ्यों की बात तथ्यों का महत्व वर्तमान सोशल मीडिया में ना के बराबर ही रह गया है और कभी कभी इस लापरवाही का भुगतान भी करना पड़ता है क्योंकि कई बार बात इतनी बढ़ जाती है कि सरकार सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कानूनी कार्यवाही भी करती है लेकिन इसके बाद भी यह सोशल मीडिया का यह अप्रत्यक्ष युद्ध रुकने का नाम नही ले रहा। इस माध्यम से समाज के कुछ असमाजिक तत्व अभिव्यक्ति की आजादी का दुरुपयोग करने में लगे हुए हैं समाज में दुर्भावनाओं का प्रचार प्रसार करके सौहार्दपूर्ण वातवरण को दूषित करने की संकीर्ण मानसिकता के कारण यह कारोबार शिखर पर है।
व्यकितविशेष के अलावा राजनीतिक दल भी अब सोशल मीडिया को एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं आए दिन इसके माध्यम से एक दूसरे पर कटाक्ष का कीचड़ उछालने में लगे हैं आम आदमी से जुड़ी समस्याओं को मुद्दा बनाकर सस्ती लोकप्रियता की चाह में राह से भटक गए है। पुराने मैसेज व वीडियो को अपलोड करके अन्य किसी दल समुदाय या व्यकितविशेष का भ्रामक व दुष्प्रचार करना अब सोशल मीडिया का अभिन्न हिस्सा बन चुका है जो हम सभी के लिए भविष्य में बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है। राजनीतिक दलों के सक्रिय आई टी सेल्स अपनी उपलब्धियों के बारे में कम जानकारी दे रहे हैं अपितु दूसरे दलों की आलोचना करने में अधिक विश्वास रखते हैं। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता है इनके पास हजारों वर्ष के आंकड़े भी पहुंच जाते हैं और फिर होता है जनता को गुमराह करने का खेल और दुर्भाग्यवश कुछ लोग भी इस खेल में बिना कोई विचार किए खुद को खिलाड़ी समझ कर कूद जाते है जिसका परिणाम होता है हर बार जनता की हार। बहरहाल जो भी हो हमें अपने विवेक से ही अपने भविष्य का चयन करना होगा सोशल मीडिया के दोनों पहलुओं से अवगत हो कर ही इसका उपयोग स्वंम के और राष्ट्रहित में करना है किसी भी व्यकितविशेष या दल के द्वारा डाली गई पोस्ट या न्यूज़ के तथ्यों की गहनता से जाँच करने के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी होगी।कहते है आवश्यकता अविष्कार की जननी है सोशल मीडिया वर्तमान में हमारी आवश्यकता है और आवश्यकता से अधिक अपेक्षाएं रखना मानवीय मूल्यों के विरुद्ध हो जाता है। क्योंकि हम और हमारा देश वर्तमान परिदृश्य में विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहा है ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया तथ्यहीन प्रचार किसी को भी असमंजस की स्थिति में डाल रहा है।
हमें इस नवीनतम माध्यम के दोनों पहलुओं में से सकारात्मक पहलु का चयन करके अपने राष्ट्र को सुदृढ़ता प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि यह सवेदनशील समय सोशल मीडिया पर एक दूसरे की आलोचना का नही अपितु विवेचना करने का है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200626-WA0332.jpg525525Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-28 06:21:572020-06-28 06:22:14सोशल मीडिया के दुरुपयोग से आंतरिक युद्ध जैसी स्थिति:- सुशील पंडित
कल रात से बराड़ा में अपने माता-पिता के पास से एक बच्चा साइकिल लेकर घर से निकल पडा और यमुनानगर आ पहुंचा यहाँ फ़र्खपुर पुलिस ने बच्चे को देखा और रात 1 बजे उसको चाइल्डलाइन कार्यालय सौंप गए।जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन के समन्वयक भानू प्रताप ने बताया कि पहले टीम ने रात को उसके खाने व रहने की उचित व्यवस्था की और सुबह होते ही टीम उसके माता पिता की तलाश में लग गयी। टीम ने बच्चे की काउंसलिंग की उस दौरान वह बहुत डरा हुआ था वह कुछ भी बताने में असमर्थ था चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चे को काउंसलिंग के माध्यम से उसके भय को दूर किया जिस पर उसने अपने माता-पिता का नाम बताया और अपने घर का पता बताया।वह बराडा का रहने वाला था। उसने बताया कि वह अपनी दादी दादा के पास बिहार जाने के लिए निकला है।
चाइल्डलाइन की टीम ने तुरंत बराड़ा पुलिस से संपर्क किया व उनको बच्चे के द्वारा बताई गई सारी जानकारी दी। बराड़ा पुलिस ने तुरंत इस कार्य में चाइल्डलाइन का सहयोग करते हुए माता पिता की तलाश शुरू की। क्योंकि ये एक प्रवासी मजदूरों का परिवार है इसलिए पुलिस को भी बच्चे के परिजनों को ढूंढने में काफी समय लग गया परंतु दोपहर होते होते बच्चे के परिजनों को तलाश लिया व उसके माता-पिता से सम्पर्क किया गया और सकुशल बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।बच्चे के माता-पिता से मुलाकात की और बच्चे के घर से भाग जाने का कारण जानने की कोशिश की फिर पिता ने बताया कि मम्मी ने इसे डांट दिया था इसलिए ये घर से भाग गया था। इस पर टीम ने बच्चे की फिर से कॉउंसलिंग की ताकि वो भविष्य में ऐसा ना करें। चाइल्डलाइन और पुलिस की तत्परता से एक बच्चा आज फिर सकुशल अपने परिवार में पहुंच गया।
चाइल्डलाइन, यमुनानगर निरंतर ऐसे बच्चों की 24 घंटे मदद कर रही है और आमजन ने अपील करते हैं कि ऐसे किसी भी बच्चे की सहायता के लिए 1098 पर निशुल्क सूचना दे सकते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/0_IMG-20200627-WA0322.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-28 05:12:272020-06-28 05:13:02चाइल्डलाइन टीम ने साइकल पर बिहार जा रहे बच्चे को वापिस मान बाप से मिलवाया
28 जून 2020: आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं. अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें. आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है. साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएं. टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना आज सही रहेगा. अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा.
28 जून 2020: आप अपने परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में नाकाम हो सकते हैं. आप चाहे जितनी कोशिश क्यों न कर लें, आप सभी की इच्छाओं को पूरा नहीं कर सकते हैं. ज़रूरी यह है कि आप हिम्मत न हारें और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. बच्चे भविष्य की योजनाएं बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं. प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे. अगर आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच का इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है. आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं.
28 जून 2020: बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को भंग कर सकता है. इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें. अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें. यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा. आज आप अपने प्रिय की बेजा मांगों को पूरा करने से बचें. जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है. सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परन्तु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है.
28 जून 2020: आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. हालांकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे. परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है. आज आपको अप्रत्याशित रोमांस अचानक मिल सकता है. आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है. आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़कर मेहनत करने की ज़रूरत है. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत अहमियत है. आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गंवाएं. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.
28 जून 2020: बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को भंग कर सकता है. इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनाव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएं. रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे. कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं, जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है. लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे. इसके बाद आप बहुत शांत और तरोताज़ा महसूस करेंगे.
28 जून 2020: योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है. आपके प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है. नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता. लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है. लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे. इसके बात आप बहुत शांत और तरोताज़ा महसूस करेंगे.
28 जून 2020: आज आप थकावट महसूस करेंगे और छोटी-छोटी बातों पर नाराज़ भी हो सकते हैं. आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा. शाम के समय कुछ हंसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें. आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है. दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे. अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय. जब आप किसी के साथ रहते हैं, तो थोड़े-बहुत झगड़े होते ही हैं. आपका अपने जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य के साथ कहासुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शांत रखें और धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं.
28 जून 2020: कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं, लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है. आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं. सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा. इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझकर लगाएं. अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हें गुज़ारें. प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं. अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा. दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं.
28 जून 2020: आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएं और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएं. अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए. आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे. कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी. अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें. यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा. सितारे कह रहे हैं कि आज का दिन तनहा गुज़रने वाला है. अपने पालतू पशु के साथ समय बिताकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं
28 जून 2020: मुमकिन है कि आज के दिन आपका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक न रहे. अगर आप लंबे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है. प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है. यदि आप अपने फ़ोन को किनारे उठाकर नहीं रखेंगे, तो कोई बड़ी ग़लती हो सकती है. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी. अपने रिश्ते को कड़वाहट से बचाने के लिए कभी-कभी चुप रहना ही अच्छा है. आज का दिन आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है. टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना बेहतर हो सकता है. अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा.
28 जून 2020: मुस्कुराएं, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है. कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जांच-पड़ताल कर लें. बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़्याल रखेंगे. आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे. कार्यक्षेत्र में आप किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे, तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है. सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है. कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा.
28 जून 2020: दूसरों की सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं. वे आर्थिक लाभ जो आज मिलने वाला था- टल सकता है. आज के दिन परिवार का कोई सदस्य अगर आपको कुछ ज़्यादा ही तनाव दे, तो हालात बेक़ाबू होने से पहले उसकी सीमा तय कर दें. आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति कुछ बाधाओं के चलते अटक सकती है, बस धैर्य से काम लें. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे. तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी. अकर्मण्यता पतन की जड़ है; ध्यान व योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-28 03:47:432020-06-28 03:48:56राशिफल 28 जून 2020
आज 28 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज रविवार भी है. रविवार को सूर्य देव की पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और यशगान बढ़ता है. साथ ही सफलता भी मिलती है.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः आषाढ़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः अष्टमी रात्रिः 12.36 तक है,
वारः रविवार,
नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी प्रातः 08.46 तक,
योगः वरीयान दोपहर 08.13 तक,
करणः विष्टि,
सूर्यराशिः मिथुन,
चंद्रराशिः कन्या,
राहुकालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.30,
सूर्यास्तः 07.19 बजे।
नोटः आज श्री दुर्गाष्टमी व्रत है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-28 02:59:462020-06-28 03:01:28पंचांग 28 जून 2020
अगले 2 महीनो में इनके मुकम्मल होने की है उम्मीद, साईट विजिट कर अधिकारियों को काम स्पीडअप करने के दिए निर्देश। उपायुक्त एवं निगमायुक्त निशांत कुमार यादव
मनोज त्यागी करनाल 27 जून:
रेलवे लाईन के साथ राम नगर एरिया में नगर निगम की ओर से बनाया जा रहा विशाल पब्लिक पार्क इस क्षेत्र का सबसे सुंदर और भव्य पार्क होगा। उपायुक्त एवं निगमायुक्त निशांत कुमार यादव ने शनिवार के दिन पार्क की साईट का दौरा किया और निगम इंजीनियरों के साथ चल रहे कार्य की प्रगति जानकर इसे स्पीडअप करने को कहा। अब पार्क का काम तेजी से आगे बढ़ेगा और आगामी सितम्बर तक मुकम्मल होगा।जानिए, क्या होगा पार्क में- एक एकड़ तीन कनाल भूखंड पर फैले पार्क की लम्बाई 560 फुट और चौड़ाई 109 फुट की है। इसमें 4 से 5 फुट तक अर्थ फिलिंग यानि मिट्टी भराई का काम हो चुका है। बाउंडरी वाल पर पर्याप्त ऊंचाई वाले पिलर भी खड़े किए जा चुके हैं, जिन पर सुंदर व मजबूत ग्रिल लगाने का काम चल रहा है। एक हाई मास्ट लाईट भी लगा दी गई है। मानसून में बारिश से मिट्टी अच्छे से सेट हो जाएगी, उसके बाद जुलाई में पार्क के चारों ओर फुटपाथ बनाने का काम शुरू होगा। सुंदर घास, सजावटी फूल-पौधे, ओपन एयर जिम के उपकरण, 2 हट, बच्चों के खेलने के लिए झूले और समूचे पार्क में 70 बोलार्ड लाईटें लगेंगी, रात्रि में इनकी रोशनी से पार्क की छटा देखते ही बनेगी। रेन वाटर हार्वेस्टर और फ्रंट में 2 भव्य गेट बनाए जाएंगे, डिजाईन के अनुसार उनमें से पशुओं का प्रवेश नहीं होगा। पार्क में विचरण करने वाले नागरिकों के लिए 20 बैंच भी लगाए जाएंगे। फ्रंट में सुंदर टाईलें भी लगाई जाएंगी। इन सभी कार्यों पर अनुमानित 88 लाख रूपये की राशि खर्च होगी।
उपायुक्त ने बताया कि पार्क का निर्माण नगर निगम की ओर से करवाया जा रहा है। जगह रेलवे की थी, जिसकी एन.ओ.सी. ले ली गई थी। राम नगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की इस मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा किया। उन्होंने बताया कि पार्क के विकसित हो जाने के बाद इस क्षेत्र का सौंदर्य बढ़ेगा और लोगों की सुकून भरी जिंदगी होगी।जनता की जुबानी, पार्क बनाने की बात अकल्पनीय थी- यहां बसे लोगों ने आज कहा कि जिस जगह पर पार्क विकसित किया जा रहा है, यहां एक जंगली घास से भरा गंदगी युक्त जोहड़ था। लोग यहां कूड़ा-कर्कट डालते थे। घास के अंदर दल-दल में कई बार तो पशु गिरकर फंस जाते थे। अब यहां का स्वरूप बदल रहा है, जिससे लोगों का रहन-सहन भी बदलेगा। पार्क के आगे बसे एक नवयुवक अर्जुन ने बताया कि इस जगह पर गंदगी का आलम यह था कि उसे देखकर मेहमान तक आने में हिचकिचाते थे। अब हम लोग नर्क से स्वर्ग में आ गए हैं, स्वच्छता से स्वस्थता आएगी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और जिला प्रशासन की सराहना की।
उपायुक्त ने फुट ओवर ब्रिज के कार्य की प्रगति देखी- पार्क साईट को विजिट करने के बाद उपायुक्त ने इसके पास ही निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज के कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया। एफ.ओ.बी. का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनाए जा रहे ब्रिज में पैदल पथ के साथ-साथ टू-व्हीलर के लिए भी प्रावधान किया गया है। लाईन के ऊपर के भाग को रेलवे तथा टू-व्हीलर ब्रिज की दोनो साईड की अपरोच को नगर निगम की ओर से बनवाया जा रहा है, जिस पर 2 करोड़ 39 लाख रूपये की राशि खर्च होगी। उपायुक्त ने कार्य की प्रगति देखने के बाद बताया कि अगले 2 महीनो में इसके पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है और मुख्यमंत्री से इसका उद्घाटन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि राम नगर क्षेत्र के लोगों की फुट ओवर ब्रिज की मांग काफी पुरानी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने विचार कर इसे मूर्त रूप देने का काम किया। इसके मुकम्मल हो जाने से राम नगर साईड से शहर की ओर से और शहर से राम नगर की ओर जाने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। उन्हें कैथल और काछवा रोड पुल से नहीं जाना पड़ेगा।
उपायुक्त की विजिट के दौरान, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सतीश शर्मा, सहायक अभियंता सुनील भल्ला, जे.ई. सुख्खा सिंह व वरूण शर्मा तथा वार्ड-19 के पार्षद राजेश अग्घी भी मौजूद थे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/DSC_0416-scaled.jpg16772560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-28 02:48:222020-06-28 02:49:09पब्लिक पार्क और फुट ओवर ब्रिज का कार्य प्रगति पर
सहारनपुर थाना सदर बाजार पुलिस और सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय एटीएम लूटेरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एटीएम से लुटे गए 4 लाख 50 हजार रुपये एसबीआई और पीएनबी की कटी हुई 2 एटीएम मशीन,एक बंदूक 12 बोर, कई कारतूस, खोखे,पिकअप गाड़ी समेत एटीएम मशीन काटने का सामान भी बरामद किया है पकड़े गए आरोपी फरमान और काला उर्फ गुलशेर है जिनपर कई मुकदमे दर्ज है 29 मुकदमे फरमान तो वही काला उर्फ गुलशेर पर19 मुकदमे दर्ज है सहारनपुर के अलावा उत्तराखंड के भगवानपुर,हरियाणा और पंजाब में भी एटीएम चोरी की घटना को दे चुके अंजाम एटीएम की रेकी के बाद कई बड़ी घटनाओं को देते थे अंजाम पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे उनके बाकि साथियो का पता चल सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा ने बताया थाना सदर बाजार इलाके के काशी राम कॉलोनी के पास मुठभेड़ के दौरान हुई इनकी गिरफ्तारी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200627-WA0006.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-27 13:10:462020-06-27 13:11:19मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय एटीएम लूटेरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे “राष्ट्रीय स्तरीय मास्क और सैनिटाइजर बांटने के अभियान” के तहत पंचकूला के मॉ चण्डी मंडल में मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए। मास्क व सैनिटाइजर बांटने का कार्यक्रम ज़िला महामंत्री हरेंद्र मलिक के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष संदीप यादव व उनकी टीम द्वारा चलाया गया। मां चंडी मंडल के चंडीमंदिर नई बस्ती व चुना भट्टी मे जरूरतमंद लोगों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए तथा लोगों को करोना से बचाव के प्रति भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष योगिंदर शर्मा, मंडल महामंत्री राकेश वाल्मीकि, धर्म पाल शर्मा, महिपाल, राम चंदेल, महेंद्र, रिमपु गोयल, बोबी, अशोक, डॉ सुनील, प्रेम पाल, प्रिंस सैनी, दीपक शर्मा, पुष्पिंदर शर्मा, जस धीमान, विकास कबीर, दीपक बावा, अमृत व गिन्नी शर्मा मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/vgfd.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-27 13:01:392020-06-27 13:03:00भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मॉ चण्डी मंडल में जरूरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए
महामारी के दौरान पी॰सी॰आर पर हमला करने वाले को किया काबू ।
मोहित हाण्डा, भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकुला की टीम के द्वारा पी0सी0आर पर हमला करने वाले आरोपी को विधी–पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपी की पहचान विपिन पुत्र भूषण शर्मा वासी इन्दिरा कालोनी सैक्टर 17 पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह 2020 मे रात्री के दौरान पी0सी0आर0 साथी मुलाजमान दौराने गस्त पडताल पर कुछ व्यकितीयो के द्वारा पुलिस की पी.सी.आर. पर ईंटो व पत्थरो से हमला करने ,सरकारी कार्य मे बाधा डालने, सरकार के आदेशो की अवहेलना करने, सरकारी पी.सी.आर. (जिप्सी) को नुक्सान पहुँचाने की धाराओ के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14, पचकुला के द्वारा अभियोग दर्ज करके, अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करके आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।
सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो वा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले लोगो के लिए खिलाफ दिन प्रतिदिन कार्यवाही करते हुए ।
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वा थूकने वालो के चालान करने के कडे निर्देश जारी किये । इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पचकुला पुलिस के दवारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो वा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई । जिन पर दिन प्रतिदिन सख्ती बरती जा रही है जो कल दिनाक 26.06.2020 को सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो वा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले लोगो के लिए 94 चालान किये गये जो कि अब तक इस अभियान मे सभी प्रबन्धक थाना वा सभी इन्जार्ज चौकी वा ट्रेफिक युनिट के दवारा 1698 चालान किये गये । जो कि पचकुला पुलिस दिन प्रतिदिन इस सक्रमण को नियत्रण करने कि ळिए भरसक प्रयास कर रही है । ताकि इस महामारी से पचकुला के क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके और आगे भी पुलिस इनके विरुद समय- समय पर कार्यवाही करती रहेगी । ताकि पचकुला फैली इस महावारी पर काबू किया जा सके ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-27 12:55:422020-06-27 12:57:30पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.