ज़िला भाजपा ने की पंचकुला विधानसभा के पदाधिकारियों एवं मंडल कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक

  • बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया व पंचकुला विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी हुए शामिल
  • आगामी 6 जून को केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भाजपा कार्यालय पंचकुला में प्रेसवार्ता करेंगे।

पंचकुला 4 जून:

भाजपा ज़िला पंचकुला की पंचकुला विधानसभा के पदाधिकारियों एवं मंडल कार्यकर्ताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक हुई।यह बैठक मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह पर एक माह तक चलने वाले कार्यक्रमों के तहत रखी गई थी। बैठक में पार्टी द्वारा मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने एवं करोना वायरस से बचाव को मास्क, सैनिटाइज़र व राहत सामग्री के वितरण को लेकर हुई।    कोरोना काल में अब भाजपा की ज़्यादातर बैठके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही की जा रही है।

आज पंचकुला विधानसभा की बड़ी बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, पंचकुला विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, ज़िला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा, हरियाणा सरकार के पूर्व टेक्निकल अड्वाइज़र विशाल सेठ, उपाध्यक्ष अजय शर्मा,महामंत्री वरेंद्र राणा व हरेंद्र मलिक के साथ पार्टी पदाधिकारियों व मोर्चों के अध्यक्षों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जोड़ा गया।    ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह पर  30 मई से एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम ज़िले के सभी बूथों पर हो इसके लिए बैठक रखी गई। सभी मंडलों में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा दो- दो लोगों की टोली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां से अवगत करवाना।  जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पत्र भी बाँटे जाएँगे, साथ ही केंद्र सरकार की ओर से दिए गए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज और आत्मनिर्भर भारत अभियान का प्रचार- प्रसार करना। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान दि जा रही सरकारी मदद पहुंचाना, हरियाणा प्रदेश संगठन द्वारा आमजन व जरूरतमंदों को कोरोना से बचने हेतु जागरूक करना व मास्क/सैनिटाइजर वितरित करना जैसे विषयों पर चर्चा हुई व दिशानिर्देश दिए गए। पार्टी द्वारा मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए देशभर में वर्चुअल रैली और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएंगी। जिसके चलते आगामी 6 जून को केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भाजपा कार्यालय पंचकुला में प्रेसवार्ता करेंगे

विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने इस वीडियो कांफ्रेंस कार्यक्रम के अंतर्गत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं, मंडल अध्यक्षों व मोर्चा व प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से मोदी केयर फंड व आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने व विधानसभा में चल रहे राहत कार्यक्रमों पर भी रिपोर्ट एकत्रित की।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH04.06.2020

One arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 32, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Aakash Malohtra R/o # 432, NIC, Manimajra, Chandigarh who was arrested near Market, NIC, Manimajra, Chandigarh while roaming without wearing mask and disobeying the lockdown orders issued by district magistrate. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

Navneet Singh Gill R/o # 4514, Sector-68, Mohali (PB) reported that unknown person stole away 11 copper pipes of AC and power supply wires from Five Water Parmoation Pvt. Ltd,  Plot No. 10, Timber Market, Sector-26, Chandigarh between 22.03.2020 to 03.06.2020. A case FIR No. 111, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत धान की जगह मक्का, कपास, बाजरा, दलहन एवं सब्जियां उगाएं, और अगली पीढ़ी के लिए भू-जल बचाएं उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

  • कृषि योग्य भूमि पर धान न लगाने वाली पंचायतों को भी 7500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए स्वयं करें agriharyana.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण।

मनोज त्यागी, करनाल – 4 जून:

 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिला के किसानों से अपील की कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत धान की जगह वैल्पिक फसल उगाएं, और अगली पीढ़ी के लिए भू-जल बचाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसल विविधिकरण अपनाने पर किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि का विशेष अनुदान दिया जा रहा है। इनमें 2 हजार रुपये की पहली किस्त पंजीकरण के सत्यापन पर तथा 5 हजार रुपये की दूसरी किस्त के रूप में फसल पकने पर दिया जाता है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों को भी कृषि योग्य भूमि पर धान न लगाने पर 7500 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि धान की फसल से मिलने वाला धन तो पानी की तरह बह जाएगा लेकिन धान उगाने में लगने वाला भू-जल कभी वापिस नहीं आएगा। इसलिए भूमि जल के अंधाधूंध दोहन को रोकना होगा और धान की जगह कम लागत वाली फसलें जैसे मक्का, कपास, बाजरा, दलहन एवं सब्जियां तथा बागवानी की फसलें उगानी चाहिएं। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही अन्य प्रोत्साहन योजनाओं व लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा सभी वैकल्पिक फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी की जाएगी। सामान्य मक्का बिजाई करने वाली मशीनों पर 40 प्रतिशत अनुदान, सभी अनाज मंडियों मक्का ड्रायर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक फसलों का बीमा सरकारी खर्चे पर किया जाएगा, अनुदान राशि डीबीटी द्वारा सीधा किसान के खाते में जमा होगी, किसान बीज अपनी पसंद की एजेंसी से खरीद सकता है। इसी प्रकार बागवानी विभाग के माध्यम से खरीफ फल व सब्जियों काश्त के लिए वर्तमान अनुदान राशि के अलावा 7 हजार रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। टपका सिंचाई प्रणाली की यूनिट लागत के तहत किसानों को केवल जीएसटी ही देना होगा, बांस, स्कैंटिंग लगाने पर प्रति एकड़ 31250 रुपये का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पानी के तालाब पर 70 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक अनुदान व घुलनशील उर्वरकों पर 50 प्रतिशत अनुदान, पॉली हाऊस व नेट हाऊस लगाने पर 65 प्रतिशत अनुदान व सब्जियों में मलचिंग लगाने पर 6400 रुपये प्रति एकड़ अनुदान तथा फसलों में कीट की रोकथाम के लिए फेरोमैन ट्रैप/स्टीकी ट्रैप पर 75 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है।

इस योजना में खरीफ की बागवानी, फल व सब्जियां भी भावांतर भरपाई योजना में शामिल की गई हैं। सभी किसान योजना का लाभ लेने के लिए agriharyana.gov.in के पोर्टल पर मेरा पानी-मेरी विरासत पर स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 अथवा अपने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

rashifal-4

आज का राशिफल

Aries

04 जून 2020: खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। अपने प्रियजनों के साथ फ़िल्म देखना बढ़िया और मज़ेदार रहने वाला है।

Taurus

04 जून 2020: आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं। सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही मुमकिन है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें। परेशान?

Gemini

04 जून 2020: दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। हो सकता है अपने जीवनसाथी से गर्मागरम बहस के बाद आपका मन करे कि आप अपना सर फ़ोड़ लें। बेहतर रहेगा कि आप थोड़ा योगाभ्यास करें। आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा। मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या ख़ुद को फँसा हुआ महसूस करें, क्योंकि दूसरे ख़रीदारी में पूरी तरह मशगूल रह सकते हैं।

Cancer

04 जून 2020: आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा। अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है।

Leo

04 जून 2020: आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। आपके हाथों आपके ही वैवाहिक जीवन के लिए कुछ गड़बड़ हो सकता है। अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं।

Virgo

04 जून 2020: उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है। सितारों की मानें तो आज आप अपने दोस्तों के साथ एक बेहतरीन शाम गुज़ारने वाले हैं। बस इतना याद रखें कि कोई भी चीज़ ज़रूरत से ज़्यादा हो तो अच्छी नहीं होती है।

Libra

04 जून 2020: सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। आज के दिन काम करते वक़्त आपको कोई ख़ास दिक़्क़त नहीं आएगी और आप एक विजेता की तरह उभरेंगे। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपको अपने जीवन साथी के साथ सुखस समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।

Scorpio

04 जून 2020: अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ। अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है। ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं।

Sagittarius

04 जून 2020: किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस कर रहे होंगे। इस ऊर्जा का प्रयोग कामकाज में करें। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। आपके साथी का असीम प्यार और समर्थन आपके प्यार के बंधन को और मजबूत करेगा। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।

Capricorn

04 जून 2020: ध्यान से सुकून मिलेगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।

Aquarius

04 जून 2020: आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। बच्चों से असहमति के चलते वाद-विवाद हो सकता है और यह झुंझलाहट भरा साबित होगा। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है। आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं।

Pisces

04 जून 2020: सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है। अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है। हालाँकि किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है।

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः 06.07 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः विशाखा सांय 06.37 तक, 

योगः शिव रात्रि 11.25 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.11 बजे।

नोटः चतुर्दशी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

इक जानवर की जान आज इन्सानों ने ली है तो ……… ?

सैम दीपक (पशु प्रेमी) पत्रकार

किसी शर्मनाक हरकत के लिए अक्सर कहा जाता है कि जानवर हो क्या? लेकिन केरल में जो हुआ उसके बाद अब शायद ये कहावत बदलनी पड़े जहां खाने की तलाश में शहर की ओर आई हथिनी को किसी ने अन्नानास के अंदर पटाखे रख कर खिला दिये। जैसे ही उसने उसे खाने की कोशिश की, उसके मुंह के भीतर धमाके होने लगे और दर्द से छटपटाती हुई वो जंगल की ओर भागी लेकिन यहां भी उसने इंसानियत (animal istinct) नहीं छोड़ी, इस दौरान वो वह जिस रास्ते और गांव से निकली उसने किसी घर को नहीं तोड़ा न किसी को नुकसान ही पहुंचाया और एक नदी में जाकर खड़ी हो गई और तीन दिन तक पानी में खड़ी रही और वहीं जान दे दी।

जब पोस्टमार्टम हुआ तो डॉक्टर भी खुद को रोने से नहीं रोक सके जब उन्होंने देखा कि वो हथिनी अकेली नहीं मरी है उसके पेट में एक नन्ही जान पल रही थी…दरअसल किसी क्रूर इंसान ने तीन जानें ली हैं हथिनी की, उसके बच्चे की और भरोसे की जो उसने हम इंसानों पर किया। वह हथिनी तीन दिन तक पानी में खड़ी रही और किसी को अपने पास नहीं आने दिया शायद वो जवाब चाह रही थी कि हमें जानवर कहने वालों क्या तुम सच में इंसान हो?

कुंभकरणी नींद से जागे प्रशासन ने आनन फानन में बेचे पत्थर

  • खनन तस्करों ने यमुना नदी से निकाला करोड़ों का पत्थर 
  • विभाग बेखबर आनन-फानन में पत्थर की कर दी  नीलामी
  • खनन माफिया से मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता
  • मीडिया से दूरी बना कर रखी गयी

      जिला प्रशासन द्वारा आज जिस करोड़ों रुपए के पत्थर को बोली लगाकर नीलाम किया गया है उस पत्थर को इकट्ठा करने में 1 दिन का समय नहीं लगता। इस पत्थर को इकट्ठा करने में काफी दिनों का समय लगा होगा।  ऐसे में विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ था। इससे विभाग की खनन तस्करों के साथ मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।

 कोशिक खान, छछरौली – 3 जून:

      खनन तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर यमुना नदी से निकाले गए करोड़ों रुपए के मोटे पत्थर को आज एडीसी यमुनानगर व एसडीएम की मौजूदगी में 80 लाख 61हजार में नीलाम कर दिया। बताया जा रहा है कि यहां पर लगाए गए मोटे पत्थर को साथ लगते क्षेत्र के लोगों ने बेचने के लिए अवैध रूप से स्टॉक कर रखा था। ऐसे में सिंचाई विभाग व खनन विभाग पर लोगों की निगाह है। कि कुछ दूरी पर ही सिंचाई विभाग का कार्यालय है। ऐसे में खनन माफिया ने करोड़ों रुपए का पत्थर कैसे इकट्ठा कर लिया। खनन माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर इकट्ठे किए गए पत्थर की आज आनन-फानन में बोली लगाकर इसको नीलाम कर दिया गया। लेकिन अब तक यह भी मालूम नहीं हुआ यह पत्थर किन-किन लोगों ने किन के कहने पर यहां पर इकट्ठा किया था। हालांकि सिंचाई व माइनिंग विभाग इससे पल्ला झाड़ रहा है ।

एक दिन का काम नहीं करोड़ों का पत्थर इकट्ठा करना

       जिला प्रशासन द्वारा जिस करोड़ों रुपए के पत्थर को बोली लगाकर नीलाम किया गया है। उस पत्थर को इकट्ठा करने में 1 दिन का समय नहीं लगता। इस पत्थर को इकट्ठा करने में काफी दिनों का समय लगा होगा।  ऐसे में विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ था। इससे विभाग की खनन तस्करों के साथ मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।।

 होनी चाहिए विभागीय जांच

       ताजेवाला  के पास इकट्ठे किए गए करोड़ों रुपए के अवैध मोटे पत्थर को किन-किन लोगों ने विभाग के किन किन कर्मचारियों के साथ मिलकर इकट्ठा किया था। इसकी विभागीय जांच होनी चाहिए। तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा। आखिरकार विभागीय जांच कब पूरी होगी। इसके बारे में सरकार को संज्ञान लेना होगा।

       वही इस बारे में सिंचाई विभाग के एक्सईएन हरिदेव कंबोज का कहना है की ताजेवाला स्थित इकट्ठा किए गए पत्थर किन लोगों का है इसका उनको पता नहीं है। इस बारे में खनन विभाग ही बता सकता है।

 इस बारे में जिला खनन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया की ताजेवाला में अज्ञात लोगों द्वारा इकट्ठे किए गए पत्थर की आज नीलामी की गई। यह पत्थर किन लोगों का है इसका किसी ने दावा पेश नहीं किया। फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी।

      इस बारे में एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा का कहना है की ताजेवाला के पास पडे पत्थर कि आज खुली नीलामी करवाई गई। जिसमें पत्थरों की नीलामी 41 लाख 22हजार 900 से शुरू हुई। जोकि महा वैष्णो मिनरल कंपनी ने 80 लाख 61 हजार रुपए में पत्थर लिया। जबकि दूसरे बोली दाता आरके प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रही । इस दूसरी कंपनी की बोली 80 लाख 60 हजार रुपए रही। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर माइनिंग की तरफ से एडीसी यमुनानगर प्रतिमा चौधरी को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। मेरे को इसका सदस्य बनाया गया। बोली के दौरान जिला खनन अधिकारी अशोक कुमार, ओम दत्त, एक्शन सिंचाई विभाग, एसडीओ समेत अन्य कर्मचारी व ठेकेदार मौजूद रहे।

 मीडिया से दूरी बनाए रखी

      बोली के दौरान मीडिया को दूर रखा गया। क्योंकि मीडिया की तरफ से प्रशासन से सवाल पूछा गया था कि जिस पड़े पत्थर की आप बोली कर रहे हो वह पत्थर कहां से आया और किन लोगों ने इस को इकट्ठा किया। ऐसे में विभाग के पास कोई जवाब नहीं था। एसडीएम बिलासपुर ने कहा कि यह जांच का विषय है।

विजीलैंस ने 28,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये ए.एस.आई रंगे हाथों दबोचा

राकेश शाह, चंडीगढ़ –  3 जून:

      पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने पुलिस थाना पी.ए.यू जि़ला लुधियाना में तैनात ए.एस.आई. गुरजीत सिंह को 28,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।

      इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई को शिकायतकर्ता शमशेर सिंह निवासी गाँव रायपुर माजरी, जि़ला फतेहगढ़ साहिब की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लडक़ी के साथ हुई मारपीट सम्बन्धी पुलिस रिपोर्ट में उसकी मदद करन के बदले उक्त ए.एस.आई द्वारा 70,000 रुपए की माँग की गई है और सौदा 58,000 रुपए में तय हुआ है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी तरफ से 30,000 रुपए पहली किश्त के तौर पर उक्त ए.एस.आई को अदा किये जा चुके हैं।

      विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोषी ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में दूसरी किस्त के 28,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये मौके पर ही पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है। 

ए.डी.सी. कम आर.टी.ए. सचिव प्रतिमा चौधरी की विशेष टीम ने 2 रात के दौरान 20 ओवर लोड वाहनों के चालान किए

कोशिक खान, छछरौली – 3 जून

ए.डी.सी. कम आर.टी.ए. सचिव प्रतिमा चौधरी की विशेष टीम ने 2 रात के दौरान 20 ओवर लोड वाहनों के चालान किए। जिनसे 11 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। ए.डी.सी. ने बताया कि ये विशेष टीमें रणजीतपुर व रादौर में औचक निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वाहन चालक 20 से 30 टन ओवर लोड लेकर चल रहे हैं, जोकि गलत हैं। जहां सड़के प्रभावित हो रही हैं वहीं लोगों की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है। ये बर्दास्त नहीं होगा। इसी लिए सहायक सचिव सुरेन्द्र कुमार व टी.एस.आई. विकास यादव के नेतृत्व में टीमें काम कर रही हैं। निर्देश दिए गए हैं कि ओवर लोड किसी भी हाल में न निकले।

अब जब ट्रांसपोर्ट चल पड़ा है तो विभाग भी कार्रवाई के मूड में है। अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर के साथ एक ही व्यक्ति को साथ चलने की अनुमति है। उसे मास्क पहनना होगा। सेनेटाइजर रखना होगा। इसके अलावा जो भी सरकार की एडवाइजरी है उसकी पालना करनी होगी। 

चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी किए आदेश,प्राइवेट स्कूल इस साल नहीं बढ़ा सकते फीस

राकेश शाह,चंडीगढ – 3 जून :

चंडीगढ़ में कोई भी प्राइवेट स्कूल अब 2020-21 के सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेगा। इस साल 2019-20 के हिसाब से ही फीस लेनी होगी। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासक वीपी सिंह बदनोर की डायरेक्शंस पर यूटी प्रशासन ने यह आदेश जारी किए हैं।