लावारिस लाश, पंचकुला पुलिस

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि— एक नामपता नामालुम पुरूष जिसको सरकारी अस्पताल सैक्टर-06,पंचकुला में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया था तथा जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसकी अभी तक कोई शिनाख्त नही हो सकी । जिस बारे मे डी0डी0 नम्बर – 17, दिनांक 06.06.2020 थाना सैक्टर-05, पंचकुला दर्ज है । नाश को सरकारी अस्पताल सैक्टर-06,पंचकुला मोर्चरी मे रखा हुआ है । जिसका हुलिया इस प्रकार से है । 

               हुलिया मृतक व्यक्ति :

 रंग काला, काले सफेद बाल, काली सफेद दाडी जिसने सफ़ेद रंग की चैकदार कमीज पहनी हुई है तथा साथ में एक नीले रंग की चादर ली हुई है, उम्र करीब 35-40 साल व लम्बाई लगभग 5 फुट है ।

               जिस किसी भी व्यक्ति को मृतक व्यक्ति के बारे मे सूचना हो तो कृप्या निम्नलिखित पते व फोन नम्बर पर सूचित करे ।               

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 08.06.2020

One arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 137, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Ramesh Kumar R/o NIC, Mani Majra, Chandigarh who was arrested while roaming without wearing mask and disobeying the lockdown orders issued by district magistrate near Gate No. 2, Infosys Building, IT Park, Chandigarh on 07.06.2020. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 124, U/S 323, 324, 341, 147, 148, 149 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Pawan Kumar @ Pana R/o # 88, Hallo Majra, Chandigarh who alleged that Biru @ Kancha, Monu, Dalip and 3 others attacked on complainant & his friend Mandeep @ Guli with knife near Aare Wali Gali, Hallo Majra, Chandigarh on 07.06.2020. Both got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राज्य में सीधी बीजाई के तहत 25 प्रतिशत क्षेत्रफल आऐगा – पन्नू

  • धान की सीधी बीजाई की तकनीक को पंजाब के किसानों द्वारा भरपूर समर्थन
  • राज्य सरकार द्वारा 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी पर सीधी बीजाई वाली 4000 मशीनें और धान की फ़सल लगाने वाली 800 मशीनें किसानों को देने की मंजूरी

धान की सीधी बुआई दो विधिओं यथा नम विधि एवं सूखी विधि से की जाती है। नम विधि में बुवाई से पहले एक गहरी सिंचाई की जाती है। जुताई योग्य होने पर खेत तैयार कर सीड ड्रिल से बुवाई की जाती है। बुवाई के बाद हल्का पाटा लगाकर बीज को ढँक दिया जाता है, जिससे नमीं सरंक्षित रहती है।

राकेश शाह, चंडीगढ़:

कोरोनावायरस की महामारी के दरमियान मज़दूरों की कमी की समस्या से निपटने के लिए पंजाब के किसानों ने इस साल धान की रिवायती बीजाई की बजाय सीधी बीजाई को भरपूर प्रोत्साहन दिया है जिससे राज्य में धान का 25 प्रतिशत क्षेत्रफल इस नवीनतम प्रौद्यौगिकी के तहत आने की संभावना है। यह कदम जहाँ मज़दूरों के खर्चे रूप में कटौती लायेगा, वहीं पानी की बचत के लिए भी बहुत सहायक होगा।

बोते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान देना चाहिए (डेमोक्रेटिकफ्रंट विशेषज्ञ)

  1. धान की बुवाई करने से पहले जीरो टिल मशीन का संशोधन कर लेना चाहिए, जिससे बीज (20-25 किग्रा. प्रति हे.) एवं उर्वरक निर्धारित मात्रा (120 किग्रा. डी.ए.पी.) एवं गहराई (3-4 सेमी.) में ही पड़े। ज्यादा गहरा होने पर अंकुरण तथा कल्लों की संख्या कम होगी इससे धान की पैदावार में कमी आ जाएगी।
  2. बुवाई के समय, ड्रिल की नली पर विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इसके रूकने पर बुवाई ठीक प्रकार नहीं हो पाती, जिससे कम पौधे उगेंगे और उपज कम हो जायेगी। यूरिया और म्यूरेट आफ पोटाश उर्वरकों का प्रयोग मशीन के खाद बक्से में नहीं रखना चाहिए। इन उर्वरकों का प्रयोग टाप ड्रेसिेंग के रूप में धान पौधों के स्थापित होने के बाद सिंचाई उपरान्त करना चाहिए।
  3. बुवाई करते समय पाटा लगाने की आवश्यकता नहीं होती अतः मशीन के पीछे पाटा नहीं बांधना चाहिए। सीधी बुवाई जीरो टिलेज धान की खरपतवार एक समस्या के रूप में आते है क्योंकि लेव न होने से इनका अंकुरण सामान्य की अपेक्षा ज्यादा होता है। बुवाई के पश्चात 48 घंटे के अन्दर पेन्डीमीथिलिन (स्टाम्प) की एक लीटर प्रति⁄हे. सक्रिय तत्व की दर से 600 से 800 लीटर पानी में छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव करते समय मिट्टी में पर्याप्त नमी रहनी चाहिये तथा यह समान रूप से सारे खेत में करना चाहिये। ये दवाएं खरपतवारों के जमने के पूर्व ही उन्हें मार देती है। बाद में यदि चौड़ी पत्ती के घास आये तो उन्हें 2, 4–डी 80% सोडियम साल्ट 625 ग्राम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से प्रयोग करना चाहिए। खड़ी फसल में बाद में उगने वाले खरपतवार निराई करके निकाल देना चाहिए वैसे निचले धनखर खेतों में जल भराव के कारण खरपतवार कम आते है।

धान की सीधी बीजाई (डी.एस.आर.) की प्रौद्यौगिकी को उत्साहित करने और किसानों को यह प्रौद्यौगिकी बड़े स्तर पर अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए राज्य के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी पर सीधी बीजाई वाली 4000 मशीनों और धान की फ़सल लगाने वाली 800 मशीनें देने की मंजूरी दे दी है।

कृषि सचिव काहन सिंह पन्नू ने बताया कि पंजाब ने मौजूदा साल के दौरान सीधी बीजाई की तकनीक के तहत लगभग पाँच लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल लाने का लक्ष्य निश्चित किया था परन्तु मज़दूरों की कमी आने और किसानों की तरफ से प्रगतिशील प्रौद्यौगिकी अपनाने के लिए दिखाई गई गहरी रूचि के कारण 6-7 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल इस तकनीक के तहत आने की संभावना है जो पंजाब में धान की कुल बीजाई का 25 प्रतिशत क्षेत्रफल बनता है।

उन्होंने आगे बताया कि सीधी बीजाई की तकनीक पानी की 30 प्रतिशत बचत करने के अलावा धान की लगवाई में प्रति एकड़ 6000 रुपए की कटौती लाने में मददगार साबित होती है। उन्होंने बताया कि पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी की रिपोर्टों और अनुसंधान के मुताबिक सीधी बीजाई वाले धान का झाड़ भी रिवायती तरीके से लगाऐ गए धान के बराबर ही होता है।

लाभ (डेमोक्रेटिकफ्रंट विशेषज्ञ)

  1. धान की नर्सरी उगाने में होने वाला खर्च बच जाता है। इस विधि में जीरो टिल मशीन द्वारा 20-25 किग्रा. बीज प्रति⁄हे. बुवाई के लिए पर्याप्त होता है।
  2. खेत को जल भराव कर लेव के लिए भारी वर्षा या सिंचाई जल की जरूरत नहीं पड़ती है। नम खेत में बुवाई हो जाती है।
  3. धान की लेव और रोपनी का खर्च बच जाता है।
  4. समय से धान की खेती शुरू हो जाती है और समय से खेत खाली होने से रबी फसल की बुवाई सामयिक हो जाती है जिससे उपज अिधक मिलती है।
  5. लेव करने से खराब हुई भूमि की भौतिक दशा के कारण रबी फसल की उपज घटने की परिस्थिति नहीं आती है। रबी फसल की उपज अधिक मिलती है।

पन्नू ने आगे बताया कि कृषि क्षेत्र में धान की बीजाई ही एक ऐसा कार्य है जिसके लिए मज़दूरों की बहुत ज़रूरत पड़ती है और इस साल मज़दूरों की कमी होने के कारण कृषि विभाग ने किसानों को पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी की तरफ से हाल ही में की गई सिफारिशों के मुताबिक धान की सीधी बीजाई करने की सलाह दी है। विभाग के मुलाजिमों द्वारा भी बेहतर तरीके से क्षेत्र में जाकर किसानों को नयी प्रौद्यौगिकी संबंधी सीध दी जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि इस नयी प्रौद्यौगिकी में सबसे नाजुक पक्ष खरपतावार को कंट्रोल करना है जिस कारण किसानों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा सीधी बीजाई करने से पहले खरपातवारनशक की खरीद ज़रूर की जाये और धान की बीजाई के 24 घंटों के अंदर-अंदर इस का छिडक़ाव किया जाये।

सावधानियां (डेमोक्रेटिकफ्रंट विशेषज्ञ)
धान की जीरो टिलेज से बुवाई करते समय निम्नलिखित सावधानियां अपनानी चाहिएः

  1. बुवाई के पहले ग्लाइफोसेट की उचित मात्रा को खेत में एक समान छिड़कना चाहिए।
  2. ग्लाइफोसेट के छिड़काव के दो दिनों के अंदर बरसात होने पर, या नहर का पानी आ जाने पर दवा का प्रभाव कम हो जाता है।
  3. खेत समतल तथा जल निकासयुक्त होना चाहिए अन्यथा धान की बुवाई के तीन दिनों के अंदर जल जमाव होने पर अंकुरण बुरी तरह प्रभावित होता है।
rashifal-4

आज का राशिफल

Aries

08 जून 2020: शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है. अटके हुए मामले और घने होंगे और ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ खाना खाएं या साथ बैठकर फ़िल्म देखें. इससे आपको सुकून मिलेगा. रोमांस में अपने दिमाग़ का उपयोग भी करें, क्योंकि प्यार हमेशा अन्धा होता है. कामकाज पर ध्यान की बजाय ज़्यादा सोशल मीडिया का उपयोग आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज कुछ ख़राब है. आज का दिन कुछ यूं थका-थका सा है जब ऊब का एहसास आपको घेर सकता है. समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें.

Taurus

08 जून 2020: अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएं. उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. आप अपने प्रिय द्वारा कही गई बातों के प्रति काफ़ी सम्वेदनशील होंगे. अपने जज़्बात पर क़ाबू रखें और ऐसा कोई ग़ैरज़िम्मेदाराना काम न करें, जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें. लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं.

Gemini

08 जून 2020: निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा. आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है. घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें. एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा. आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है. खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है.

Cancer

08 जून 2020: सड़क पार करते वक़्त सावधान रहें, ख़ास तौर पर लाल बत्ती पार करते समय. किसी और की लापरावाही का ख़ामियाज़ा आपको भुगताना पड़ सकता है. आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है. अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है. बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएं, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें. आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल सकता है. अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें. आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है.

Leo

08 जून 2020: आज आप थकावट महसूस करेंगे और छोटी-छोटी बातों पर नाराज़ भी हो सकते हैं. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मुमकिन है कि आप आज ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो जाए. ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुंचा सकती है. कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा. आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें. आपके आक्रामक मिज़ाज के चलते जो आपको नापसंद करते हैं, आप और ज़्यादा उनकी आंखों की किरकिरी बन सकते हैं. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियां और तथ्य मुहैया कराएंगे. संभव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुंचे. आज किसी भी चीज़ की अति से बचना होगा नहीं तो सेहत ख़राब होने के आसार हैं.

Virgo

08 जून 2020: किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. दूसरों की कमियां ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है. आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है. बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें. अन अपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है. अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है. आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है. काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो, सिर्फ़ प्यार हो. खुलकर गाना गाना और जमकर नाचना आपकी हफ़्ते भर की थकान व तनाव को रफ़ूचक्कर कर सकता है.

Libra

08 जून 2020: आज लाभ लेने के लिए अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए. आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा. कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं. आज के दिन प्यार की कली चटक कर फूल बन सकती है. किसी नई परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें. देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है. आज आपका जीवनसाथी बद-से-बदतर व्यवहार कर सकता है. अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं.

Scorpio

08 जून 2020: आज आप थकावट महसूस करेंगे और छोटी-छोटी बातों पर नाराज़ भी हो सकते हैं. हालांकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे. अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएं. इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें. आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है. अपने रोमांटिक ख़्यालों को हर किसी को बताने से बचें. कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे. स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा. आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है. यदि आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएं, तो आनंद दोगुना हो जाएगा.

Sagittarius

08 जून 2020: आज ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे. पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें. ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है. प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है. इसका अनुभव कीजिए. काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है. आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं. बेकार समय बिताने तो यह बेहतर ही है.

Capricorn

08 जून 2020: हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है. शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान और योग फ़ायदेमंद साबित होंगे. दिन बहुत लाभदायक नहीं है, इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो. आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे. अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं.

Aquarius

08 जून 2020: आप जल्द ही लंबे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं, लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है. आज का दिन बहुत लाभदायक नहीं है, इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. ग़ुस्से का उफ़ान रोक पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुंचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं. गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है. आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं. अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है. जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का संतुलन बिगाड़ सकता है.

Pisces

08 जून 2020: ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएं. अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला. यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है. हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहना जारी रहेगा. किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी. अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें. नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं. आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा. जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं. बस आज अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें.

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया सांयः 07.57 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 01.45 तक, 

योगः शुक्ल दोपहर 12.52 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.13 बजे।

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

हाॅकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर नमित्त सुखमनी साहिब का पाठ और अंतिम अरदास

आई.ओ.सी. और एफ.आई.एच. के अध्यक्ष, देश के राष्ट्रपति, पंजाब के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री की तरफ से शोक संदेशों के साथ भावभीनी श्रद्धांजलियां भेंट

राकेश शाह, चंडीगढ़, 7 जूनः

भारतीय हाॅकी के महान खिलाड़ी और प्रशिक्षक बलबीर सिंह सीनियर जिनका बीते दिनों 97 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया था, नमित्त सुखमनी साहिब का पाठ और अंतिम अरदास की गई। कोविड-19 महामारी के चलते स्वास्थ्य ऐडवाईज़रियों का पालन करते हुए हाॅकी खिलाड़ी के परिवार की तरफ से अपने निवास स्थान पर साधारण ढंग से श्रद्धाँजलि समारोह रखा गया जिस दौरान 15 के करीब नजदीकी रिश्तेदार और सगे-संबंधी एकत्रित हुए। पारिवारिक सदस्यों द्वारा मिलकर सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। इसके उपरांत अंतिम अरदास की गई।

ओलम्पिक खेल में तीन स्वर्ण पदक और कोचिंग अधीन भारत को एकमात्र विश्व कप जिताने वाले बलबीर सिंह सीनियर की बेटी सुशबीर कौर के सैक्टर-36 स्थित निवास स्थान में सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। इसके उपरांत अरदास की गई। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष थोमस बैश, अंतरराष्ट्रीय हाॅकी फेडरेशन (एफ.आई.एच.) के अध्यक्ष डाॅ. नरिन्दर बत्रा, भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा परिवार के साथ दुख साझा करते हुए शोक संदेश भेजे गए।

पंजाब ओलम्पिक ऐसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष और पूर्व डी.जी.पी. राजदीप सिंह गिल और खेल लेखक प्रिंसिपल सरवण सिंह द्वारा आॅनलाइन शिरकत करते हुए बलबीर सिंह सीनियर को श्रद्धांजलियां भेंट की गईं। इस अवसर पर बलबीर सिंह के पारिवारिक सदस्य और पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी कुलबीर सिंह सिद्धू ने बलबीर सिंह सीनियर के देव समाज स्कूल मोगा के दिनों को याद करते हुए इस महान खिलाड़ी को एक बढ़िया इन्सान और लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने बलबीर सिंह के मोगा दौरे को याद करते हुए याद किया कि कैसे वह अपने पहले स्कूल के सामने नतमस्तक हुए थे।

बलबीर सिंह के लंबे समय तक साथी रहे डाॅ. राजिन्दर कालड़ा ने 1975 विश्वकप के दिनों को याद किया और कैंप से लेकर विश्व चैंपियन बनने तक की यादें साझा कीं। डाॅ. कालड़ा ने बताया कि बलबीर सिंह के व्यक्तित्व में ही जादू था जो टीम को बांधकर रखने की कला जानते थे। इस अवसर पर लोक संपर्क अधिकारी नवदीप सिंह गिल और बलबीर सिंह के पारिवारिक सदस्य डाॅ. जी.एस. रंधावा भी शामिल हुए। बलबीर सिंह सीनियर के दोहते कबीर सिंह ने इस अवसर पर निजी तौर पर शिरकत करने वालों और आॅनलाइन दूर-दराज से श्रद्धाँजलि समारोह में शामिल होने वालों का धन्यवाद किया।

प्रदेश के 20 लाख घरों से संपर्क के लिए घर घर सम्पर्क अभियान चलाया गया है: ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला 7 जून:

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश में घर घर सम्पर्क अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत प्रदेश में प्रत्येक बूथ पर 100 व्यक्तियों के घरों में सम्पर्क कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र सौंपा जाएगा ताकि जनता सरकार द्वारा किए गए कार्यो से जागरूक हो सके। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 17 में उनके आवास से सम्पर्क अभियान शुरू करने के बाद लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने उमस भरी गर्मी में दोपहर को अभियान का श्रीगणेश किया और अपने हाथों से घरों में प्रचार सामग्री बांटी।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में एक साल के दौरान ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। इनमें अनुच्छेद 370 हटाना, नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019, राम मंदिर के निर्माण का मार्गप्रशस्त, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित, ब्रू-रियांग समझौता एवं बोडो समझौता आदि शामिल है। 

  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आर्थिक उपलब्धियां को चरम सीमा पर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक देश ने कोरोना महामारी का प्रकोप आ गया। उन्हांेने कहा कि सरकार ने देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए चार लाॅकडाउन किए ओर पंाचवी बार अनबे्रेक लागू किया। इस दौरान बहुत सी गतिविधियां देश में जारी की गई हैं। इन गतिविधियों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एक सुरक्षा कवच ओर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के बाद भारत निश्चित ही इस कठिन दौर से बाहर आ जाएगा और आर्थिक विकास की नई ऊंचाईयों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रदेश के 20 लाख घरों में जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक घर में दो दो कार्यकर्ता जाएगें और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के साथ जीना सिखाया जाएगा ताकि लोग इस महामारी से भयभीत न होकर अपनी शारीरिक क्षमता में वृद्धि करते हुए पूरी सजगता के साथ कोरोना पर काबू पा सके। उन्हांेने कहा कि कोरोना से बचाव बारे जागरूक करने के लिए मास्क का प्रयोग करना, दो गज की दूरी बनाए रखना, अपने मोबाईल में आरोग्य सेतू एप अपलोड करना भी इस अभियान की प्राथमिकता है। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला हलके में 200 बूथ हैं। हलके में 20 हजार से अधिक घरों में व्यक्तिगत स्तर पर सम्पर्क किया जाएगा और उन्हें सरकार की उपलब्धियों बारे जानकारी दी जाएगी। इस अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार 2.0 का पहला साल, प्रधानमंत्री का पत्र तथा विकासात्मक गतिविधियां की प्रचार सामग्री बांटी जा रही है। यह अभियान लगातार 11 जून तक चलेगा तथा अधिक से अधिक घरों को कवर किया जाएगा। 

इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, अमित गुप्ता सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

350 साल पहले दबाव में अपनाया था इस्लाम, आज की घर वापसी

गाँव मे खेवड़ा कॉलोनी के लोगों के अनुसार इन लोगों का कहना है कि तकरीबन 350 साल पहले औरंगजेब के समय तलवार के ज़ोर पर उनके बुजर्गों ने इस्लाम धर्म अपनाया था, लेकिन सतीश कुमार के बड़े बुजर्गो ने अपनी हिन्दू धर्म की परम्पराएं पूजा पाठ हवन नहीं छोड़े, क्योंकि इनके बड़ो के दिल से हिन्दू धर्म की परम्पराएं ओरंगजेब नहीं बदल पाएं, सतीश कुमार के बड़े बुजर्ग और खुद सतीश कुमार ने हिन्दू धर्म की परम्पराएं हवन पूजा पाठ सभी बरकरार रखी, सतीश कुमार अपने सभी कार्य हिन्दू धर्म के तहत करते आएं है, उसी का नतीजा आज देखने को मिला की आज सतीश कुमार और इसके परिवार ने हिन्दू धर्म मे वापसी की आज सतीश कुमार को बहुत खुशी मिली है। अब बिना किसी दबाव में घर वापसी की है।

दिनेश पाठक, राई जिला सोनीपत:

आज दिनांक 07-06-2020 को गाँव मे खेवड़ा कॉलोनी मे रह रहे एक परिवार सतीश कुमार ने और उनके पुरे परिवार ने मुस्लिम धर्म से हिन्दू धर्म मे वापसी की और ये धर्म वापसी सतीश कुमार ने भाजपा राई से विधायक मोहनलाल बड़ोली और आरएसएस से शशि भूषण और भाजपा के पदाधिकारियो की मौजूदगी मे सतीश कुमार और उनके पुरे परिवार ने हिन्दू धर्म मे रीति रीवाज से हवन करवाके, और आरएसएस से शशि भूषण जी द्वारा गीता उपदेश की किताब सतीश कुमार को भेट करके की।

गांव खेवड़ा में कई मुस्लिम धोबी परिवारों ने फिर से हिंदू धर्म में आस्था दिखाते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के तहत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के अलावा राई विधायक मोहन लाल बड़ौली भी शामिल हुए। इस दौरान हवन कर भाईचारे का संकल्प लिया गया। बताया गया है कि यह परिवार लंबे समय से गांव में रह रहे हैं और उन्होंने सभी कार्य हिंदू रीति रिवाज से करने का निर्णय लिया है।

सतीश कुमार के बड़े बुजर्गो ने अपनी हिन्दू धर्म की परम्पराएं पूजा पाठ हवन नहीं छोड़े, क्योंकि इनके बड़ो के दिल से हिन्दू धर्म की परम्पराएं ओरंगजेब नहीं बदल पाया, सतीश कुमार के बड़े बुजर्ग और खुद सतीश कुमार ने हिन्दू धर्म की परम्पराएं हवन पूजा पाठ सभी बरकरार रखी, सतीश कुमार अपने सभी कार्य हिन्दू धर्म के तहत करते आएं है, उसी का नतीजा आज देखने को मिला की आज सतीश कुमार और इसके परिवार ने हिन्दू धर्म मे वापसी की आज सतीश कुमार को बहुत खुशी मिली है।

घर वापसी करने वाले सतीश आर्य ने बताया कि उनका परिवार हिंदू धर्म में आस्था रखता है और अब इसी धर्म के अनुसार अपने कार्य संपन्न करेगा। इसके लिए रविवार को एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शशिभूषण के अलावा राई विधायक मोहन लाल बड़ौली, जजपा नेता अजीत आंतिल, पूर्व सरपंच संजय आंतिल, कांग्रेस नेता जसपाल आंतिल व रामकिशन फौजी, जाखोली मंडल महामंत्री अशोक कौशिक, मुरथल मंडल अध्यक्ष मुकेश बसौदी, नाहरी मंडल अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, सतीश तुषीर जी, जाखोली मंडल ओ बी सी मोर्चा अध्यक्ष सुनील रोहिल्ला, खेवड़ा गाँव के पूर्व सरपंच संजय आंतिल जी, कृष्ण रोहिल्ला, रामबीर सिंह, खेवड़ा गाँव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे l

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 07.06.2020

One arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 136, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Nandveer R/o # 504, NIC, Mani Majra, Chandigarh who was arrested near #474, NIC, MM, Chandigarh on 06.06.2020, while roaming without wearing mask and disobeying the lockdown orders issued by district magistrate. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Three persons arrested for committing affray

A case FIR No. 135, U/S 160 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Ali, Rizwan and Shahrukh all resident of NIC, Manimajra, Chandigarh, who arrested while quarreled with each other and committed affray at public place at fish market, Shastri nagar, Manimajra, Chandigarh on 06.06.2020. All arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 47, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Taranjit Singh R/o # 422, Dashmesh nagar, Kharar, Distt. Mohali, PB, against unknown driver of Innova car No. PB11AN-8508, which hit to a motorcycle No. CH01L-4911 near petrol pump, Sector 49, Chandigarh on 05.06.2020 and run away. Motorcyclist namely Sukhwinder Singh resident not known was admitted in PGI, Chandigarh, where he succumbed to his injuries. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A case FIR No. 93, U/S 147, 149, 452, 323, 506, 427 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Shovinder Singh R/o # Jhuggi No.152, Shahpur Colony, Sector 38 W, Chandigarh against Ajay R/o # 315, Shahpur Colony, Sector 38 W, Chandigarh, Krishana R/o # 164, Shahpur Colony, Sector 38 W, Chandigarh, Naveen R/o #14, Shahpur Colony, Sector 38 W, Chandigarh, Sanjeev R/o #387, Shahpur Colony, Sector 38 W, Chandigarh and others, who attacked complainant & his friend Guri with rods and sticks and broken all glasses of his car No. PB01B-7825 which was parked near his residence on 05.06.2020.  Guri got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. Four accused namely Ajay, Krishana, Naveen and Sanjeev has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

कोरोना महामारी के बावजूद देश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया है: कटारिया

पुरनूर, पंचकूला 6 जून:

केन्द्रीय जलशक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि भाजपा सरकार अपना एक साल की उपलब्धियों का पत्र लेकर देशभर में 10 करोड़ लोगों तक घर घर सम्पर्क स्थापित करने का अभियान चलाएगी। इस अभियान का शुभारम्भ अम्बाला लोकसभा क्षेत्र मेें एमडीसी सैक्टर 4 पंचकूला से 7 जून को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अभियान के दौरान कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करेगी। 

केन्द्रीय मंत्री भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने धारा 370, 35 ए, तीन तलाक कानून पास किए और नागरिकों के लिए सीएए एक्ट लेकर आए। इसके अलावा अन्य आर्थिक उपलब्धियां को चरम सीमा पर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक देश ने कोरोना महामारी का प्रकोप आ गया। उन्हांेने कहा कि सरकार ने देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए चार लाॅकडाउन किए ओर पंाचवी बार अनबे्रेक लागू किया। इस दौरान बहुत सी गतिविधियां देश में जारी की गई हैं। 

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रदेश में 14 से 17 जून तक प्रदेश के 11 जिलों में लगातार 700-750 लोगों की रैलिंया आयोजित करेगी। इन रैलियों में सेनीटाईजर, मास्क इत्यादि बांटे जाएगें। भाजपा ने कोरोना के समय 19 करोड़ लोगों को भोजन के पैकेट व 4 करोड़ लोगों को सूखा राशन बांटने का कार्य किया। इनमें से 7.50 लाख लोगों को भोजन व 75 हजार मास्क पंचकूला मंे भी बांटे गए। इसके अलावा एनजीओ, समाजिक संगठनों ने भी इस दौरान पूरा सहयोग किया। 

कटारिया ने कहा कि देश में कोरोना की मृत्यु दर 2.1 प्रतिशत है जबकि विश्व स्तर पर 5.9 प्रतिशत है। अब तक केवल 6350 व्यक्तिय ही कोरोना के कारण मृत्यु का शिकार हुए है जो विश्व स्तर पर सबसे कम है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की। इनमें 31 मार्च को आयोग की सिफारिशों में 1 लाख 70 हजार रुपए का पैकेज की घोषणा की। इसके अलावा किसानों के लिए समय समय पर विभिन्न पैकेज दिये। उन्होंने कहा कि चतुर्थ पैकेज में स्माल स्केल उद्योग, किसानों, कोयला इत्यादि के लिए लगातार 5 दिन तक हर क्षेत्र को लाभान्वित करने की घोषणा की। 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 2 जून को प्रधानमंत्री के पीएम कल्याण पैकेज में 42 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। इसमें 53 हजार 248 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। एक देश एक बाजार योजना के तहत भारत का किसान देश में कहीं भी अपनी फसल की बिक्री कर सकता है। इसके लिए सरकार ने आवश्यक सेवा अधिनियम में बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी फसलों के बेचने की प्रक्रिया के तहत सीधा लाभ पहुुंचाया है। विशेषकर रेहड़ी, छोटे उद्यमियों को 53200 करोड़ रुपए पैकेज दिया है। इसमें अढाई लाख करोड़ किसानों को दिया है जिससे करोड़ांे किसान लाभान्वित होंगें। 

कटारिया ने कहा कि 2 लाख पशुपालन, मछुआरे, छोटे किसानों को भी लाभान्वित किया गया है। एमएसएमई के तहत 3 लाख करोड़ रुपए की ईक्विटी बढाई गई है जिसके तहत 45 लाख छोटी औद्योगिक ईकाईयों को 45 दिन में लाभ मिलेगा। एमएसएमई की सीमा बढाकर 200 करोड़ की गई है जिसके तहत इससे कम राशि के ग्लोबल टैण्डर नहीं माने जाएगे और मेक इन इंडिया के तहत भारत की कम्पनियां को ही यह राशि दी जाएगी। इसके अलावा जिन कर्मचारियों की सेलरी 15 हजार रुपए से कम है उन्हें भी राहत प्रदान की गई है। इसके तहत 25 प्रतिशत पैसा उनके पीएफ में भेजा जाएगा तथा शेष नकद मिलेगा। 

जल से नल योजना में 10 प्रतिशत प्रोत्साहन दिया जाएगा।  

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को 18700 करोड़ रुपए के पैकेज के तहत 11 बड़े कदम उठाए जाएगें। फसल बीमा योजना में 6400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से 6 हजार करोड़ रुपए की राशि भूमि जल रिचार्ज करने के लिए 7 राज्यों में दी गई है। इसमें से हरियाणा को 711 करोड़ की राशि अटल भूजल योजना के तहत दी गई गई। उन्होंने बताया कि देश में 18 करोड़ की आबादी को जल से नल देने के लिए पानी की टुटी भारत सरकार की ओर दी जाएगी। इस कार्य पर 3.50 लाख करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी जिसकी पहली किस्त जारी कर दी गई है। जो राज्य पहली किस्त खर्च कर लेगा उसे तत्काल दूसरी किस्त जारी की जाएगी। इसके अलावा अच्छा व सराहनीय कार्य करने वाली सरकारों को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। 

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास। 

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय पूरी दूनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है ओर आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, लेकिन देश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने लाॅकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री का सहयोग किया जिससे विश्वस्तर पर पीएम की लोकप्रियता का ग्राफ बढा है। प्रवासी मजदूरों की समस्या का समाधान करने के लिए 4 हजार ट्रेनें चलाकर उन्हें गंतव्य स्थल भेजा गया लेकिन आर्थिक गतिविधियों के शुरू होने के बाद गुरूग्राम में एक लाख मजदूरों ने ट्रेन चलाने की मांग की है ताकि वे वापिस हरियाणा आ सके। 

कृषि क्षेत्र की बढौतरी ने कम किया कोरोना प्रभाव।  वन्य जीवों के लिए किए जाएगें 200 विकसित क्षेत्र। 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में 4 प्रतिशत की बढौतरी करके किसानों ने कोरोना का प्रभाव कम दिया। वर्तमान में अनाज के भण्डार जो प्रवासी मजदूरों के लिए खोले गए थे उनमें कोई कमी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों के लिए 200 क्षेत्र विकसित किए जाएगें, उनके लिए भूमि नगर निगम क्षेत्र की खाली भूमि या ठेके पर लेकर प्रयोग में लाई जाएगी। कोविड बीमारी से निपटने के लिए मैसिव टैस्टिंग, सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनने के साथ साथ एमरजैंसी प्लान बनाए जाएगें। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वालों के कारण कोरोना का आंकड़ा बढ गया लेकिन आगामी माह तक इस कवर कर लिया जाएगा। 

इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, वरिन्द्र गर्ग,  प्रभारी रमनीक मान, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी मौजूद रहे।