चल रहा है बस आरोप-प्रत्यारोप का खेल…… भुगतना तुझे ही पड़ेगा जनता, झेल सके तो झेल…

सुशील पंडित

मेरे किसी भी लेख की या मेरी स्वंम की अवधारणा किसी राजनैतिक पार्टियों को छोटा या बड़ा साबित करना नहीं है। क्योंकि शास्त्रों में लिखा है। हर कोई व्यक्ति, दल, जाति, धर्म व समुदाय अपने कर्मों से छोटा या फिर बड़ा होता है।

रही बात हमारी सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था की बात! ये दोनों भी कुशल या विफल राजनीति पर ही निर्भर करती है।

आज बात करते हैं आरोप-प्रत्यारोप रूपी चक्की के विषय पर जिसके दोनों पाट(हिस्से) सत्ता पक्ष व विपक्ष से निर्मित है। इसमें पिस्ता क्या है आम आदमी की भावनाओं, अपेक्षाओं रूपी आनाज परन्तु यह कोई नई बात नहीं है अब यह स्वाभाविक हो चुका है। जहाँ पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, पूरे विश्व में त्राहिमाम की स्थिति है वहीं कुछ राजनैतिक दलों में एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने का सिलसिला निरन्तर जारी है।

मौजूदा सरकार के द्वारा लॉक डाउन के चतुर्थ चरण की घोषणा की गई है। प्रथम चरण से लेकर अब तक राष्ट्र के हित को ध्यान में रखते हुए अलग अलग घोषणाएं भी की जा रही है और हमें लगता है कि अगर सभी घोषणाओं पर  धरातल के पटल से वास्तविक स्वरूप में आम जनता व सर्व वर्ग के लिए कार्य किया जाए तो हमारा राष्ट्र हर विपदा का सामना भली भांति करने में सक्षम है। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में जिस प्रकार राष्ट्र चिंतन में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अटकलें खड़ी कर रही है उस दृष्टि से समाज का हर वर्ग चिंतित हैं। हम कब तक जाति, धर्म, समुदायों तथा राजनीति का बहरूपिया किरदार लेकर राष्ट्र निमार्ण की नींव को निर्बल करने में अपनी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते रहेंगे।

आम आदमी आज दोराहे पर खड़ा है कोविड19 के चलते सभी प्रकार के व्यवसाय आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं सभी छोटी बड़ी फैक्ट्रियों में कार्य ठप्प होने की वजह से मालिक और कर्मचारी असमंजस की स्थिति में है। निजी संस्थानों के स्वामी व सेवक भी मौजूदा हालात में विषम परिस्थितियों गुजर रहे हैं। किसानों को उनकी परम्परागत फसलों के अलावा अन्य फसलों जैसे विभिन्न प्रकार की सब्जियों की उपज में लागत मूल्य के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। इन सभी बिंदुओ को ध्यान में रखते हुए मेरा जन साधारण की ओर से यह सुझाव व अनुरोध सभी राजनैतिक दलों व धार्मिक सगठनों व जातिगत आधार पर परिणाम रहित बहस करने वालों से है कि एक दूसरे पर आरोप लगाने का समय भविष्य में भी आएगा एक दूसरे को नीचा दिखाने की स्वर्णिम बेला भी शायद आपको मिल ही जाएगी लेकिन अभी नही क्योंकि इस समय सभी की दृष्टि जन साधारण पर है ये ही समय है अपने आप को अच्छा साबित करने का भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है किसी को नही पता लेकिन हम अपना वर्तमान सर्वहितकारी बनाएंगे तो स्वाभाविक है भविष्य राष्ट्र का स्वर्णिम होगा।

कांग्रेस की गैर जाटो में स्वीकार्य जाट नेता हो सकते हैं – सुरजेवाला

धर्मपाल वर्मा, चंडीगढ़:

भूपेंद्र सिंह हुड्डा

            पूरा हरियाणा जानता है कि विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस के नेता के रूप में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे मजबूत नजर आते हैं। इसके कई कारण भी है। एक तो वह विपक्ष के नेता हैl उनके नाम से कई एमएलए चुनाव जीत कर आए हैं। उनका बेटा सांसद है और राजनीति उन्हें विरासत में मिली है l इसके अलावा वे लगभग 10 साल राज्य के मुख्यमंत्री रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं lपरंतु आज कुछ चीजें उन्हें चुनौती भी देती दिखाई दे रही हैं l एक तो उनकी बढ़ती उम्र ही है lवे 73 साल के हो गए हैं lआगामी विधानसभा चुनाव तक 80 के नजदीक पहुंच जाएंगे lदूसरा यह कि श्री भूपेंद्र के पुत्र दीपेंद्र हुड्डा के सांसद बनने के बाद राज्य में एक जयप्रकाश जेपी को छोड़ दे तो अधिकांश नेता अंदर खाने उनके खिलाफ एक राय बनाकर चलते प्रतीत हो रहे हैं l हाईकमान हुड्डा को लेकर अपने दृष्टिकोण में थोड़ा-बहुत बदलाव करके चल रही है, ऐसा बहुत लोग मानने लगे हैं l लोक डाउन के दौरान कई ऐसी चीजें उभर कर आई है जो यह संकेत दे रही हैं कि कांग्रेस भविष्य में हरियाणा राज्य में एक ऐसे नेता को प्रोजेक्ट करेगी जो जाट तो हो परंतु गैर जाट और शहरी लोगों में भी स्वीकार्य हो l

यदि सच में ऐसा कोई प्रोग्राम है तो फिर इसकी समीक्षा करना जरूरी हो जाता है

रणदीप सिंह सुरजेवाला

यदि प्राप्त जानकारी सही है तो इस मामले में रणदीप सिंह सुरजेवाला भी एक चेहरा है। आज कुछ चीजें उनके खिलाफ हैं परंतु लगता है चुनौतियों से जूझने के लिए उन्होंने एक बार फिर से खुद को तैयार कर लिया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी आगामी राजनीति की जो रूपरेखा तैयार की है उन्हीं सब चीजें को राजनीतिक पर्यवेक्षक जेहन में रखकर चल रहे है l

            जो बातें उभरकर सामने आई है उनको देख कर यह एहसास हुआ है कि रणदीप सिंह सुरजेवाला प्रदेश की राजनीति में लौट आए हैं और दूरदर्शिता स्टेटस इमेज तथा आक्रामकता को मध्य नजर रखते हुए हरियाणा की फुल टाइम राजनीति करने मे लग गये हैं l कैसे जनसंपर्क चलाना है, कैसे विरोधियों से निपटना है, कैसे सरकार की कार्यशैली को देखना है और विभिन्न मुद्दों पर बोलना है l

सुरजेवाला पिछले 6 वर्ष से दिल्ली में पार्टी के मीडिया के काम को देख रहे है

            जींद उपचुनाव की हार और फिर आम चुनाव में कैथल की हार के बाद उन्हें समझ में आ गया है कि उन्होंने अब राज्य की राजनीति में बढ़-चढ़कर रुचि नहीं ली तो फिर बड़ा नुकसान हो जाएगा l उन्होंने शायद एक बार फिर यह बात समझ ली है कि लोकतंत्र में जो व्यक्ति लोगों के बीच में रहेगा,वहीं कुछ ले मरेगा l एक शायर का यह मूल मंत्र याद आ गया होगा कि

जम्हूरियत दर्ज – ए – हकूमत है
इसमें सिर गिने जाते हैं, तोले नहीं जाते

            जानकार यह मानकर चल रहे हैं कि रणदीप सिंह सुरजेवाला इस बात को मद्देनजर जरूर रखेंगे कि वह रोहतक सोनीपत झज्जर आदि जिलों में ज्यादा एक्टिव न रहें जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा का व्यक्तिगत हस्तक्षेप है l वह उत्तरी हरियाणा और मध्य हरियाणा मतलब कैथल कुरुक्षेत्र जींद करनाल जिलों पर ज्यादा फोकस करने की योजना पर काम कर सकते हैं lसुरजेवाला को यह अच्छी तरह से पता है कि पोलिटिकल स्टेटस के बिना राजनीतिक व्यक्ति अधूरा है l पोलिटिकल स्टेटस से हमारा मतलब किसी सदन का सदस्य होने से है lयह बात कांग्रेस के और जाट नेता जैसे जयप्रकाश करण सिंह दलाल आनंद सिंह दांगी को भी पता चल गई होगी कि चुनाव हारने के बाद एक नेता की क्या स्थिति हो जाती है l सुरजेवाला को पता है कि कि जब वह युवक कांग्रेस के सदर बने तो उन्हें उनका विधायक होना काम आया था l अब कांग्रेस का मीडिया प्रभारी बनने के सवाल पर भी उन्हें इस बात का फायदा मिला था कि वे उस समय कैथल के विधायक थे और इस पद के लिए उनके मुकाबले जो चार पांच और लोग थे , उनमें कोई भी किसी सदन का सदस्य नहीं था l इसलिए रणदीप सिंह सुरजेवाला अब किसी भी सूरत में कैथल से चुनाव जीत कर दिखाने के मूड में नजर आने लगे हैंl अब वे और उनकी टीम लोक डाउन खुलने का इंतजार करते प्रतीत हो रहे है l

            बहुत कम लोगों को पता है कि रणदीप सिंह सुरजेवाला लोक डाउन के समय से ही पंचकूला में रह रहे हैं और निरंतर बयान बाजी भी कर रहे हैं lउनकी ओर से एक प्रेस नोट चंडीगढ़ और पंचकूला प्रेस में जारी हो रहा है जो यह प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है कि वे फुल टाइम राजनीति करने हरियाणा में आ गए हैं l रणदीप सिंह सुरजेवाला को कई चीजों में आमूलचूल परिवर्तन भी करना पड़ सकता है l यह वह चीजें हैं जिन्हें विरोधी प्रमुखता से प्रसारित करते हैं l

            एक बात जरूर है कि वे राजनीतिक सोच के व्यक्ति तो हैं ही मेहनत करने मे भी कोई सानी नहीं है l इसके अलावा चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के परिवार में राजनीति करने वाले सभी लोग उन्हें चुनौती के रूप में मान कर चलते हैंl आपको बता दें कि राजनीति में जिस चीज का नुकसान होता है कई बार उसका फायदा भी हो जाता है lपिछले विधानसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र जिले में पुंडरी की रोड बिरादरी बाहुल्य सीट पर सुरजेवाला ने एक परंपरागत पिछड़े जांगड़ा समुदाय के कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट दिलाई थी। जांगड़ा तो नहीं जीत पाए परंतु कैथल में रोड बिरादरी के लोगों ने पुंडरी में रोड की टिकट कटवाने की रड़क निकालते हुए सुरजेवाला को वोट की चोट से झटका दे दिया और भी मामूली से अंतर से चुनाव हार गएl

            लेकिन अब रणदीप सिंह सुरजेवाला को पिछड़े वर्गों के मतदाता इस बात के लिए सपोर्ट कर सकते हैं कि वह भी अपने पिता स्वर्गीय चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला की तरह पिछड़े वर्ग के लोगों के शुभचिंतक हैं l कांग्रेस में भी ऐसा मानने वाले लोग काफी हैं कि रणदीप सिंह सुरजेवाला पिछड़े मतदाताओं को कांग्रेस के साथ जोड़ने में काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं l आज यह दावा किया जा सकता है कि लोक डाउन समाप्त हो जाने के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला मध्य और उत्तरी हरियाणा में फुल स्विंग में नजर आएंगे l आने वाले समय में मैं रणदीप सिंह सुरजेवाला सत्ता में बैठे भाजपा और जेजेपी गठबंधन के लिए तरह-तरह की चुनौतियां पेश करते नजर आ सकते हैं।

अमरूत स्कीम के तहत करनाल अर्बन में स्टोरम वाटर के कार्य प्रगति पर

  •  महापौर रेणु बाला गुप्ता ने राजीव पुरम की गली नम्बर-3 में कार्य का किया शुभारम्भ
  •  अधिकारियों को समय पर और क्वालिटी से कार्य करने के दिए निर्देश

मनोज त्यागी, करनाल – 21 मई:

    कस्बो व शहरों में बरसाती पानी की निकासी व सीवरेज जैसी नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के मकसद से भारत सरकार की ओर से शुरू की गई स्कीम अमरूत (अटल मिशन के तहत शहरी कायाकल्प व परिवर्तन) के तहत करनाल अर्बन में स्टोरम वाटर व सीवरेज के करीब 262 करोड़ रूपये के कार्य चल रहे हैं। सीवरेज के कार्य पर 178 करोड़ 10 लाख तथा स्टोराम वाटर के कार्य पर 84 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी। यह कार्य शहर में बढ़ती आबादी के दृष्टिगत जल निकासी व सीवरेज को लेकर अगले 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, जिसके दूरगामी परिणाम होंगे, यानि नागरिकों को जल भराव और सीवरेज चौक होने जैसी समस्या से निजात मिलेगी।महापौर रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड-3 के राजीव पुरम में जाकर स्टोरम वाटर के कार्य का शुभारम्भ किया। स्टोरम वाटर के कार्यों में शहर के राजीव पूरम गली नम्बर-3 में 800 मीटर लम्बी तथा 1000 एम.एम. सी.सी. की पाईप लाईने डालने का कार्य गुरूवार से शुरू हो गया, जो करीब अगले एक महीने में मुकम्मल होगा और इसे फूसगढ़ रोड स्थित मेल लाईन से जोड़ा जाएगा। मेयर ने निवासियों को इसकी बधाई दी और कहा कि वे कार्य की देखरेख भी करें, ताकि गुणवत्ता को लेकर कोई कमी ना हो। पाईप लाइनो का लेवल भी नागरिक स्वयं चैक करें, ताकि बाद में खराब लेवल से पानी निकासी में किसी तरह का अवरोध पैदा ना हो।इस अवसर पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि करनाल एक पुराना तथा एतिहासिक शहर है। आबादी बढऩे के साथ-साथ यहां स्टोरम वाटर और सीवरेज की समस्या स्वाभाविक रूप से बन गई थी। इसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने केन्द्र सरकार को ध्यान दिलाया, परिणाम स्वरूप करनाल अर्बन स्कीम के तहत देश के चुनिंदा शहरों में शामिल हुआ। जब यह कार्य पूरा होगा, तो भावि नागरिकों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमरूत के इलावा करनाल में मुख्यमंत्री हरियाणा के मार्गदर्शन में सड़कों को भी सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इनसे यातायात सुगम हो जाने के साथ-साथ नागरिकों को सुकून भी मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि करनाल में विकास कार्यों की रफतार भविष्य में भी इसी तरह से जारी रहेगी।इस मौके पर सहायक अभियंता सुनील भल्ला, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार के अतिरिक्त गणमान्य नागरिकों मेें सतीश पांचाल, बलराज टकारिया व राजेन्द्र गुप्ता इत्यादि शामिल रहे।

पुलिस फ़ाइल, यमुनानगर

सुशील पंडित, यमुनानगर – 21 मई  

यमुनानगर

शादीशुदा महिला के साथ साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास

यमुनानगर थाना शहर की रेलवे रोड स्थित कालोनी के नजदीक घर में घुसकर एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने 33 वर्षीय शादीशुदा महिला के साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। महिला ने महिला पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी पुराना हमीदा निवासी अजय कुमार के साथ जान पहचान थी। अजय अक्सर उनके घर पर आया जाया करता था। 3 मई को वह घर पर अकेली थी। उसके परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए थे। अजय उनके घर पर आया और उसे घर पर अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। जब उसने शोर मचाया तो लोगों को आता देख आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। उसने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता की सास ने आरोपी के एक रिश्तेदार पर मामला दर्ज करवा रखा है। आरोपी और पीड़िता एक ही तरह का कारोबार करते हैं। मामले को देख रही एएसआई मुकेश कुमारी ने बताया कि निष्पक्ष जांच जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई तय है।

4 युवकों ने 1 युवक पर बिंडों से किया हमला

यमुनानगर आनंद कालोनी पुराना हमीदा में 4 युवकों ने 1 युवक पर बिंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल अस्पताल में है। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आनंद कॉलोनी निवासी गगन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका कॉलोनी के ही गोपी व पिंद्र के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। शाम 5 बजे वह कॉलोनी में ही किसी काम से जा रहा था। इस दौरान गोपी व पिंद्र  ने अपने साथी छोटा व मन्नी के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। वह घायल हो गया। आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

हमीदा चौंकी इंचार्ज ईश्वर जांगड़ा ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जल्द उन्हें गिरफ्तार करेंगें।

2 फैक्ट्रियों व 1 सुने घर समेत लाखों का सामान चोरी

यमुनानगर चोरों ने 2 फैक्ट्रियों व 1 सुने घर को निशाना बनाकर लाखों का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। हुड्डा सेक्टर 17 निवासी राजेश कुमार ने छछरौली पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी दादूपुर रोड छछरौली में एम बी प्लाईवुड में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। चोरों ने फैक्ट्री में घुसकर वहां से सरिया, तीस गाटर, पानी की टंकी, जरनैटर, बैटरी व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी हुए सामान की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है।

उधर, आतम नगर जगाधरी निवासी ऋषि गर्ग ने बताया कि उसकी प्रकाश चौक जगाधरी में बर्तन की फैक्ट्रि में घुसकर ब्रास व ठठियारी गुल्ली चोरी कर ली। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 80 हजार है। वहीं, साढौरा निवासी अजय चौहान ने बताया कि चोरों ने उनके घर में घुसकर इनवर्टर बैटरी तथा 2 गैस सिलेंडर चोरी कर लिए। इनकी कीमत हजारों में हैं।

महिला के साथ छेड़छाड़, पति ने किया विरोध उसे पीटा

यमुनानगर गांव पटाक माजरी में 3 लोगों ने 1 घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ की। जब महिला का पति घर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़िता ने रादौर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी पुत्रवधू घर पर अकेली थी। इस दौरान सोनी, फकीर चंद व मनमोहन सिंह उनके घर में घुस गए और उसकी पुत्रवधू के साथ छेड़छाड़ करने लगे। उसकी पुत्रवधू ने जब शोर मचाया तो उसका बेटा घर पहुंचा। इस दौरान आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया।

रादौर एसएचओ ऋषि कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़िता के बयान करवाए गए हैं।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH21.05.2020

Six persons arrested under section 188 IPC while not wearing face mask.

Six different cases U/S 188 IPC have been registered against six persons who were arrested while roaming outside without wearing a face mask and disobeyed the orders of DM, UT, Chandigarh. Later they were released on bail. The detail of police Stations in which cases U/S 188 IPC got registered on 20.05.2020 is :- PS-Mauli Jagran =02 cases, PS-IT Park = 03 & PS-34 =01 case.

MV Theft

Parveen Singh R/o # 1315, Sector 28/B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. CH01BV1578 while parked at Market, Sector 29, Chandigarh on 09.03.2020. A case FIR No. 105, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.