पंजाब सरकार की अनदेखी का शिकार हुए प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का पंजाब की खेतीबाड़ी और उद्योग जगत पर पड़ेगा प्रभाव- अश्विनी शर्मा

राकेश शाह, चंडीगढ़ – 19 मई :

भाजपा पंजाब के प्रदेश 
अध्यक्ष अश्विनी शर्मा

  भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश  अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार की अनदेखी का अनेकों प्रवासी मजदूरों को शिकार होना पड़ा है। उन्होंने कहा पंजाब सरकार के इस रवैये ने  भारत देश में रहने वाले लोगों में भेदभाव पैदा कर दिए हैं।  राज्य सरकार ने वोट बैंक को देखते हुए किसी भी प्रवासी को राशन नहीं दिया जिसके चलते ही उन्हें पलायन का रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सभी कैबिनेट मंत्रियों के कार्यों में कोई प्लानिंग नहीं थी जिस कारण प्रवासी मजदूरों को घर जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों के साथ किए गए इस सौतेले व्यवहार का पंजाब की खेतीबाड़ी और उद्योग जगत पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार राज्य में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को सही खाना मुहैया करवा देती तो उन्हें अपने घरों की तरफ पलायन ना करना पड़ता। अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार की नज़रें प्रवासी मजदूरों की जगह माइनिंग माफिया और शराब माफिया पर टिकी है   जिससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगाई जा रही है और सभी मंत्री और अधिकारी अपनी जेबे भर रहे है ।

शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार को प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर यातायात का प्रबंध करवाना चाहिए ताकि वह दोबारा पंजाब में आकर काम कर सकें इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेसीयों को करोना महामारी के समय राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करने की अपील की।

Sumedh Saini

आईएएस के बेटे मुल्तानी केस में 4 और दोषियों को अग्रिम जमानत

राकेश शाह,चंडीगढ़, 19 मई :

आईएएस के बेटे को अगवा करने के केस मे 4 दोषियों द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत पर आज अदालत ने फैसला सुनाते हुए उनकी जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को अग्रिम जमानत मिल चुकी है।

आज जिन 4 दोषियों को अग्रिम जमानत मंजूर की गई है उनमे जिनमे चंडीगढ पुलिस के नामजद अफसर कुलदीप सिंह, अनुप सिंह,जगीर सिंह और हर सहाये शर्मा है।

“कोरोना से डर नहीं लगता साहब…भूख से लगता है”……

समाज की वास्तविक स्थिति देखी तो यह प्रतीत हुआ कि किस लोकतंत्र की छाया में बैठ कर हमारा सम्पूर्ण समाज सविधान की चादर ओढ़े, सामाजिक समरसता के गीत गुनगुना रहा था। मैं किसी राजनैतिक पार्टी या धर्म विशेष की बात नहीं करना चाहता क्योंकि इनके बारे में बात करना इन प्रतिकूल परिस्थितियों में अंधे से रास्ता पूछने जैसा होगा।

सुशील पंडित, यमुनानगर

कोविड19 के प्रकोप ने सम्पूर्ण मानव जाति का परिदृश्य ही बदल कर रख दिया है। यह जो भी विकट समस्या महामारी के रूप में हमारे सामने मुँह खोले खड़ी है इसकी तो शायद हम में से किसी ने भी कल्पना भी नहीं की होगी।

सुशील पंडित

 जो भी वर्तमान में चल रहा है इससे यह तो बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कि हम सभी अभी तक एक ऐसा भ्रम से सराबोर  जीवन व्यतीत कर रहे थे जो वास्तविकता से कोसों दूर है। आज जब समाज की वास्तविक स्थिति देखी तो यह प्रतीत हुआ कि किस लोकतंत्र की छाया में बैठ कर हमारा सम्पूर्ण समाज सविधान की चादर ओढ़े, सामाजिक समरसता के गीत गुनगुना रहा था। मैं किसी राजनैतिक पार्टी या धर्म विशेष की बात नहीं करना चाहता क्योंकि इनके बारे में बात करना इन प्रतिकूल परिस्थितियों में अंधे से रास्ता पूछने जैसा होगा। आज जब मैं अपनी रिपोटिंग के दौरान फील्ड में कार्य कर रहा था तो मैने देखा बहुत अधिक संख्या में लोग पैदल अपनी मंजिल की तलाश में चले जा रहे थे। जब मैंने उन्हें ध्यान से देखा तो प्रतीत हुआ वो तो सभी हिंदुस्तानी ही थे और शायद हमारे लोकतंत्र में भी बराबर के भागीदार, कुछ के थके-मांदे चहरो से तो सविधान भी पसीना बन कर टपक रहा था। और हाँ कुछ बच्चे भी थे, शायद हमारे देश के भविष्य में बनने वाले डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, व उच्च अधिकारी आदि पर अफ़सोस भूखे, थके और सहमे हुए थे। मातृशक्ति भी इस अंजान, परिणामरहित संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही थीं। सभी के मन में एक ही प्रश्न था कि ये सब क्या हो रहा है? और क्यों हो रहा है?

मैं एक पत्रकार होने से पहले आम इंसान हूँ इसलिए उनमें से एक को पूछ बैठा, आप कहा से हो? उस गरीब के जवाब ने मुझे भी झकझोर कर रख दिया कहने लगा साहब भारत से ही हूँ क्या आप भी फ़ोटो लेने आए हो? और मैं स्तब्ध रह कर उस व्यक्ति(मजदूर) को देखता रहा क्योंकि उसकी बात का जवाब शायद मेरे पास नही था। इससे पहले मैं कुछ और बात करता उस हैरान परेशान श्रमिक ने मार्मिक शब्दों में कहा “साहब कोरोना से डर नहीं लगता, भूख से लगता है” जाहिर सी बात है यह बात उसने किसी बड़ी वजह से ही कही होगी। एक ओर शासन प्रशासन प्रवासी मजदूरों की जरूरतें पूरी करने की क़वायद में लगी है चाहें वो बड़े बड़े बजट के माध्यम से या फिर राजनीतिज्ञों के मुखारबिंद से डिबेट्स में सीना चौड़ा करके कहे गये आम आदमी के कानों में रस घोलने वाले शब्दों के माध्यम से। परन्तु अफ़सोस धरातल पर अब शून्य ही नजर आ रहा है। सभी श्रमिकों में मौजूदा हालात को लेकर असमंजस की स्तिथि बनी हुई है। इन प्रतिकूल परिस्थितियों की आंच में विपक्षी दलों के द्वारा भी ओछी राजनीति की रोटियां खूब सेकी जा रही है। बहरहाल जो भी हो मेरा यानि हर उस आम आदमी का यही प्रश्न है कि क्या कमी है और कहा कमी है अगर है तो उसे सुधारने का मौका सभी गलती करने वालों के पास शायद है अभी। हमारे देश में कोरोना जैसी महामारी ने अभी दस्तक दी है और मैं परमपिता परमात्मा से यह प्रार्थना भी करता हूँ कि अब बस और नही क्योंकि यहाँ शासन अभी पूरी तरह से परिपूर्ण नही हैंं जो रोते हुए लोगों के आँसू पोंछ सके। और न ही यह सतयुग है कि जो दो चार सच्चे नेताओं की देशभक्ति से सभी पीड़ाओ को पल भर में समाप्त कर दे।

किसी भी राष्ट्र की अर्थव्यवस्था ही वहाँ के सामाजिक जीवन की व्यवस्था को सुनिश्चित करती है। वर्तमान परिवेश में जो भी चल रहा है उसका निदान करना किसी भी विशेष राजनैतिक दल या विशेष समाज के हाथ में नही है लेकिन आपसी सामंजस्य स्थापित करके ही इस महामारी से लड़ने में हम सक्षम हो सकते हैं। हमें सभी की भावनाओं का आदर करना होगा वो चाहे इस देश का गरीब मजदूर हो या फिर राष्ट की अर्थव्यवस्था मजबूत करने वाला व्यपारी क्योंकि अगर लोकतंत्र है तो हम है और स्वस्थ लोकतंत्र में सामजिक समानता का अधिकार सभी को है। भविष्य के गर्भ में क्या है ये शायद किसी को नही पता। बहरहाल जो भी चल रहा है उसका सामना तो हम करेंगें और दूसरों को भी करने के लिए प्रेरित करने का सकारात्मक प्रयास करेंगे। अब बहुत हुआ किसी धर्म जाति पर कटाक्ष करने के यह खेल जो सिर्फ और सिर्फ इस दोगली राजनीति की उपज है।बुजुर्ग अक्सर कहते “शत्रु तब पहचानिए जब सुख हो निकट, मित्र तब जानिए जब परिस्थिति हो विकट ” भूतकाल तो चला गया जो हुआ नहीं पता परन्तु वर्तमान व भविष्य में अपने विवेक का प्रयोग करके स्वंम का और स्वस्थ, सुदृढ़,और सच्चे राष्ट्र का निर्माण करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

आदि पत्रकार देवऋषि नारद जयंती का हुआ आयोजन

देवर्षि नारद को दुनिया का प्रथम पत्रकार या पहले संवाददाता होने के गौरव प्राप्त हैं, क्योंकि देवर्षि नारद ने इस लोक से उस लोक में परिक्रमा करते हुए संवादों के आदान-प्रदान द्वारा पत्रकारिता का प्रारंभ किया था। इस प्रकार देवर्षि नारद पत्रकारिता के प्रथम पुरुष/पुरोधा पुरुष/पितृ पुरुष हैं। वे इधर से उधर भटकते या भ्रमण करते ही रहते हैं।

एक अन्य कथा के अनुसार दक्षपुत्रों को योग का उपदेश देकर संसार से विमुख करने पर दक्ष क्रुद्ध हो गए और उन्होंने नारद का विनाश कर दिया। फिर ब्रह्मा के आग्रह पर दक्ष ने कहा कि मैं आपको एक कन्या दे रहा हूं, उसका काश्यप से विवाह होने पर नारद पुनः जन्म लेंगे। पुराणों में ऐसा भी उल्लेख मिलता है कि राजा प्रजापति दक्ष ने नारद को शाप दिया था कि वह दो मिनट से ज्यादा कहीं रुक नहीं पाएंगे। यही वजह है कि नारद अक्सर यात्रा करते रहते हैं।

सुशील पंडित, यमुनानगर – मई 19:

विश्व संवाद केन्द्र यमुनानगर के द्वारा ब्रम्हाण्ड के आदि पत्रकार देवर्षि नारद जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय पत्रिका पांचजन्य के मुख्य संपादक हितेश शंकर उपस्थित थे। उन्होंने कोरोना काल में मीडिया की भूमिका विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस आपदा काल में भी मीडिया बहुत ही ईमानदारी,मेहनत और श्रद्धा के साथ अपनी भूमिका निभा रहा है जो कि स्तुत्य है। न जाने कितने ही मीडिया के साथी कोरोना से संक्रमित हुए मगर उन्होने परवाह न करते हुए भी  अपने मीडिया धर्म और कर्म को नही छोडा और अब भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपना काम कर रहें हैं जो कि अनुकरणीय व प्रेरक है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ब्रेकिंग न्यूज़ को लेकर बिल्कुल हडबडी न करें। जो भी खबर आए तो पहले जांच परख लें उसके बाद ही प्रसारित व प्रकाशित करें। सच के आगे कभी न झुकें। न्यूज रूम आई हुई खबरों की समीक्षा करें फिर उसे आगे प्रेषित करें। सच कितना भी कडवा क्यो न हो मगर झूठ और असत्य का साथ कभी न दें। आयोजन मे प्रस्तोता की भूमिका विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा के प्रतिनिधि डॉ उदयभान सिंह ने निभाई। 

इससे पूर्व इंडियन मीडिया सेंटर हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र त्यागी ने मुख्य वक्ता हितेश शंकर,मीडिया कर्मियों,मीडिया शिक्षकों,मीडिया विद्यार्थियों व मीडिया के प्रति रूझान रखने वाले प्रबुद्ध नागरिकों का अभिनंदन किया और कहा कि देवर्षि नारद जी तब भी कल्याणकारी कार्यों के लिए जाने जाते थे और आज भी वह हम के प्रेरक हैं। मौके पर इस वेबिनार मे शामिल प्रतिभागियों ने अपनी अनेक जिज्ञासाएं रखीं जिनका समाधान बडे ही सरल तरीके से हितेश शंकर ने किया। वेबिनार मे शामिल सभी लोगों का धन्यवाद विश्व संवाद केन्द्र जगाधरी के प्रतिनिधि हरीश कुमार ने किया। कल्याण मंत्र के साथ आयोजन का सफलता पूर्वक समापन हुआ। 

rashifal

आज का राशिफल

Aries

19 मई 2020: चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें. साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्व में सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है. फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें. आपका माता-पिता की सेहत पर ध्यान न देना ख़तरनाक साबित हो सकता है और उनकी बीमारी को लम्बा खींच सकता है. राहत के लिए तत्काल डॉक्टर की सलाह लें. आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आंख-कान खुले रखने की. आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी. दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं. आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे. अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें.

Taurus

19 मई 2020: आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे. अपने संबंधों में यथार्थवादी बनने की कोशिश करें. दफ़्तर में आज आप अपना आपा खो सकते हैं; इसलिए तैयार रहें. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है. इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें.

Gemini

19 मई 2020: आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है. आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. आपकी आंखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे. आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं. अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों. मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा.

Cancer

19 मई 2020: शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा. आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा. बच्चों के साथ बातचीत और कामकाज में आप कुछ परेशानी महसूस करेंगे. आप अपने प्रिय द्वारा कही गयी बातों के प्रति काफ़ी सम्वेदनशील होंगे- अपने जज़्बात पर क़ाबू रखें और ऐसा कोई ग़ैरज़िम्मेदाराना काम न करें जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. नई योजनाएं आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है. छुट्टी का पूरा दिन चीज़ों की मरम्मत कराने की कोशिश में ज़ाया हो जाए, यह वाक़ई बहुत बुरा लगता है. ख़ास तौर पर तब जबकि वह चीज़ ठीक भी न हो.

Leo

19 मई 2020: लम्बी बीमारी को नज़रअंदाज़ न करें, नहीं तो आगे चलकर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी, जो आपके लिए परेशानी का सबब साबित हो सकती है. भूमि से जुड़ा विवाद लड़ाई में बदल सकता है. मामले को सुलझाने के लिए अपने माता-पिता की मदद लें. उनकी सलाह से काम करें, तो आप निश्चित तौर पर मुश्किल का हल ढूंढने में क़ामयाब रहेंगे. आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा. अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ रोज़ाना की खटपट आज बद-से-बदतर हो सकती है. समय को व्यर्थ गंवाने की बजाय आज किसी विदेशी भाषा को सीखना आपके वार्तालाप के तरीक़ों में वृद्धि कर सकता है.

Virgo

19 मई 2020: आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी. किसी से आंखें चार होनी की काफ़ी संभावना है. नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है. आप कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं, क्योंकि आकर्षक व्यक्तित्व का आत्म-निर्माण में अहम योगदान होता है.

Libra

19 मई 2020: आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा. इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें. लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है. आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे. इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा. नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है. किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है. अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे. लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें.

Scorpio

19 मई 2020: बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊंचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुंचा सकती है. इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें. अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है. ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है. आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए. आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से समर्थ मिलेगा. व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गंवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना  फ़ायदेमंद रहेगा.

Sagittarius

19 मई 2020: अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें. आज आपको भूमि, रियल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा. आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें. दफ़्तर में वीडिओ गेम खेलना काफ़ी भारी पड़ सकता है. अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएं.  कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है. परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं.

Capricorn

19 मई 2020: किसी ऊंचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएं नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें. यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा. पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोतरी नज़र आ रही है. आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए. आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है. काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं. इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं. आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें.

Aquarius

19 मई 2020: आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं. दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी. आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा. उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएं और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें. दफ़्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफ़ी सम्भावना है. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है.

Pisces

19 मई 2020: आज आपको आराम करने और परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें. ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. आप बिना किसी बात के अपने जीवनसाथी से झगड़ सकते हैं. बस इतना याद रखें कि कोई भी चीज़ ज़रूरत से ज़्यादा हो तो अच्छी नहीं होती है.

panchang-2-5

आज का पंचांग

आज 19 मई मंगलवार को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज मंगलवार को प्रदोष व्रत है. हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का काफी महत्व है. पौराणिक रीति रिवाजों के अनुसार, इस दिन माता पार्वती और भोले शंकर की आराधना की जाती है. प्रदोष व्रत का महत्व वार के मुताबिक़ अलग अलग होता है. मंगलवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष को मंगल प्रदोष या भौम प्रदोष कहा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को करने वाले जातकों के संकट कट जाते हैं. आज कई ग्रह-नक्षत्रों की चाल भी बदल रही है. आइए पंचांग से जानते हैं कि कौन सा मुहूर्त है शुभ और कौन सा है

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांय 05.32 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः रेवती सांय 07.53 तक, 

योगः आयुष्मान अरूणोदयकाल 05.20 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.32, 

सूर्यास्तः 07.04 बजे।

नोटः आज सांय 07.53 से पंचक समाप्त हो रहे हैं।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।