पीसीआर कर्मियों पर कोरोना को हराने के साथ गली-नुक्कड़ व शहर की सुरक्षा का जिम्मा

किरण, कुरुक्षेत्र, 15 मई:

पीसीआर पर तैनात कर्मी अपना फर्ज निभाने के साथ लोगों को कर रहे कोरोना के प्रति आगाह

बेशक शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस का 24 घंटे पहरा हो, लेकिन गली-मोहल्ले से लेकर नुक्कड़ व शहर की सुरक्षा में जिम्मा पीसीआर संभाले हुए है। पीसीआर कर्मी न केवल गल्ली-मोहल्ले में गश्त करके लोगों को कोरोना के प्रति आगाह कर रहे हैं। यही नहीं पीसीआर दिन-रात असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखे हुए है। पीसीआर कर्मी असल में कोरोना की लड़ाई में फ्रंट मोर्चे डटे हुए हैं या यूं कहें कि यह बतौर कोरोना योद्धा आमजन को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

कोरोना वायरस की लड़ाई को जीतने के लिए पीसीआर कर्मी सबसे आगे हैं। कंट्रोल रूम से मैसेज मिलते ही पीसीआर तुरंत उस गली-मोहल्ले में पहुंच रही हैं, जहां पर लोगों के एकत्रित होने या फिर क्वारंटाइन किए गए लोगों के घर से बाहर निकलने की सूचना मिलती है। लॉकडाउन के प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में पुलिस की पीसीआर व राइडर टीमें 24 घंटें शहर की गलियों में गश्त कर रही हैं। पीसीआर व राइडर का सायरन बजते ही शहरवासी भी समझ रहे हैं कि घरों में रहकर ही सुरक्षा चक्र को मजबूत किया जा सकता है।

समाज को कोरोना से बचाना है मकसद

सहायक उप निरीक्षक ईश्वर का कहना है कि कोरोना महामारी से समाज को बचाने के मकसद से वे हर समय लोगों को जागरूक कर रहे हैं। गली-मोहल्लों में गश्त के दौरान शहरवासियों को लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में सुरक्षित रहने के प्रति आगाह किया जाता है। पीसीआर कर्मियों का केवल एक ही उद्देश्य है हर व्यक्ति घर में सुरक्षित रहे।

बाजारों में छूट मिलने से बढ़ी पुलिस की जिम्मेदारी

सहायक उपनिरीक्षक शमशेर सिंह का कहना है कि लॉकडाउन-3 में राहत मिलने से बाजारों में भीड़ बढ़ी है। लिहाजा भीड़ बढ़ने से पुलिस की जिम्मेवारी भी बढ़ गई है। बाजार में भीड़ न बढ़े और व्यवस्था बनी रहे, इसी उद्देश्य के चलते दिन में गश्त का रूट ज्यादातर बाजार का रहता है ताकि कहीं भी सोशल डिस्टेसिंग का चक्र न टूटे।

राहगीरों को पढ़ाया जा रहा है नियमों का पाठ

मुख्य सिपाही राजेंद्र का कहना है कि गश्त के दौरान यदि कोई राहगीर नियमों की उल्लंघना करते दिखाई देता है तो उसे नियमों का पाठ भी पढ़ाया जाता है। यही नहीं लॉकडाउन के नियमों के अनुसार यदि कोई बेवजह घर से बाहर मिलता है तो उससे सख्ती से भी पेश आते हैं। कुछ लोग महामारी को नजरअंदाज करते हुए सड़कों पर बेवजह उतर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती बरती जाती है।

लॉकडाउन में शहरी की प्रॉपटी की सुरक्षा की भी अहम जिम्मेवारी

पीसीआर कर्मी अमरजीत लॉकडाउन में शहरवासियों की सुरक्षा के साथ प्रॉपर्टी की सुरक्षा भी अहम जिम्मेवारी है। संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां गश्त ज्यादा की जा रही है ताकि किसी प्रकार की कोई क्षति न पहुंचे। यही नहीं लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है ताकि हर व्यक्ति कोरोना बीमारी से सुरक्षित रहे।

महिलाओं को भी किया जा रहा जागरूक

महिला पीसीआर कर्मी बबली का कहना है कि लॉकडाउन में कई महिलाएं बेवजह सड़कों पर घूमती मिल रही हैं। ऐसे में महिलाओं को विशेष तौर पर हिदायत दी जा रही है कि खुद घर में सुरक्षित रहते हुए अपने परिवार भी सुरक्षा करें। कई महिलाओं को नियमों का पाठ पढ़ाते हुए चालान भी किया गया है। इसमें मास्क न पहनना और यातायात नियमों की उल्लंघना शामिल है।

कुरुक्षेत्र में राशन कार्ड धारकों को वितरित किया जा रहा है नि:शुल्क राशन : सुधा

किरण, कुरुक्षेत्र 15 मई:

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कोरोना वायरस से किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति का चुल्हा बंद ना हो और प्रत्येक जरुरतमंद व्यक्ति तीनों समय का भोजन कर सके। इन लोगों की चिंताओं को दूर करने का काम मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया। सरकार के इस निर्णय से बीपीएल, एएवाई व ओपीएच राशन कार्ड धारकों को 3 माह का राशन निशुल्क दिया जा रहा है। इस योजना से कुरुक्षेत्र के 1 लाख 16 हजार 467 राशन कार्ड धारकों को फायदा मिला है। अहम पहलू यह है कि इस जिले में बिना राशन कार्ड 9902 लोगों की पहचान की गई, इनमें से 3375 लोगों को डिस्टे्रस राशन टोकन वितरित किया जा चुका है।

उन्होंने शुक्रवार को बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण सरकार को पूरे देश में लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया। इस लॉकडाउन से लोगों के जन-जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ा और जरुरतमंद लोगों की चिंताए सबसे ज्यादा बढ़ी। सरकार ने इन जरुरतमंद लोगों को बहुत बड़ी राहत देने का फैसला लिया। इस फैसले के तहत कुरुक्षेत्र में बीपीएल के 41118, एएवाई के 10971, ओपीएच के 64348 कार्ड धारकों को लाभ पहुंचा है। इन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से निर्धारित मापदंडों के अनुसार अप्रैल, मई और जून माह का राशन नि:शुल्क डिपू धारकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से प्रथम चरण में एएवाई, बीपीएल और ओपीएच कार्ड धारकों को 97.10 प्रतिशत राशन वितरित किया गया, जिसमें तीनों श्रेणी के कार्ड धारकों को 26754 क्विंटल गेंहू, 95348 लीटर सरसों का तेल और 490 क्विंटल चीनी वितरित की गई। इस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डिपू धारकों के जरिए दूसरे चरण में भी 94 प्रतिशत राशन वितरण का कार्य पूरा कर लिया है। इस दूसरे चरण में तीनों श्रेणी के कार्ड धारकों को 25570 क्विंटल गेंहू, 1166 क्विंटल दाले और 523 क्विंटल नमक का वितरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रथम चरण में बीपीएल पात्र कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेंहू प्रति सदस्य, 2 लीटर सरसों तेल प्रति कार्ड, 1 किलो चीनी प्रति कार्ड दी गई। जबकि एएवाई पात्र कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेंहू प्रति कार्ड, 2 लिटर सरसों का तेल 1 किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड दी प्रदान की गई। इसके अलावा प्रथम चरण में ओपीएच कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेंहू प्रति सदस्य की दर से होम डिलीवरी भी दी गई है और भट्टïों पर काम करने वाले मजदूरों के लिए भट्टïा मालिक की जरुरत के अनुसार रोजाना राशन मुहैया करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई स्थिति व लॉकडाउन की वजह से गरीब व प्रवासी मजदूर राज्य में फंसे हुए है, को मास मई व जून 2020 हेतू डिस्ट्रैस राशन टोकन जारी किए है। इन डिस्टैंस राशन टोकन के माध्यम से एक परिवार को 1 किलोग्राम दाल और प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेंहू नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इस जिले में ऐसे 9902 परिवारों की पहचान की गई है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और इनमें से 3375 परिवारों को डिस्ट्रैस राशन टोकन जारी कर दिए गए है।

मनीष कुमार ने संभाला असंध थाने का प्रभार

सोनिया बोहत, असंध:

थाना असंध में मनीष कुमार ने एस.एच.ओ का कार्यभार संभाल लिया है । वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया की उन्होंने कल ही थाना असंध का प्रभार ग्रहण किया है और वह अभी कार्यप्रणाली को बारीकी से देख रहे हैं । उन्होंने बताया कि लोगों को उचित न्याय देना पुलिस का काम है । पुलिस अपनी हर संभव कोशिश करती है अपराध पर पूर्ण रूप से लगाम लग सके । उन्होंने करोना वायरस संकट पर बोलते हुए कहा कि हम सभी को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना होगा । किसी जरूरी कार्य से ही अपने घर से बाहर निकलना होगा और अपने चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा ।

  उचित दूरी बनाकर ही हम कोरोना जैसी महामारी को अपने देश से भगा सकते हैं । उन्होंने कहा इस संकट की स्थिति में हम सबको चौकन्ना रहना होगा और किसी भी  संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचना देनी होगी । नशे के अवैध कारोबार पर बोलते हुए एस.एच.ओ मनीष कुमार ने कहा कि नशा बेचना और करना दोनों अपराध है इसलिए इस से जुड़ी किसी भी गतिविधि पर तुरंत लगाम लगाने के लिए पुलिस अपना कार्य निरंतर कर रही है।

Police Files, Chandigrh

Korel, CHANDIGARH – 15.05.2020

One person arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Amanpreet Singh R/o Village-Boothgarh, Teh-Khanna, Distt. Fatehgarh Sahib, (PB) and recovered 24 boxes of country made liquor carried in car No. HR26Y8618 near Prajapati Bhawan, Sector 38, Chandigarh on 14.05.2020. A case FIR No. 167, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Murder

A case FIR No. 89, U/S 302 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Brijesh Kumar R/o # 699, Vill-Burail, Chandigarh who alleged that Radha R/o 290, Village Burail, Chandigarh murdered her husband namely Mani Ram (complainant’s cousin) at her residence on 12.05.2020. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Bhushan Sharma R/o # 75, Village-Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. HR03S9210 parked in front of his residence. A case FIR No. 107, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी प्रातः 08.23 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा प्रातः 08.30 तक, 

योगः ऐन्द्र रात्रि 01.48 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.35, 

सूर्यास्तः 07.01 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।