आज भारत विकास परिषद उत्तर 2 द्वारा वार्ड 1 (सेक्टर 8,9 ,10, 11 ) के कोरोना योद्धाओं (सफाई कर्मचारी) को दस्ताने, मुख कोष (मास्क), सैनिटाइजर, महिला कर्मियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
सुभाष अग्रवाल (वरिष्ठ सदस्य भारत विकास परिषद उत्तर 2 ) के दिशा निर्देश में वार्ड 1 से पार्षद श्री महेश इंद्र सिद्धू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ में भारत विकास परिषद उत्तर 2 के अध्यक्ष सुभाष गोयल, बी बी महाजन डॉक्टर अनिल महाजन , के साथ अजय सिंगला सचिव उत्तर क्षेत्र भारत विकास परिषद विशेष रूप से उपस्थित रहे।
तकरीबन 250 लोगों को सामान वितरित किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/8bf2e471-fb33-44f2-9229-469c7d0033ab.jpg5881280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-15 17:32:072020-05-15 17:36:38भारत विकास परिषद उत्तर 2 द्वारा वार्ड 1 के कोरोना योद्धाओं में सैनिटरि किट्स बांटीं गईं
नए कानून जिसमें सभी क्षेत्रों के अभियंताओं को समान रूप से पदोन्नति दिए जाने का प्रावधान है तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए यह माँग निदेशक जल सेवा राजेश मोहन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लिखें एक पत्र के माध्यम से की।
उन्होंने कहा की कुछ अभियंता सिविल क्षेत्र से नहीं है मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल कंप्यूटर आदि क्षेत्रों से संबंधित हैं उन्हें भी सिविल इंजीनियरिंग के साथ सामान्य वरीयता के आधार पर पदोन्नति दी गई है जोकि सरासर गलत है। उन्होंने पत्र में लिखा है पीडब्ल्यूडी सिविल इंजीनियरों का विभाग है ।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है की वर्ष 2012 मैं हाईकोर्ट ने रामफल डांगी असीम खन्ना के पक्ष में निर्णय देते समय न्याय की शर्तों को ध्यान में नहीं रखा इतना ही नहीं हरियाणा सिंचाई विभाग के सतवीर सिंह डांगी गुलाब सिंह नरवाल और राकेश चौहान ने कभी भी मैकेनिकल इंजीनियर की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की, फिर भी उन्हें विभाग में उच्च पदों पर लगाया गया है।
एक अन्य व्यक्ति बलराज सिंह चौहान सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं उन्हें ना तो किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज ने लाइसेंस प्रदान किया है और ना ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ही चयनित किया गया सरकार में कार्यरत सिविल इंजीनियरों ने इस पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए मांग रखी रामफल डांगी इंजीनियर के पद पर न केवल क्या कानूनी ढंग से आसीन है बल्कि यह पद उन्होंने धोखे से हासिल किया है जिस वजह से उन्हें तुरंत प्रभाव से सेवा से निष्कासित किया जाए ओ साथी भारतीय दंड संहिता की धारा 193 120 बी और 170 के तहत उनके विरुद्ध कारवाई की जाए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/freejobalert.guru-pwd-logo.jpg200250Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-15 16:22:112020-05-15 16:23:04अयोग्य अभियन्ताओं की पदोन्नति कानून सम्मत नहीं : राजेश मोहन
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चीन से खफा हुआ अमेरिका, दी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी चीन को धमकी, कहा- हर रिश्ता हम तोड़ देंगे
पिछले कई हफ्तों से राष्ट्रपति पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चीनी स्टॉक मार्केट से अरबों डॉलर के अमेरिकी पेंशन निधि निवेश को वापस लेने का ऐलान कर दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की गुरुवार को धमकी दी। जानलेवा संक्रमण ने दुनियाभर में तकरीबन तीन लाख लोगों की जान ले ली है, जिनमें 80,000 से ज्यादा अमेरिकी शामिल हैं। ट्रंप ने एक न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कई चीजें हैं जो हम कर सकते हैं। हम सारे रिश्ते तोड़ सकते हैं। साथ ही उन्होने चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चीनी स्टॉक मार्केट से अरबों डॉलर के अमेरिकी पेंशन निधि निवेश को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने पुष्टि की है कि उनके प्रशासन ने चीन से अरबों डॉलर के अमेरिकी पेंशन निधि निवेश वापस लेने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है. ट्रंप के इस कदम से चीन के स्टॉक मार्केट को भारी नुकसान हो सकता है।
पिछले कई हफ्तों से राष्ट्रपति पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है। सांसदों और विचारकों का कहना है कि चीन की निष्क्रियता की वजह से वुहान से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला है। एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फिलहाल बात नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, उनके चिनफिंग से अच्छे रिश्ते हैं।
‘…लेकिन चीन ने इस बात को नहीं माना’ ट्रंप ने कहा कि चीन ने उन्हें निराश किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने चीन से बार-बार कहा कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वुहान की प्रयोगशाला जाने की इजाजत दी जाए, लेकिन उसने इसे नहीं माना।
इससे पहले अमेरिका ने चीन पर बौद्धिक संपदा और अनुसंधान कार्य से जुड़ी जानकारियां चोरी करने का भी आरोप लगाया गया था. ‘फॉक्स बिजनेस न्यूज’ पर जब ट्रम्प से उन खबरों के बारे में पूछा गया कि क्या अमेरिका ने चीनी निवेश से अरबों डॉलर की अमेरिकी पेंशन निधि निकाली हैं, तो राष्ट्रपति ने कहा, ‘अरबों डॉलर, अरबों … हां, मैंने इसे वापस ले लिया’
एक अन्य सवाल में, राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या वह अमेरिकी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के लिए चीनी कंपनियों को सभी शर्तों का पालन करने के लिए मजबूर करेंगे? ट्रंप ने कहा, ‘हम इस मामले पर बहुत करीब से ध्यान दे रहे हैं। यह बहुत आश्चर्यजनक है, लेकिन इस मामले में एक समस्या है. मान लीजिए कि हम ऐसा (शर्तों का पालन करने के लिए मजबूर) करते हैं, ठीक है? तो फिर वे क्या करेंगे? वे लंदन या किसी अन्य स्थान पर इसे सूचीबद्ध कराने जाएंगे।’
कमाई साझा नहीं करती चीनी कंपनियां
आरोप है कि अलीबाबा जैसी चीनी कंपनियों को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया है, लेकिन वे उस तरह कमाई की जानकारी साझा नहीं करते, जिस तरह कोई अमेरिकी कंपनी करती है। इस बीच, कुछ समाचार रिपोर्टों के अनुसार, चीन उन अमेरिकी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है, जिन्होंने कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने में लापरवाही बरतने को लेकर चीन के खिलाफ प्रतिबंध लगाने वाली मांग संबंधी प्रस्ताव सीनेट में पेश किया है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अमेरिका और चीन के संबंध बिगड़ गए हैं। अमेरिका ने कोरोना वायरस से निपटने में चीन के रुख पर निराशा व्यक्त की है। कोरोना वायरस अब तक अमेरिका में 80,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/trump-vs-china.jpg8001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-15 15:54:352020-05-15 15:55:31ट्रम्प ने दी चीन को धमकी, कहा हर रिश्ता तोड़ देंगे
हवन यज्ञ में आहूति डालकर स्वामी ज्ञानानंद जी के गीता संदेश को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया रेणु बाला गुप्ता मेयर करनाल करनाल
मनोज त्यागी, करनाल 15 – मई:
देश दुनिया में गीता का संदेश जन- जन तक पहुंचाने वाले स्वामी ज्ञानानंद जी के प्रकट दिवस पर यज्ञ किया गया। गौशाला की प्रबंधन समिति के साथ मेयर रेणु बाला गुप्ता ने हवन यज्ञ में आहूति डालकर स्वामी ज्ञानानंद जी के गीता संदेश को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद जी ने गीता का प्रचार प्रसार पूरी दुनिया में किया है। गीता का अध्ययन करने वाले व्यक्ति का जीवन सार्थक हो जाता है। स्वामी जी ने हमेेशा गायों की सेवा और संरक्षण का भी संदेश दिया है। उनके जन्मदिन पर हम सभी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं और गीता के संदेश को जीवन में अपनाने का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला के प्रधान रमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल व महासचिव रामकुमार गुप्ता ने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में श्री कृष्ण गौशाला का निर्माण किया गया था। उनकी कृपा से गायों की सेवा करने का मौका मिला है। स्वामी ज्ञानानंद जी ने दुनिया को गीता के माध्यम से जीने की कला सिखाई है। हमारा सौभाग्य है कि समय-समय पर उनके दर्शनों का लाभ मिलता रहता है। श्री कृष्ण गौशाला में आज गायों की सेवा करने वाले लोगों को जन्मदिन के उपलक्ष्य में जलपान करवाया गया।
इस अवसर पर प्रधान रमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल व महासचिव रामकुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान कृष्णलाल सिंगला, विनोद गुप्ता, सुनील गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, स्वतंत्र कौशिक, पंडित दुलीचंद व नरेश गुप्ता मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200515-WA0226.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-15 15:27:472020-05-15 15:28:46देश दुनिया तक गीता संदेश पहुंचाने वाले स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का मनाया प्रगट दिवस
धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में नए उपकुलपति की टीम अब विभागों का जिम्मा संभालेगी कुलपति डॉ नीता खन्ना के ने गुरुवार को पांच महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारियों से चार्ज लेकर पूर्व में इन पदों पर काम कर चुके दूसरे शिक्षकों को सौंप दिया है प्रोफेशन पवन शर्मा की जगह पूर्व कुलपति डॉ डीजेएस संधू के समय में इस पद पर रहे गणित विभाग के प्रोफेसर अनिल वशिष्ठ को छात्र कल्याण अधिवक्ता नियुक्त किया है, इसके साथ ही अब जनसंपर्क विभाग के निदेशक का पदभार भी प्रोफेसर तेजेंद्र शर्मा से लेकर पहले भी इस पद पर रहे अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर बृजेश साहनी को दिया गया है।
वहीं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी युवा एवं सांस्कृतिक विभाग का कार्यभार भी प्रोफेसर तेजेंद्र शर्मा की जगह पहले भी निदेशक रह चुके डॉक्टर महाशिव पुनिया को सौंपा गया है वहीं पर डॉक्टर गुरचरण को डॉक्टर हितेश त्यागी की जगह युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग का उप निदेशक बनाया गया है इसके अलावा प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार की जगह इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के पहले भी आईटी सेल निदेशक रह चुके प्रोफेसर सुनील ढींगरा को आईटी सेल का निदेशक नियुक्त किया गया है इसी के साथ आईटी सेल की कमेटी के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग के प्रोफेसर राजेंद्र नाथ प्रोफेसर राकेश इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के डॉक्टर प्रदीप कुमार और इंस्टीट्यूट आफ इंटीग्रेटेड एंड स्टडीज के डॉअश्विनी कुश को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/FB_IMG_1589540005720.jpg6931080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-15 15:19:432020-05-15 15:20:03कुलपति डॉ नीता खन्ना ने आते ही किए महत्वपूर्ण विभागों में बदलाव, प्रोफेसर बृजेश साहनी होंगे नए डीपीआर
करनाल नये बस स्टैंड से आज पहली बस सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर चली: अजय गर्ग महाप्रबंधक रोडवेज करनाल
मनोज त्यागी,15 – मई:
कोविड-19 के चलते जन जीवन को पटरी पर लाने के लिए हरियाणा सरकार ने रोडवेज के कुछ रूटों पर बस चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत करनाल नये बस स्टैंड से आज पहली बस सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर चली, यह बस अंबाला तक जाएगी।महाप्रबंधक रोडवेज करनाल अजय गर्ग ने बताया कि बस में बैठने से पहले सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई।
सभी सवारियों ने एक दिन पहले ही ऑनलाईन बुकिंग करवाई थी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बस में केवल 30 सवारी के बैठने की अनुमति है तथा सवारियों को मास्क पहनना और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। बस का ठहराव मुख्य-मुख्य स्टैंड्स पर ही होगा। जीएम ने बताया कि चालक व परिचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे भी सरकार के निर्देशानुसार कार्य करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/FB_IMG_1589538258849.jpg720960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-15 15:00:322020-05-15 15:02:03हरियाणा रोडवेज कीअंबाला के लिए पहली बस आज रवाना
पुलिस ने ज्वेलर्स की शिकायत पर किया लूट का मामला दर्ज
कोशिक खान, छछरौली -15 मई:
दुकान बंद करके घर लौट रहे सुनार का रास्ता रोक तेजधार हथियार से हमला कर बुलेट सवार तीन युवक गहनों से भरा बैग ले उड़े। बैग में करीब साढे ₹3 लाख के गहने थे। सुनार के बयान पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया।
ललहाडी निवासी ललित ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि कोट मुस्तरका गांव में उसकी राघव ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। वीरवार को शाम के समय करीब 6:45 पर उसने दुकान बंद की थी। दुकान बंद कर घर जाते समय उसने अपने बैग में 3 किलो चांदी एक सोने की चैन 20 ग्राम, दो जोड़ी कानों की बालियां 10ग्राम,दो अंगुठी 8 ग्राम रखी हुई थी। जिनकी कीमत करीब साढे तीन लाख के लगभग थी। यह ज्वैलरी बैग में रखकर अपने साथ घर ले जा रहा था। वह कोट मुश्तरका से चलकर कोट माजरी के पास पहुंचा तो सड़क पर गांव के ही तीन युवक इंद्रजीत, रजत व असलम बुलेट बाइक लेकर खड़े हुए थे। जिनको वह अच्छी तरह से पहचानता ओर जानता भी है। जैसे ही वह उनके करीब गया तो उन्होंने रास्ता रोककर उसको बीच सड़क रोक लिया। इस दौरान अचानक इंद्रजीत ने कृपाण से उसके चेहरे पर हमला कर दिया।जिससे मेरे माथे पर आंख के पास गहरी चोट लगी और पास खड़े रजत ने भी तुरंत उसके चेहरे पर डंडे से वार किया जिसे उसके चेहरे पर चोट लग गई और वह मोटरसाइकिल समेत नीचे गिर गया। जब वह नीचे गिरा तो उनके साथी असलम ने लोहे की रॉड से उसके चेहरे पर वार किया जो कि उसकी नाक पर लोहे की रॉड लगने से उसको गहरी चोट लगी। जिससे वह बुरी तरह से तड़प उठा। इस दौरान उन्होंने ज्वेलरी से भरा बैग उससे छीन लिया। उसने इस दौरान शोर भी मचाया पर आस-पास कोई नहीं था। वह बैग छीनकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद वह बेहोश हो गया पीछे से मेरे चाचा का लड़का अमित जो कि कोट मुश्तरका गांव में किसी काम के लिए गया था वह वापस घर आ रहा था। उसने देखा कि ललित घायल अवस्था में बेहोश पड़ा है। उसने वहां से उठाकर जगाधरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है। पुलिस ने ललित के बयान पर तीनों युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी छछरौली पृथ्वी सिंह का कहना है कि ललहाडी निवासी ललित की शिकायत पर कोट मुश्तरका निवासी तीन युवक इंद्रजीत, रजत व असलम के खिलाफ लूट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तार कर उनको कोट में पेश कर दिया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200515-WA0000.jpg1280721Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-15 14:38:552020-05-15 14:39:30दुकान से घर लौट रहे ज्वैलर्स पर हमला कर गहनों से भरा बैग छीना
इंडियाा ब्लड हेल्प सेन्टर ग्रुप द्वारा गॉंव मिलक्खास राजकीय उच्च विद्यालय में आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 75 रक्तदाताओं ने निस्वार्थ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य आपातकालीन स्थिती में थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया व हिमोफिलिया से ग्रस्त मरीजों के लिए रक्त एकत्र करना था।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने कहा कि चिकित्सा की दृष्टि से रक्त दान एक महान कार्य है। हस्पतालों को तो सदा ही रक्त की आवश्यकता रहती है तथा रक्त दान शिविरों के आयोजन से इस कमी को पूरा किया जा सकता है तथा कोरोना जैसे आपातकाल में तो स्वास्थ्य संस्थानों में रक्त की आवश्यकता ओर भी बढ जाती है। डॉ दहिया ने बताया की रक्त दान हमारे लिये सदा ही लाभप्रद रहता है क्योकि रक्त दान करने के पश्चात शरीर में नया रक्त बनता है जिससे बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है तथा साथ ही साथ एक व्यक्ति के रक्त दान करने से किसी की जान बच सकती है, जो कि समाजिक तौर पर भी एक पुनीत कार्य है। एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्त चार व्यक्तियों के काम आता है क्योंकि टॉमा सैन्टर यमुनानगर स्थित बल्ड बैंक में बल्ड सैपरेटर की व्यवस्था है, जिससे एक यूनिट रक्त का विभाजन कर उसे विभिन्न चार व्यक्तियों को दिया जा सकता है।
इस अवसर पर पुलिस विभाग से थाना प्रभारी रामफल, गॉव की सरपंच कुसमलता, समाजसेवी करमचंद के साथ-साथ इंडिया ब्लड हैल्प सेंटर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे। कैम्प के दौरान सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक से डॉ. निशा गुरावा, ज्ञान प्रकाश, सीमा, कमलेश, अनिल कम्बोज, सुमन आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थापक सागर पंडित ने बताया कि रक्तदान करना एक मानवता का संदेश है और इसे प्रत्येक व्यक्ति को समझना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/ba0e5a63-11cb-4c34-86b3-f346a6399c53.jpg5901280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-15 14:22:412020-05-15 14:22:55रक्तदान का कोई विकल्प नहीं,मानवता का आधार है रक्तदान: डॉ विजय दहिया
करोना महामारी की जंग में पूरा देश एकजुट हो गया है। इन प्रतिकूल परिस्थितियों में दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसायटी भी इस मुश्किल घड़ी में सामने आयी और दयाल सिंह पब्लिक स्कूल जगाधरी की तरफ से विद्यालय के हर सदस्य ने अपनी स्वेच्छा से एक दिन का वेतन करोना पीड़ितों के लिए सरकार को दिया।
करोना फंड के लिए शुक्रवार को स्कूल प्रबंधक राव सोहन लाल , प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल से भेंटकर एक लाख रुपये (₹100000 ) का चेक हरियाणा करोना फंड में उन्हें सौंपा और साथ ही यह प्रार्थना की, कि यह महामारी जल्द ही समाप्त हो जाए और राष्ट्र खुशहाली व प्रगति की राह में एक बार पुनः वापसी करें ।इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसायटी के इस सहयोग की सराहना की। संस्था के प्रबंधक राव सोहन लाल ने कहा कि पूरा राष्ट्र इस समय कोरोना के प्रभाव से आर्थिक, मानसिक व शारिरिक दृष्टि से पूर्णतः प्रभावित है भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी अपने स्तर पर सम्पूर्ण समाज को इस विपदा की घड़ी से उभारने की सकारात्मक कोशिश करें ताकि हम सभी भारतवासी पुनः उसी प्रकार जीवन की मुख्यधारा से जुड़ कर सशक्त व सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण कर सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/0_IMG-20200515-WA0279.jpg8641152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-15 14:12:162020-05-15 14:18:54कोरोना की जंग में दयाल सिंह स्कूल ने प्रदान की राहत राशि
पूर्व सीएम बादल के भाई ओर वित्त मंत्री के पिता थे गुरदास
चंडीगढ़, 15 मई (राकेश शाह):
पंजाब के पूर्व सांसद गुरदास बादल का गुरुवार देर रात निधन हो गया। वह मोहाली के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। गुरदास बादल अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल के छोटे भाई तथा पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पिता थे।कुछ दिन पहले गुरदास बादल की पत्नी का निधन हुआ था। उसके बाद से ही वह बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें मोहाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जब तक बादल परिवार एकजुट था तब तक गुरदास बादल कभी फ्रंटलाइन की राजनीति में नही आये। केवल एक बार बड़े भाई प्रकाश सिंह बादल के दबाव में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा ओर जीत गए।पंजाब की राजनीति में पाश (प्रकाश बादल) व दास (गुरदास बादल) की जोड़ी प्रसिद्ध रही है।
परिवार में बिखराव के बाद वर्ष 2012 में जब दोनों भाइयों ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा तो पंजाब के लंबी विधानसभा क्षेत्र ने देशभर में सुर्खियां बटौरी थी। चुनाव के तुरंत बाद गुरदास बादल बड़े भाई प्रकाश सिंह बादल से मिलने पहुँच गए थे। गुरदास बादल के निधन के बाद पंजाब की राजनीति में पाश व दास की जोड़ी टूट गई है।
आज दोपहर उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।गुरदास बादल के निधन पर अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल, अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश बादल ने घर शोक व्यक्त किया है। पंजाब के मुख्यमंन्त्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा पंजाब कैबिनेट के तमाम नेताओं ने वित्त मंत्री के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200515-WA0170.jpg826663Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-15 14:01:122020-05-15 14:01:59गुरदास बादल के निधन के बाद पाश व दास की जोड़ी टूट गई
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.