panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 08.04 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा रात्रि 1.36 तक, 

योगः शुभ 05.58 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.58, 

सूर्यास्तः 06.44 बजे।

नोटः आज दोपहर 12.18 से पंचक प्रारम्भ हो रहे है। पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाॅच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

पुलिस लॉकडाउन बुलेटिन

Dated 16.04.2020

  • जिला पंचकुला मे 621 पुलिस कर्मचारी नाकों पर दिन-रात मुस्तैदी के साथ डियूटी कर रहे है।
  • लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला मे 52 पुलिस नाके लगाये गए है जिनमें 33 अंतरराज्यीय तथा 19 अंतरजिला है
  • नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 16.04.2020 को 1592 वाहनों को चैक किया गया
  • नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 16.04.2020 को 1592 वाहनों को चैक किया गया    
  • 6 अप्रैल को कुल 02 फोन कॉल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध मे बनाये गए कन्ट्रोल रूम मे प्राप्त हुई
  • जिला पुलिस द्वारा लगभग 4450 फूड पैकेट्स बांटे गए, जिनमें से 250 पैकेट्स डियूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों तथा लगभग 4200 पैकेट्स आमजन मे बांटे गए
  • दिनांक 16.04.2020 को पुलिस द्वारा 89 क्वारंटाइन किए गए लोगो को चैक किया गया
  •  प्रशासन द्वारा बनाये गए शैल्टर होम मे 418 लोगो को पहुंचाया गया
  •  अब तक कुल 125 वाहनों के चालान सी0सी0टी0वी0 कैमरा द्वारा किये गए
  • पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों का बंदोबस्त किया गया है
  • लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ 86 अभियोग अंकित किए गये है
  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तचर विभाग) श्री अनिल राव भा0पु0से0 ने सैक्टर-14 पंचकुला की मार्किट मे पुलिस विभाग की कोरोना कमाण्डो की टीम को शहरवासियों की सुरक्षा तथा खुद की सुरक्षा बारे दिशा-निर्देश दिये ।

राज्यपाल ने बागवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर बल दिया

जंगशेर राणा, चंडीगढ़:

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां राजभवन में बागवानी विभाग, एचपीएमसी और एपीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को व्यापक प्रबन्ध करने की आवश्यकता है, ताकि लाॅकडाउन के दौरान कृषि संबंधी गतिविधियां प्रभावित न हों। उन्होंने कहा कि सेब की फसल प्रदेश की आर्थिकी में अहम भूमिका निभाती है और ऐसी स्थिति में बागवानों को मजदूरों, पेटियों और अन्य आवश्यक सामान की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि खरीद मंडियों का विकेन्द्रीयकरण किया जाना चाहिए, जिससे बागवानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लाभ के लिए परिवहन सब्सीडी पर भी विचार किया जाना चाहिए।

बागवानी और खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ अवस्थी ने लाॅकडाउन की अवधि में संबंधित विभागों द्वारा उठाए गए कदमों और सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने सामान्य विपणन माॅडल का सुझाव दिया और कहा कि विभाग गत्ते की पेटियों के निर्माताओं केे निरंतर संपर्क में है और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के सभी प्रबन्ध किए जा रहे हैं।

राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, प्रबन्ध निदेशक हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम देवाश्वेता बनिक और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

sheilja

प्रदेश वासियों पर जनविरोधी फैसले थोप रही सरकार:शैलजा

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (जंगशेर राणा):

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने किसानों की फसल खरीद, स्कूल फीस वसूली और बिजली बिलों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार द्वारा बगैर किसी विचार-विमर्श के थोपे जा रहे फैसले जहां आम लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं वहीं महामारी के प्रकोपमें मुसीबत भी खड़ी कर रहे हैं।

गुरुवार को चंडीगढ़ में जारी एक बयान में कुमारी शैलजा ने कहा कि फसल खरीद के लिए सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों पर नई-नई शर्तें थोपी जा रही है। पहले ही देरी से शुरू हो रही सरसों की खरीद के लिए सरकार ने सिर्फ पांच दिन का समय दिया है। वह भी केवल उन किसानों के लिए जो कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत हैं। जो किसान मंडी पहुंच रहे हैं, उनमें से कई की फसल खरीद कम मात्रा में की जा रही है और कई को बिना फसल बिक्री के ही वापस लौटाया जा रहा है।

शैलजा ने कहा कि प्रदेश के लाखों अभिभावक भी इस सरकार के जनविरोधी फैसलों की चपेट में हैं। सरकार ने प्राईवेट स्कूलों को एक महीने की स्कूल फीस वसूलने की अनुमति देकर लाखों अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए मुसीबतें पैदा कर दी हैं। हाल ही में सरकार ने तीन माह तक फीस जमा न करवाने से छूट दी थी।

इस फैसले को सरकार ने किसके दबाव में बदला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को बिना मीटर रीडिंग लिए ही पिछली रीडिंग की औसत से बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। एक तरफ यह सरकार राहत देने की बात करती है तो दूसरी तरफ जनता को भारी भरकम बिल भेजकर भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है।

कॉलोनी न॰ 4 में भोजन वितरण के समय लोगों ने अपनाई सामाजिक दूरी (social distancing)

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम (संवाद) चंडीगढ़ :

कोरोना वाइरस के चलते लोग अपने जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने को भी विवश हैं। चंडीगढ़ में प्रशासन और प्लीस के साथ साथ अनेक नागरिक समूह भी मानवता के नाते कई जगहों पर भोजन एवं राशन इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं। अपना नाम न बताने और अपनी तस्वीर न छपवाने की शर्त पर भी का दान सज्जन सेवा कर रहे हैं। आज चंडीगढ़ में कॉलोनी न॰ 4 में जहां भोजन वितरण की व्यवस्था क जा रही थी वहीं डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम के राकेश शाह भी उपस्थित थे। राकेश ने व्यवस्थापकों की भावना का आदर करते हुए सामाजिक दूरी बनाए हुए भोजन लेने वाले लोगों की तस्वीर ली।

राकेश शाह

पंजाब द्वारा चिकित्सा, चिंता एवं तनाव जैसे मुद्दों संबंधी परामर्श हेतु विशेष कोविड हेल्पलाइन नंबर 1800 180 4104 जारी

राकेश शाह, चंडीगढ़ – 16 अप्रैल:

लॉकडाउन के दौरान चिकित्सा और तनाव से संबंधित मुद्दों को प्रभावी ढंग से हल करने के लिए पंजाब सरकार ने नागरिकों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन 1800 180 4104 की शुरूआत की है, जिसके द्वारा वेे टेली-कॉन्फ्रेंस पर वरिष्ठ डॉक्टरों के नेटवर्क से जुडक़र कोविड-19 के साथ-साथ अन्य संबंधित चिंताओं से जुड़ी चिकित्सा सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

इस संबंधी आज सुबह यहां खुलासा करते हुए स्टेट कोविड कंट्रोल रूम टीम के सदस्य रवि भगत ने कहा कि चिहित्सक विशेषज्ञों के एक पैनल को इस मंच और इसके प्रोटोकॉल एवं कार्यप्रणाली संबंधी उपयुक्त प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों को चिंता से जुड़े मुद्दों पर उपयुक्त सलाह दे सकें।

रवि भगत ने कहा कि इस मंच के माध्यम से वंचित वर्गों के लोगों के लिए व्यापक तकनीकी पहुंच के द्वारा आपातकालीन चिकित्सा वाले मामलों की पहचान करके उन्हें प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने हमारे स्वास्थ्य तंत्र पर अधिक दबाव नहीं डालने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया। इस मंच द्वारा प्रदान की जाने वाली सलाह आइसोलेशन, होम क्वारंटाइन और उन लोगों के लिए मामलों की पहचान करने में मदद करेगी जिन्हें चिकित्सा की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि इसके द्वारा सामने आने वाले मामलों संबंधी आगे की ट्रैकिंग और कार्रवाई के लिए सरकार को सूचित किया जाएगा।

इस हेल्पलाइन को शासन सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा तैयार किया गया है और इसे राज्य कोविड-19 नियंत्रण कक्ष, पंजाब सरकार (एससीसीआर) और इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), पंजाब राज्य शाखा के साथ कार्यान्वित किया जा रहा है। इस सुविधा को एंड्रोयड प्लेस्टोर और आईओएस एैपस्टोर पर उपलब्ध कोवा पंजाब मोबाइल एप्लिकेशन पर भी उपलब्ध करवाया गया है।

भगत ने कहा कि लॉकडाउन के बीच गैर-आपातकालीन मामलों में डॉक्टरों तक पहुंचने में असमर्थता के कारण नागरिकों के बीच अशांति के कारण पैदा हुए मुद्दों को हल करने के अलावा डॉक्टरों से मिलने वाली पेशेवर चिकित्सा सलाह भी लोगों को अपने स्वयं के लक्षणों को समझने और उसके अनुसार व्यवहार करने में मदद करेगी।

ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਡਾਕਟਰੀ ਸਹਾਇਤਾ, ਚਿੰਤਾ ਅਤੇ ਤਣਾਅ ਸਬੰਧੀ ਮੁੱਦਿਆਂ ਬਾਰੇ ਸਲਾਹ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ਨੰਬਰ 18001804104 ਦੀ ਕੀਤੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ

ਰਾਕੇਸ਼ ਸ਼ਾਹ, ਚੰਡੀਗੜ•, 16 ਅਪ੍ਰੈਲ:

ਤਾਲਾਬੰਦੀ ਦੌਰਾਨ ਮੈਡੀਕਲ ਅਤੇ ਤਣਾਅ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਹੋਰ ਮੁੱਦਿਆਂ ਦੇ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਢੰਗ ਨਾਲ ਹੱਲ ਵਾਸਤੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਾਗਰਿਕਾਂ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ਨੰਬਰ 18001804104 ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤਾ ਹੈ, ਜਿਸ ਨਾਲ ਲੋਕ ਟੈਲੀ-ਕਾਨਫਰੰਸਿੰਗ ਰਾਹੀਂ ਸੀਨੀਅਰ ਡਾਕਟਰਾਂ ਦੇ ਨੈੱਟਵਰਕ ਨਾਲ ਜੁੜ ਕੇ ਕੋਵਿਡ-19 ਅਤੇ ਇਸ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਹੋਰ ਪਰੇਸ਼ਾਨੀਆਂ ਲਈ ਮੈਡੀਕਲ ਸਲਾਹ ਲੈ ਸਕਦੇ ਹਨ।

ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਰਾਜ ਦੀ ਕੋਵਿਡ ਕੰਟਰੋਲ ਰੂਮ ਟੀਮ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਰਵੀ ਭਗਤ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਤਾਲਾਬੰਦੀ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਤਣਾਅ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਮੁੱਦਿਆਂ ਸਬੰਧੀ ਸਲਾਹ ਲਈ ਮਾਹਰ ਡਾਕਟਰਾਂ ਦੇ ਇਕ ਪੈਨਲ ਨੂੰ ਇਸ ਪਲੇਟਫਾਰਮ, ਇਸ ਦੇ ਪ੍ਰੋਟੋਕੋਲ ਅਤੇ ਕਾਰਜਕ੍ਰਮ ਸਬੰਧੀ ਪੂਰੀ ਤਰ•ਾਂ ਸਿਖਲਾਈ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ।

ਸਿਹਤ ਸੰਭਾਲ ਨੂੰ ਅੱਖੋਂ ਪਰੋਖੇ ਨਾ ਕਰਨ ਦੀ ਲੋੜ ਉਤੇ ਜ਼ੋਰ ਦਿੰਦਿਆਂ ਸ੍ਰੀ ਭਗਤ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਾਡਾ ਧਿਆਨ ਐਮਰਜੈਂਸੀ ਮੈਡੀਕਲ ਸੇਵਾ ਲਈ ਮਾਮਲਿਆਂ ਦੀ ਤਰਜੀਹੀ ਆਧਾਰ ਉਤੇ ਪਛਾਣ ਕਰਨਾ ਹੋਵੇਗਾ ਤਾਂ ਕਿ ਲੋੜਵੰਦ ਵਰਗਾਂ ਤੱਕ ਤਕਨਾਲੋਜੀ ਦੀ ਪਹੁੰਚ ਹੋਵੇ। ਇਸ ਕੌਂਸਲਿੰਗ ਰਾਹੀਂ ਆਈਸੋਲੇਸ਼ਨ, ਘਰੇਲੂ ਕਵਰਨਟੀਨ ਅਤੇ ਉਹ ਲੋਕ ਜਿਨ•ਾਂ ਨੂੰ ਡਾਕਟਰੀ ਦੇਖਭਾਲ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ, ਦੀ ਪਛਾਣ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਮਦਦ ਮਿਲੇਗੀ। ਉਨ•ਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਗਲੇਰੀ ਜਾਂਚ ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ ਲਈ ਸਬੰਧਤ ਮਾਮਲੇ ਬਾਰੇ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਸੂਚਿਤ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ।

ਇਸ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ਦਾ ਸੰਕਲਪ, ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨਿਕ ਸੁਧਾਰ ਅਤੇ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਨਿਵਾਰਨ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਤਿਆਰ ਕੀਤਾ ਗਿਆ, ਜਿਸ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਰਾਜ ਕੌਵਿਡ 19 ਕੰਟਰੋਲ ਰੂਮ (ਐਸ.ਸੀ.ਸੀ.ਆਰ.) ਅਤੇ ਇੰਡੀਅਨ ਮੈਡੀਕਲ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ (ਆਈ.ਐੱਮ.ਏ.) ਦੀ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਸ਼ਾਖਾ ਵੱਲੋਂ ਮਿਲ ਕੇ ਸਾਕਾਰ ਰੂਪ ਦਿੱਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਇਸ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ਤਾ ਨੂੰ ਐਂਡਰੌਇਡ ਪਲੇਅਸਟੋਰ ਅਤੇ ਆਈਓਐਸ ਐਪਸਟੋਰ ਉਤੇ ਉਪਲਬਧ ਕੋਵਾ ਪੰਜਾਬ ਮੋਬਾਇਲ ਐਪਲੀਕੇਸ਼ਨ ਵਿੱਚ ਵੀ ਸ਼ਾਮਲ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ।

ਸ੍ਰੀ ਭਗਤ ਨੇ ਅੱਗੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਤਾਲਾਬੰਦੀ  ਦੌਰਾਨ ਗੈਰ-ਐਮਰਜੈਂਸੀ ਵਾਲੇ ਮਾਮਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਡਾਕਟਰਾਂ ਤੱਕ ਪਹੁੰਚ ਨਾ ਹੋਣ ਕਾਰਨ ਲੋਕਾਂ ਵਿੱਚ ਘਬਰਾਹਟ ਤੇ ਸਹਿਮ ਹੈ। ਉਨ•ਾਂ ਅੱਗੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਡਾਕਟਰਾਂ ਦੀ ਸਲਾਹ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਲੱਛਣਾਂ ਨੂੰ ਸਮਝਣ ਵਿੱਚ ਮਦਦ ਮਿਲੇਗੀ ਅਤੇ ਉਹ ਲੋੜ ਅਨੁਸਾਰ ਦਵਾਈ ਤੇ ਪਰਹੇਜ਼ ਅਪਣਾ ਸਕਣਗੇ।

BARNALA & PATTI JAILS MADE QUARANTINE JAILS: RANDHAWA

Rakesh Shah, CHANDIGARH, APRIL 16:

As a preventive measure to keep the further spread of corona virus under check, the Punjab Jails Minister Sukhjinder Singh Randhawa on Thursday announced Barnala and Patti Jails to be made quarantine centres with immediate effect.

According to S. Randhawa the 412 inmates lodged in these jails have already been shifted in other jails of the state.

He further said that any new inmate would be sent to these jails for quarantine after proper medical examination. He said that this preventive step had been taken to avoid any possible danger of corona virus in the jails of the state.

Divulging the details, S. Randhawa said that 202 inmates shifted to Central Jail Bathinda from District Jail Barnala and 100 inmates shifted to New Jail Nabha. He said that 110 inmates shifted from Sub Jail Patti to District Jail Sri Mukatsar Sahib.

The Minister further stated that 412 inmates of said sub-jails had been shifted to other Jails after proper medical check up and now symptomatic inmate, if any, would only be sent to Barnala and Patti sub jails for Quarantine. Any new such inmate would be sent to these quarantine jails after his thorough examination as per the health protocol and advisories.

Technical Education Department starts online classes for ITI students in the State

  • Online Classes started to safeguard academic interests of Students: Channi
  • E-Learning content of theoretical subjects identified for 34 trades: Anurag Verma
  • For successful implementation Principal Secretary Technical Education himself attends online classes in four ITIs

Rakesh Shah,Chandigarh, April 16:

The Technical Education and Industrial Training Department has started the online classes to provide training to the students of the Industrial Training Institutes of the State. The E-Learning content of theoretical subjects has been identified for 34 trades by constituting the committees of the Principals and Instructors.

Disclosing this here today Mr. Anurag Verma Principal Secretary Technical Education & Industrial Training said that as per the directions of Mr. Charanjit Singh Channi Technical Education Minister the department has taken this initiative so that the studies of the students do not suffer and also to safeguard their academic interests.

Mr. Verma said that the E-Learning material has been identified from the various sites such as Bharat Skills, National Instructional Media Institute (NIMI), YouTube etc.. The E-Learning material has been arranged week wise as per the syllabus prescribed by NCVT, Director General of Training, Ministry of Skill Development and Entrepreneurship, Government of India.

While briefing the methodology of teaching Mr. Verma said that the E-Learning Material would be sent to the trainees one day before till 4.p. m via whatsapp.  Next day from 10.30 to 4 p.m. the Instructors would take a online class of 40 to 60 minutes and give assignments to the trainees.  The Assignments are to be submitted back till 6 p.m. at whatsapp.  A test would be conducted on the weekend. Engineering drawing and workshop calculation & Science classes would be conducted every day at 3 p.m. for students of engineering trades.

He said that this methodology was finalized after successful trial of on line classes in five ITIs.   He told that in every district a nodal officer and a master trainer were deputed who imparted training to the Instructors  about usage of Internet for providing online training on 10-4-2020 and 11-4-2020 to the trainers and they further trained all the trainees of their respective districts.   Nodal officers and master trainers taught the methodology / usage of video conferencing for providing training to the trainees.  Thereafter all the Instructors taught their students about ‘studying through online sources’ via video conferencing.

Mr.Verma further said that he himself attended online classes in four ITIs  i.e  Bhatinda, Ludhiana, Fatehgarh Chudiyan and Patiala.  Although a few difficulties are being faced in implementation of this system as of now, but the trainees and trainers are very enthusiastic about this online system. Student Gurbeer Singh of Preet Nagar (Dugri) was found attending the class from the roof top of his home due to network problem but the process would be improved constantly by taking regular feedback from all stakeholders.

8620 COPS & 6483 VOLUNTEERS MAINTAINING TIGHT VIGIL AT THE VILLAGES & MANDIS TO ENSURE SMOOTH HARVESTING/ PROCUREMENT

2-PRONGED STRATEGY ADOPTED TO ENSURE COVID-19 SAFETY FOR FARMERS/ARHTIYAS ETC AS WELL AS FOR PERSONAL PROTECTION

CHANDIGARH, APRIL 16:

As many as 8620 Punjab Police personnel, alongwith 6483 volunteers, are maintaining a round-the-clock vigil at the Mandis and in Villages to ensure smooth procurement operations amid the COVID-19 crisis, with stringent guidelines for their own protection and for the strict enforcement of health and sanitation protocols as well as social distancing measures at all the Procurement centres.

Photo:Rakesh Shah
Photo:Rakesh Shah

Disclosing this here today, DGP Dinkar Gupta said as part of the two-pronged strategy adopted by the Punjab Police, the frontline police personnel on duty at the Mandis have been equipped to protect the farmers and others coming to these centres, while also ensuring their own protection.

All police personnel have been provided with face masks, gloves, hand sanitizers etc and also briefed about their proper usage. Police personnel having health issues, especially those relating to heart and respiratory issues, are not deployed for frontline duty. To ensure proper social distancing, PA systems are being used for effective dissemination of guidelines and instructions so that physical proximity is avoided at the procurement centres, which are being regularly sanitised.

Photo:Rakesh Shah

The police personnel deployed in various Mandis have been asked to ensure checking at all entry/exit points, traffic flow and de-congestion of roads leading up to the Mandi (s)/sub-yards/purchase centres, besides ensuring law & order and proper flow of people and vehicular movement. They have also been tasked with maintaining social distancing at procurement centres, and checking the Passes issued to farmers and arthiyas to avoid crowding and congestion in the Mandis.

Gupta further disclosed that the Policemen have also been directed to ensure that Combine harvesters do not operate at night after 7 pm, and to allow only one trolley with one person having a valid coupon at the entry point of the village to go to the Mandi.

Photo:Rakesh Shah

Elaborating on the role of volunteers during harvesting/procurement, Gupta said that they had been given the task of ensuring social distancing in Mandis, so as to make people, especially the farmers, aware about its significance. The volunteers have offered their services to assist the Police in enforcement of various measures such as maintaining social distancing, ensuring wearing of masks/gloves and use of sanitizers by farmers, labourers and other stakeholders.

Apart from these, they are also helping the police in management of traffic outside the Mandis and on roads leading to procurement locations. They are also asking farmers and labourers to maintain social distance, besides wearing masks or covering their faces with cloth, during harvesting.

The volunteers are also making announcement on PA systems at the entry points and inside Mandi premises about social distancing and Corona awareness, besides checking Passes and ensuring sanitisation of farmers. They also act as traffic marshals for the management of Combines and Tractor trolleys in the Mandis.

The volunteers have also been given the responsibility of access control by way of reception assistance and checking, distributing and vetting of various Passes of Commission agents and loaders etc besides providing assistance to the administration in ensuring food, water sanitation and hygiene by way of the `helping buddy’ scheme for the heterogeneous labour and migrants working from far off areas.

The volunteers have been drawn from various sources, such as from various villages (5600), GoG (1717), NCC (135), former policemen (102), Forest Guards (35), Youth & Sports Clubs (142). The DGP said they were being deployed only in large Mandis, as per the present plan.

The maximum of 992 Police personnel and 1919 volunteers are deployed in Sangrur district, followed by 676 and 69 in Patiala, 635 and 358 in Bathinda, 517 & 110 in Moga, 496 & 490 in Jalandhar Rural, 449 & 458 in Barnala, with the remaining on duty in other districts.