ह्रितिक रौशन, कपिल रजनी और अन्यों ने कोरोना के चलते किए करोड़ों दान

“The History Of India has to be reckoned not in decades or in centuries but in thousands of years. It is only under british rule that India for the first time in her history has begun to feel that she has been conquered.” …Subhash Chandra Bose.

उपरोक्त पंक्तियाँ आज किस संदर्भ में सटीक बैठती हैं जब टुकड़े टुकड़े गैंग, अवार्ड वापिसी गैंग, मोदी हटाओ शरिया लाओ वाले गैंग वामपंथी और हमेशा से युवा पीढ़ी के पुरोधा रहे फिल्म स्टार गैंग, जावेद-शबाना-फरहान, नसीर, आमिर – किरन, ‘शाहीन बाग’ प्रेमी स्वरा शाहरुख, सलमान और सैफ जिन्हे भारत में डर लगता है, जिन्हें यहाँ के हुक्मरानों से घिन आती है वह खामोश हैं। आज यदि हम नाम लें तो एक धर्म विशेष के कलाकार ही अपने देश के दुख में शरीक हैं बाकी सिर्फ कमाई करने के लिए बैठे हैं।

नई दिल्ली: 

वैश्विक महामारी कोविड -19 (Covid-19) के प्रकोप के बीच संकट की इस घड़ी में कई परोपकारी उद्योगपति और फिल्म जगत के सितारे कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है. चीन, इटली और अमेरिका जैसे देश इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं. ऐसे में भारत ने कोरोना से लड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद (लोकसभा) और गायक हंस राज हंस ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये दान करने की घोषणा की. नार्थ दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी को लिखे एक पत्र में हंस राज ने 50 लाख रुपये की राशि का योगदान देने की इच्छा जताई. पत्र में लिखा गया है “उत्तर पश्चिम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में एनडीएमसी द्वारा चलाए जा रहे डिस्पेंसरियों, एरिया सैनिटाइजेशन और अस्पतालों में मरीजों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के प्रावधान, चिकित्सा उपकरण, दवाओं और उपचार के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर पर जानकारी शेयर की कि वह प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 50 लाख की मदद कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कर रहे हैं. कपिल ने इस मदद के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- यह वक्त है उन लोगों के साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है. कोरोना से चल रही इस जंग के लिए पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का सहयोग कर रहा हूं. साथ ही हर किसी से प्रार्थना करता हूं कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें.

कपिल शर्मा के अलावा ऋतिक रोशन ऐसे दूसरे सितारे हैं जिन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में मुंबई नगरपालिका कर्मचारियों के लिए मास्क खरीदकर दिए हैं. सोशल मीडिया के अनुसार इन मास्क की कुल कीमत 20 लाख रुपए है. ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा- इस वक्त हमारे शहर और सोसायटी के केयरटेकर्स के लिए हमसे जो बन पड़े हमें वो करना चाहिए. मैंने हमारे बीएमसी कार्यकर्ताओं और अन्य के लिए N95 और FFP3 मास्क खरीदे हैं. बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का अवसर देने के लिए आदित्य ठाकरे का आभार. यह हमारा कर्तव्य है कि हमारी जो भी क्षमता हो उसके अनुसार मदद करें.

इस मौके पर रजनीकांत, प्रभास, रामचरण और पवन कल्याण ने भी करोड़ों रुपए का दान किया है. इतना ही नहीं सुपरस्टार कमल हासन ने तो अपने घर को ही अस्पताल में बदलने के लिए प्रस्ताव सरकार को दिया है.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 27.03.2020

Proclaimed Offender

A case FIR No. 67, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Jarnail Singh Bajwa R/o # 2525, Sunny Enclave, Kharar, Distt. Mohali, who was declared Proclaimed Offender and did not appear before the Hon’ble Court in pursuance of issuance of the proclamation.  Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 68, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Jarnail Singh Bajwa R/o # 2525, Sunny Enclave, Kharar, Distt. Mohali, who was declared Proclaimed Offender and did not appear before the Hon’ble Court in pursuance of issuance of the proclamation.  Investigation of case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 53, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Hemraj Sharma R/o # 3722, Sector-46-D, Chandigarh against unknown person who cheated complainant and his wife by causing wrongful loss by Rs. 4.24 lakh on promise of doing policy of PNB MetLife. Investigation of case is in progress.

आज का राशीफल

Aries

27 मार्च 2020: पैसा निवेश करने के लिए कोई शानदार योजना सामने आ सकती है. कुछ सौदे आपके फेवर में हो सकते हैं. दिनभर आप काफी व्यस्त रहेंगे. किसी नजदीकी व्यक्ति के बारे में अचानक कोई खबर मिल सकती है. आप कार्यक्षेत्र में जरूरी सुधार करने के बारे में विचार कर लें.आपके ज्यादातर काम पूरे हो जाएंगे. नौकरी धंधा भी अच्छा चलेगा. कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है.

Taurus

27 मार्च 2020: पैसों के मामलों में समझदारी वाला फैसला कर सकते हैं. पैसे कमाने की कोशिश करेंगे. अच्छे लोगों का साथ मिलेगा. पार्टनर के साथ रहें. कुछ भी नया करने से पहले पार्टनर से सलाह लें. पुराने अधूरे काम निपटने के योग हैं. कुछ लोगों से सहयोग मिलेगा. आप व्यस्त रहेंगे लेकिन इसका फायदा भी आपको ही मिलेगा.

Gemini

27 मार्च 2020: आज आप एक साथ कई योजनाएं बना सकते हैं. खुद पर कंट्रोल करने की की कोशिश करेंगे तो सफल हो जाएंगे. पैसों के क्षेत्र में नए और अच्छे मौके मिल सकते हैं. कुछ मामलों में नई शुरुआत करने जैसी स्थिति बनेगी. कई फैसले बिना किसी से सलाह किए आप अपने मन से ले सकते हैं. उनमें आपको सफलता मिल सकती है. पार्टनर के साथ अच्छा समय बितेगा.

Cancer

27 मार्च 2020: आज आप अपनी उम्मीदों पर भरोसा रखें. बिजनेस, पैसों और कानून से जुड़े मामलों में अच्छी पहल और सौदे हो सकते हैं. गुप्त रूप से आप बहुत सक्रिय और सफल रहेंगे. कॉन्फिडेंस के साथ जो भी करेंगे, उसमें सफल हो जाएंगे. जो बात आपने बहुत पहले कभी सीखी या सुनी थी, वही आपके बहुत काम आ जाएगी. रोजमर्रा के काम आज निपटा लें. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.

Leo

27 मार्च 2020: आज जो करना चाहते हैं उसे दिमाग में रखें. मौके की तलाश करते रहें. समय को भुनाने के लिए तैयार रहें. आपकी योजनाएं पूरी हो सकती हैं. आपका दिमाग भी तेज चलेगा. लोगों से बातचीत या लेखन के कामों में आप सफल रहेंगे. सफलता और पद की इच्छा रहेगी.आपकी कोशिश होगी कि अपने दायरे में अपनी छाप छोड़ी जाए. आज आपके सोचे हुए कुछ काम भी पूरे हो जाएंगे. लंबे समय से चल रही रुकावटें खत्म हो सकती हैं.

Virgo

27 मार्च 2020: उदासी और सुस्ती के दौर से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे और सफल हो जाएंगे. नए दोस्त बनाने का मौका मिल सकता है. आगे बढ़ने के नए मौके मिल सकते हैं. आपकी अपेक्षाएं जल्दी ही पूरी होंगी. किसी भी समस्या पर घबराएं नहीं और ज्यादा परेशानी हो तो किसी से सलाह लें. शांति से विचार करके ही कोई बड़ा फैसला लें, सफलता जरूर मिलेगी. सोचे हुए काम पूरे करवाने में साथ के कुछ लोगों की मदद मिलेगी.

Libra

27 मार्च 2020: बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. मेहनत से सफलता मिलेगी और आप दूसरों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं. आप अपने जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश भी करेंगे. कुछ ऐसे व्यक्तियों से मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए करियर में मददगार रहेंगे. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आपको कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. इनकम बढ़ेगी और कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटें भी खत्म हो सकती हैं.

Scorpio

27 मार्च 2020: ज्यादातर काम अपने आप पूरे होते जाएंगे. योजना बनाकर काम करेंगे तो सफलता मिलेगी. आप प्रसन्न रहेंगे. जिस खास मौके का इंतजार आप कर रहे हैं वो आपको मिल सकता है. पैसों की स्थिति में सुधार के कुछ मौके मिल सकते हैं. भावनात्मक तौर पर आप लगभग पूरी तरह संतुलित रहेंगे. समस्याओं का समाधान भी आज आपको मिल सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. धन लाभ के योग बन रहे हैं.

Scorpio

27 मार्च 2020: किसी दोस्त के साथ पार्टनरशिप में पैसा कमाने का मौका मिल सकता है. दूसरों के प्रति सहयोग की भावना से सफलता मिलेगी. पार्टनरशिप या रिश्तों को लेकर आपके मन में किसी तरह की चिंता है तो उसका समाधान मिल सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ एक सकारात्मक और नई पहल करने का भी मौका मिल सकता है. चलते कामों में सफलता मिल सकती है और पुराने कामों के अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.

Capricorn

27 मार्च 2020: कोई नई योजना मन में चल रही है तो उसमें थोड़ा-बहुत बदलाव भी करना पड़ सकता है. आपसे जो कुछ कहा जाए उसे ध्यान से सुनें. जो सूचना मिले उसका लेखा-जोखा रखें. आपको बिल्कुल शांति से और संयम से अपनी बात समझानी होगी. विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं. नए लोगों से भी मुलाकात हो सकती है. पुराना काम जो फैला रखा है उसे निपटा लें.

Aquarius

27 मार्च 2020: आपके लिए दिन रचनात्मक है. आप जो भी करना चाहेंगे उसमें कुछ लोग आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. नए लोग, नए विचार और नई बातें आपके सामने आ सकती हैं. कोई पुरानी समस्या भी सुलझने की संभावना बन रही है. दोस्तों के साथ संबंध अच्छे हो सकते हैं. अधिकारियों के सामने अच्छी इमेज बनाने की कोशिश करेंगे और इसमें आप सफल हो सकते हैं.

Pisces

27 मार्च 2020: मेहनत का पूरा नतीजा आज आपको मिल सकता है. धैर्य से काम करें और समय का भी ध्यान रखें. घर-परिवार में कुछ मामले पूरी तरह अचानक आपके सामने आ सकते हैं. आपके दिमाग में एक समय में बहुत सी बातें या बहुत से प्लान रहेंगे. कोई हावी होने की कोशिश करे तो शांत रहें. सितारे आपको धन लाभ करवा सकते हैं. जमीन या मकान संबंधी कामकाज पूरे हो सकते हैं. स्थायी संपत्ति मिल सकती है. हर तरफ से मदद भी मिलेगी.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया रात्रिः 10.13 तक है), 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः अश्विनी प्रातः 10.09 तक, 

योगः वैधृति सांय 05.15 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.20, 

सूर्यास्तः 06.32 बजे।

नोटः आज गणगौरी तृतीया व्रत पूजन और श्रीमत्स्य जयंती है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

कोरोना से डरे हरियाणा के मंत्रियों का HRA दोगुना किया गया

हरियाणा के मंत्रियों में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, राज्य सरकार ने इसे 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति माह कर दिया है।

इससे पहले, सरकारी आवास का लाभ नहीं लेने वाले मंत्रियों को प्रति माह 50,000 रुपये के समेकित भत्ते का भुगतान किया जा रहा था। अब, उन्हें बिजली और पानी के शुल्क के रूप में 80,000 रुपये के मासिक एचआरए का भुगतान 20,000 रुपये के रूप में किया जाएगा और कुल भत्ता 1 लाख रुपये होगा।

पिछले साल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल ने हरियाणा मंत्रियों के भत्ते (संशोधन) नियम, 2019 को तैयार करके एचआरए में वृद्धि करने का निर्णय लिया था।

गृह मंत्री अनिल विज राज्य सरकार के HRA बोनान्ज़ा के एकमात्र लाभार्थी के लिए निर्धारित हैं। विज ने चंडीगढ़ में आधिकारिक आवास नहीं लेने और अंबाला छावनी से चंडीगढ़ की यात्रा करने को प्राथमिकता दी है। दूसरी ओर, उनके सभी कैबिनेट सहयोगियों को चंडीगढ़ में आधिकारिक आवास आवंटित किया गया है।

Police Files, Chandigarh

Korel, DATED – 26.03.2020

Theft

A lady resident of Maulijagran, Chandigarh reported that unknown person who stole away 1 LED TV, cash Rs. 28000/-, one pair gold ear ring, mangal sutra, gold ring, silver kada, silver kangan, 1 smart watch, 2 ladies watch from complainant’s residence on 22.03.2020. A case FIR No. 44, U/S 380 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Dowry death

A case FIR No. 50, U/S 304-B, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Satya Bushan Mishra R/o # 351, Sabha Kheda, Primary School, gali No.3, Ekta Nagar, Raibrailly road, Lucknow, U.P., who alleged that Manoj Kumar Mishra, Saket Kumar Mishra and a lady all resident of Sector 44, Chandigarh all they harassed complainant’s daughter for more dowry due to this she committed suicide. All accused arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Well Played CHINA……..

COVID 19 Another Conspiracy Theory

China’s hapless soccer team might not have qualified for the World Cup, but when it comes to playing the game of global politics, its leaders have shown considerably more finesse.

  • SCENE 1 : The curtain opens: China becomes ill, enters a “crisis” and paralyzes its trade.  The curtain closes.
  • SCENE II.  The curtain opens: The Chinese currency is devalued.  They do not do anything.  The curtain closes.
  • SCENE III.  The curtain opens:: Due to the lack of trade of companies from Europe and the USA that are based in China, their shares fall 40% of their value.  
  • SCENE IV.  The curtain opens:: The world is ill, China buys 30% of the shares of companies in Europe and the US at a very low price.  The curtain closes.
  • SCENE V. The curtain opens: China has controlled the disease and owns companies in Europe and the US.  And he decides that these companies stay in China and earn $ 20,000Billions.  The curtain closes.  How is the play called?
  • SCENE  VI: Checkmate!

 ReAmazing but true

 Two videos have passed between yesterday and today that convinced me of something I suspected, but had no basis.  It was just my speculation.  Now I am convinced that the corona virus was purposely propagated by the Chinese themselves.

 At first they were too prepared.  Three weeks after the start of the roll, 14 days and a 12,000-bed hospitals were already under construction.  And they really built them in two weeks.  Awesome.

 Yesterday they announced that they had stopped the epidemic.  They appear in videos celebrating, they announce that they even have a vaccine.  How could they create it so quickly without having all the genetic information?  Well if you are the owner of the formula it is not difficult at all.

 And today I just saw a video that explains how Den Xiao Ping gave the west a half stick.  Due to the coronavirus, the actions of Western companies in China fell dramatically.  China I just hope, when they went down enough they bought them.  Now the companies,

 Created by the USA and Europe in China with all the technology put in by these exchanges and their capital they passed into the hands of China, which is now rising with all that technological potential and will be able to set prices at will to sell everything they need to the West.  How are you?

 None of this could have happened by chance.  China who cared that a few old men died?  Fewer old-age pensions to pay, but the loot has been huge.  And right now the West is financially defeated, in crisis and stunned by the disease.  And without knowing what to do.

 Masterfully diabolic.  It had to be the communists. 

Adding to this, they are now the single largest owners of US treasury with 1.18 trillion holding surpassing Japan.

An instrument that has seen the most rally

One ☝ prospective & Analogy….

How come Russia & North Korea are totally free of Covid- 19? Because they are staunch ally of China. Not a single case reported from this 2 countries. On the other hand South Korea / United Kingdom / Italy / Spain and Asia are severely hit. How come Wuhan is suddenly free from the deadly virus? China will say that their drastic  initial  measures they took was very stern and Wuhan was locked down to contain the spread to other areas. Why Beijing was not hit?  Why only Wuhan? Kind of interesting to ponder upon.. right? Well ..Wuhan is open for business now. America and all the above mentioned countries are devastated financially. Soon American economy will collapse as planned by China.

  China knows it CANNOT defeat America militarily as USA is at present THE MOST POWERFUL  country in the world. So use the virus…to cripple the economy and paralyse the nation and its Defense capabilities. I’m sure Nancy Pelosi got a part in this. . to topple Trump. Lately President Trump was always telling of how GREAT American economy was  improving in all fronts. The only way to destroy his vision of making AMERICA GREAT AGAIN is to create an economic havoc. Nancy Pelosi was unable to bring down Trump thru impeachment. ….so work along with China to destroy Trump by releasing a virus. Wuhan’s epidemic was  a showcase. At the peak of  the virus epidemic. ..China’s President Xi Jinxing…just wore a simple RM1 facemask to visit those effected areas.  As President he should be covered from head to toe…..but it was not the case.  He was already injected to resist any harm from the virus….that means a cure was  already in place before the virus was released. Some may ask….Bill Gates already predicted the outbreak in 2015…so the Chinese agenda cannot be true. The answer is. ..YES…Bill Gates did predict. .but that prediction is based on a genuine virus outbreak.  Now China is also telling that the virus was predicted well in advance. ….so that its agenda would play along well to match that  prediction. China’s vision is to control the World economy by buying up stocks now from countries facing the brink of severe  ECONOMIC COLLAPSE.  Later China will announce that  their Medical Researchers  have found a cure to destroy the virus.

  Now China have other countries stocks in their arsenal and these countries will soon be slave to their new master….. CHINA

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

दिल्ली के आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर और उसका परिवार कोरोना पोसिटिव, 800 लोग quantrine

तथाकथित स्वास्थ्य सेवाओं की मिसाल कहे जाने वाले दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक अब कोरोना वाइरस फैलने में अहम किरदार निभा रहे हैं। अब एक मोहल्ला क्लीनिक के कारण 800 लोगों को अलग थलग किए जाने की आवश्यकता है। जिस मोहल्ला क्लीनिक की बात की जा रही है वहाँ की एक महिला मरीज से डॉक्टर और उसके परिवार इस संक्रामण का शिकार बने, और अब त 800 लोग उनके संपर्क में आने से प्रभावित बताए जा रहे हैं। स्थिति बेहद चिंताजनक है, अच्न ही यदि 800 लोगों को संभालना पड़ जाये तो????

नई दिल्ली: 

 दिल्ली में 800 लोगों को क्वारनटीन किया गया है. दरअसल आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद 800 लोगों को क्वारनटीन के लिए कहा गया है. एक ही जगह से फैलने वाले संक्रामण की यह अब तक की सबसे बड़ी घटना होगी।

डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक एक महिला मरीज से डॉक्टर को कोरोना संक्रमण हुआ है जो कि इलाज के लिए क्लीनिक आई थी. यह डॉक्टर मौजपुर के एक मोहल्ला क्लीनिक में बैठते हैं. 

बता दें  देश में अब तक कोरोना के 649 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. आज कश्मीर में एक 65 वर्षीय कोरोना पीड़ित की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी आंकड़ों के मुताबिक कश्मीरी शख्स को मिलाकर अब तक कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है. राहत की बात ये है कि कोरोना से करीब 42 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

कोरोना वायरस: इतिहास याद रखेगा कि कट्टरपंथी मुसलमानों ने नहीं की देश की फ्रिक: पाञ्च्जन्य

जब 21वीं सदी का भारत का इतिहास लिखा जाएगा, तब उसमें यह लिखा जाएगा कि देश के कट्टरपंथी मुसलमानों ने आपदा की घड़ी में 100 करोड़ देशवासियों की चिंता नहीं की। उन्होंने देश के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभाई और अपनी ज़िद एवं मूर्खता के कारण निर्दोष बहुसंख्यक आबादी को मौत के मुंह में धकेल दिया। कोरोना वायरस संक्रमण से कर्नाटक के कलीबुर्गी में जिस 76 वर्षीय मुस्लिम व्‍यक्ति की मौत हुई, वह 29 जनवरी से 29 फरवरी तक मजहबी यात्रा करके सऊदी अरब से लौटा था। यह देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत थी। भारत आने के बाद 6 मार्च को बुजुर्ग की तबीयत खराब हुई तो पहले घर में ही इलाज कराया। इसी तरह, विदेशों से आने वाले अन्‍य कट्टरपंथी मुसलमानों ने भी न जो स्‍वास्‍थ्‍य जांच कराई और न ही सतर्कता बरती। वे घूमते रहे और वायरस फैलाते रहे।

दरअसल, कट्टरपंथी मुसलमानों ने दो कारणों से ऐसा किया। पहला अशिक्षा-अज्ञानता तथा दूसरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति घृणा और पूर्वाग्रह। जिहादी सोच वाले मुसलमान यह कहते रहे कि इस्‍लाम में स्‍वास्‍थ्‍य जांच की इजाजत नहीं है। वे किसी बीमारी और मौत से नहीं डरते। अल्‍लाह की मर्जी के बिना उन्‍हें कुछ नहीं हो सकता। दूसरी ओर पूर्वाग्रह और मन में नफरत लिए नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी के विरुद्ध प्रदर्शन करते रहे। देश नाजुक स्थिति में है और जरा सी चूक से महामारी फैल सकती है। दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है और हज़ारों लोग Covid-19 के संक्रमण से मर चुके हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च, 2020 को जनता कर्फ्यू का पालन करते की अपील की। उन्‍होंने लोगों से घरों में ही बंद रहने का आह्वान किया, लेकिन जिहादी सोच वाले मुसलमानों पर कोई असर नहीं पड़ा और सामान्‍य दिनों की तरह ही जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों में भीड़ जुटी। यही नहीं, ऑल इंडिया सूफी उलेमा काउंसिल ने 22 मार्च को मुसलमानों से मस्जिद में जमा होने की अपील की।

कट्टरपंथी मुसलमानों का ऐसा व्‍यवहार तब है, जब प्रधानमंत्री दुनियाभर में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर भारत ला रहे हैं, जिनमें अधिकतर मुसलमान हैं। इनमें अधिकतर “मुस्लिम ब्रदरहुड” कहे जाने वाले देशों में फँसे हुए थे। यहाँ इस बात का उल्लेख करना अनिवार्य हो जाता है कि “मुस्लिम ब्रदरहुड” देशों के पास अकूत संपत्ति है। उनके पास तेल के भंडार है, लेकिन उन्होंने भारतीय मुसलमानों का यह कहते हुए इलाज करने से इनकार किया कि उनके पास कोरोना वायरस से निपटने के लिए इतने संसाधन नहीं हैं कि सैकड़ों भारतीय मुसलमानों का इलाज या स्वास्थ्य जांच कर सकें।

चीन के हुबेई प्रान्त की राजधानी वुहान से जब मानवता को लीलने वाला यह वायरस फैला, लगभग उसी समय भारत में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मुसलमान सड़कों पर उतर रहे थे। मार्च 2020 आते-आते वायरस का प्रकोप बढ़ गया। देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए मंदिर, चर्च, सार्वजनिक वाहन, बाज़ार, दफ्तर, मॉल, थियेटर आदि बन्द कर दिए गए। देशभर में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। सरकार जनता से बार-बार घरों में रहने के लिए अपील कर रही है। एहतियातन देश में धारा 144 भी लागू कर दी गई है ताकि लोग सड़कों पर न जुटें। लेकिन उस समय भी मुसलमान सड़क जाम कर धरने पर बैठे रहे। हज़ारों की संख्या में मस्जिदों में नमाज के लिए भीड़ जुट रही थी।

इस तरह संक्रमण फैलता रहा। डर के मारे बड़ी संख्‍या में लोग अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं। इससे इनके संक्रमित होने की आशंका है। यदि ऐसा हुआ तो बड़ी संख्‍या में जान हानि होगी। इसमें सबसे ज़्यादा गरीब लोग मारे जाएंगे। अस्पतालों की हालत दयनीय हो जाएगी। बहुतायत लोगों को इलाज तक उपलब्ध नहीं मिल पाएगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की सतर्कता और उसके द्वारा उठाए गए कदमों की दुनिया तारीफ कर रही है। शुरुआत में दुनियाभर के कोरोना वायरस संक्रमितों के मुकाबले की भारत में यह संख्या नाममात्र की थी। सरकार की अपील देशहित में थी, अगर मुसलमानों ने थोड़ी सी भी संवेदना दिखाई तो खतरा टल सकता है।

ऐसा नहीं है कि केवल कट्टरपंथी मुसलमान ही सरकार के साथ असहयोगात्‍मक रवैया अपना रहे हैं। इनके साथ कुछ सेकुलर, पतित वामपंथी, तथाकथित उदारवादी और बेवक़ूफ़ों-बुद्धिहीनों की बड़ी जमात भी है। आपदा की घड़ी में ये सब अलग डफली बजाकर और कुछ लोग संक्रमण दूसरों में फैलाकर दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मचारियों, सफाईकर्मियों और पुलिसकर्मियों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। उनका मनोबल गिरा रहे हैं।

60 के दशक की हेरोइन निम्मी नहीं रहीं, वह 88 वर्ष की थीं

  • निम्मी ने राज कपूर,‌ नरगिस और प्रेम नाथ स्टारर फिल्म ‘बरसात’ (1949) से अपने‌ फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
  • 1986 में आई फिल्म ‘लव ऐंड गॉड’ निम्मी की अंतिम फिल्म थी और उससे पहले उन्होंने राजेंद्र कुमार और साधना स्टारर फिल्म ‘मेरे महबूब’ (1963) में काम किया था.

हिंदी सिनेमा में राजकपूर की खोज मानी जाने वाली मशहूर अभिनेत्री निम्मी का बुधवार की शाम यहां मुंबई में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। वह कुछ अरसे से बीमार चल रही थीं। सरला नर्सिंग होम में शाम छह बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली। निम्मी के पिता मेरठ के रहने वाले थे और निम्मी का जन्म आगरा में हुआ। वह 87 साल की थीं। 

मुंबई- 

पचास और साठ के दशक की बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री निम्मी का बुधवार (25 मार्च) की शाम मुंबई में उनके घर पर निधन हो गया. वह 88 वर्ष की थीं. वो पिछले काफी लंबे समय से बीमार थीं. उन्होंने सांताक्रूज के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली. निम्मी का अंतिम संस्कार आज (26 मार्च) की दोपहर बाद किया जाएगा.

फिल्मी पर्दे पर जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस जन्म के समय नाम नवाब बानो था. राज कपूर ने उन्हें स्क्रीन नाम दिया- निम्मी. निम्मी पहली बार स्क्रीन पर फिल्म बरसात में साल 1949 में दिखी थीं. उनकी मौत की जानकारी मशहूर फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने ट्वीट कर साझा कीं. निम्मी ने अपने जमाने की आन, उड़न खटोला, मेरे मेहबूब जैसी कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाई थे. उन्हें अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर शुमार

निम्मी की शादी लेखक अली राजा के साथ हुई, जिन्होंने दुनिया को 2007 में ही छोड़ दिया था. निम्मी ने 16 साल फिल्मों में काम किया. साल 1949 से लेकर 1965 तक वे फिल्मों में सक्रिय रहीं.

कहा जाता है कि करियर के शुरुआती दिनों में निम्मी काफी डिमांड में थीं. कहा जाता है कि दिलीप कुमार से लेकर राज कपूर, अशोक कुमार, धर्मेंद्र जैसे कई बड़े सितारे उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे. निम्मी के निधन को लेकर मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी ट्वीट किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं, बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.