राहुल महाजन ने दिल्ली की जनता पर तंज़ क्या किया की संजय सिंह ने राहुल महाजन को ‘स्मैकिया’ कह कर संबोधित किया तो राहुल ने भी संजय पर पलट वार करते हुए संजय को उसका इतिहास याद दिलाया कि वहयानि संजय आज़ाद सिंह सुल्तानपुर के शुभम टॉकीज में टिकटें ब्लैक करता था, और कहा कि टिकिट ब्लैक करने वाले संजय आज़ाद सिंह को जवाब देना ही होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दंगे के दौरान ताहिर हुसैन ने संजय सिंह, केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के आलाकमान से 50 से अधिक बार फ़ोन पर बातचीत की। साज़िश कितनी गहरी है इससे पर्दा उठे।
नई दिल्ली:
उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बीच ट्विटर पर तीखी बहस चल रही है. दोनों तरफ से तीखे शब्दों से एक दूसरे पर वार किया जा रहा है. इस वाकयुद्ध की शुरुआत 1 मार्च से उस वक्त हुई जब राहुल महाजन ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा था. राहुल महाजन ने कहा था, ‘अगली बार वोट देते वक्त जरूर सोचना की 200 यूनिट मुफ्त बिजली के चक्कर में 10 लाख की गाड़ी और 50 का मकान ना जल जाए.’
इसके बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार 3 मार्च को राहुल महाजन के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया.
संजय सिंह के ट्वीट के चंद मिनटों बाद ही राहुल महाजन ने तीखा पटवार किया और इशारों इशारों में उनकी तुलना महाभारत के संजय से कर दी.
राहुल महाजन यहीं नहीं रुके उन्होंने मंगलवार (3 मार्च) को संजय सिंह को लेकर एक और ट्वीट किया. इस बार उनका निशाना बिलकुल सीधा था.
बता दें कि राहुल महाजन की बहन पूनम महाजन वर्तमान में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी सांसद हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/rahul-and-sanjay.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-04 12:03:262020-03-04 12:04:23राहुल महाजन के तंज़ पर आआपा के संजय ने लांघी मर्यादा
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि करोना वायरस से लोगों को सचेत एवं जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला में रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन कर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष अलगाव वार्ड बनाए गए है। इसके अलावा सभी प्राईवेट अस्पतालों में भी विशेष आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी करोना वायरस के लिए लाल कागज पर विशेष निर्देश एवं हिदायतें जारी करें। उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए। करोना वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है बल्कि इसकेे लक्षण आते ही सचेत एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। इसे आमजन में चर्चित होना चाहिए ताकि लोग पूर्ण सावधानी बरत सकें। करोना वायरस का अभी तक खास इलाज नहीं है लेकिन जागरूक होकर इससे निदान पाया जा सकता है। करोना वायरस सामान्य बुखार की तरह का संक्रमण है इसमें केवल 2 प्रतिशत ही मृत्यु दर है लेकिन फिर भी सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह वायरस संक्रमण से फैलता है और फ्लू जैसी बीमारी है जो हाथो व हवा के संक्रमण से फेफड़ो तक फैल जाती है। पीड़ित व्यक्ति निमोनिया जैसी बीमारी से भी ग्रस्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति से लगातार 14 दिन तक 1 मीटर की दूरी बनाए रखना, प्रतिदिन हर 20 सैंकेड़ में साबुन से हाथ धोना ही करोना वायरस के संक्रमण से बचने का सही उपाय है। इसके अलावा छींकते समय उलटे हाथ नाक से सामने रखने और तुरंत हाथ धोने से भी करोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि करोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति 3 से 4 लोगों को संक्रमित कर सकता है। पंचकूला में इस वायरस के कारण अब तक 21 लोगों को निगरानी में रखा गया है तथा नागरिक अस्पताल सैक्टर-6 व सामुदायिक केन्द्र कालका व रायपुररानी में 24 घण्टे हैल्प डैस्क स्थापित किए गए है। इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय में भी सेल का गठन किया गया है जो नियमित रूप से करोना वायरस बारे निगरानी रखेगें। जिला में स्थित टोल प्लाजा पर विशेष टीम लगाई गई है जो लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के अस्पतालों में स्थित हैल्प डैस्क के लिए 9779494643, 8054007104 व 0172-2573907 हैल्प लाईन नबंरों पर भी जानकारी ली जा सकती हैं । उन्होंने कहा कि 8 मार्च को ग्राम सभा की बैठकोें में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा करोना वायरस से सचेत एवं जागरूक किया जाएगा। जिला की सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक हिदायतें जारी कर दी गई है। करोना वायरस के लक्षण होने पर पोष्टिक आहार लेने के साथ-साथ सादा पानी पीना चाहिए।
बैठक में पीपीटी के माध्यम से करोना वायरस से सचेत रहने एवं फैलने के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला परिषद की चेयरमैन रितू सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश सिंधू, डीआरओ रामफल कटारिया, जिला परिषद की सीईओ निशू सिंगला, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी दमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/02/coronavirus-special.jpg4881279Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-04 11:03:032020-03-04 11:29:22करोना वाइरस के खिलाफ प्रशासन लामबंद
Three arrested for consuming liquor at public place
Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 & Mauli Jagran, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public places on 03.03.2020. Later they were released on bail.
MV Theft
Jashanpreet Singh R/o # 3149, Sector-15, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Swift car No. HR27F-0427 parked near his house on night intervening 02/03-03-2020. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Ketan Rana R/o # 97A, Sector-30, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH03S-4828 parked near Market Sector-17 in the month of November 2019. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Sahil Aggarwal R/o # 170, Sector-33A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Silver Honda City Car No. CH03R-0341 parked in front of his house on night intervening 24/25-02-2020. A case FIR No. 36, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Sarabpreet Singh R/o # 2422, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s CT-100 M/Cycle No. CH49(T)-4435 from parking near Guru Gobind Singh Khalsa School, Sector-35, Chandigarh on 15.02.2020. A case FIR No. 49, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-04 10:56:502020-03-04 10:56:54Police Files, Chandigarh
खरीद फरोख्त के मामले में सबसे पहले मोबाइल सविच ऑफ करवाते हैं, जबकि काँग्रेस पार्टी अपने विधायकों से बड़ी सरलता से संपर्क साधे हुए थी। गुरुग्राम हरियाणा ही में है तो वहाँ राजस्थान पुलिस की तैनाती तो नहीं होगी। और बड़ी सरलता से यह लोग अपने तथाकथित बंधक विधायकों को छुड़ा लाये बिना किसी हाइ पावर ड्रामे के? कहीं यह कोंग्रेस की ही तो चाल नहीं क्योंकि दिग्विजय कमाल नाथ सरकार पर निशाना साध चुके थे? यह तो समय ही बताएगा फिलहाल तो एमपी के वित्त मंत्री कुछ बता रहे हैं।
मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोट ने यह भी आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी और मंत्री जयवर्धन सिंह होटल पहुंच चुके हैं, लेकिन उनको विधायकों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. होटल में रखे गए विधायकों की निगरानी के लिए हरियाणा पुलिस को लगाया गया है. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोट भी इन आठों विधायकों से मिलने के लिए गुरुग्राम के आईटीसी होटल के लिए निकल पड़े.
भोपाल:
मध्य प्रदेश की सियासत में हॉर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) के आरोपों की वजह से हंगामा हो गया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी (BJP) एमपी कांग्रेस, बसपा और सपा के विधायकों को दिल्ली ला रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘बीजेपी, बसपा विधायक रमाबाई को दिल्ली ले गई. कुछ लोग बीजेपी के प्रलोभन में आए थे. वहीं हमें गेट पर रोक दिया गया था.’ बता दें कि मध्यप्रदेश के 10 विधायक गुरुग्राम में ठहरे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इन विधायकों को बीजेपी ने बंधक बनाया है.
दिग्विजय ने कहा, ‘करीब 10-11 विधायक थे, अब बीजेपी के पास 4 विधायक हैं. बसपा विधायक रमाबाई के साथ गुंडागर्दी की गई. रमाबाई बहादुर महिला हैं.’ दिग्विजय ने कहा, ‘जब हमें पता चला, तो जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह वहां गए. जिन लोगों के साथ हमारा संपर्क स्थापित किया गया था वे हमारे पास वापस आने के लिए तैयार थे. हम बिसाहूलाल सिंह और रमाबाई के संपर्क में थे. रमाबाई वापस आईं, जबकि भाजपा ने उन्हें रोकने की कोशिश की.बीजेपी के पास कालाधन है.’
वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता तरुण भनोत का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ विधायकों को बंगलौर ले जाया गया है. इन्हें अरविंद भदौरिया लेकर गए हैं. बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने भी इस मामले में बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘हम चंबल के लोग हैं, हमें कौन बंधक बना सकता है. मेरे साथ सपा विधायक भी हैं. हम दिल्ली में हैं. हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया है. मैं सरकार के साथ हूं.’
सपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा, ‘कम से कम कांग्रेस ने हमारी चिंता तो की. हम कांग्रेस के साथ में है. कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. मैं दिल्ली में हूं. संयोग से हम, बीजेपी और कांग्रेस साथ में दिल्ली पहुंच गए.’
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने बीएसपी विधायक रमा बाई को लेकर दिल्ली जाने का आरोप पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह पर लगाया था. दिग्विजय के आरोप पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बड़ा बयान दिया था और कहा था कि दिग्विजय सिंह ने जो आरोप लगाए हैं मैं उनसे सहमत हूं. कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश हो रही है. बीजेपी के नेता डर रहे हैं कि आने वाले समय में उनके पिछले 15 सालों के भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है. इसलिए ऐसा कर रहे हैं.
कमलनाथ ने कहा था, ’15 साल में इनके पास इतना पैसा कहां से आया? कई विधायकों ने मुझसे भी इसकी शिकायत की है. मैं तो विधायकों से कह रहा हूं कि फोकट का पैसा मिल रहा है तो ले लेना.’ कमल नाथ ने दावा किया था कि बीजेपी के भी कई विधायक हमारे संपर्क में हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/11/303183-kamalnath-scindia.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-04 03:25:312020-03-04 03:38:11दिग्विजय सिंह की अश्व व्यवसाय की बात कहीं कॉंग्रेस का अंदरूनी मामला तो नहीं?
04 मार्च 2020: आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. ऑफिस में अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा है.
04 मार्च 2020: अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. ऑफिस में अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती है. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के कामनिपटाने में भी मन लगेगा.
04 मार्च 2020: रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें
04 मार्च 2020: पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. कोई पार्ट-टाइम काम भी आपको मिल सकता है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहे
04 मार्च 2020: आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं. परिवार के कुछ लोगों से अपने कामकाज और प्लानिंग शेयर कर सकते हैं.परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है. दिल और दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश करें.
04 मार्च 2020: दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा होगा. ऑफिस में विपरीत लिंग के लोगों के साथ बातचीत कुछ ज्यादा हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.
04 मार्च 2020: तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. ऑफिस के कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा. आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.
04 मार्च 2020: बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं, उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आपके पास ऑफिस या अपने पेशे के काम बहुत रहेंगे. बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश आप कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद भी आज आपको मिल सकता है. कानूनी मामलों में समय का ध्यान रखें.
04 मार्च 2020: आज ऐसे काम पूरे हो सकते हैं जिनके बारे में आप पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग कर रहे हैं. लंबे समय से अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. अपनी कोशिशों में आप सफल रहेंगे. कुछ नया सीखने को मिलेगा. नए स्थान पर भी जा सकते हैं. आप मीठा बोलकर सारे काम पूरे करवा सकते हैं. किस्मत का साथ भी आज आपको मिल सकता है. दूसरों की जरूरतों और मूड का अंदाज आप आसानी से लगा सकेंगे. अपने आप पर भरोसा रखें.
04 मार्च 2020: बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. उन मामलों को टाल दें जिनको निपटाने में आप परेशान हो रहे हैं. जरूरी काम निपटाने में कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. बड़ा कदम उठाने के पहले अच्छी तरह विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह ले लें. शारीरिक परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस में अच्छी स्थिति बन सकती है. कोशिश करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है.
04 मार्च 2020: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परेशानी में खुद को संभाल लें. ऑफिस में विपरीत लिंग वाले लोगों से भावनात्मक बातचीत हो सकती है. आपको मदद भी मिल सकती है. विवाद के मामलों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. कुछ विवादों में समझौते हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में प्रगति होगी. पुराने अटके कामों में भी गति आ सकती है. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है.
04 मार्च 2020: रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों और भाइयों की मदद मिलने के योग बन हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आपके सामने कई जिम्मेदारी वाले काम भी आ सकते हैं. मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे. रोजमर्रा के कामकाज में बदलाव की कोशिश हो सकती है. अपने कामकाज में सुधार करने का दिन है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-04 02:37:582020-03-04 02:43:55आज का राशिफल
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-04 02:10:312020-03-04 02:11:55आज का पंचांग
दिल्ली की हिंसा में बेमौत मारे गए खुफिया एजेंसी के सुरक्षा सहायक अंकित शर्मा के कत्ल के आरोप में जिस ताहिर हुसैन की तलाश में दिल्ली पुलिस अपराध शाखा खाक छान रही है, उसे कत्ल होने से भी दिल्ली पुलिस ने ही बचाया था. यह बात मंगलवार को खुद दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. अजित कुमार सिंगला ने मीडिया से कही. पुलिस ने फरार ताहिर हुसैन की अब तक जो कुंडली बनाई है, वो भी कम चौंकाने वाली नहीं है. विशेष पड़ताल में ताहिर की निजी और व्यावसायिक जिंदगी से जुड़ी तमाम सनसनीखेज जानकारियां निकलकर सामने आ रही हैं.
पता चला है कि ताहिर हुसैन मूलत: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गांव पौरारा का रहने वाला है. पौरारा गांव थाना आदमपुर की पुलिस चौकी रैरा के इलाके में स्थित है. मंगलवार रात को आईएएनएस ने आदमपुर थाने के प्रभारी से बात की. आईएएनएस जानना चाहती थी कि आखिर ताहिर की तलाश की दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के अफसर जो बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, आखिर उनमें सत्यता कितनी है? आदमपुर थाना प्रभारी ने फोन पर बताया, “दिल्ली पुलिस ने अभी तक हमसे ताहिर के बारे में कोई संपर्क नहीं साधा है. मेरे संज्ञान में दिल्ली पुलिस की टीम अभी तक हमारे इलाके में पहुंची भी नहीं है, क्योंकि अगर दिल्ली पुलिस की टीम ताहिर के पैतृक गांव पौरारा जाती, तो कानूनी रुप से वो स्थानीय थाने (आदमपुर) में आमद (लिखित इंट्री) और फिर गांव की रवानगी जरूर कराती.”
थाना आदमपुर प्रभारी से बातचीत के बाद यह साबित हो गया है कि ताहिर हुसैन की तलाश में दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने अभी तक उसके गांव को नहीं छुआ है. इसके पीछे वजह तमाम हो सकती है. संभव है कि ताहिर हुसैन प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से दिल्ली पुलिस के लगातार संपर्क में हो. घर के आसपास के विपरीत हालात के चलते उसने खुद की जिंदगी महफूज रखने के लिए अपने गायब होने की अफवाह फैला दी हो, ताकि कहीं एक संप्रदाय विशेष उसके खिलाफ कोई खतरनाक कदम न उठा बैठे.
हालांकि दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के अधिकारी मंगलवार को भी ताहिर हुसैन तक न पहुंच पाने के ही दावे हवा में फेंकते नजर आए. आईएएनएस की पड़ताल के मुताबिक, “ताहिर हुसैन का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा. बदकिस्मती से बाकी बची-खुची दुश्वारियां सौतेली मां के अत्याचारों ने पूरी कर दी. लिहाजा, ताहिर के पास पैतृक गांव से भागने के सिवाय कुछ नहीं बचा था. कक्षा 8 तक पढ़ा ताहिर करीब 20 साल पहले गांव छोड़कर दिल्ली भाग आया. दिल्ली में सिर छिपाने के लिए उसने वो सब कुछ जलालत झेली जो किसी भी इंसान को शर्मसार करने के लिए काफी है.”
दिल्ली में पांव रखने की जगह मिली तो उसने मौके देखकर फर्नीचर बनाने का हुनर सीख लिया. पांव रखने की जगह बनी तो छत भी बना ली. वक्त और मेहनत रंग लाई तो उसकी अपनी फर्नीचर फैक्टरी भी दिल्ली में लग गई. चूंकि खुद का बचपन बेहद दुश्वारियों में गुजरा था, इसलिए उसे गांव के कम पढ़े-लिखों का दर्द पता था. लिहाजा, उसने कसम खाई कि वो अपनी फर्नीचर फैक्टरी में सिर्फ-और-सिर्फ अपने गांव या फिर अन्य गांवों के गरीब और अशिक्षित या फिर कम शिक्षित युवाओं को ही रोजी-रोटी देगा.
जो चांद बाग 24-25 फरवरी को हिंसा की आग में तबाह हुआ, उसी का इलाके में ताहिर का चार मंजिला मकान है. रुपया जेब में आया तो रुतबे की ललक भी जेहन में आनी लाजिमी थी. सो साल 2017 में वह दिल्ली में हुए निगम पार्षद का चुनाव लड़ा आम आदमी पार्टी से. किस्मत चूंकि संग थी सो चुनाव जीत गया.
चुनाव से पूर्व आवेदन करते समय 20 साल पहले गांव से दिल्ली नंगे पांव पहुंचे ताहिर हुसैन ने अपनी दौलत कानूनी रूप से कागजों में दर्ज करवाई 17 करोड़. जमाने वालों की नजरों में वो पहला दिन रहा होगा, जब उन्हें पता चला कि गांव से दुश्वारियों में भूखे-फटे हाल 20 साल पहले दिल्ली पहुंचा ताहिर हुसैन तो करोड़पति है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/tahir-husaain1_202002146791.jpg514686Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-03 17:50:462020-03-03 17:51:46दंगा आरोपी ताहिर हुसैन को कहीं दिल्ली पुलिस ही तो नहीं बचा रही ?
www.demokraticfront.com के कानूनी सलाहकार, विश्व हिन्दु परिषद के जयपुर प्रान्त के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख और राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट को सामाजिक उत्थान के कार्यों में उनके योगदान, के लिए 14 मार्च 2020 को ट्री ग्रुप संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय पुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/दिनेश-पाठक-अधिवक्ता-राजस्थान-उच्च-न्यायालय-जयपुर।-विधि-प्रमुख-विश्व-हिन्दु-परिषद.jpg191191Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-03 17:07:072020-03-03 17:45:48एडवोकेट दिनेश पाठक को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े पांच साल का कार्यकाल पूरी तरह दंगा मुक्त रहा और एक भी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुआ यही बात कांग्रेस को पच नहीं रहा थी तो, इन लोगों ने सुनियोजित ढंग से दंगे की साजिश रची.
दिल्ली/ पटना:
संसद में विपक्ष ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर जोरदार हंगामा किया. इस दौरान विपक्षी दलों के सांसदों ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इस्तीफे की भी मांग की. इस दौरान लोकसभा में हंगामा बढ़ते देख स्पीकर ओम बिड़ला भी थोड़ा नाराज दिखे. वहीं, विपक्ष के हंगामे पर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष पर दो कहावत चरितार्थ होती है. पहली खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे और उल्टा चोर कोतवाल को डाटें. बीजेपी सासंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साढ़े पांच साल का कार्यकाल पूरी तरह दंगा मुक्त रहा और एक भी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए. ये बात कांग्रेस को पच नहीं रहा था तो, इन लोगों ने सुनियोजित ढंग से दंगे की साजिश रची.
आरके सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जनता को भड़काया और झूठी अफवाहें फैलाई है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि सोनिया गांधी ने कहा कि घर के बाहर निकलना पड़ेगा, आर-पार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/14_08_2016-bjp_mp-r-k-sinha.jpg480650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-03 13:46:342020-03-03 13:46:48दंगों की साजिश काँग्रेस ने रची: आर॰ के॰ सिन्हा
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पिंजौर द्वारा स्र्टाट अप विलेज इंटरप्रिन्युर्शिप प्रोग्राम के तहत समूह के सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण लगातार करवाए जा रहे है ताकि महिलाएं इनसें प्रशिक्षण को लेकर समूह के माध्यम से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार कर सके। इसके अलावा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन कार्य कर रहा है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में ग्रामीण आजीविका मिशन बेहतर कार्य कर रहा है और निरंतर महिलाओं को समूहों से जोड़कर स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में एक कदम बढ़ाते हुए ब्लॉक पिंजौर आजीविका मिशन कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण में आस-पास के समूहों की 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी यह प्रशिक्षण लेकर स्वयं को गोरवान्वित महसूस कर रहे थे। क्योकिं उन्हें इस प्रशिक्षण में कड़ी मेहनत से एलईडी बल्ब बनाने और मरम्मत करने में माहरत हांसिल की है।
सभी सदस्यों ने बताया कि हम अब खुद एलईडी बल्ब की असेंबलिंग एवं रिपेयरिंग आसानी से कर सकते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/1-1.jpg513929Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-03 12:51:012020-03-03 12:51:23अब जिला में समूह की महिलाएं बनाएगी एलईडी बल्ब एलईडी बल्ब बनाने एवं रिपेयर करने की ट्रेनिंग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.