चीनी वॉर का तीसरा चरण “अब कोरोना नहीं वामपंथी स्लीपर सेल सक्रिय हो चुका है”

अब कोरोना नहीं वामपंथी स्लीपर सेल सक्रिय हो चुका है।
इन्होंने ही अफवाह फैलाई कि लोकडाउन 3 से 6 माह चल सकता है। मजदूरों का पलायन और उस पर टीवी चैनल्स के समाचार, गरीबों की चिंता, भूख का व्यापार…
केजरीवाल ने दिल्ली दंगों की ही तरह लम्बी ओढ़ ली है। पर्दे के पीछे टुकड़े गैंग सक्रिय हैं।
बसों में भरकर मजदूर यूपी बॉर्डर पर छोड़े जा रहे हैं।
मित्र पुष्पेंद्र सिंह लिखते हैं।
,,,6 हफ्ते गुजर गए,,,
800 के आस-पास कोरोना संक्रमित,,, लगभग 20 की मौत उसमें भी 80% की मुख्य वजह कोरोना नहीं,,,ऊपर से 135 करोड़ की आबादी का देश,,,
ये तो चीन निर्मित “बायलोजिकल हथियार” की घोर बेइज्जती थी देवभूमि भारत में,,
जहाँ एक तरफ कुछ दिनों तक चीनी वायरस चीनी वायरस चिल्लाने वाला सुपर पावर अमेरिका सरेंडर कर शैतान जिंगपिंग की तारीफ़ पर उतर आया तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के कहर के कराह रहा पूरा यूरोप भारी खरीददारी कर रहा था चीन से,,,
परंतु ये क्या,,,
दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट घांस नहीं डाल रही थी,,, शैतान चीन के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखने लगीं,,, उसे लगा कि उसका मिशन सिंहासन (((कोरोना))) तो फेल ही हो जायेगा यदि भारत उसकी शरण में नहीं आया तो,,,
वहीं दूसरे ही स्टेज में एक दिन का जनता कर्फ्यू फिर 21 दिनों का लाकडाऊन कर पूरा देश अपने नायक के पीछे चल रहा था,,,
अतंत: चालाक चीन ने अपना आखिरी पासा फेंका,,, और भारत की सबसे कमजोर नस को दबा दिया,,,
जी हां,,,
उसने खोला अपने खजाने का मुंह और खरीद लिया देश के कुछ बड़े देशद्रोही पत्तलकारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कुछ चैनलों को,,,
जगा दिया वामपंथ के स्लीपर सेल्स को,,,पहले 21 दिनों तक गरीब दिहाड़ी मजदूर कैसे रहेंगे,,,का रोना रोया जाना शुरू किया गया फिर एक-दो परिवारों की पैदल यात्रा का 24 घंटे एैसे कवरेज किया जाने लगा कि जैसे पूरा देश ही पैदल चल पड़ा,,,
फिर धर्म के नाम पर एक संप्रदाय विशेष को मोर्चे पर लगा दिया गया,,, अब ये चाल सफल होती दिख रही है,,, कुछ झूठे नक्सली नेता आम मजदूरों को भड़का कर की 6 महीने का कर्फ्यू लगने वाला है ,,,बसों से दूसरे प्रदेश की सीमाओं तक लाखों मजदूरों को छोड़ने लगे,,,और सफल कर दिया शैतान की चालों को,,,
देश को बैठा दिया जाग्रित ज्वालामुखी के मुहाने पर,,,
वहीं पैदल मार्च करने वालों के लिए कुछ लोगों की छाती में दूध उतर आया जो सोशल मीडिया पर सिर्फ विरोध के नाम पर विरोध करते रहते हैं,,,
जब देश युद्ध या किसी बड़े संकट में फंसता है तो हर नागरिक युद्ध का हिस्सा होता है,,, हर नागरिक को परेशानी उठानी पड़ती है,,, हर नागरिक को त्याग करना पड़ता है,,, युद्ध सिर्फ सेनायें ही नहीं लड़ती हैं,,,
परंतु गद्दारों और बिकाऊ लोगों की प्रचुर उत्पादकता से गमगीन ये देश एैसी परिस्थिति का हर समय से ही सामना करता आया है,,,
सुनों हम फिर भी जीत जायेंगे,,,हमने विश्व विजेता सिकंदर को उल्टे पांव वापस किया है,,,हम शैतान चीन की हर चाल का जबाब देंगे वो भी भरपूर,,,
परंतु देश के अंदर ही कुछ लोग और संस्थायें एक बार फिर सड़कों पर नंगी हो रही हैं जिन्हें देखना और सुनना बहुत कष्टदायक है,,,!!!

हे_राम

कोरोना के खिलाफ दिहाड़ीदार मजदूरों के लिए सलमान आगे आए

फिल्म इंडस्ट्री के भाई खान आज कोरोना के खिलाफ दिहाड़ी मजदूरों की सहाता के लिए आगे आए हैं। पिछले डिंप्न फिल्मी सितारों के आगे आन पर और खान चौकड़ी के चुप्पी साध जाने पर इन सभी की बड़ी छीछालेदार हुई थी।सलमान खान ने आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक कदम आगे बढ़ाया है। आज अवार्ड वापिसी और शाहीन बाग समर्थकों की टोली काही जाने वाली खान तिकड़ी का आज भी उनके दर्शकों को इंतज़ार है।

नई दिल्ली: 

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान (Salman Khan) भी उतर आए हैं. देश पर आए कोरोना संकट के बीच वह दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ा काम करने की तैयारी में हैं. दबंग खान ने 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की अकाउंट डीटेल्स मांगी है.

देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के पहले से ही यानि 19 मार्च से बॉलीवुड में किसी भी हिंदी फिल्म की शूटिंग नहीं हो रही है. ऐसे में फिल्मों, टीवी सीरियल्स, विज्ञापनों और वेब शोज़ की शूटिंग से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों पर दो वक्त की रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. लेकिन अब इस मुश्किल पल में सलमान खान ने इन दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

जानकारी के अनुसार सलमान खान (Salman Khan) ने इंडस्ट्री की मातृ संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) को फोन कर 25000 दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खातों की जानकारी मंगाई है ताकि उन्हें आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सके. इस खबर से यह साफ हो गया है कि अब सलमान खान मजदूरों के लिए बड़ा कदम उठाने के लिए तैयार हैं. 

हमारी सहयोगी वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार एक सूत्र ने कहा, “सलमान खान फिल्म्स की सीईओ शमीरा नाम्बियार ने चंद दिनों पहले दिहाड़ी मजदूरों की मदद को लेकर फेडरेशन को फोन किया था. मैंने उन्हें बताया कि यूं तो फेडरेशन कर साथ विभिन्न विधाओं से संबंधित पांच लाख वर्कर जुड़े हुए हैं, मगर दिहाड़ी मजदूरों की संख्या तकरीबन 25000 है. इसके बाद हमें तीन दिन बाद फिर से फोन आया और उन्होंने 25000 दिहाड़ी मज़दूरों के बैंक खातों को लेकर जानकारी मांगी, जो हमने उन्हें भेज दी है.”

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में करण जौहर, आयुष्मान खुराना, कियारा अडवाणी, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नितेश तिवारी संग अन्य ने दिहाड़ी मजदूरों को सपोर्ट करने का ऐलान किया था. I Stand With Humanity नाम के इनिशिएटिव के साथ ये स्टार्स दिहाड़ी मजदूरों को 10 दिन का जरूरी सामान और खाना पहुंचाने में मदद करेंगे.

18 मार्च को Producers Guild of India ने फिल्म, टेलीविजन और वेब इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के लिए रिलीफ फंड बनाने का ऐलान किया था. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के ऐलान के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप, सुधीर मिश्रा, विक्रमादित्य मोत्वाने संग अन्य ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए चिंता जताई थी.

प्रवासी मजदूरों के दिल्ली से पलायन पर सीसोदिया ने भाजपा पर किया हमला

नई दिल्ली:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर कोरोना वायरस महामारी को लेकर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया।

सिसोदिया की यह तीखी प्रतिक्रिया उन खबरों के बाद आई है जिनमें कहा गया है कि प्रवासी मजदूरों की बड़ी संख्या अपने गृहराज्यों की बसों में सवार होने के लिए आनंद विहार पहुंची है।

सिसोदिया ने ट्वीट किया,
‘मुझे बहुत दुःख है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच भाजपा नेता ओछी राजनीति पर उतर आए हैं। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल जी ने बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया इसलिए लोग दिल्ली से जा रहे हैं। यह गम्भीरता से एक होकर देश को बचाने का समय है, घटिया राजनीति का नहीं।‘

उन्होंने कहा, ‘आज दिल्ली की सीमा पर जो लोग हैं वो केवल दिल्ली से नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान तक से आए लोग हैं। जो भी इस वक्त दिल्ली में है, उसे छत देने और खाना देने की ज़िम्मेदारी हमारी है ताकि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री मोदी जी का बंद सफल हो सके।‘

प्रवासी मजदूरों की मूवमेंट के दृष्टिगत रिलीफ़ कैंप स्थापित करके उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की जाए : खट्टर

चंडीगढ़, 29 मार्च:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों की मूवमेंट के दृष्टिगत सभी अंतर्राज्यीय और अंतर-जिला सीमाएं सील करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो जहां है, उसे वहीं रोक कर रखा जाए और जाने की अनुमति हरगिज न दी जाए।
        मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बंधित जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों के लिए वहीं पर रिलीफ़ कैंप स्थापित करके उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की जाए और यदि फिर भी कोई जबरदस्ती करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि इन रिलीफ कैंपों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएं जो इनके खाने-पीने और स्वास्थ्य इत्यादि का ध्यान रखेंगे। इन कैंपों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मुख्य मार्गों के साथ-साथ ऐसे रिलीफ कैंप स्थापित किए जाएं और लोगों को रास्तों पर रहने की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाए। इसके अलावा, जिला स्तर पर कॉल सेंटर भी स्थापित किए जाएं।
        श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा के इस समय के दौरान  सहायता के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं को भी जोड़ा जाए। उनके लोगों को जिम्मेदारी देकर उन्हें कार्य करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग समेत अनेक सामाजिक संस्थाओं ने हर तरह की मदद की पेशकश की है, ऐसे में लोगों को रखने के लिए इनके भवनों का उपयोग किया जा सकता है। हर ऐसे आश्रय स्थल पर एक अधिकारी नियुक्त किया जाना चाहिए जो लोगों के खाने-पीने समेत विभिन्न जरूरतों का ध्यान रख सके। हर आश्रय पर सरकार की और से स्वास्थ्य तथा सफ़ाई सुविधा का प्रबंध सरकार की और से होना चाहिए। गर्म भोजन की व्यवस्था जहां तक सम्भव हो किसी स्थानीय गैर-सरकारी संस्था को देनी चाहिये।
        इसके अलावा, जो बुजुर्ग या असहाय व्यक्ति अकेले रह रहे हैं, उनका ध्यान रखने की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।

हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश वासियों के लिए सुरक्षात्मक कदम

पर्मिन्दर सिंह त्रेहन:

हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु जनहित में निरंतर आवश्यक कदम उठा रही है, जिसकी समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा लगाता की जा रही है।

इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है राज्य के ऐसे निवासी कि प्रदेश से बाहर चंडीगढ़ दिल्ली में शिक्षा प्राप्त करने या अपने रोजगार हेतु रह रहे हैं तथा कोरोनावायरस के चलते लागू निषेधाज्ञा या लॉक आउट की स्थिति में चलते घर नहीं आ सकते उन्हें प्रदेश सरकार ने राहत देने के लिए हिमाचल भवन व चंडीगढ़ में वैकल्पिक व्यवस्था की है।

इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया जा सकता है

दिल्ली:

सुशील सिंगला 9868528 394
आई एस एस ओएसडी हिमाचल भवन दिल्ली , 880280 36 72,
विवेक महाजन आवासीय आयुक्त हिमाचल भवन दिल्ली 8146313167,
महेंद्र चौहान रिसेप्शनिस्ट 9 98898009

चंडीगढ़:

अनिल कपूर, प्रबन्धक हिमाचल भवन चंडीगढ़॰ 8146313167

महेंद्र चौहान, रिसैपनिष्ट    9988898009

                        0172 – 5000104

                        0172 – 2638278

कवॉरंटाइन आदेशो की अवहेलना करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंचकूला 29 मार्च :-

हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के चलते कुछ लोगो को होम कवॉरंटाइन मे रहने के लिए कहा गया है । परन्तु कुछ लोग इस मामले मे लापरवाही दिखा रहे है तथा सरकार के आदेशो की पालना नही कर रहे है । जिससे इस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है । पुलिस द्वारा ऐसे लोगो के खिलाफ सख्ती बरतते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । इसी के तहत पुलिस द्वारा गजिन्द्र उर्फ जगिन्द्र वासी गांधी कालॉनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है ।

पुलिस द्वारा नियमित रूप से होम क्वॉरंटाइन किये हुए लोगों को उनके घर पर जाकर चैक किया जाता है । इसी चैकिंग के दौरान पुलिस सैक्टर-4 स्थित गांधी कालॉनी की झुग्गी नम्बर 85 मे पहुंची तो पाया गया कि होम क्वॉरंटाइन किया हुआ गजिन्द्र उर्फ जगिन्द्र अपने घर पर मौजूद नहीं है । आसपास पूछने पर पता चला कि कुछ ही दूरी पर उसकी माता रहती है । पुलिस द्वारा उसकी माता से पूछने पर पता चला कि गजिन्द्र अपने परिवार सहित रहता है तथा कुछ ही दिन पहले सिवील हस्पताल की डॉक्टर की टीम द्वारा उसको कोरोना संक्रमण के संदेह के चलते ईलाज के लिए लेकर गई थी तथा उसको होम क्वॉरंटाइन किया हुआ था परन्तु वह अपने परिवार को लेकर बिना किसी को बताये कहीं चला गया है ।

पुलिस द्वारा गजिन्द्र उर्फ जगिन्द्र वासी गांधी कालॉनी के खिलाफ पुलिस मनसा देवी मे अभियोग संख्या 25 दिनांक 29.03.2020 धाराधीन 188, 269, 270 तथा महामारी अधिनियम 1897 के तहत अभियोग अंकित किया गया ।–

पंचकुला पुलिस का मानवीय चेहरा

कुछ दृश्य बड़े ही भावुक होते हैं। आज कई दिनों पश्चात एस ही एक दृश्य आज पंचकुला में देखने को मिला जब अचानक ही गरीब बच्चे पुलिस की गाड़ी को देख दौड़े चल आए। हाथों में खाने का पैकेट लिए पुलिस कर्मी उनकी ओर बढ़ रहे थे और वह नि:संकोच उनसे खाने की चीज़ें ले कर खा रहे थे या अपने छोटे भाई बहनों के लिये ले जा रह थे।

पंचकुला 29 मार्च :-  

महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए तथा जनसाधारण के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश मे लॉकडाउन की घोषणा की हुई है जिसके तहत लोगों को बाहर निकलने तथा घूमने-फिरने की मनाही है । जिसके कारण गरीब तबके तथा रोज दिहाडी-मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे मे जिला पुलिस उनके लिए देवदूत बनकर सामने आई है तथा जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव सहायता करते हुए उन्हे समय पर खाना, राशन इत्यादी मुहैयां करवाया जा रहा है । पुलिस द्वारा एक मुहिम चलाकर हररोज जरूरतमंदो को खाना खिलाया जा रहा है । इसी मुहिम के तहत सभी पुलिस थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे जरूरतमंदो को खाना बांटा जा रहा है । थाना प्रभारी सैक्टर-5 पंचकुला द्वारा सैक्टर-4 मे पड़ने वाली झुग्गियों मे खाने के साथ-साथ आटा, प्याज तथा साबुन आदि बांटे गए, महिला थाना प्रभारी द्वारा सैक्टर-14 की झुग्गियों मे खाना बांटा गया । इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर-16 पंचकुला द्वारा राजीव कालॉनी मे तथा इंचार्ज पुलिस चौकी साकेतडी द्वारा गांव साकेतडी मे गरीबों व जरूरतमंदो मे खाना बांटा गया । थाना प्रभारी सैक्टर-14 पंचकुला द्वारा लोगों को भोजन बांटा गया तथा जरूरी दवाईयां भी लोगों मे बांटी गई । थाना प्रभारी चण्डीमंदिर द्वारा गांव नाडा मे खाना बांटा गया । थाना प्रभारी सैक्टर-20 पंचकुला द्वारा सैक्टर-20 मे बनाये गए शैल्टर होम मे खाना बांटा गया ।  वेलफेयर इंस्पैक्टर द्वारा माता मनसा देवी, बस-स्टैण्ड पंचकुला, सैक्टर-25 मे पड़ने वाले गांव मदनपुर, खड़ग मंगौली की झुग्गियों तथा रामगढ़ मे पड़ने वाली झुग्गियों मे रहने वाले लोगों को खाना बांटा गया ।     

 पंचकुला पुलिस द्वारा हरियाणा पुलिस के सेवा सुरक्षा और सहयोग के ध्येय को चरित्रार्थ करते हुए लॉकडाउन के चलते खाने की समस्यां से जूझ रहे लोगों को समय पर खाना पहुंचा कर उनकी तन-मन-धन से सेवा की जा रही है । संक्रमण फैलने के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान पंचकुला पुलिस दिन-रात मुस्तैदी के साथ पूरे पंचकुला वासीयों की सुरक्षा मे लगी हुई है । जिलावासियों की समस्याओ का समाधान करने मे पुलिस द्वारा उनका पूरा सहयोग किया जा रहा है । लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों को समस्यां का सामना ना करना पड़े इसके लिए पंचकुला पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है ।

हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड ने कोरोना राहत कोष में 1 करोड़ रुपए का योगदान किया है

धर्मपाल वर्मा , चंडीगढ़ :

हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड ने कोरोना राहत कोष में  1करोड़ रुपए का योगदान किया है lहरियाणा कृषि विभाग के एसीएस संजीव कौशल आईएएस और बोर्ड के सीए जे गणेशन आईएएस ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक करोड रुपए का चेक भेंट किया l

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा मंडी करण बोर्ड के सी एम ई ओ राजकुमार बेनीवाल ने बताया कि हरियाणा मंडी करण बोर्ड कृषि कल्याण विभाग के  अतिरिक्त मुख्य सचिव  श्री  संजीव कौशल  और हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के  मुख्य प्रशासक जे गणेशन के कुशल नेतृत्व में कोरोना महामारी नियंत्रण के प्रयासों में अपनी जिम्मेदारी मुस्तैदी के साथ वहन कर रहा है और जनता को फल एवं सब्जी घर द्वार पर पहुंचाने तथा मंडियों में उचित बिक्री की उचित व्यवस्था करने में पूरी तरह से सक्षम हैl प्रदेश की सभी मंडियों में बिक्री की उचित व्यवस्था है l आवागमन और सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं है l अधिकारी हर चीज पर नजर रख रहे हैं l आढ़तियों और फुटकर सब्जी फल विक्रेताओं को जरूरी हिदायत दी गई हैं lउन्होंने कहा कि मंडियों में बिक्री भाव तथा जमाखोरी आदि को लेकर कोई शिकायत आई तो संबंधित व्यापारी क्या अधिकारी कर्मचारी को भी बख्शा नहीं जाएगा l

उन्होंने बताया कि राज्य में मंडियों में 130 एफपीओ मंडियों से सीधे जुड़ गए हैं और जल्दी इनकी संख्या दोगुनी हो जाएगी l इस व्यवस्था में किसान यानी फल सब्जी उत्पादक खुद अपने उत्पाद मंडियों में लेकर आ रहे हैं l यह सब हरियाणा बागवानी विभाग के सौजन्य से चल रहा है l

उन्होंने कहा कि “किसानों की मंडी तक के आवागमन उनकी बिक्री की व्यवस्था में किसी को कोई भी दिक्कत हो वह संबंधित अधिकारियों को फौरन सूचित करें l इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं आने दी जाएगी l उन्होंने कहा कि विभाग के उपरोक्त उच्चाधिकारियों ने कहा है  कि विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर नहीं होने देगा।”

मन की बात “भारत को स्वस्थ बनाए रखने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”

नई दिल्ली: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात में’ कोरोना वायरस पर बोलते हुए कहा, ‘सबसे पहले मैं देशवासियों से क्षमा मांगता हूं. मुझे कुछ ऐसे निर्णय लेने पड़े हैं, जिसके कारण लोगों को कई कठिनाइयां उठानी पड़ रही हैं. हो सकता है कि कुछ लोग मुझसे नाराज भी होंगे. मैं आपकी परेशानी भी समझता हूं, लेकिन मेरे पास कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा था.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘दुनिया के हालात को देखने के बाद लगता है कि बस यही एक रास्ता बचा है. आपको जो भी कठिनाई हुई है, उसके लिए क्षमा मांगता हूं. बाद में रोग असाध्य हो जाते हैं. कोरोना वायरस ने दुनिया को कैद कर लिया है. हर किसी को चुनौति दे रहा है. ये वायरस इंसान को समाप्त करने जिद्द उठा बैठा है. इसलिए सबको एकजुट होकर संकल्प लेना ही होगा.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ये लॉकडाउन आपके खुद को बचाने के लिए है. आपको खुद को बचाना है, अपने परिवार को बचाना है. साथियों मैं ये भी जानता हूं कि कोई भी कानून नहीं तोड़ना चाहता, लेकिन कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे. दुनियाभर में कुछ इसी तरह के लोग आज पछता रहे हैं. दुनिया में सभी सुख का साधन स्वास्थ्य है. ऐसे में नियम तोड़कर आप जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना वायरस ने दुनिया को कैद कर दिया है. ये ना ही राष्ट्र की सीमा और मौसम को मानता है और ना ही अमीर-गरीब के बीच भेदभाव करता है. इसे खत्म करने के लिए सभी मानव जाति को एकजुट होकर कठोर निर्णय लेना होगा. आने वाले कई दिनों तक आपको लक्ष्मण रेखा का पालन करना ही है.’

कोरोना को हराने वाले IT प्रोफेशनल राम के बारे में पीएम मोदी ने कहा, ‘राम ने हर निर्देश का पालन किया, जो उन्हें डॉक्टर्स ने दिया और आज वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.’ 

डॉक्टर नीतीश गुप्ता ने पीएम मोदी से स्थिति के बारे में बताते हुए कहा, ‘हम लोग सेना की तरह लगे हुए हैं. हमारी एक ही उम्मीद है कि सभी मरीज ठीक होकर घर जाएं. मरीजों की काउंसलिंग भी करनी पड़ रही है, क्योंकि लोग काफी डरे हुए हैं. हम समझाते हैं कि आपका केस बहुत नॉर्मल है, टेस्ट निगेटिव होते ही आपको घर भेज दिया जाएगा, हमारे समझाने के बाद उनका हौसला बढ़ता है. हम अपनी टीम को प्रोत्साहित करते रहते हैं.’

पुणे के डॉक्टर बोरसे ने पीएम मोदी से कहा, ‘कोरोना संदिग्धों को भी हम समझाते हैं कि यदि आप घर में हैं तो एकांतवास में ही रहें. बार-बार आपको हाथ साफ करना है, भले ही सादा साबुन ही क्यों न हो. मुंह ढंककर ही खांसना है. मुझे पूरा विश्वास है कि कोरोना के खिलाफ हम जरूर जीतेंगे.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “भारत को स्वस्थ बनाए रखने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’ इसी बीच, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि सभी भाजपा सांसद Covid-19 वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में मदद करने के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपय केंद्रीय सहायता कोष में देंगे. 

स्पीकर गुप्ता ने पंचकुला में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की समीक्षा की

कालका /पंचकूला 29 मार्च:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला में कोरोना के चलते लोगों को आवश्यक सेवाआंे की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  जिला प्रशासन नागरिकों की सुविधाओं के लिए बेहतर कार्य कर रहा है। प्रशासन को अन्य समाजसेवी संस्थाओं एवं संगठनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ बद्दी एवं परवाणु में कार्य करने वाले व्यक्ति पंजाब, हिमाचल बार्डर की ओर से आ रहे है। ऐेसे व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा 12 अस्थाई आश्रय स्थल बनाए गए है। इनमें सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए लोगों के खाने, पीने, ठहरने के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं भी मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को निर्देश दिए कि जो लोग पंचकूला की सड़कों पर चल रहे हैं उन्हें सीधे अस्थाई आश्रय स्थलों में ले जाकर छोड़ा जाए और उनके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में इस तरह लोगांे का आवागमन चलता रहा हो इस महामारी के चक्र को सुरक्षित रखने से वंचित रह जाएगें। इसलिए लोगोें से अनुरोध है कि वे बीमारी के भय से न भागें। उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन आश्रय स्थलों की निगरानी रखी जा रही है तथा समय समय पर अधिकारी निरीक्षण कर रहे है।

  उन्होंने आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के साथ साथ एलपीजी गैस एवं  पशओं के लिए चारे की व्यवस्था बारे भी जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए जाएं, आवश्यकता पडने पर सूखा राशन भी वितरित करवाएं। इसके लिए एसडीएम कालका राकेश संधु को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए प्रशासन द्वारा रेट तय किए गए ताकि कोई भी दुकानदार ब्लेक मार्केटिंग न कर सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी जिम्मेवारी से निरीक्षण करें और ऐसे दुकानदारों को चिहिन्त कर इसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपंे।  

बैठक मंे विधायक प्रदीप चैधरी, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, अमित गुप्ता सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।