चंडीगढ़ लॉक डाउन

 देश में कोरोना वायरस (Coronavirus)की चपेट में आए कुल एक्टिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 341 हो गई है. वहीं टोटल केसेज की संख्या 370 है. कोविड-19 से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. 22 मार्च, रविवार को इस वायरस के कारण मुंबई और पटना में एक-एक मरीज की मौत हो गई. वहीं वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 22 राज्यों के 89 जिलों में लॉकडाउन है. चंडीगढ़ में 23 मार्च 00:00 बजे से 31 मार्च 23:59 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है जिसकी अवधि परिस्थितियों को देखते हुए बढ़ाई जा सकती है।

चंडीगढ़:

 पंजाब और चंडीगढ़ में कोरोना वायरस COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है। पूरे पंजाब और चंडीगढ़ में 31 मार्च तक लॉक डाउन (Lock down) की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान आवश्‍यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय, व्यापारिक प्रतिष्‍ठान बंद रहेंगे। लोगों से कहा गया है कि बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें ओर अपने घरों में रहें। Lock down के दौरान सार्व‍जनिक परिवहन व यातायात भी बंद रहेगा। 

लागू होगी धारा 144, मेडिकल व किराना स्टोर खुलेंगे, माल ढोने वाले वाहन चलते रहेंगे

पंजाब सरकार ने सभी डिप्टी कमिश्नरों (डीसी) को आदेश जारी किए गए हैं कि वे जिलों में धारा 144 लागू कर दें। इस दौरान किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। मुख्य सचिव करन अवतार सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर व किराने की दुकानों व मान ढोने वाले वाहनों पर पाबंदी नहीं होगी। आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी।

सोमवार से पूरे राज्य को 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया

रविवार को Janta Curfew को लोगों का पूरा समर्थन मिलने के बाद कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार ने यह बड़ा फैसला किया। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार ने सोमवार सुबह छह बजे से 31 मार्च तक पूरे राज्‍य को लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया। बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस COVID-19 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राज्‍य में अब तक COVID-19 के 20 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही चंडीगढ में भी लॉक डाउन (Lock down)की घोषणा कर दी गई है। चंडीगढ़ प्रशासन ने दोपहर बाद इस संबंध में आदेश जारी किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने आज सुबह ही राज्य के सभी उपायुक्तों को सभी जिलों को लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए। आदेश में कहा गया है कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी। बता दें कि इससे पहले जालंधर और संगरूर के जिला उपायुक्‍तों ने अपने जिलों में 25 माच्र तक लॉक डाउन की घोषणा की थी। इसके अलावा पटियाला में भी तीन दिन के जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था। कपूरथला, नवांशहर और हाेशियारपुर में भी लॉक डाउन की घोषणा की गई थी। इसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार पूरे राज्‍य में 31 मार्च तक लॉक डाउनलोड का ऐलान कर सकती है।

चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी किया आदेश, आवश्‍यक सेवाओं काे  छोड़कर सभी बंद रहेंगे

चंडीग़ढ़ प्रशासन ने दोपहर बाद घोषणा की, कि शहर में COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 मार्च तक Lock down रहेगा। इस दौरान कई पाबंदियां रहेंगी। इस दौरान आवश्‍यक सेवाओं को छाेड़कर कार्यालय, स्‍कूल, कॉलेज, फैक्‍टरियां और अन्‍य व्‍यापारिेक प्रतिष्‍ठान बंद रहेंगे। सभी सार्वजनिक यातायात और परिवहन सेवाएं भी इस अवधि में बंद रहेंगी।

लोगों को दी सलाह- अपने घरों में ही रहें और बहुत आवश्‍यक होने पर ही बाहर निकलें

इस पाबंदी से आवश्‍यक सेवाओं जैसे दूध सप्‍लाई, सब्जियों की दुकानें, राशन स्‍टोर और दवा दुकानें मुक्‍त होंगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाहों पर यकीन न करें। लाेगों को आगे की स्थितियों के बारे में समय-समय पर सूचित किया जाता र‍हेगा। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें, अन्‍यथा अपने घरों में ही रहें।

कई राज्‍यों से आवाजाही के कारण बेहद संवेदनशील है चंडीगढ़

चंडीगढ़ कई राज्‍यों से जुड़ा हुआ है और यहां से इस राज्‍यों के लोगोंं की आवाजाही रहती है। इस कारण यह कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बेहद संवेदनशील है। चंडीगढ़ में अब COVID-19 के छह पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। ट्राई सिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में COVID-19 के  कुल 11 मरीज अब तक मिल चुके हैं। इसके अलावा कई संदिग्‍ध केस भी सामने आए हैं। चंडीगढ़ से सटे मोहाली में COVID-19 से संक्रमित चार मरीज मिले हैं तो पंचकूला में एक पॉजिटिव केस सामने आया है।

पंजाब में भी केवल आवश्यक सेवाओं को ही चलने की रहेगी छूट

इससे प‍हले पंजाब सरकार ने सुब‍ह पूरे राज्‍य में 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा की थी। सभी जिला उपायुक्‍तों को कहा गया है कि वे आवश्यक सेवाओं की सूची जनता के लिए तुरंत जारी कर दें ताकि लोग दुविधा में न रहें।

काबिले गौर है कि बार-बार अपील के बावजूद लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और कई जगह पर यह देखने में आया है कि जिन लोगों को करोना के लक्षण मिले हैं वह अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर में रुक नहीं रहे हैं। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जाने को तैयार नहीं होते हैं। इसको देखते हुए सरकार ने अब सख्त कदम उठाते हुए पूरे राज्य में लॉक डाउन करने के आदेश दिए हैं ताकि कोरोना वायरस ज्यादा पांव न पसार सके। 

पांच से ज्यादा लोगों को एक जगह इकट्ठे होने की इजाजत नहीं, समारोह में सिर्फ 10 लोगों को इजाजत

राज्‍य में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू होगी। इससे किसी जगह पांच से अधिक लोगों के इकट्ठे हाेने की इजाजत नहीं होगी। किसी भी समारोह में एकत्रित होने वाले लोगों की संख्या 20 से घटाकर 10 कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नरों को अधिकार दिए गए हैं कि वह चाहे तो जिले की स्थिति को देखते हुए इसमें कटौती कर सकते हैं। सभी जिला उपायुक्तों को कहा गया है कि वह आवश्यक सेवाओं की सूची जनता के लिए तुरंत जारी कर दें, ताकि कोई दुविधा में न रहे।

क्या है लॉकडाउन

किसी शहर या जिले को लॉकडाउन करने का मतलब होता है कि इस दौरान कोई भी शख्स घर से बाहर नहीं निकल सकता है। हालांकि, इस कुछ स्थितियों में छूट भी मिलती है। मसलन, दवा, बैंक, अस्पताल और राशन-पानी की जरूरत के लिए घर से बाहर निकलने की छूट मिलती है। लॉकडाउन एक तरह से आपातकाल व्यवस्था होती है। लॉकडाउन की स्थिति में किसी भी शख्स को जीवन जीने के लिए बुनियादी व आवश्यक चीजों और सेवाओं के लिए ही बाहर निकलने की इजाजत होती है।

लॉक डाउन के दौरान क्या-क्या खुलेगा रहेगा

-दूध, सब्जी, किराना और दवा की दुकानें।

-अस्पताल और क्लीनिक

-किसी बेहद जरूरी काम के लिए भी बाहर जाने की छूट मिल सकती है।

-लेन देन के लिए आप बैंक से पैसा निकालने जा सकते हैं।

-मेडिकल व पुलिस सेवा को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है।

-माल ढोने वाले वाहन। पोल्ट्री सेक्टर की फीड आदि ढोने पर रोक नहीं होगी।

-पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। जरूरत पर निजी वाहन का इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन लोगों की संख्या क्षमता से आधी रहेगी।

ये पूरी तरह बंद रहेंगे 

-शॉपिंग मॉल, जिम, क्लब, पार्क, स्विमिंग पूल।

-परिवहन व्यवस्था पूरी तरह बंद रहेगी।

-अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी व निजी संस्थान।

-फैक्ट्रियां व बड़े निर्माण प्रोजेक्ट आदि।

-जिला प्रशासन को अधिकार है कि वह स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का दायरा बढ़ा सकता है।

पंजाब व चंडीगढ़ में इसलिए लॉकडाउन….

1. इस समय पंजाब में बड़ी संख्या में एनआरआइ पहुंचे हैं। इटली, इंग्लैंड, अमेरिका से आने वाले कई लोगों ने घोर लापरवाही बरती है। स्वास्थ्य विभाग के लगातार जारी हो रहे निर्देश के बावजूद विदेश से आए यात्रियों ने खुद को 14 दिन तक क्वारंटाइन नहीं किया। इस वजह से पंजाब में कोरोना वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं।

2. प्रदेश में खासकर दोआबा क्षेत्र में बहुत ज्यादा लोग विदेश से लौटे हैं। इनमें कई जानकारी छिपा रहे हैं। इस वजह से पंजाब के लोगों में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। अभी तक जो भी केस सामने आए हैं वे सभी विदेश से लौटे लोगों से जुड़े है। इसलिए सरकार ने लॉकडाउन का निर्णय लिया है।

3. कई संदिग्ध अस्पताल में दाखिल होने से मना कर रहे हैं। यहां तक कि अस्पताल में दाखिल करवाने के बाद भी कुछ लोग भाग निकले हैं। बाद में उन्हें पुलिस घर से पकड़कर ले आई।

4. कोरोना से नवांशहर के जिस बुजुर्ग की मौत हुई है, उसकी वजह से 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सबसे बड़ी चिंता यह है कि बुजुर्ग होला महल्ला के दौरान श्री आनंदपुर साहिब भी गया था, जहां लाखों की भीड़ थी।

5. अमृतसर में जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह तीन दिन पहले शताब्दी से आया था। जिस कोच में वह सवार था, उसमें 41 यात्री सवार थे। इनमें से 39 को क्वारंटाइन किया गया है।

OUTBREAK OF (COVID 19) CORONA VIRUS PRECAUTIONARY MEASURES FOR THE BANKERS

CHANDIGARH – 22 March,2020

Humanity across the globe is confronted with the life-threatening dangers posed by the spread of COVID 19. All sections of the world society are vulnerable and exposed to the danger of contracting the viral infection for which, as on date, no cure has been found. Medical experts have suggested that the only way to save oneself from contracting this infection is prevention. Keeping in view the danger associated with the human race, the World Health Organisation has officially declared it as a global emergency fearing that it will wipe out a huge chunk of mankind. Various preventive measures have been suggested by GOI as well as by State Govts. which should be followed without exception. Even our Prime Minister, in his address to the Nation, laid special emphasis on these preventive measures and appealed to the Citizens to follow them meticulously to prevent the virus from spreading. Of the various preventive measures suggested, RESTRICTING MOVEMENTS AND SOCIAL DISTANCING are the two most important tools to contain spread of the virus. It was in keeping with these factors that PM in his address to the Nation appealed for observing “Janta Curfew” for one day on 22nd March 2020.

Banks are a public place frequented by a large number of customers from various strata of the society. The huge footfall in a branch premises makes the place all the more vulnerable for spread of the virus. Moreover, currency notes are a major source of contamination. Your authority will also appreciate that our staff at the Bank branches, are taking all possible steps such as sanitization of branch premises, dispensing hand sanitizers at the entry to all people entering the branch premises etc. to contain the spread of the virus to the extent possible. Now, one major problem that we are facing is the masks, gloves, liquid hand wash and the hand senitizers are not available in the market especially in rural arears. Sir, Banks are offering a host of ALTERNATE CHANNELS like ATMs, CDMs, SWAYAM, ONLINE BANKING, NEFT/ RTGS/ IMPS, YONO etc which provide customers nearly all the banking facilities without having to visit the branch physically. Therefore, the steps are required to curtail the huge footfall in the bank branches to prevent the spread of this deadly virus.

We, the bankers, who are pledged to provide the best services to our esteemed customers, are equally concerned about the wellbeing of our customers as also our staff. As conscious citizens we all have to co-operate and take all steps necessary to restrict the spread of the deadly virus. There is an urgent need to put some restrictions on the banking services by allowing opening of bank branches on alternate days or twice a week to cater services to provide only essential services.

In view of the above stated facts, we request your authority’s prompt intervention in this regard to ensure that we can get all precautionary measures against the deadly virus and to uphold the spirit of the age-old maxim “Prevention is better than Cure”. We look forward to your positive and prompt action in this regard.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 22.03.2020

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Abinash R/o # 3083, Sector-23D, Chandigarh (age 29 years old) and recovered 54.90 gram heroin from his possession road near Children Traffic Park, Sector-23, Chandigarh on 21.03.2020. A case FIR No. 50, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested a lady resident of Mauli Jagran, Chandigarh (age 25 years old) and recovered 22.53 gram heroin from her possession near Govt. Veterinary Hospital, Manimajra, Chandigarh on 21.03.2020. A case FIR No. 55, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A case FIR No. 39, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of SDEO Lalit Mohan Sharma, BSNL, Telephone Exchange, Sector 17, Chandigarh against unknown person who stole away 5 types wires BSNL Telephone, (length 180 TO 190 Meter) near Kendriya Sadan, backside Mini Secretariat (PB) Sector-9, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

Krishan R/o # 2075, Sector-25, Chandigarh reported that Mohit, Naresh and two ladies beaten/threatened complainant and his mother at his residence on 20.03.2020. A case FIR No. 49, U/S 323, 452, 506, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Both got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Ravinder Puri R/o # 2602, Sector-19C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Maruti car No. CH01-BN-1900 while parked near his residence on 19.03.2020. A case FIR No. 22, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Fayaz Ahmad Lone R/o # 316, Sector-32A, Chandigarh reported that he was coming from Modern Academy to his residence on 21.03.2020 and when he reached near H.No. 228, Sector-32, Chandigarh three unknown persons on motor cycle sped away after snatching complainant’s mobile phone.  A case FIR No. 46, U/S 379-A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Outrage modesty of women

A girl reported that she was going to market with her sister and friend and when she reached near School, Sector 44, Chandigarh 3 unknown persons occupant of Innova Crysta car abused and assaulted complainant on 14.03.2020.  A case FIR No. 47, U/S 341, 354, 354A, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 43, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Som Nath R/o # 2401, DMC, Chandigarh who alleged that unknown driver of Pulsar M/Cycle No. PB65Z-3293 sped away after hitting to complainant’s Activa Scooter No. CH01AZ-1337 near   Govt. School, DMC, Chandigarh on 20.03.2020. Complainant and his grandson age about 5 years both got injured and were admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

कोरोना वाइरस फैलाने वाली कनिका से हस्पताल भी परेशान

लंदन से भारत आई अनिका कपूर जिस पर विमानतल के कर्मचारियों के साथ मिली भगत से जांच इत्यादि से निकाल भागने का आरोप है। सूत्रों की मानें तो कनिका को पहले ही से पता था इसी लिए वह जांच से भागी। लेकिन हद तो तब आर दी जब वह 5 सितारा हाइ प्रोफ़ाइल पार्टियों का लोभ नहीं दूर कर पाई और आधे उत्तर प्रदेश को मुसीबत में दाल दिया। आज जब एक तरह से उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए हस्पताल में भर्ती करवाया गया है तब भी वह मानो भारत की जनता पर एहसान कर रहीं हैं। हस्पताल के डायरेक्टर भी उसकी हरकतों से आजिज़ आ चुके हैं।

लखनऊ/नई दिल्ली:

 बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के जिस पीजीआई हॉस्पिटल में आइसोलेशन के लिए रखा गया है, उस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आरके धीमान ने लिखित बयान जारी किया करते हुए कनिका पर ढेर सारे इल्जाम लगाए हैं. हॉस्पिटल वालों का कहना है कि कनिका इलाज में बिलकुल भी सहयोग नहीं कर रही हैं. वह एक पेशेंट नहीं, बल्कि स्टार जैसा व्यवहार कर रही हैं. हॉस्पिटल में उनके नखरों से वहां का सारा स्टॉफ परेशान है. हॉस्पिटल ने कनिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के बावजूद बालीवुड सिंगर के नखरे कम नहीं हो रहे हैं. कनिका को हॉस्पिटल में सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन उनकी डिमांड से हॉस्पिटल वाले परेशान हैं. 

बता दें, कनिका की जब से कोरोना वायरस से ग्रसित होने की खबर सामने आई है, तब से लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. बीते शुक्रवार को लखनऊ में कनिका को कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो 15 मार्च को ही कनिका लंदन से लखनऊ आई थीं और एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट कर्मियों की मिलीभगत से वॉशरूम में छिप कर निकल भागी थीं.

इसके बाद कनिका लगभग 3 पार्टियों में शामिल भी हुई थीं. इस लापरवाही के कारण कनिका कपूर पर एक नहीं, बल्कि कुल चार केस लखनऊ में दर्ज किए गए हैं. जानबूझकर संक्रमक फैलाने के मामले में लखनऊ के थाना हजरतगंज, महानगर, गोमतीनगर और सरोजनी नगर थाने में कुल चार मुकदमा दर्ज किए गए हैं. इतना कुछ हो जाने के बाद भी कनिका का तेवर कम दिखता नजर नहीं आ रहा है.

आज का राशफल

Aries

22 मार्च 2020: क्या कोई ऐसा व्यक्ति है जिसका अर्थ आप तक पहुँचाना है? आज उन तक पहुंचें और चीजें सिर्फ आपके लिए काम कर सकती हैं। कार्ड आज आपके पक्ष में हैं और यह दोस्ती, रिश्ते और परिवार के साथ यहाँ से ऊपर जाने वाला है। आपको बस फोन उठाने में पहला कदम उठाना होगा और बाकी सभी चीजों का पालन करना होगा।

Taurus

22 मार्च 2020: आज आप काफी दबाव महसूस कर सकते हैं। लेकिन चिंतना तम करो, यह दबाव आपके साथ लंबे समय तक चलने वाला नहीं है। किसी मित्र या सहकर्मी में आराम पाने की कोशिश करें और ध्यान करने के लिए अपने दिन से दस मिनट निकालने की कोशिश करें। यह आपको शांत रहने में मदद करेगा, और आप उस चिंतना को महसूस नहीं करेंगे जो आप कर रहे हैं।

Gemini

22 मार्च 2020: आज का दिन मौज-मस्ती और मिथुन राशि वलों का है। अपने आप को कार्य बल से बाहर निकालें और सैर करें, प्रकृति की प्रशंसा करें, ऐसा कुछ करें जो आपके पास हाल ही में करने का समय न हो। आप काम कर रहे हैं और लगता है कि आज बदलने जा रहा है। यह स्वयं लाड़ सत्र के लिए एक अच्छा दिन है।

Cancer

22 मार्च 2020: आप आज अपने मित्रों और परिवार के लोगों के पास जाने वाले हैं। आपकी सलाह को मानने से पहले उनकी भावनाओं को ध्यान में रखें और उन्हें कुछ प्यार दिखाने के लिए याद रखें। आप सम्मानित होने जा रहे हैं और उनकी ओर से एक उच्च कद का आयोजन किया जा रहा है। सुनिश्चित करें कि आप उन्हें उनके बारे में बताएं।

Leo

22 मार्च 2020: आपको कुछ समय के लिए शेर के नीचे देखा गया था, लेकिन वह आज समाप्त होता है। आपके आस-पास के लोगों ने आपको गिरते और वापस उठते देखा है। हालाँकि, आज का दिन अपने आप उठने और पुनर्निर्माण करने का है। हर किसी को दिखाएं जिसने आपको संदेह किया है कि आप वास्तव में कौन हैं। अग्रणी दुनिया में अपनी जगह वापस ले लो।

Virgo

22 मार्च 2020: आपकी सबसे बड़ी प्रेरणा वही है जो आप खुद सोचते हैं। अपनी आत्मा के माध्यम से सकारात्मक को बहने देने के लिए आज ध्यान लगाएं। छोटे लक्ष्यों के बारे में भूल जाएं और अपने अंतिम चरण तक पहुंचने के लिए खुद को प्रेरित करने के लिए बड़ा सोचना शुरू करें। आप लगभग वहाँ हैं, आपको बस थोड़ा सा धक्का चाहिए और आप केवल एक ही हैं जो खुद को उस धक्का दे सकते हैं

Libra

22 मार्च 2020: आप कुछ बदलाव के लायक हैं वृश्चिक। आप बहुत लंबे समय से उसी तरह अटके हुए हैं। छुट्टी का समय है काम से कुछ दिनों की छुट्टी लेने की कोशिश करें और कहीं जाकर आप आराम कर सकते हैं। किसी मित्र या प्रियजन को अपने साथ ले जाएं क्योंकि यह उन लोगों के साथ जुड़ने का समय है जिनके पास आपके पास थोड़ी देर में मिलने का समय नहीं था। इसे फिर से काम करने के लिए वापस स्कोर करने से पहले शांति पाने के अवसर के रूप में लें।

Scorpio

22 मार्च 2020: आप कुछ बदलाव के लायक हैं वृश्चिक। आप बहुत लंबे समय से उसी तरह अटके हुए हैं। छुट्टी का समय है काम से कुछ दिनों की छुट्टी लेने की कोशिश करें और कहीं जाकर आप आराम कर सकते हैं। किसी मित्र या प्रियजन को अपने साथ ले जाएं क्योंकि यह उन लोगों के साथ जुड़ने का समय है जिनके पास आपके पास थोड़ी देर में मिलने का समय नहीं था। इसे फिर से काम करने के लिए वापस स्कोर करने से पहले शांति पाने के अवसर के रूप में लें।

Sagittarius

22 मार्च 2020: आज आपके लिए भाग्य और आकर्षण का दिन है। यदि आपको किसी को आकर्षित करने और उनकी अच्छी पुस्तकों में शामिल होने का अर्थ है, तो आज यह करने के लिए सही दिन है। आपका करिश्मा वह है जिसे कोई नहीं कह सकता है। आप का बहिर्मुखी पक्ष मुसकुरा रहा है और हर कोई आज आपकी ऊर्जा के प्रति आकर्षित है।

Capricorn

22 मार्च 2020: आज धीरे-धीरे चीजें लो। आपके और एक प्रियजन के बीच असहमति आपको परेशान स्थिति में डाल सकती है। आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जिसे आप बहुत अलग पाते हैं, फिर भी आप आगे बढ़ना चाहते हैं। इस क्षेत्र में निराशा से बचने के लिए, चीजों में बहुत तेजी से नहीं कूदना चाहिए। एक दिन, एक समय में धीरे-धीरे आगे बढ़ें और चीजें काम करेंगी।

Aquarius

22 मार्च 2020: आपका दिल और दिमाग दोनों आज पूरी तरह से आपके कार्यक्षेत्र में हैं। यह आपके लिए बहुत ही उत्पादक दिन है। उन चीज़ों की एक सूची बनाएं जिन्हें आप कुछ समय के लिए प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह सक्षम नहीं है। आज आप खुद को उन चीजों को पाने जा रहे हैं जो आपकी उत्पादक ऊर्जा के साथ अपने चरम पर हैं।

Pisces

22 मार्च 2020: आज आपको अपने रिश्तों को मजबूत करने की आवश्यकता है। यदि आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ खुद से खेलने के लिए चीजें छोड़ते हैं, तो कोई भी नहीं जान पाएगा कि आप वास्तव में क्या चाहते हैं और आप उनके बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं। अपने प्रियजनों को ऐसा महसूस कराएं कि आप उनके लिए यह बता रहे हैं कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं, क्योंकि कभी-कभी वे आपके व्यस्त कार्यक्रम के कारण भूल जाते हैं

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः 10.08 तक है), 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः शतिभिषा रात्रि 10.27 तक, 

योगः साध्य दोपहर 01.02 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.27, 

सूर्यास्तः 06.29 बजे।

नोटः आज वारूणी योग है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

विपत्ति की इस घड़ी में देश व समाज के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करने वालों के प्रति नतमस्तक हुं: कटारिया

22 मार्च को सारा देश प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू के आव्हान पर चट्टान की तरह साथ खड़ा : कटारिया

आज 22 मार्च को जब सारा देश प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता जब ‘जनता कर्फ़्यू’ के लिए न केवल मान गयी बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करने में लगी है तब भी सोनिया नीत कांग्रेस राजनीति से बाज नहीं आ रही। देश का 22 करोड़ व्यापारी वर्ग इस मुहम में शामिल है 22 करोड़ व्यापारी वर्ग का मतलब है कि एक तिहाई भारत। मोदी को इतना समर्थन कॉंग्रेस को हजम नहीं हो रहा अत: राजस्थान को ऐन पहले लॉक डाउन में डाल दिया गया, पंजाब में भी जालंधर जहां भाजपा समर्थक बाहुल्य में हैं वहाँ भी 3 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया। कॉंग्रेस की कुत्सित चालों में भी आधे समाज कि भलाई है।

पंचकुला/ चंडीगढ़ 22 मार्च:

केंद्रीय राज्य मंत्री व अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया ने देशवासियों से अपील की है कि करोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सफल करने में सहयोग करें। इसके साथ ही आने वाले कुच दिन जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले तथा इस वायरस से बचाव के लिए दी जा रही सभी हिदायतों का गंभीरता से पालन करें।कटारिया ने कहा रविवार 22 मार्च को सारा देश प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू के आव्हान पर चट्टान की तरह साथ खड़ा है और प्रधानमंत्री ने जो 9 सूत्र करोना वायरस से बचाव के लिए बताए हैं उसका पालन करेगा। उन्होंने कहा मैं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, स्वास्थ्य सेवाओं के कर्मचारी, देश की सुरक्षा में जुड़े कर्मचारी के साथ इस विपत्ति की घड़ी में जो भी जन अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं उनकी प्रशंसा करता हूं और उनके प्रति नतमस्तक हुं।