दंगा पीड़ित इलाके में भी राहुल ने सिर्फ मस्जिद ही का मुआइना किया

दंगा पीड़ित महिला ने कहा, “इन्होंने ही कहा था आर या पार. इन्होंने ही आग लगाई है. आग लगाकर अब तापने आए हैं.” इस महिला ने विरोध इसलिए किया, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर भड़काने वाले बयान दिये थे, आर-पार की लड़ाई वाली भड़काऊ बातें की थीं. राहुल गांधी के मस्जिद दौरे को लेकर उठाए जा रहे हैं. राहुल गांधी मस्जिद का हाल जानने पहुंचे लेकिन एक भी मंदिर नहीं गए जबकि सच्चाई ये है कि मस्जिदों के साथ साथ दंगे में मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया गया था.  राहुल ने ये बताने की कोशिश की कि उन्हें और कांग्रेस पार्टी को दंगे के पीड़ितों की कितनी चिंता है लेकिन इसके पीछे भी असल में कांग्रेस की सियासत छिपी है, जिसे जनता को समझना होगा. राहुल गांधी इस स्कूल के ठीक बगल वाली मस्जिद भी गए. बृजपुरी इलाके में बनी इस मस्जिद का नाम है फारुकिया मस्जिद जबकि उन्होंने किसी मंदिर का दौरा नहीं किया. 

दिल्ली:  

दिल्ली दंगों के 10 दिन बाद प्रभावित इलाकों का राहुल गांधी ने दौरा किया. हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर राहुल गांधी बोले कि हिंसा और नफरत से भारत माता को नुकसान पहुंचा है. राहुल गांधी के इस दौरे का विरोध भी देखने को मिला. कांग्रेस नेताओं के साथ जब राहुल गांधी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बृजपुरी इलाके में पहुंचे एक दंगा पीड़ित महिला उन पर भड़क उठी. 

दंगा पीड़ित महिला ने कहा, “इन्होंने ही कहा था आर या पार. इन्होंने ही आग लगाई है. आग लगाकर अब तापने आए हैं.” इस महिला ने विरोध इसलिए किया, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर भड़काने वाले बयान दिये थे, आर-पार की लड़ाई वाली भड़काऊ बातें की थीं. सोनिया गांधी ने 14 दिसंबर 2019 को अपने भाषण में कहा था, “समाज और देश की जिंदगी में कभी-कभी ऐसा वक्त आता है कि उसे इस पार या उस पार का फैसला लेना पड़ता है. आज वही वक्त आ गया है.” 

राहुल गांधी ने बिना नाम लिए सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दंगों से देश की छवि हुई खराब हो रही है.  इस मौके पर कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधि मंडल भी राहुल के साथ मौजूद हैं. राहुल गांधी कांग्रस नेताओं के साथ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बृजपुरी इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने उस स्कूल का दौरा किया, जो हिंसा के दौरान आगजनी का शिकार हुआ था. स्कूल से बाहर आकर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, ‘ये स्कूल है. ये हिंदुस्तान का भविष्य है. जिसे नफरत और हिंसा ने जलाया है. इससे किसी का फायदा नहीं हुआ है. 

मस्जिद दौरे को लेकर उठे सवाल

राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बृजपुरी इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने अरुण मॉर्डन पब्लिक स्कूल का दौरा किया. ये स्कूल हिंसा के दौरान आगजनी का शिकार हुआ था. राहुल गांधी के मस्जिद दौरे को लेकर उठाए जा रहे हैं. राहुल गांधी मस्जिद का हाल जानने पहुंचे लेकिन एक भी मंदिर नहीं गए जबकि सच्चाई ये है कि मस्जिदों के साथ साथ दंगे में मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया गया था.  राहुल ने ये बताने की कोशिश की कि उन्हें और कांग्रेस पार्टी को दंगे के पीड़ितों की कितनी चिंता है लेकिन इसके पीछे भी असल में कांग्रेस की सियासत छिपी है, जिसे जनता को समझना होगा. राहुल गांधी इस स्कूल के ठीक बगल वाली मस्जिद भी गए. बृजपुरी इलाके में बनी इस मस्जिद का नाम है फारुकिया मस्जिद जबकि उन्होंने किसी मंदिर का दौरा नहीं किया. 

उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर फैली हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. जाफराबाद से लेकर मौजपुर और इसके आसपास के अन्य इलाके बेहद कड़ी सुरक्षा में हैं. दिल्ली पुलिस हर गली मोहल्ले में जाकर गश्त कर रही है. दिल्ली में भड़की हिंसा अब शांत हो गई है. हिंसा प्रभावित इलाकों में अब राहत कार्य चल रहा है और दोबारा जीवन पटरी पर लौटे इसकी कोशिशें जारी हैं.   

पुलिस ने तेज़ कि जांच, फरार ताहिर ने जमानत कि अर्ज़ी लगाई

अंकित के पिता रविंदर कुमार ने हत्या का आरोप आप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया था. ताहिर हुसैन का ऑफिस चांदबाग पुलिया के पास है. ताहिर ने दिल्ली हिंसा के दौरान लोगों को इकट्ठा किया था. ये लोग पत्थर और पेट्रोल बम के जरिए हिंसा फैला रहे थे

नई दिल्‍ली: 

दिल्‍ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है. उसकी कॉल डिटेल्‍स खंगालने पर पुलिस को बड़े सबूत मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है. कॉल डिटेल के मुताबिक हिंसा वाले दिन 24 फरवरी को ताहिर हुसैन ने 150 फोन किए. सूत्रों के मुताबिक चांद बाग के उसी घर में मौजूद था ताहिर. ताहिर ने उस दिन किस-किस से बात की, पुलिस जांच में जुटी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ताहिर 2 मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा है. 24 तारीख को 12 बजे तक की कॉल डीटेल्स खंगाली गई जिसके मुताबिक ताहिर हुसैन 24 की रात 12 बजे के आस-पास तक चांद बाग के उसी घर में मौजूद था. ताहिर ने 24 तारीख को (दंगे के दिन) दिन भर में लगभग 150 के करीब कॉल की. उसने किस-किस से बात की, ये जानकारी जुटाई जा रही है. ताहिर के अंडरग्राउंड होने के पहले उसकी लास्ट लोकेशन दिल्ली में ही थी. दूसरे नंबर की भी CDR मंगवाई गई है, उसे भी खंगाला जा रहा है. ताहिर हुसैन के पासपोर्ट नंबर की डिटेल्स आरके पुरम से पता की जा रही है, उसके बाद FRRO को भेजा जाएगा.

इस बीच दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली पुलिस एसआईटी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई कल (गुरुवार) दोपहर 2 बजे होगी. आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली कोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की थी. ताहिर अभी फरार है और उस पर दिल्ली हिंसा में मारे गए आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है. बता दें कि 26 फरवरी को दिल्ली हिंसा के दौरान अंकित शर्मा का शव चांदबाग के एक नाले से मिला था. 

यह भी पढ़ें: दंगा आरोपी ताहिर हुसैन को कहीं दिल्ली पुलिस ही तो नहीं बचा रही ?

अंकित के पिता रविंदर कुमार ने हत्या का आरोप आप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया था. ताहिर हुसैन का ऑफिस चांदबाग पुलिया के पास है. ताहिर ने दिल्ली हिंसा के दौरान लोगों को इकट्ठा किया था. ये लोग पत्थर और पेट्रोल बम के जरिए हिंसा फैला रहे थे.

राहुल महाजन के तंज़ पर आआपा के संजय ने लांघी मर्यादा

राहुल महाजन ने दिल्ली की जनता पर तंज़ क्या किया की संजय सिंह ने राहुल महाजन को ‘स्मैकिया’ कह कर संबोधित किया तो राहुल ने भी संजय पर पलट वार करते हुए संजय को उसका इतिहास याद दिलाया कि वह यानि संजय आज़ाद सिंह सुल्तानपुर के शुभम टॉकीज में टिकटें ब्लैक करता था, और कहा कि टिकिट ब्लैक करने वाले संजय आज़ाद सिंह को जवाब देना ही होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दंगे के दौरान ताहिर हुसैन ने संजय सिंह, केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के आलाकमान से 50 से अधिक बार फ़ोन पर बातचीत की। साज़िश कितनी गहरी है इससे पर्दा उठे।

नई दिल्ली: 

उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बीच ट्विटर पर तीखी बहस चल रही है. दोनों तरफ से तीखे शब्दों से एक दूसरे पर वार किया जा रहा है. इस वाकयुद्ध की शुरुआत 1 मार्च से उस वक्त हुई जब राहुल महाजन ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा था. राहुल महाजन ने कहा था, ‘अगली बार वोट देते वक्त जरूर सोचना की 200 यूनिट मुफ्त बिजली के चक्कर में 10 लाख की गाड़ी और 50 का मकान ना जल जाए.’ 

इसके बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार 3 मार्च को राहुल महाजन के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया. 

संजय सिंह के ट्वीट के चंद मिनटों बाद ही राहुल महाजन ने तीखा पटवार किया और इशारों इशारों में उनकी तुलना महाभारत के संजय से कर दी. 

राहुल महाजन यहीं नहीं रुके उन्होंने मंगलवार (3 मार्च) को संजय सिंह को लेकर एक और ट्वीट किया. इस बार उनका निशाना बिलकुल सीधा था. 

बता दें कि राहुल महाजन की बहन पूनम महाजन वर्तमान में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी सांसद हैं.

करोना वाइरस के खिलाफ प्रशासन लामबंद

पंचकूला, 4 मार्च:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि करोना वायरस से लोगों को सचेत एवं जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला में रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन कर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष अलगाव वार्ड बनाए गए है। इसके अलावा सभी प्राईवेट अस्पतालों में भी विशेष आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है।

  उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी करोना वायरस के लिए लाल कागज पर विशेष निर्देश एवं हिदायतें जारी करें। उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए। करोना वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है बल्कि इसकेे लक्षण आते ही सचेत एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। इसे आमजन में चर्चित होना चाहिए ताकि लोग पूर्ण सावधानी बरत सकें। करोना वायरस का अभी तक खास इलाज नहीं है लेकिन जागरूक होकर इससे निदान पाया जा सकता है। करोना वायरस सामान्य बुखार की तरह का संक्रमण है इसमें केवल 2 प्रतिशत ही  मृत्यु दर है लेकिन फिर भी सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए।

  उन्होंने कहा कि यह वायरस संक्रमण से फैलता है और फ्लू जैसी बीमारी है जो हाथो व हवा के संक्रमण से फेफड़ो तक फैल जाती है। पीड़ित व्यक्ति निमोनिया जैसी बीमारी से भी ग्रस्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति से लगातार 14 दिन तक 1 मीटर की दूरी बनाए रखना, प्रतिदिन हर 20 सैंकेड़ में साबुन से हाथ धोना ही करोना वायरस के संक्रमण से बचने का सही उपाय है। इसके अलावा छींकते समय उलटे हाथ नाक से सामने रखने और तुरंत हाथ धोने से भी करोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

  उपायुक्त ने बताया कि करोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति 3 से 4 लोगों को संक्रमित कर सकता है। पंचकूला में इस वायरस के कारण अब तक 21 लोगों को निगरानी में रखा गया है तथा नागरिक अस्पताल  सैक्टर-6 व सामुदायिक केन्द्र कालका व रायपुररानी में 24 घण्टे हैल्प डैस्क स्थापित किए गए है। इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय में भी सेल का गठन किया गया है जो नियमित रूप से करोना वायरस बारे निगरानी रखेगें। जिला में स्थित टोल प्लाजा पर विशेष टीम लगाई गई है जो लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं।

  उपायुक्त ने बताया कि जिला के अस्पतालों में स्थित हैल्प डैस्क के लिए 9779494643, 8054007104 व 0172-2573907 हैल्प लाईन नबंरों पर भी जानकारी ली जा सकती हैं । उन्होंने कहा कि 8 मार्च को ग्राम सभा की बैठकोें में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा करोना वायरस से सचेत एवं जागरूक किया जाएगा। जिला की सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक हिदायतें जारी कर दी गई है। करोना वायरस के लक्षण होने पर पोष्टिक आहार लेने के साथ-साथ सादा पानी पीना चाहिए।

  बैठक में पीपीटी के माध्यम से करोना वायरस से सचेत रहने एवं फैलने के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला परिषद की चेयरमैन रितू सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश सिंधू, डीआरओ रामफल कटारिया, जिला परिषद की सीईओ निशू सिंगला, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी दमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 04.03.2020

Three arrested for consuming liquor at public place

          Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 & Mauli Jagran, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public places on 03.03.2020. Later they were released on bail.

MV Theft

Jashanpreet Singh R/o # 3149, Sector-15, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Swift car No. HR27F-0427 parked near his house on night intervening 02/03-03-2020. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ketan Rana R/o # 97A, Sector-30, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH03S-4828 parked near Market Sector-17 in the month of November 2019. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sahil Aggarwal R/o # 170, Sector-33A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Silver Honda City Car No. CH03R-0341 parked in front of his house on night intervening 24/25-02-2020. A case FIR No. 36, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sarabpreet Singh R/o # 2422, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s CT-100 M/Cycle No. CH49(T)-4435 from parking near Guru Gobind Singh Khalsa School, Sector-35, Chandigarh on 15.02.2020. A case FIR No. 49, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

दिग्विजय सिंह की अश्व व्यवसाय की बात कहीं कॉंग्रेस का अंदरूनी मामला तो नहीं?

खरीद फरोख्त के मामले में सबसे पहले मोबाइल सविच ऑफ करवाते हैं, जबकि काँग्रेस पार्टी अपने विधायकों से बड़ी सरलता से संपर्क साधे हुए थी। गुरुग्राम हरियाणा ही में है तो वहाँ राजस्थान पुलिस की तैनाती तो नहीं होगी। और बड़ी सरलता से यह लोग अपने तथाकथित बंधक विधायकों को छुड़ा लाये बिना किसी हाइ पावर ड्रामे के? कहीं यह कोंग्रेस की ही तो चाल नहीं क्योंकि दिग्विजय कमाल नाथ सरकार पर निशाना साध चुके थे? यह तो समय ही बताएगा फिलहाल तो एमपी के वित्त मंत्री कुछ बता रहे हैं।

मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोट ने यह भी आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी और मंत्री जयवर्धन सिंह होटल पहुंच चुके हैं, लेकिन उनको विधायकों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. होटल में रखे गए विधायकों की निगरानी के लिए हरियाणा पुलिस को लगाया गया है. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोट भी इन आठों विधायकों से मिलने के लिए गुरुग्राम के आईटीसी होटल के लिए निकल पड़े.

भोपाल: 

मध्य प्रदेश की सियासत में हॉर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) के आरोपों की वजह से हंगामा हो गया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी (BJP) एमपी कांग्रेस, बसपा और सपा के विधायकों को दिल्ली ला रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘बीजेपी, बसपा विधायक रमाबाई को दिल्ली ले गई. कुछ लोग बीजेपी के प्रलोभन में आए थे. वहीं हमें गेट पर रोक दिया गया था.’  बता दें कि मध्यप्रदेश के 10 विधायक गुरुग्राम में ठहरे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इन विधायकों को बीजेपी ने बंधक बनाया है. 

दिग्विजय ने कहा, ‘करीब 10-11 विधायक थे, अब बीजेपी के पास 4 विधायक हैं. बसपा विधायक रमाबाई के साथ गुंडागर्दी की गई. रमाबाई बहादुर महिला हैं.’ दिग्विजय ने कहा, ‘जब हमें पता चला, तो जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह वहां गए. जिन लोगों के साथ हमारा संपर्क स्थापित किया गया था वे हमारे पास वापस आने के लिए तैयार थे. हम बिसाहूलाल सिंह और रमाबाई के संपर्क में थे. रमाबाई वापस आईं, जबकि भाजपा ने उन्हें रोकने की कोशिश की.बीजेपी के पास कालाधन है.’

वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता तरुण भनोत का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ विधायकों को बंगलौर ले जाया गया है. इन्हें अरविंद भदौरिया लेकर गए हैं. बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने भी इस मामले में बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘हम चंबल के लोग हैं, हमें कौन बंधक बना सकता है. मेरे साथ सपा विधायक भी हैं. हम दिल्ली में हैं. हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया है. मैं सरकार के साथ हूं.’

सपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा, ‘कम से कम कांग्रेस ने हमारी चिंता तो की. हम कांग्रेस के साथ में है. कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. मैं दिल्ली में हूं. संयोग से हम, बीजेपी और कांग्रेस साथ में दिल्ली पहुंच गए.’

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने बीएसपी विधायक रमा बाई को लेकर दिल्ली जाने का आरोप पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह पर लगाया था. दिग्विजय के आरोप पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बड़ा बयान दिया था और कहा था कि दिग्विजय सिंह ने जो आरोप लगाए हैं मैं उनसे सहमत हूं. कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश हो रही है. बीजेपी के नेता डर रहे हैं कि आने वाले समय में उनके पिछले 15 सालों के भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है. इसलिए ऐसा कर रहे हैं. 

कमलनाथ ने कहा था, ’15 साल में इनके पास इतना पैसा कहां से आया? कई विधायकों ने मुझसे भी इसकी शिकायत की है. मैं तो विधायकों से कह रहा हूं कि फोकट का पैसा मिल रहा है तो ले लेना.’ कमल नाथ ने दावा किया था कि बीजेपी के भी कई विधायक हमारे संपर्क में हैं.

आज का राशिफल

Aries

04 मार्च 2020: आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. ऑफिस में अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा है.

Taurus

04 मार्च 2020: अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. ऑफिस में अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती है. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के कामनिपटाने में भी मन लगेगा.

Gemini

04 मार्च 2020: रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें

Cancer

04 मार्च 2020: पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. कोई पार्ट-टाइम काम भी आपको मिल सकता है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहे

Leo

04 मार्च 2020: आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं. परिवार के कुछ लोगों से अपने कामकाज और प्लानिंग शेयर कर सकते हैं.परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है. दिल और दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश करें.

Virgo

04 मार्च 2020: दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा होगा. ऑफिस में विपरीत लिंग के लोगों के साथ बातचीत कुछ ज्यादा हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.

Libra

04 मार्च 2020: तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. ऑफिस के कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा. आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.

Scorpio

04 मार्च 2020: बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं, उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आपके पास ऑफिस या अपने पेशे के काम बहुत रहेंगे. बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश आप कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद भी आज आपको मिल सकता है. कानूनी मामलों में समय का ध्यान रखें.

Sagittarius

04 मार्च 2020: आज ऐसे काम पूरे हो सकते हैं जिनके बारे में आप पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग कर रहे हैं. लंबे समय से अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. अपनी कोशिशों में आप सफल रहेंगे. कुछ नया सीखने को मिलेगा. नए स्थान पर भी जा सकते हैं. आप मीठा बोलकर सारे काम पूरे करवा सकते हैं. किस्मत का साथ भी आज आपको मिल सकता है. दूसरों की जरूरतों और मूड का अंदाज आप आसानी से लगा सकेंगे. अपने आप पर भरोसा रखें.

Capricorn

04 मार्च 2020: बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. उन मामलों को टाल दें जिनको निपटाने में आप परेशान हो रहे हैं. जरूरी काम निपटाने में कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. बड़ा कदम उठाने के पहले अच्छी तरह विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह ले लें. शारीरिक परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस में अच्छी स्थिति बन सकती है. कोशिश करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

Aquarius

04 मार्च 2020: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परेशानी में खुद को संभाल लें. ऑफिस में विपरीत लिंग वाले लोगों से भावनात्मक बातचीत हो सकती है. आपको मदद भी मिल सकती है. विवाद के मामलों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. कुछ विवादों में समझौते हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में प्रगति होगी. पुराने अटके कामों में भी गति आ सकती है. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है.

Pisces

04 मार्च 2020: रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों और भाइयों की मदद मिलने के योग बन हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आपके सामने कई जिम्मेदारी वाले काम भी आ सकते हैं. मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे. रोजमर्रा के कामकाज में बदलाव की कोशिश हो सकती है. अपने कामकाज में सुधार करने का दिन है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहरः 02.00 तक है, pan

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा प्रातः 11.23 तक, 

योगः प्रीति प्रातः 11.25 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.47, 

सूर्यास्तः 06.19 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।